सोशल मीडिया पर चल पडी है जूनियर नियुक्ति मोर्चा की लहर
सोशल मीडिया पर चल पडी है जूनियर नियुक्ति मोर्चा की लहर
जूनियर शिक्षक बनने के लिए एक साल से इन्तजार करने वालों का धैर्य जवाब देने लगा है ,
और यह आंदोलन के मूड में दिखाई देने लगे हैं
जब से बी टी सी वालों के आंदोलन और उनकी आंदोलन को सफल कर
भर्ती का शासनादेश जारी करने की खबर आयी है , तब से सोशल मीडिया पर जोरों से यह चर्चा बन पडी है की जूनियर शिक्षक नियुक्ति
के लिए एक आंदोलन जरूरी है, जुलाई से ही काउंसलिंग होने के बाद मूल प्रमाण पत्र जमा होने के बाद 6 महीने बाद भी नियुक्ति पत्र जारी न होने
से जूनियर शिक्षक अभ्यर्थी तनाव ग्रस्त हैं , और अब कहीं और नियुक्ति भी नहीं पा सकते
क्या कह रहे हैं जूनियर शिक्षक के अभ्यर्थी
Indiver Kumar >>>>>
Ek request sabhi jrt leaders se.......
Main janta hu ki aap log apne work me kahi na kahi buzy h......
Phir bhi request h meri ki aap log thoda sa time Nikal kar din me ek post Maha aandolan ki motivation ki zarur dijiye........ Kyunki meri Tarah sab jrt candidates aapki post ka wait karte h........
Yeh 10 log top ten leaders h.......
Plz yeh log meri request accept kare aur jrt related Har group par motivated post kijiye......
Dhanyabad
Jai jrt
***************************
*************************************
Shashi Bhushan >>>
Agra mandal k sher jawano aaj Ke meeting ko safal bananay m sahyog de.11ko fir fadne h sarkar Ke. Apna contact no share Kate jarur. Contact togitam Choudhary 9027205056.shashibhushan g8923365464.abhi nahi to kab.
****************
Hemant Soni
December 5 at 11:07pm
<<<<<<<<< आवश्यक सूचना >>>>>>>>>>>>>>>>>>>
आगरा मण्डल के 29,334 विज्ञान/गणित भर्ती में
काउन्सलिंग करा चुके भाइयों से विनम्र निवेदन है कि वो अपने - अपने
जिले में तारीख 7 दिसंबर को 10 बजे मीटिंग
में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये व 11
दिसम्बर को लखनऊ विधानसभा का घेराव की विस्तृत
जानकारी प्राप्त करे।
1. जनपद -आगरा
जिला संयोजक - हरेन्द्र कुमार 9997296994 &
गीतम चौधरी
मीटिंग स्थान - खन्दारी कैम्पस आगरा।
2. जनपद - फिरोजाबाद
जिला संयोजक - हेमन्त सोनी 9897206381
मीटिंग स्थान - गान्धी पार्क फिरोजाबाद।
3. जनपद - मैनपुरी
जिला संयोजक - अभिनव जौहरी 9568074774
मीटिंग स्थान - लोहिया पार्क मैनपुरी
4. जनपद - मथुरा
जिला संयोजक - अरविन्द कौशिक 9639520304
मीटिंग स्थान - भगत सिंह पार्क, डेमपियर नगर मथुरा।
जो भी भाई इस ग्रुप पर हो, या आपके मित्र इन
जनपदों के हो तो वो तुरंत इन नम्बरों पर सम्पर्क करें।
धन्यवाद
http://joinuptet.blogspot.com/
Allahabad mein koi jrt walo ki khi koi meeting honi h
ReplyDeletePrt ki meeting kanpur mein kitne baje aur kahan hai
ReplyDeleteBhaiyo kya junior aided wale bhi sath aa sskte hae
ReplyDeletelow merit walo....good noon.......ab tet dwara bharti rudd ho jai ...yahi ek maatra vikalp hai.....jab mool cd nahi hai...to satyapan kaisa....jam kar gadbad ghotala hua hai......bahraich cutt off dekhe....gen 118....jo abhi bhee safe nahi hai....court ....ko awgat kara karana ab hamari jimmedaari hai....jab tak gen 105 na aay....samajhna..farzio ki entry hai.....ye sab tet neta logo ko becoof bana kar apna ulloo seedha karna chahte hai....kisi ko paisa na de...
ReplyDeleteराजेश भाई ब्लॉग पर वापस आने के लिए धन्यवाद।
ReplyDeleteक्या बात है भाई, इतने दिन तक आप कहाँ थे। आपके कमेंट्स पढ़ने के लिए आँखें तरस गई थीं।
कहीं ऐसा तो नहीं कि आप किसी साँप को उसके बिल से बाहर निकालने के लिए वहाँ बैठकर इतने दिनों तक बीन बजाते रहे हों।
सॉरी राजेश भाई, थोड़ा सा मजाक किया है, बुरा मत मानना भई।
खैर ब्लॉग पर बने रहना, यही मेरी आपसे विनती है।.................... धन्यवाद
वैसे मैं ब्लॉग पर कमेंट्स कम ही करता हूँ। लेकिन आप काफी दिनों बाद दर्शन देने आये हैं, इसीलिए स्वयं को कमेंट्स करने से रोक नहीं सका।
खोदा पहाड़ निकली चुहिया~
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
जो लोग पुराने विज्ञापन में वर्गीकरण को गलत बता / समझ रहे हैं ,
वो केवल इतना जान लें कि प्रशिक्षु चयन प्रक्रिया और विशिष्ट बीटीसी प्रक्रिया में कोई अंतर नहीं है !
अतः यह वर्गीकरण नियमानुसार है ।।
साथियों चाहें माo हाई कोर्ट की सिंगल बेंच हो या डबल बेंच और साथ ही साथ ट्रिपल बेंच भी ,
ReplyDeleteसभी में एनoसीoटीoई द्वारा एक ही महत्वपूर्ण जवाब लगाते-लगाते 3 वर्ष हो चुके हैं !
कि
1- क्या प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए टेट पास करना अनिवार्य है या नहीं ?
2- क्या टेट केवल पात्रता परीक्षा है या अर्हता ?
3- क्या टेट के अंकों का वेटेज देना अनिवार्य है या नहीं ?
अब तक एन सी टी ई द्वारा माo हाई कोर्ट में लगाये जवाबों के आधार पर और एन सी टी ई की गाइडलाइन्स के आधार पर मैंने जो निष्कर्ष प्राप्त किये वो निम्न प्रकार हैं ----------------
1- सर्वप्रथम 23 अगस्त 2010 की गाइड लाइन से स्पष्ट है कि प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए टेट परीक्षा उत्तरीर्ण करना अनिवार्य है ,
लेकिन कुछ विशेष प्रावधानों में राज्यों को छूट दे दी गयी है - समायोजन आदि
2- टेट को अर्हता परीक्षा बनाया जा सकता है जैसे कि 2011 में उत्तरप्रदेश सरकार एवम असम आदि सरकारों द्वारा किया गया था ।
लेकिन साधारणत: टेट केवल पात्रता परीक्षा ही है जिसको पास करने मात्र से ही नौकरी देने का दावा नहीं किया जा सकता है या यूं कहें कि नौकरी मिलने की गारंटी नहीं हो जाती है ।
3- टेट का वेटेज देने का पूर्ण अधिकार राज्य सरकार के पास सुरक्षित है ,
वो चाहे तो 5% दे या 100% या फिर वेटेज न भी दे सकती है !
इसके लिए उसको बाध्य नहीं किया जा सकता है बल्कि यह उसका कर्तव्य मात्र दर्शाया गया है !
टेट परीक्षा में बार-बार बैठने और अपने अंक सुधारने का मौका अभ्यर्थियों को पूरी स्वतंत्रता के साथ दिया गया है ।
इन्हीं बातों को हाई कोर्ट से लेकर माo सुप्रीम कोर्ट तक लगाया जा रहा है और हर बार टेट मेरिट उतनी ही मजबूती के साथ आगे बढ़ती नजर आती है ।
अंत में सिर्फ इतना ही कहूँगा कि जितना आप लोग 10 तारीख को लेकर चिंतित हैं ?
ऐसा कुछ विपरीत नहीं होने जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार पढे लिखे युवा बेरोजगारों के कितने साथ है इसकी बानगी हम 3 साल में देख चुके है जब से यह सरकार अस्तित्व में आयी है नौकरशाही मस्त है जनता और युवा त्रस्त है स्कूल विद्यालय सब खाली पढे है यह चाहती तो प्रदेश के सभी टीईटी पास अभ्यर्थी को समायोजित कर सकती थी प्रदेश में इतने पद खाली पडे है पर लेकिन मंशा भी तो होनी चाहिये उल्टा हमारा मानसिक शोषण के साथ साथ हमारा आर्थिक शोषण किये बैठी है !
ReplyDeleteनये विज्ञापन का करोड़ों रुपयाँ अभ्यर्थियों का दबाये बैठी है पता नही किस मुँह से हम यूपी को विकास की राह पर अग्रसर किये है कह देते है मुझे तो अब इस समाजवादी सरकार के नाम से ही नफरत हो गयी है टीवी पर इनको अगर देख लेता हूँ तो मन करता है कि चप्पल उतार के इन सबका मुँह पीट दूँ जिन्होने राजनैतिक द्वेष के चलते हम सभी के भविष्य से खिलवाड किया है ।
ReplyDeleteईश्वर इनको कभी माफ नही करेगा यह मेरी दिल से बद्दुआ है ।
इस सरकार ने ऐसे हम लोगों को छला है जैसे हम सब टीईटी पास इस प्रदेश के बच्चे न होकर शरणार्थी हो भाईयों सरकार के लिये मन में मेरे काफी रोष है जो रह रह कर फूट पडता है किसी को बुरा लेगे तो माँफी चाहूँगा पर इस तुच्ची सरकार की वकालत न करे तो बडी कृपा होगी मेरी पोस्ट पर ।
धन्यवाद ।।
TET morche k ye 3 super hero-wakeel 10 Dec ko apni upasthiti darz kraayenge.
ReplyDelete.
.
1- Kapil Sibbal ji (kahne ki zroorat nhi, TET ki nas-nas se waakif)
.
2- P. P. Rao ji
.
3- Abhishek Shrivastv ji
.
.
TET k iss Yajya me apni aarthik roopi aahuti daalna mat bhoolen.
.
.
TET morche dwara adhikrit inn 3 accouts k alawa jinhe aap apna sahyog kren, apne vivek se kren.
.
1) अवनीश यादव
SBI A/C No. 32980061185
IFSC Code- SBIN0011182
Branch- Sandi (Hardoi)
.
2) अनिल कुमार (अनिल बागपत)
SBI A/C No. 30431688753
IFSC Code- SBIN0000740
Branch- Baghpat (U.P.)
ATM No. 4591510055344050
.
3) अनिल कुमार वर्मा
SBI A/C No. 33547816669
IFSC Code- SBIN00123222
Branch- Shahjadpur
ATM No. 4591500232761979
.
.
Saath hi saath farjiwaade ko rokne me jo saathi aage aaye hain, unka bhi saath dena mat bhoolen qki isi farjiwaade k kaaran humaare kuchh hi nhi, bahut saare saathi bahut hi peechhe hain.
साथियों,
ReplyDelete10 Dec.की फाइनल हियरिंग के लिये सर्वसम्मति से टी ई टी संघर्ष मोर्चा ने निम्न सुप्रसिद्ध और महान क़ानूनशास्त्री यथा :
1- वरिस्ठ अधिवक्ता श्री पी.पी.राव जी
2- वरिस्ठ अधिवक्ता श्री कपिल सिब्बल जी
का चयन किया है । अंतिम और निर्णायक हियरिंग होने के कारण हमारे जीवन के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है सो ऐसी परिस्थिति में ये अधिवक्ताओं का सर्वश्रेष्ठ पेनल हे जो हमारी जीत को सुनिश्चत करेगा ।
.
.
.
.
.
.
मित्रों,
हमें अब इनकी फीस कलेक्शन करके जल्द से जल्द देनी हे जिससे ब्रीफिंग आदि कार्य हो सकें,कलेक्शन हेतू मोर्चे ने केवल तीन लोगों.यथा :
1- श्री अवनीश यादव जी,हरदोई
2- श्री अनील वर्मा जी,अम्बे.नगर
3- श्री अनील कुमार जी,बागपत
के अकाउंट को अधिकृत माना हे सो सभी साथी केवल इन्हीं के अकाउंट में सहयोग राशि दें,
किसी अन्य को जमा करने से पहले पूँछ लें की वो किसके अकाउंट में जमा करेंगे । जिससे सभी के संज्ञान में आ सकें और पारदर्शिता बनी रहे ।
.
.
.
.
.
.मित्रों,
अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण सुनवाई हेतू हमें विशेष सजगता और तत्परता से लगे रहना होगा जिससे की हम अंतिम लड़ाई भी जीत कर सर्वकालिक विजेता बन सकें,.
.
.
.
.
.सभी मित्र सहयोग राशि की रिसीविंग ज़रूर सम्भाल के रखिए क्योंकि भविष्य में मोर्चा इसी के आधार पर आवश्यकतानुसार आपकी मदद कर सकेगा। इसके लिए स्पष्ट लेखनी में सादे कागज पर भी रिसीविंग लें सकते हैं
सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ताओं की फीस अधिक होने के कारण हमें निःसंदेह अधिक सहयोग जुटाना होगा जिसके लिये सभी को स्वेच्छा से कार्य करना होगा,परिस्थति की गम्भीरता को समझते हुए सभी महिला /पुरुष साथी अंतिम पड़ाव पर एकजुट होकर विजेता घोषित होंगे।
ReplyDelete.
.
.
.
.
.सत्य,न्याय,सहचर,सहकारिता आदि जैसे मूल नियमों को आधार मान हम केवल और केवल टी ई टी मेरिट से भर्ती को ही एकल्य लक्ष्य माना है,.
.
.
.
.
.ईश्वर प्रदर्शित मार्ग होने के कारण सदैव विजेता रहे हें और सर्वकालिक रहेंगे ।
यही हमारी निडरता और निर्भयता के आधार हें क्योंकि ईश्वर प्रदत्त मार्ग पर परम प्रभु ख़ुद ही विरोधियों का सर्वनाश करते हें ।
.
.
.
.
.
.सभी एक और नेक रहते हुए प्रभु में आस्था बनाये रखें,मन - वचन - कर्म की समता से जीत सुनिश्चत हे ।
अफवाहों और नकारात्मक विचारों से विवेकपूर्वक दूरी बनाये रखीये । अल्प समय होने के कारण सहयोग राशि जल्दी से संकलित करके विदित लोगों के अकाउंट में जमा करें जिससे वकीलों को समय से फीस दी जा सकें और कार्यवाही सुचारु बनी रहे।
संज्ञान में रहे एक एक कमज़ोर धागा मिलकर अपार शक्ति के रस्से का निर्माण करता हे क्योंकि:
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टी ई टी । ।
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
.
.
."फिर जब वे जा रहे थे, तो वह एक गांव में गया, और मार्था नाम एक स्त्री ने उसे अपने घर में उतारा। और मरियम नाम उस की एक बहिन थी; वह प्रभु के पांवों के पास बैठकर उसका वचन सुनती थी। पर मार्था सेवा करते करते घबरा गई और उसके पास आकर कहने लगी; हे प्रभु, क्या तुझे कुछ भी सोच नहीं कि मेरी बहिन ने मुझे सेवा करने के लिये अकेली ही छोड़ दिया है? सो उस से कह, कि मेरी सहायता करे। प्रभु ने उसे उत्तर दिया, मार्था, हे मार्था; तू बहुत बातों के लिये चिन्ता करती और घबराती है। परन्तु एक बात अवश्य है, और उस उत्तम भाग को मरियम ने चुन लिया है: जो उस से छीना न जाएगा॥'' .
.
.
.
.
. लूका 10:38-42
सोशल मीडिया पर चल पडी है जूनियर नियुक्ति मोर्चा की लहर
ReplyDeleteसोशल मीडिया पर चल पडी है जूनियर नियुक्ति मोर्चा की लहर
जूनियर शिक्षक बनने के लिए एक साल से इन्तजार करने वालों का धैर्य जवाब देने लगा है ,
और यह आंदोलन के मूड में दिखाई देने लगे हैं
जब से बी टी सी वालों के आंदोलन और उनकी आंदोलन को सफल कर
भर्ती का शासनादेश जारी करने की खबर आयी है , तब से सोशल मीडिया पर जोरों से यह चर्चा बन पडी है की जूनियर शिक्षक नियुक्ति
के लिए एक आंदोलन जरूरी है, जुलाई से ही काउंसलिंग होने के बाद मूल प्रमाण पत्र जमा होने के बाद 6 महीने बाद भी नियुक्ति पत्र जारी न होने
से जूनियर शिक्षक अभ्यर्थी तनाव ग्रस्त हैं , और अब कहीं और नियुक्ति भी नहीं पा सकते
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteयार , अब हमारा मुँह ना खुलवाओ
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
नही तो
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पान खाये हुए है , खोलेंगे तो आप ही कहोगे कि ? ?????
दोस्तोँ हम लोगों ने जब टेट का पेपर दिया था ,तब न तो टेट
ReplyDeleteसमर्थक गुट था ना एकेडमिक न ही अन्य
कोई। समय गुजरता गया दोस्त दुश्मन और नये
नये गुट बनते चले गये । हमारा सिर्फ
वो ही व्यक्ति मित्र है जो टेट मेरिट
का समर्थक है चाहे वो कोई भी हो ? .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इस बात से
शायद कोई इनकार नहीं कर सकता कि आज
हम जिस जगह पर हैं वहाँ तक लाने में मोर्चे
का अभूतपूर्व योगदान है नहीं तो 7
दिसम्बर 2012 को 99% लोग मान चुके थे
कि सरकार
जो चाहेगी वही होगा दुर्भाग्य से मैं
भी उन्हीं 99% में था,,,,.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
चलो इन
पुरानी बातों को छोड़ते हैं और भविष्य
की ओर निहारते हैं,,,, एक नजर डालते हैं
मोर्चे द्वारा किये गये अधिवक्ताओं पर :-
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.P.P.Rao पूरा नाम पवनि परमेश्वर
राव ,जिनको भारतीय संविधान के
अगुवाइ करने वालों में गिना जाता है
कारण ये है कि इन्होंने कई ऐसे मुद्दे पर
सफलता पूर्वक पैरवी की जो अपने आप में
मिसाल है,,,.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.उदाहरणार्थ,,1992 में
बाबरी मस्जिद विध्वंस के पश्चात देश के
चार भाजपा शासित प्रदेशों में
राष्ट्रपति शासन
लगा दिया गया था वो राज्य थे उत्तर
प्रदेश,मध्य प्रदेश,राजस्थानऔर हिमान्चल
प्रदेश जिसके फलस्वरूप देश के सबसे बड़े
अधिवक्ताओं में से एक रामजेठ मलानी ,
सोली सोराब जी और शशि भुसन ने
राष्ट्रपति शासन को चुनौती दी और
मध्य प्रदेश व हिमान्चल प्रदेश में बचाव पक्ष से
उतरे P P Rao जिन्होंने अकेले दम उपर्युक्त देश के
तीन सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ताओं को पराजित
किया ।
शिक्षा संस्थानों में capital fee के विरुद्ध
भी P P Rao ने सफलता प्राप्त की।
सासदो ( member of parliament )
को विशेषाधिकार दिलाने में
सफलता प्राप्त की।
राज्यपाल के मुख्यमंत्री चुनने के
अधिकारों को नये सिरे से परिभाषित
किया गया
मतदाताओं के अधिकारो के लिए लड़े
ताकि वो चुनाव लड़ रहे लोगों के बारे में
जानकारी रख कर वोट दे सकें।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में बेहतर
योगदान दिया। कई सारी न्यायिक
किताबें लिखीं और पद्म भूषण सहित कई सारे
पुरस्कार प्राप्त किये ।
कुल मिलाकर देश के काबिल वकीलों में से एक
जो संविधान को नये सिरे परिभाषित
करवाने का माद्दा रखते हैं और टेट के लिए
सजीवन बूटी का काम करेंगे।
कपिल सिब्बल:- हालाँकि कि ये P P Rao के
ReplyDeleteटक्कर के तो नहीं लेकिन चूंकि ये जब मानव
संसाधन विकास मंत्रालय में थे तब इन्होंने
भारतीय शिक्षा व्यवस्था में सुधार के
लिए कई सारे कार्य किये और
शिक्षा का अधिकार अधिनियम में
शिक्षक पात्रता परीक्षा को शामिल
करवाने का श्रेय इनको दिया जा सकता है
। ये भारत के additional solicitor general
भी रह चुके हैं तथा तीन बार सर्वोच्च
न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
भी रहे हैं। कुल मिलाकर एक और बेहतर
अधिवक्ता जो टेट मेरिट की जीत
को सुनिश्चित करेंगे।
ये बातें इसलिए बताया कि डरे
नहीं सर्वोच्च न्यायालय
वही करेगा जो विधि के हिसाब से
सही होगा क्योंकि वहाँ पर
मुख्यमंत्री और आम आदमी में बिना कोई
भेदभाव किये न्याय दिया जाता है,,,,अगर
वहाँ वकीलों की फौज के आधार पर केश
जीता जा सकता होता तो लालु,जयललिता,सहारा आशाराम ,सुरेश कलमाड़ी,ए
राजा ,,इत्यादि को अपनी जद
नहीं पता चल पाती ।
low merit bhaio ...bahraich ..me gen sci...last cutt off...113 aai thi...eska means 4th me ...110-111 hona chahiye tha hua kya .......ab 3rd me ...118 ...diet walo ki list me show ho raha hai...4th me 120 k neeche wale sab unsafe ho jaige.....bilkul clear baat hai.......es comment k baare me tiger ji aap comment jaroor kare ...kya mai sahi hoon....etna farziwada ..kabhi nahi soocha tha...jab gen 120 k neeche hona hi nahi hai...kisi ka....kya sabhi k 120 number hai...
ReplyDeleteशाहजहांपुर मेल आरट जनरल ११६ जन्मतिथि १७-०३-१९७८ तक
ReplyDeleteफीमेल ओ बी सी साइंस १०५ जन्मतिथि १९८६ तक
फीमेल आरट जनरल १११ जन्मतिथि १९७२ और फिमेल साइंस जनरल ११२ जन्मतिथि १९८९ तक
मेल जनरल साइंस ११७ जन्मतिथि ११-०५-१९८३
शेष कैटेगरी की जानकारी प्राप्त होने पर क्रमशः . . . . . . .
s bhole gadhank merit ka supporter lg rha h.beta ek hi bat rattu tote ki trh quen rt rha h.jay tet.
ReplyDelete3rd..coun...me ..gen ..ki sabhi seats full ho chuki hai...ab kaha jaige gen...gen 119 k neeche...ab kisi ka nahi hoga.....
ReplyDeleteटेट मेरिट के विरोधियो के मुँह पर तमाचा, टेट मेरिट के इतिहास की सबसे बड़ी और सनसनीखेज पोस्ट :
ReplyDeleteQUESTION 1: टेट एक पात्रता परीक्षा है इसको सिलेक्शन का आधार नहीं बनाया सकता
जवाब नंबर (1) : चलो मान लेते की मायावती तो अकैडमिक की दुश्मन थी नियम विरुद्ध विज्ञापन निकाला था अगर इसको सिलेक्शन आधार नहीं बनाया जा सकता तो क्या आंध्रा प्रदेश का जो विज्ञापन अभी 19 NOVEMBER 2014 को 9061 अध्यापको की भर्ती का निकला है वो गलत है और आंध्र प्रदेश सरकार को भी पूर्व की मायावती सरकार की तरह नहीं पता की टेट एक पात्रता परीक्षा है इसको सिलेक्शन का आधार (सिलेक्शन के आधार में वेटेज ही आता अब चाहे कितने भी परसेंट हो ये सरकार पर निर्भर करता है) नहीं बनाया सकता , आंध्र प्रदेश में निकले विज्ञापन की पूरी जानकारी नीचे देख ले
लिंक्स : http:// apdsc.cgg.gov.in /Documents2014/ 2014SE_MS38.pdf
http:// apdsc.cgg.gov.in /Documents2014/ 2014FIN_MS213.pd f
http:// apdsc.cgg.gov.in /Documents2…/Notification_DSC2014.pdf
जवाब नंबर (2) : अगर इसको सिलेक्शन आधार नहीं बनाया जा सकता तो क्या असम सरकार का 11 SEPTEMBER 2012 का जो ऐड निकला था 4500 शिक्षकों की भर्ती का वो गलत था क्या असम सरकार को भी पूर्व की मायावती सरकार की तरह नहीं पता था की टेट एक पात्रता परीक्षा है इसको सिलेक्शन का आधार नहीं बनाया सकता , असम में निकले विज्ञापन की पूरी जानकारी नीचे देख ले ( नंबर ऑफ़ VACCANCIES वाले पैराग्राफ पूरा पढ़े)
http:// www.ssaassam.gov .in/ TET_Advertisemen t.pdf
जवाब नंबर (3) : अगर इसको सिलेक्शन आधार नहीं बनाया जा सकता तो क्या गुजरात सरकार का NOVEMBER 2013 का जो ऐड निकला था 6000 विद्या सहायको की भर्ती का वो गलत था क्या गुजरात सरकार को भी पूर्व की मायावती सरकार की तरह नहीं पता की टेट एक पात्रता परीक्षा है इसको सिलेक्शन का आधार नहीं बनाया सकता , गुजरात में निकले विज्ञापन की पूरी जानकारी नीचे देख ले
http:// truthdive.com/…/gujarat-vidhyasahayak-bharti-notifie…
जवाब नंबर (4) : जवाब नंबर (4) : अगर TET को सिलेक्शन आधार नहीं बनाया जा सकता तो क्या मणिपुर सरकार का 140 प्राइमरी के अध्यापको की भर्ती जो विज्ञापन 21 जुलाई 2014 में निकला था वो गलत था या मणिपुर सरकार को भी पूर्व की मायावती सरकार की तरह नहीं पता की टेट एक पात्रता परीक्षा है इसको सिलेक्शन का आधार नहीं बनाया सकता (मणिपुर में 50% टेट का वेटेज दिया गया है) , मणिपुर में निकले विज्ञापन की पूरी जानकारी नीचे देख ले
http:// jobsplazza.com/…/Directorate-of-Education-Manipur-Re…
jab tet ki mool cd nahi hai....gov k pass to satyapan kis aadhar per kiya jaiga......court ko gov kya bataygi..bina cd online k ...bharti ka bharta banna tay hai......satya ka saath dena seekhe....tiger ji...es comment k javab de...aur anumanit final merit bhee batay...jisse low merit walo ...ki aasha judi hai...
ReplyDeleteजवाब नंबर (5) : अगर इसको सिलेक्शन आधार नहीं बनाया जा सकता तो क्या झारखंड सरकार का 2462 अध्यापक की भर्ती जो विज्ञापन DECEMBER 2013 में निकला था वो गलत था या क्या झारखंड सरकार को भी पूर्व की मायावती सरकार की तरह नहीं पता की टेट एक पात्रता परीक्षा है इसको सिलेक्शन का आधार नहीं बनाया सकता , झारखंड में निकले विज्ञापन की पूरी जानकारी नीचे देख ले
ReplyDeletehttp:// recruitmentresul t.com/ jharkhand-teache r-recruitment/
http:// www.govjobind.co m/…/2462-vacancies-for-primary-teach…
http:// www.recruitmento nlineform.com/…/jharkhand-teacher-re…
जवाब नंबर (6) : अगर इसको सिलेक्शन आधार नहीं बनाया जा सकता तो क्या पश्चिम बंगाल सरकार का 24 JULY 2012 का अध्यापक भर्ती जो विज्ञापन निकला था वो गलत था या क्या पश्चिम बंगाल सरकार को भी पूर्व की मायावती सरकार की तरह नहीं पता की टेट एक पात्रता परीक्षा है इसको सिलेक्शन का आधार (पश्चिम बंगाल में टेट का 40% भारांक दिया गया था) नहीं बनाया सकता, पश्चिम बंगाल में निकले विज्ञापन की पूरी जानकारी नीचे देख ले
http:// www.jbigdeal.com /…/uploa…/2012/08/Vacancy-Details.pdf
जवाब नंबर (7) : अगर इसको सिलेक्शन आधार नहीं बनाया जा सकता तो क्या उत्तराखंड सरकार का 1 FEBRUARY 2014 को 980 शिक्षको की भर्ती का जो विज्ञापन निकला था वो गलत था या क्या उत्तराखंड सरकार को भी पूर्व की मायावती सरकार की तरह नहीं पता की टेट एक पात्रता परीक्षा है इसको सिलेक्शन का आधार (उत्तराखंड में भी में टेट का भारांक दिया गया था) नहीं बनाया सकता, उत्तराखंड में निकले विज्ञापन की पूरी जानकारी नीचे देख ले
http:// schooleducation. uk.gov.in/…/ann…/Announcement-180.pdf
जवाब नंबर (8): अगर इसको सिलेक्शन आधार नहीं बनाया जा सकता तो क्या हिमाचल सरकार का पूर्व निकला शिक्षको की भर्ती विज्ञापन गलत था या हिमाचल सरकार सरकार को भी पूर्व की मायावती सरकार की तरह नहीं पता की टेट एक पात्रता परीक्षा है इसको सिलेक्शन का आधारनहीं बनाया सकता,
मै
ReplyDeleteऔर
मेरी
तनहाई
आपस
मे
अक्सर
ये
बातें
किया
करते
हैं
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते हैं,
अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं..
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
चाहता तो हु की ये दुनियाबदल दू ....
पर दो वक़्त की रोटी केजुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'......
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाताऔर दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते।
अच्छी लगती है..
.
.
.
.
.
सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
गुड रात्रि 98
court me javab dena hoga...gov ko mool cd kaha hai....cd on line kyo nahi ki ja rahi hai...kis adhar per ...marks sheet veryfied ho rahi hai.......mool cd ..check karegi ki court....ye mudde ...court me udhai jai...to behtar hoga...sabhi ka hit hoga....
ReplyDeleteBhaiyo bahno aj chitrkoot ki meeting safal rhe, aur sirf 2 din he rah gaye hai aap tan man dhan sahyog kre hamare TET MORCHA KO ..aap sbhi mahilaon se nivedan ki apna contributions jarur kre...
ReplyDeleteUMESH KUMAR VISHWAKARMA
A/C NO380002010009268
IFSC CODE UBIN0538001
Hoslon ko salaam,mehnat ko salaam; junior niyukti morcha ki ekta ko salaam!
ReplyDeleteBadte chalo,badte chalo chahe kitni bhi badhaye ho badhte chalo dil me yeh vishwas liye ki ek din hum apni manjil tak jaroor pahuchenge aur wo din bahut jald aaega.
JAI HIND!