/* remove this */

Friday, November 25, 2011

UPTET Result will be declare Today at late eveninig

 

Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
आज देर शाम टीईटी का परिणाम ( UPTET Result will be declare Today at late eveninig)

UPTET RESULT  is to be displayed on uptet2011.com, And candidates see it after 7 PM (25-Nov-2011, Friday)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परिणाम की घोषणा शुक्रवार देर शाम तक कर दी जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम टीईटी की वेबसाइट यूपीटीईटी 2011.कॉम पर शाम 7 बजे के बाद देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी की संभावनाओं को खारिज करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अभ्यर्थियों द्वारा की गई सभी आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है। संशोधित उत्तर माला भी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि अभ्यर्थी इस बात को लेकर काफी परेशान थे कि परिषद परीक्षा परिणाम की घोषणा तय समय पर कर पाएगा कि नहीं। प्रदेश भर से हजारों की संख्या में विभिन्न संशोधनों को लेकर प्रार्थना पत्र मिले थे। प्रार्थना पत्र व परीक्षा से पूर्व दिए गए नए अनुक्रमांकों की जांच में ही काफी समय लग रहा था। परीक्षा से पहले कई हजार ऐसे अभ्यर्थियों ने भी नए अनुक्रमांक हासिल कर लिए थे, जिनके आवेदन पत्र ही बोर्ड के पास नहीं पहुंचे। ऐसे में उनके आवेदन पत्रों को भी अलग करना भी बोर्ड के लिए दिक्कत का काम था। इन्हीं सब कारणों को लेकर परीक्षा परिणाम तय समय पर निकाल पाने को लेकर संशय लग रहा था।
News : Jagran ( 24.11.11)
--------------------------------------------
However some candidates still have doubt on correct answers declared by UPTET website.
(May this question still not corrected by UPTET website/ OR UPTET experts have different openion on this)
For e.g. (Question Booklet C) -
Q. 76 - Identify the type of word that is underlined in the given sentence :
All the people cheered.
Correct Answer by UPTET now become - (C) Adjective
instead of - (B) pronoun
***********
UPTET still shows no correction for following question -
Q.21 - Girl's education should be given priority because -

UPTET still shows answer - (D) Only girls are capable of leading a social change.
instead of (C) girls are badly discriminated against in the past.
A valid reason is - Why 'Only'
Each  marks affect candidate's merit in uptet exam, And we hope extra care is  taken while displaying result.
***************************

See Some Good News / Hot Topics on UP TET (Teacher Eligibility Exam.) -

UPTET 2011 Corrected Answer Key on uptet2011.com website PRIMARY LEVEL
New UPTET 2011 Corrected Answer Key on uptet2011.com website 2

कहीं सवाल गलत तो कहीं सवालों के ऑप्शन

टीईटी मेरिट में 50 फीसदी की छूट की मांग



UP TET Result Declared (Highest Merit 93.3% , marks 140 out of 150) , see -
शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम अभ्यर्थी यूपीटीईटी 2011.कॉम पर देख सकते हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी की अधिकतम मेरिट 93.3 प्रतिशत रही, जबकि च्च्च्च प्राथमिक की 86 प्रतिशत रही। प्राथमिक स्तर में 150 में से सर्वाधिक 140 अंक पाकर कानपुर के उमेश गुप्ता, वाराणसी की मीनू राना व श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इसी तरह च्च्च्च प्राथमिक स्तर की अधिकतम मेरिट 86 प्रतिशत गई है। च्च्च प्राथमिक में 129 नंबर पाकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर व गोरखपुर की वंदना मिश्रा ने टॉप किया है। प्राथमिक स्तर में कुल 5 लाख 94 हजार 53 अभ्यर्थी परीक्षा में शरीक हुए थे, जिसमें से 2 लाख 70 हजार 806 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसी तरह च्च्च प्राथमिक में कुल 5,19,665 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 2,09,789 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक पाने वालों को क्वालीफाई कराया गया है
News: Jagran (25.11.11)

टीईटी की मेरिट सूची के आधार पर नियुक्त होंगे शिक्षक ( Recruitment of  Teachers on the basis of TET Merit List)

टीईटी आंसर सीट ने बढ़ाई टेंशन (TET Answer Key Booklet creates Tension)

टीईटी मेरिट का विरोध (Some candidates oppose UP TET 2011 merit result for selection of teachers )


Search Terms : Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET Nov Exam results 2011 online,uptet2011.com UPTET I/II Exam results, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET Exam results 2011 online,uptet2011.com UPTET I/II Exam results,UPTET exam results 2011 25 Nov,UPTET Exam results 2011 candidate name wise,UPTET Exam results 2011 cutoff marks,UPTET Exam results 2011 Merit list, UPTET Exam results 2011 Roll no wise, UPTET exam results 2011 with answer key, UPTET I/II Exam results 2011 online available, UPTET November exam results 2011, uptet2011.com UPTET I/II Exam result, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET Exam results 2011 online
Announcement From Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test .Exam results available.Candidates who are all expecting this announcement, they can get in their main website. Yes this is a confirmation news only.., Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Exam results 2011 available..
UPTET I/II Exam Results availble online…….., Madhyamik Shiksha Prishad Uttar Pradesh , Allahabad, uptet2011.com UPTET Results 2011 Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Cut Off Marks Sheet Certificate , UPTET Results 2011 Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Cut Off Marks Sheet Certificate | UPTET Results 2011 www.uptet2011.com , Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test result 2011 was conducted on 13 november 2011 and now is the time for the uptet results 2011 and this result has declared and their is rejection list also at its official link. UPTET results 2011 official site is www.uptet2011.com. This official link contains all info like cut off marks, certificate etc. If you want to see your results than you have to copy highlighted official link into your browser. So best of luck to all of the students who attended this exam
Read more...

Thursday, November 24, 2011

Chattisgarh - Raipur : Indian Army Recruitment Rally from 6 December to 11 December 2011

थल सेना भर्ती रैली 06 से 11 दिसंबर तक रायपुर में ( Chattisgarh - Raipur : Indian Army Recruitment Rally from 6 December to 11 December 2011)

भारतीय सेना में सैनिकों की भर्ती रैली 06 से 11 दिसंबर तक सुबह 04 बजे से सुबह 08 बजे तक पं. रविशंकर शुक्ला युनिवर्सिटी में थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा सभी पदो ंके लिए जिलों की सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के जिलों का टैक्निकल और (नर्सिंग सहायक) सैनिक तकनीकी एवं सैनिक नर्सिंग सहायक पद के लिए रायपुर, धमतरी एवं दंतेवाड़ा जिले के युवकों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर (क्लर्क) एवं सैनिक ट्रेडमेन के लिए 07 दिसंबर को दुर्ग, कोरबा, कांकेर, महासमुंद, 08 दिसंबर को जांजगीर-चांपा, कवर्धा, रायगढ़ बीजापुर, 09 दिसम्बर को राजनांदगांव, सरगुजा, बस्तर, एवं नारायणपुर, 10 दिसंबर को बिलासपुर, जशपुर, कोरिया जिले के युवकों के लिए रैली आयोजित की जायेगी तथा 12 दिसंबर 2010 को अप्टीटयूड टेस्ट तथा मेडिकल जांच की जायेगी।
Read more...

8000 teachers going to be recruited at Primary Lavel in Karnataka

कर्नाटक में होगी आठ हजार शिक्षकों की भर्ती ( 8000 teachers going to be recruited at Primary Lavel in Karnataka)

Recently in  a news -

कनार्टक के मुख्‍यमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि प्राथमिक स्‍कूलों में रिक्‍त पदों को भरने के लिए आठ हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी
Read more...

TGT - PGT recruitment started in UP for 1514 post

टीजीटी-पीजीटी के 1514 पदों पर भर्ती शुरू  ( TGT - PGT recruitment started in Uttar Pradesh for 1514 vacancies)

उत्तर प्रदेश के अशासकीय इंटर कॉलेजों और हाईस्कूलों में नियुक्ति की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 1514 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। 1514 में 1197 पद टीजीटी और 317 पद पीजीटी के हैं। इसके लिए आवेदन 16 जनवरी तक किया जा सकता है। आवेदन की आयु एक जुलाई 2012 को 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। लिखित परीक्षा, विशिष्ट योग्यता और इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा।

Read more...

This way - Recruitment of class IV employee will take many years in Rajasthan

यूं तो भर्ती में लग जाएंगे कई साल ( This way - Recruitment  of class IV employee will take many years in Rajasthan)


जयपुर । सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनने की बाट जोह रहे करीब डेढ़ लाख आवेदकों को अभी दो साल और इंतजार करना पड़ सकता है। सरकार के ढुलमुल रवैए और अफसरों की तानाशाही के कारण आवेदन लेने की अंतिम तिथि को दस माह से अधिक समय बीत गया, लेकिन अभी आवेदकों का रिकॉर्ड और प्रार्थना-पत्र की डिटेल ही कम्प्यूटर में फीड नहीं हो पाई है। दस माह में करीब 40 हजार आवेदनों की ही फीडिंग हो पाई है।
Read more...

54 candidates successful in Police Recruitment Rally Uttrakhand

पुलिस भर्ती में अब तक 54 अभ्यर्थी सफल
( 54 candidates successful in Police Recruitment Rally Uttrakhand)

जाका, बागेश्वर: पुलिस लाइन माल्ता बागेश्वर में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया जारी है। अब तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया में कुल 54 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। मंगलवार तक 535 युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं से गुजरना पड़ा जिसमें 54 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
पुलिस भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक एम मोहसिन ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 26 नवम्बर तक चलेगी
Read more...

Army Recruitment Rally Started in Rohtak (Haryana)

रोहतक में सेना की खुली भर्ती शुरू

Army Recruitment Rally Started in Rohtak (Haryana)

भारतीय सेना में भर्ती के लिए खुली भर्ती रैली रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में शुरू हो चुकी है। यह जानकारी देते हुए भर्ती कार्यालय रोहतक के भर्ती निदेशक कर्नल बी.पटनायक ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों के लिए भर्ती कार्यक्रम 30 नवंबर तक चलेगा।
Read more...

Rajasthan Cooperative banks announces recruitment result

Director,Rajasthan Institute of Cooperative Education & Management
10-B,Jhalana Industrial Area,Jhalana Dungri , Jaipur-302004

सहकारी बैंकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित ( Cooperative banks announces recruitment result )

जयपुर, 17 नवम्बर। सहकारी बैंकों में भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री प्रेम सिंह मेहरा ने बताया है कि परीक्षा परिणाम राइसम की वेबसाइट www.ricem.org  पर उपलब्ध है।
रजिस्ट्रार ने बताया कि सहकारी बैंकों के 473 पदों की भर्ती के लिए राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान राइसम द्वारा फरवरी माह में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा एवं बीकानेर में लिखित परीक्षा, जुलाई में कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा एवं अगस्त-सितम्बर में मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक एवं 27 केन्द्रीय सहकारी बैंकों के लिए 5 वरिष्ठ प्रबंधक, 72 प्रबंधक और 385 बैंकिंग सहायक के साथ ही 11 कम्प्यूटर प्रोगामर के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
Read more...

JEN illegal recruitment - Rajathan

जेईएन की अवैध भर्ती (JEN illegal recruitment - Rajathan )

जयपुर। नगरीय विकास विभाग ने नियमों को ताक में रख 455 कनिष्ठ अभियंताओं (जेईएन) की अवैध भर्ती कर डाली। वित्त विभाग की स्वीकृत संख्या से अघिक हुई भर्ती से डिप्लोमाधारकों व 60 प्रतिशत से कम अंक वाले डिग्रीधारियों को वंचित रखा गया। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार भर्ती के लिए सिविल इंजीनियरिंग वाले डिप्लोमा व डिग्रीधारी दोनों को अवसर देना चाहिए।
साथ ही, 60 प्रतिशत से कम अंक वाले डिग्रीधारी भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र हैं।
Read more...

कंडक्टर भर्ती घोटाला

कंडक्टर भर्ती घोटाला: अपनी जगह परीक्षा देने के लिए दिया 1 लाख एडवांस


चंडीगढ़. सीटीयू कंडक्टर भर्ती घोटाले में आरोपी प्रदीप कुमार नामक उम्मीदवार को सोमवार को क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में क्राइम ब्रांच ने कहा कि आरोपी ने अपनी जगह परीक्षा देने के लिए मिर्चपुर के अजय कुमार को एडवांस में एक लाख रुपये दिए थे।
Read more...

Big relief for UPTET 2011 candidates

टीईटी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, परीक्षा परिणाम कल ( Big relief for UPTET 2011 candidates, Result will be declare tomarrow on uptet2011.com website)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रश्नों पर सभी आपत्तियों का निस्तारण कर बोर्ड ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। अभ्यर्थी इस बात को लेकर काफी परेशान थे कि परिषद टीईटी के प्रश्नों पर मिली आपत्तियों को पता नहीं निस्तारित करेगा या नहीं, क्योंकि ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। फिलहाल परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने फिर दावा किया है कि परीक्षा परिणाम की घोषणा 25 नवंबर को कर दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव ने कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा की गई सभी आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है। सचिव का कहना है कि अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में मिलीं सभी कमियों का निस्तारण भी कर लिया गया है। अब परीक्षा परिणाम निकालने में कोई व्यवधान नहीं है। परिणाम तय समय पर ही आएगा। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम टीईटी की वेबसाइट यूपीटीईटी2011.कॉम पर 25 नवंबर को देख सकेंगे। गौरतलब है कि परिषद को प्रदेशभर से हजारों की संख्या में विभिन्न संशोधनों को लेकर प्रार्थना पत्र मिले थे। परिषद द्वारा मंगलवार तक आपत्तियों पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी। हजारों की संख्या में आवेदन पत्रों में संशोधन के लिए मिले प्रार्थना पत्र व परीक्षा से पूर्व दिए गए नए अनुक्रमांकों की जांच में ही काफी समय लग रहा था। परीक्षा से पहले कई हजार ऐसे अभ्यर्थी भी नए अनुक्रमांक हासिल कर लिए थे, जिनके आवेदन पत्र ही बोर्ड के पास नहीं पहुंचे। ऐसे में उनके आवेदन पत्रों को भी अलग करना भी बोर्ड के लिए दिक्कत का काम था। इन्हीं सब कारणों को लेकर परीक्षा परिणाम तय समय पर निकाल पाने को लेकर संशय लग रहा था।
News : Jagran (24.11.11)
Read more...

Bihar / Patna TET - Teacher Eligibility Test Exam is on 20 and 21st Decamber 2011

शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 और 21 दिसंबर को

( Bihar / Patna TET - Teacher Eligibility Test Exam is on 20 and 21st Decamber 2011 i.e New Dates)

New Dates declared for Bihar TET Exam, earlier it was 3rd and 4th December)

पटना। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की नई तिथियां घोषित की गई हैं। मानव संसाधन विभाग के अनुसार टीईटी की परीक्षा अब 3 व 4 दिसंबर 2011 की जगह अब 20 और 21 दिसंबर को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड का वितरण 11 दिसंबर 2011 से 15 दिसंबर 2011 तक होगा।


मानव संसाधन विकास विभाग के प्रवक्ता सह संयुक्त निदेशक प्राथमिक शिक्षा राम शरणागत सिंह ने मंगलवार को बताया कि नई तिथियों का निर्णय मंत्री पीके शाही और प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ हुई बैठक के बाद ली गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उन्हीं केन्द्रों पर प्रदान किया जाएगा, जिन केंद्रों पर उन्होंने आवेदन पत्र जमा किए थे।

परीक्षा दो चरणों में -

शिक्षक पात्रता परीक्षा का संचालन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं शोध प्रशिक्षण केंद्र को संयुक्त रूप से सौंपा गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। 20 दिसंबर को प्रथम पत्र और 21 दिसंबर को द्वितीय पत्र की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।
Read more...

Chattisgarh / Raipur TET Exam in January

टीईटी जनवरी में, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

(Chattisgarh / Raipur TET Exam in January)

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को मंत्रालय में जनवरी के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में संभावित शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 की तैयारियों की भी समीक्षा की। यह पात्रता परीक्षा प्राथमिक और मिडिल स्कूल के शिक्षक पद के लिए होगी।

परीक्षार्थियों की अनुमानित संख्या पांच लाख 64 हजार हो सकती है। इनमें से प्रथम पाली की परीक्षा में पांच लाख और द्वितीय पाली की परीक्षा में तीन लाख आवेदक शामिल होने की संभावना है। इसके लिए 1880 परीक्षा केंद्रों की जरूरत होगी। हर केंद्र में 300 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षार्थियों की इस विशाल संख्या को देखते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन एक बड़ी चुनौती है।


बैठक में कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को इन परीक्षा केन्द्रों में कानून व्यवस्था की दृष्टि से सुरक्षा के सभी उपाय करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला और तहसील स्तर पर नोडल अधिकारियों और परीक्षा समन्वयकों को चिह्नंकित कर लिया जाए।
Read more...

Jharkhand TET exam cancellation

टीईटी परीक्षा रद्द होने के लिए मंत्री दोषी : प्रकाश राम  (Jharkhand TET exam cancellation, Minister is responsible - Prkash Ram)


रांची : झारखंड विकास मोर्चा के नेता और पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रक्रिया रद्द होने में मुख्य रुप से मानव संसाधन विकास मंत्री बैद्य्ननाथ राम मुख्य रुप से दोषी है।
Read more...

SBI PO Result Declared

SBI PROBATIONARY OFFICER RESULT
CENTRAL RECRUITMENT AND PROMOTION DEPARTMENT,
CORPORATE CENTRE, MUMBAI

Advertisement No. CRPD/PO/2011-12/01 dated 13.05.2011

RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS IN STATE BANK OF INDIA (ADVT. NO. CRPD/PO/2011-12/01)
RESULT OF THE WRITTEN EXAMINATION (PHASE-I) HELD ON 24-07-2011

Roll numbers of candidates who qualified for phase - II (i.e Group Discussion and Interview) DISPALYED ON SBI WEBSITE,   Group Discussion and Interview (phase - II ) will commence from 05-01-2012.Candidates are being advised by way of call letters, sms and e-mail separately.Interview schedule will also be released in SBI website

See details by clicking here - SBI PO Result  WRITTEN EXAMINATION (PHASE-I) HELD ON 24-07-2011
Read more...

Wednesday, November 23, 2011

New UPTET 2011 Corrected Answer Key on uptet2011.com website 2

 Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
New UPTET 2011 Corrected Answer Key on uptet2011.com website

UPTET-S2-2011 (For Class VI-VIII)
Quetion Booklet Code - (C)

Q. 31 - वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द का चयन कीजिये  -
Correct Answer by UPTET now become - (D)  पूजनीय
instead of - (C)  पूज्यनीय

Q. 57 - निम्नलिखित शब्द का समास बताइए - यथाशीघ्र
Correct Answer by UPTET now become - (A)  अव्ययीभाव
instead of - (D)  तत्पुरुष

Q. 76 - Identify the type of word that is underlined in the given sentence :
All the people cheered.
Correct Answer by UPTET now become - (C) Adjective
instead of - (B) pronoun

Q. 89 - Choose the correct spelling :
Correct Answer by UPTET now become - (C) privilege
instead of - (B) previlege

Q. 92 - A post has one-fifth of its lenght in mud, one half in the water and the rest of it 10 ft in length is out of the water. What is the whole length of the post ?
Correct Answer by UPTET now become - (B) 33 ft 4 in
instead of - (D) 33 ft 9 in

Q. 150 - The roots of banyan tree are -
No Answer is given on UPTET website.  (* ) is given.
May be given 1 marks for everybody for this question.

********************************

UPTET still shows no correction for following question -
Q.21 - Girl's education should be given priority because -
UPTET still shows answer - (D) Only girls are capable of leading a social change.
instead of (C) girls are badly discriminated against in the past.
A valid reason is - Why 'Only'
*******************************
Search Term  - Solved Paper UPTET2011, New Ans Key, Updated TET Question paper Booklet (A),(B),(C).(D)


However, please verify all details from uptet2011.com commissions website.
***********************
Please give your comments - How much merit do you expected in UPTET 2011 exam.
How many questions you correctly solved.
*********************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

UPTET 2011 Corrected Answer Key on uptet2011.com website

----------------------------------------
UPTET 2011 Corrected Answer Key on uptet2011.com website
Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/

Question Booklet C , Ist Paper ( Primary Level) -

Q. How will you bring a hyperactive child on the right path ?
Correct Answer by UPTET now become - (D) None of these
instead of - (C) Give him tasks of cleaning the blackboard etc.

Q.99 - How many four digit numbers are there between 999 and 3000 ?
 Correct Answer by UPTET now become - (B) 2000
instead of - (A) 2001

Q 146. Which of the following international organizations looks after environment protection all over the world ?
Correct Answer by UPTET now become - (A) WWF
instead of - (D) UN.

Q.149 The term used for the conserbation of ecosystem and natural habitats and the maintenance  and recovery of viable populations of species in there natural surrounding is -
Correct Answer by UPTET now become - (B) In situ conservation
instead of - (C) Ex situ conservation


Q.150- Sea turtles are called living fossils for they have been on the earth in their present form for over 150 million years. Of the five species of sea turtles found in the waters of the Indian subcontinent, which is the most populous species ?
Correct Answer by UPTET now become - (B) Loggerhead
instead of - (C) Olive Ridley
***********************************

However no correction observed for -
Q. 72 - He deals ....................... rice.
UPTET still shows correct answer is - (A) in
while 'deals' is used - with

Search Term  - Solved Paper UPTET2011, New Ans Key, Updated TET Question paper
****************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

New Anwere Sheet/ Ans Key ready, and to be upload on UPTET 2011 WEBSITE

टीईटी की नई आंसर शीट तैयार

(New Anwere Sheet/ Ans Key ready, and to be upload on UPTET 2011 WEBSITE)


इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की नई आंसर शीट तैयार हो गई है। मंगलवार देर रात तक टीईटी वेबसाइट पर नई आंसर शीट लोड करने की कोशिशें होती रहीं। संभावना है कि आधी रात के बाद या सुबह तक सभी कोड वाले प्रश्नपत्रों के सही विकल्प लोड हो जाएंगे। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि नए सिरे से जवाब चेक करने के बाद आपत्तियां दे सकते हैं।
टीईटी परीक्षा 13 नवंबर को सभी मंडल मुख्यालयों पर हुई थी। यूपी बोर्ड ने 14 नवंबर को आंसर शीट जारी कर दी थी लेकिन अभ्यर्थियों ने आपत्ति की कि ढेरों विकल्प गलत हैं। आंसर शीट को लेकर यूपी बोर्ड में दो हजार से अधिक शिकायतें पहुंचीं। हिन्दी, अंग्रेजी, पर्यावरण और बाल मनोविज्ञान को लेकर ढेरों आपत्तियां थीं। ज्यादातर लोगों ने एक ही तरह के सवालों पर आपत्ति जताई थी। आपत्तियों के निस्तारण के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विषय विशेषज्ञों की पांच टीमें बनाई थीं। सभी सवालों के अध्ययन के बाद विशेषज्ञों ने विकल्प चुने और उसे वेबसाइट पर लोड करने को दिया गया। अभ्यर्थियों ने जिन सवालों पर आपत्ति की थी, उस पर विशेष तवज्जो दी गई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन का कहना है कि नई आंसर शीट के आधार पर ही कापियां जांची जा रही हैं।
News : Amar Ujala ( 23.11.11)
****************************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

UPTET Mistakes in Question/Answers, Correction

कहीं सवाल गलत तो कहीं सवालों के ऑप्शन

(UP TET 2011, Some more question /answers are wrong,  Wrong Answer Key)


नगर संवाददाता॥ नोएडा
अगर आपने यूपी टीईटी एग्जाम दिया है और इसे पास करके टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो, ध्यान दीजिए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की लापरवाही आपके सपनों पर भारी पड़ सकती है। 13 नवंबर को हुए एग्जाम में पहले तो परिषद ने छपाई में लापरवाही करते हुए कई गलत सवाल पूछे। इसके बाद रही-सही कसर 15 नवंबर को निकाल दी, जब परिषद ने इंटरनेट पर जारी आंसरशीट में गलत विकल्प को सही करार दिया। ऐसे में सही ऑप्शनों को भरने के बावजूद उम्मीदवारों को अंक घटने का नुकसान उठाना पड़ेगा और तुक्केबाजी में यकीन करने वाले कैंडिडेट आगे निकल सकते हैं।

सवाल ही पूछा गलत
यूपी टीईटी की दूसरी पारी में आयोजित सोशल स्टडीज पेपर (कोड ए) के प्रश्न संख्या 126 में पूछा गया था कि, भारत में 1947 में हुए पहले परमाणु परीक्षण का कोड नाम क्या था। इसके विकल्प में चार ऑप्शन दिए गए थे, जिनमें पहला शक्ति-1, दूसरा टॉरनेडो, तीसरा चगाई और चौथा हंसते हुए बुद्ध हैं। जबकि हकीकत में यह सवाल ही गलत है। क्योंकि भारत 1947 में ब्रिटेन का गुलाम था और उस वक्त भारत के पास परमाणु हथियार नहीं थे। भारत का पहला परमाणु परीक्षण बांग्लादेश युद्ध के बाद 1974 में हुआ था। इसका कोड नेम इसे 'हंसते हुए बुद्ध' था।

ऑप्शन दिए गलत
सवाल नंबर 140 में पूछा गया था कि, संविधान सभा के प्रधान कौन थे। संभावित उत्तर के रूप में भीमराव आंबेडकर, बी. एन. राव, जे. एल. नेहरू और वी. पटेल के विकल्प दिए गए थे। असल में संविधान सभा के प्रधान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद थे, जिनका नाम दिए गए विकल्पों में नहीं था। ऐसे में अधिकतर उम्मीदवारों ने अपनी सुविधा के अनुसार बी. आर. आंबेडकर समेत कई विकल्पों को चिह्नित कर दिया। सवाल नंबर 143 में पूछा गया कि किसकी सलाह पर राज्य मंत्रिपरिषद की नियुक्तियां होती हैं। विकल्प के रूप में राज्यपाल, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के ऑप्शन दिए गए। परिषद की ओर से इंटरनेट पर जारी किए गए उत्तर में राज्यपाल को सही बताया गया है, जबकि राज्यपाल और राष्ट्रपति संवैधानिक पद हैं और ये किसी को सलाह नहीं देते। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की सलाह पर राज्य मंत्रिपरिषद के लिए सुझाए गए नामों की नियुक्तियां होती हैं।

परिषद की है जिम्मेदारी
इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड मेरठ की जॉइंट डायरेक्टर मंजू शर्मा का कहना है कि प्रश्न पुस्तिका और उत्तर कुंजी का निर्माण परिषद की ओर से किया गया है। उनका काम सिर्फ परीक्षा को सही ढंग से संपन्न कराना था , जिसे उन्होंने सही तरीके से अंजाम दे दिया है। अब सवाल - जवाबों को लेकर अगर उम्मीदवारों को गलती लगती हो तो वह परिषद के इलाहाबाद कार्यालय से संपर्क कर सकता है
News : Navbharat Times ( 23.11.11)
---------------------------------------------------------------
Merit list affect for a single querstion, therefore selection is wrong if Question is Wrong.

Solution can be  -
For Wrong Question - Each candidate get marks, And mistakes should be rectified in answer key.
And reevaluate/re-examine OMR sheeet based on correct Answer Key.
OR
UPTET 2011 Exam only for eligibility, And Highschool, Intermendiate, Degree, B Ed marks can be used for selection.
Whatever be the procedure, Selection should be transparent & fair. Online/ Computerized marksheet should be dispalyed on website uptet2011.com.
Read more...

Tuesday, November 22, 2011

50 % percent concession demanded in UP TET Merit List

टीईटी मेरिट में 50 फीसदी की छूट की मांग

(50 % percent concession demanded in UP TET Merit List )

अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रशिक्षित बेरोजगारों का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन
- मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा
सिटी रिपोर्टर
शाहजहांपुर। अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रशिक्षित बेरोजगार एसोसिएशन ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अनुसूचित जाति के के आवेदकों को मेरिट में 50 फीसदी छूट देने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन ओपी राय को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 60 फीसदी और अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के लिए 55 फीसदी मेरिट रखी गई है, जो कि संविधान में निहित आरक्षण व्यवस्था के विपरीत है। इसलिए इस वर्ग के लिए मेरिट में न्यूनतम 50 फीसदी की छूट प्रदान करने, पात्रता परीक्षा में विशिष्ट बीटीसी के चयन में आधार नही बनाने, विशिष्ट बीटीसी सामान्य चयन 2007-08 की चयन सूची को जारी करने के लिए सभी जिला एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिया जाने, पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों के लिए विशेष चयन के आधार पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अतिशीघ्र रिक्तियां निकाले जाने और प्रदेश में सर्वशिक्षा अभियान के मानक 1:40 में तत्काल अध्यापकों की भर्ती किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में चेतावनी दी यदि पात्रता परीक्षा की मेरिट में पांच फीसदी छूट नही दी गई तो प्रदेश के सभी दलित प्रशिक्षित बेरोजगार युवक 20 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन करेंगे।
प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गौरव, उपाध्यक्ष करुणाशंकर हंस, महामंत्री सत्यदेल गौतम, भरतपाल सिंह, योगेश कुमार, मुनेश चंद्र आदि, नरेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र कुमार आदि शमिल रहे।
News : Amar Ujala (17.11.11)
*****************************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

Uttrakhand - Candidates demanded for declaration of TET Result

टीईटी परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग

( Uttrakhand - Candidates demanded for declaration of TET Result)

रुद्रप्रयाग। करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों के टीईटी परीक्षा परिणाम रोके जाने पर प्रशिक्षित बेरोजगारों ने रोष जताया है। उनका कहना है कि बेवजह उनका रिजल्ट रोकर उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
टीईटी परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों ने कहा कि वे तीन माह से बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। लेकिन सरकार और विभाग की तालमेल की कमी से उनका रिजल्ट रोक दिया गया। रिजल्ट जानबूझकर लटकाया जा रहा है। क्योंकि विशिष्ट बीटीसी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मानकोें को हवाला देकर रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने रोष व्यक्त किया कि जो अभ्यर्थी कोर्ट गए, उनका रिजल्ट घोषित हो रहा है। जो कोर्ट नहीं गए, उनका रिजल्ट रोक दिया गया। यह सरकार का दोहरा मापदंड है। उन्होंने शिक्षा विभाग और सरकार से शीघ्र परिणाम घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर राजेश भट्ट, मनोज, दिनेश, वासुदेव और बृजमोहन ने विचार व्यक्त किए।
News : Amar Ujala (22.11.11)
Read more...

Recruitment of Teachers on the basis of TET Merit List

टीईटी की मेरिट सूची के आधार पर नियुक्त होंगे शिक्षक ( Recruitment of  Teachers on the basis of TET Merit List)


Some news source suggest - Change in Basic Education Service Rule 1981, amendment in rule 8,14,27 and 29

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।इसके लिए शिक्षकों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा| मंगलवार को कैबिनेट ने प्रदेश बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली, 1981 के नियम 8, 14, 27 और 29 में संशोधन किया गया है|

ज्ञात हो कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने पहले से आठवीं तक की कक्षाओं में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी को उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) की मंशा को लागू करते हुए कैबिनेट ने उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता से संबंधित नियम 8 में संशोधन कर दिया है।

संशोधन के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तय शैक्षिक योग्यता के अलावा भर्ती के लिए टीईटी को उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके आलावा नियमावली के नियम 14 को संशोधित करते हुए कैबिनेट ने टीईटी की मेरिट सूची को ही शिक्षकों की नियुक्ति का आधार बनाने का फैसला किया है।

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रदेश सरकार ने प्रदेश में उप्र नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली, 2011 लागू कर दी है। अध्यापक सेवा नियमावली में शिक्षकों के दायित्वों से संबंधित नियम-27 में संशोधन करते हुए अध्यापकों के कर्तव्यों को उसमें जोड़ दिया है। इन कर्तव्यों के तहत शिक्षकों की विद्यालय में नियमित और समय से उपस्थिति अनिवार्य होगी और बच्चों को नियमित तोर पर पढाना व उनके लेखन कार्य का परिक्षण करना होगा| वह बच्चों की पढ़ाई के बारे में नियमित रूप से उनके माता-पिता से चर्चा भी करेंगे। जब अपेक्षा की जाएगी, विद्यालय प्रबंध समिति के क्रियाकलापों के प्रबंधन में सहयोग भी करेंगे।
Read more...

MBA, BE candidates are in line to get a job of Clerk

बाबू बनने के लिए एमबीए-बीई पास भी कतार में (  MBA, BE candidates are in line to get a job of Clerk)


ग्वालियर। दिनोंदिन बढ़ती बेरोजगारी से परेशान लाखों रुपए खर्च कर एमबीए व बीई कर चुके युवक बाबू की नौकरी का मौका भी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। कलेक्टोरेट में बाबू के एक अस्थायी पद के लिए आए पचास से अधिक आवेदनों में से दस युवक एमबीए, बीई व एमएससी कर चुके हैं। इनमें से पंद्रह छात्रों को लिखित, मौखिक व टाइपिंग परीक्षा के लिए बुलाया गया। परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।

कलेक्टोरेट में गुरुवार को 15 आवेदकों को कार्यालय सहायक (बाबू) के रिक्त पद पर भर्ती के लिए बुलाया गया पर पहुंचे 11 ही आवेदक। चार आवेदक परीक्षा संबंधी सूचना न मिलने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। इनकी पहले लिखित फिर टाइपिंग (कम्प्यूटर) परीक्षा हुई। टाइपिंग परीक्षा के बाद पांच आवेदकों का मौखिक साक्षात्कार हुआ।

बाबू के इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी व कम्प्यूटर डिप्लोमा आवश्यक है पर आवेदकों में से बहुत से एमबीए, बीई व अन्य परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले भी थे। एक पद के लिए चयन किसका हुआ इसका पता संभवत: सोमवार को नियुक्ति आदेश मिलने के साथ चल जाएगा।

इनका तो नंबर ही नहीं आया

बाबू के रिक्त पद के लिए 58 आवेदन जमा हुए। चूंकि 15 उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बीएससी के आधार पर बननी थी इसलिए बाकी रहे 43 उम्मीदवारों को लिखित मौखिक परीक्षा के लिए नहीं बुलाया गया। इनमें दीपक सिंह चौहान, निशा आहूजा, अंजली ऐसे आवेदक थे एमबीए व एमएससी पास हैं। वहीं बीई कर चुकीं क्षमा खान, रश्मि राजौरिया व राजुल मिश्रा को भी बाबू के पद के लिए पर्याप्त योग्यता न होने के कारण परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिला।
Read more...

Army Religiousteacher recruitment started Last Date : 24-12-2011

सेना में धार्मिक शिक्षकों की भर्ती (Indian Army : Religious/Dharmik teacher recruitment started)


मेरठ। थल सेना में धार्मिक शिक्षक पद के लिए खुली भर्ती होगी। आवेदक को प्रार्थना पत्र मुख्यालय थल सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ में जमा करना होगा। प्रार्थना पत्र जमा करने क ी अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2011 है। धर्मशिक्षक के लिए सिविल अभ्यर्थियों की आयु भर्ती रैली के पहले दिन 27 वर्ष से कम और 34 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। पंडित पद के लिए संस्कृत में बीए, ग्रंथी के लिए पंजाबी में बीए और मौलवी के लिए उर्दू में बीए आवश्यक है। अभ्यर्थी नजदीकी भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Last date : 24-December-2011
Read more...

Rajasthan new recruitment may be announced soon in police force

पुलिस दबाव में, भर्ती होगी

(Rajasthan :Temprary Homeguard pay is less and they are under pressure of staff shortage due to this, And new recruitment  may be announced soon in police force)

होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने माना है कि अस्थायी होमगार्ड का मानदेय कम है। वर्तमान में सबसे ज्यादा दबाव यदि किसी विभाग के कर्मचारियों पर हैं, तो वह पुलिस है। इसके लिए पहले भी पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई, और भी की जाएगी।
गुढ़ा, सोमवार शाम सर्किट हाउस में भास्कर से बातचीत कर रहे थे।वे यहां एक विवाह समारोह में शिरकत करने आए थे। उन्होंने कहा कि नरेगा में न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ गई है।वे बुधवार को नए विभागों का कार्यभार संभालने के बाद अस्थायी होमगार्ड का मानदेय बढ़ाने, साल में ज्यादा दिन काम देने, पुलिस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में छूट व प्राथमिकता देने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने माना कि कानून व्यवस्था का मामला हो या नागरिक सुरक्षा का अथवा वीआईपी दौरों में ड्यूटी का। स्टाफ कम होने के कारण लगातार ड्यूटी करने से पुलिस पर काम का अत्यधिक दबाव है। छुट्टियां सहित अन्य समस्याओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठकर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुन समाधान का प्रयास किया जाएगा।
होमगार्ड जवानों ने बताई अपनी समस्या
राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन ने जिलाध्यक्ष श्यामलाल जागेटिया के नेतृत्व में गृह राज्य मंत्री गुढ़ा का पहले स्वागत किया। फिर उन्हें सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें होमगार्ड को नियमित ड्यूटी, मानदेय 200 से बढ़ा 350 रुपए प्रतिदिन, अन्य राज्यों की भांति पुलिस व अर्धसैनिक बल की भर्ती में आरक्षण, पुलिस कांस्टेबल की तरह सुविधाएं, पीएफ व ईएसआई सुविधा, स्थायी करने, रैंकधारी अवैतनिक के मानदेय वेतन पद के अनुरूप लागू करने की मांग शामिल हैं। महेंद्र सिंह, छोटू लाल, नंद सिंह, सुरेशचंद्र, रईस मोहम्मद भी उपस्थित थे।

News : Bhaskar (22.11.11)
Read more...

Controversy over Fireman recruitment, Interview cancelled

फायरमेन भर्ती पर बवाल साक्षात्कार स्थगित
( Chattisgarh Raipur - Controversy over Fireman recruitment, Interview cancelled)

रायपुर !    नगर निगम सामान्य प्रशासन ने आज फायरमेन ग्रेड-2 एवं वाहन चालक के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किया था, लेकिन साक्षात्कार के पूर्व ही पुराने फायर कर्मियों एवं नए अभ्यर्थियों के बीच नियमों को लेकर विवाद के बाद साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया।
फायरमेन भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास एवं फायर पाठयक्रम की डिग्री को अनिवार्य किया गया है। नए अभ्यर्थियों के पास तो अर्हताएं हैं, लेकिन पुराने फायर कर्मियों में से कुछ आठवीं पास हैं, तो किसी ने फायर पाठयक्रम नहीं किया है। इससे कुछ कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं, वहीं नए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों में संस्थाओं की मान्यता एवं संबध्दता संलग्न नहीं थी। इस पर दोनों वर्ग के अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई। भर्ती एवं साक्षात्कार के दौरान गहमा-गहमी के चलते अंतत: फायरमेन भर्ती साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया। साक्षात्कार स्थगित किए जाने से नए अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश देखा गया। वहीं पुराने कर्मचारियों ने अर्हता में छूट देने की मांग की है। मामले के समाधान के बाद ही अब साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी।
संस्थाओं की मान्यता पर संदेह
नगर निगम सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त हिमांशु तिवारी ने बताया कि नगर निगम सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा फायरमेन ग्रेड-2 और वाहन चालक पदों हेतु होने वाले साक्षात्कार को स्थगित कर दिया गया है। फायरमेन ग्रेड-2 हेतु प्राप्त आवेदनों में परीक्षण उपरांत यह पाया गया है कि जिस संस्थाओं से प्रमाण पत्र हासिल किए गए हैं, उन संस्थाओं की मान्यता एवं संबध्दता संलग्न नहीं पाई गई है। 30 नवंबर तक आवेदकों को अंजनी फ ायर इंस्टीटयूट रायपुर, नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ  लेबर एजुकेशन, एशियन फायर इंजीनियरिंग गोंदिया, महाराष्ट्र स्टेट ऑफ  फायर सर्विस, एशियन फायर इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर, नेशनल फायर एकेडमी, नाईफ  फायर एण्ड सेप्टी, जेआरएन राजस्थान विद्यापेठ युनिवर्सिटी, फायर एण्ड सेप्टी, एशियन फायर इंजीनियरिंग कॉलेज कुम्हारी इंन्टरनेशनल काउंसिल फॉर मेनेजमेन्ट स्टडीस, इंडियन इंस्टीटयूट, ऑफ  फायर इंजीनियरिंग फायर इंजीनियरिंग एण्ड सेप्टी मेनेजमेंट औरंगाबाद व अन्य संस्थाओं की मान्यता एवं संबध्दता से संबंधित अभिलेख अनिवार्य तौर पर प्रस्तुत करने कहा गया है। फायरमेन ग्रेड-2 और वाहन चालक के साक्षात्कार की आगामी तिथि निर्धारित कर पृथक से घोषित की जायेगी।
Read more...

Recruitment of 904 Doctors in Rajasthan in 2-3 days

904 डॉक्टरों की भर्ती दो-तीन दिन में ( Recruitment of 904 Doctors in Rajasthan in 2-3 days)


जयपुर। प्रदेश के अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों के खाली पड़े पदों को जल्द भर दिया जाएगा। दो-तीन दिन में 904 डॉक्टरों की भर्ती हो जाएगी। सभी जिलों से पदों की जानकारी मांगी गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी के साथ-साथ विभाग की विभिन्न योजनाओं में कितना काम हुआ है कितना बाकी है, इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री ए.ए. खान (दुर्रू मियां) ने मंत्रिपरिषद फेरबदल के बाद पहली बार सोमवार को विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। पिछले दिनों मंत्रिपरिषद की बैठक में विभाग की योजनाओं में खामियों को लेकर चिकित्सा मंत्री पर विभिन्न मंत्रियों ने गुस्सा जाहिर किया था। इसके बाद ही दुर्रू मियां ने अफसरों को चुस्त-दुरूस्त करने की तैयारी की है।

डॉक्टरों की भर्ती के लिए उन्होंने मेडिकल यूनिवर्सिटी के जरिए अगले दो-तीन दिन में 904 डॉक्टरों को पदस्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही डॉक्टरों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए पूरी जानकारी मांगी


सचिवालय में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा मंत्री ने सभी संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टर, सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसीपल, अस्पताल अधीक्षक, पीएमओ आदि से मुफ्त दवा वितरण योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने साफ कहा कि विभागीय योजनाओं में किसी तरह की कोताही बरती नहीं जाएगी। योजनाओं की प्रगति में धीमी रफ्तार पर मंत्री ने कुछ अधिकारियों को फटकार भी लगाई। अब पाक्षिक ऎसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी।

पेंशनर्स के लिए कॉम्बिनेशन ड्रग्स

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव बीएन शर्मा ने इस दौरान अधिकारियों को कहा कि पेंशनर्स की सुविधा के लिए आवश्यक कॉम्बिनेशन ड्रग्स की खरीद करें। सभी पेंशनर्स की डायरी में ही समस्त दवाइयां लिखने तथा सहकारी उपभोक्ता भंडार से ही सभी दवाइयों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

हाईकोर्ट का नोटिस

जयपुर। हाईकोर्ट ने चिकित्सा अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2011 को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक राजस्थान तथा परीक्षा समन्वयक से जवाब-तलब किया है कि उन्होंने परीक्षा में निर्घारित योग्यता नहीं रखने वाले अभ्यर्थियों को कैसे शामिल कर लिया? मामले में अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी। न्यायाधीश मनीष्ा भंडारी ने यह अंतरिम आदेश डॉ. लक्ष्मण सिंह की याचिका पर दिए। राजस्थान मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से 25 सितंबर, 2011 को चिकित्सा अधिकारियों के 904 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था।

विज्ञापन के अनुसार भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक के पास परीक्षा की तारीख तक एमबीबीएस की डिग्री होने के साथ ही राजस्थान मेडिकल कौंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी था। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने 11 अक्टूबर, 2011 को एक संशोधित विज्ञापन जारी किया। इसमें कहा कि 31 मार्च, 2012 तक इंटर्नशिप पूरी करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन करने व परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे

याचिका में संशोधित विज्ञापन को चुनौती देते हुए कहा कि नियमानुसार परीक्षा की तारीख तक अभ्यर्थी के पास निर्घारित योग्यता होनी चाहिए। ऎसे में वे अभ्यर्थी जिनकी इंटर्नशिप परीक्षा की तारीख 20 नवंबर, 2011 तक पूरी नहीं हुई है, वे चयन प्रक्रिया में भाग लेने के अधिकारी नहीं हैं। ऎसे सभी अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर किया जाए।
Read more...

पुलिस में भर्ती को 21 हजार युवाओं ने दिया आवेदन

पुलिस में भर्ती को 21 हजार युवाओं ने दिया आवेदन ( 21000 applicant applied for recruitment in Police, West Bengal)

पुरुलिया : जिले के माओवादी प्रभावित नौ थाना में जूनियर कांस्टेबल पद पर बहाली के लिए जंगल महल के बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने आवेदन किया है। जिले के नक्सल प्रभावित बंदवान, बड़ाबाजार, बाघमुंडी, बलरामपुर, आड़षा, जयपुर, झालदा, कोटशिला, बोरो थाना अंचल के युवक-युवतियों के लिए जूनियर पुलिस कांस्टेबल पद के लिए 18 अक्टूबर से भर्ती फार्म वितरण शुरू हुआ। एसपी सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि नौ थाना से 25 हजार 133 युवाओं ने आवेदन के लिए फार्म भरा। शनिवार को आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी। कुल 21, 533 युवाओं ने फॉर्म भरकर जमा किया है।
- Jagran (22.11.11)
Read more...

Bumber Recruitment coming in Banks

बैंकों में दूसरी बड़ी भर्ती अगले महीने ( Bumber Recruitment coming in Banks)

IBPS going to recruit 7.5 lakh bank employees in next 5 years. And fresh application may be invited in December 2011 for all 19 nationalised banks of india.


See news -
इलाहाबाद। बैंक की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों के लिए आगामी कुछ संभावनाओं से भरे होंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आगामी पांच वर्षों में बैंकों में 7.50 लाख अफसरों और कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा की है। इसके तहत दूसरी बड़ी भर्ती के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन निकाले जाने की उम्मीद है। इस परीक्षा के माध्यम से 19 राष्ट्रीयकृत बैंकों में अफसर ग्रेड में भर्ती होनी है
बैंक संघ ने 19 बैंकों (भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर) में इंट्री लेवल पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इसकी जिम्मेदारी आईबीपीएस को दी गई है। आईबीपीएस क्लर्कल और अफसर ग्रेड पर भर्ती के लिए अलग-अलग आयोजित भर्ती परीक्षाओं के आधार पर प्रतियोगियों को स्कोर कार्ड जारी करेगा, जो एक साल के लिए मान्य होगा। इसी के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजर ट्रेनी पद के लिए एक बार भर्ती परीक्षा हो चुकी है। हालांकि अभी रिजल्ट नहीं निकला है। क्लर्कल ग्रेड में भर्ती के लिए 27 नवंबर और चार दिसंबर को परीक्षा प्रस्तावित है। इसी क्रम में पीओ और मैनेजर ट्रेनी के लिए दो दिसंबर से एक बार फिर आवेदन मांगे जाने की उम्मीद है। हालांकि अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। आवेदन की आखिरी तारीख, परीक्षा तिथि आदि का डिटेल विज्ञापन में ही होगा। अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थियों को स्कोर कार्ड के आधार पर बैंकों की ओर से आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए अलग से आवेदन करना होगा। खास यह कि इसमें अभ्यर्थियों के लिए बैंक चुनने का विकल्प उपलब्ध होगा। पिछली परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
News - Amar Ujala ( 21.11.2011)
Read more...

UP TET 2011 , Ans Key Booklet

 Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com

Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/

टीईटी आंसर सीट ने बढ़ाई टेंशन (TET Answer Key Booklet creates Tension)


कानपुर। 15 नवंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की वेबसाइट www.uptet2011.com पर लोड आंसर सीट की गड़बड़ियों ने परीक्षार्थियों की नींद खराब कर दी है। गलत आंसर को लेकर परीक्षार्थी जेडी, डीआईओएस कार्यालय पहुंचने लगे हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कि बोर्ड द्वारा नेट पर उपलब्ध कराई गई आंसर सीट में कई प्रश्नों के उत्तर सही नहीं हैं। परीक्षार्थियों की कापियों का मूल्यांकन इसी आंसर सीट के आधार पर किया गया तो मेरिट प्रभावित होगी।
परीक्षार्थी कयास लगा रहे हैं कि टीईटी की मेरिट न्यूनतम 130 अंकों के कटआफ पर सिमट जाएगी। वहीं गलत आंसर सीट हल होने से लाखों परीक्षार्थी 90 अंक भी नहीं ला पाएंगे। सही उत्तर भी काट दिए जाएंगे। वहीं परीक्षार्थियों से कहा गया कि अगर किसी परीक्षार्थी को आंसर सीट के उत्तर गलत लग रहे हैं तो अपने प्रपत्र बोर्ड को भेज दें। उत्तर की जांच कराई जाएगी। बुधवार को प्रपत्र लेकर जेडी कार्यालय पहुंचे कई परीक्षार्थियों ने बोर्ड को प्रार्थना भेजा है। उधर शिक्षकों (कक्ष निरीक्षक) के मानदेय के लिए बजट उपलब्ध नहीं है। इनका भुगतान केंद्र व्यवस्थापक द्वारा उपलब्ध कराये गये उपभोग प्रमाणपत्र के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षार्थियों के अनुसार कुछ ऐसी हैं गड़बड़ियां-
प्रथम प्रश्न पत्र-
प्रश्न 1-आप एक अति सक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लाएंगे?
सही उत्तर- उसे पहली पंक्ति में बैठाएंगे व उस पर कड़ी नजर रखेंगे।
गलत छपा उत्तर- उसे श्याम पट साफ करने का काम देंगे।
----------
प्रश्न 2- 999 से 2000 के बीच चार अंकों वाली कितनी संख्याएं हैं?
सही उत्तर- 2000
गलत छपा उत्तर- 2001
-----
प्रश्न 3-पारिस्थिकी तंत्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा उनके प्राकृतिक वातावरण में प्रजातियों का जीवनक्षम जनसंख्या का रख रखाव एवं प्रति प्राप्ति के लिए प्रयुक्त पद है?
सही उत्तर- स्वास्थाने संरक्षण
गलत छपा उत्तर- अपस्थाने संरक्षण।
-----------
द्तिीय प्रश्न पत्र-
प्रश्न 1-बालिका शिक्षा को महत्व देने का उचित कारण?
सही उत्तर- अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था।
गलत छपा उत्तर- किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएं समर्थ हैं।
-----
प्र्रश्न 2 -वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द का चयन कीजिए।
सही उत्तर- पूजनीय
गलत छपा उत्तर- पूज्यनीय  <- However it is correct by experts in another news of Amar Ujala, See below another news with UPTET solved paper)

प्रश्न 3- राणा सांगा संबंधित हैं?
सही उत्तर -मेवाड़
गलत छपा उत्तर -मालवा
News : Amar Ujala ( 17.11.11), Link - http://www.amarujala.com/state/Uttar-pradesh/42043-1.html
-----------------------------------------------
*****************************************************
See one more uptet news with answers given by experts -
लखनऊ। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्यता परखने वाले विशेषज्ञों का ज्ञान खुद सवालों के घेरे में है। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जो आंसर की जारी की गयी है उसमें कुछ सवालों के गलत जवाब को सही बता दिया गया है। इन पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति उठायी है। खास बात यह है कि विषय विशेषज्ञ भी छात्रों की आपत्ति को सही ठहरा रहे हैं। उन्होंने भी आंसर की में दिए गए जवाब को गलत बताया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा टीईटी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती के लिए रविवार को दो पालियों में आयोजित की गयी थी। सोमवार की शाम को टीईटी की वेबसाइट पर इसका आंसर की जारी किया गया है। इसमें कुछ सवालों के जो उत्तर बताए गए हैं वह सही जवाब से मेल नहीं खा रहे हैं। गणित, हिंदी, शैक्षिक मनोविज्ञान, अंग्रेजी के जिन सवालों के जवाब पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति की है उन पर विषय विशेषज्ञों से भी जब तसदीक की गयी तो उन्होंने भी अभ्यर्थियों की बात का समर्थन किया है। डीएवी इंटर कॉलेज में गणित के प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार वर्मा, अंग्रेजी के प्रवक्ता डा. अखिलेश शुक्ल, लविवि में शिक्षाशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डा. किरन डंगवाल ने अपने विषय से संबंधित उन सवाल पर जिन पर आपत्ति है उस पर बोर्ड की आंसर की के उत्तर को गलत बताया है। मसलन अंग्रेजी में उच्च प्राथमिक के लिए मिले प्रश्नपत्र में बी बुकलेट में पूछा गया है कि what is the positive degree of least? इसका सही जवाब आंसर की के हिसाब से little है जबकि विशेषज्ञ इसे गलत ठहरा रहे हैं उनका कहना है कि सही जवाब less होगा। कुछ गलत सवाल उदाहरण के तौर पर यहां दिए जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि यदि आंसर की में दिए गए किसी जवाब पर अभ्यर्थियों को आपत्ति है तो वह सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विशेषज्ञों से जांच कराकर जो भी कमी होगी उसको दुरुस्त करा दिया जाएगा।
इन पर है आपत्ति
प्राथमिक
यूपी टीईटी एस-2-2011, बी सिरीज
26. सवाल : आप एक अति सक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लाएंगे?
उत्तर :
ए- पहली पंक्ति में बैठाएंगे और उस पर कड़ी नजर रखेंगे।
बी - उसे कक्षा के कोने में बैठने की जगह निर्धारित करेंगे।
सी - उसे श्यामपट आदि साफ कराने का काम देंगे।
डी - उपरोक्त में कोई नहीं।
उत्तर सी दिया है जबकि विशेषज्ञ इससे सहमत नहीं है। उनका मानना है कि यह नकारात्मक प्रभाव डालेगा जो कि शिक्षक के लिए उचित नहीं है।
77. ॥he deals ............ rice.
उत्तर: बी है
a. in
b. with
c. at
d. on
उत्तर ए दिया हुआ है जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि डील के साथ विद का प्रयोग होता है इसलिए सही जवाब बी होगा।

उच्च प्राथमिक
पेपर कोड यूपी टीईटी एस-2-2011 बुकलेट कोड बी
36. वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द का चयन कीजिए
ए- पूज्यनीयबी- पूजनीय
सी- पुज्यनीय
डी- पुजनीय
उत्तर बी दिया हुआ है जो कि ठीक नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार सही उत्तर: ए है। 52.निम्नलिखित शब्द का समास बताइए
यथाशीघ्र-
ए-अव्ययीभाव
बी- द्वन्द्व
सी-कर्मधारय
डी-तत्पुरुष
उत्तर: आंसर की में डी उत्तर बताया गया है जबकि किताबों में इसका जवाब ए है।
147. एक खंभे की लंबाई का 1/5 भाग कीचड़ में आधा पानी में तथा 10 फीट की लंबाई पानी के बाहर है। खंभे की पूरी लंबाई क्या है?
उत्तर
ए- 26 फीट 8 इंच
बी- 33 फीट 4 इंचसी- 36 फीट
डी- 36 फीट 4 इंच
आंसर की में डी उत्तर बताया गया है जबकि सही आंसर बी है।

News source : http://www.amarujala.com/city/lucknow/Lucknow-23192-124.html
***************************************
However wrong answers are corrected by UPTET board and uploaded on its its website uptet2011.com.
Some little changes may occur in cutoff merit list for selection.

Speculation suggests cutoff merit can be 120 out of 150 for Genearl category.
for OBC cut-off merit can be 110 out of 150.
For SC 98 out of 150
for ST 92 out of 150.
************************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

Some candidates oppose UP TET 2011 merit result for selection of teachers

टीईटी मेरिट का विरोध (Some candidates oppose UP TET 2011 merit result for selection of teachers )

चित्रकूट। कुछ बीएड डिग्रीधारकों को अध्यापक पात्रता परीक्षा की मेरिट के आधार पर शिक्षक चयन पर आपत्ति है। अरविंद कुमार, पुनीत सिंह, विनय कुमार आदि बीएड डिग्रीधारकों ने कहा कि टीईटी को केवल पात्रता परीक्षा तक ही सीमित रखा जाए। इसके आधार पर चयन करना न्यायहित में नहीं है। चेतावनी दी कि न्याय न मिलने पर वे लोग हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
गौरतलब है कि टीईटी की परीक्षा का आयोजन योग्य उम्मीदवारों के चयन और अपात्रों की छटनी के लिए किया गया है। इससे उन लोगों को गहरा धक्का लगा है जिन्हाेंने येन केन प्रकारेण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर लिए हैं और बीएड की डिग्री भी प्राप्त करके शिक्षक बनने को प्रयासरत हैं।

News : Amar Ujala ( 20.11.2011)
*************************************************
Note UPTET 2011 revised its result, see it here : Revised / Updated UPTET 2011 Result
***********************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

अब बीटेक के छात्र पढेंगे साइबर लॉ

अब बीटेक के छात्र पढेंगे साइबर लॉ ( Cyberlaw course going to include in B.Tech syllabus)


उदयपुर| देश में बढ़ती साइबर क्राइम की घटनाओं से छुटकारा पाने के लिए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) ने अपने पाठ्यक्रम में बदलाव करने का मन बनाया है, जिसके तहत आरटीयू बीटेक सेगमेंट में साइबर क्राइम के विशेष पाठ्यक्रम को जोड़ने की तैयारी कर रहा है|

ऐसा कहा जा रहा है कि इस पाठ्यक्रम को अगले सत्र से बीटेक एवं अन्य ब्रांचों से जोड़ा जा सकता है| साइबर क्राइम पर आधारित इस सिलेबस में नए रूप में उभर कर सामने आने वाले मामलों से बचने की तकनीक और साइबर लॉ की जानकारी दी जाएगी| आरटीयू के कुलपति प्रो. आरपी यादव ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि बीटेक छात्रों को कंप्यूटर के साथ साइबर क्राइम कोर्स पढ़ाने की योजना बनाई जा रही है ताकि इस परेशानी से निपटा जा सके| उन्होंने बताया कि एकेडमिक काउंसिल की विशेषज्ञ कमेटी इस पाठ्यक्रम को तैयार करने में जुटी है| छात्रों को आईटी एक्ट, साइबर लॉ तथा डाटा सिक्योरिटी जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे|

आपको बता दें कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्यों में साइबर क्राइम की दर तेजी से बढ़ रही है| हर रोज साइबर क्राइम से जुड़े कई मामले प्रकाश में आ रहे३ हैं| वहीँ अगर देखा जाये तो भारत दुनिया का तीसरा बड़ा देश है, जहां इंटरनेट यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है|

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी) के अनुसार जनवरी से सितंबर 2011 तक देश में वेबसाइटों को नुकसान पहुंचाने के 11 हजार मामले दर्ज हुए हैं| जो कि अपने आप में आश्चर्य की बात है|
Read more...

UPTET 2011 answers chalanged

टीईटी के जवाबों को दिया चैलेंज (TET answers chalanged)

फर्रुखाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूंछे गए सवालों के कुछ जवाबों से आवेदक संतुष्ट नहीं है, लेकिन मामला प्रदेश स्तर का होने के कारण आवेदकों ने आपत्ति नहीं दर्ज करायी। इधर जनपद के एक आवेदक ने टीईटी परीक्षा में पूंछे गए प्रश्नों में 14 प्रश्नों के उत्तर पर असहमति जाहिर कर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र भेज संभावित सही उत्तरों की जानकारी दी है।
टीईटी परीक्षा में शामिल हाता सदर खाना मोहल्ला निवासी मनोज चतुर्वेदी ने सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद को भेजे गए पत्र में बताया कि प्रारंभिक स्तर के प्रथम प्रश्नपत्र का प्रश्न 13, असंगठित घर से आने वाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा का जवाब स्वतंत्र अध्ययन दिया गया है, जबकि इसका सही उत्तर नियोजित निर्देश है। इसीक्रम में प्रश्न 26, एक अतिसक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लाएंगे का उतर उसे श्यामपद आदि साफ करने का काम देकर, जबकि इसका सही उत्तर डी इनमें से कोई नहीं होना चाहिए। प्रश्नसंख्या 121, कौन सी अंतर्राष्ट्रीय संस्था पूरे विश्व में पर्यावरण सुरक्षा की देखभाल करती है। इसका उत्तर यूएन दिया गया है, जबकि सही उत्तर आईयूसीएन होना चाहिए। जोकि विकल्प में नहीं है। इसीप्रकार उच्च प्राथमिक स्तर से पूंछे गए सवालों में प्रश्न संख्या 9 विद्यालय में विद्यार्थियो को कैसे अभिप्रेरित करना उचित है का उत्तर गहन अध्ययन दिया गया है जबकि इसका उत्तर प्रासांगिक अध्ययन होना चाहिए। प्रश्न संख्या 11 बालिका शिक्षा को महत्व देना क्यो उचित है इसका उत्तर डी दर्शाया गया है।
News : Amar Ujala (22.11.11)
Read more...

Silence on continuation of TET Examination after 1st Jan 2012

टीईटी आगे जारी रहने पर चुप्पी (Silence on continuation of TET Examination after 1st Jan 2012)


देहरादून, जागरण ब्यूरो:
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) में आगे जारी रहे, इस बारे में भी राज्य के स्तर से केंद्र को पैरवी नहीं की गई है। उधर, टीईटी पास अभ्यर्थियों को प्राइमरी शिक्षकों के रूप में नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होने का इंतजार है।
टीईटी के जरिए बीएड डिग्रीधारकों को प्राइमरी शिक्षक बनने का मौका एक जनवरी, 2012 के बाद नहीं मिलेगा। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) केंद्रीय एक्ट के निर्देशों के मुताबिक एक जनवरी, 2012 के बाद प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। यह प्रावधान बदस्तूर जारी रहा तो टीईटी में सफल नहीं रहने वाले और नए बीएड डिग्रीधारकों के लिए प्राइमरी शिक्षक बनने की राह भविष्य में बंद हो जाएगी। अलबत्ता, टीईटी में कामयाब हो चुके बीएड डिग्रीधारक ही प्राइमरी शिक्षक बन सकेंगे। अगले कैलेंडर इयर से सिर्फ एलीमेंटरी एजुकेशन में डिग्री और डिप्लोमाधारकों को ही बतौर प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति का पात्र माना जाएगा। इस वजह से सरकार दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण को डीएलएड के रूप में बदल चुकी है।
हालांकि बीएड की तर्ज पर बीपीएड व डीपीएड डिग्रीधारकों को टीईटी में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका। इस मामले में एनसीटीई ने राज्यों से सुझाव भी मांगे थे। उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्य इस सुझाव का समर्थन कर रहे हैं, जबकि उत्तराखंड सरकार ने इस बारे में अपने स्तर पर फैसला नहीं लिया है, इस बारे में शिक्षा निदेशालय को फैसला करने को कहा गया है। अब टीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है। सरकार ने आगे भी टीईटी जारी रखने के बारे में केंद्र सरकार के साथ पत्राचार नहीं किया है। उधर, टीईटी रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल अभ्यर्थी प्राइमरी शिक्षकों के तौर पर नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं। शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी का कहना है कि प्राइमरी शिक्षकों के 2200 पदों पर इन शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया में आचार संहिता बाधक नहीं बनेगी। टीईटी इसी प्रक्रिया का ही हिस्सा है।

News : Jagran (19.11.11)
Read more...

Haryana TET Exam : Gang got busted , to cheat in TET exam

हरियाणा टीईटी परीक्षा:पैसे ले पास करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (Haryana TET Exam : Gang got busted , to cheat in TET exam)


चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने अध्यापक पात्रता परीक्षा में पैसे लेकर पास कराने का झांसा देने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों कर तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ में पैसे लेकर इस परीक्षा में पास कराने वाले एक गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने सूचना के बाद अपना जाल बिछाया और एक महिला हैड कांस्टेबल से पुलिस को सूचना में बताए गए फोन नंबर पर बात कराई गई। इस पर कैथल के सतपाल सेरदा पैसे के बदले परीक्षा पास कराने की बात मान ली। इसके लिए उसने दो लाख रुपए मांग लिए। यही नहीं सतपाल ने इसके लिए राजेश नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दे उससे बात करने के लिए कहा। टीईटी बनी महिला हैड कांस्टेबल ने राजेश से बात की। राजेश ने इसके लिए नकद में आज ही दो लाख रुपए मांगे। पुलिस ने इसके बाद छापेमारी शुरू की और राजेश को दबोच लिया। इस मामले में सतपाल, देवेंद्र,सुरेंद्र रोशनलाल,राकेश, धर्मेंद्र, की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
News : Bhaskar (08.11.11)
Read more...

Monday, November 21, 2011

रद्द होंगे सैकड़ों टीईटी फार्म, बढ़ेगी परेशानी

रद्द होंगे सैकड़ों टीईटी फार्म, बढ़ेगी परेशानी ( Chattisgarh TET - Hundreds of TET form are going to cancel due to incomplete / incorrect details)


रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के फार्म की स्केनिंग शुरू कर दी है। ज्यादातर फार्मो में दी गई जानकारियां आधी-अधूरी निकल रही हैं। इससे व्यापमं की परेशानी बढ़ गई है। माना जा रहा है कि व्यापमं टीईटी के सैकड़ों फार्म रद्द कर सकता है।


व्यापमं ने टीईटी फार्म जमा करने के लिए अंतिम तिथि 17 नवम्बर रखी थी। इससे पहले ही व्यापमं कार्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में फार्म आ रहे थे। वहां के दैनिक वेतनभोगी फार्म की छंटाई कर रहे थे। व्यापमं ने इनकी स्केनिंग भी शुरू कर दी है।
बताते हैं कि परीक्षा से संबंधित डाटा तैयार करने के लिए रोजाना 25 से 30 फार्म की स्केनिंग हो रही है। इसमें काफी त्रुटियां निकली हैं। मसलन, कई उम्मीदवारों ने विषय के कालम में टिक नहीं लगाई है। परीक्षा केन्द्र की जानकारी भी नहीं भरी गई है। 450 रूपए शुल्क देने के बाद भी केवल एक परीक्षा में बैठने की अर्जी लगाई गई है। यही नहीं, ऎसी कई गलतियां हैं, जिन्हें सुधारना व्यापमं के बस में नहीं है। व्यापमं के अधिकारियों का कहना है कि स्केनिंग के बाद पता लग सकेगा कि गल्तियां कैसी हैं। इसके बाद ही फार्म रद्द करने के संबंध में फैसला होगा।

मुख्यमंत्री करेंगे चर्चा


उम्मीदवारों की संख्या को देखकर बिना विवाद के परीक्षा कराना चुनौती बन गई है। पीएमटी की तरह इसमें भी सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंकने का फैसला कियाहै। बताया जाता है कि सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह वीडियो क्रान्फेंसिंग के दौरान कलेक्टर व एसपी से अन्य मुद्दों के साथ टीईटी परीक्षा केन्द्र के संबंध में भी चर्चा करेंगे। उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि व्यापमं को दो हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाने होंगे।(सिटी रिपोर्टर)

पहले ही सख्त हिदायत
फार्म में लगातार हो रही त्रुटि को लेकर इस बार व्यापमं सख्ती के मूड में नजर आ रहा है। व्यापमं ने फार्म के साथ ही यह भी सूचना प्रकाशित की थी कि उम्मीदवार फार्म ध्यान से पढ़ें। त्रुटि होने पर फार्म रद्द किया जा सकता है। साथ ही उम्मीदवारों को यह भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि उत्तरपुस्तिका में कई जानकारियां फिर पूछी जाएगी। उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि फार्म
और उत्तरपुस्तिका की जानकारियां एक हों।

तारीख पर कशमकश
इस परीक्षा में करीब छह लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। संख्या अधिक होने से व्यापमं को परीक्षा तिथि तय करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। व्यापमं में अभी इस बात को लेकर कशमकश चल रही है कि परीक्षा छुट्टी के दिन कराई जा या अन्य दिनों में। व्यापमं नियंत्रक प्रदीप चौबे का कहना है कि अध्यक्ष से चर्चा कर परीक्षा की तिथि जल्द की घोषित की जाएगी।
News Source : http://www.patrika.com/news.aspx?id=717837
-------------------------------------------
Read more...

UPTET 2011 Re examination

टीईटी की पुनर्परीक्षा (UPTET 2011 Re examination)

फैजाबाद। रविवार को पांच परीक्षा केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें 2,199 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी। मालूम हो कि 13 नवंबर को आयोजित हुई टीईटी की परीक्षा में गलत ओएमआर सीट बंट जाने पर जिले के कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा काटा। बाद में शिक्षा विभाग ने एआईटी इंटर कॉलेज, श्रीराम उत्तर माध्यमिक विद्यालय, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कृषक इंटर कॉलेज व महात्मा जगजीवन साहब महाविद्यालय में आयोजित दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। जो रविवार को शहर के क्रमश: कनौसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, फार्ब्स इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, आर्यकन्या इंटर कॉलेज, मनोहर लाल इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। मालूम हो कि पूर्व की परीक्षा में मंडल के 70 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को सम्मलित होना था। रजेडी सुरेंद्र कुमारतिवारी के अतिरिक्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। बताया कि रविवार को 156 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी।
News : Amar Ujala (21.11.11)
*****************************************
JOIN UPTET ONLY BLOG - http://joinuptet.blogspot.com/
Read more...

UPTET Board corrected there mistakes in Answersheet

UPTET 2011 - यूपी बोर्ड  / यूपी टीईटी  ने अंतत: सुधार ली बड़ी भूल,शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तरमाला में अपनी बड़ी भूल का गुपचुप तरीके से सुधार
 
Some news source suggets UPTET wrong answers are corrected silently and uploaded on uptet2011.com website
 
इलाहाबाद माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तरमाला में अपनी बड़ी भूल को गुपचुप तरीके से सुधार लिया है। परिषद द्वारा जारी उच्च प्राथमिक की उत्तर माला (आंसर-की) में बी, सी व डी बुकलेट में पूछे गए एक ही प्रश्न के तीन अलग-अलग उत्तरों को सही बताया गया था। इसके अलावा बुकलेट बी व डी में एक ही प्रश्न के दो अलग-अलग उत्तर बताए गए, जिसे बाद में बिना किसी सूचना के सुधार लिया गया। वेबसाइट पर संशोधित आंसर-की जारी कर दी गई है, पर इसे कब अपडेट किया गया, इसकी सूचना नहीं है। उच्च प्राथमिक के अंग्रेजी के 13 प्रश्नों का परिषद अलग-अलग उत्तर बता रहा था। पहली बार जारी आंसर-की में एक ही प्रश्न के बी और डी बुकलेट के विकल्पों में भिन्नता थी। परिषद की इस भयंकर भूल से अभ्यर्थी न सिर्फ हतप्रभ हैं, बल्कि बेचैन भी हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि चारों बुकलेट के हर खंड और उनकी आंसर-की से क्रॉस चेकिंग किया जाए तो अभी और बड़ी गलतियां निकल सकती हैं। ये है गड़बड़झाला -उच्च प्राथमिक के अंग्रेजी की बुकलेट कोड सी के प्रश्न नंबर 89 को ही ले लीजिए। प्रश्न है, चूज द करेक्ट स्पेलिंग। सी कोड की आंसर-की में बोर्ड ने इस प्रश्न का सही उत्तर बी को माना था। कोड बी के 84 नंबर पर पूछे गए इसी प्रश्न का सही उत्तर सी माना गया, जबकि कोड डी में 64 नंबर पर पूछे गए इसी प्रश्न का सही विकल्प ए को माना गया, जिसे बाद में बदलकर ए कर दिया गया। -उच्च प्राथमिक के अंग्रेजी की बुकलेट कोड बी में 83 नंबर पर पूछे गए प्रश्न का बी कोड की आंसर-की में ए विकल्प को सही माना गया है, जबकि डी कोड की बुकलेट में 63 नंबर पर पूछे गए इसी प्रश्न का सही विकल्प डी को माना गया था, जिसे बाद में ए कर दिया गया। -बी कोड की बुकलेट में 85 नंबर पर पूछे गए प्रश्न को सी कोड की बुकलेट में 65 नंबर पर पूछा गया है। बी कोड की आंसर-की में सही विकल्प डी व डी कोड की बुकलेट में बी को सही विकल्प माना जा रहा है। इसे भी बाद में सुधार कर डी ही कर दिया गया। -बुकलेट बी में 72 नंबर पर पूछे गए प्रश्न का सही विकल्प सी, डी बुकलेट मे 67 नंबर पर पूछे गए इसी प्रश्न का सही उत्तर पहले ए और फिर सी को सही माना गया है। -बी बुकलेट में 73 नंबर पर पूछे गए प्रश्न का सही विकल्प डी को व डी बुकलेट में 68 नंबर पर पूछे गए उसी प्रश्न का सही विकल्प पहले बी फिर बाद में डी को माना गया।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन ने टीईटी का परीक्षा परिणाम 25 नवंबर को निकालने की घोषणा की है। बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया कि गलत प्रश्नों व उनके विकल्पों की समस्या बोर्ड किस रूप में हल करेगा। अभ्यर्थी इसको लेकर परेशान हैं कि कहीं उनके साथ नाइंसाफी न हो जाए। अभ्यर्थियों का दावा है कि प्राथमिक की बुकलेट सी में 149 क्रमांक पर पूछे गए प्रश्न का विकल्प बोर्ड ने सी को सही माना है, जबकि सही विकल्प बी है। इसी तरह 134 नंबर पर पूछे गए प्रश्न का बोर्ड ने सही विकल्प बी है। ऐसे में यदि इन प्रश्नों का बोर्ड ने संज्ञान नहीं लिया तो अभ्यर्थियों का अहित होगा।
Read more...

UP TET 2011 , One more question comes under scrutiny

टीईटी के एक और उत्तर पर उठी उंगली

(UP TET 2011 , One more answer comes under scanner)

गाजीपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के एक और उत्तर पर उंगली उठ गई है। वेबसाइट पर गणित विषय के प्रश्न 147 का उत्तर डी दर्शाया गया है जबकि महिला अभ्यर्थिनी का दावा है कि इसका उत्तर बी सही है। अपनी उत्तर पुस्तिका में अभ्यर्थिनी ने बी को ही सही दर्शाया है। विषय विशेषज्ञों ने भी इसकी पुष्टि की है। वेबसाइट पर दर्शायी गई गलती को लेकर महिला अभ्यर्थिनी परेशान है।
गाजीपुर स्थित सेवायोजन कार्यालय के सांख्यिकी सहायक विजय जायसवाल की पत्नी निशा जायसवाल ने बीते रविवार को टीईटी (एस टू 2011) उच्च प्राथमिक के लिए परीक्षा दी थी। उनका रोल नंबर 13115371 है। गणित प्रश्न पत्र के लिए उन्हें जो बुकलेट दी गई थी, उसका सीरीज कोड बी तथा प्रश्न पुस्तिका संख्या 5367846 अंकित है। गणित विषय के प्रश्न संख्या 147 में पूछा गया है कि ‘‘एक खंभे की लंबाई का 1/5 भाग कीचड़ में, आधा पानी में तथा शेष 10 फिट की लंबाई पानी के बाहर है। खंभे की पूरी लंबाई क्या है? ’’ अभ्यर्थिनी ने अपनी उत्तर पुस्तिका में विकल्प बी यानी (33 फिट 4 इंच) को सही दर्शाया है। इसकी प्रति उसके पास सुरक्षित है। विषय विशेषज्ञ पीजी कालेज के पूर्व विभागध्यक्ष (गणित) केसी श्रीवास्तव ने दावे के साथ कहा है िक उक्त सवाल का सही उत्तर विकल्प बी ही है। जबकि टीईटी की साइट पर दर्शाया गया विकल्प डी (37 फिट 9 इंच) पूरी तरह से गलत है। साइट से इसकी भी प्रति सुरक्षित रखी गई है। अभ्यर्थिनी का कहना है कि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से इस बारे में शिकायत की जाएगी ताकि उसका सही जवाब का लाभ उसे ही नहीं अन्य अभ्यर्थियों को भी मिल सके।
News : Amar Ujala (18.11.11)
--------------------------------------------------------------
Howver, We also found answer 33 feet 4 inches is correct, When we calculate it.
-----------------------------

टीईटी के साल्व पेपर पर उठ रहे प्रश्न

आगरा। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का साल्व पेपर यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया है। साल्व पेपर को देखकर टीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों पसोपेश में पड़ गए है। कई ने साल्व पेपर में दिए गए कई प्रश्नों के उत्तर पर ही प्रश्न चिह्न लगाया है।
13 नवंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा का साल्व पेपर यूपी बोर्ड ने इंटरनेट पर जारी कर दिया है। उसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परीक्षा के प्रश्नों के आंसर दिए गए है। जानकारी होने पर टीईटी की परीक्षा देने वाले कई छात्रों ने इंटरनेट पर जारी साल्व पेपर से अपने आंसर मिलाए तो कई उत्तरों पर वह हैरान रह गए। प्रथम प्रश्न पत्र में करीब आठ और दूसरे प्रश्नपत्र में करीब 15 प्रश्नों के उत्तर को लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही है। टीईटी की परीक्षा देने वाले छात्र विपिन कुमार ने बताया कि बोर्ड की तरफ से जारी साल्व पेपर में कई प्रश्नों के सही उत्तर नहीं दिए गए है। अगर इन्हीं उत्तरों के अनुसार कापियां जांची गई तो अभ्यार्थियों को नुकसान हो सकता है।
News Source : Amar Ujala (16.11.11)
----------------------------------------------
Read more...

PGT, TGT Recruitment in UPMSSCB Last Date 16-01-2012


Amazing Information - http://amazing-info.blogspot.com
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govenment Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com/

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Sewa Chayan Board (UPMSSCB)
23, Elanganj, Allahabad-211002



Applications are invited for the posts of Prashikshit Snatak (Trainged Graduate Teacher -TGT) and Lecturers  in Government Aided / Non Government Inter Colleges and High Schools in UP

Advertisement No. 1-2/2011
Last Date : 16.01.2012
  • Prashikshit Snatak (प्रशिक्षित स्नातक) (Trainged Graduate Teacher -TGT) : 1197  posts in various subjects,  Qualification : Graduate in relevant subject and B.Ed./ L.T/ BT/ Shiksha Shastri etc. 
  • Pravakta (प्रवक्ता) (Lecturer) : 317  posts in various subjects,  Qualification : Post Graduate in relevant subject.  (Ph.D/D.Phil/M.Ed etc. candidates gets extra weightage of marks)
Read more...

Wednesday, November 16, 2011

Candidates raising fingers over UPTET 2011 EXAM

टीईटी के उत्तरों पर उठीं ‘उंगलियां’  (Candidates raising fingers over UPTET 2011 EXAM)


साइट पर उत्तर देखकर अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल
अध्यापक पात्रता परीक्षा के तमाम प्रश्न बताए गलत

बरेली। एक-एक प्रश्न भविष्य से जुड़ा हुआ है। संदेह महसूस हुआ तो खुद को रोक नहीं पाए अभ्यर्थी। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट कुछ दिन बाद आएगा, लेकिन प्रश्नों के उत्तर वेबसाइट पर जारी कर दिया। जिन्हें देखने के लिए तमाम अभ्यर्थी मंगलवार को प्रश्नोत्तरों के आधार पर संभावित रिजल्ट के गुणा-भाग का सिलसिला दिन भर चला। इसके पहले आधी रात तक स्क्रीन पर चिपके रहे, वहीं मंगलवार को जिसमें तमाम अभ्यर्थियों ने परीक्षा के प्रश्न और उत्तरों पर उंगलियां उठाईं। मुख्य रूप से हिंदी और गणित के प्रश्नों के सटीक उत्तर को लेकर सवाल उठाए। उदाहरण के लिए बुकलेट मेें हिंदी के प्रश्न में ‘यथाशीघ्र’ का समास पूछा गया था। जिसके विकल्प अव्ययीभाव, द्वंद्व, कर्मधारय और तत्पुरुष दिए थे। साइट पर जारी आंसर शीट में इसका सही उत्तर तत्पुरुष बताया गया, जबकि अभ्यर्थियों और उनके साथ ही हिंदी के कई शिक्षकों ने इसका सही उत्तर अव्ययीभाव बताया है। इसी तरह एक प्रश्न में वर्तनी का शुद्ध शब्द पूछा गया था। अभ्यर्थियों के मुताबिक बोर्ड की आंसर शीट में सही उत्तर विकल्प ए का पूज्यनीय दिखाया गया है, जबकि अभ्यर्थी शिक्षकों का हवाला देकर सही बी विकल्प के पूजनीय को सही उत्तर बता रहे हैं। इसी तरह, गणित के एक प्रश्न में अंग्रेजी वर्जन में ए क्लोज्ड वूडन बॉक्स मेजर्स एक्सटरनली 20 सेमी लांग ... लिखा गया है, जबकि हिंदी वर्जन में एक बंद लकड़ी के बक्से की आंतरिक लंबाई 20 सेमी ... लिखा गया है।

News : Amar Ujala (16.11.11)
Read more...

Draftsman Interview Public Service Commission, UTTAR PRADESH

Public Service Commission,Allahabad
UTTAR PRADESH

List of Candidates who are called for Interview...
Advertisement No. : ' 1/2011-2012 ' Department Name : ' U.P. STATE ARCHAEOLOGY DEPARTMENT '
Post Name : ' Draftsman, S-3/4, (Special recruitment) ' - Dept. No. : [ S-3/4 ]
Sr No Candidate Registration No. Candidate Name Father/Husband Name Gender Category Grade Percent Interview Date Interview Fee (Rs.) Reporting Time
1  50350033674 DILIP SINGH JAGDISH PRASAD Male OBC No 78.10 05/11/2011 60.00 09:00 AM
Read more...

CBSE Junior Hindi Translator Recruitment Result

(An Autonomous Organization under the Union Ministry of Human Resource Development Govt. of India)
"SHIKSHA KENDRA", 2, COMMUNITY CENTRE, PREET VIHAR, DELHI-110 301
Phone :011-22517252 Gram : CENBOSEC,Delhi-92 011-22420300 E-Mail : js.al.cbse@gmail.com Fax : 011-22517252

No: CBSE/JS(A&L)/2011/ Date: 11.11.2011 MEMO

The following candidates have been selected for appointment as Junior Hindi Translator in the Pay Band - 2 of ` 9300-34800 + Grade Pay ` 4200 with the posting mentioned against them:-



 Sl. No. Name of the candidate Place of posting
01. Sh. Vijay Kumar Pandey RO, Ajmer
02. Sh. Yogesh Kumar Mishra RO, Chennai
03. Sh. Naveen Kumar RO, Bhubaneswar
04. Ms. Shivani Singh RO, Allahabad


Their offer for appointment is being issued separately
Read more...

RECRUITMENT OF J.P IN DC, Office Jind 2011.

District Administration Jind

RECRUITMENT OF J.P IN DC, Office Jind 2011.
LIST OF CANDIDATES RECOMMENDED FOR APPOINTMENT
Sr. No Name of Candidate Father Name
1 Vikram Kundu Randhir Singh
2 Shikha Rajender Singh
3 Jitender Murari Lal
4 Rakesh Sudarshan Kumar
Read more...

Army Recruitment Rally Sharhanpur


सेना भर्ती सहारनपुर   : नौ हजार ने लगाई दौड़ , तीन सौ पास हुए


सैनिक भर्ती में अंतिम दिन आर्मी के मैदान में सहारनपुर के जवान दौड़े। नौ हजार अभ्यर्थियों में से तीन सौ पास हुए हैं।
आठ नवंबर से सहारनपुर में शुरू हुई भर्ती में अंतिम दिन सहारनपुर के नौ हजार के करीब अभ्यर्थियों ने भाग लिया जबकि ट्रेडमैन पद के लिए तीन हजार अभ्यर्थी शुक्रवार को दौड़ लगा चुके हैं। तीन सौ अभ्यर्थियों का मेडिकल कराया जाएगा।
मालूम हो कि इससे पहले गौतमबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और बिजनौर के अभ्यर्थियों भर्ती हो चुकी है। कर्नल गुरतेज गिल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। सहारनपुर के अभ्यर्थियों से सभ्यता का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि नौ हजार अभ्यर्थी शनिवार को दौडे़ तो तीन हजार सहारनपुर के अभ्यर्थी शुक्रवार को दौड़ लगा चुके है।

(साभार- दैनिक जागरण)
Read more...

Tuesday, November 15, 2011

Teacher making forgery in UP TET Exam gets suspended

टीईटी की परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करने वाला शिक्षक हुआ निलंबित (Teacher making forgery in UP TET Exam gets suspended)


प्रतापगढ़। शिक्षक पात्रता परीक्षा में फर्जी पेपर तैयार कर शिक्षित बेरोजगार को ठगने वाला सत्य बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय मंगरौरा में बतौर सहायक अध्यापक तैनात है। स्कूल से दस दिन से गायब शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया।
टीईटी की परीक्षा के दौरान रविवार की सुबह लखनऊ स्थित केसरबाग में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की टीम ने टीईटी का फर्जी पेपर तैयार करने वालों को धर दबोचा था। लोगों से लाखों रुपये ठगने वाला मास्टर माइंड सत्य बहादुर सिंह जिले के उड़ैयाडीह स्थित पूरे पहाड़ गांव का निवासी है। जो वर्तमान में मंगरौरा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मंगरौरा में बतौर सहायक अध्यापक तैनात है। समाचार पत्रों के माध्यम से सत्य बहादुर सिंह के पुलिस हथकंडे में आने की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जांच करने पर पता चला कि उक्त शिक्षक चार नवंबर से स्कूल से दो दिन के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र देने के बाद बगैर सूचना लापता है। सोमवार को मामले की जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह की रिपोर्ट पर बीएसए अशोक नाथ तिवारी ने उसे निलंबित कर दिया है। रविवार की सुबह आरोपी शिक्षक तक क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई। पुलिस ने सभी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
News Source : Amar Ujala (15.11.11)
Read more...