UPMSSCB / UPSESSB, : Selection Board Accepted Their Faults, Corrected Their Mistakes
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा में पास हुए बिना अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के मामले में अपनी गलती मान ली है। मामला हाईकोर्ट पहुंचने व तूल पकड़ता देख बोर्ड ने आनन-फानन में बैठक बुलाकर पांच अभ्यर्थियों को चयनित लिस्ट से बाहर कर दिया है और पांच अभ्यर्थियों को अंतिम सूची में स्थान दिया है। इस गड़बड़ी के पीछे चयन बोर्ड ने कम्प्यूटर को दोषी करार दिया है। हालांकि अभ्यर्थी इस 'भूल' को सोची-समझी रणनीति का हिस्सा करार दे रहे हैं।
हाल ही में घोषित टीजीटी-पीजीटी के अंतिम परिणाम पर अंगुली उठने के बाद बोर्ड ने पूर्व में चयनित पांच अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इनमें एक सदस्य का बेटा भी शामिल है। जिन अभ्यर्थियों को बाहर किया गया है, उनमें टीजीटी सामाजिक विज्ञान का अनुक्रमांक 040900657, पीजीटी हिंदी का 110400379, पीजीटी मनोविज्ञान 081300084, पीजीटी समाजशास्त्र 111600287 व पीजीटी इतिहास का 030901724 शामिल है।
इनके स्थान पर बोर्ड ने टीजीटी सामाजिक विज्ञान में 110900258, पीजीटी हिंदी 020404926, पीजीटी मनोविज्ञान 031300245, पीजीटी समाजशास्त्र 101600526, पीजीटी इतिहास के 010944644 अनुक्रमांक के अभ्यर्थी को अंतिम रूप से चयनित किया गया है। संशोधित परिणाम बोर्ड की वेबसाइट यूपीएसईएसएसबी.ओआरजी पर अपलोड व चयन बोर्ड के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि अभ्यर्थियों ने कुछ ऐसे अभ्यर्थियों के चयन पर आपत्ति उठाई थी जो बिना लिखित परीक्षा पास किए अंतिम रूप से चयनित हो गए थे। परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड के बाहर हंगामा भी किया था। इसके बाद बोर्ड ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी थी। जांच समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में इन पांच अभ्यर्थियों को बाहर करने का फैसला दिया।
इनसेट
प्रवक्ता अंग्रेजी का परिणाम घोषित :
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बुधवार को प्रवक्ता अंग्रेजी का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। प्रवक्ता अंग्रेजी में 101 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
Source : Jagran
In Uttar Pradesh BSP and Congress alliance sound......
ReplyDeleteउत्तर प्रदेश में बसपा-कांग्रेस के गठजोड़ की आहट
यूपी महासमर का आखिरी वोट पड़ते ही एनआरएचएम घोटाले के खलनायक बाबूसिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी महज जांच-प्रक्रिया का हिस्सा है|
राहुल कुछ कहें मगर बसपा से गठजोड़ चाहते हैं||
=> अमर उजाला
Congress ko apna 2014 ka election deekh raha hai.congress kn pata hai B.S.P. ka vote bank sthayi hai s.p. Ka asthayi isliye gathbandhan ke liye congress b.s.p. Ko chunegi varna B.s.p ke sath vipaksh me baithegi.
ReplyDeletenaukri
ReplyDeletechahiye bhatta bheek
hai aur
bhatta lene wale bhikari
bhatta bheek hai aur
bhatta lene wale bhikari
bhatta bheek hai aur
bhatta lene wale bhikari
bhatta bheek hai aur
bhatta lene wale bhikari