/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, September 6, 2013

प्रभा त्रिपाठी को क्लीन चिट देने की तैयारी


प्रभा त्रिपाठी को क्लीन चिट देने की तैयारी

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) घोटाले में तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी को क्लीन चिट देने की तैयारी है। इस संबंध में जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है। वह मौजूदा समय फैजाबाद मंडल में संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर तैनात हैं।
उत्तर प्रदेश में पहली बार नवंबर 2011 में टीईटी आयोजित की गई थी। टीईटी में रिजल्ट संशोधन के नाम पर जमकर धांधली हुई थी। इसमें तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस समय माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव की पद पर प्रभा त्रिपाठी तैनात थीं। उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई थी। कई साल जांच के बाद अब उन्हें क्लीन चिट देने की तैयारी है। मुख्यमंत्री के यहां जांच रिपोर्ट भेज दी गई है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें क्लीन चिट देने संबंधी आदेश जारी कर दिया जाएगा।

2 comments:



  1. Best slogan......



    TET MERIT PAR KARO BHAROSA

    PRIMARY HOGA CONVENT JAISA

    ReplyDelete
  2. 6 माह बाद बीएड पास नहीं बन सकेंगेप्राथमिक शिक्षकFARRUKHABADयूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा नेप्राथमिक विद्यालयों में 72825 पदों केसम्बंध में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की मांगकी है। अभ्यर्थियों के अनुसार एनसीटीई नेबीएड पास अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2014तक शिक्षक बनने के लिए छूट दी है। इसके बादकोई भी बीएड पास अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षकनहीं बन सकेगा। 31 मार्च 2014 आने में अबमात्र 6 माह शेष रह जाने से अभ्यर्थियों में उथलपुथल की स्थिति बनती जा रह है।टीईटी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधितज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांगकी है कि वर्तमान में चल रही शिक्षकभर्ती प्रक्रिया को अति शीघ्र पूर्णकिया जाये। पुराने विज्ञापन के अनुसारटीईटी मैरिट के आधार पर ही भर्ती की जाये।एनसीटीई द्वारा प्राथमिक शिक्षक बनने केलिए बीएड पास अभ्यर्थियां को मात्र 31मार्च 2014 तक के लिए छूट दी जाती है।जिसके बाद कोई भी बीएड पासअभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक नहींबन सकेगा।शिक्षक भर्ती बीते लगभग 22 महीने से उच्चन्यायालय में लंबित चल रही है, जिसमें सरकारकी भूमिका उपेक्षापूर्ण एवं उदासीन रही है।जबकि 72825 पदों पर भर्ती के नाम परसरकार ने बेरोजगार नौजवानों से लगभग 500करोड़ रुपये वसूल लिये। इसके साथही टीईटी पास अभ्यर्थियों का मानसिक शोषणकिया जा रहा है। टीईटी संघर्ष मोर्चा केअनुसार अब तक लगभग 117टीईटी अभ्यर्थी आत्महत्या कर चुके हैं।दो दो बार आवेदन करने सेटीईटी अभ्यर्थी हजारों रुपये के कर्जदारहो गये हैं। टीईटी अभ्यर्थियों का अबगुस्सा फूटता दिखायी दे रहा है।अभ्यर्थियों नेआने वाली 10 सितम्बर को प्रदेश स्तर परआंदोलन करने की चेतावनी दी है।इस दौरान राकेश बाजपेयी, अनिल कश्यप,रवीन्द्र दिवाकर, कंचन, आलोक, संदीपआदि मौजूद रहे।
    ·

    chhod kar har kaam lucknow kar do jaam!!! jay shree ram.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।