/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, September 6, 2013

UPTET 2011 : 72825 Teacher Recruitment, Allahabad Highcourt Next Date 13 Sept 2013


UPTET 2011 : 72825 Teacher Recruitment, Allahabad Highcourt Next Date 13 Sept 2013


?Court No. - 35

Case :- SPECIAL APPEAL DEFECTIVE No. - 237 of 2013

Appellant :- Shiv Kumar Pathak And Others
Respondent :- State Of U.P. And Others
Counsel for Appellant :- V.K. Singh,G.K. Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.,A.K. Yadav

Hon'ble Laxmi Kanta Mohapatra,J.
Hon'ble B. Amit Sthalekar,J.
List on 13.09.2013 along with connected matters.
Order Date :- 5.9.2013
PKB


****************************
टीईटी अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई 13 को

इलाहाबाद। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों के चयन व नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं पर 13 सितंबर को सुनवाई होनी है। मामले पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत महापात्रा और न्यायमूर्ति अमित बी स्थालकर की खंडपीठ ने याचिकाओं को सुनवाई हेतु 13 सितंबर को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है

******************************************************

टीईटी अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई 13 को

इलाहाबाद(ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों के चयन व नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं पर 13 सितंबर को सुनवाई होनी है। मामले पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत महापात्रा और न्यायमूर्ति अमित बी स्थालकर की खंडपीठ ने याचिकाओं को सुनवाई हेतु 13 सितंबर को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।

उल्लेखनीय है कि इन पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दो बार विज्ञापन जारी किया जा चुका है। पहली बार के विज्ञापन में चयन के लिए टीईटी के प्राप्तांक को आधार बनाया गया। बाद में सपा सरकार ने नियमों में परिवर्तन करते हुए पूर्व का विज्ञापन रद कर दिया तथा नए विज्ञापन में चयन का आधार शैक्षणिक गुणांक कर दिया। आवेदकों ने इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। न्यायालय के समक्ष यह प्रश्न विचाराधीन है कि चयन का आधार टीईटी प्राप्तांक होना चाहिए या शैक्षणिक गुणांक। इसका समाधान होने के बाद ही सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ हो सकेगा


***************************
News about TET

टीईटी मेरिट के आधार पर हो चयन
 बस्ती : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष
मोर्चा ने गुरूवार को परिषद के सचिव को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार टीईटी उर्त्तीण बेरोजगारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
बेरोजगारों ने  कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों पद भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद अभी तक प्रक्रिया पूरी नही हुई। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर करने के मांग की। बेरोजगारों ने कहा कि मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर मोर्चा दस सितंबर को पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
मोर्चा के पदाधिकारियों ने 12 बिंदुओं से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
इस दौरान प्रमुख रूप से श्याम मौर्या, विनय पांडेय, शिवेंद्र चौधरी, नीरज श्रीवास्तव, अवधराम, धर्मेद्र कुमार, संदीप त्रिपाठी, पतिराम, शेषमणि, अरविंद चौधरी, अर्चना, श्याम चंद्र, विद्या सागर आदि शामिल रहे

News Sabhaar : Jagran (6.9.13)