/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, September 6, 2013

टीईटी अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई 13 को


टीईटी अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई 13 को

इलाहाबाद। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों के चयन व नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं पर 13 सितंबर को सुनवाई होनी है। मामले पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत महापात्रा और न्यायमूर्ति अमित बी स्थालकर की खंडपीठ ने याचिकाओं को सुनवाई हेतु 13 सितंबर को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।

19 comments:



  1. Best slogan......



    TET MERIT PAR KARO BHAROSA

    PRIMARY HOGA CONVENT JAISA

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ali ji namskar
      kya hamara case unlisted huwa h.
      baki bate lucknow me..

      Delete


  2. Best slogan......



    TET MERIT PAR KARO BHAROSA

    PRIMARY HOGA CONVENT JAISA

    ReplyDelete


  3. Shalabh Tiwari >>>÷


    वर्लिंगटन चौराहे वाले आंदोलन
    की असफलता का ठीकरा नेतृत्व पर मड़
    दिया गया था जबकि सच तो यह है
    कि उसकी असफलता के लिए टेट संघर्ष मोर्चे
    की अति उत्साहित भीड़ की यह
    गलतफहमी जिम्मेदार थी कि वो अनिश्चित काल
    तक लखनऊ की लाइफ लाइन पर कब्जा जमाये
    रखेगी और दो-तीन दिन के बाद
    मुख्यमंत्री मजबूर होकर टेट मेरिट
    को हरी झंडी दिखा देगा,,,, पुलिस प्रशासन
    को आन्दोलनों से निपटने के लिए विशेष ट्रेनिंग
    दी जाती है औरयदि भीड़ अपने उस नेतृत्व
    को गालियाँ दे रही हो जो उसके हितों के खातिर
    सीना तान कर आगे खड़ा हो तो उसका वही अंजाम
    होता है जो 12-13 जुलाई को हुआ था,,,,, दस घंटे तक चले
    जिस जाम ने लखनऊ में हुए आन्दोलनों के इतिहास में
    सर्वोच्च मुकाम हासिल किया था उसका दुखद अंत
    बारह साथियों,जिनमें मोर्चे के केन्द्रीय नेतृत्व के
    तीन बड़े नाम सुजीत,राजेश और नवीन शामिल थे,के
    जमानत पर रिहा होने के साथ हुआ..... ये लोग
    राजीतिक बंदी के रूप में जेल नहीं गये थे
    बल्कि कुछ अनुशासनहीन लोगों द्वारा की गई तोड़-
    फोड के फलस्वरूप भीड़ को उकसाने समेत अन्य
    फर्जी अपराधिक धाराओं में जेल गये थे,,,,,, ये प्रदेश
    के श्रेष्ठतमअध्यापकों में से एक हैं इनकीजगह जेल में
    नहीं स्कूलों मेंहोनी चाहिए थी..... यदि बारह जुलाई
    की शाम को भीड़ ने नेतृत्व से निर्णय लेने
    का अधिकार ना छीना होता तो शायद हम सब आज
    तारीखों के जाल में ना उलझे होते,,,,, उस वक्त
    स्थिति ऐसी थी की पुलिस एवं जिला प्रशासन
    खुशी-खुशी हमें दारुलशफा जाने देता जहाँ अगले
    दिन से आमरण अनशन पर बैठने की योजना पर अमल
    किया जाता,,,,,,
    यह सब आज इसलिए लिख रहा हूँ क्योंकि हम दस
    तारीख को वहीं से शुरुआत करने जा रहे हैं जहाँ छोड़कर
    आये थे,,,, लेकिन इसबार टेट मोर्चे के कार्यकर्ताओं के
    द्वारा वो गलती नहीं होनी चाहिए जो पिछली बार
    हुई थी,,,,,, हमें यह समझना होगा की भीड़ अगर
    सही निर्णय ले सकती तो नेतृत्व कीजरूरत
    ही क्यों पड़े.... रही बातमेरी तो मैं ना तो कभी नेतृत्व
    का हिस्सा था,ना हूँ और ना ही आगे बनना है,,,, मुझे
    तो मोर्चे के आम कार्यकर्ताओं के बीच
    ही रहना है,,,,,उनका हिस्सा बनकर,उनकी आवाज
    बनकर.....आप चाहें तो मुझे नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के
    बीच की कड़ी समझ सकते हैं,,,,, मेरी बस
    इतनी ही कोशिश रहेगी की ना तो नेतृत्व
    आपकी आवाज को अनसुना कर सके और ना ही आप
    नेतृत्व से बगावत कर सकें......
    कोर्ट में तेरह को या उसके बाद जो होगा उसपर
    हमारा–आपका कोई बस नहीं है,,,,, सरकार का काम
    है नियुक्ति देना और कोर्ट का काम है यह
    देखना की जो नियुक्ति सरकार देना चाह रही है
    वो विधि के अनुरूप है या नहीं,,अगर नहीं है तो स्टे
    लगा देना और उस स्टे को तब तक लगे रहने देना जब
    तक सरकार वो नियुक्ति करने के लिए
    राजी नाहो जाए जो विधिक रूप से सही हो,,,,,, कोर्ट
    अपना काम कर चुका है,,,,,,,अब हमें सरकार
    को उसका कामकरने के लिए बाध्य
    करना है,,,लोकसभा चुनाव नजदीक है,एकैडमिक वाले
    भी सात महीने सेलगे स्टे के कारण इस सच्चाई से
    अवगत हो चुके हैं
    की उनकी भर्ती तभी हो सकती है जब
    हमारी समाप्त हो जाए,,सरकार द्वारा जारी एक
    और(जूनियर का)विज्ञापन वृहद पीठ के वेटेज के
    निर्देश के कारण कोर्ट के रहमोकरम पर है,,,,,
    इसलिए अगर दससितम्बर को टेट संघर्ष
    मोर्चा अपनी अधिकतम क्षमता और अधिकतम
    अनुशासन के साथ लखनऊ की सरजमीं पर उतर जाए
    तो मंजिल ज्यादा दूर नजर नहीं आती.....

    ReplyDelete


  4. 6 माह बाद बीएड पास नहीं बन सकेंगे प्राथमिक
    शिक्षक


    यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने प्राथमिक
    विद्यालयों में 72825 पदों के सम्बंध में
    भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की है।

    अभ्यर्थियों के अनुसार एनसीटीई ने बीएड पास
    अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2014 तक शिक्षक बनने के
    लिए छूट दी है। इसके बाद कोई भी बीएड पास
    अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकेगा। 31
    मार्च 2014 आने में अब मात्र6 माह शेष रह जाने से
    अभ्यर्थियों में उथल पुथल की स्थिति बनती जा रह
    है।

    टीईटी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित
    ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांग
    की है कि वर्तमान में चल रही शिक्षक
    भर्ती प्रक्रिया को अति शीघ्र पूर्ण किया जाये।
    पुराने विज्ञापन के अनुसार टीईटी मैरिट के
    आधार पर ही भर्ती की जाये। एनसीटीई
    द्वारा प्राथमिक शिक्षक बननेके लिए बीएड
    पास अभ्यर्थियां को मात्र 31 मार्च 2014 तक के
    लिए छूट दी जाती है। जिसके बाद कोई भी बीएड
    पास अभ्यर्थीप्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकेगा।

    शिक्षक भर्ती बीते लगभग 22 महीने से उच्च
    न्यायालय में लंबित चल रही है, जिसमें सरकार
    की भूमिका उपेक्षापूर्ण एवं उदासीन रहीहै।
    जबकि 72825 पदों पर भर्ती के नाम पर सरकार ने
    बेरोजगार नौजवानों से लगभग 500 करोड़ रुपये वसूल
    लिये। इसके साथ ही टीईटी पास
    अभ्यर्थियों का मानसिक शोषण किया जा रहा है।

    टीईटी संघर्षमोर्चा के अनुसार अब तक लगभग 117
    टीईटी अभ्यर्थी आत्महत्या कर चुके हैं। दो दोबार
    आवेदन करने से टीईटी अभ्यर्थी हजारों रुपये के
    कर्जदार हो गये हैं। टीईटी अभ्यर्थियों का अब
    गुस्सा फूटता दिखायी दे रहा है। अभ्यर्थियों ने आने
    वाली 10 सितम्बर को प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने
    की चेतावनी दी है।

    इस दौरान राकेश बाजपेयी, अनिलकश्यप,
    रवीन्द्र दिवाकर, कंचन, आलोक, संदीप आदि मौजूद
    रहे।

    ReplyDelete


  5. Pappu Ne HAJAMAT Ki Dukan Kholi..


    Ek aadmi SHAVE Karane Aya.

    Pappu :- Muchh Rakhni Hai

    Aadmi - Haan

    Pappu (Mucch Kaat Ke) - Le Rakh Le, Jahan
    Rakhni Hai.

    ReplyDelete


  6. Once again our PAPPU wins English Quiz Contest
    by his Terrific Reply.
    .

    .

    Q: "What is the Opposite of
    'BARCELONA'? . .


    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    PAPPU: 'ANDAR SE DO NA .

    ReplyDelete
  7. Sunil Kumar
    6 माह बाद बीएड पास नहीं बन सकेंगेप्राथमिक शिक्षकFARRUKHABADयूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा नेप्राथमिक विद्यालयों में 72825 पदों केसम्बंध में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की मांगकी है। अभ्यर्थियों के अनुसार एनसीटीई नेबीएड पास अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2014तक शिक्षक बनने के लिए छूट दी है। इसके बादकोई भी बीएड पास अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षकनहीं बन सकेगा। 31 मार्च 2014 आने में अबमात्र 6 माह शेष रह जाने से अभ्यर्थियों में उथलपुथल की स्थिति बनती जा रह है।टीईटी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधितज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांगकी है कि वर्तमान में चल रही शिक्षकभर्ती प्रक्रिया को अति शीघ्र पूर्णकिया जाये। पुराने विज्ञापन के अनुसारटीईटी मैरिट के आधार पर ही भर्ती की जाये।एनसीटीई द्वारा प्राथमिक शिक्षक बनने केलिए बीएड पास अभ्यर्थियां को मात्र 31मार्च 2014 तक के लिए छूट दी जाती है।जिसके बाद कोई भी बीएड पासअभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक नहींबन सकेगा।शिक्षक भर्ती बीते लगभग 22 महीने से उच्चन्यायालय में लंबित चल रही है, जिसमें सरकारकी भूमिका उपेक्षापूर्ण एवं उदासीन रही है।जबकि 72825 पदों पर भर्ती के नाम परसरकार ने बेरोजगार नौजवानों से लगभग 500करोड़ रुपये वसूल लिये। इसके साथही टीईटी पास अभ्यर्थियों का मानसिक शोषणकिया जा रहा है। टीईटी संघर्ष मोर्चा केअनुसार अब तक लगभग 117टीईटी अभ्यर्थी आत्महत्या कर चुके हैं।दो दो बार आवेदन करने सेटीईटी अभ्यर्थी हजारों रुपये के कर्जदारहो गये हैं। टीईटी अभ्यर्थियों का अबगुस्सा फूटता दिखायी दे रहा है।अभ्यर्थियों नेआने वाली 10 सितम्बर को प्रदेश स्तर परआंदोलन करने की चेतावनी दी है।इस दौरान राकेश बाजपेयी, अनिल कश्यप,रवीन्द्र दिवाकर, कंचन, आलोक, संदीपआदि मौजूद रहे।
    ·

    chhod kar har kaam lucknow kar do jaam!!! jay shree ram.

    ReplyDelete


  8. काली पट्टी बांध टीईटी अभ्यर्थियों ने
    किया प्रदर्शन

    -विरोध प्रदर्शन कर सौंपा डीएम को ज्ञापन

    जागरण संवाददाता, देवरिया : नियुक्ति न होने से
    नाराज टीईटी अभ्यर्थियों ने गुरुवार
    को काली पट्टी बांध प्रदर्शन किया। बाद में
    डीएम को ज्ञापन सौंप शीघ्र
    नियुक्ति की मांग की।

    प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते
    हुए मोर्चा अध्यक्ष अनुराग मल्ल ने
    कहा कि यदि प्रदेश सरकार
    टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती 30 नवंबर के
    विज्ञापन के आधार पर नहीं करती तो प्रदेश के
    सभी टीईटी धारक विधानसभा पर 10 सितंबर
    को हल्ला बोल आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले
    आठ माह से लगातार प्रदेश सरकार
    टीईटी अभ्यर्थियों का उत्पीड़न कर रही है,
    अभ्यर्थी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

    जिला महामंत्री गौरीशंकर पाठक ने
    कहा कि राज्य सरकार यदि हमारी मांग
    नहीं पूरी करती है तो मजबूरन हमें आंदोलन
    करना पड़ेगा। कोषाध्यक्ष रघुवंश शुक्ल ने
    कहा कि प्रदेश सरकार न्यायालय में निष्क्रिय
    हो चुकी है
    जिसका खामियाजा टीईटी अभ्यर्थियों को भुगतना
    पड़ रहा है। दीनानाथ जायसवाल ने कहा कि पिछले
    18 माह से प्रदेश सरकार जानबूझ कर इस
    भर्ती प्रक्रिया को लटकाएं हुए है।

    प्रदर्शन के दौरान रामभगत गुप्ता, अमरदेव
    सिंह, अनुराग मल्ल, रघुवंश शुक्ला, ब्रजभूषण
    त्रिपाठी, रामचंद्र प्रजापति, उदय प्रकाश,
    महेन्द्र राय, गौरीशंकर, शैलेष मणि, हरेन्द्र
    पुरी, परमानंद गुप्ता, मनोज सिंह, जय प्रकाश
    यादव, सुनील जायसवाल तथा रितेश सिंह
    आदि मौजूद रहे।

    ReplyDelete


  9. 10 sep ko jo sitam sahega saari
    jindgi aaram se kategi lekin agar
    sitam sehne vaale kam hue to
    uska nuksaan sabhi tet dharakon
    ko uthana padega kyoki agar sarkar
    acd se bhi bharti chahti to kya ab tak
    crt me case apne paksh me clear
    karane ka prayaas na karti kuch nahi
    ho raha kinare {31-3-14} par laakar
    dhakka maar diya jaayega aur sarkar
    btc ki seats ko bada rahi hai.

    atah majboot yaaddasht wale yaad

    rakhen "10 september"

    ReplyDelete


  10. Vinay Yadav Teacher's Helpdesk

    सभी टेट पास साथियों को मेरा नमस्कार ..................

    इटावा से जितने भी लोग 10 को लखनऊ जा रहे वो सब
    एक साथ चलेंगे

    12180-INTERCITY इटावा 08:02 पर आती है और
    लखनऊ 11:45 पर पहुचती है जिसको चलना हो प्रात: 7
    बजे स्टेशन पर एकत्रित हो एक साथ चलेंगे|

    मेरी अपील है ज्यादा से ज्यादा लोग इस आन्दोलन मे
    पहुचे |

    विनय यादव 9837194830

    ReplyDelete


  11. PRABHA TRIPATHI aur SANJAY MOHAN
    dono mein se koi doshi nahi.

    is samay SANJAY JI S.P mein ek sammanit leader
    ke roop mein mojud hain aur PRABHA JI ko clean
    chit ki tayyari .

    fir dosh kiska ?

    ReplyDelete


  12. Siddharth Tyagi .....


    pta nhi sahab kb jakr hmari atma jagegi. par itna
    nisbhit jis din yh jag gyi uske bad govt ko ghutne
    tekne pdege. ye crt, kutchery, gyapan, election sb
    hmare dar ko chhupane ke sadhan matr hai. lekin
    asliat yhi hai ki abhi to hm sb murda hi hai. fark
    bs itna hai ki hmari sans chal rhi hai. Abhi to hm
    kewl drte, kpte log kisi judge, govt, bgagwan par
    nirbhar log hai. hm sikshak to kya abhi clerk bnne
    ke layk bhi nhi hai. kyoki hmme itna dar hai ki
    police ki lathio ko dekhte hi hm bhag khde hote
    hai. hm agli pidhi ko kya yhi kayrta sikhayege. hm
    jaise logo ke karn hi aj kuch neta log hm par raj
    kr rhe hai aur hme bhed bakri ki tarah use kr rhe
    hai.

    ReplyDelete


  13. dosto ab humari jeet ho k rahegi.
    aap sabhi log dhairy banaye rakhe.

    aaj prabha tripathi ko clean chit
    dene ki taiyari esi or eshara kar rahi hai

    ReplyDelete
  14. टीईटी मेरिट के आधार पर हो चयन
    Updated on: Fri, 06 Sep 2013 01:55 AM (IST)
    टीईटी मेरिट के आधार पर हो चयन
    जागरण संवादाता, बस्ती : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष
    मोर्चा ने गुरूवार को परिषद के सचिव को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
    मोर्चा के जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार टीईटी उर्त्तीण बेरोजगारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
    कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों पद भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद अभी तक प्रक्रिया पूरी नही हुई। उन्होंने
    भर्ती प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर करने के मांग की। बेरोजगारों ने कहा कि मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर
    मोर्चा दस सितंबर को पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
    मोर्चा के पदाधिकारियों ने 12 बिंदुओं से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
    इस दौरान प्रमुख रूप से श्याम मौर्या, विनय पांडेय, शिवेंद्र चौधरी, नीरज श्रीवास्तव, अवधराम, धर्मेद्र कुमार, संदीप
    त्रिपाठी, पतिराम, शेषमणि, अरविंद चौधरी, अर्चना, श्याम चंद्र, विद्या सागर आदि शामिल रहे।

    6 माह बाद बीएड पास नहीं बन सकेंगेप्राथमिक शिक्षकFARRUKHABADयूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा नेप्राथमिक विद्यालयों में 72825 पदों केसम्बंध में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की मांगकी है। अभ्यर्थियों के अनुसार एनसीटीई नेबीएड पास अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2014तक शिक्षक बनने के लिए छूट दी है। इसके बादकोई भी बीएड पास अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षकनहीं बन सकेगा। 31 मार्च 2014 आने में अबमात्र 6 माह शेष रह जाने से अभ्यर्थियों में उथलपुथल की स्थिति बनती जा रह है।टीईटी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधितज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांगकी है कि वर्तमान में चल रही शिक्षकभर्ती प्रक्रिया को अति शीघ्र पूर्णकिया जाये। पुराने विज्ञापन के अनुसारटीईटी मैरिट के आधार पर ही भर्ती की जाये।एनसीटीई द्वारा प्राथमिक शिक्षक बनने केलिए बीएड पास अभ्यर्थियां को मात्र 31मार्च 2014 तक के लिए छूट दी जाती है।जिसके बाद कोई भी बीएड पासअभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक नहींबन सकेगा।शिक्षक भर्ती बीते लगभग 22 महीने से उच्चन्यायालय में लंबित चल रही है, जिसमें सरकारकी भूमिका उपेक्षापूर्ण एवं उदासीन रही है।जबकि 72825 पदों पर भर्ती के नाम परसरकार ने बेरोजगार नौजवानों से लगभग 500करोड़ रुपये वसूल लिये। इसके साथही टीईटी पास अभ्यर्थियों का मानसिक शोषणकिया जा रहा है। टीईटी संघर्ष मोर्चा केअनुसार अब तक लगभग 117टीईटी अभ्यर्थी आत्महत्या कर चुके हैं।दो दो बार आवेदन करने सेटीईटी अभ्यर्थी हजारों रुपये के कर्जदारहो गये हैं। टीईटी अभ्यर्थियों का अबगुस्सा फूटता दिखायी दे रहा है।अभ्यर्थियों नेआने वाली 10 सितम्बर को प्रदेश स्तर परआंदोलन करने की चेतावनी दी है।इस दौरान राकेश बाजपेयी, अनिल कश्यप,रवीन्द्र दिवाकर, कंचन, आलोक, संदीपआदि मौजूद रहे।
    ·

    chhod kar har kaam lucknow kar do jaam!!! jay shree ram!!!

    ReplyDelete


  15. Ritesh Ojha > Uptet Sangharsh Morcha Se
    Prathmik TET Shikshak Sangh


    सभी मित्रों को शुभ संध्या।

    अब समय आ गया है कि उठ जागो,अपने लक्ष्य को भेद
    देने के लिये संकल्प ले लो .अब यह नहीं होना चाहिये
    कि शाम के 3 बजने के बाद अपनी ट्रेन का इंतजार
    शुरू कर दो ,,,अगर कुछ हासिल करना है तो कुछ
    करना होगा,,,,,वैसे भी घर परिवार ने हेय दृष्टि से
    देखना प्रारम्भ कर दिया है और कहना शुरू कर
    दिया है कि कब तक इस भर्ती का इंतजार करते
    रहोगे । क्यों नहीं कोई और नौकरी के बारे में सोचते
    हो ??? क्यों इसके पीछे जान दे रहे हो ??? क्या अब
    संसार में यही एक नौकरी बची है ?? लेकिन शायद
    घर वालों को यह नहीं पता कि यह मेरे लिये सत्य
    की लड़ाई है ??? यह अपने स्वाभिमान की लड़ाई ???
    टेट के प्राप्तांक प्राप्त करने बाद
    जो सपना देखा था उसके सच होने की लड़ाई है ???? यह
    एक घमण्डी सरकार को उसकी मनमानी से रोकने
    की लड़ाई है ???? यह मेरे और आपके अधिकार
    की लड़ाई है ???? यह लड़ाई उन समस्त नकल
    माफियाओं के खिलाफ है जो शिक्षा के
    मन्दिरों को चकला घर समझते हैं और पैसे कमाने
    का अडडा मानते हैं ??? यह समाज के उन लोगों के
    खिलाफ लड़ाई है जिन्होने हमें
    बिना हमारी गल्ती के इस सरकार के कारण
    नकलची होने का आरोप लगाया और
    धांधली धांधली चिल्लाकर हमारे द्वार की हुई
    मेहनत की धज्जियाँ उड़ाने में कोई कसर
    नहीं छोड़ी .....????????बस अब इस अध्याय को समाप्त
    करने का समय आ गया है.....अब वक्त आ गया है
    कि सरकार को उसकी कुम्भकर्णी नीन्द से
    जगाना है .....आन्दोलन ऐसा हो कि इस नीच सरकार
    का सिंहासन डुलता नजर आये ,,,,,उसको अपनी औकात
    नजर आ जाये ,,,जान जाये कि अब हमसे
    पंगा करना इनका नुकसान करा सकता है ,......यह
    एह्सास तभी होगा जब हमारा संख्या बल अधिक
    होगा ....ऐसा संख्या बल कि जिसने कल्पना न
    की हो .....ऐसा उत्साह और आंखों में ऐसी चमक
    होनी चाहिये कि डंडा उठाने से पहले कोई भी पुलिस
    वाला एक बार सोचे कि वह क्या करने
    जा रहा है ...अब भागना नही भगाना है .......इसलिये
    जुट जाइये ,,,सबको संगठित कीजिये ,,,,,सबको लेकर
    आइये ......इस बार कुछ ऐसा कर दिया जाये कि पिछ्ले
    समस्त आंदोलन की छवि सरकार की आंखों से ओझल होकर
    इस आंदोलन की छवि ऐसी बना दी जाये
    कि अखिलेश रात में अचानक उठ के कहें
    कि नहीं........................अब नहीं..... मैं तैयार
    हूँ ,,,,मैं तैयार हूँ ॥ आशा करता हूँ मेरे समस्त बन्धु 10
    तारीख को लखनऊ यह प्रतिज्ञा करके आयेंगे
    कि जब तक सरकार घुटनों के बल स्वयं प्रत्यर्पण न
    कर दें तब तक लखनऊ को छोड़कर
    नहीं जाना है ........लेकिन जो कुछ भी आपको करना है
    अपने शीर्षस्थों के निर्देशन में
    ही करना है ....क्योंकि यह तभी सम्भव है जब
    नियोजित तरीके से प्रहार किया जायेगा ।

    ReplyDelete
  16. Dosto humara case unlisted nahin hua hai

    ReplyDelete
  17. MY ALL FRIENDS FOR GIVING US SUPPORT FOR INCREASING THE AGE LIMITS 21 -40
    FOR JUNIOR TEACHERS VACANCY.
    hello friends on 11 september 2013 (WEDNESDAY) ko jiyada se jiyad ki tadat mai LUCKNOW (UP) GPO PARK mai 35 - 40 age wale meeting ke liye pahoochey....overage morcha sangh 11 september ko CM AKHILESH YADAV JI se aur other ministers say mulakaat karega...isliye jiyada se jiyada ki maatra ke log pahooche ...meeting morning me 8:00 AM. par hai GPO park mai....plz come...sirf ek din ke liye ek ho jao yakin maniye sarkar hamari bheed dhekar age limit zaroor bada degi....aapki presence hamari takat wa jeetney ka vishwas bada dega…plz come. CONTACT FOR MORE INFORMATION…TO MR VINAY KUMAR SHAI 09919018111, NIGAM JI 09455608743

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।