फरुखाबाद : 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए जिले की डायट में आवेदन करने वाले 66340 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के आवेदनों की स्केनिंग का कार्य शुरू हो गया है। 12 बिंदुओं के प्रपत्र पर सूचना राज्य शैक्षणिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेज दी गयी है। एससीईआरटी ने 10 मई तक आवेदनों की स्केनिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। जनपद की रजलामई डायट में 66340 आवेदन जमा हुए थे। सभी आवेदनों की डाटा इंट्री हो गयी थी। इनमें से 296 आवेदकों ने आवेदन शुल्क वापस ले लिया था। सामान्य व ओबीसी से 500 व एससी से 200 रुपये शुल्क लिया गया था। डायट प्राचार्य राजशेखर सिंह ने बताया कि एससीईआरटी को 12 बिंदुओं के निर्धारित प्रारूप पर सूचना भेज दी गयी है। आवेदनों की डाटा फीडिंग एक्सेल फार्मेट पर की गयी थी।
News Source / Sabhaaar : Jagran (4.5.14)
Mukesh KUMAR SONI
ReplyDeleteMukesh KUMAR SONI
ReplyDelete