/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, May 2, 2014

Retired Teacher Recruitment in UP : एडेड कॉलेजों में शिक्षकों की कमी जल्द होगी दूर

Retired Teacher Recruitment  in UP : एडेड कॉलेजों में शिक्षकों की कमी जल्द होगी दूर



 2 महीने के अंदर रिटायर शिक्षकों को जारी होंगे नियुक्ति पत्र
कमेटी करेगी चयन, विवि करेगा अनुमोदन, शासन देगा नियुक्ति


UP Recruitment News, Retired Teacher Recruitment ,Aided School Teacher Recruitment,




मेरठ। नए सत्र में एडेड कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने का काम शुरू हो गया है। दो महीने के अंदर प्रदेश के एडेड कॉलेजों में खाली सीट को अस्थायी तौर पर रिटायर शिक्षकों से भरा जाएगा। इसका चयन समिति करेगी। शिक्षक का अनुमोदन विश्वविद्यालय करेगा और नियुक्ति पत्र शासन देगा। यह काम 30 जून तक होना है।

रिटायर शिक्षकों को प्रोफेसर, रीडर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति करने का आदेश जारी हो चुका है। नियुक्ति की प्रक्रिया चयन समिति से शुरू होगी। समिति का अध्यक्ष किसी पोस्ट ग्रेजुएट राजकीय डिग्री कॉलेज का प्रिंसिपल होगा। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव और संबंधित प्रिंसिपल सदस्य होगा। चयन समिति आवेदक का चयन करेगी। यह देखा जाएगा कि शिक्षक का रिकार्ड कैसा रहा। स्वास्थ्य अच्छा है, पढ़ाने और सुनने में समस्या तो नहीं है। इसके बाद समिति नाम अनुमोदन के लिए विवि को भेज देगी।
अनुमोदन के बाद चयनित होने वाले रिटायर शिक्षकों की सूची उच्च शिक्षा निदेशक को भेजी जाएगी। वह नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। रिटायर शिक्षकों के लिए यह आजादी होगी कि वह कहीं पर भी नौकरी कर सकते हैं। उदाहरण के लिए कोई शिक्षक अगर लखनऊ से रिटायर हुआ है और रहने वाला मेरठ का है तो यहां नियुक्ति पा सकता है।
एडेड में नियुक्ति के लिए जल्द बैठक
एडेड कॉलेजों में खाली पदों की नियुक्ति के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के बारे में जल्द बैठक होगी। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. जसवंत सिंह नेगी का कहना है वह जल्द एडेड कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ बैठक कर परीक्षा की तैयारी के बारे में चर्चा करेंगे। केंद्र डिग्री कॉलेज को ही बनाने की योजना है। परीक्षा गर्मी में होनी है, इसलिए शिक्षक और स्टॉफ की ड्यूटी के बारे में चर्चा की जाएगी। आवेदन की संख्या आने के बाद तैयारी को अंजाम दिया जाएगा।


News Source / Sabhaar : अमर उजाला ब्यूरो (02.05.2014)