इलाहाबाद : प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए शासनादेश जारी हो चुका है। संबंधित जिलों के डायट पर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 20 से 23 जुलाई तक और अंक- पत्रों का सत्यापन पांच अगस्त तक होगा। 14 अगस्त तो अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर विद्यालयों में उनकी तैनाती कर दी जायेगी। यह शासनादेश सचिव एचएच गुप्ता की ओर से जारी किया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि आठ जुलाई को श्रेष्ठताक्रम की अनन्तिम सूची के आधार पर केवल वेबसाइट पर प्रदर्शित अभ्यर्थियों से डायट में आवेदन पत्र उल्लिखित सूचनाओं से भिन्न होने के संबंध में आपत्ति आमंत्रित किया जाना है। 12 जुलाई को डायट के प्राचार्य द्वारा अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर आवेदन पत्र से सत्यापित करके आपत्तियों पर आवेदन पत्र से सत्यापित करके आपत्ति सही पाये जाने की स्थिति में एनआईसी को संशोधित सूचना निदेशक एससीईआरटी के माध्यम से क्रास चेकिंग करके प्रेषित किया जाना है। 18 जुलाई को एनआईसी द्वारा निदेशक एससीईआरटी के माध्यम से प्राप्त संशोधनों के आधार पर जनपदवार अनन्तिम श्रेष्ठता सूची को संशोधित कर अंतिम श्रेष्ठता सूची जिले/ वर्गवार/ आरक्षण श्रेणीवार वेबसाइट पर जिले में प्रदर्शित किया जाना है। तैयार श्रेष्ठता सूची निदेशक एससीईआरटी के माध्यम से संबंधित डायट के प्राचार्य को उपलब्ध कराया जाना है। 19 जुलाई को अन्तिम श्रेष्ठता सूची जिलेवार/ वर्गवार/ आरक्षण श्रेणीवार के आधार पर जिलों द्वारा अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए जिलों में विज्ञापन प्रकाशित करना। 20 जुलाई से 23 जुलाई तक अंनित श्रेष्ठता सूची जनपदवार/ वर्गवार/ आरक्षण श्रेणीवार के आधार पर सभी जिलों में डायट में चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाना बुलाया जाना और मूल प्रमाण पत्रों की जांच कर इन्हें जमा कराया जाना है। पांच अगस्त को काउंसिलिंग में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों के मूल अंकपत्र/ प्रमाणपत्र/ टीईटी में प्राप्त अंकों का सत्यापन कराया जाना है। आठ अगस्त को डीएम के अनुमोदनोपरांत चयन संबंधी अंतिम सूची जारी होगी। चयन समिति की बैठक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण/ क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए विद्यालय में तैनाती प्रस्ताव 10 अगस्त को तैयार करना और 14 अगस्त को सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी होगा
News Sabhaar : Rashtriya Sahara(1.7.14)
SIR APATTI DIET PAR JAKAR HARD COPY ME DENA PADEGA YA ONLINE HOGA, KYOKI ONLINE KA KOI JIKR NAHI KIYA GAYA HAI.
ReplyDelete