72825 Teacher Recruitment : SCERT UPDATE BY TET MORCHA SADASYA
TER MROCHA SADASYA NIRAHUA >>
>>>> SCERT अपडेट <<<<
.
72825 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के पश्चात आज SCERT में कुछ चर्चा इस बारे में भी हुई,,,हालाँकि आज की बैठक मुख्यतः सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े मुद्दों के संदर्भ में थी लेकिन 72825 शिक्षक भर्ती का मुद्दा भी उठाया गया,,,आज प्राप्त जानकारी के अनुसार निम्नलिखित तथ्य सामने आये हैं-
(1) सभी डायटों को औपबंधिक काउंसलिंग समेत अन्य डाटा करेक्शन का कार्य किसी भी हालत में दिनाँक 24 दिसंबर 2014 तक पूर्ण करने की चेतावनी दी गयी है,,इस आशय का एक विभागीय पत्र भी जारी किया गया है जिसमें उक्त नियत तिथि तक कार्य पूरा ना करने पर सम्बंधित जनपद डायट/अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का भी स्पष्ट उल्लेख किया गया है।
(2) डाटा फीडिंग के फीड बैक को देखते हुए लगभग सभी जनपदों का कार्य संतोषजनक पाया गया है किन्तु 14 जनपदों का कार्य अभी भी संतोषजनक नहीं है,,इन जनपदों के सम्बंधित अधिकारियों को विशेष हिदायतें दी जा चुकी हैं।
(3) सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी सभी जनपद डायटों को मेल की जा चुकी हैं और इस आदेश का हवाला देते हुए शीघ्रता से कार्य करने का आदेश दिया गया है,,,कुल मिलाकर SCERT के सम्बंधित अधिकारी अगली डेट पर सुप्रीम कोर्ट में कुछ करके दिखाने को कटिबद्ध नजर आ रहे हैं,,उम्मीद है जल्द ही परिणाम सामने आएगा।
(4) यदि डाटा फीडिंग का कार्य निर्धारित तिथि तक संपन्न नहीं हो पाता है तो आगामी माह के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होने वाली चौथी काउंसलिंग की तिथि कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है,,,यानि काउंसलिंग दूसरे सप्ताह में प्रारम्भ हो सकती है।
(5) दिनाँक 24 दिसम्बर 2014 को शासन स्तर की बैठक होनी है जिसमें 72825 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश पर विचार-विमर्श कर उसके अनुपालन के बारे रणनीति/योजना बनाई जायेगी,,शासन स्तर पर इस आदेश को लेकर काफी हलचल देखी जा सकती है।
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
मैं एक सरकारी टीचर हूँ
ReplyDeleteमैं उस जमाने का टीचर हूँ जिस जमाने में सरकार के सभी सरकारी पद भूतपुर्व सरकार द्वारा ही भरे जाते थे या आगामी सरकार पर लम्बित रहते थे !
क्योंकि वो सरकार सभी सरकारी पद ५ साल तक सरकाने में सिद्धहस्त थी ! सरकाने की सरकार का मैं सरकारी टीचर अपवाद ही हूँ ! अब मेरा टीचिंग से कुछ नहीं है सरोकार !
क्योंकि मैं सरकारी टीचर हूँ !
मैने अपने जीवन में ज्यादा नही तो सरकाना सीखा है !
अपने इस हुनर से बेहतर मेरे सामने कुछ और नहीं दिखा है !
क्योंकि मैं सरकारी टीचर हूँ !
और इस हालात पर मैं अपने ही हठ का आभारी हूँ
जो उस विलुप्त सरकार का मैं दुर्लभ कर्मचारी हूँ !
आओ मेरे बेटे
आज अपने रिटायरमेन्ट पर कुछ तुम्हें बतलाता हूँ
उस सरकाने की कला को तुम्हें भी सिखलाता हूँ !
क्योंकि मैं सरकारी टीचर हूँ !!
Wah kya karara vyang hai akal less kamine pe
ReplyDeleteWastav me is kamine akal less k KhanDan ko vilupt hi karna hai 2017 me.chahe iska baap mulla yam jitne b party bana left aaloo yadav k sath
ReplyDelete