रांची, जागरण ब्यूरो : झारखंड के शिक्षा और मानव संसाधन विकास मंत्री बैद्यनाथ राम झारखंड शैक्षणिक परिषद (जैक) अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह को पद से हटाने की मांग पर अड़ गए हैं। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को लिखे पत्र में भाजपा नेता बैद्यनाथ ने कहा है कि सिंह के कार्याें से सरकार की किरकिरी हो रही है। उनके रहते वह विभाग का काम नहीं कर सकते। नाराजगी जाहिर करने के लिए ही वह शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली नहीं गए। बैद्यनाथ वहीं शिक्षा मंत्री हैं जिनके पुत्र-पुत्री इंटर की परीक्षा में दूसरी बारे फेल हो गए हैं। बैद्यनाथ राम ने मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भेजे पत्र में जैक द्वारा आयोजित परीक्षाओं, मैट्रिक के टॉप टेन छात्रों की सूची में गड़बड़ी तथा वित्तीय अनियमितता का विस्तार से जिक्र किया है।
News Source : Jagran (5.6.12)
muskan di, jharkhand me TGT ka exam jo 23-5 ko hone wali thi postpond kar diya gaya ya ye khabar jhuthi h is news ka koi source ho to plz bataye.
ReplyDelete