/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, June 4, 2012

PSTET : टंकी पर चढ़े टीईटी पास अध्यापक


PSTET : टंकी पर चढ़े टीईटी पास अध्यापक

Punjab State Teacher Eligibilitry Test (TET) News :
रामपुराफूल (बठिंडा)
लगातार चार घंटे तक नेशनल हाइवे जाम करने पर भी सरकार व प्रशासन की ओर से 'सहयोग का हाथ' नहीं उठने पर गुस्साए टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक वाटर व‌र्क्स की टंकी पर जा चढ़े। आत्मदाह की चेतावनी देते हुए टंकी पर चढ़े इन 21 अध्यापकों में आधा दर्जन युवतियां भी शामिल हैं। प्रशासन की ओर से इन्हें 10 जून को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बैठक का भरोसा दिलाया जा रहा है किंतु अध्यापक एक-दो दिन में बैठक लेने की मांग पर डटे हैं
टीईटी पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन की ओर से रविवार को आयोजित प्रांतीय रोष रैली में राज्य भर से सैकड़ों की तादाद में अध्यापक दाना मंडी में एकत्र हुए, जहां से शहर भर में रोष मार्च निकालते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रोष रैली ने स्टेल्को फाटक की ओर रुख किया और दोपहर लगभग एक बजे नेशनल हाइवे पर धरना लगाकर जाम लगा दिया। लगातार चार घंटे तक प्रचंड गर्मी में डटे रहने पर भी सरकार व प्रशासन की ओर से 'समझौते' का आश्वासन न मिला।
हालांकि एसडीएम भूपेंद्र सिंह सरां ने कोर कमेटी के चेयरमैन अमनदीप सिंह, महासचिव रघवीर सिंह व अश्विनी कुमार से बातचीत करके इन्हें 10 जून को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से बैठक करवाने का भरोसा दिया किंतु अध्यापकों ने एक-दो दिन में बैठक की जिद पकड़ ली। प्रशासन के इसमें असमर्थता जताने पर अध्यापक ताव खा गए किंतु पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए माकूल बंदोबस्त की बदौलत वे चाहकर भी कुछ न कर पाए।
धीरे-धीरे अध्यापकों ने शहर से तीन किमी दूर स्थित लहरा धूरकोट की ओर रुख किया और वाटर व‌र्क्स की टंकी पर एक साथ 21 अध्यापक जा चढ़े। इनमें हर्ष कुमार, परमिंदर, कुलदीप दातेवास, सुनील नरूला, जसवीर कौर, पूनम शर्मा, हरविंद्र सिंह, हरजाप सिंह, महेंद्र सिंह, अमृतपाल कौर, सुखजिंद्र कौर आदि प्रमुख हैं। सूचना पाकर तहसीलदार गुरमेल सिंह व डीएसपी रणदीप सिंह मान दल-बल समेत घटनास्थल पर पहुंचे।
कोर कमेटी के चेयरमैन अमनदीप सिंह, महासचिव रघवीर सिंह व अश्विनी कुमार ने कहा कि टीईटी पास किए उन्हें एक साल से अधिक हो गया है किंतु वे आज भी बेरोजगार हैं। सरकार की ऐसी नीतियां युवाओं को हताश करती हैं, पहले टीईटी का फंडा अपनाया और अब नौकरी के लिए तड़पाया जा रहा है। सरकार की इसी दमनकारी नीतियों की बदौलत उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है
रोष प्रदर्शन में नौजवान भारत सभा के सुमीत, लोक मोर्चा से जगमेल सिंह, सुखविंदर सिंह, टीईटी अध्यापक यूनियन से जगसीर सिंह सहोता, सर्वशिक्षा अभियान अध्यापक यूनियन से बेअंत सिंह, भाकियू उगराहां से शिंगारा सिंह मान, स्पेशल ट्रेनर यूनियन से नवजोत ज्योति आदि का योगदान रहा।

News : Jagran (3.6.12)
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_9330262.html

1 comment:

  1. नेट परीक्षा के कारण वोट नहीं दे सकेंगे लाखों वोटर

    उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की घोषणा हो चुकी है। चुनाव चार चरणो में सम्पन्न होगा। पहले चरण का मतदान 24 जून, दूसरे का 27 जून, तीसरे का 1 जुलाई तथा चौथे चरण का 4 जुलाई को होगा। चुनाव आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम तैयार करने में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नेट का ध्यान नहीं दिया गया। गौर करने वाली बात है कि 24 जून को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन किया जायेगा तथा उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान भी 24 जून को होगा। उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों नेट की परीक्षा देंगे तथा अनेक कर्मचारी और पुलिसकर्मी भी परीक्षा सम्बन्धी ड्यूटी पर रहेंगे। ऐसे में लाखो मतदाता वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे।
    नेट राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसकी तिथि पूर्व निर्धारित है तथा इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता। अतः चुनाव आयोग को चाहिए कि वे मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रथम चरण के निकाय चुनाव की तिथि में आवश्यक संशोधन करे।
    -जितेन्द्र कुमार जौली
    छात्र एम0एड0, हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।