UPTET : डेढ़ साल बाद जेल से रिहा हुए पूर्व निदेशक
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
Former Director, Sanjay Mohan, who was responsible for conducting UPTET 2011 is released on bail.
कानपुर देहात, कार्यालय प्रतिनिधि: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में रिश्वत लेने के मामले में जेल में निरुद्ध माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक करीब डेढ़ साल बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार शाम रिहा हो गए।
अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने 31 दिसंबर 2011 को टीईटी के परिक्षार्थियों से रिश्वत लिये जाने के मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार कर करीब 87 लाख रुपए बरामद किए थे। पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक को उनके लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। वह 7 फरवरी 2012 से कानपुर देहात स्थित कारागार में निरुद्ध थे। जेलर एसपी त्रिपाठी ने बताया कि अदालत से रिहाई परवाना आने के बाद पूर्व निदेशक संजय मोहन को मंगलवार शाम करीब 7:40 बजे जेल से रिहा किया गया है
News Sabhaar : Jagran (25 Jun 2013)