UPTET 2013 : शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी पूरी
गाजीपुर : जिला प्रशासन की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह ने कैंप कार्यालय में परीक्षा की तैयारी के संबंध में समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि नकलविहीन एवं शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए 10 केंद्रों के लिए केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की गई है। शासनादेश का पालन कड़ाई से होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक डा. उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की दी गई है। समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था कर दी गई है। 27 जून से परीक्षा शुरू होगी।
अपर जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सचल दस्ता पर्वेक्षक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। प्रश्न पत्रों को कोषागार में सुरक्षित डबल लाक में रखने की व्यवस्था है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रामकरन यादव, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित थे