Prime Minister Relief Fund : 1948 में बना था प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष
Prime Minister Relief Fund Having Current Deposit at present - 1700 Crore ( Money Given By Indian Public / Organization for Cause of Charity / Disasters)
http://pmindia.gov.in/pmfunds.php
Prime Minister announced Rs. 1000 crore from this fund to give relief to Uttrakhand Disaster
आजाद होने के साथ ही देश ने विभाजन के तौर पर पहली राष्ट्रीय आपदा का सामना किया था। पाकिस्तान में अपना घर-बार छोड़कर भारत आने वालों को मदद की जरूरत थी। इसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जनवरी 1948 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष बनाया। देश के नागरिकों ने इस कोष में दान दिया। अब भी केंद्र सरकार इस कोष के लिए बजटीय प्रावधान नहीं करती, बल्कि नागरिकों, कंपनियों, संस्थाओं से मिले दान से ही यह संचालित होता है। समय के साथ इस कोष का इस्तेमाल प्राकृतिक आपदाओं में तत्काल राहत के लिए होने लगा है। इसके अलावा जरूरतमंदों को इस कोष से इलाज के लिए मदद दी जाती है। कोष की राशि कहां खर्च होगी, यह फैसला प्रधानमंत्री करते हैं। इसी की तर्ज पर राज्यों में मुख्यमंत्री राहत कोष बने हैं।
ऐसे दे सकते हैं दानत्न'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' के नाम से डिमांड ड्राफ्ट, चेक या मनी ऑर्डर सीधे 'प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली' भेजे जा सकते हैं। इस कोष के लिए डिमांड ड्राफ्ट बनवाने पर सरकारी बैंक कोई अतिरिक्त फीस नहीं लेते। प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट 'पीएमइंडिया डॉट एनआईसी डॉट इन' के जरिए ऑनलाइन दान दिया जा सकता है। दान जमा होने के बाद 'प्रधानमंत्री राष्?ट्रीय राहत कोष' से औपचारिक रसीद जारी होती है। जिसके आधार पर आयकर में शत-प्रतिशत छूट ली जा सकती है।
दान देने वाले का नाम रहता है गुप्तत्न प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान देने वालों के नाम गुप्त रखे जाते हैं। पिछले साल जुलाई में दिल्?ली हाईकोर्ट ने केन्द्रीय सूचना आयोग के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय को दान देने वालों के नामों की सूची सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए थे। आयोग का कहना था कि यदि दान देने वाले ने नाम गुप्त रखने की इच्छा नहीं जताई है तो उसका नाम सार्वजनिक किया जा सकता है
PM National Relief Fund
In pursuance of an appeal by the then Prime Minister, Pt. Jawaharlal Nehru in January, 1948, the Prime Minister’s National Relief Fund (PMNRF) was established with public contributions to assist displaced persons from Pakistan. The resources of the PMNRF are now utilized primarily to render immediate relief to families of those killed in natural calamities like floods, cyclones and earthquakes, etc. and to the victims of the major accidents and riots. Assistance from PMNRF is also rendered for medical treatment like heart surgeries, kidney transplantation, cancer treatment, etc. The fund consists entirely of public contributions and does not get any budgetary support. The corpus of the fund is invested with banks in fixed deposits. Disbursements are made with the approval of the Prime Minister. Permanent Account Number of PMNRF is AAAGP0033M. Statement of Income and Expenditure for last five years is given below