/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, June 22, 2013

UPTET 2013 : टीईटी परीक्षा में डालेंगे अड़ंगा


UPTET 2013 : टीईटी परीक्षा में डालेंगे अड़ंगा




गाजीपुर : पीजी कालेज में पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी वापस न लेने कर्मचारी टीईटी परीक्षा न कराने पर बाध्य होंगे। अपनी मांगों को लेकर समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का धरना शनिवार को 12वें दिन भी जारी रहा। साथ ही अन्य संगठनों ने धरने को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है। उधर छात्रों ने बैठक कर धरना एवं भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है।

कर्मचारी नेता रामानुज राय ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते इसका कोई हल नहीं निकलता है तो आंदोलन वृहद रूप ले सकता है। कर्मचारी नेता विवेक कुमार ने इस लड़ाई को आर-पार लड़ने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष गोपालजी तिवारी ने सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 24 जून को शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया जिससे महाविद्यालय की एकजुटता प्रदर्शित हो सके







Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
Login or signup now to comment.
There are no comments posted yet. Be the first one!

Comments by