जौनपुर: जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया है कि वर्ष 2009 में लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। उनके विज्ञापन को शासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों के सापेक्ष प्राप्त परीक्षा शुल्क की धनराशि को वापस करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती करने हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित कराए जाएंगे, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र बाधक नहीं होगी, क्योंकि वर्ष 2009 में लेखपाल के भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष एवं आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में शिथिलता प्रदान की गई है।
जिन अभ्यर्थियों द्वारा 2009 में लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र भेजे गए थे वह एक माह के अन्दर जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन की प्राप्ति रसीद/डाक रसीद/प्रवेश पत्र दिखाकर आवेदन शुल्क प्राप्त कर सकते हैं
News Source / Sabhaar : Jagran ( 19 Jun 2013)
koi kaam hoga bhi ki sab kuch nirasat hi hota rahega
ReplyDeleteS.p. sarkar sari bhartian latkane ke liye hi bani hai.koi ummid karna hi bekar hai.
ReplyDeletesab election ka funda hai.sabko vote chahiye.near election the vacancy will be open for youths n it will elasted by s p govenment till next m.l.a election.the candidate will wait day per day in the hope of magical day.
ReplyDelete