/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, December 31, 2013

UP Police Computer Operator Programmer Recruitmen Computer Operator Grade A Typing Exam on 8th Jan 2013

कंप्यूटर आॅपरेटर ग्रेड-ए की टंकण परीक्षा आठ जनवरी को
Computer Operator Grade A Typing Exam on 8th Jan 2013

UP Police Computer Operator Programmer Recruitmen

लखनऊ : पुलिस विभाग में कंप्यूटर आॅपरेटर ग्रेड-ए की दूसरे चरण की परीक्षा आठ जनवरी 2014 से शुरू होनी प्रस्तावित है।
तीस नवंबर 2013 को इस पद पर सीधी भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा हुई थी। इसमें 40 फीसदी या उससे अधिक अंक पाने सफल अभ्यर्थियों की आगामी आठ जनवरी से टंकण की परीक्षा शुरू हो रही है। इस परीक्षा के साथ ही उनके दस्तावेजों की जांच होगी। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर दी गई तिथि व समय पर मूल अभिलेखों के साथ विधान सभा मार्ग स्थित भर्ती बोर्ड के कार्यालय पर उपस्थित रहेंगे।


5 comments:

  1. वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र रखेंगे
    सर्वोच्च न्यायालय में बेरोजगारों का पक्ष।
    मनीष पांडे, प्रतापगढ़/झांसी-ललितपुर। उत्तर प्रदेश
    में पिछले दो वर्षों से दर-दर की ठोकर खा रहे
    टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगारों का पक्ष सुप्रीम
    कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र
    रखेंगे।
    उत्तर प्रदेश में २७ जुलाई २०११ को आरटीई लागू
    होने के बाद तत्कालीन बसपा सरकार ने बीएड
    बेरोजगारों के लिये ७२८२५ प्राथमिक
    शिक्षकों की न्युक्ति हेतु ३० नवम्बर २०११
    को विज्ञापन जारी किया था तथा न्यायालय
    द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद २० दिसम्बर २०११
    को संशोधित विज्ञापन जारी किया था। आवेदन
    की प्रक्रिया समाप्त होने की तरफ अग्रसर
    थी कि प्रक्रिया पर स्थगन लग गया।
    विधान सभा चुनाव में प्रचार के दौरान सपा प्रदेश
    अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार
    बनने पर टीईटी परीक्षा रद्द कर दी जायेगी।
    विधान सभा चुनाव में जनमत सपा के पक्ष में
    आया और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने
    तथा टीईटी रद्द करना चाहा तो बेरोजगारों ने
    लखनऊ में २० मार्च २०१२ को विशाल आन्दोलन
    किया तथा लाठीचार्ज के भी शिकार हुए जिसमें अनेक
    बेरोजगारों को भयानक चोट आयी।
    यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा प्रतापगढ़ इकाई के राहुल
    पाण्डेय अविचल ने बसपा के शीर्ष नेताओं से
    मुलाकात कर कहा कि आप की भर्ती है आप इस
    मुद्दे को उठायें जिसपर नेताओं ने कहा कि यह
    बेरोजगारों की जिन्दगी का सवाल है
    बसपा द्वारा मुद्दा उठाने पर मौजूदा सपा सरकार इसे
    राजनैतिक
    मुद्दा बना लेगी अतः बेरोजगारों की जिन्दगी के
    वास्ते इसे मुद्दा बनाना उचित न होगा।
    बेरोजगारों ने अपने संघर्ष के बल पर सरकार
    को बैकफुट पर ला दिया तथा टीईटी परीक्षा बच
    गयी परन्तु धांधली के आरोप में टीईटी को मात्र
    पात्रता परीक्षा बनाकर शैक्षिक अंकों पर चयन
    का फैसला लिया गया।
    सरकार ने पुराना विज्ञापन रद्द कर नया विज्ञापन
    निकाला ।
    हाई कोर्ट में लम्बे समय तक चले मुकदमें में
    अंततः दो जजों की बेंच में चले मुकदमें में बेरोजगार
    विजयी हुये तथा शीघ्र प्रक्रिया शुरू किये जाने
    की मांग को लेकर अवनीश यादव के नेतृत्व में
    आमरण अनशन किया परन्तु सरकार ने हाई कोर्ट के
    आदेश को सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी ,
    जबकि टीईटी बेरोजगार कई
    दफा समाजवादी टोपी पहनकर आन्दोलन किये
    तथा मुख्यमंत्री से इंसाफ की मांग की ।
    उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार सिर्फ बसपा के
    ज़माने का विज्ञापन होने के कारण
    भर्ती नहीं करना चाहती है।
    इससे आहत होकर संघर्ष मोर्चा प्रतापगढ़ के राहुल
    पाण्डेय अविचल ने बसपा प्रतापगढ़ के शीर्ष
    नेता मनोज तिवारी से मुद्दा उठाने
    को कहा तथा विधिक मदद मांगी।
    ललितपुर संघर्ष मोर्चा के अलोक श्रीवास्तव, नीलेश
    पुरोहित और सोनी आदि बेरोजगारों ने अपने
    लोकसभा की बसपा प्रत्यासी अनुराधा शर्मा से
    सहायता मांगी।
    मनोज तिवारी बसपा जोन दो के कोआर्डीनेटर हैं
    उन्होंने अपनी प्रत्यासी को इस विषय
    की व्यापकता को बताया तथा बेरोजगारों को सर्वोच्च
    न्यायालय में सहयोग देने का भरोसा दिया।
    मनोज तिवारी ने बेरोजगारों के प्रदेश नेतृत्व
    को सुजीत सिंह की अगुवाई में बीस सदस्यों के समूह
    को वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र से
    मिलवाया।
    बेरोजगारों ने समय सीमा को लेकर विशेष
    चिंता जताई तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए
    श्री मिश्र बेरोजगारों का पक्ष सर्वोच्च अदालत में
    रखने के लिए तैयार हो गये । उन्होंने
    कहा कि बेरोजगारों को राजनीति से दूर रखना चाहिए
    । उत्तर प्रदेश में इस समय शिक्षकों के ढाई लाख
    से अधिक पद रिक्त हैं।

    ReplyDelete
  2. मित्रों, इस 02261550900 नं पर कॉल करें, कॉल करते ही कॉल कट जायेगी और आपके पास एक मेसेज आयेगा। यह कॉल करते ही आप भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जुड़ जायेंगे और आपके पास मोदी जी की रैलियों से सम्बंधित जानकारी के मेसेज आने लगेंगे इस नं. पर कॉल करने का कोई भी चार्ज नहीं है।
    धन्यवाद्

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. "ये दिल हुआ पागल मेरा" अब क्या किया जाए...
    चलो इश्क के बीमार लोगो से कुछ मशवरा लिया जाए...

    ReplyDelete
  5. मुलायम बोले-बस, इस बार जिता दो............................................इटावा [जासं]। सैफई महोत्सव में
    सहकारिता सम्मेलन के दौरान सोमवार
    को जनता व कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए सपा प्रमुख
    मुलायम सिंह ने झोली फैलाकर 'बस इस बार'
    जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये
    आखिरी मौका है, बस इस बार जिता दो। सम्मेलन में सपा मुखिया ने उप्र मुख्यमंत्री अखिलेश
    यादव को नसीहत देते हुए कहा कि कानून-
    व्यवस्था सुधारने के लिए डीएम व
    एसपी को निलंबित करना जरूरी है। मुलायम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में
    अधिकारियों का रवैया बहुत खराब है। वे
    जनता की समस्या हल करना तो दूर
    उनकी फाइलों को हाथ तक नहीं लगाते। इसके
    लिए डीएम व एसपी स्तर के अधिकारियों पर
    शिकंजा कसना होगा। अखिलेश प्रदेश में 10-15 बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दें तो हालात सुधर
    जाएंगे। मुलायम ने जनता से अपील
    की कि युवा अखिलेश तो मुख्यमंत्री बन गए,
    हमारा क्या होगा। हमें भी इस बार जिताकर
    आखिरी मौका दे दो। उन्होंने मोदी को निशाने
    पर लेते हुए कहा कि वे सीटें तो बढ़ा लेंगे लेकिन अकेले सरकार कैसे बनाएंगे।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।