72825 Teacher Recruitment : शिक्षा मंत्री से मिला टीईटी संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल
लखनऊ। टीईटी संघर्ष मोर्चा का धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी लक्ष्मण मेला मैदान पर जारी रहा। वहीं पांच पदाधिकारियों का अनशन भी जारी है। वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री ने काउंसलिंग प्रकिया जल्द शुरू कराने का भरोसा दिया है। बहरहाल शासन के लिखित आश्वासन के बगैर मोर्चा अनशन तोड़ने को राजी नहीं है। धरने का नेतृत्व कर रहे महामंत्री राकेश यादव ने बताया कि मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गणेश शंकर दीक्षित के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से उनके आवास पर मिला। मंत्री ने काउसंलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू कराने की बात कहते हुए अनशन खत्म करने को कहा। शाम छह बजे के करीब पदाधिकारियों द्वारा लक्ष्मण मेला मैदान से जीपीओ तक कैंडल मार्च निकाला गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है मगर उनसे मिलने अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा नहीं आया
News Sabhaar : Amar Ujala (14.12.13)