/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, December 29, 2013

72825 Teacher Recruitment : प्रदेश सरकार पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप

72825 Teacher Recruitment : प्रदेश  सरकार पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप

Teacher Recruitment News

प्रदेश  सरकार पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप
बस्ती: टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार मोर्चा की बैठक रविवार को शिवहर्ष किसान महाविद्यालय के परिसर में हुई। इसमें वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की तथा विरोध जताया।
जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार 72825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मान रही है। इससे यह साफ हो गया है कि यह सरकार बेरोजगार व युवा विरोधी है। सरकार के इस दु‌र्व्यहार का बदला बेरोजगार आगामी लोकसभा चुनाव में लेगा
विनय पांडेय ने कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा ऐतिहासिक निर्णय दिया गया। जिसके तहत हमारे पास मार्च 2014 तक शिक्षक बनने का समय है। लेकिन कई बार आश्वासन के बाद भी मुख्यमंत्री स्तर से कोई पहल नहीं हो रही है। शेष मणि ने कहा कि यदि जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो मोर्चा लोक सभा चुनाव में सपा सरकार का विरोध करेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से अवध राय कन्नौजिया, वृहस्पति मणि त्रिपाठी, संजय गौड़, जय प्रकाश पांडेय, चंद्रभान वर्मा, मुकूल, अमरेंद्र, कुमरूल्लाह खान, वीरेंद्र कुमार चौधरी, घनश्याम चौधरी, संदीप कुमार, सुग्रीव प्रसाद, विभूति यादव, धर्मेद्र कुमार, रमेश चंद्र, विजय प्रताप, दयाराम, राजेश यादव, चंद्रशेखर, विनोद कुमार, उदय प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार पाठक आदि मौजूद रहे

News Sabhaar/ Source : Jagran जागरण संवाददाता, (Sun, 29 Dec 2013 09:14 PM (IST))

29 comments:

  1. "मुझे 100 नोटिस मिल चुके हैं चाहे 1000 नोटिस मिल जाएँ लेकिन मैं मौन होकर नहीं बैठूँगा, मैंने खुली बगावत कर दी है देश की भ्रष्ट राजनैतिक व्यवस्थाओं के खिलाफ। हम सब मिलकर देश से भ्रष्टाचार को समाप्त करके ही दम लेंगे, न हम रुकेंगे, न झुकेंगे। हम बेरोजगारी, गरीबी, भय व भूखमुक्त भारत बनाने का सपना पूरा करके ही दम लेंगे।" ---

    ReplyDelete
  2. “कुछ रिश्ते उपरवाला बनाता है,कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं,
    पर वो, लोग बहुत ख़ास होते हैं, जो बिना रिश्ते के कोई रिश्ता निभाते हैं”…

    ReplyDelete
  3. Use paana,use khona,or fir usi ki yaad main rona,
    agr yhi pyar hai to hum
    tanha hi ache hai dost.......

    ReplyDelete
  4. प्रिय मित्रो
    आज दिन भर संगठन के कार्यो मे व्यस्त रहा।
    संगठन का कार्य सर्वोपरि है एक जिम्मेदार
    सदस्य होने के नाते यह और
    भी जरुरी हो जाता है।हमे अब जीती हुई
    बाजी हाथ से जाने नही देना है।जिस तरह
    मोर्चा ने हाई कोर्ट मे सरकार को चारो खाने
    चित्त कर दिया उस से भी बुरा हाल सुप्रीम मे
    करेगा।हमारे ओर से वकीलो को जोडने
    का कार्य सतत चल रहा है और कुछ
    ऐसी भी खबरे आ रही है कि कुछ नामी वकील
    भी हमारे साथ सत्य के संघर्ष मे स्वेच्छा से
    जुडने को तैयार है जो यह बताने कके लिए
    पर्याप्त है कि हम कितने मजबूत स्थिति मे है
    सरकार की बधिया पहली सुनवाई उधेडते हुए
    देखना दिलचस्प होगा।कुछ लोग कह रहे थे
    कि सरकारी वकील
    अपना मुकद्दमा कभी नही हारे यह
    कितना सत्य है मै नही जानता।हाँ,यह
    मुकद्दमा भी वह नही हारेंगे
    क्योकि पहली सुनवाई मे ही सरकार की slp
    खारिज हो जाएगी और जब सुनवाई
    ही नही होगी तो हार कैसी ?

    ReplyDelete
  5. actually this government has a clear plan not to appoint true teacher they want to appoint fake and corrupt teachers who can enhance their policy of corruption. they want to create such society where people have same ideology to generate corruption. these people are still in dilemma that they have power and with this power they can do any thing what they want. they are worst then garbage because garbage can be decomposed and utilized again but they are like shit of a cat " NA HAGE MAIN NA LEEPAY MAIN".

    ReplyDelete
  6. सभी अकादमिक मेरिट के समर्थित साथी आप को बताना चाहता हूँ की आज टेट संघर्ष मोर्चा ने गोरखपुर में बैठक कर 1 लाख रुपये से अधिक एकत्र किये वही दूसरी ओर हम अकादमिक मेरिट के समर्थक महीने भर में सुप्रीम कोर्ट की पहली तारीख पर होने वाले व्यय को भी एकत्र नहीं कर पाए है जो की सुप्रीम कोर्ट में हमारी हार का कारण बन सकता है | हमारे पास सुप्रीम कोर्ट में अपनी जीत के लिए बहुत महत्वपूर्ण पॉइंट है जो हमारी जीत को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर रहे पर सुप्रीम कोर्ट में उन पॉइंट को बताने के लिए लाखो रुपये की जरूरत है जो की पूरी न होने पर हम हार जायेंगे और हम अपनी नौकरी जिस पर हमारा अधिकार है किसी और को करता देखेंगे| अकादमिक समर्थको की इस उदासीनता के कारण हमे और हमारे साथियों को अपनी कमजोरी का एहसास होने लगा है | यदि सभी अकादमिक समर्थको के द्वारा हमे आर्थिक रूप से भरपूर सहयोग नहीं मिला तो सुप्रीम कोर्ट में हम जीतते हुए भी हार जायेंगे| सुप्रीम कोर्ट में आप सरकार के भरोसे मत रहिये की वो हमारे लिए कुछ करेगी वो हमारे लिए कुछ भी नहीं करेगी क्योकि इस भर्ती में अखिलेश या उनके मंत्रियो के परिवार वालो को जॉब नहीं मिलेगी जॉब हम लोगो को लेनी है तो प्रयास भी हम लोगो को करना होगा| कुछ अकादमिक साथियों का कहना है की पहले आप कुछ करिए उसके बाद हम आप का सहयोग करेंगे तो उनसे हमारा कहना है की जब आप ने भर्ती के लिए आवेदन किये थे उस समय आप ने ये क्यों नहीं कहा की पहले आप जॉब दीजिये आवेदन शुल्क हम जॉब के बाद देंगे| अभी हमारे पास थोडा समय है सभी अकादमिक समर्थक एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का संकल्प ले जिससे सुप्रीम कोर्ट में टेट मेरिट का अंत सुनिश्चित किया जा सके | फैसला आप सभी अकादमिक समर्थको को करना है की जॉब आप को करना है या जिस पर आप का हक़ था या जिसका जॉब पर हक़ नहीं था उसको आप के हाथ से जॉब छुडाते देखना है |

    ReplyDelete
  7. टेट मेरिट वाले भाई जज भूषन के फैसले पर कूद रहे है ।

    तो वे जान ले यही भूषन जी ने नान टेट को भर्ती में इन करने का उलझाऊ फैसला दिया था जिसे लार्जर बेन्च ने पलट दिया था ।

    भूषन का यह भी फैसला सुप्रीम कोर्ट में पलट जायेगा ।

    क्योंकि यह भी एक उलझाऊ फैसला है

    ReplyDelete
  8. tetuo ko hmm unhi ke astra se harayenge... yaha khare ki dosti nhi chalegi ... acd. paxch behad majboot .. kal mushafirkhana me hui tet morche ki meeting me ek saks ne khulasha kiya ... tet merit walo ke hath paanv fool gaye .... sc 10800; 29000 ; 41000 ko beghar nhi karegi so 72825 gunank pe pakka hogi ..../ jay acd.

    ReplyDelete
  9. good evening......................................................YE KYA HO GYA BHAIYON AGR TET MERIT WALON NE APNI CASE KHUD JITI HAI TO UNHE TENSION LENE KI JARURAT NHI HAI LEKIN YE AAJ KAL PRESHAAN KYUN DIKH RHE HAI.....................
    HMARE EK BHAI JI HAI JINKA TET 87 THA JB TET ME SANSODHAN HUAA TO UNKA 127 HO GYA AUR UNHONE MITHYI BHI BAAT DALI.......
    AB TET WALON KO CHANDA BHI DETE NAJAR AA RHE HAI
    KHI NA KHI KUCH TO GADBAD HAI................JAI ACD;;;;;;

    ReplyDelete
  10. good evening......................................................YE KYA HO GYA BHAIYON AGR TET MERIT WALON NE APNI CASE KHUD JITI HAI TO UNHE TENSION LENE KI JARURAT NHI HAI LEKIN YE AAJ KAL PRESHAAN KYUN DIKH RHE HAI.....................
    HMARE EK BHAI JI HAI JINKA TET 87 THA JB TET ME SANSODHAN HUAA TO UNKA 127 HO GYA AUR UNHONE MITHYI BHI BAAT DALI.......
    AB TET WALON KO CHANDA BHI DETE NAJAR AA RHE HAI
    KHI NA KHI KUCH TO GADBAD HAI................JAI ACD;;;;;;

    ReplyDelete
  11. aaj hm sbhi logo ne amarnath ji ki aguaae me
    gorakhpur me meeting ki aur is meeting me
    bhari sankhya me academic supproter maujd
    the.meeting bhut hi sfl rhi yha se 8100 ka
    shyog kapil ji ke liye kiya gya.aaj goralhpur me
    phli bar aisi bheed hue.aap sbhi academic
    supportero ko iske liyw bbhut dhanybad aur
    hme aur jada shyog krna hai.

    ReplyDelete
  12. hi fraiends ,,,,,,agar tetuo ko apne saty pe itna vishvas hi to kyu ghabra rahe hi bechare,,,,sc me pata chalega ki kaun saty hi kaun farebi.....ek din hamse ek katter tetua mila aur kahne laga ki hamne 10000 chanda de diya hi s k fatak ko ,,jeet tetu ki hogi ,,,,ji to kiya ki uske kaan ke niche ek chata ghuma ke du uski tatti nikal jay,,,magar kya karu uska chehra dekhkar lagta tha ki tete ki chinta karke bechara sukh gaya tha,,,,, mujhe raham aa gayi

    ReplyDelete
  13. jai acedamik-dosto 1 kahawat h yadi choto se galti ho jaye to bado ka kam h thik karna.esliye dosto hm log sc me pahunch chuke h.sabhi acedamik awedak sehyog kare.sc me hoga "new year 2014- jai acedamik"

    ReplyDelete
  14. नए साल में आंदोलनों की झड़ी लगाएंगे शिक्षक .
    शिक्षा मित्र, बीएड वाले व युनाइटेड शिक्षक महासंघ लामबंद .
    लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक बनने की बाट जोह रहे शिक्षा मित्र हों या जूनियर हाईस्कूल में गणित व विज्ञान के आवेदनकर्ता, नए साल पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन छेड़ेंगे। वहीं, कई शिक्षक संगठनों को जोड़कर बना युनाइटेड शिक्षक महासंघ 20 जनवरी को बैठक कर आगे की रणनीति तय करेगा।
    आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा है कि पहले नए साल के प्रथम दिन से ही आंदोलन की रणनीति तय की गई थी, लेकिन राज्य सरकार को निर्णय लेने का मौका देने के लिए 7 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का निर्णय किया गया है। इस दिन शिक्षा मित्र विधान भवन के सामने लाल टोपी लगाकर गिरफ्तारियां देंगे। इसके बाद 8 जनवरी को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद निदेशक व 9 जनवरी को सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय व बेसिक शिक्षा निदेशक का घेराव किया जाएगा। अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए 10 जनवरी को यज्ञ होगा तथा 11 जनवरी को टीईटी का पुतला फूंका जाएगा। महिला शिक्षा मित्र 12 जनवरी को सचिव बेसिक शिक्षा के आवास का घेराव करेंगी।
    जूनियर शिक्षक भर्ती युवा मोर्चा के प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा है कि जूनियर हाईस्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाल कर आवेदन मांगा गया था। भर्ती पर कोई रोक न होने के बाद भी मेरिट जारी करते हुए काउंसलिंग शुरू नहीं की जा रही है। इसके विरोध में आवेदक बेसिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में 2 से 10 जनवरी तक धरना देंगे। इसी तरह 16 संघों को मिलाकर बने युनाइटेड शिक्षक महासंघ ने रविवार को बैठक की। इसमें तय किया गया कि 20 जनवरी को बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
    •महिला शिक्षा मित्र 12 को सचिव का आवास घेरेंगी

    ReplyDelete
  15. जागरण संवाददाता, देवरिया : पूर्वाचल टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को बीआरसी परिसर में हुई। बैठक को संबोधित करते विवेक गुप्ता ने कहा कि सरकार का शिक्षक भर्ती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश में बड़ी संख्या में टीईटी अभ्यर्थी बेरोजगार हैं और सरकार उनको रोजगार देने की बजाए कोर्ट में उलझा कर रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा शिक्षकों की भर्ती से संबंधित सभी बिंदुओं का समाधान करते हुए भर्ती करने का आदेश दिया गया है। दीपक सिंह ने कहा कि प्रदेश के लाखों टीईटी अभ्यर्थी इस समय अवसादग्रस्त हो गए हैं। सरकार को अपनी हठधर्मिता त्याग कर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। हरेंद्र पुरी ने कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों ने कर्ज लेकर शिक्षक भर्ती के आवेदन आवेदन किया है। यदि भर्ती जल्द नहीं हुई तो उनके समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। इस अवसर पर राजीव गुप्ता, अभिताभ मिश्र, फतेह बहादुर, रवि, मनोज सिंह, मनोज यादव, राजन मिश्र, सुरजीत सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, सतीश मिश्र, आकाश गुप्ता, अविनाश आदि उपस्थित रहे।

    ReplyDelete
  16. एसएलपी दायर होने से छात्रों के साथ होगा न्याय 30..

    जौनपुर : शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति की बैठक रविवार को टीडी कालेज मारुति मंदिर में हुई। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से शैक्षणिक मेरिट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में वाद दाखिल किया गया है जिससे छात्रों के साथ न्याय हो सकेगा। 1जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने कहा कि टीईटी परीक्षा के चार दिन पहले पात्रता परीक्षा से अर्हता परीक्षा बनाया जाना गलत है। परीक्षा से चार दिन पहले नियमों में संशोधन आश्चर्य चकित करना है। वर्तमान सरकार शैक्षणिक मेरिट के सम्बद्ध में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर किया है जिससे छात्रों के साथ न्याय हो सके। इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है। रजत श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन अपनी मांग पूरी होने से संघर्ष करता रहेगा। इसके लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। अमित पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एसएलपी दायर करने से शैक्षणिक मेरिट वाले छात्रों का भी उद्धार होगा। 1 इस मौके पर राजेंद्र उपाध्याय, संदीप जायसवाल, बृजेश गुप्ता, रवि सोनकर, फैजल अहमद, सुरेश मौर्या, राहुल बिंद आदि मौजूद थे।

    ReplyDelete
  17. बीएड में मनमाने ढंग से बांटे गए नंबर
    Sun, 29 Dec 2013 01:01 AM (IST)
    जागरण संवाददाता, बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीएड के टॉपर को लेकर चल रहे विवाद के हल होने की संभावना नहीं दिख रही। पूर्व कुलपति के निर्देश पर गठित हुई जांच कमेटी ने अभी इस मामले में कोई ठोस नतीजा नहीं निकाल सकी है। हालांकि, जांच में एक बड़ी गड़बड़ी जरूर सामने आई है। प्रैक्टिकल और वायवा के लिए भेजे गए परीक्षकों ने मनमानी रवैया अपनाते हुए नंबर दिए। इसके लिए विश्वविद्यालय के नियमों को भी ताक पर रख दिया गया।
    शांति निकेतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी की छात्रा स्मिता सिंह ने बीएड रेगुलर में 80.80 फीसद अंक के साथ टॉपर बनी थीं। छात्रा समन रजा की आपत्ति पर बीएड में मेडल जांच होने तक न देने का निर्णय तत्कालिक कुलपति ने दिया था। इसके बाद जांच में तो इस मामले पर अभी कोई निर्णय नहीं हो सका लेकिन चौंकाने वाली बात सामने आई। विश्वविद्यालय के नियमानुसार बीएड के प्रैक्टिकल और वायवा में 85 नंबर से अधिक देने पर कारण भी लिखना जरूरी है, बावजूद इसके किसी भी परीक्षक ने उक्त नियम को नहीं माना। मनमाने तरीके से अधिकतर छात्रों को 85 से अधिक नंबर बगैर टिप्पणी के दिए गए।
    सूत्रों के मुताबिक, मामले की जानकारी होने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई की जगह मामले को दबाने में जुट गया। इसी के चलते टॉपर्स के विवाद पर भी फैसला नहीं हो सका। चूंकि स्मिता सिंह विश्वविद्यालय के बीएड विभाग के शिक्षक डॉ. एनपी सिंह की बेटी हैं, इसलिए लोग मामले में गड़बड़ी का भी आरोप लगा रहे हैं। इसी के चलते कई संगठनों ने भी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।

    ReplyDelete
  18. टीइटी अभ्यर्थियों से झूठे वादे कर रही सरकार
    Sun, 29 Dec 2013 07:18 PM (IST)
    बलिया : टीइटी मेरिट मोर्चा के सदस्यों की रविवार को टीडी कालेज ग्राउंड में हुई बैठक में भर्ती आदि के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में संजय पांडेय ने कहा कि हाइकोर्ट के डिविजन बेंच द्वारा टीइटी मेरिट से 72825 शिक्षकों की भर्ती मार्च 2014 के एनसीटीइ की तय सीमा से पूर्व करने का आदेश दिया था लेकिन सरकार अभी तक मौन साधे हुए है। सरकार द्वारा समय पास करने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की गई है। कहा कि एक तरफ सरकार हाइकोर्ट के फैसले को धता बता रही तो दूसरी ओर अभ्यर्थियों से झूठे वादे कर रही है। इस तरह के पेच में आज टीइटी अभ्यर्थी सरकार के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी बन गए हैं। पिछले दिनों पुलिस भर्ती में खेल कर चुकी सरकार अब शिक्षक भर्ती में आवेदकों से लिए गए करीब पांच सौ करोड़ रुपये भी लूटने पर आमादा है। जिला संयोजक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि यदि शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के पूर्व पूर्ण नहीं की जाती है तो सरकार के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चला मोर्चा खोलने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में जितेंद्र तिवारी, पियूष, ज्ञानदेव सिंह, जुबेर अंसारी, अहसान खां, सच्चिदानंद, सुनील, मंजीत, राजेश यादव आदि मौजूद थे। — with Yash Thakur Thakur and 2 others.

    ReplyDelete
  19. बीएड में मनमाने ढंग से बांटे गए नंबर
    Sun, 29 Dec 2013 01:01 AM (IST)
    जागरण संवाददाता, बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीएड के टॉपर को लेकर चल रहे विवाद के हल होने की संभावना नहीं दिख रही। पूर्व कुलपति के निर्देश पर गठित हुई जांच कमेटी ने अभी इस मामले में कोई ठोस नतीजा नहीं निकाल सकी है। हालांकि, जांच में एक बड़ी गड़बड़ी जरूर सामने आई है। प्रैक्टिकल और वायवा के लिए भेजे गए परीक्षकों ने मनमानी रवैया अपनाते हुए नंबर दिए। इसके लिए विश्वविद्यालय के नियमों को भी ताक पर रख दिया गया।
    शांति निकेतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी की छात्रा स्मिता सिंह ने बीएड रेगुलर में 80.80 फीसद अंक के साथ टॉपर बनी थीं। छात्रा समन रजा की आपत्ति पर बीएड में मेडल जांच होने तक न देने का निर्णय तत्कालिक कुलपति ने दिया था। इसके बाद जांच में तो इस मामले पर अभी कोई निर्णय नहीं हो सका लेकिन चौंकाने वाली बात सामने आई। विश्वविद्यालय के नियमानुसार बीएड के प्रैक्टिकल और वायवा में 85 नंबर से अधिक देने पर कारण भी लिखना जरूरी है, बावजूद इसके किसी भी परीक्षक ने उक्त नियम को नहीं माना। मनमाने तरीके से अधिकतर छात्रों को 85 से अधिक नंबर बगैर टिप्पणी के दिए गए।
    सूत्रों के मुताबिक, मामले की जानकारी होने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई की जगह मामले को दबाने में जुट गया। इसी के चलते टॉपर्स के विवाद पर भी फैसला नहीं हो सका। चूंकि स्मिता सिंह विश्वविद्यालय के बीएड विभाग के शिक्षक डॉ. एनपी सिंह की बेटी हैं, इसलिए लोग मामले में गड़बड़ी का भी आरोप लगा रहे हैं। इसी के चलते कई संगठनों ने भी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।
    ---- -
    बीएड मामले की अभी जांच चल रही है। जांच के दौरान अभी कुछ कहना सही नहीं होगा। जांच में अगर कुछ नियम विरुद्ध सामने आता है तो अवश्य ही कार्रवाई होगी।
    - डॉ.केएन पांडेय, कुलसचिव . — with Sandeep Shukla and Sajjan Singh.

    ReplyDelete
  20. प्रशांत भूषण जी ने टेट मेरिट वालों का केस "फ्री ऑफ़ कॉस्ट" लड़ने कि घोसना की ॥

    ReplyDelete
  21. प्रिय भाईयों एवं बहनों नमस्कार!
    हमारी शिक्षक भर्ती में विजय में सोशल मीडिया की शानदार भूमिका रही है , सूचना का आदान-प्रदान अनवरत यहाँ से प्राप्त होता रहा है ।
    अर्थात यहाँ पर तनिक भी संदेहपूर्ण बातें नुकसानदेह साबित हो सकती हैं।
    अतः मै स्पष्ट करना चाहती हूँ कि कल सुबह गणेश दीक्षित जी ने मुझे फोन किया और सतीश चन्द्र मिश्र से मिलने की बात कही।
    मै वहां पहुंची और गणेश जी, राकेश यादव जी , राजेश जी और दो और लोगों के साथ पहुंची ।
    श्री मिश्र को गणेश भाई ने पूरी बात समझाई।
    श्री मिश्र जी ने गंभीरता से सुना और कहा कि ललितपुर के बच्चे भी हमसे संपर्क में हैं । मैंने उनसे मिलने की तिथि भी ३० दिसम्बर को निर्धारित की है।
    इस प्रकार संघर्ष मोर्चा की ललितपुर टीम पूर्व से सक्रिय है वह बधाई की पात्र है , मुझे ऐसा मिश्र जी भी बातों से लगा।
    मै किसी तरह का विवाद नहीं पैदा करना चाहती हूँ।
    मेरी बात आप लोग समझने की कोशिश करें। हमारी एकजुटता जरुरी है।
    बेरोजगारों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। गणेश जी ने कहा कि मीटिंग की खबर फेसबुक पर डाल देना इसलिए मैंने अपडेट कर दिया।
    मेरा मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं है ।
    अगर कोई गलती हुयी हो तो मुझे क्षमा करें। कृपया हमारी भावनाओं को समझें। हम सब एक हैं।
    मीना तोमर.

    ReplyDelete
  22. सरकार से दो-दो हाथ को टीईटी संघर्ष मोर्चा तैयार .
    कुंवर सिंह उद्यान में हुई टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक .
    आजमगढ़ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक शनिवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। बैठक में कहा गया कि 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी मेरिट पर डबल बेंच का फै सला होने के बाद भी प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अपील कर दी है। इसके तहत टीईटी संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थी भी अपना पक्ष अवसर आने पर उच्चतम न्यायालय में रखकर सरकार को पराजित करने की तैयारी कर ली है।पारसनाथ मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार से यह उम्मीद थी कि हम सभी टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थियों के भावी जीवन की आत्मवेदना की किरण प्रकाशित होते हुए उभरेगी और साथ ही साथ प्राथमिक शिक्षा में पिस रहे गरीब तबके और मध्यमवर्गीय परिवारों से संबंधित बच्चों के भविष्य को उस अंजाम तक पहुंचाकर उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग दिखाकर एक बुद्धिजीवी समाज का निर्माण करेगी, लेकिन यह सरकार ऐसी उम्मीदों पर ताला जड़ते हुए बुद्धिजीवी वर्ग को हर स्तर तक प्रताड़ित कर रही है। सूबेदार यादव ने कहा कि पिछले तीन वर्षो से टीईटी मेरिट पर रोजगार की आस लगाए हुए मोर्चा आमरण अनशन से लेकर दर्जनों राष्ट्रीयस्तर के आंदोलनों को ङोलते हुए इस अंजाम तक पहुंची है। यह सरकार न तो बेरोजगारों की हितैषी है और न ही आम जनता की, बल्कि यह सरकार केवल शिक्षा माफियाओं की हितैषी है। बैठक में सुभाष चंद्र तिवारी, आशीष कुमार राय, सुरेश सरोज, सुदीप राय, संदीप चौधरी आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता शिवचंद्र विश्वकर्मा तथा

    ReplyDelete
  23. अनुदेशकों की मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिले..
    उच्च प्राथमिक अनुदेशक, शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोबिंद चौधरी से मुलाकात की। पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक बाजपेयी की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष डा.अशोक बाजपेयी, प्रभारी राम अनुज शुक्ला और प्रदेश महामंत्री महेंद्र पाठक ने अपना मांगपत्र शिक्षा मंत्री को दिया। शिक्षा मंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। संघ ने सरकार से अनुदेशकों को भी शिक्षणोत्तर कर्मचारियों और आईटीआई अनुदेशकों की भांति ग्रेड पे प्रणाली लागू करने की मांग की है

    ReplyDelete
  24. देवरिया :उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री सुदर्शन कुशवाहा के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री वसीम अहमद को तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए शिक्षकों ने परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता की अभिवृद्धि के लिए सुझाव दिया।प्रतिनिधिमंडल में कृपानारायण सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्र, विनोद कुमार सिंह, शिव प्रसाद यादव, ब्रजराज यादव, नरेन्द्र सिंह तथा रमेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

    ReplyDelete
  25. सरकार से दो-दो हाथ को टीईटी संघर्ष मोर्चा तैयार .
    कुंवर सिंह उद्यान में हुई टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक .
    आजमगढ़ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक शनिवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। बैठक में कहा गया कि 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति टीईटी मेरिट पर डबल बेंच का फै सला होने के बाद भी प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अपील कर दी है। इसके तहत टीईटी संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थी भी अपना पक्ष अवसर आने पर उच्चतम न्यायालय में रखकर सरकार को पराजित करने की तैयारी कर ली है।पारसनाथ मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार से यह उम्मीद थी कि हम सभी टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थियों के भावी जीवन की आत्मवेदना की किरण प्रकाशित होते हुए उभरेगी और साथ ही साथ प्राथमिक शिक्षा में पिस रहे गरीब तबके और मध्यमवर्गीय परिवारों से संबंधित बच्चों के भविष्य को उस अंजाम तक पहुंचाकर उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग दिखाकर एक बुद्धिजीवी समाज का निर्माण करेगी, लेकिन यह सरकार ऐसी उम्मीदों पर ताला जड़ते हुए बुद्धिजीवी वर्ग को हर स्तर तक प्रताड़ित कर रही है। सूबेदार यादव ने कहा कि पिछले तीन वर्षो से टीईटी मेरिट पर रोजगार की आस लगाए हुए मोर्चा आमरण अनशन से लेकर दर्जनों राष्ट्रीयस्तर के आंदोलनों को ङोलते हुए इस अंजाम तक पहुंची है। यह सरकार न तो बेरोजगारों की हितैषी है और न ही आम जनता की, बल्कि यह सरकार केवल शिक्षा माफियाओं की हितैषी है। बैठक में सुभाष चंद्र तिवारी, आशीष कुमार राय, सुरेश सरोज, सुदीप राय, संदीप चौधरी आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता शिवचंद्र विश्वकर्मा तथा संचालन बृजराज यादव

    ReplyDelete
  26. 2825 Teacher Recruitment : सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी



    UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /
    Teacher Recruitment News


    सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी
    महराजगंज: टीईटी संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज में हुई, जिसमें सरकार की वादा खिलाफी पर अभ्यर्थियों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि जब भर्ती का मामला हाई कोर्ट में लंबित है, फैसला आता ही भर्ती प्रक्रिया शुरु करा देंगे। परंतु हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सपा सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर कर दिया है।
    जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हमारा कानूनी पक्ष मजबूत है। अंत में जीत हमारी होगी। हमें अपने तरफ से भी एक ऐसा सीनियर लायर खड़ा करना होगा, जो कि टीईटी मेरिट के पक्ष में एवं शीघ्र विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) को खारिज कराने के पक्ष में निस्तारण हेतु सक्षम हो। हम न्यायपालिका में विश्वास रखते हैं।
    जिला महामंत्री मदन यादव ने कहा कि टीईटी संघर्ष मोर्चा की बेवसाइड में प्रदेश के समस्त सक्रिय जिलाध्यक्षों की सूची लोड कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि न्यायालय की कार्यवाही के लिए गंभीर होने की जरूरत है।
    बैठक को हरिप्रकाश गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, राकेश अग्रहरि, विपिन कुमार सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, व्यासमुनि जायसवाल, अश्वनी द्विवेदी ने भी संबोधित किया।
    इस अवसर पर अखिलेश पटेल, अम्बरीश पटेल, सुशील वर्मा, सुनील वर्मा, अजय विश्वकर्मा, हरिशंकर तिवारी, राणा प्रताप, अवधेश वर्मा, विजय बहादुर राय, अमित उपाध्याय, संतोष विश्वकर्मा, सदानंद पासवान, ध्रवप्रसाद गुप्त, शेषमणि वर्मा, अग्निदेव यादव, परमानंद, अमित श्रीवास्तव, वीरेंद्र, रविशंकर राय आदि उपस्थित रहे।

    Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz2oxqcOuYW

    ReplyDelete
  27. 2825 Teacher Recruitment : सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी



    UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /
    Teacher Recruitment News


    सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी
    महराजगंज: टीईटी संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज में हुई, जिसमें सरकार की वादा खिलाफी पर अभ्यर्थियों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि जब भर्ती का मामला हाई कोर्ट में लंबित है, फैसला आता ही भर्ती प्रक्रिया शुरु करा देंगे। परंतु हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सपा सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर कर दिया है।
    जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हमारा कानूनी पक्ष मजबूत है। अंत में जीत हमारी होगी। हमें अपने तरफ से भी एक ऐसा सीनियर लायर खड़ा करना होगा, जो कि टीईटी मेरिट के पक्ष में एवं शीघ्र विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) को खारिज कराने के पक्ष में निस्तारण हेतु सक्षम हो। हम न्यायपालिका में विश्वास रखते हैं।
    जिला महामंत्री मदन यादव ने कहा कि टीईटी संघर्ष मोर्चा की बेवसाइड में प्रदेश के समस्त सक्रिय जिलाध्यक्षों की सूची लोड कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि न्यायालय की कार्यवाही के लिए गंभीर होने की जरूरत है।
    बैठक को हरिप्रकाश गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, राकेश अग्रहरि, विपिन कुमार सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, व्यासमुनि जायसवाल, अश्वनी द्विवेदी ने भी संबोधित किया।
    इस अवसर पर अखिलेश पटेल, अम्बरीश पटेल, सुशील वर्मा, सुनील वर्मा, अजय विश्वकर्मा, हरिशंकर तिवारी, राणा प्रताप, अवधेश वर्मा, विजय बहादुर राय, अमित उपाध्याय, संतोष विश्वकर्मा, सदानंद पासवान, ध्रवप्रसाद गुप्त, शेषमणि वर्मा, अग्निदेव यादव, परमानंद, अमित श्रीवास्तव, वीरेंद्र, रविशंकर राय आदि उपस्थित रहे।

    Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz2oxqcOuYW

    ReplyDelete
  28. 2825 Teacher Recruitment : सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी



    UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates /
    Teacher Recruitment News


    सरकार की वादा खिलाफी पर गरजे अभ्यर्थी
    महराजगंज: टीईटी संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज में हुई, जिसमें सरकार की वादा खिलाफी पर अभ्यर्थियों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि जब भर्ती का मामला हाई कोर्ट में लंबित है, फैसला आता ही भर्ती प्रक्रिया शुरु करा देंगे। परंतु हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सपा सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर कर दिया है।
    जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हमारा कानूनी पक्ष मजबूत है। अंत में जीत हमारी होगी। हमें अपने तरफ से भी एक ऐसा सीनियर लायर खड़ा करना होगा, जो कि टीईटी मेरिट के पक्ष में एवं शीघ्र विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) को खारिज कराने के पक्ष में निस्तारण हेतु सक्षम हो। हम न्यायपालिका में विश्वास रखते हैं।
    जिला महामंत्री मदन यादव ने कहा कि टीईटी संघर्ष मोर्चा की बेवसाइड में प्रदेश के समस्त सक्रिय जिलाध्यक्षों की सूची लोड कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि न्यायालय की कार्यवाही के लिए गंभीर होने की जरूरत है।
    बैठक को हरिप्रकाश गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, राकेश अग्रहरि, विपिन कुमार सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, व्यासमुनि जायसवाल, अश्वनी द्विवेदी ने भी संबोधित किया।
    इस अवसर पर अखिलेश पटेल, अम्बरीश पटेल, सुशील वर्मा, सुनील वर्मा, अजय विश्वकर्मा, हरिशंकर तिवारी, राणा प्रताप, अवधेश वर्मा, विजय बहादुर राय, अमित उपाध्याय, संतोष विश्वकर्मा, सदानंद पासवान, ध्रवप्रसाद गुप्त, शेषमणि वर्मा, अग्निदेव यादव, परमानंद, अमित श्रीवास्तव, वीरेंद्र, रविशंकर राय आदि उपस्थित रहे।

    Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz2oxqcOuYW

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।