UPTET SARKARI NAUKRI News
जल समाधि लेने गए अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां
शिक्षक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर दस दिन से चल रहा धरना
लखनऊ। स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक केपद पर नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों ने शनिवार को गोमती में जल समाधि लेने का प्रयास किया। इनमें से चार जब डूबने लगे तो बाकी साथियों ने बाहर निकाला। उनकी इस हरकत के बाद लक्ष्मण मेला मैदान में मौजूद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कुछ को चोटें भी आईं। बाद में डूबने के प्रयास व लाठीचार्ज में बेहोश हुए अभ्यर्थियों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। वह तकरीबन 70 अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन ले आई। बाद में मुचलका भरवाकर छोड़ दिया गया।
दस दिन से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने शासन का उदासीन रुख देखते हुए जल समाधि लेने का निर्णय किया। एडीएम पूर्वी निधि श्रीवास्तव उनसे वार्ता करने पहुंची। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, तब तक इंतजार करें। लेकिन अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं हुए और लिखित आश्वासन मांगने लगे। लगभग सवा तीन बजे एडीएम पूर्वी की मौजूदगी में ही करीब 15 अभ्यर्थी गोमती में उतर गए। इनमें से कुछ डूबने लगे तो अन्य साथी घबरा गए। पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे।
अभ्यर्थियों ने डूब रहे साथियों को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान बिट्टू यादव, विवेकानंद पांडेय, मनीषा सहित चार अभ्यर्थी बेहोश हो गए। साथी इन्हें अस्पताल ले जाने लगे। पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। अंत में पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू की। एडीएम पूर्वी ने तत्काल पुलिस कर्मियों को रोकते हुए बेहोश अभ्यर्थियों को अस्पताल ले जाने को कहा।
News Sabhaar : अमर उजाला(21.12.2014)
http://joinuptet.blogspot.com/
Pls don't do this think about ur family ye cm chor heyyy koi MRE yaa jiye inhe koi frk Ni pdega
ReplyDeleteDosto i request u every fariend jrt please do not any action whose suffer our and our family. Because gov. is careless. I request u again every body first off all safe itself. Your faithfully s.k saini
ReplyDeleteFrnds inhe (SP gov) ko Jo Karna hai kar le..kyoki satta inke hatho me hai abhi..par 1 time humara bhi aayega(2017 election). Tabh hum dikhayenge ki humare pas kon si takat hai..agar hum kisi ko raja bna sakte hai to use rank bhi bna sakte hai..jai hind
ReplyDelete