/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, September 16, 2014

Aided School Teacher Recruitment News

Aided School Teacher Recruitment News



 News Sabhar : Amar Ujala (16.9.14)


News Sabhar : Hinduatan pAPER (16.9.14)

21 comments:

  1. गणित-विज्ञान के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
    लखनऊ। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षक पद की काउंसलिंग प्रक्रिया जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रही है अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र पाने की मांग बढ़ने लगी है। काउंसलिंग करा चुके कई अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी, सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता और निदेशक बेसिक शिक्षा डीबी शर्मा से मुलाकात की। आश्वासन दिया गया है कि कानूनी बाधाएं दूर करते हुए उन्हें जल्द ही उन्हें नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षक के 29,334 पदों के लिए तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। चौथे चरण की काउंसलिंग 18 व 19 सितंबर को है।

    ReplyDelete
  2. Jrt par court ki roc h. Ye document jma carne ka bhana h.

    ReplyDelete
  3. Zeeshan ji jrt ki bharti hone ke kitne chance hai plz tell me

    ReplyDelete
  4. प्रोफेशनल केस अपडेट ......!!!!!

    सरकार के जबाब से माननीय जज महोदय नाराज ""कहा जब भर्ती विषय विशेष की है तो इनवेलिड को क्यो भरा जा रहा है ."" और सरकार की रिपोर्ट से सहमत नही दिखे ।

    अंन्तिम चयन सूची निकालने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है ।
    अगली डेट 25 सितम्बर दी है ।

    ReplyDelete
  5. JRT update !!!!!!!!!!!!!!!!!
    G.O KE ANUSAR DI JAYE NIYUKTI
    BCA B.TECH BBA BHMS BUMS B.SC AG KI NIYUKTI PAR ROK
    INKO NIYUKTI NAHI DE SAKTI SARKAR..

    ReplyDelete
  6. सुनो सुनो सुनो !!!!!!!!!!!!!!
    आज शिक्षा मित्र की भी सुनो |
    महाशय आज शिक्षा मित्रों के ओकील अभिषेक श्रीवासत्व और आर.के ओझा जी ने मामले को लिस्टेड कराना चाहा परन्तु न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता जी ने पकड़ लिया की अरे भाई ! इनकी ट्रेनिंग का केस हमारी एकल पीठ में रिज़र्व है और फिर सभी काउंटर रेजोइन्देर देख कर मामले को फ्रेश में रहने का आर्डर किया और निर्णायक मामला ९/अक्टूबर/२०१४ को हो जायेगा |

    ReplyDelete
  7. जब पहले ही डाटा ठीक से नही भेजा था तो पहली काउंसेलिंग में गड़बड़ी तो होनी ही थी। ऐसी गड़बड़ी कि पता नही किन कारणों से जिसे अभी तक भी सुधारा नही जा सका है जिसके चलते दूसरी काउंसेलिंग शुरू होने में देर हो रही है।
    .
    ये वो डायट्स हैं जिनका डाटाज़ में गड़बड़ी पाई गई है,,
    .
    1. औरैया
    2. बदायूँ
    3. एटा
    4. फर्रूखाबाद
    5. कुशीनगर
    6. महराजगंज
    7. मैनपुरी
    8. संतकबीर नगर
    9. शाहजहाँपुर

    ReplyDelete
  8. यहाँ के साथी इन डायट्स पर पहुँचकर जल्द से जल्द डाटा ठीक कराकर एस. सी.ई.आर.टी. भिजवाने का प्रयास करें। नही तो इन हालातों में दूसरी काउंसेलिंग का 22 सितम्बर से शुरू होना मुश्किल में पड़ जायेगा।
    वैसे तो मैं मेरिट के बारे में चुप ही रहना पसंद करता हूँ क्योंकि इसका कोई भी अंदाज़ा नही लगाया जा सकता। फिर भी बहुत से साथियों द्वारा कई प्रकार से मेरिट के बारे में पूछने पर ये बातें अपने स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर लिख रहा हूँ,,,,
    आप भी इनकी सत्यता अपने स्तर से, किसी भी प्रकार के सभी स्रोतों से जाँच लें। मेरे द्वारा लिखी गई बात पर आँख मूंदकर ही विश्वास न कर लेना,,,,

    ReplyDelete
  9. आप सब जानते ही हैं और ख़बरों में भी आ चुका है कि टेट पास अभ्यर्थियों की संख्या 2,70,000 हैं। इनमें से 60,000 बी.पी.एड़., सी.पी.एड़, डी.पी.एड़ +25,000 टेट-2012 वाले +20,000 बी.टी.सी. = 1,05,000 पहले ही बाहर हो चुके हैं जिनमें high और low मेरिट वाले दोनों ही तरह के हैं।
    अब बचे,
    1,65,000 में 1 लाख से भी ज़्यादा अभ्यर्थी 83 और 89 के बीच के हैं।
    कहा जा सकता है कि,

    ReplyDelete
  10. 1 सीट के लिए 2 अभ्यर्थी भी दौड़ में नही हैं। 90 से ऊपर के अभ्यर्थियों की संख्या 72,825 से भी कम है। मतलब, 90+ वाले भी दौड़ में हैं लेकिन,
    इस दौड़ का यह मतलब बिल्कुल नही कि मेरिट के नीचे गिरने का इंतज़ार करते रहें। पता चला कि आपके उस चहेते जिले की सारी सीटें ही भर गई।
    इसीलिए जहाँ भी नं पड़े, लपकने में देरी न करें। खासतौर से ज़्यादा सीटों वाली जगह। पता चला, किसी जिले में सम्बंधित वर्ग की सीटें 50 ही हैं और पहुँच गये 55-60। इंकार नही किया जा सकता कि कहीं-कहीं यह संख्या 100 से भी ऊपर हो सकती है क्योंकि 50 का 10 गुना पूरे 500 तो मुश्किल हैं कि पहुँच जाएं।
    तो ऐसे में अब तीसरी काउंसेलिंग का कटऑफ़ कितना गिरेगा, स्वयम् अंदाज़ा लगा सकते हैं।

    ReplyDelete
  11. लेकिन यह तभी सम्भव है जब फर्जीवाड़े पर लगाम लगाई जाये। इसके लिए हम सबको तैयार रहना होगा। कोई भी फर्जी दिखाई पड़े, ठुकाई-पिटाई करके, अच्छे से बैंड़ बजाकर ही उसकी असली जगह पहुँचाने में पूरा सहयोग करना मत भूलना। यह भी हमारी काउंसेलिंग का ही एक महत्वपूर्ण भाग है।

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. कुछ प्रोफेशनल वालों के पास अब एक मात्र विकल्प - प्राइमरी भर्ती ...बाकी...२५ सितम्बर तक फाइनल आर्डर आने का इन्तजार कर सकते हैं...

    ReplyDelete
  14. अब दो साल के होंगे बीएड और एमएड

    स्मृति ईरानी की शिक्षा पर भले ही बवाल मचा हो लेकिन शिक्षा नीति को लेकर लगता है उनकी स्पष्ट सोच है. शिक्षकों की शिक्षा और ट्रेनिंग के लिए सरकार रिफार्म के मूड में है. इसी कड़ी में पहले कदम के तौर पर सरकार बीएड और एमएड का स्वरूप बदलने पर विचार कर रही है. सरकार इन दोनो कोर्स की अवधि एक से बढ़ाकर दो साल करने जा रही है. स्मृति ईरानी ने ये फैसला 250 से भी ज्यादा सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी के कुलपतियों से मुलाकात के बाद किया

    ReplyDelete
  15. ‪#‎S‬.k. Pathak
    Sir aaplogo ne sceand counsling
    se pahly sabhi students k rank
    list jaari karwaane k ley kadam
    uthaya tha .pr uska koi parinaam
    nhi nikla .kisi bhi students ko
    apne rank k sahi esthiti ka ptaa
    nhi chal paa rha hai.
    kya y bharti bhi beena all over
    rank list jaari key beena hi ho
    jaaygi?

    ReplyDelete
  16. According to Satya Prakash टी.ई.टी सन्धर्ष मोर्चा कुछ व्यक्ति बिशेषकर(अनिल कुन्दु, शलभ तिवारी, हिमान्सुराणा) ignou&uprtou के b.ed अभ्यर्थियो को 72725 की चयन प्रकिया मे शामिल होने का विरोध कर रहे तो मै उनको बाता दू ओर ये लोग कान खोलकर सुन ले tet sangarsh morcha उनका ही नही है और नही उन लोगो ने ही यह लडाई लडी है tet sangarsh morcha मे ignou&uprtou के अभयर्थियो ने भी योगदान दिया है हम सभी लोगो भी प्रत्येकआन्दोलन मे शामिल हुये कोर्ट की कार्यो के लिए चन्दा(सहयोग) कियाहै कुछ ignou/uprtou लोगो के नाम भी बता रहा हू जिन्हे आप लोग तथा प्रदेश के सभी लोग जानते भी होगे devesh trivedi जिला अध्यक्ष tet sangarsh morcha lakhimpur satya prakash (sitapur)satya prakash yadav,sarvesh mishra, m.p singh lko alok mishra allahabad p.s dewedi kanujये कुछ नाम सिर्फ आप लोगो को समझाने लिए है (चूकि फेसबुक पर अधिक नाम लिख पाना सम्भव नही है) इसके अतरिक्त प्रदेश भर के हजारो नाम है जिन्होने tet sanagrsh morcha के सभी आन्दोलनोएव कार्यक्रमो मे भाग लिया है तथा समय समय पर कोर्ट के लिये आवश्यक धन मे भी मदद की है

    ReplyDelete
  17. मै अनिल कुन्दू, शलभ ,हिमान्सु राणा से बात. Ignou&uprtouके तरफ से खुलकर यह पुछ रहा हू कि 20-3-2012 ko को tetको बचाने लिए आन्दोलन हो रहा था तो आप कहा थे उस समय हम सब मौजूद थे जिसका प्रणाम आप अवन्तिका जी सर्बेश जोशी (SITAPUR) राजेश प्रताप सिह (बरेली) से पूछ सकते है इसके पश्चात जब हाई कोर्ट मे केस चल रहा था एव जब12 july ko बार्लिगटन जाम के बाद लोग गिरिफतार हो गये और हम लोग bjp karley me the तब आप लोग कहा थे उसके बाद सुबह पुन हम लोग राजेश प्रताप के कहने पर चारबाग स्टेशन पर एकटा हूये तथा गिरिफतार लोगो को छुडाने जा रहे थै जिसके बाद हसनगज इन्सपेक्टर ने हमारे कुछ ओर साथियो को गिरिफ्तार किया था तब आप लोग कहा थे इसके बाद दरुशफा से गिरिफतारी लोक दल जार्यालय से बिधानसभा धेरव abvp कार्यालय मे मीटिगे इन सब मे आप लोग कहा थे लिखने को बहुत सारी बाते पर फेसबुक पर सब लिखपान सम्भव नही अत आप।लोग यह न समझे की tet sangarsh morcha आप की बपौती है tet sangarsh morcha उन सभी व्यक्तियो का है जिन्होने tetकी अस्मिता बचाने मे सहयोग किया है दूसरे के ऊपर उगली उठाने से पहले सभी लोग अपने को देखे क्यो कि जब आप किसी के ऊपर एक उगली उठाते है तो चार आप की और होती है

    ReplyDelete
  18. jaj mahoday ne ye thik kiya sala sapwa kisi v subject me kisi ko v samil kr leta hai

    ReplyDelete
  19. Kitney general log 45% se kam hai snatak me
    Kuch akada ho to share kare

    ReplyDelete
  20. Mubarak sapa ki jeet ho sabko

    Maine humesha is blog pe dekha h ki aaplog election me sp ke khilaf ye kar denge wo kar denge

    In sab bato se hume abhi koi fayda ni hone wala h

    Is liye mai kahta hu kbhi inki praise karke bhi dekh le kya benifit hume milta h

    Taki sarkar ko lge ki tet morcha bhi humara sath de sakta h

    To bolo sapa zindabad

    ReplyDelete
  21. दोस्तों मुझे एक बात समझ नही आती कि एक तरफ सरकार बेसिक शिक्षा की दशा सुधारना चाहती है तो वही दूसरी तरफ इन अनपढ शिक्षा मित्रों को टीचर बना रही है।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।