Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में दूसरी काउंसिलिंग से पहले कट ऑफ मेरिट जारी किये जाने के बाद इसके दीदार के लिए आवेदकों में होड़ लगी रही। दूसरी काउंसिलिंग के इंतजार में बैठे कम मेरिट वाले आवेदकों को सोमवार से डायट पर आना होगा। काउंसिलिंग के संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 9 दिनों तक चलने वाली दूसरी काउंिसलिंग प्रक्रिया का आवेदकों को बेसब्री से इंतजार था।
गौरतलब है कि प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के 72825 पदों पर वर्ष 2011 में तत्कालीन सरकार द्वारा आवेदन मांगे गये थे। जनपद मैनपुरी में इस प्रक्रिया के तहत 100 पदों का सृजन किया गया था और इन 100 पदों के सापेक्ष 25286 आवेदन आये थे। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 3 साल तक तमाम झंझटों से गुजरने के उपरांत इस प्रक्रिया में जून-जुलाई में कुछ कामकाज शुरू हुआ। प्रदेश सरकार ने 29 से 31 अगस्त तक पहली काउंसिलिंग कराई थी और इस काउंसिलिंग में हाईमेरिट के चलते केवल 7 आवेदक ही भाग लेने पहुंचे थे। पहली काउंसिलिंग में कम आवेदकों के आने से दूसरी काउंसिलिंग का रास्ता खुल गया था। शनिवार की देर शाम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने दूसरी काउंसिलिंग से पहले कट ऑफ मेरिट जारी कर दी। दूसरी काउंसिलिंग में खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना आवेदकों को बुलाने का प्रस्ताव है। कट ऑफ मेरिट सूची को विभाग की वेबसाइट पर देखने के लिए आवेदकों में होड़ लगी रही। दूसरी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी होते ही इसकी तैयारियां डायट पर पूर्ण कर ली गई हैं। प्राचार्य आरएस बघेल के मुताबिक शासन के आदेश पर सोमवार से दूसरी काउंसिलिंग के लिए आवेदकों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन सभी वर्गो की शिक्षा मित्र, विशेष आरक्षण श्रेणी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित व भूतपूर्व सैनिक काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।
इस प्रकार रहेगी काउंसिलिंग
एससीईआरटी ने दूसरे चरण की काउंसिलिंग के दूसरे दिन 23 सितंबर को महिला कला सामान्य वर्ग, 24 सितंबर को महिला कला एससी, एसटी, ओबीसी काउंसिलिंग होगी। 25 सितंबर को महिला विज्ञान सामान्य, 26 सितंबर को महिला विज्ञान एससी, एसटी, ओबीसी, 27 सितंबर को पुरुष कला सामान्य, 28 सितंबर को पुरुष कला, एससी, एसटी, ओबीसी, 29 सितंबर को पुरुष विज्ञान सामान्य वर्ग तथा 30 सितंबर को पुरुष विज्ञान, एससी, एसटी व ओबीसी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंिसलिंग का कार्यक्रम जारी किया है।
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sun, 21 Sep 2014 05:35 PM (IST) | Updated Date:Sun, 21 Sep 2014 05:35 PM (IST))
दूसरे चरण की काउंसलिंग में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष।
ReplyDeleteदस्तावेज निम्न क्रम में तैयार करे :
●काउंसलिंग लेटर
●हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
●इण्टर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
●स्नातक के तीनों वर्षों का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
●बी0एड0 का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
●टी0ई0टी0 का अंकपत्र
●NCTE कॉलेज एप्रूव्ड लेटर
●शपथ पत्र या अनुबंध पत्र
●सामान्य निवास प्रमाण पत्र
●चरित्र प्रमाण पत्र (अंतिम शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी अथवा 2 सक्षम
अधिकारियों द्वारा जारी किया गया चरित्र पत्र।)
●जाति प्रमाण पत्र (जिसपर लागू हो)
●अन्य प्रमाण पत्र जो आपने आवेदन के समय प्रस्तुत किये थे।
●5नवीन पास्टपोर्ट साइज़ फोटो।
इन सभी प्रपत्रों की छायाप्रतियों के क्रमानुसार दो सेट जिनको कि एक मजबूत फाइल कवर के अन्दर टैग द्वारा बाँधकर तैयार कर लें। तथा फाइल कवर के
ऊपर निम्न का उल्लेख करना ना भूलें:-
●कंट्रोल id/कंप्यूटर id
●पुरुष/विज्ञानं/सामान्य
●अभ्यर्थी का नाम
●पिता का नाम
●टेट२०११ का रोल नंबर और मार्क्स।
यह ब्योरा फाइल कवर के ऊपर मार्कर अथवा मोटे स्केच पेन से लिखना है।
कुछ अनिवार्य तथ्य-
●प्रोविजनल डिग्री मात्र छ: माह के लिए वैध है, अत: डिग्री न हो तो इसे जरुर बनवा लेँ ।
●निवास एवं जाति का अँकन कम्प्यूटर मेँ होना चाहिए अन्यथा अवैध माना जाएगा ।
नोट :- काउंसलिंग के समय सभी मूल प्रपत्र दोनों सेट के साथ तैयार रखें। तथा यदि किसी मूल दस्तावेज में कोई कमी है तो उसका शपथ पत्र साथ ले जावें।धन्यबाद
आप सभी का आने वाला हर पल मंगलमय हो।
कुछ सामान्य सवाल -
ReplyDelete1) मेरा टेट अंक कुछ है और कट ऑफ मेरे अंक के बराबर है लेकिन मेरा नाम शो नहीं हो रहा है।
उत्तर - हो सकता है आखिरी अंक जिस पर कट ऑफ रुका है उसी अंक पर आपसे ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या हो और दस गुना रैंक तक वहीं आकर रुक गया हो।
अगर आपका किसी और जिले में शो हो रहा है तो आप नाम शो होने वाले जिले में काउंसलिंग करवाये।
2) मेरा टेट अंक कुछ है और कट ऑफ मेरे अंकों से कम गया है तब भी मेरा नाम शो नहीं हो रहा है।
उत्तर - अगर आपका नाम अंक ज्यादा होने के बाद भी किसी भी जिले में शो नहीं हो रहा है तो आप डायट पर जाकर प्रत्यावेदन दे आये आपकी औपबंधिक काउंसलिंग हो जायेगी लेकिन अगर किसी का किसी भी जिले में शो हो रहा है आपके पसंद के जिले में नहीं हो रहा है तो आप औपबंधिक काउंसलिंग करवाने की जगह उस जिले में काउंसलिंग करवा लीजिये जहाँ नाम शो हो रहा है। जहाँ भी नाम शो हो रहा है वहाँ काउंसलिंग करवाना ज्यादा अच्छा होगा न कि औपबंधिक काउंसलिंग करवाना। औपबंधिक काउंसलिंग उसके लिए एक मात्र आखिरी विकल्प होना चाहिए जिनका कट ऑफ से अधिक अंक होने के बाद भी किसी भी जिले में शो नहीं हो रहा हो।
3) मैंने पहली काउंसलिंग में करवा लिया था तब भी मेरा नाम उसी जिले में शो हो रहा है, उस जिले के साथ एक दो और जिले में शो हो रहा है अथवा सभी जिलों में शो हो रहा है।
उत्तर - अगर सिर्फ उसी जिले में शो हो रहा है जहाँ आपने काउंसलिंग करवाया था तो कोई बात नहीं सभी के साथ ऐसा हो रहा है अगर एक दो और जिलों में शो कर रहा है तो काउंसलिंग करवाये हुए जिले में अपनी स्थिति की जरूर जाँच करें कि आपका नाम वहाँ अभी फाइनल हुआ है कि नहीं और अगर इस बार भी आपका सभी जिलों में नाम शो हो रहा है तो आपकी पहली काउंसलिंग में शायद किसी कारण से स्वीकार नहीं किया गया है अथवा कोई तकनीकी समस्या हुई है आप अपने पहले काउंसलिंग की वर्तमान स्थिति को डायट पर जरूर पता करें, डायट पर पहली काउंसलिंग से चयनित लोगों का नाम पहुंच चुका है।
4) मेरे पसंद का जिला मुझे नहीं मिला क्या मुझे अगली काउंसलिंग का इंतजार करना चाहिए।
उत्तर - अगर कोई बहुत बड़ी मजबूरी न हो तो आप अगले काउंसलिंग का इंतजार न कीजिए तीन साल के इंतजार के बाद ये दिन आया है इसका खुले दिल से स्वागत कीजिए।
5) अगली काउंसलिंग कब होगी और कितने लोगों को बुलाया जाएगा?
उत्तर - अगली काउंसलिंग जब भी होगी 15 दिन के बाद ही होगी उससे पहले कोई संभावना नहीं होती और जब भी अगली काउंसलिंग में बुलाया जाएगा इस बार से
ज्यादा गुना बुलाया जाएगा ऐसा ही नियम होता है कभी पिछले काउंसलिंग में बुलाये गए लोगों के बराबर नहीं बुलाया जाता।
अब कृपया इन पांच सवालों को दुबारा न पूछियेगा।
** कम मेरिट वाले ध्यान से पढ़ लें **
ReplyDelete---------------------------------------------
एक सीट के सापेच्छ 10 गुना लोग बुलाये है ;
जबकि सामान्यतः
हर कंडिडेट ने कम से कम 40 जिलो में फॉर्म डाले है और 30 जगह उसका नाम आया है ,
अतः 30 के सापेच्छ 10 सीट ही भर पाएंगी l
बाक़ी 30-10 =20 लोग केवल विकल्प बने हुए है ;
इस प्रकार 30 सीट में 10 भरी जाएँगी और 20 ख़ाली रहेंगी ।
अतः 100 में 30 भरी जाएँगी 70 खाली रहेंगी कुल मिलकार 30% भर्ती हो पायेगी ।
72825 का 30%= 21847 सीट भर पाएंगी दूसरी कॉउंसलिंग में ,
लेकिन 4502 लोग पहली काउंसलिंग में अपनी सीट्स लॉक कर चुके हैं , जबकि उनका नाम दूसरी में भी आ रहा है लेकिन जायेंगी कहीं नहीं ।
अत :
21847-4502 = 17345 कुल ।।
लेकिन इस कट ऑफ़ में हजारों ऐसे लोग हैं जो अन्य जगह जॉब ले चुके हैं या भर्ती से बाहर हैं ।
इसलिए आप लिख कर रख लीजिये 17,000 से कम सीट्स भर सकती हैं ।
लेकिन एक सीट भी ज्यादा नहीं ।।
धन्यवाद ।।
This comment has been removed by the author.
Deleteएक बच्चे ने अपनी माँ को रोते
ReplyDeleteदेखा तो पापा से
पुछा माँ क्यो रोती है.??
पापा ने जवाब दिया सारी औरते
बिना बात के
रोती है..
बच्चा कुछ समझ ना पाया और
वो बड़ा हो गया.
एक दिन उसने भगवान से पूछा कि औरते
क्यो रोती है बिना बात के.?
भगवान ने जवाब दिया,
जब मै औरत को बना रहा था, तो मैने
फैसला किया कि उसे
कुछ खास
बनाना हैं,
मैने उसके कँधे मजबूत बनाये, ताकि वह
दुनियादारी का बोझ
उठा सके।
उसके बाहो को कोमल बनाया,
ताकि बच्चो को आराम
महसूस हो सके।
मैने उसे इतनी आत्मशक्ति दी,
ताकि वह नये जीव
को धरती पर
ला सके ।
मैने उसे साहसी बनाया, ताकि मुशकिल
वक्त मे वह
चट्टान
की तरह
खड़ी रहे और अपने परिजनो का ख्याल रख
सके।
मैने उसे संवेदनशील और विवेकी बनाया,
ताकि वह सबकी मदद कर सके और माफ कर
सके।
और मैने उसकी आखो मे आँसू दिये,
ताकि वो अपने
दुख को कम
कर सके ।
# SHAGUN
He helps us in all our troubles, so that we are able to help others who have all kinds of troubles, using the same help that we ourselves have received from God. -
ReplyDelete________________________________Corinthians 1:4
एक सीट के सापेच्छ 10 गुना लोग बुलाये है ;जबकि सामान्यतः हर कंडिडेट ने कम से कम 25 जिलो में फॉर्म डाले है और वहाँ से काल आया है ;अतः 25 के सापेच्छ 10 सीट ही भर पाएंगी बाक़ी 25-10 =15 लोग केवल विकल्प बने हुए है ;इस प्रकार 25 सीट में 10 भरी जाएँगी 15 ख़ाली अतः 100 में 40 भरी जाएँगी 60 खाली रहेंगी कुलमिलकार 40% भर्ती हो पायेगी ;72825 का 40% =29130 सीट भर पाएंगी दूसरी कॉउंसलिंग में
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Delete"उसी घड़ी चेले यीशु के पास आकर पूछने लगे, कि स्वर्ग के राज्य में बड़ा कौन है? इस पर उस ने एक बालक को पास बुलाकर उन के बीच में खड़ा किया। और कहा, मैं तुम से सच कहता हूं, यदि तुम न फिरो और बालकों के समान न बनो, तो स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने नहीं पाओगे। जो कोई अपने आप को इस बालक के समान छोटा करेगा, वह स्वर्ग के राज्य में बड़ा होगा। और जो कोई मेरे नाम से एक ऐसे बालक को ग्रहण करता है वह मुझे ग्रहण करता है। पर जो कोई इन छोटों में से जो मुझ पर विश्वास करते हैं एक को ठोकर खिलाए, उसके लिये भला होता, कि बड़ी चक्की का पाट उसके गले में लटकाया जाता, और वह गहिरे समुद्र में डुबाया जाता।''
ReplyDelete___________________________( मत्ती 18:1-6 )
22 से 30 तक काउंसिलिंग लखनऊ।
ReplyDeleteएससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने दूसरे चरण की काउंसलिंग का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
22 सितंबर === सभी वर्ग के शिक्षा मित्र, विशेष आरक्षित श्रेणी निशक्त, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक,
23 सितंबर === महिला कला सामान्य वर्ग,
24 सितंबर === महिला कला एससी, एसटी, ओबीसी
25 सितंबर === महिला विज्ञान सामान्य
26 सितंबर === महिला विज्ञान एससी, एसटी, ओबीसी
27 सितंबर === पुरुष कला सामान्य
28 सितंबर === पुरुष कला एससी, एसटी, ओबीसी
29 सितंबर === पुरुष विज्ञान सामान्य वर्ग
30 सितंबर === पुरुष विज्ञान एससी, एसटी व ओबीसी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी।
He who believes in Me, as the Scripture has said, out of his heart will flow rivers of living water. But this He spoke concerning the Spirit, whom those believing in Him would receive;
ReplyDeleteShine, Jesus, shine
Fill this land with the Father's glory
Blaze, Spirit, blaze, Set our hearts on fire
Flow, river, flow
Flood the nations with grace and mercy
Send forth Your Word, Lord And let there be light.
________________________________John 7:38,39 ~
प्यारे दोस्तों
ReplyDeleteभगवान हम सब पर कृपा बनाये रखें......
दोस्तों
आज 72825 की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई मेरिट भी कोई खास हाई नहीं है पिछली मेरिट से 9 अंक लगभग नीचे आ गई.
68 लाख आवेदन में मेरिट इतनी ही हाई आ पाई है.और आप क्या सोंच रहे हो यह मेरिट 2 लाख में इतनी हाई आई है.
दोस्तों
ReplyDeleteहमारे भाग्यशाली दोस्त 117 (आर्ट मेल) तक बाले दूसरी लिस्ट में ही अपनी मंजिल तक पहुँच गए.सभी को दिल से बधाई और
शुभकामनायें.........
आरक्षित भाई 100 के आंकड़े को छू चुके हैं.और जो नहीं छू पाये वह तीसरी में छूने की स्थिति में पहुँच जायेंगे.
ReplyDeleteअनारक्षित भाइयों अगर ईश्वर ने चाहा तो भर्ती की आने वाली दो और लिस्टों में आप भी छू लोगे.
दोस्तों
ReplyDeleteयहाँ पर एक बात साफ़ कर दूँ और, आप किसी भी नेता से पूँछ सकते हैं मै कोई नेता नहीं हूँ जो या मै किसी से कुछ चाहता हूँ.
दोस्तों
ReplyDeleteयह आप सबका प्यार है जो मुझे ब्लॉग पर खींच लाता है और हमारी उँगलियाँ सच से रूबरू कराती हुई पोस्ट लिखने को मजबूर हो जाती हैं.
चूँकि हरदोई टीईटी संघर्ष मोर्चे से जुड़कर अवनीश यादव को सबके लिए संघर्ष करते देखा तो पिछले तीन वर्षों से मै भी साथ साथ चल रहा हूँ.इतने दिनों में हमारे दिल ने जो कहा वह आपसे कहता रहा हूँ. हरदोई के टीईटी अभ्यर्थियों से आप पूँछ सकते हो की क्या कभी भी एक पल के लिए भी उन्होंने हमें हताश देखा है मेरिट के मामले में ,जबाब होगा नहीं बिलकुल नहीं.मै तो 4 फरबरी को भी हताश नहीं था जब अकेडमिक से भर्ती होने जा रही थी उस दिन भी मैंने कहा था कि भर्ती अगर होगी तो टीईटी मेरिट से ही होगी.यह मेरा खुद के लिए अपने ईश्वर पर विश्वास था नाकि नेता बनने के लिए दिया गया भाषण.हमें नजदीक से जानने वाले हमारे अनगिनत साथी यह भली भांति जानते होंगे.
ReplyDeleteदोस्तों
ReplyDeleteआज हम सब मिलकर अपनी टीईटी मेरिट रुपी नौका को तूफानों के भंवर से निकालकर लाये हैं और इस पुनीत कार्य में संघर्ष करने बाले सच के एक भी सिपाही को निराशा हाँथ नहीं लगेगी.हम आज भी उसी विश्वाश के सहारे कहते है कि अनारक्षित की मेरिट भर्ती संपन्न होते होते 100 के आंकड़े को पीछे छोड़कर दहाई में अवश्य आ जाएगी.
दोस्तों
ReplyDeleteहम सबका चयन सुनिश्चित है जो इस भर्ती में पिछले तीन वर्ष से चयनित होना चाहते हैं.निराशा को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए.
दोस्तों
ReplyDeleteहमारी भर्ती का मेला लगा हुआ है देखिये और खुश होइए हमारा आपका भी नंबर आएगा थोड़ा धैर्य रखिये और डाइट पर अपनी सक्रियता बनाये रखिये.यह भी हमारा दायित्व है कि हम गलत चयन होने से रोके और अपनी आँखें खुली रखें.
क्योंकि ध्यान और कर्म किये बिना तो भगवान भी किसी कि नहीं सुनते.
हमें लगता है कि तीसरी मेरिट धड़ाम से गिरेगी.बहुत से दोस्तों को और मंजिल मिलेगी ....
जय जय टीईटी मेरिट और हम सबका विश्वाश
.
ReplyDelete.
.
D
E
V
.
.
P
R
I
Y
A
.
.
9
8
.
.
हम तो नादाँ है क्या समझेगें उसूल-ए- मोहब्बत ,
बस , उसे चाहना था , उसे चाहते हैं , और उसे ही चाहेगें .......
मुझे ना हुकुम का ईक्का बनना है
ReplyDeleteना रानी का बादशाह ।
हम जोकर ही अच्छे हे। जिस के नसीब में आऐंगे
बाज़ी पलट देंगे।
"Watch therefore: for ye know not what hour your Lord doth come. But know this, that if the goodman of the house had known in what watch the thief would come, he would have watched, and would not have suffered his house to be broken up. Therefore be ye also ready: for in such an hour as ye think not the Son of man cometh."
ReplyDelete___________________________Matt. 24:42-44 KJV)
जिस दिन अपनी किस्मत का सिक्का उछलेगा ,
ReplyDeleteउस दिन हेड भी अपना और टेल भी अपना होगा ।।
दोस्तों
ReplyDeleteदूसरी काउंसिलिंग में फर्जीवाड़ा रोकने को तैयारी टीइटी रिजल्ट की मूल प्रतिलिपि मोर्चे को उपलब्ध हो चुकी है। इससे डायट पर काउंसिलिंग कराने आए अभ्यर्थियों में फर्जीवाड़ा पकड़ना आसान हो जाएगा। मोर्चा अलग-अलग गुटों में बंटकर काउंसिलिंग टेबल पर पैनी निगाह रखेगा। अभ्यर्थी पर संदेह पक्का हो गया तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाने में फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
आज हरदोई टेट संघर्ष मोर्चा की मीटिंग शहीद उद्यान में संपन्न हुई।
ReplyDeleteजिलाध्यक्ष श्री Avanish Yadav जी ने काउंसिलिंग से सम्बंधित
समस्त पहलुओ पर सवालों का जवाब दिया व् चयनित अभ्यार्थियो
को शुभकामनाये दी।
हरदोई टेट संघर्ष मोर्चा में पहली बार हम सब बहुत
प्रसन्न थे। जिनका चयन हो गया वो तो प्रसन्न थे ही जिनका नहीं
हुआ वो ज्यादा उत्साहित और उर्जावान थे। ये दर्शाता है टेट बन्धुओ
में अब भाईचारा बहुत ज्यादा भावनात्मक हो गया है जो आने वाले
समय के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। जिन भाइयो को हरदोई में
नहीं हुआ है वो चिंता न करे और जहाँ भी अवसर आया है वहां काउंसिलिंग
कराये ।
कल से काउंसिलिंग प्रारंभ है इसलिए अधिक से अधिक लोग
अपनी अपनी डाइट्स में पहुचे और प्राचार्य व् अन्य कर्मचारियों पर
ऐसा मनोवैज्ञानिक दबाव बनाये कि वो किसी भी प्रकार की धांधली
से दूर रहे।
एक बार पुनः समस्त चयनितो को शुभकामनाये।
HERE IS A LIST OF FATHERS OF IMPORTANT LITERARY GENRES COLLECTED FROM SOME RELIABLE SOURCES-
ReplyDelete1. Father of English History - Saint Bede ( 672/673 – 735 )
2. Father of English Literature, Poetry , Language & Short Story - Geoffrey Chaucer (1343? – 1400)
3. Father of English Drama - William Shakespeare (1564 – 1616)
4. Father of English Criticism - John Dryden (1631 – 1700)
5. Father of English Novel - Daniel Defoe(1659 – 1731)
6. Father of English Stream of Conscious Novel - James Joyce (1882 – 1941)
7. Father of English Tragedy - Christopher Marlowe (1564 – 1593)
8. Father of English One Act Play - Samuel Johnson (1709 – 1784)
9. Father of English Romanticism - Samuel Taylor Coleridge (1772 – 1834) and
William Wordsworth (1770 – 1850)
10. Father of English Grammar - Lindley Murray (1745 – 1826)
11. Father of English Essay - Francis Bacon (1561 – 1626)
12. Father of English Mystery Plays - Edger Allen Poe (1809 – 1849)
13. Father of Epic Poetry - Homer
14. Father of English Press - William Caxton
15. Father of Modern theater - Henrik Ibsen
(१)-Document Checklist For 72825 Counseling here given following document checklist which required counseling time-
ReplyDeleteplease read this carefully
1. 10th Mark sheet
2. 10th certificate
3. 12th Mark sheet
4. 12th Certificate
5. Graduation Mark sheets of all years
6. Graduation Certificate {Degree} if not original then New Provisional
certificate Required with Validate 6 Month.
7. B.Ed. Mark sheet
8. B.Ed. Degree or Its New Provisional certificate Required with Validate 6 Month.
9. Caste Certificate only For {OBC/SC/ST/MINORITY/other reservation
category candidates}
10. Handicapped Certificate/Ex Service Man Certificate/FF Certificate If
Applicable
11. Domicile Certificate (new,Old Both) if not have new then Old Compulsory
12. Character certificate which Release By Your B.Ed. College OR 2
New Character certificate Issued By two Any different-different Gazetted Officer.
13. A deceleration on non judicial Stamp Of Rs.10 as mention in
notification.
14. your recent photograph 20 of passport size.
15. Identity Proof Like voter card/Pancard/bank passbook/Driving
licensee/other
16. NCTE Certificate for college Affliction Verification issued by
Your B.Ed. college or NCTE Website.
17. 4 sets Photocopy of your all Documents.
18. TET 2011 certificate Original Note -if your mark sheets/
certificate or any other documents have any Minor Spelling Mistake
then prepare A affidavit of Notary Advocate.cast/domicile certificate must be online.
(२)-GO के अनुसार काउंसलिंग में प्रस्तुत किया जाने वाला सपथ पत्र
ReplyDelete●●●●●●●●●
एतदद्वारा यह घोषणा करता / करती हूँ कि मैं .................................
पुत्र/पुत्री श्री ...........................वास्तव में उ.प्र. के ............जनपद का मूल निवासी हूँ | मेरे द्वारा आवेदन पत्र / प्रत्यावेदन में भरा गया विवरण सत्य है | चयन / प्रशिक्षण /किसी भी स्तर पर कोई सूचना /अभिलेख गलत / फर्जी पाए जाने की दशा में मेरा अभ्यर्थन स्वत निरस्त माना जाएगा |
काउन्सलिंग के आधार पर अह्र एवं उपयुक्त पाए जाने पर प्रशिक्षु शिक्षक हेतु जनपदीय चयन समिति द्वारा किया गया मेरा औपबंधिक चयन मेरे द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के सत्यापन के अधीन होगा तथा मा. उच्च न्यायालय / मा. सर्वोच्च न्यायालय के किन्ही आदेशो / किसी लिपिकीय त्रुटि के संधान /आरक्षण नियमो के अंतर्गत रिसफलिंग के भी अधीन होगा | मेरे द्वारा प्रस्तुत सूचना /अभिलेखों के फर्जी/त्रुटिपूर्ण पाए जाने /छदम तरीके या कूट रचना के द्वारा चयन प्रक्रिया में आने की पुष्टि होने पर मेरा अभ्यर्थन स्वत समाप्त कर दिया जाए तथा मेरे विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाए |
दिनांक - अभ्यर्थी का हस्ताक्षर -
अभ्यर्थी का नाम -
पिता का नाम -
पता -
मोबाइल न०-
थाने का नाम
(३)-काउंसलिंग में जाने से पहले रिसीविंग लेना न भूलें, रिसीविंग की तीन कापी रहेगी, कहीं कहीं वे दो अपने पास रख रहे हैं कहीं एक, इसलिए आप तीन कापी तैयार रखियेगा दो उनके पास और एक आपके पास। किसी किसी डायट पर रिसीविंग देने पर बहुत आनाकानी करेंगे लेकिन आप किसी भी बात में न आइयेगा, उनसे स्पष्ट बोलिए कि मैं आपना मूल प्रमाणपत्र दे रहा/रही हूँ तो आपको रिसीविंग देने में क्या तकलीफ है।
ReplyDeleteरिसीविंग लेटर का प्रारूप -
सेवा में,
प्राचार्य,
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,
वाराणसी, उत्तर प्रदेश।
विषय - काउंसलिंग में मूल अभिलेखों की पावती के सम्बन्ध में।
महोदय,
मैं आशीष श्रीवास्तव, प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011 हेतु जनपद वाराणसी में आवेदन किया हूँ, जिसके अंतर्गत दिनांक 22.09.2014 को मैं अपनी काउंसलिंग हेतु जनपद वाराणसी में सम्मिलित हुआ हूँ एवं अपने समस्त वांछित, शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक मूल अभिलेख जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद वाराणसी में अपने संज्ञानार्थ जमा करवा रहा हूँ।
कृपया मेरे मूल अभिलेखों की पावती प्रदान करने की कृपा करें।
मूल अभिलेखों का विवरण इस प्रकार है:-
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
11.
12.
दिनांक: 22.09.2014
अभ्यर्थी का नाम-
पिता का नाम-
टी• ई• टी• 2011 रोल नंबर -
वर्ग -
कन्ट्रोल आई डी -
कम्प्यूटर आई डी -
IMPORTANT NOTE :
ReplyDelete• अभ्यर्थी किसी कठिनाई के निवारण के लिये सम्बन्धित जनपद के डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।
• अभ्यर्थी अपने आवेदित जनपद के सम्ब्न्धित श्रेणी के कट-आफ में होने के बावजूद औपबंधिक काउसंलिंग लिस्ट में न होने की स्थिति में सुसंगत अभिलेखों के साथ अपना प्रत्यावेदन दिनांक 01 अक्टूबर, 2014 की सांय 5:00 बजे तक डायट एवं बी0एस0ए0 को दे सकते है।
• काउंसलिंग हेतु औपबंधिक सूची जनपद में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष विभिन्न आरक्षण श्रेणीवार अभ्यर्थी के टी0ई0टी0 2011 के प्राथमिक स्तर के प्राप्तांक के घटते क्रम में बनायी गयी है। प्राप्तांक समान होने की दशा में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी गयी है। आयु भी समान होने की दशा में अंग्रेजी वर्णानुक्रमानुसार काउंसलिंग सूची तैयार की गयी है। इस आधार पर जनपद में उपलब्ध सीटों की संख्या के दस गुनी संख्या के बराबर विभिन्न आरक्षण -
श्रेणीवार कट-आफ प्रदर्शित है।
जो आपके ऐब दिखाते हैं उन्हें मत खोना..
ReplyDeleteकहाँ मिलते हैं आजकल आइना दिखाने वाले...
# From :: AVI
किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते है,
ReplyDeleteपैगाम ए इश्क फैलाए उसे इंसान कहते है,
===============================
किसी के दुख और तकलीफ को महसूस करके खुद,
जिसकी आँख भर आए उसे इंसान कहते है,
===============================
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
वैर की आग से जलती हुई नफरत की खेती पर,
सुकून ओ चैन बरसाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
किसी की बेवफाई से जब टूटा हुआ हो दिल,
तब आँसू पी के मुस्काए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
सिकंदर भी खाली हाथ ही जाते हैं दुनिया से,
जो कुछ नेकी कमा जाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
राह ए जिंदगी में जब सहारे छूट जाएं सब,
कभी जो ना डगमगाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
उलझन रोज़ आएगी है जब तक जिंदगी अपनी,
जो हर मसले को सुलझाए उसे इंसान कहते हैं,
===============================
हर मुश्किल के पत्थर को बना कर सीढ़ियाँ अपनी,
जो मंज़िल पर पहुंच जाए उसे इंसान कहते हैं,
.
ReplyDelete.
.
D
E
V
.
.
P
R
I
Y
A
.
.
9
8
.
.
Tum Se Buhat Kuch Kehna Hai Mager,
Kabhi Tum Nahi Milte Kabhi ilfaaz Nahi Milte,
Aik Nai Duniya Basana Chahte Hain Mager,
Kabhi Neend Nahi Ati Kabhi Khawab Nahi Milte,
Yeh Dooriyan To Mita doun Main,Aik Pal Main
Mager,
Kabhi Qadam Nahi Chalte To Kabhi Raste Nahi Milte. ...
पप्पू प्रपोज करते हुए: I LOVE YOU.
ReplyDelete..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़की: तमीज से बात करो
.
..
.
.
.
.
पप्पू: ओम मंगलम भगवान विष्णु मंगलम
गरुड ध्वज्:
मंगलम पुण्डरिकाक्षाय
with Due
respect I Beg
To
say
That " I Love You"
देवी जी ,offer ग्रहण करें ,
स्वाहा.........................
Merit Low jane ka vishleshan..
ReplyDeletejinka no. nahi aaya wo nirash na ho Qki merit
abi bht low jayegi..sbi data lagbhag me..
Total seat- 72825
inme Shikhsha mitr seat- 7200
Ab bachi- 65000
1st counclng me fill- 5000
ab bachi- 60000
ab 2nd me bulaye- 6 lakh
ye 6 lakh candidate na hokar form h..agr 1
candidate k average 30 form b lagaye to 6 lack
ko 30 se divide krne par 20000
yani ki 20000 candidate bulaye gaye
2nd counclng me seat full- 20000
ab 2nd k bad bachengi- 40000
to merit to low hogi hi kuch samjhe.
.
ReplyDelete.
.
D
E
V
.
.
P
R
I
Y
A
.
.
9
8
.
.
Why are boys so careless &
Irresponsible.. ?
.
.
.
.
.
.
.
Because !
They know that some where
A sweet & Innocent Girl is learning to be responsible for
them...!!
आप सभी काउंसलिंग के लिए चयनित भाई बहनों को ढेर सारी बधाइयाँ, अब आप अपनी काउंसलिंग करवाइए और जिन भाई बहनों का काउंसलिंग लिस्ट में नहीं शो कर रहा है उनके साथ मैं अभी भी हूँ आपको थोड़ा सा भी निराश होने की जरूरत नहीं है अगली काउंसलिंग में 15 गुना बुलाया जाएगा और मेरिट बहुत नीचे आ जाएगी।
ReplyDeletebhaiyo plz koi batae ki jaati praman
ReplyDeletepatra kya
online show hone wala hi manya hoga .
mere pass
avedan se pahle ka obc certificate hai
Jo ki mene
avedan me lagaya tha or yeh tehsil se
manually
prepared wala hai online show hone
wala nahi hai
to kya who manya nahi hai
ya use tet morche ke anusaar farzi
mana
jayega ?
जिनका इस काउन्सलिंग में नंबर नही आया भाई लोगो तनिक भी चिंता न करे जिनका सामान्य 105 ओबीसी 100 ओर एस सी 95 है उनका पक्का होगा मेरा खुद 097 एस सी है ।
ReplyDeleteभाई किसी का ब्याह आज हो रहा है किसी का कल होगा किसी का परसो पर होगा सबका
आज जो भाई दूल्हे बने है उनकी शादी में बराती बन जाओ कल उनको भी बराती बनना है हमारी शादी में
इसलिये सभी दूल्हो को मेरी और से बहुत बहुत बधाई ।।
शुभरात्रि दोस्तो ।।
"आपस के प्रेम से छोड़ और किसी बात में किसी के कर्जदार न हो; क्योंकि जो दूसरे से प्रेम रखता है, उसी ने व्यवस्था पूरी की है। क्योंकि यह कि व्यभिचार न करना, हत्या न करना; चोरी न करना; लालच न करना; और इन को छोड़ और कोई भी आज्ञा हो तो सब का सारांश इस बात में पाया जाता है, कि अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख। प्रेम पड़ोसी की कुछ बुराई नहीं करता, इसलिये प्रेम रखना व्यवस्था को पूरा करना है॥''
ReplyDelete_____________________________ रोमियो 13:8-10 )
.भाई दूसरी काउसेलिग के लिए चयनित सभी भाई बहिनो को काउसेलिग की अग्रिम बधाई ।।
ReplyDeleteBhai aap sabhi bhai bahno se hamara nivedan hai ki aap sabhi aupbandhik councelling se bache.Agar aapka anya kisi janpad me fresh ho raha ho to vahi councelling karaye.Bhai is bar bhi 25000 ke about log hi councelling karayege atah abhi aur kuchh charano tak councelling jari rahegi aur merit giregi . Atah hamare jo bhai bahan is baar selected nahi huye hai vo dhairya banaye rakhe.Tet merit me jyadatar hamare un bhaiyo ka chayan hua hai jo ab tak ki pichhali bhartiyo se lagatar chhatate ja rahe hai . Hamare good acd record wale bhaiyo ke liye to jeevan me kai chances milege par in bechare , waqt aur halat ke mare , bhaiyo ke liye TET MERIT ke alawa anya koi vikalp nahi tha ...........Vaise dosto agar aap sabka pyar aur sahyog mila to Tet Morcha apne sabhi Uptet 2011 pass bhai bahno ka total samayojan karake hi dam lega.
JAI TET MERIT
JAI OLD ADD
बेटी ने आम खाकर गुठली और
ReplyDeleteछिलका आँगन में फेंक दिया।
मैंने देखा एक चींटी आम की तरफ
चली आ रही है, आज चींटी भर पेट
भोजन
करेगी फिर सोचा कहीं ये इतना न
खा ले कि पचा भी ना पाए। मगर ये
क्या चींटी तो सिर्फ सूंघ कर
चली गयी।
बहुत आश्चर्य हुआ, कोई
चींटी मीठा आम छोड़ कर कैसे
जा सकती है?
अरे!!!! ये क्या, अभी मैं ये सब
विचारों के उधेड़- बुन में
ही था कि मैंने देखा, बहुत
सारी चींटियाँ पंक्तिबद्ध छिलके
और गुठली की तरफ बढ़ रहीं थीं।
अब मेरी समझ में आ
गया था कि वो चींटी सिर्फ सूंघ
कर क्यों चली गयी थी।
काश, ऐसी सोच मनुष्य के मन में
भी होती, तो दुनिया का कोई इंसान
भूखा नही रहता !।।
कुछ इसलिए भी लोगों से ताल्लुक कम रखता हूँ, कल मर भी जाऊं तो किसी की आँखे नम ना हों.......!
ReplyDeleteकाउंसलिंग की पूरी तैयारी कर लीजिये, डाक्यूमेन्टस में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
ReplyDelete१) सभी एकडमिक रिकार्ड का दो सेट फोटो कापी।
२) निवास प्रमाणपत्र ( जो भी हो सब रख लीजिये) और इसका भी दो फोटो स्टेट।
३) चार रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
४) चरित्र प्रमाणपत्र आखिरी कालेज का (अगर संभव हो तो बनवा लीजिये, यह बहुत आवश्यक नहीं है)
५) NCTE द्वारा प्रमाणित आपके बी•एड• कालेज का पत्र (यह आन लाइन मिल जाएगा, सिर्फ अपने कालेज वाले नाम के पेज का प्रिंट आउट)
६) दो साधारण फाइल दोनों में फोटो स्टेट का एक एक सेट लगा ले।
७) एक मजबूत चैन वाली अच्छी फाइल जिसमें आप अपना सभी मूल प्रमाणपत्र रखेंगे।
८) आई डी प्रूफ की दो कापी।
९) अपनी तरफ से रीसिविंग का एक अप्लीकेशन तैयार ले जाइएगा उसमें उन सभी प्रमाणपत्र के नाम लिख दीजिएगा जो आप उन्हें सौपेंगे। इसका तीन कापी रखियेगा दो वो लेंगे और एक हस्ताक्षर करके आपको देंगे। कुछ डायट वाले आनाकानी करते हैं लेकिन आप प्रेम से कहियेगा मान जाएंगे।
१०) शासनादेश में इस बार किसी प्रकार के शपथ पत्र का जिक्र नहीं है बल्कि अनुबंध पत्र है जो एक सादे पन्ने पर होना चाहिए लेकिन कुछ डायट पर यह हलफनामा के रुप में ले रहे हैं, वैसे जहाँ हलफनामा लगेगा वहाँ पहले से वकील साहब बैठे मिल जाएंगे इसलिए इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
सभी फोटो स्टेट कापी आपके द्वारा स्व प्रमाणित रहेगी।
सबसे उपर वहाँ मिला हुआ फार्म रहेगा इसका भी दो सेट रहेगा, यह समझ लीजिये हर एक डाक्यूमेंट का दो सेट रहेगा और दोनों फाइलों में रहेगा।
तो सबसे उपर काउंसलिंग फार्म फिर अनुबंध पत्र फिर उसके नीचे आपका काउंसलिंग लेटर जो नेट से मिलेगा, उसके नीचे टेट का अंक पत्र और फिर नीचे हाईस्कूल से लेकर अंतिम शैक्षणिक प्रमाणपत्र तक की कापी फिर निवास प्रमाणपत्र उसके बाद जाति प्रमाणपत्र, उसके बाद NCTE लेटर, फिर चरित्र प्रमाणपत्र अगर है तो, अगर कोई और प्रमाणपत्र हो तो उसको भी लगा दीजिए लेकिन सबसे आखिरी में आपका पहचान पत्र का फोटो कापी रहेगा।
एक बात और कोई भाई अपने पहचान पत्र का मूल कापी न दे देना, इसका सिर्फ फोटो कापी ही लगेगा।
तीनों फाइलों के उपर और रीसिविंग पत्र में में भी अपना नाम, टेट रोल नंबर, जन्म तिथि, कम्प्यूटर आई डी और कन्ट्रोल आइ डी जरूर लिखें।
और हाँ आपने जहाँ जहाँ आवेदन किया था उन सभी जिलों के नाम लिखकर रख लीजियेगा क्योंकि फार्म में लिखना है।
उपर बताये गए सभी बातों का ध्यान रखिये दो दिन पहले सब कुछ तैयार रखिये काउंसलिंग वाले दिन किसी भी प्रकार की टेंशन नहीं होगी।
अपने मन की सारी शंकाओं को खत्म कर दीजिए 45-50 सभी प्रतिशत वाले काउंसलिंग के लिये योग्य हैं अगर आपके नाम का काउंसलिंग लेटर शो हो रहा है बिंदास होकर काउंसलिंग करवाइए इस बार डायट को सभी दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे।
ज्यादा नेतागिरी के चक्कर में अब न पड़िये और कोर्ट कचहरी वालों से भी थोड़ा दूर रहिये।
अच्छे दिन आ चुके हैं बाकी सब बकवास की बातें हैं।
सपनों की नन्ही डिबिया में अरमान बहुत सारे हैं......
ReplyDeleteकुछ कड़वी हक़ीकत से... ,......
कुछ आसमान के तारे हैं...!!!!!
शुभरात्रि..NINETY EIIGHT
Gud9ttttttt tmntbbn sir
ReplyDeleteObc me mre104 no h per coubselling ltr me nam ni to hme sb jilo k diet pe jna hogz ya jha lna h waha jis din obc counselling h us din ja k prtyavdn de k kam ho jyega plz problm ka solution btye
ReplyDeleteSir ...plzz meri pareshani b dur kariye....maine jo niwas pramad patr banwaya tha...tb zile ka nam panchsheel nagr tha..ab badal kr hapur ho gaya h...ye bat mujhe abi pata chali..nhi to dobara banwa leti.....wo internet generated h waise to....kya wo valid nhi hoga...plz reply..bahut pareshan hu is bat ko lekar...25 ko counselling h....plzz plzz plzz guide kare bahut maharbani hogi.....
ReplyDeleteJrt ke bed ka rule glat h. 1st or 2nd = 12-6=6 . 2nd or 3rd =6-3=3 ye eqall vibhajan nahi h . Court jayege . Bed candiate ( theory or practical )
ReplyDeleteZeeshan aapke admc me marks kam hai kya
ReplyDeleteदोस्तों
ReplyDeleteआज 72825 शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण की काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले सभी बन्धु-बांधवों को मेरी ओर से शुभ कामनाएँ।
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
जीवन में ऐसे मौके कभी-कभी ही मिलते हैं जब हमारी किस्मत हमे अपने सभी सपने पूरा करने का एक मौका देती है|
काउंसलिंग को लेकर कुछ ज्यादा ही अफवाह उड़ाया जा रहा है, भाई काउंसलिंग का मतलब सिर्फ आपके डाक्युमेंट्स को जमा करना होगा यहाँ इससे ज्यादा कुछ नहीं।
ReplyDeleteआप अगर सभी योग्यता रखते हों और आपको बुलाया गया है तो वहाँ जाओ एक पन्ने का फार्म मिलेगा उसको भरकर अपने फाइल के साथ जमा करना है और उससे ज्यादा कुछ नहीं।
फाइल में क्या क्या लगाना है यह सभी को मालूम है अब नहीं बताऊंगा।
और यह सब बकवास की बातें करना कि लेमिनेशन हटाकर देना है, सफेद शर्ट पहनकर जाना है, जूता नहीं चप्पल पहनकर जाना है, काजल लगाकर जाना है टीका लगाकर जाना है चार पेन लेकर जाना है ये सब बातें पूछना कहना बंद कीजिए थोड़ा तो अपनी डिग्री का सम्मान रखिये।
ये एक काउंसलिंग है सिर्फ यह कोई पाकिस्तान के साथ जंग लड़ने नहीं जा रहे हैं आप लोग।
"फिर मैं ने नये आकाश और नयी पृथ्वी को देखा, क्योंकि पहिला आकाश और पहिली पृथ्वी जाती रही थी, और समुद्र भी न रहा। फिर मैं ने पवित्र नगर नये यरूशलेम को स्वर्ग पर से परमेश्वर के पास से उतरते देखा, और वह उस दुल्हिन के समान थी, जो अपने पति के लिये सिंगार किए हो। फिर मैं ने सिंहासन में से किसी को ऊंचे शब्द से यह कहते सुना, कि देख, परमेश्वर का डेरा मनुष्यों के बीच में है; वह उन के साथ डेरा करेगा, और वे उसके लोग होंगे, और परमेश्वर आप उन के साथ रहेगा; और उन का परमेश्वर होगा। और वह उन की आंखोंसे सब आंसू पोंछ डालेगा; और इस के बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी; पहिली बातें जाती रहीं।''
ReplyDelete_____________________________________________________प्रकाशित वाक्य 21:1-4 )
NOTE::
ReplyDeletelow merit wale dhyan de..afra tafri bhare 2nd counseling me apko sbse jyada fayda hoga..high merit wale dur chale jayege to aap apne home dist. Me chaynit ho jayege)
ye anuman mera niji akalan hai ..agar ye galat hota hai to iska dosh mat de.. Apni counseling kis round me krana hai ye ap khud dczen le..kisi ke upar vishwash na kre..waise iswar sbka kalyan kre..
ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचें तो टुकड़ों में करायें काउंसिलिंग ...>>
ReplyDeleteलखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार से शुरू होने वाली दूसरी काउंसिलिंग में यदि किसी दिन ज्यादा संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होते हैं तो ऐसी स्थिति में दो हिस्सों में काउंसिलिंग करायी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने इस बारे में सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। एससीईआरटी निदेशक ने डायट प्राचार्यो से कहा है कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में यदि किसी दिन ज्यादा तादाद में अभ्यर्थी पहुंचें तो ऐसी स्थिति में जिला चयन समिति उस दिन बुलाए गए अभ्यर्थियों में से लगभग आधी संख्या में उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों की वरीयता के आधार पर तय तिथि को काउंसिलिंग कराये। उसी श्रेणी के बचे हुए कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को दूसरी काउंसिलिंग के लिए सूचना पट पर सूचना देकर आमंत्रित किया जाए।
हरदोई , सीतापुर , लखीमपुर
ReplyDeleteये फेवरेट लिस्ट में चल रहे हैं सभी के
जिसे देखो वह अधिक सीट वाले जिले में ही जाना चाहता है क्योंकि भविष्य की चिन्ता के चलते वह अपने चयन को द्वितीय काउसिंलिंग में ही आश्वस्त कर लेना चाहता है।
और आलम यह है जिसका गृह जनपद में हो रहा है या आस पास भी कहीं हो रहा है ,,वो भी अपना चयन पक्का न मानकर आशंका के चलते इन्हीं जनपदों में जा रहा है।
परिणाम ये होगा ,,यहीं सबसे ज्यादा भीड होगी । और आपके गृह जनपद में बाजी मारेगा कोई और , हो सकता है आपसे कम मेरिट वाला ही हो जाये , और ज्यादा सीट वाले जिले के फेर में फंस कर भारी भीड में आप फिर रह जायें।
जहाँ भी जाये , एक गाडी की व्यवस्था करके जाये ,,क्या पता किसी दूसरी डाईट पर दौड लगानी पड जाये ।
इस चक्कर में कम सीट/होम डिस्ट्रिक्ट वाले जनपद में लो मेरिट वालों की मौज होगी
ReplyDeleteआज से कुछ ही दिन पहले मैंने एक पोस्ट में लड़कियों की बल्ले-बल्ले बताई थी, लेकिन इतनी ज्यादा हो जाएगी कि ओ.बी.सी महिला साइंस ९३ पहुंच जाएगी ऐसी कल्पना मैंने भी नहीं की थी। आंकड़ों की बाजीगरी में एक्सेल सीट्स पर अक्सर उलझा रहता हूँ और एक बड़ा सच ये भी है, कि जितने कैंडिडेट सीतापुर और लखीमपुर में अभी कुल ११ गुना बुलाने पर है, उतने ही मात्र ११२ के ऊपर सो अब ये जनरल कैंडिडेट को डिसाइड करना है, कि वो होम डिस्ट्रिक्ट के लिए रुका रहे या आनन-फानन में अपनी किसी भी जिले में कॉउंसलिंग कराये। क्यों कि अब रिफलिंग नामक राक्छस भी आने वाला है, जो जनरल का सबसे बड़ा दुश्मन है इससे बचने के लिए आप हिमांशु राणा की शरणो में जा सकते है खासतौर पर १११ जनरल से ऊपर वाले।
ReplyDeleteहालाँकि इस समस्या को लेकर आज राकेश जी एस.सी.ई.आर.टी जा रहे है, लेकिन में फिर भी आप लोगो से आज सामूहिक आग्रह करूंगा, सब डायरेक्टर के पास जा रहे है, कही होम डिस्ट्रिक्ट के चक्कर में आपका नाम यदि अगली में कही नहीं आया क्यों कि ये दत्तू सर के भय से कराइ जा रही कॉन्सिलिंग है सो केवल आप के लिए कोई नहीं लड़ने वाला इसलिए मौका न छोड़े जल्द जाकर कॉन्सिलिंग कराये चाहे अपने शहर में नाम हो या किसी अन्य में। ज्यादा के चक्कर में एक शेर
ReplyDelete''दोई दीन से गए पांडे हलुआ मिले न माड़े'
.
ReplyDelete.
.
D
E
V
.
.
P
R
I
Y
A
.
.
9
8
.
.
आज मेरे शहर में धुप खिली खिली सी है..
पता नहीं सूरज निकला है या घर से वो निकली है..
धांधली का खुलासा कुशीनगर में
ReplyDeleteमेरे 3 मित्र जो कि देवरिया और गाजीपुर से संबंधित है और 120 के ऊपर न. पाए है टेट मे, जबकि कट आफ 117 आया है।
कुशीनगर डायट मे इन लोगों का नाम नही शो हो रहा है, जब इन लोगों ने पता लगाया
तो मालूम चला कि इन लोगों की कंप्यूटर आई डी और कंट्रोल आई डी किसी दूसरे को एलाट कर दिया गया है। जो मेरे दोस्तो का टेट मे न. था,वही टेट में न. उन अभ्यर्थियों को भी दिया गया है
और सबसे खास बात ये 3 लोग एक खास समुदाय यादव परिवार से है।
कृपया एक बार अपनी कम्प्यूटर आई डी और कंट्रोल आई डी मिला ले सभी लोग
ON THE WINGS OF PRAYER
ReplyDeleteJust close your eyes and open your heart,
And feel your worries and cares depart.
Just yield yourself to the Father above,
And let Him hold you secure in His love.
For life on earth grows more involved,
With endless problems that can't be solved,
But God only ask us to do our best,
Then He will take over and finish the rest...
So when you are tired, discouraged and blue,
There is always one door that is open to you,
And that is the door to The House of Prayer,
And you'll find God waiting to meet you there.
And The House of Prayer is no further away,
Than the quiet spot where you kneel and pray.
For the heart is a temple when God is there
As we place ourselves in His loving care.
And He hears every prayer and answers each one
When we Pray in His name - Thy will be done.
The burdens that seemed too heavy to bear
Are lifted away on the wings of a prayer.
Aameen
Deleteकाउंसिलिंग कितने चरणों में
ReplyDeleteचलेगी इसका पूर्वज्ञान तो मुझे नही है पर
इतना तय है अनारक्षित के लिए
तीसरी काउंसिलिंग के बाद विकल्प बहुत
ही सीमित हो जायेंगे...अब कुशीनगर और
लखीमपुर को ले ले एक सुदुर पूर्व में और एक
सुदुर पश्चिम में लगभग बराबर चल रहे हैं
सामान्य
के मेरिट के मामले में....कुशीनगर में लो मेरिट
के चलते सारे पडोसी और पडोसी के
पडोसी भी काउंसिलिंग करा रहें
हैं...लिहाजा सामान्य की सीट लगता है
यहाँ सबसे पहले पैक
हो जायेगी सो तीसरी काउंसिलिंग मे अगर
सीट रही भी तो हर अभ्यर्थी डैंजर जोन में
रहेगा...अतः जिसका जहाँ हो रहा है
वहाँ अपनी सीट सामान्य वर्ग के लोग
सुनिश्चित करा लें....दोनो बैच की ट्रेनिंग
भी साथ होगी पर तीसरे और उसके बाद वाले
बैचेज को इंतजार करना पडेगा...
आगे का सोंचने वाला सदा सुखी रहता है..
हर टेटियन के लिए पूरा प्रदेश अपने घर व शहर
जैसा है..
डायबिटीज का आयुर्वेदिक नुक्सा........................
ReplyDelete1. लगातार तीन महीने तक करेले की सब्जी में घी में बनाकर खाने से डायबिटीज में आराम मिलता है।
2. रात में मैथी के दाने भिगोकर रख दे। सुबह उठकर मैथी के दानों का पानी पीकर धीरे-धीरे मैथी चबा ले। डायबिटीज धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा।
3. रात को काली किशमीश भिगोकर रख दे। सुबह उठकर उसका पानी छानकर पी जाएं।
4. केले का रस पीने से भी डायबिटीज कम होता है।
5. आंवले के चूर्ण को भिगोकर कुछ देर रख दे। उसे छानकर उसमें नीम्बू का रस मिलाकर सुबह उठते ही पी ले।
6. आम और जामुन का रस बराबर मात्रा में मिलाकर दिन में तीन बार लगातार एक महीने तक ले। फायदा होगा।
7. सुबह टमाटर, संतरा और जामुन का नाश्ता करें।
8. जामुन के कोमल हरे पत्तों को पीसकर नियमित 25 दिन तक सुबह पानी के साथ पीने से पेशाब में शुगर जाना बन्द हो जाता है।
9. तेजपत्ता को कूटकर कपड़े से छानकर चूर्ण बना ले। सुबह उठते ही पांच ग्राम की मात्रा में यह चूर्ण गुनगुने पानी के साथ ले। दस दिनों के अन्दर डायबिटीज में लाभ होगा।
10. आंवला, हल्दी और मेथी-तीनों को समान मात्रा में लेकर कूट पीसकर चूर्ण बना ले। इस चूर्ण को सुबह, दोपहर, शाम को पानी के साथ एक चम्मच की मात्रा में ले। दो महीनों के अन्दर ही फायदा होता दिखेगा
वन्दे मातरम।।
भगवान कृष्ण ने किसी बात पर प्रसन्न होकर
ReplyDeleteकुन्ती से वरदान माँगने को कहा।
कुन्ती बोली- मुझे कठिनाइयों से जूझने और
समस्याएँ सुलझाने का अवसर सदा मिलता रहे।
कृष्ण ने आश्चर्य से पूछा- ऐसा तो कोई
नहीं माँगता
कुन्ती का उत्तर था- तभी तो लोग साहसी,
दूरदर्शी और प्रतिभावान भी तो नहीं बन पाते।
जब तुम जीवन को ही पूजा मानते हो, तो प्रकृति तुम्हारी सभी इच्छाएं पूरी करती है।
ReplyDelete______________________________श्री श्री रविशंकर
आज से 30 तक सभी डाईटों में टेट के good part को bad part से अलग करने की प्रक्रिया पहले से 10 गुना तेजी से की जायेगी ,,,
ReplyDeleteकपिलदेव यादव को धन्यवाद ,,,,,
यदि वो 15th संशोधन से पहले ही अपनी याचिका वापस ले लेता तो गेंद कोर्ट से निकलकर सरकार के पाले में चली जाती ,उसके बाद सरकार जो चाहती वही करती ,, लेकिन अब सरकार सिर्फ वही कर रही हैं जो हमने टेट देने से भी पहले चाहा था .... कपिलदेव और सरकार ने टेट संघर्ष मोर्चे को ठीक से पहचान नही पाया ,,,
मोदी और टेट मेरिट की भव्य विजय ने प्रमाणित कर दिया है कि भारत में अब वही राज करेगा जो मीडिया पर विजय हासिल करने में सक्षम होगा
कुशीनगर में काउंसलिंग करवाने वाले लोगों के लिए विशेष सूचना -
ReplyDeleteवहाँ दो लिफाफे भी लिए जाएंगे जिसपर 25-25 रुपए का डाक टिकट लगा रहेगा।
दोनों लिफाफे पर आपका पता लिखा होगा। पोस्टल पता जहाँ डाक पहुंच सकें।
बाकी डायट की मुझे कोई सूचना नहीं है आप लोग पता कर लें। कुशीनगर में लगा था और वहाँ 25 रुपए का डाक टिकट 100 रुपए में मिल रहा था इसलिए पहले से लेकर जाइयेगा।
हाई मेरिट वाले भी लखीमपुर , सीतापुर जैसे अधिक सीट्स वाले डिस्ट्रिक्ट में जा रहे हैं .......
ReplyDeleteजैसे राशन कार्ड की चीनी ख़तम होने के डर से लोग जल्दी जल्दी पहुच जाते हैं .....
अभी 10 गुने कैंडिडेट्स बुलाये गये हैं और एक कैंडिडेट्स ने एवेरेज 20-30 फॉर्म भरे हैं ........
सेकंड काउंसलिंग में आने वाले मेल कैंडिडेट्स को लखीमपुर और सीतापुर जाने की बजाये अपने होम या पास वाले डिस्ट्रिक्ट को वरीयता देनी चाहिए वशर्ते सीट्स बहुत कम ना हों .....
अभी सभी डिस्ट्रिक्ट में काफी सीट्स खाली हैं और आपकी मेरिट भी हाई है जहाँ जायेंगे सीट मिल ही जायेगी क्यूँ कि अभी सिर्फ हाई कट- ऑफ वालों को बुलाया गया है कैंडिडेट्स उतने ही आयेंगे जिनका कट-ऑफ में आ रहा है ।
रही बात तो फीमेल कैंडिडेट्स की तो आपकी 50% सीट्स हैं, सेकंड कट-ऑफ में आयी गिरावट से अनुमान लग गया होगा नेक्स्ट में मेरिट कितना और लो आएगी .....
सेकंड काउंसलिंग के बाद भी 25000 सीट्स भर जाएँ तो बहुत बड़ी बात होगी ।
अगर फीमेल कैंडिडेट्स को लगता है कि अगली कट-ऑफ में उनको होम डिस्ट्रिक्ट मिल सकता है तो वेट करना ही अच्छा आप्शन है दूर के डिस्ट्रिक्ट में 10 तरफ की समस्याएं आएगी ...
लास्ट में यही होगा मीडियम मेरिट वाले होम डिस्ट्रिक्ट पायेंगे और हाई मेरिट वाले दूर के डिस्ट्रिक्ट में चले जायेंगे !
वाकी समझ आपकी है जो ठीक लगे उसी के अनुसार काउंसलिंग कराएँ ।
Casting :- Amar Acdmk , Akbar SikshaMitra , Anthony TETian & JEEVAN
ReplyDelete*************************************************************************************
Jeevan :- Aap teeno ki taareef ?
.
Amar :- Naacheez ko Amar Acdmk kahte hain
Akbar:- Khaaksaar ko Akbar Shikshamitra kahte hain
Anthony :- And My Sonnnnn ................ Mai hoon Anthony TETian
.
Jeevan :- Kamaal hai ......... Teeno Shiksha Vibhaag se jude ho
.
Anthony :- My Son ! ........Hum sirf Shiksha Vibhaag se hi nahi jude hain
Amar :- Humaare dil bhi aapas me jude hain
Akbar :- Amaaa kuchh Samjhe Barkhurdaarrrrrrrrr? .......... Hum teeno bhai hain .. ...........Bhaiiiiiii
.
Jeevan :- Arre waah ! ..... Kya Baat hai ........ Dil khush ho gaya .... Jab tumhare Pita Ji ko Pata chalega ke unke Teeno bete TEACHER banne waale hain to wo bahot khush ho jaaenge
.
Arre haan ..... Father Anthony ! ... aap ki to PRT ki counselling Shuroo hai aaj se .....Magar Amar ! .... Tumhari JRT me to Double Stay hai beta
.
Akbar :- Amaaa Miyaaaaaaaan ! ............ Kyu mere bhai ka dil dukhaane wali baat karte ho ..... Stay hai to kya hua ... Bahot jald STAY bhi hatega aur Niyukti Patra bhi milega mere Amar Bhai ko
.
Amar :- Shukriya Akbar mere Bhai ! .....
Arre haan Akbar ... Tu to SM hai na ... Tune TET kiya ya nahi ????
.
Akbar :- Arre kaisi baat karte hain bhaijaan aap bhi ..... Mai SM zaroor hoon Magar Un Nikamme SM ki tarah nahi jo TET se darte hain .......
Arre Bhaijaan ! .... Mai TET qlfd SM hoon ... Aur aaj 22 Sep ko meri Counselling bhi hai
.
Amar :- Arre waah ! .... Aao gale lag jaao mere bhai .... Counselling ki shubhkaanaae
.
Jeevan :- Bhai Waaaaah ! ....... ha ha ha .... Kamaal ho gaya ... Amar Acdmk , Akbar SM , Anthony TETian ..... Bhai waah ... Kya kahne
Tum teeno bhai Zimmedaari se apne apne Vidyalay me kaam karna aur kabhi bhi jhagda mat karna .....
Bhai mai to bahot khush hoon ....ha ha .. Bahot khush
अभी काउंसिलिंग चलेगी और इस काउंसिलिंग के बाद भी सीटे रिक्त रहेंगी सभी समझ रहे ही होंगे पर लोएस्ट मेरिट वाले जगह पर भीड ज्यादा रहेंगी
ReplyDeleteमुझे एक बात समज में नहीं आता की-
ReplyDeleteबाढ आये-सेना बुलाओ
भुकम्प आये-सेना बुलाओ
दंगा हो जाए-सेना बुलाओ
बच्चा बोरवेल मे फंस जाये-सेना बुलाओ
कुछ भी है तो सेना को बुलाओ
तो फिर रिब्बन काटने के लिये-
नेता को क्यों?
मित्रो, आपका दिन शुभ हो।
ReplyDeleteजो अप्रिय घटा भुला दो वह,
जीने का यही सलीका है,
जो प्रिय है उसका ख्याल करो,
अनुभव से मैंने सीखा है,
अप्रिय का कभी न ज़िक्र करो,
जो प्रिय है उसकी फ़िक्र करो,
आज की हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर पे कुछ लोग जो बहुत परेशान है उनके लिये ये पोस्ट लिख रहा हु -
ReplyDelete1- यदि आप किसी जनपद में काउंसेलिंग कराते है और वहां आपका नाम चयनित सूचि में आता है अर्थात आप चयनित हो जाते है तो आप का नाम अन्य जिलो से काट दिया जायेगा यदि आप वहां चयनित नहीं हुए और आपके प्रमाण पत्र वापस कर दिए गए तो अगली काउंसेलिंग में आपका नाम उन सभी जिलो में आएगा जहा आप अगली बार मेरिट में आयेंगे
2- यदि ऐसा न किया गया तो ये भरती अगले 3 साल तो आराम से चलती रहेगी और क्या होगा उस आम TETIAN का जिसकी भलाई और सहयोग का दम्भ सब भरते है वो तो मर जाएगा इन्तेजार करते करते
3- ये शिगूफा सिर्फ उन लोगो ने छोड़ा जिनके अंक ठीक ठाक है किन्तु गृह जनपद ना मिलने के कारण बहुत हैरान है ये नहीं सोचते की लखनऊ वाले क्या करे जिनके जिले में केवल १२ जगह है कोई नौकरी पाने को हैरान तो कोई घर में बैठा रहने को |
4- मेरा भी अंक 097 है में पीलीभीत जाऊंगा जबकि में मुरादाबाद का हु लेकिन मुझे कोई तकलीफ नहीं इस बात से की यदि मेरा वहां हो गया और अन्य जिलो से मेरा नाम कट गया तो इसमें भला क्या नुक्सान,,,, हां है अब में अपने गृह जनपद के लिए प्राण निकालने लग जाऊ वाह भाई वाह |
5- आप को याद होगा की मायावती की भर्ती किये गए प्रशिक्षु अब तक चल रहे है अंडर ट्रेनिग,,,, इसलिए एक सलाह है की इन चुतियापा वाले पेपर्स के चक्कर में न पड़े पहले भी ये काफी मेहनत कर चुके है हमारे TETIANS के पीछे उखाड़े रोया भी ना उखड़ा
6- कृपया गाली गलौज वाले लोग पोस्ट से दूर रहे धन्यवाद यदि किसी मित्र को कोई दिक्कत लगे तो कमेंट करे निश्चित अंतराल पे आंसर देता रहूंगा
सर्वेप्रथम जो लोग आज से कॉउंसलिंग करवाने जा रहे है उन्हें बधाई। और जिनका अबतक कॉउंसलिंग में नहीं आया उन्हें अग्रिम बधाई।
ReplyDeleteवर्ष २००७ एवं २००८ में VBTC और विशेष चयन के अंतर्गत कुछ वैकेंसी निकली थी जिनकी संख्या लगभग ३०००० के अस पास थी मुझे याद नहीं है उस समय कितने आवेदन किये गए लगभग ५ लाख परन्तु कॉउंसलिंग कम से कम १० बार हुई थी उस समय और मेर्रित काफी डाउन आई थी।
इस बार पदो की संख्या ७२८२५ है जो की बहुत अधिक है और हमे आवेदक संख्या संख्या भी पता है जो की लगभत २. ५ लाख के अस पास है परन्तु दावेदार सिर्फ १. ५ लाख ही है तो आप लोगो ने सोच लिया की मेरिट बहुत हाई जाएगी।
दोस्तों सेकंड कॉउंसलिंग मेरिट की चिता छोड़ दो क्यों की इसमें जो ४५५० लोग कॉउंसलिंग करवा चुके है वो भी शामिल है इस लिए मेरिट हाई गई है। दोस्तों आज फिर देख लो फाइनल मेरिट
अ. वि पु ९७
अ. क पु ९८
अ. वि म ९५
अ. क म ९६
तक सुरक्षित समझे दोस्तों ये मेरा अनुमान नहीं बल्कि मेहनत है। आप लोग निश्चिंत रहे इस बार भी कॉउंसलिंग भी कई चरणो में संपन्न होगी। पर आप लोगो से एक निवेदन ही की अपनी अपनी डाइट पर अगल ९ दिन तक पूरी नज़र गड़ा ले।
सो मौज से अपनी अपनी कॉउंसलिंग की तैयारी करो।
जय हिन्द जय टेट मेरिट ।
जिनकी नजरो मे "हम" नही अच्छे_______
ReplyDeleteकुछ तो "वो" लोग भीँ बुरे होगे।
जब से कट ऑफ आया है तब से सभी लोग परेशान दिख रहें हैं जिनका हुआ है वो भी और जिनका नहीं हुआ है वो भी। जिनका इस बार नहीं हुआ है परेशान ना हों अगली काउन्सलिंग का वेट करें। जहा की 12 सीटे हैं वहां को छोड़कर और कहीं की भी सीट नहीं भरने वाली है इस काउन्सलिंग में।
ReplyDeleteऔर जिन लोगो को हुआ है वो ये सोच कर परेशान हैं की कहाँ ले की सेफ रहेगा। आप लोग ये मान कर चलिए की हर कोई हर जगह सेफ है और जिसका जहाँ हुआ है अपने जनपद के नजदीक निसदेह वहा ले। हर अभ्यर्थी हर जगह सुरक्षित है। इसलिए ज्यादा परेशां ना हो और अपने सुबिधानुसार अपने नजदीक के जिलो का चयन करें।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteदूसरी चयन सूची में स्थान पाने वाले
ReplyDeleteसभी अभ्यर्थियों को अनेक-अनेक
शुभ कामनाये।
साथ ही इस बार भी स्थान ना पाने
वाले अभ्यर्थी निराश ना हो। ये
मेरिट 10गुना जरूर है लेकिन 68लाख
आवेदन में से है इतनी बड़ी संख्या में
अभ्यर्थियों में से नही।
साथ ही आपको याद
भी दिलाना चाहूँगा कि इस बार
काउंसलिंग के दौरान सतर्क रहे और
हेरा-फेरी/धाधली/फर्जी प्रवेश
लेने वाले लोगो को डाइट पहुंचने और
काउंसलिंग कराने से रोके,
अगली सूची में मेरिट अपने आप गिर
जायेगी।
धन्यबाद
LORD, Surround us all, with YOUR Peace, Light & Love. Show us your way, take us by the hand & lead us, guide us, teach us, LORD, I know we are not perfect, we do make mistake, and we hurt others, we fall and stumble along the way, but you always forgive us, and pick us up again, {LORD, I know I am by no means perfect, I do and say things that at times hurt others help me to always say the right things, and lead me}/us by YOUR HOLY SPIRIT. In The Name Of
ReplyDeleteJESUS I Pray................
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
Amen!.
Aameen!!!
Delete.
ReplyDelete.
.
D
E
V
.
.
P
R
I
Y
A
.
.
9
8
.
.
I want to cry every night, Because I Miss the way we fight.
I pray for you every night, because I miss you not being in my sight.
I miss the sound of your voice,
That I am sick and tired of all this noise.
I miss the way you smell, oh that smell.
I Miss the look upon your face,
That made me smile with such grace.
I love you so much I can't deny,
for when I see you I Will break down and cry.
For when I cry these happy tears
I won't have anymore
fears,
You'll be home safe with me,
That I'll be able to sleep.
Oh how i miss you so much.
I'll just have to wait and hope you will, keep in touch...
सबसे कम कहां की मेरिट
ReplyDeleteमहिला कला सामान्य--107--कुशीनगर
महिला एससी--88--बहराइच
महिला एसटी--83--इलाहाबाद
महिला ओबीसी--100--कुशीनगर व लखीमपुर
पुरुष कला सामान्य--117--सीतापुर व लखीमपुर
पुरुष कला एससी--103--सीतापुर व लखीमपुर
पुरुष एसटी--83--लखीमपुर
पुरुष ओबीसी--111--लखीमपुर
महिला विज्ञान सामान्य--107--बहराइच
महिला एससी--83--आजमगढ़, बलरामपुर
महिला एसटी--83--आगरा व अधिकतर जिले
महिला ओबीसी--97--गोंडा
पुरुष विज्ञान सामान्य--117--बहराइच
पुरुष एससी--99--कुशीनगर व लखीमपुर
पुरुष एसटी--83--इलाहाबाद व अधिकतर जिले
पुरुष ओबीसी--111--सीतापुर व लखीमपुर
नेक कामो में कभी देर ना कीजिये जनाब ।
ReplyDeleteदेर होती है तो होती चली जाती है ……………….
मित्रों.....जरा ठहरो.....
न जाने भगवान आपको किस रुप में मिलने को बेताब हो
इसलिये काउंसीलिंग कराने निकलना तो
ये नेक काम कर के निकलना
1.माता-पिता के पैर नवाना
2.अपने ईष्ट देव को नमन करना
3.भोजन की पहली रोटी गाय को...तथा अंतिम रोटी थाली से पहले ही निकालकर किसी कुत्ते को प्रेम से खिलाना
4. अपने सबसे प्रिय को, जो घर से दूर हो....फोन से उसको सूचना देना...चाहे वो आपका भाई-बहिन हो या जीजा जीजी या कोई भी
5. चाहे आप किसी भी धर्म के क्युँ न हों....घर से निकलने के बाद जो भी मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा पहले दिख जाये......उसके द्वार पर दो मिनट रुककर अपने सभी साथियों के लिये अरदास करना....उन साथियों के लिये भी, जो संघर्ष का प्रतिफल पाने हमारे बीच नही रहे....
6. आप नौकरी के लिये जा रहें हैं इसलिये किसी भी मजदूर वर्ग चाहे वो रिक्शा वाला हो, उसके मांगे गये मेहनताने में मोलभाव मत करना....उसे पाँच रुपये अधिक देना....उसकी दिल की खुशी और निकली दुआयें आपका जीवन धन्य कर देंगीं
7. और अंतिम.....डायट में प्रवेश से पहले किसी भी असहाय, बुजुर्ग, भिखारी को अपने लिये लाये भोजन में से दो रोटी और 11 रुपये खुशी-खुशी देना.......आपको जीवन भर रोटी मिलती रहेगी.....
न जाने भगवान किस रूप में मिल जाये....
mai apne home dist ki cutoff me aa rhi jo ki 112 h aur mera tet marks 118 h bt list me mera naam nhi show ho rha h....naam show na hone ki condition me 1 october tk apna pratyavedan diet me dena h.....mera sawal ye h ki kya mai 2nd counselling me shamil ho sakti hu...25 ko counselling h...mai kal apna pratyavedan de rhi........mere pas home dist ke alawa kisi aur zile ka option nhi h....1 october tk pratyavedan dene ki date h aise me next counselling k liye wait karne ko to nhi kaha jayega mujhe???agar next tk seats na bchi rhi to phir??plz rply........
ReplyDeletetet 89 gen-ph locomotive, 9 distt apply, Hardoi me 14 seats for male ph-loco (7), ky sambhavna hai. Plz tell me.
ReplyDeleteThanks.
Latest_Update ......
ReplyDeleteDono me counselling karane ka aaj ek aur order ...... Jaari .....
#Jrt se documens nikalne ki jald baaji na karein .....
Jald hi sabko dono me mauka milega ......
Dear P.G. base tetens
ReplyDeleteaaj scert pe director mulakat ker apni problems ko rakhya gaya jispe provisionely councelling alow ker di gaye hai.ath sabhi b.ed pass tetnsjis bhi base per b.ed ho.apne cut off diet per samay se couselling keraker apni seat safe kare baki court ki laraye me sahyog kare jai tet
"इसलिये हर एक का हक चुकाया करो, जिस कर चाहिए, उसे कर दो; जिसे महसूल चाहिए, उसे महसूल दो; जिस से डरना चाहिए, उस से डरो; जिस का आदर करना चाहिए उसका आदर करो॥'' _____________________________ रोमियो 13:7
ReplyDeleteक्या गुजरी होगी उस बुढ़ी माँ के दिल पर
ReplyDeleteजब उसकी बहु ने कहा -:"माँ जी,आप
अपना खाना बना लेना, मुझे और इन्हें
आज एक पार्टी में जाना है ...!!"
बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे गैस
चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!
"तो बेटे ने कहा -: "माँ, पास वाले मंदिर में आज भंडारा है , तुम वहाँ चली जाओ
ना खाना बनाने की कोई नौबत
ही नहीं आयेगी....!!!
"माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन कर मंदिर की ओर हो चली.....
यह पुरा वाक्या 10 साल का बेटा रोहन सुन रहा था | पार्टी में जाते वक्त रास्ते में रोहन ने अपने
पापा से कहा -:"पापा, मैं जब बहुत
बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना तब मैं
भी अपना घर किसी मंदिर के पास
ही बनाऊंगा ....!!!
माँ ने उत्सुकतावश पुछा -: क्यों बेटा ?....रोहन ने जो जवाब
दिया उसे सुनकर उस बेटे और बहु
का सिर शर्म से नीचे झुक
गया जो अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए
थे.....
रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ, जब
मुझे भी किसी दिन ऐसी ही किसी पार्टी में जाना होगा तब तुम भी तो किसी मंदिर में भंडारे में
खाना खाने जाओगी ना और मैं
नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर के मंदिर में
जाना पड़े....!!!!
पत्थर तब तक सलामत
है जब तक वो पर्वत से
जुड़ा है .
��पत्ता तब तक सलामत है
जब तक वो पेड़ से जुड़ा है .
इंसान तब तक सलामत है जब तक वो परिवार से
जुड़ा है .
जनहित में सुचना जारी...
ReplyDeleteसीतापुर में 50,000 सीट नहीं है !!
सिर्फ 5 हजार सीट से कुछ ज्यादा है
कृपया भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे
जहाँ भी जाये चयन की संभावना देख कर ही जाये.....
भेड़ चाल आपकी नौकरी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है...........
धन्यवाद्
आपकी यात्रा मंगलमय हो !
कुछ डायट से शिकायत यह आ रही है कि वहाँ के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कट आफ माॅर्क्स से अधिक होने पर भी नही करायी जा रही है और उनसे कहा जा रहा है कि जहाँ आपके नाम शो हो रहें हैं वही करायें...यह शुद्ध रुप से डायटों की मनमानी है क्योंकि टेट मोर्चा के पदाधिकारियों से इस संबंध में निदेशक से वार्ता भी हुई है और उन्होने कहा है कि ऐसी स्थिति में काउंसिलिंग कराया जाय....
ReplyDeleteराकेश भाई ने बताया कि scert से यह सूचना डायटों को दे दी गयी है.....
हर डायट पर जिला चयन समीति है जो इन्ही सब कार्यों के निष्पादन हेतु कार्य कर रही है...
सभी बंधुओं से निवेदन है वे निडर होकर अपनी बात रखें...
हमारी बीएड करने के बाद की लाइफ।
ReplyDelete1- जब बीएड किया तो सोचा- यार नौकरी तो अब मिल जानी चाहिए।
2- टेट दिया तो- अब एक महीने में टीचर बन ही जायेंगे।
3- जब स्टे लगा- धत्त तेरे के,,, स्टे लगवाने वाले का नाश हो जाये।
4-जब कोर्ट में केश पंहुचा- आज तो कुछ न कुछ फैसला आ जायेगा,,, मगर फिर डेट,,,
5-न्यू ऐड का फरमान आया-लो मेरिट वाले-"डूब गयी नय्या"..
एकेडमिक वाले--"हुर्रा!!!! न्याय की जीत हुयी अखिलेश की जय हो।"
6-न्यू ऐड में- टेट मेरिट वाले आँखों में आंसू और मुह में पसीना लिए बैंक में धक्का खाते हुए-"यार तुम्हारा गुडांक कितना है मेरा तो 58 है भर दे रहा हु देखा जायेगा।"
7-4 फ़रवरी 13 शाम 4 बजे--काउंसलिंग कराने के बाद चाय पीते हुए एक गुडांक वाले के फोन पर कॉल आया- अबे स्टे लग गया """ क्या?????????????? और हाथ से चाय भी छूट गयी।
8-पुराना ऐड बहाल- वाह!!!!!!! मार दिया बाज़ी,,, सत्य की जीत हुयी।
9-काउंसलिंग से पहले-यार 105 जनरल होगा की नही। यार धांधली हो रही है। दूसरा- नही यार सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है धांधली नही होगी।
10-काउंसलिंग का कट ऑफ़ देख के-- यार कहाँ जाऊ । होम देखू या सीतापुर चला जाऊ।
दूसरा- भाई बॉटम लाइन पर हूँ बाहर तो नही हो जाऊंगा?
तीसरा-भाई जहा मिले ले लो।
चौथा सोचते हुए- साला घर के बगल वाला ही स्कूल मिल जाता तो मजा आ जाता।
11- काउंसलिंग के बाद- नियुक्ति पत्र कब मिलेगा?
...
ये तो सिर्फ टेट की एक छोटी सी झलक है,,, इस पर तो पूरी एक नोवेल लिखी जा सकती है। पिछले 3 साल में हुए उतार चढाव ने ऐसे टेट योद्धा तैयार कर दिया है जो किसी भी सूरत में हार नही मानेंगे।
मोहल्ले में रहने वाली दो लडकियों मीना और
ReplyDeleteसोनाली की शादी एक ही दिन तय हुई, मीना गरीब
घर की लड़की थी उसके पिताजी एक छोटे किसान थे,
जबकि सोनाली अमीर घराने की लड़की थी उसके
पिताजी का कारोबार कई शहरो में फैला था!
शादी वाले दिन मै भी पडोसी होने के नाते काम में हाथ
बटाने सोनाली के घर गया, घर पंहुचा ही था के
सोनाली के पिता जी लगे अपने रहीसी बताने वो बोले
हमारा होने वाला दामाद सरकारी डॉक्टर है,
खानदानी अमीर है पर हम भी कहा कम है २० लाख नकद
एक कार और सब सामान दे रहे है दहेज़ में !
मैंने कहा ताऊ जी जब वो इतने अमीर है तो आप ये सब
उन्हें क्यों दे रहे हो उनके पास तो ये सब पहले से
होगा ही, वो बोले अगर ना दू तो बिरादरी मे नाक
कट जाएगी पर तू ये सब नहीं समझेगा तू अभी छोटा है,
खैर शाम को बारात आ गई मै खाना खाने के बाद
मीना के घर की तरफ जाने लगा आखिर
उसकी भी तो शादी है ! उसके घर के बहार भीड़
लगी थी मगर ना कोई गाना, ना कोई डांस,
ना किसी के चेहरे पर मुस्कान, घर के और करीब जाने पर
चीख-पुकार का करुण रुदन मेरे कानो को सुनाई दिया,
किसी अनहोनी की आशंका से मेरे दिल जोरो से धडकने
लगा, घर के अन्दर का द्रश्य देखकर मेरे पैरो के नीचे से
जमीन निकल गई! मीना के पिताजी अब इस दुनिया में
नहीं थे!
वो दहेज़ में दी जाने वाली रकम का इन्तेजाम नहीं कर
पाए इसलिए लड़के वालो ने शादी से मना कर दिया, ये
सदमा वो बर्दास्त नहीं कर पाए और हिर्दय गति रुकने
से उनका देहांत हो गया !
ये दुःख की खबर सुनाने मै अपने घर पहुंचा,
अपनी माता जी से ये सब बता ही रहा था इतने में बड़े
भाई ने पीछे से आकर बताया के मीना ने
भी फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है, वो अपने
पिताजी की मौत का कारण खुद को समझ
बैठी थी इसलिए शायद उसने यही ठीक समझा!!
भाई नवीन श्रीवास्तव को अग्रिम बधाइयाँ देने के साथ-साथ में आप लोगो को उनके बारे में कुछ बता दू- नवीन जी पी.जी बेस पर बी.एड करने वालो में से एक है और आज में नवीन जी का स्वागत कर रहा हु उनको अग्रिम बधाई दे रहा हू क्यों कि नवीन जी वही व्यक्ति है, जिनकी वजह से उस समय स्टे आया था जब अकैडमिक की कॉउंसलिंग शुरू हो चुकी थी, ये वही नवीन भाई है जिनकी वजह से आप लोग आज टी.ई.टी की नियुक्ति पाने जा रहे है जहाँ एक और नवीन भाई के इन होने की बहुत ख़ुशी है वही उस बिकलांग जनरल व्यक्ति का दुःख है जिसने अभी-अभी राहुल तिवारी तिवारी के फ़ोन पर बात की और कहा की मैंने 108 होने के बाद भी आशा छोड़ दी है
ReplyDeleteजिन्होंने हमें नियुक्ति दिलाई जबाब आया ''मेरे भाई ये वही विकलांग व्यक्ति है जिसमे विकलांग होने के बाबजूद सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के लिए २५ हजार इकठ्ठे किये थे जिस मीटिंग की कमान इसने सबसे पहले संभाली थी उसमे ये सारे नेता सदस्य और वो लीडर था सबसे पहले टी.ई.टी की मुहिम छेड़ने वाला आज बाहर खड़ा है और वो महिलाये अंदर है ९३ तक की जिन्होंने कभी न तो लखनऊ का रुख किया न ही चंदा दिया (केवल २ प्रतिशत महिलाओ को छोड़कर) अरे दित्कार है ऐसी महिलाओ पर जो आज नौकरी के लिए सबसे आगे है और ३ साल से प्रयास कर आंदोलनों में लाठी खाने वाले और दो वक़्त की रोटी में से एक रोटी का पैसा टी.ई.टी को दान करने वाले जनरल अपने आप को ११० तक भी सेफ नहीं समझ रहे है।
आंसुओ के साथ- ………।
yaar inka 101% hoga hi.
ReplyDeleteIn bhayio ka awasy hoga.
ReplyDeleteTmntbbn ji niras n ho.
tet. morcha. jindabad.!!!!!!!!!!!
Mr.tmntbn, mere gen, science, 119 hain, lakhimpur n sitapur me show ho raha hai, lekin meri ichchha hai ki moradabad, saharanpur, shahjahanpur hardoi amroha, Inme se kisi ek me ho jaye, meerut home district hai, kya 3rd counseling me meri sambhawna bani rahegi, ya 2nd hi safe hai. Please tell me sir
ReplyDelete