बेंगलूरू। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मुश्किलें बढ़ गई है। कोर्ट ने जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई है।
verdict in jayalalithaas assets case
जयललिता पर चार साल की सजा के साथ 100 करोड़ रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
यह देश में किसी नेता पर लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है
चार साल की सजा सुनाने के साथ ही तय हो गया है कि जयललिता को अब कोर्ट रूम से सीधे गिरफ्तार कर जेल ले जाया जाएगा।
- 3 करोड़ संपत्ति बताई, 1 रुपये वेतन लिया तो कहां से आई 66 करोड़ की संपत्ति
- सजा होते ही तमिलनाडु में हिंसा
सजा के ऐलान के बाद जया समर्थकों ने राज्य के कई इलाकों में हिंसा शुरू कर दी। द्रमुक समर्थकों के साथ उनका टकराव भी हुआ। जया समर्थकों ने करुणानिधि और स्टालिन के पुतले जलाए। सुब्रह्मण्यम स्वामी के घर पर पथराव किया - चक्कर आने और सीने में दर्द की शिकायत के बाद जया को जेल स्थित अस्पताल ले जाया गया
- मुख्यमंत्री की कुर्सी भी गई
जेल जाने वाली पहली सीएम
आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा सुनाए जाने के बाद जयललिता पहली मुख्यमंत्री हैं जिन्हें उन्हें यह पद गंवाना पड़ा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रहते जेल जाने वाली भी वह पहली राजनेता हैं। - कर्नाटक हाईकोर्ट में दशहरे की वजह से छह अक्तूबर तक छुट्टी है, इसलिए जमानत मिलने तक जयललिता को जेल में ही रहना होगा।
See Complete Details Here : http://7joke.blogspot.com
मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
बेटी का ख़त
ReplyDelete!
!
!
बेटी का खत पढ़ते ही बूढ़े बाप के चेहरे पर हवाइयाँ उडऩे लगीं।
'खैरियत तो है न?’ पत्नी ने पूछा, 'क्या लिखा है?’
'सब कुशल-मंगल है,’ आवाज में कंपन था।
'फिर पढ़ते ही घबरा क्यों गए?’ पत्नी बोली, फिर उसके हाथ से चिट्ठी लेकर खुद पढऩे लगी।
खत खैरियत वाला ही था। बेटी ने माँ-बाप की कुशलता की कामना करते हुए अपनी राजी-खुशी लिखी थी, अंत में लिखा था-राजू भइया की बहुत याद आती है। पत्र पढ़ने के बाद पत्नी निश्चिंत होकर रसोई में चली गई।
जब लौटी तो देखा पति अभी भी उस खत को एकटक घूरे जा रहा है, चेहरा ऐसा मानो किसी ने सारा खून निचोड़ लिया हो।
पत्नी को देखते ही उसने सकपकाकर खत एक ओर रख दिया। सहज होने का असफल प्रयास करते हुए बोला, 'सोचता हूँ, कल रजनी बेटी के पास हो ही आऊँ।’
पत्नी ने उसके पीले उदास चेहरे की ओर ध्यान से देखा, फिर रुँधे गले से बोली, 'आखिर हुआ क्या है? अभी कल ही तो दशहरे पर बेटी के यहाँ जाने की बात कर रहे थे, फिर अचानक ऐसा क्या जो... तुम्हें मेरी सौं जो कुछ भी छिपाओ!’
इस बार वह पत्नी से आँख नहीं चुरा सका, भर्राई आवाज में बोला, 'पिछली दफा रजनी ने मुझे बताया था कि ससुराल वाले उसकी लिखी कोई चिट्ठी बिना पढ़े पोस्ट नहीं होने देते, तब मैंने उससे कहा था कि भविष्य में अगर वे लोग उसे तंग करें और वह हमें बुलाना चाहे तो खत में लिख देना-
"राजू भइया की बहुत याद आती है।"
इस बार उसने खत में यही तो लिखा है’- कहते हुए बूढ़े बाप की आँखें छलछला गईं !
लडकियाँ हर मोड़ पे डरती हैं,
ReplyDeleteअकेली हो तो सुनसान राहों का डर,
भीड़ में हो तो लोगों का डर,
हवा चले तो दुपट्टा उड़ने का डर,
कोई देखे तो उसकी आँखों का डर,
बचपन हो तो माँ बाप का डर,
जवान हो तो भाइयों का डर,
वो डरती हैं
और तब तक डरती हैं,
जब तक इन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिल
जाता,
.
.
.
और यही वो शख्स होता है,
,
जिससे वो सबका बदला लेती है !!
ज़िंदगी ने पुछा,"सपना क्या होता है..?"
ReplyDeleteतो हक़ीक़त बोली,"बंद आँखों में जो अपना होता है, खुली आँखों में वही सपना होता है"..!
जीवन को एक रोमान्चक खेल की तरह देखो और परिणाम की चिन्ता किए बिना खेलो।
ReplyDeleteश्री श्री रविशंकर
====ब्रेकिंग न्यूज़ ===SCERT अनुमति नहीं देगी दोनों काउन्सलिंग मे भाग लेने के लिए ====
ReplyDeleteजैसा की समाचार प्राप्त हुआ है कोर्ट के आदेश के बाबजूद जूनियर मै काउन्सलिंग करा चुके और जो कॉमन अभ्यर्थी जो प्राइमरी मे विज्ञानं वर्ग मे काउन्सलिंग करने क प्रयास कर रहे है उनको निराशा हाथ लगेगी क्यों की SCERT ने उनकी काउन्सलिंग कराने से मना कर दिया है एवं26/09/2014 के शाम को समस्त डाइट पर आदेश दे दिया है /अब काउन्सलिंग करा चुके जूनियर अभ्यर्थी को या तो अपने डॉक्यूमेंट वापस काउन्सलिंग कैंसल करा कर ही वापस प्राइमरी मे ले या जूनियर मे ही रहे अगर जूनियर छोड़ के आते तो जूनियर कि मेरिट डाउन होगी !
जैसा कि प्राप्त सूचना के आधार पर अब तक जो काउन्सलिंग हो रही उसमे कला वर्ग के अभ्यर्थी के मुकाबले विज्ञानं वर्ग में कम अभ्यर्थी काउन्सलिंग करा रहे है जिससे विज्ञानं वर्ग कई मेरिट काफी निचे जाने कई प्रबल सम्भावना है और ऊपर से जूनियर की काउन्सलिंग अपने अंतिम चरण म है जिससे प्राइमरी कि मेरिट काफी निचे जाने कि सँभावना है महिला विज्ञानं वर्ग मै लगभग सबका तय है बाकी कई साथी डाइट मे झूठी आफवाह फैला रही है कि फला जगह की सीट फुल हो गयी जो की अफवाह फैला रहे है आप लोग इसपर ध्यान न दे विज्ञानं वर्ग कई मेरिट निचे जाना तय है
ReplyDeleteधन्यबाद
"क्योंकि पिता पुत्र से प्रीति रखता है और जो जो काम वह आप करता है, वह सब उसे दिखाता है; और वह इन से भी बड़े काम उसे दिखाएगा, ताकि तुम अचम्भा करो। क्योंकि जैसा पिता मरे हुओं को उठाता और जिलाता है, वैसा ही पुत्र भी जिन्हें चाहता है उन्हें जिलाता है। और पिता किसी का न्याय भी नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है। इसलिये कि सब लोग जैसे पिता का आदर करते हैं वैसे ही पुत्र का भी आदर करें: जो पुत्र का आदर नहीं करता, वह पिता का जिस ने उसे भेजा है, आदर नहीं करता।''
ReplyDelete( यूहन्ना 5:20-23 )
1) 2nd counseling me kuch dist. Full ho gye hai ab next counseling rikt seato ke sapex 15 guna ya 20 guna bulaya ja skta hai ,jisme merit down ho skta hai magar last tak kitne par safe hoga ye avi kisi ko nai pta..
ReplyDelete2nd counsling ke bad Kya trainig start hone ki sambhawna h?
ReplyDelete2) jin logo ki b.ed ki marksheet 9 jan 2012 k bad ki hai unhe bahar kiya jayega bhale 2nd me wo counseling kra liya ho..
ReplyDelete3) sikshamitro ki counseling me lgbhag 5000 seat khali rahne par use v gen dwara bhara jayega jaisa ki 2011 k g.o me tha..
ReplyDelete4) dosto hame lgta hai jo log kam form dale hai bhale unka 115+ hai wo bahar ho skta hai..jbki jo log bhale 110 gen hai aur 60+ dist me aply kiya hai wo log job pa skte hai? Halaki avi tasvir saf nai hai ki kitne par last selecton hoga..
ReplyDeleteThanx
Tmntbbn ji, meri ek frnd ka fem gen art me 113 hai jisne mere sath sitapur me 23rd ko counciling karwa li hai, apke anusar kya uska selectoin ho sakta hai?
ReplyDeleteJrt ki koi latest news h kya jrt k metter mai kya ho sakta h koi bata sakta h plz
ReplyDelete10 Ko court mein hearing hai proffesnal walo ke matter ki aaj kal to sirf prt hi or chaa raha hai har taraf
Delete* एक बड़े फर्जीवाडे का खुलासा *
ReplyDeleteललित.....
साथियों फर्जीवाड़े की लपेट में आते हुए हमारेसाथियों को देखते हुए मैंने खुद कुछ विश्लेषणकिया है, जिसमे मेरे गृह जनपद सहित अन्य जिलेभी है, और कुछ साथियों की मदद ली गयी है,जिसमे पाया गया है, कि कुछ जिलो को छोड़करकिसी भी जिले में सीटों को फुल होना मात्र एकअफवाह है, कुछ मतलबी किस्म केलोगो द्वारा फेसबुक पर इस तरह का प्रचारकिया जा रहा है, कि सीटें फुल हो गयी है, जिससेवहाँ पर आने वाली काउंसिलिंग में कोई जानेका ना सोचे, या फिर शेष बची वर्गकी काउंसिलिंग की वजह सेभी ऐसा किया जा रहा है, कुछ लोग खुदको सुरक्षित करने के लिए... अन्य को मानसिकरूप से परेशान कर रहे है, ऐसा करना बिल्कुलगलत है, कुछ महत्तवपूर्ण और मुख्य नगरआदि में कुछ भीड़ जरूररही है, परअभी तो पूरा उत्तर प्रदेश खाली पड़ा है, बिल्कुलचिंता ना करे, बस अपने काउंसिलिंग के जिले केचयन में थोड़ी सावधानी जरुर बरते, फेसबुक केआकलन से बच कर रहे, क्योंकि ये फेसबुक है,यहाँ कोई फेस (चेहरा) नही होता है, किसी जिलेकी मदर लिस्ट से जो कि प्रत्यावेदन से पूर्वकी है, मिलान करने पर कोई बदलावनही पाया गया है, और कुछ जिलो में साथियों सेबात करने पर स्पष्ट हुआ कि वहाँ की सीट फुलनही है, जबकि फेसबुक परतो भर्ती पूरी हो चुकीहै, कृपया वास्तविकता परध्यान रखे, किसी की बातो से अपने आपको तनाव में ना लाये, और प्रयास करेकि आपकी वजह से भी कोई परेशान ना हो,सामान्य वर्ग वर्तमान लिस्ट में से 7-8 तककम अंक तीसरी मेरिट केलिए तैयार रहे, तनावसे कुछ नही मिलता है, प्रयास से सब कुछ संभवहै,, जय हो, ओम् साईं राम ...आपका ललित शर्मा,,
यह अज्ञान कहा से आ गया ?
ReplyDeleteऋषियों ने जो देखा ठीक ठीक वैसा
समझ न सके
जो समझ गए उसे
ठीक वैसा लिख न सके
उन्होंने जो लिखा उसे सही सही मानव पड न सका
मानव ने जो समझा उसे ठीक ठीक वैसा लिख न सका
जो उसने लिखा ठीक ठीक वैसा मै समझ न सका
Tmntbbn ji, pl mete qus ka ans dijiye.. pl.
ReplyDeleteSCERT
ReplyDeleteअनुमति नहीं देगी दोनों काउन्सलिंग
मे भाग लेने के लिए
अगर reshufling न हो रही होती तो gen पुरुष 100 तक सुरक्षित होते।
ReplyDeleteअम्मा का तो काम निपट गया दीदी का शिकंजा कसा जा रहा है बहन जी की फाइल कभी भी खुल सकती है मैडम की तारीख लगी हुई है !
ReplyDeleteअगर reshufling ko rock sakta ho to sabhi jaurnal wala save hoge
ReplyDeleteबेचारा बेरोज़गार कल से लगातार ये सोच रहा है कि अगर ये देवदूत रूपी कर्मठ और दृढ़ टेट संघर्ष मोर्चा हम जैसे बेचारे बेरोज़गारो के लिए नही लड़ता...ना संघर्ष करता
ReplyDeleteतो...क्या आज कोई भी बेचारा बेरोज़गार किसी भी डाएट पर कौंसिलिंग कराने की स्थिति मे होता??
निश्चित रूप तो नही ही..
निश्चित रूप से टेट संघर्ष मोर्चे के द्वारा प्रदान की गयी है
ReplyDeleteना संघर्ष मोर्चा होता..
ना महायुद्ध..
ना ही विजय
इस महान खुशी के लिए बेचारा बेरोज़गार टेट संघर्ष मोर्चा और उससे जुड़े उन सारे कर्मठ लोगों को कर बद्ध प्रणाम और धन्यवाद करता है
एक कलाकार था. उसके घर पर बहुत मच्छर हो गये, तो उनसे परेशान होकर उसने मच्छरदानी लगानी शुरू की, अब हुआ यूँ कि, भाई साहब की मच्छरदानी में एक छेद हो गया....
ReplyDeleteअब उसमें से मच्छर अन्दर आते और काटते, सो तकलीफ जस की तस रही....
सिलाई करना आता नहीं था, अब करे तो करे क्या? आखिर उसके कलाकार दिल ने एक उपाय ढूंढ ही निकाला, उसने उस छेद के सामने एक और छेद कर, एक छोटी पाइप लेकर आर-पार रख दी, अब मच्छर एक छेद में से जाते दुसरे में से बाहर.
ये कहानी तो यहाँ पूरी हो गयी. लेकिन काश हम भी अपने दिमाग में एक ऐसी खिड़की रख सकें, एक ऐसी आरपार वाली पाइप रख सके. हमें चुभने वाले, काटने वाले, परेशान करने वाले विचारों को ऐसे ही बायपास कर दे, तो जीवन कितना सुन्दर हो
Sathiyon,
ReplyDeleteab baat apni bharti se judi hui aur gambhirta se amal karne ki. Dusre charan ki cnslng 30 sept ko puri ho rahi hai. Cnslg ki bhid hm sabke samne hai jo ki headache se kam nahi hai. Karan cnslng me valid,invalid sablo samil kiya ja raha hai aur chahte hue v hm rok nahi pa rahe hain. Diet se inhe roka nahi ja raha hai. Swal- kaun valid hai kaun invalid iska ullekh main nhi karunga ap sabhi jante hai. Aur isi ka parinam hai ki cnslng overflow ho rahi hai.
Ek sujhaw 30 sept k baad 2,4 nahi 2,4 sau ,hazaar ki sankhya me SCERT pahuchkar agli cnslng se pahle kisi k bharose nhi swaym ko taiyar kar dabaw banakar un avaidh logo ko bahar k bad agli cnslg ki maang ki jaay. Isase kai hazaar invalid bahar honge!!
lakhimpur update..... 113 tk walo ki hi karayi
ReplyDeletegyi counciling.111 or 112 wale khali hath wapis
72825 भर्ती में "जनरल मेल साइंस" कुल 8192 सीटों पर कब्ज़ा जमाये हुए हैं ,
ReplyDeleteऔर OBC.. साइंस के लिए कुल मात्र 4423 सीट्स ही हैं।
देखें तो OBC.. की सीटों का "दो गुना" सीटों पर कब्ज़ा जमाये हुए हैं ये "जनरल" वाले फिर भी इनका पेट नहीं भर रहा और की मांग करने हाई कोर्ट गए हैं
Excuse me dear un 8192 gen ki seaton par obc group bhi aa sakata hai vo purely kewal gen ki thodi na hai
Deleteइसीलिए भर्तियों में "रिशफलिंग" होती है ताकि सभी वर्गों के लिए बराबर मौके मिलें और सीटें सभी जातियों में संतुलित हो जाएँ। और इस "रिशफलिंग" को किसी बाप नहीं रोक सकता ,
ReplyDeleteRokne pe jb bykti aata h. To sanse rok deta h.ye risufling h.bade bhai.
Deleteइसी प्रकार से आप - मेल आर्ट , फीमेल आर्ट और फीमेल साइंस में भी देख सकते हैं इन "जनरल कास्ट" के लोगों का दबदबा।
ReplyDeleteअब आप ही बताईये कि इतने बड़े पैमाने पर सीटें अकेले इन "जनरल" वालों को क्यों दे संविधान और कोर्ट ? इसीलिए अब संविधान और कोर्ट ने इसे "जनरल सीट" ना कहकर "अन-रिज़र्व्ड सीटें" कहा है जिसपे सभी जातियों का हक़ बने नाकि किसी "एक जाती विशेष की बपौती" ....
अब आप सब ही देखें इन सवर्ण कहे जाने वाले भाइयों की लालच और अन्याय , जिसे कोर्ट 2 मिनट में दुरुस्त कर देगी।
Samanta aur asmanta ki pribhasa ab shayad svym aap bhool gye ya.us rosh ka karad kuchh aur h.
Deleteq ki savrd ki khilaft ka mtlb aapme bhi dvesh bhavna ka jnm hona h.aur rahi bat barabari ki to anupat svym laga le ki 100 % me savrd kitni post aaj ki date pe prapt kr pata h.
Aur aaye din ye backlog.kya hmare bak k liye bni h.
Bade bhai-nyay sngt bat ka mau smrthk hu chahe o savrd ki ho ya any ki.
Yaha aap glt h.ise aap sweekare.AUR BAP TK JANA AVHHE SNSKARO KO DHOOMIL KRTA H
AAPKA ANUJ SINGHAM
|
ReplyDelete|
I
FEEL
!
YOU
!
( ( ( ( ((((AROUND)))) ) ) )
!
ME
!
ALWAYS
!
&
!
WILL
!
F
O
R
E
V
E
R
!
!
लाज़मी है उसका खुद पे गुरुर करना,
ए दोस्त
हम जिसे चाहें वो मामूली हो भी नही सकता..!!
हमें गर्व है अपने प्रधानमन्त्री पर !!
ReplyDeleteसिकंदर तो मोदी अपनी मर्ज़ी से है, मगर वो दुनिया नहीं दिल जीतने आए है।
मोदी जी आप जो भी कर रहे हो दुनिया आपकी दीवानी होती जा रही है..सच में हिंदुस्तान को कोई दमदार प्रधानमन्त्री मिला है।
अच्छे दिनों की सुरवात जय ललिता को जेल हुई.....
ReplyDeleteधीरे धीरे सब अच्छे दिन शुरू हो चुके है.....
मगर ये खुजली और कांग्रेसियों का बयान नहीं आया जय ललिता के पक्ष/विपक्ष में ।।
Vitamin Name - Chemical Name
ReplyDeleteVitamin A - Retinol
Vitamin B1 - Thiamine
Vitamin B2 - Riboflavin
Vitamin B3 - Niacin
Vitamin B5 - Pantothenic acid
Vitamin B7 - Biotin
Vitamin B9 - Folic acid
Vitamin B12 - Cyanocobalamin
Vitamin C - Ascorbic acid
Vitamin D - Calciferol
Vitamin E - Tocoferol
Vitamin K - Phylloquinone
Vitamin Name - Chemical Name
ReplyDeleteVitamin A - Retinol
Vitamin B1 - Thiamine
Vitamin B2 - Riboflavin
Vitamin B3 - Niacin
Vitamin B5 - Pantothenic acid
Vitamin B7 - Biotin
Vitamin B9 - Folic acid
Vitamin B12 - Cyanocobalamin
Vitamin C - Ascorbic acid
Vitamin D - Calciferol
Vitamin E - Tocoferol
Vitamin K - Phylloquinone
Ab kya free me mil jye tab kahoge ki acche din kahoge...
ReplyDelete5 वी बार्, पेट्रोल 50 पैसे तो डीजल 2 रुपए होगा सस्ता (by Modi Govt) !
मोदी इफेक्ट....
ReplyDeleteओबामा "प्रिये!
नाश्ते में दुग्ध ग्रहण करूँगा" मिशेल "प्रियवर!
फलरस भी लेंगे"
ओ "परन्तु हम ये कौनसी भाषा बोल रहे हैं"
मि "मुझे भी नहीं पता"
आज लता दीदी का जन्मदिन है ! स्वर-कोकिला के जन्मदिन पर उन सभी स्वर साधकों को बधाई जिन्होंने हमें संगीत के माध्यम से ईश्वर का आभास करवाया ! उन सब तानसेन के वंशजों को प्रणाम जिन के कारण हम जैसे निरगुन भी "कानसेन" बन सके ! इस अवसर पर स्वर-कोकिला लता दीदी का गाया समर्पण का यह सहज भाष्य-गीत समर्पित है ,उन सब प्रेम पगे "युगलों" के नाम जिनके साथ होने मात्र से "मकान" , "घर" में तब्दील होता है ! इस ईश्वरीय स्वर की मधुरता का स्नेह रस जीवन की अंतिम देहरी तक जगमगाये इस शुभकामना के साथ !
ReplyDelete"तुम गगन के चन्द्रमा हो मैं धरा की धूल हूँ "
विष्णु जी और लक्ष्मीजी संवाद :
ReplyDeleteलक्ष्मी जी : सारा संसार पैसे (मेरे) से चल रहा है, अगर मैं नहीं तो कुछ
नहीं .......
विष्णु जी (मुस्कुरा के) : सिद्ध करके दिखाओ .
लक्ष्मी जी ने पृथ्वी पर एक शवयात्रा का दृश्य दिखया - जिसमे लोग शव पर
पैसा फेंक रहे थे, कुछ लोग उस पैसे को लूट रहे थे, तो कुछ बटोर रहे थे तो कोई
छीन रहा था..
लक्ष्मी जी : देखा ..... कितनी कीमत है पैसों की...
विष्णु जी: परन्तु लाश नहीं उठी पैसे उठाने के लिए..??
लक्ष्मी जी: अरे ...... लाश कैसे उठेगी वो तो मरी हुई है...बेजान है ..!!!
तब विष्णु जी ने बड़ा खूबसूरत जवाब दिया... बोले : जब तक मैं (प्राण) शरीर में
हूं..तब तक ही तेरी कीमत है और जैसे ही मैं शरीर से निकला..तेरी कोई कीमत
नहीं है...!!!
मुझे गर्व है की आज़ मेरे देश का नेत्रतव एक ऐसे इंसान के हाथो मे है जो अपनी बात को सही मंच पर सही शब्दो मे कहने मे सक्षम है
ReplyDeleteसंसाधनों को बचाए रखने के लिए जीवनशैली में भी बदलाव की जरूरत है। भारत में हम प्रकृति को अध्यात्म से जोड़ते हैं: मोदी
ReplyDeleteकल साइंस वालों की "अग्नि - परीक्षा" है ,,
ReplyDeleteलो गुज़र गया यह दिन भी,
ReplyDeleteअपनी तमाम रौनके ले कर...
अगर ज़िन्दगी ने वफ़ा की;
तो कल फिर सिलसिले होंगे...!!!
!
!
!
!
!
शुभ रात्रि
G
ReplyDeleteO
O
D
.
.
.
N
I
G
H
T
999999999999999999999999999999999
888888888888888888888888888888888
आज क्वार्टर फाइनल है !
ReplyDeleteतीसरी काउ0में सेमी फाइनल होगा !
चौथी काउ0 मे फाइनल मैच होगा कम मेरिट वाले मित्र अभी निराश न हो भर्ती सुपर ओवर तक जायेगी ये भीड जल्द ही छट जाएगी कही 11 गुना मे कोई भर्ती फुल हुई है इस बार अधिकतम् 30000-32000 पद भरेगें क्यो परेशान होकर खाना पानी सोना छोड दिये हो !!!!!
Bade bhai modi ji IBN-7 PR FROM AMERIKA
DeleteMeri 2 counsilling ho chuki hai lekin counsilling form me pramanpatra number galat ho gaya hai koi problem to nahi hogi
ReplyDeleteTET11 CD ki marklist online karke DIETS par RTI se councelled candidates list se milaan kara k scert dwara invalids aur farji walon ko baahar kiya jaye
ReplyDeleteRight bhai aisa ho jaye to original candidates ko naukri mil jaygi
Deletesitapur m 23rd ko hui councelling m 110 walo ka kya chance hai. please bataye.
ReplyDeleteSir please can u tel me the number of seats occupied in rampur of female general arts on 23rd. Sir please reply
ReplyDelete