•बीएसए से मांगी गई बंद और एकल विद्यालयों की सूची
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग नियुक्त होने वाले 72 हजार 825 नए शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के बंद और एकल स्कूलों में तैनाती देगा। इसके लिए नए सिरे से ऐसे स्कूलों की सूची तैयार कराई जा रही है। प्रदेश में वैसे तो पूर्व में तैयार कराई गई सूची के मुताबिक एकल शिक्षक वाले स्कूलों की संख्या 14 हजार 274 और बंद स्कूल 987 हैं। नव नियुक्त होने वाले शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र में नियमावली के मुताबिक महिला को दो साल और पुरुष को पांच साल रहना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही इन शिक्षकों की दूसरे जिलों या फिर उसी जिले के किसी दूसरे स्कूल में तैेनाती दी जाएगी।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा अध्यापक तैनाती नियमावली के मुताबिक नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों को पहले ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में तैनाती दी जाती है। तैनाती के लिए बंद और एकल शिक्षक वाले स्कूलों को प्राथमिकता दी जाती है। प्रदेश में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों को मार्च से तैनाती दी जानी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग नए शिक्षकों को तैनाती देने की तैयारियों में जुट गया है। शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्यौरा तो जिलेवार तैयार कराया गया था, लेकिन बंद और एकल शिक्षक वाले स्कूलों का ब्यौरा तैयार नहीं हो पाया है।
News Source : अमर उजाला ब्यूरो (14.1.13)
Ab to sab clear hai na ....??????
ReplyDelete1- 30.11.2011 k bad wale B.Ed. Pass abhyarthi bharti prakriya se baahar
2- TET me 83-89 no. se qualified OBC cnddtt General ki Merit List se baahar
3- Puraane aavedan nirast.... Shulk wappsi ke Vigyapan jaari
4- TET anko ka wtg. dena ya na dena UP Govmnt ke haath me
5- Online Merit 22 Jan tak
6- First Merit me kewal 60 Gudaank se oopar wale hi aaenge
5- Councelling 29 Jan se
************shad8762@gmail.com(FACEBOOK)........ cntct- 09307476428