लखनऊ (ब्यूरो)। उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पांचवीं काउंसलिंग 20 व 21 अक्तूबर को की जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि 20 को विज्ञान और 21 को गणित के शिक्षकों के रिक्त पदों की काउंसलिंग की जाएगी। विभागीय जानकारी के मुताबिक 5000 से अधिक पद अभी भी खाली हैं। इस बार काउंसलिंग में 20 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके पहले चौथी काउंसलिंग में 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
http://joinuptet.blogspot.com/
Prt ki tisari counseling me farji candidate ki sankhya badhane wali hai, Etah diet par.
ReplyDeleteSitapur ki 2 counselling me selected candidate ki list kab aayegi
ReplyDeleteBhai hardoi me female obc 110 ka hoga ya documents vapas ho jayenge...2nd counslling me karwaya tha
ReplyDeleteसुप्रभात भाइयों !!!!!
ReplyDeleteअभी तक 40 जनपदोँ के आकड़े प्राप्त हुए हैँ, जिनमेँ औसत 47 प्रतिशत् काउंसलिँग हुयी है ।
2011 के GO के according PG base पे B.Ed. करने वाले ७२८२५ भर्ती में वैलिड नहीं है तो फिर इनका समर्थन कैसे और किस आधार पर किया जा सकता है ऐसे तो 2012 वाले भी शमिल होने की मांग करेंगे l
ReplyDeleteदो भर्तियों में काउंसिलिंग से रोके जाने की मांग
ReplyDeleteटीईटी संघर्ष मोर्चा के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
इलाहाबाद : हाईकोर्ट ने विज्ञान-गणित की काउंसिलिंग
करा चुके अभ्यर्थियों को प्राथमिक
शिक्षकों की काउंसिलिंग में शामिल होने
का मौका दिया है। पहले युवाओं ने इस पर खुशी जताई,
लेकिन अब इसका विरोध शुरू हो गया है। अभ्यर्थियों ने
सचिव को ज्ञापन देकर मांग की है
कि साथियों को दो भर्तियों की काउंसिलिंग में शामिल होने
से रोका जाए। वरना कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के सच्चिदानंद, देवेश, महेंद्र दुबे
आदि ने गुरुवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय
सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक
स्कूलों में काउंसिलिंग करा चुके साथियों को 72825
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से
रोका जाए। इनका कहना था कि दोनों भर्तियों में चयन
हो जाने पर भी हर अभ्यर्थी को मौका एक ही जगह
मिलेगा। इससे अनायास प्रक्रिया में विलंब होगा और
दोनों भर्तियां पूरी नहीं हो पाएगी। जिससे स्कूलों में
पठन-पाठन प्रभावित होगा एवं युवाओं को मौका न मिलने
से उनमें हताशा आएगी। सचिव सिन्हा ने कहा कि उचित
मौके पर निर्णय देंगे।
काउंसिलिंग नहीं करा रहे अफसर
इलाहाबाद : वाराणसी से आये युवाओं ने सचिव से
शिकायत की है कि विज्ञान-गणित के
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग डायट में नहीं होने
दी जा रही है। ऐसे में तमाम अभ्यर्थी प्राथमिक
स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
इस पर सचिव ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद
जनपदों को निर्देश भेज दिया गया है। गुरुवार
को बड़ी संख्या में युवा मामलों को लेकर आये थे
Sathiyo adhiktam dis.k aakadhe aane shuru ho gye.40 se bhi adhik dis.ka data abhi aa bhi chuka h.jin dis.ka data nhi aaye h vo bhi is week aane ki sambhavna h. Sita pur me pado k against 2.5 guna yani lagbhag 15000 ne counlg krai h.aise me der hona lazmi h.
ReplyDeleteSathio jo 40 dis.k aakdhe aaye h unme b avrage 50 parsent hi h. Isme abhi itna hua ki jilastariy commettee ne 9 jan.2012 k pahle k academic ka satyapan kiya h. To tay h ki bahut sare ayogy logo ki counlg. hui h.unko scert se abhi filter kiya jayega.aur 3 rd coulg me aaye sare vivad sanjay sinha k pas pahuch chuke h.is samsaya nivaran comm.k nirnay bhi in counlg me participate kiye logo ko follow karne hoge.
ReplyDeleteSathiyo jo information aap logo ko mili h ki 50 parsent logo ne counlg kari h usme first counlg vale bhi include h.isliye final aakadha scert aur nic se filtered aakada jo aap logo ko milega usase hamare kam merit vale sathi 3 rd counlg me aayenge. Sathio aasha aur visvas banaye rakhe. Sangthan apne daitva ka palan kr rha h.
ReplyDeleteSathiyo contempt k bare me paresaan na ho kyo ye bhi legal processes ka ek hissa tha. Sangtha k taraf se mai visvas dilata hu aap logo ko ki iska koi b negative asar hmari bharti prakriya pr nhi padhne diya jayega.
ReplyDeleteSathiyo 2nd counlg me counlg kraye sathiyo ko badhai aur 3rd conlg ka intajar kar rahe sathio ko best of luch.
Sathiyo ek imp baat aur chhut rhi k ki picchle 3 june ko movment k dauran kaisar bag lucknow kotvali me arrest hue kux sathiyo k ghar koi notice pahuchi h.aaj ganesh dixit ji thane aur anay ucch adhikariyo se mulaqaat karenge. Atah aise sathi ganesh ji k sampark me rhe.
jrt wali case jis per stay laga hai aaj phi
ReplyDelete14/10/2014 se 15/10/2014 ho gayi . detail
dekhe Case Status - Allahabad
Pending
Special Appeal / 622 / 2014 [Allahabad]
Petitioner: ANIL KUMAR SINGH
Respondent: STATE OF U.P. AND 8 ORS.
Counsel (Pet.): SHAILESH UPADHYAY
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Special Appeals Special Appeals-
Against Final Order Of Single Judge In Writ
Petition
Date of Filing: 04/07/2014
Last Listed on: 07/08/2014 in Court No. 36
Next Listing Date (Likely): 15/10/2014
प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग में
ReplyDeleteलगेगा वक्त
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु
शिक्षकों की भर्ती में तीसरी काउंसलिंग के लिए
अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी)
को मात्र 40 जिलों ने ही दूसरी काउंसलिंग में भरे गए
पदों की सूचना दी है। शेष 35 ने अभी तक
सूचना नहीं दी है। एससीईआरटी ने शुक्रवार की शाम
तक अंतिम रूप से सूचना भेजने का निर्देश दिया है। इसके
बाद नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी)
को सूचना देकर तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट
निर्धारित कराई जाएगी।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में दो चरणों की काउंसलिंग
प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और तीसरे चरण की कराई
जानी है। एससीईआरटी ने इसके लिए जिलों से भरे गए
और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। पर अभी तक 40
जिलों को छोड़कर अन्य जिलों ने सूचना नहीं दी है।
जिन 40 जिलों ने सूचना दी है वे अधिकतर ऐसे जिले हैं
जहां कम पद हैं। अधिक पद वाले जिलों से
सूचना अभी तक एससीईआरटी को नहीं मिली है।
एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने डायट
प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि शुक्रवार
की शाम तक सूचना हर हाल में उपलब्ध करा दी जाए।
अधिक पद वाले जिलों से सूचना मिलने के बाद
ही पता चल सकेगा कि इस बार मेरिट कम
होगी या फिर और अधिक जाएगी, क्योंकि आवेदन
करने वालों की संख्या 69 लाख के आसपास है।
मात्र 40 जिलों ने ही भेजी अभी तक सूचना
आज शाम तक सूचना भेजने का अंतिम मौका
lakhimpur :- male /art /
ReplyDeleteunreserved,,,,,total post : 675,,,,,counsil
ling candidate : 544 _______________
___male/sci/unreserved ,,,,,,total post :
675,,,,,counsilling candidate :
500__________________ male /sci /sc :-
total post : 283,,,,,,counsilling
canditate : 225
शिक्षा मित्रों के मामले में सुनवाई टली
ReplyDeleteइलाहाबाद। प्रदेश के करीब पौने दो लाख
शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने से रोकने के
मामले में
दाखिल याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को सुनवाई
नहीं हो सकी। प्रदेश सरकार के
अधिवक्ता ने सरकार का जवाब दाखिल करने के लिए और
समय
की मांग की। कोर्ट को बताया कि सरकार
का जवाब लगभग तैयार हो चुका है जल्द ही इसे
अदालत में दाखिल कर दिया जाएगा। इसे स्वीकार करते
हुए कोर्ट ने याचिका पर 16 अक्तूबर को सुनवाई
का निर्देश दिया है।
शिवम राजन और दर्जनों अन्य की याचिकाओं पर मुख्य
न्यायाधीश डा. डीवाई चंद्रचूड और
न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल
की खंडपीठ सुनवाई कर
रही है।
आगरा bsa श्री राकेश कुमार मौर्य रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये, विजलेंस टीम ने किया गिरफ्तार ।
ReplyDeleteबी टी सी , उत्तर प्रदेश
ReplyDeleteआज हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में
शिक्षामित्रों के अवैध समायोजन के विरुद्ध
दायर केस में सुनवाई हुई। अदालत ने सरकार व
विभिन्न शिक्षामित्र संगठनों को फटकार लगते
हुए उन्हें जल्द से जल्द जवाब दाखिल करने
को कहा। इस पर सरकार और एन सी टी ई ने तीन
सप्ताह का और समय दिया है।
शिक्षामित्रों के कुछ संगठनों ने आज पुनः स्वंय
को पार्टी बनाने की मांग की परन्तु यह मांग
ख़ारिज कर दी गयी। ३ नवम्बर २०१४ को केस पर
बहस होगी तथा निर्णय सुनाये जाने
की उम्मीद है ।
शिक्षा मित्रो या सरकार कोई भी अभी तक
हमारी रिट का जवाब दाखिल नही कर सका है
और ३ महीने से ज़्यादा का समय हो चुका है।
अभी भी शिक्षामित्र संगठन खुद
को पार्टी बनाने की बात करते हैं मगर जवाब
दाखिल नही कर पाते हैं।
rajeshji good morning mera 50 jilo me apply hai 108 male art obc kya 3rd counselling me ho sakta hai ,plz...reply
ReplyDeleteकाउंसिलिंग नहीं करा रहे अफसर
ReplyDeleteइलाहाबाद : वाराणसी से आये युवाओं ने सचिव से शिकायत की है कि विज्ञान-गणित के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग डायट में नहीं होने दी जा रही है। ऐसे में तमाम अभ्यर्थी प्राथमिक स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इस पर सचिव ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद जनपदों को निर्देश भेज दिया गया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में युवा मामलों को लेकर आये थे।
72,825 शिक्षक भर्ती: जानें, तीसरी काउंसलिंग की दिक्कत
ReplyDeleteशैलेंद्र श्रीवास्तव गुरुवार, 9 अक्टूबर 2014
अमर उजाला, लखनऊ Updated @ 11:10 PM IST
40 जिलों ने ही दी काउंसलिंग की जानकारी
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में तीसरी काउंसलिंग के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मात्र 40 जिलों ने ही दूसरी काउंसलिंग में भरे गए पदों की सूचना दी है। शेष 35 ने अभी तक सूचना नहीं दी है। एससीईआरटी ने शुक्रवार की शाम तक अंतिम रूप से सूचना भेजने का निर्देश दिया है।
इसके बाद नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को सूचना देकर तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट निर्धारित कराई जाएगी।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में दो चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और तीसरे चरण की कराई जानी है। एससीईआरटी ने इसके लिए जिलों से भरे गए और रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। पर अभी तक 40 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों ने सूचना नहीं दी है। जिन 40 जिलों ने सूचना दी है वे अधिकतर ऐसे जिले हैं जहां कम पद हैं।
मेरिट के बारे में भी मिलेगी जानकारी
ReplyDeleteअधिक पद वाले जिलों से सूचना अभी तक एससीईआरटी को नहीं मिली है। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि शुक्रवार की शाम तक सूचना हर हाल में उपलब्ध करा दी जाए।
अधिक पद वाले जिलों से सूचना मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि इस बार मेरिट कम होगी या फिर और अधिक जाएगी, क्योंकि आवेदन करने वालों की संख्या 69 लाख के आसपास है।
सभी जिलों से भरे और रिक्त पदों का ब्यौरा मिलने के बाद ही एससीईआरटी, नेशनल इनफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसके बाद तीसरे चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
rajeshji good morning mera 50 jilo me apply hai 108 male art obc kya 3rd counselling me ho sakta hai ,plz...reply i m waiting
ReplyDeleteअजय भाई क्षमा करियेगा मेरिट का आकलन मेरे द्वारा संभव नहीं है l
ReplyDeleteअब तो यह निश्चित हो ही गया है कि जब तक #72825वें अभ्यर्थी का चयन नही हो जाता नियुक्ति पत्र किसी को नही मिलने वाला। पर कुछ लोगो ने जल्दी के चक्कर मे सुप्रिम कोर्ट की ओर रुख कर लिये।
ReplyDelete72825वे अभ्यर्थी के चयन होने तक, पहले चयनित अभ्यर्थियो को अपने उत्तरदायित्व को समझना चाहिये कि चयन सकुशल सम्पन्न हो।
और यह भी की 1 से लगाये 72825वे अभ्यर्थी तक सभी सुपात्र अभ्यर्थी हो। जितने ही गलत अभ्यर्थियो का चयन होगा अन्तिम रुप मे चयन होने मे उतना ही विलम्ब होगा।
बस इतना समझिये कि इस भर्ती मे सभी 72825 अभ्यर्थियो की #किस्मत को एक दूसरे #कनेक्ट कर दिया गया है।
लिखित परीक्षा के लिए निकाला कैंडल मार्च
ReplyDeleteराजकीय कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का मामला फिर गरमाया
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का मुद्दा अब सड़क पर गूंज रहा है। सामाजिक एकता परिषद के बैनर तले युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर भ्रष्टाचार के खात्मे का आह्वान किया। साथ ही राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती मेरिट के आधार पर न करके परीक्षा के माध्यम से कराने के लिए आवाज बुलंद की।
सभी सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार की समाप्ति एवं नियुक्तियां लिखित परीक्षा से कराने का मुद्दा युवाओं ने पूरी गर्मजोशी से उठाया। सभी ने बैंक रोड स्थित कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला जो लल्ला चुंगी, महिला छात्रवास, केपीयूसी, हालैंड हाल होते हुए विवि के छात्रसंघ भवन स्थित लाल पद्माधर की मूर्ति पर पहुंचकर सभा में बदल गया।
रास्ते में युवा अध्यापक नियुक्ति में भ्रष्टाचार बंद करो, अध्यापकों की भर्ती लिखित परीक्षा से हो जैसे नारे लगा रहे थे। परिषद अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार चपरासी से लेकर अफसर तक की नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से ही करती है वैसे ही प्रदेश सरकार भी नियुक्तियां करें, ताकि योग्य अभ्यर्थी नौकरी पाने से चूकें नहीं और शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। यहां पर अशोक यादव, कामता मिश्र, राम सिंह, प्रकाश शुक्ल, निकलेश सिंह, अमित पटेल, विपिन कुमार, सत्येंद्र पटेल, अनुराग पांडेय, अजीत कुमार आदि थे।
Rajesh kya koi jyotisi h Jo apke hone name hone ki Jankari dege ya unke pass koi prad jah ap vahi par vo h apke hi Sam kachchh vo h khud bhi andaja laga skate ho bachcho ki tarhe puchhte rhate mere hoga ki nhi
ReplyDeleteइस भर्ती मे एक सामान्य वर्ग के व्यक्ति की मनोदशा
ReplyDelete" अगले जनम मोहे SC ही kijo"
OBC कयो नहीं, पूरा 27+ total general covered करता हैं।
DeleteOBC bhi chalega
DeleteHogi kisi ki ...par apni to yahi hai "agle janam mohe kshatriya hi kijo" jaise abhi ...apna adhikar apne bal pe lete hain waise hi hamesha le sakte hain .....
Deleteटेट मोर्चा इस भर्ती को अपने बाप की जागीर समझता है जिसे चाह उसे अन्दर करवा दिया दूरस्थ बाले 2012 बाले और PG वाले मुझे तो लगता है टेट मोर्चा ही भर्ती फ़साना चाहता है l
ReplyDeleteअब तो बस ऊपर बाले का ही आसरा है l
सिंगिल बेंच में 30-11-11 के विज्ञापन के रद्द होने के बाद आये संकट और हरकौली साहब द्वारा नए विज्ञापन पर स्टे लगाये जाने के बीच का काल निष्ठाओं के खुलेआम परिवर्तन का काल था ,, उस वक्त टेट मेरिट से 72825 के चयन की बात करना पागलपन की श्रेणी में आता था ,,, भूषण साहब द्वारा हमारे पक्ष में आदेश दिए जाने के बाद से टेट संघर्ष मोर्चे के तीनों धड़े अनगिनत प्रदेश स्तरीय मीटिंग कर चुके हैं ,हर 15वें दिन कोई ना कोई नेता आन्दोलन के लिए माहौल बनाने का प्रयास करने लगता है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि पूर्व विज्ञापन रद्द होने और स्टे लगने के बीच ना तो मोर्चे की कोई मीटिंग बुलाई गयी और ना ही सरकार पर सिंगिल बेंच के टेट के बैड पार्ट को हटाकर टेट मेरिट से नियुक्ति के लिए किसी प्रकार का कोई दबाव बनाया गया ,,, हाँ कुछ बाहरी लोगों के आह्वाहन पर टेट मोर्चे के 20-25 लोग हरकौली साहब का घेराव करने की बेवकूफी करने हाईकोर्ट अवश्य अवश्य पहुँचे थे लेकिन एक जज को शपथ दिलाने आये राज्यपाल के कारण लगे भारी पुलिस बंदोबस्त से भयभीत होकर उन्होंने भी अपने मंसूबों को विराम देना ही उचित समझा ....
ReplyDelete20 नवम्बर 2013 के बाद तो बहुत से ऐसे लोग टेट मेरिट जिंदाबाद का नारा बुलंद करने लगे हैं जो 15th संशोधन होते ही संगठन छोड़कर भाग गए थे या टेट मोर्चे में भितरघात करते रहे ,, तब से फेसबुक पर भी कई नए नाम दिखाई देने लगे हैं जिन्हें आम टेट मेरिट समर्थक आसानी से चिन्हित कर सकते हैं .... मेरे लिए वो लोग औरों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं जो संकट के उस दौर में भी टेट मेरिटको जिंदाबाद बनाये रखने के लिए संकल्पबद्ध थे ,,, हाईकोर्ट में वकीलों की फीस पूरी करने में सहयोग के लिए मैंने कुछ दिनों के लिए रीतेश ओझा का एकाउंट नंबर दिया था ,,यदि उस एकाउंट में सहयोग करने वाले किसी साथी का चयन ना हो रहा हो तो वो सहयोग करने का प्रमाण सुरक्षित रख ले ,,, यदि रसीद ना भी हो तो जिस शाखा से फण्ड ट्रांसफर किया हो उसका नाम ही याद कर ले ,,, उम्मीद है ऐसा कोई व्यक्ति नही मिलेगा जिसने उस भयानक संकट में भीअपनी टेट मेरिट पर यकीन बनाये रखा हो फिर भी उसका चयन ना हो , लेकिन यदि दुर्भाग्य से कोई मिल गया मैं जीवन में उसके लिए जो भी कर सकूँगा करूँगा .
ReplyDeleteमैं अनुरोध करूँगा आमिर खान से , एक एपिसोड सत्यमेव जयते का , उन लोगो पर जरूर बनाये , जो दारु नही पीते पर साथ बैठ कर सारा नमकीन खा जाते है ......
ReplyDeleteअब विदा लेता हूँ भाइयों आपका दिन शुभ हो l
ReplyDeleteDoston mai kisi ka virodhi nahi hoon par kis base par p.g base wale in karne ki baat kah rahe hai,yah to g.o main tha hi nahi.
ReplyDeleteAgar karna hi ahi tog fir 2012 b.ed walokobhiin karo.
VANDE MATRAM.
Please muje ye batay ki mera graduation ka provisionl abhi nahi Bana hai per muje Pata chla hai ki kuch jagho per purana Matlab 11,12wala he jama ho raha hai kya ye sahi hai ya muje Naya banwa lena chahiy please muje batay
ReplyDeletePlease muje ye batay ki mera graduation ka provisionl abhi nahi Bana hai per muje Pata chla hai ki kuch jagho per purana Matlab 11,12wala he jama ho raha hai kya ye sahi hai ya muje Naya banwa lena chahiy please muje batay
ReplyDeletebhaio adhikarik soochna ant me final list sirf go k anusaar hogi..p.g wale sab bahar hai...nahi to bharti rudd ho jaigi...
ReplyDeletebhaio adhikarik soochna ant me final list sirf go k anusaar hogi..p.g wale sab bahar hai...nahi to bharti rudd ho jaigi...
ReplyDeleteJrt lt gic ki bhrti se12 6 3 ke gudank system ko band kar denachahiye .............
ReplyDelete.............................
.
.................55% se 59.9% walo ko 6% gudank milte hai aur 60% walo ko 12% gudank milte hai ku?????
Lt grade ki bhrti ko pg base par kana chahiye....aur............exam ke dvara....pgt tgt ke base par ...... .pg wale ????
ReplyDeletePrt jrt lt gic ...................kun phle joining letter dega????? Prt phle joining letter dega to jrt ki 25% seat khali hogi ..........................
ReplyDeleteBhai muje ye batay ki ager Serdar kisi me tumhare jyada to acd chillate ho ager Kam to entrance chillate ho ager high to merit bhai sab ase hi kahte rahe to budhape me yahi kahte feroge kuch na kahte to acha tha islay shant raho sab sahi hoga
ReplyDeletebhaio merit to 2coun.me es prakaar hoti.....gen 113 obc 108 sc99....hoti...lekin kuch farzi logo k karan high ho gai hai....ghabray nahi dhairya se kaam le jaach chal rahi hai...sab farzi 2012 wale sab bahar kar dea jaige ..go k anusaar ....last fresh merit will be gen 105 obc 99 sc all ....wait and watch....darne ki jaroorat bilkul nahi hai...mast rahe....
ReplyDeleteagar sm ki seats gen me aa gai to low merit ki balle balle ho jaigi..to es prakaar merit hogi...gen..100obc..95sc..all safe...chance p dance maarne ka samay aa chuka hai...
ReplyDeleteजूनियर वाले भी करा पायेंगे प्राइमरी में काउंसलिंग डाक्यूमेंट्स की ज़ेरॉक्स से ।।
ReplyDeleteआज शाम तक पहुंचेगा डाइट्स को निर्देश और तीसरी काउंसलिंग की डेट भी जल्दी ही होगी ।।
दोस्तों 2011 के GO के according PG base पे B.Ed. करने वाले ७२८२५ भर्ती में वैलिड नहीं है तो फिर इनका समर्थन कैसे और किस आधार पर किया जा सकता है और २०११ के विज्ञापन के अनुसार विज्ञापन की तिथि तक ब.एड एवं टेट उत्त्रिण होना चाहिए था परन्तु लगभत २५००० ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने फॉर्म भर दिया और आज जिनमे से लगभग ५०००-८००० लोग अब तक कॉउंसलिंग करवा चुके है। मै आप से और सरकार से ये जानना चाहिता हु क्या वो कॉउंसलिंग के योग्य है फिर कैसे हो रही है उनकी कॉउंसलिंग जब की वो अवदान के योग्य तक न थे।
ReplyDeleteAzamgarh diet List postpone
ReplyDeleteAb notice Board per laga diya gay ki list
11-10-2014 ko 3.00 p.m. per lagegi
इलाहाबाद डाइट का का काम सबसे लेट लटेफ..... आज यहाँ के प्रधानाचार्य ने कहा 14 को लिस्ट आएगी
ReplyDeleteअफवाह पार्ट १-अफवाह का दौर ऐसा चलता है की सब एक ही राग में बोलने लगते है..पुरूष सामान्य की मेरिट शेयर मार्केट की तरह चढ़ी है..कही मोदी इफ़ेक्ट तो नहीं..सुन सुन के थक गया की फलाने मित्र के पास R.T.I से जानकारी है की १०० से उप्पर केवल ३५००० कैंडिडेट है..अगर R.T.I के जवाब की कॉपी है तो नेट पे डाल दीजिये ..की केवल अफवाह फैलाई जा रही है..की R.T.I की कॉपियाZ+ सिक्यूरिटी में है ..अगर पब्लिश्ड कर दिया गया तो राष्ट्रीय सुरुक्षा को खतरा हो सकता
ReplyDeleteअफवाह पार्ट २--२०१२ में बी.एड करने वाले लगभग २५००० लोगो ने विज्ञापन के विपरीत आवेदन किया और लगभग ५ से ८ हज़ार लोगो ने दुसरे चरण तक कोउन्सिल्लिंग करवाई..अरे भैया दिमाग पे धुल की परत साफ करे और सोचे की आवेदन दिसम्बर २०११ में लिया गया..बी.एड २०१२ वालो ने परीक्षा २०१२ में दी रिजल्ट २०१२ में पाया,तो २०११ की भर्ती में कैसे सामिल हो सकते है..बिना बी.एड की मार्कशीट लगा के आवेदन किया होता तो हर डाइट पे कोउन्सिल्लिंग के दिन चिपकाई गयी लिस्ट में बी.एड के नंबर शो नहीं कर रहे होते..सच ये है की जब अकादमिक के आधार पे आवेदन लिया गया तब २०१२ में बी.एड पास करने वालो ने भी आवेदन किया..अब कुछ लोग हल्ला मचा रहे है की २०१२ में बी.एड पास करने वालो की कोउन्सिल्लिंग कराई गयी..
ReplyDeleteआन्दोलन के झरोखे से .....१०,१७ दिसम्बर २०१३
ReplyDeleteअतीत की यादे बसंत के पुष्प व् शरद ऋतु में निकलने वाली धुप के समान होती है .....भले ही अतीत कितना भी कष्टकारक हो पर संघर्ष के दिन बीत जाने के बाद उनकी स्मृति हमे सुखद लगती है ।टेट संघर्ष मोर्चा में भले ही अब निहित स्वार्थो के लिए दो फाड़ चल रहा हो किन्तु अपने ऐतिहासिक न्यायिक लड़ाई में मोर्चा ने जिस उच्च मानक को स्थापित करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया उसके बिरले ही दर्शन होते है व्यवहार में.......एक हुंकार पर न्यायप्रिय योद्धाओ की फ़ौज को लखनऊ की सडक पर लाना और बिना किसी भय के अपने बहुमत के दम्भ में डूबी सरकार को चुनौती देना अब एक अविश्वसनीय घटना प्रतीत होती है ।
पर आज ठीक वैसे ही दुःख होता है जैसे अन्ना के आन्दोलन की परिणिति के रूप में कुछ स्वार्थी तत्वों के धोखे के बाद हुआ था ।
प्राचीनकाल के गुण-कर्म पर आधारित व्यवस्था को कालान्तर में जिस निम्न जन्म आधारित जातीय समीकरण में प्रतिस्थापित कर दिया गया उसे बार बार भारतीय समाज में मुर्दे उखाड़ने की तरह इस्तेमाल किया जाता है ।
टेट संघर्ष मोर्चा में इस समीकरण ने वर्तमान में उसके गौरवशाली विजय को कलंकित करने का पाप किया है ..........जिससे कोई भी योद्धा अब सम्मानित महसूस करने से पहले लज्जित महसूस करेगा ।
Jrt me counsling karaye log xerox se prt me bhi coun kara sakte hai .....
ReplyDeletediet pe pahucha nirdesh.....
बङा अजीब देखने को मिल रहा है उच्च पद से निम्न पद के लिए भागमभाग मची है
ReplyDeleteबात समझ तब आती कि प्राईमरी से जुनियर के लिए होङ मची होती
कोर्ट भी अजीब निर्णय दे देती है
Bhaiya jb naukari nhi milti to kya Karen
Deleteजो काम हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और पूर्ण बहुमत प्राप्त सरकार नहीं कर पायी वह काम अब अकादमिक नेता कराने की सोच रहे है l भाइयों क्या आप भी इनसे इत्तेफ़ाक़ रखते हैं ...................
ReplyDeleteGuddu Singh >
प्राइमरी स्कूलों की भर्ती में बी एस ए एक अहम् सदस्य होता है,बी एस ए ही विज्ञापन निकालता है,काउंसलिंग के समय बी एस ए का ही हस्ताक्षर होता है,और बी एस ए ही ज्वाइनिंग लेटर देता है.
अब इन टेट मूर्खो को कौन समझाए की पुराना विज्ञापन बी एस ए द्वारा निकाला ही नही गया है जिससे काउंसलिंग के समय बी एस ए का हस्ताक्षर नही हो रहा है.तो फिर बी एस ए इनलोगों को ज्वाइनइंग लेटर कहा से देगा.
ये टेट वाले सुप्रीमकोर्ट जाए या इन्टरनेशनल कोर्ट बिना जीओ चेंज किये बी एस ए ज्वाइनिंग लेटर नही दे सकता अगर ओ ऐसा करता है तो सीधे जेल के अन्दर होगा.
हमारी एकेडमिक टीम चाहती है की जल्द ही जीओ चेंज हो ताकि जीओ चेंज होते ही ओल्ड ऐड का विज्ञापन हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा.
काउंसलिंग कराकर झुनझुना बजाते रहना
rajesh sir apne kucch niji anubhav se merit ka aaklan kara de..
ReplyDeleterajesh sir apne kucch niji anubhav se merit ka aaklan kara de..
ReplyDeleteगुड्डू भैया प्रशिक्षु की काउन्सलिंग डाइट वाले ही आज तक कराते रहे हैं न की बीयसए बाबू। बीएसए बाबू तो नियुक्ति प्राधिकारी हैं।
ReplyDeleteन जाने क्यों सबको 72825 में ही पेंच दिखते हैं जबकि चारो तरफ इससे बड़े बड़े काण्ड हो रहे हैं ।
गुड्डू को क्या पता कि टेट की दुनियाँ में क्या क्या गुल खिलाया जा रहा है ,उसे तो बस सहयोग करो सहयोग करो का नारा लगाने की धुन लगी रहती है ,,, 50% से अधिक पदों की चयन सूची तैयार हो चुकी है इसलिए कोई उल्लू ही होगा जो हाईकोर्ट में acd से नियुक्ति की याचिका डालने के लिए उसे चन्दा देगा ,,इतना तो acd समर्थक भी जानते हैं कि AIMS से किसी जिला अस्पताल को केस रेफर किये जाने का मतलब राम नाम सत्य है होता है ..... बेचारा FRUSTRATE हो चुका है इसलिए BSA BSA चिल्ला रहा है
ReplyDeleteS भोले भाई मै मेरिट के बारे में तो नहीं बता सकता पर मेरी दिली इच्छा है क़ि आपने जो मेरिट का आकलन किया है वह १००% सत्य साबित हो l ईश्वर करे आपके मुख में सरस्वती का वास हो l
ReplyDeleteजो गधे बी एस ए और सचिव के मुद्दे को लेकर गर्दभ गान अभी तक
ReplyDeleteकर रहे हैं वो गधे बुलंद शहर की डाइट में चस्पा चयन सूची आँख
फाड़ कर देख लें उसमे नीचे बुलंद शहर के बी एस ए के हस्ताक्षर
और मुहर लगी हुई है।
ये हस्ताक्षर और मुहर चयन सूची पर नही बल्कि गधांक धारियों के
दिल पर ठोंकी गयी है
अब इस चयन सूची को अपने सीने से चिपका ले फेविकोल स
Bulandshahr Selected list jaari .....
ReplyDeleteसपा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, मुलायम चुने गए
ReplyDeleteपार्टी अध्यक्ष...वैसे अकेले दौड़ने का ये
फायदा तो है कि फर्स्ट आने
की गारंटी हमेशा रहती है...|||
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य निवारण समिति ने जूनियर गणित/विज्ञान में काउन्सलिंग करा चुके अभ्यर्थियो के लिए प्रमाणित छायाप्रति से प्राइमरी में काउन्सलिंग कराने हेतु हरी झण्डी।
ReplyDeleteकाउन्सलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के लिए दिल्ली अभी दूर - नये वर्ष से पहले नियुक्ति पत्र मिलना आसान नहीं -
ReplyDeleteनियुक्ति के लिए करें नये वर्ष का करें इन्तजार
कई वर्षो से इन्तजार कर रहे प्राइमरी और जूनियर में काउन्सलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के लिए अभी हाथ में नियुक्ति पत्र मिलना वर्ष 2014 में असम्भव दिख रहा है, इसके लिए नये वर्ष का इन्तजार करना होगा। प्राइमरी भर्ती में दोनों काउन्सलिंग मिलाकर लगभग 50% प्रतिशत सीटें भरने का अनुमान है, प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती के लिए कम से कम तीन और काउन्सलिंग होगी, प्राइमरी काउन्सलिंग के उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों के फर्जीकरण को रोकना शासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी, इसके लिए ज्वाइनिंग से पूर्व जनपदों के डायट प्राचार्य द्वारा टी0ई0टी0 अंकतालिका का सत्यापन कराया जायेगा। सत्यापन के लिए एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा जारी सी0डी0 जनपदों को प्रेषित की जायेगी, इस कार्य हेतु लगभग डेढ़ माह से 02 माह लग सकता है। इसके अलावा कई छोटी छोटी आपत्तियॉ है, जिनका निराकरण आवश्यक है, साथ ही जिन अभ्यर्थियो ने जूनियर में काउन्सलिंग करा चुके है, उनको प्राइमरी भर्ती में सम्मिलित करने के निर्णय पर काफी अभ्यर्थियों को प्रभावित कर सकता है। काउन्सलिंग प्रक्रिया पूर्ण करने एवं प्रत्येक अभ्यर्थी के साथ न्याय हो, इसके लिए अभी कम से 04 माह का समय लगेगा।
जूनियर विज्ञान/गणित की भर्ती कार्यवाही अन्तिम चरणों में है, इसमें लगभग 4000 पद अभी भी रिक्त है। मा0 उच्च न्यायालयो में विचाराधीन और स्टे होने के कारण काउन्सलिंग करा चुके अभ्यर्थियों की नींद उड़ा रखी है, जबकि अभ्यर्थी असमंजश में है, कि वास्तव में काउन्सलिंग कराने का निर्णय सही है अथ्ावा नहीं। बिना सुनवाई के आये दिन मा0उच्च न्यायालयों में डेट पे डेट दी जा रही है, जिससे अभ्यर्थियो में बड़ी निराशा हो रही है। अत- कहने में यह अत्श्योक्ति न होगी कि अभ्यर्थियों के लिए दिल्ली अभी दूर है।
आज सुबह अख़बार देखा तो मैंने पाया की जयललिता को भी
ReplyDeleteनो-बेल
पुरस्कार मिला था
अब चलता हूँ भाइयों शुभ संध्या l
hum is news par hain
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग में लगेगा वक्त
मात्र 40 जिलों ने ही भेजी अभी तक सूचना
आज शाम तक सूचना भेजने का अंतिम मौका
link......
!!
!
!!
!
!
https://www.blogger.com/comment.g?blogID=8638804517928235385&postID=4913254110769653707&page=1&token=1412943190651&isPopup=true
Rajesh bhai aa vinmra nivedan h ki aap aisna bole ki abhi , 3 4 mahine lagenge, agr hm ap aisa bolenge to so govn 1 saal lagayegi, balki ap jaldi se jaldi appointment krne ka dabav banaye
ReplyDeleteRajesh jee, aap ke uptet ki update news se hum log dur rahte hue bhi jankari prapt kar lete hai,hum eak private kam karne wale log hai jyada mai aapke bare me nahi kah sakta lekin aapki satynishta aaur satik jankari bina der kiye byakt karte hai.Dusare ki khusi me aapni khusiya pana ye aapki pahchan hai aisa mera anuman hai..merit kaha tak jayegi ish bare me apka jabab lajbab raha.Aap me eak acche teacher banane ke sare degreeya jo real me honi chahiye hai..Ishwar ki kripa aap per rahe..Jai Shri Krishna.
ReplyDeleteMai sri jitendra mishra ji ki baat se puri tarah sahmat hu.. rajesh ji vastav me ek bahut achche vyakti hai.. meri shubhkamnayen sadaiv unke sath hai.
ReplyDeleteyou are right
ReplyDeleteYr aap sab bus yhi bate krna ki farziwada ho rha hai...contempt ka case hai...andolan karo...are karna hai to star news...aaj tak walo ko bulao fr pardarshan kro...up hi nhi pure india ko up gov ki aukat pta chale...itna paisa andolan me lagate ho to ek bar ye kr k b dekh lo...
ReplyDeleteN main kya up ka har dusra youngster ye hi sochta hoga k up se ghatiya state aur up gov se ghatiya koi gov ni ho skti
ReplyDeleteDieto me ja kar dekho to babu log gappe ladate rhte hai...unhe na koi dar hai na kisi ki parvah...are h.l.gupta ko to sab diets pracharya ke danda de kar rakhna chahiye...tabi sb kam jaldi hoga...aur aisa kaun sa jila hai jha 20000 ne counsl karwai ho jo itna itna tym lagate hai...sabse ghatiya pardesh uttar pardesh...kbi kbi to apne aap sharm ati hai k aise state me paida hur
ReplyDelete72825 की तीसरी काउन्सलिंग 3 नवम्बर से 12 नवम्बर तक होगी ।
ReplyDeleteसामान्य ओर ओबीसी को 10 गुना ओर स्पेशल कैटेगरी को 20 गुना बुलाया जायेगा ।।
Thank you for information sharing.
ReplyDeleteमुझे यह समझ में नहीं आ रहा कि जूनियर वाले प्राइमरी में काउंसिलिंग कराने को इतने बेताब क्यों हैं जबकि जूनियर और प्राइमरी की तनख्वाह में लगभग 8000₹ का अंतर है और जॉब करना भी अपेक्षाकृत अधिक आसान है
ReplyDeleteये सही है कि जूनियर में नियुक्ति पर स्टे लगा हुआ है लेकिन 20-21 को घोषित काउंसिलिंग से ऐसा लग रहा है कि सरकार जब चाहेगी स्टे हटवा लेगी ,इसके लिए प्राथमिक शिक्षकों के प्रमोशन का आदेश भी जारी हो चुका है ,, जूनियर में मुख्य स्टे तो प्रमोशन वाली याचिका पर ही लगा हुआ है ,,, रही बात professional को बाहर करने सम्बन्धी आदेश पर तो सरकार उनके लिए नियमावली बदलने को कह ही रही थी , मान लो कोर्ट ने स्टे ना भी हटाया तो भी सरकार तो सर्वशक्तिमान है ही
ReplyDeleteदूसरा मुद्दा 15th संशोधन के अल्ट्रा वायरस होने का है तो उसके बारे में छद्म टेट मेरिट समर्थक विधिवेत्ता पहले ही कह चुके हैं कि 15th संशोधन सर्फ prt के लिए ही अल्ट्रा वायरस हुआ है ,, जूनियर वालों को कम से कम उन लोगों पर तो भरोसा करना ही चाहिए जिन्हें उन्होंने चन्दा दिया है
ReplyDeletejrt के 29000 में से 10,000 तो ऐसे लोग होंगे ही जिनका दोनों में चयन हो रहा होगा ,,अगर ये लोग prt में ना आयें तो उन्हें science वर्ग के हजारों लोगों का कल्याण करने का पुण्य मिलेगा
ReplyDeleteसरकार ने sm की salary के लिए बजट जारी करने की बात तो कह दी लेकिन ये नहीं बताया कि hrd मिनिस्ट्री और ncte ने किसी को टेट से मुक्त नही किया है तो भला केंद्र सरकार उनके लिए अनुदान कैसे दे देगी ,,,
ReplyDeleteहम डरते नहीं किसी अणु-बमों से ,
ReplyDeleteविस्फोटों और
तोपों से ,
हम डरते है ताशकंद और शिमलाजैसे
समझौतों से,
सियार-भेडियों से डर
सकती सिहों की ऐसी औलाद
नहीं,
भरतवंश के इस पानी की है तुमको पहचान
नहीं,
एटम बनाकर के तुम किस मद में फूल गए ,
65, 71 और ... 99 के युद्धों को तुम भूल गए,
तुम याद करो अब्दुल हमीद ने पैटर्न टैंक
जला डाला ,
हिन्दुस्तानी नेटो ने अमरीकी जेट
जला डाला ,
तुम याद करो नब्बे हजार उन बंदी पाक
जवानों को,
तुम याद करो शिमला समझौता इंदिरा के
एहसानों को ,
पाकिस्तान ये कान खोलकर सुन ले ,
अबकी जंग छिड़ी तो यह सुन ले ,नाम
निशान
नहीं होगा ,
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान
नहीं होगा!
लाल कर दिया लहू से तुमने
श्रीनगरकी घाटी को,
तुम किस गफलत में छेड़ रहे सोई
हल्दी घाटी को,
जहर पिलाकर मजहब का इन
कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे
नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई
शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत
पाकिस्तानी है ,
बहुत हो चुकी मक्कारी, बस बहुत
हो चुका हस्तक्षेप,
समझा ले अपने इस नेता को वरना भभक
पड़ेगा पूरा देश,
क्या होगा अंजाम तुम्हे अब इसका अनुमान
नहीं होगा ,
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान
नहीं होगा!
Good news,
ReplyDelete.
.
.
.
3rd counselling 3 se 12 Nov.
.
.
Gen aur O.B.C. 10 guna
.
Baaki sab 20 guna
*एक फौजी का र्दद *
ReplyDeleteऐ-मुल्क वालो तुमको अपना दर्द बताऊ क्या,
सरहदों पर खड़ा हूँ अपने ज़ख्म दिखाऊ क्या...?
हर बार कहता हुँ बच्चों से छुट्टीओं में आऊंगा,
कितना झूठा हूँ मैं ! उनको मैं बताऊँ क्या...?
माँ देख नहीं सकती फिर भी राह तकती है मेरी,
कैसे कहु उसको माँ तेरे लिए ऐनक लेके आऊं
क्या...?
बाप बुढ़ा है फिर भी खेतो में काम करता है दिन
भर,
छोड़ के सरहद खेतों में उसका मैंहाथ बटाऊ
क्या...
बहिन बीवी सहम जाती हैं सरहद पर
छिड़ी जंगों से,
जिंदा लौटूंगा या नहीं घर पर उनको हाल सुनाउं
क्या...?
... ... ... ... ... ... ... ...... ... ... ... ... ...
╰☆╮||वंदे मातरम || || जय हिंद ||
तमाम लोगों को अपनी-अपनी मंजीलें (1st & 2nd) मिली....
ReplyDeleteएक हम ही हैं जो अब भी सफ़र(3rd or 4th) में हैं.....
G
O
O
D
.
.
N__I__G__H__T all U.P.
&
N__I__N__E__T__Y
E__I__G__H__T
Tet morcha ke neta chor
ReplyDeleteTet morcha ke neta chor h..
ReplyDeletejrt walo ka haq marane walo ko kabhi janta maaf nhi karegi..
prt bharti tetmorcha ki jageer nhi h..
tet neta apne ko akhilesh yadav aur allahabad ko saifae sajhaj rhe h..
ek ek paisa jod kr prt aur jrt both ka form bhara h.
Ab jb jrt ki bharti pahale honi shuru hui h to unhe prt se bahar karne wale ye tet morcha ke chotte neta kaun hote h..
etna hi tet morcha se jude jrt virodhi logo ko baki logo ki chita h to wo sb ke sb turant prt chod kr dusari naukri ki taiyari kare.
tet morcha ke neta etne layak hote to aaj wo jrt walo ke sath hote..
hr us swarthi ka bura ho jo jrt walo ka bura chahta ho..
Aur shiv kr pathak tera kabhi bhala nhi hoga...
Muje sirf itna kahna hai ki ham bhi nhi chahte prt me ana lekin hum majboor hai. Agar jrt p stay nhi hota to ham kbi bhi prt k counselling k lie part nhi lete. Stay lga ho to bharti ka kya hal hota hai ye to hum sab 3 sal se dekh rhe hai. Akhir nuakri ki jaroorat to sabhi ko hai wo hi hum b chahte hai. Isme hamari koi galti nhi hai galti to sarkar ar stay lene walo ki hai.
ReplyDeleteIslie bhaiyona jrt walo ko prt se bahar krne se acha hai ki ham sab stay hatane ka jaldi se jaldi pryas kare jisse sabka bhala hoga jrt walo ka ar sci low merit walo ka.
ReplyDeleteतीसरी कौन्सेलिंग 3से 12 नवम्बर तक होगी सभी विशेष आरक्षण वाले 20 गुना बुलाये जायेंगे तथा अन्य सभी वर्ग के लोगों को 10 गुना बुलाया जा रहा है।
ReplyDeleteRajesh ji apka bahut bahut dhanyabad apke comment pad kar dil ko tasalli mil jati hai bas ek kripa aur kar dena ki jaise hi sitapur ki kuch update ho to jald se jald batana please kyun ki bahut tension hai ki seat confirm hui hai ya nahi.thanks and good night.
ReplyDeleteअभी तक 54 जिलों से प्राप्त डाटा के अनुसार कुल 53% सीटें फुल हुयें हैं।
ReplyDeleteJRT CUT OFF KAB TAK AA JAYEGI PLZ KOE TO BATAO (ACC S RAO)
ReplyDeletekya hamare hi naseeb mai etne kasht se naukri milna likha h
ReplyDeleteO
ReplyDeleteFe sc obc ki koi update kabi bi nahi di gai blog per why............
ReplyDelete