प्रिय साथियों, आज रात करीब 9 बजे मनोज सिंह 'मयंक' जी एंड अन्य साथियों को स्वागत इल्लाहाबाद में किया गया और साथियों के रहने का प्रबंद हमारे कुछ मित्रो ने किया है और कल ३ बजे कंपनी बाग़ आजाद पार्क में एकत्र होकर सभी साथियों के साथ पद-यात्रा के बारे के विचार होगा. इल्लाहाबाद के मित्रो से अनुरोध है की भारी से भारी संख्या में पहुच कर अपना योगदान समर्पित करे, धन्यवाद
***************
प्रिय साथियों, आज रात करीब ९ बजे मनोज सिंह 'मयंक' जी एंड अन्य साथियों को स्वागत इल्लाहाबाद में किया गया और साथियों के रहने का प्रबंद हमारे कुछ मित्रो ने किया है और कल ३ बजे कंपनी बाग़ आजाद पार्क में एकत्र होकर सभी साथियों के साथ पद-यात्रा के बारे के विचार होगा. इल्लाहाबाद के मित्रो से अनुरोध है की भारी से भारी संख्या में पहुच कर अपना योगदान समर्पित करे, धन्यवाद
Thanks Blog editor ji and Rajesh ji for giving the information.Mai MAA DURGA se yahi vinati karta hun ki Mr.Manoj kumar singh'Mayank' v dusare sathiyo ko apaar shakti pradan kare jisse ye log apni kamyabi ka jhanda DELHI me fahra sake.
ReplyDeleteसब्र दे रहा जवाब, हमें शिक्षक बनाएं Updated on: Wed, 23 May 2012 08:05 PM (IST)
ReplyDeleteShare:
सब्र दे रहा जवाब, हमें शिक्षक बनाएं
सोनभद्र : बीएड, बीपीएड बेरोजगार संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को टीईटी पास अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती की मांग की है।
संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि टीईटी का परीक्षा परिणाम आए नौ माह बीत गए हैं। बावजूद अभ्यर्थियों की तैनाती प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नहीं हुई। सूबे में बसपा सरकार हटने के बावजूद टीईटी पास अभ्यर्थियों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। वक्ताओं ने कहा कि उनका सब्र टूट गया है। बोले यदि बीते चुनाव में यह अभ्यर्थी शिक्षक बनने के आस में सपा को मत दे सकते हैं तो मांग पूरी न होने पर पांच साल कार्यकाल के बाद होने वाले विधान सभाचुनाव में सपा के विरोध में मतदान भी कर सकते हैं। इस मामले में वर्तमान सरकार की चुप्पी से अभ्यर्थियों में रोष है। बताया कि जिले में 72825 प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में देरी की जा रही है। भर्ती न होने से कई अभ्यर्थी अवसाद से ग्रस्त हो गए हैं। शिक्षकोंकी तैनाती न होने से शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी परवान नहीं चढ़ पारहा है। मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी सुहास एलवाई को सौंपा गया है। इस मौके पर संतोष यादव,विनय, सदाब आलम, सुरेश शर्मा, जनेश्वरपाठक, रमेश मौर्य, बलवंत सिंह, बाबू लाल व मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
Muskan ji please bataeye mere comment aakhir kaise delete ho ja rahe hai???
ReplyDeleteयूपी बोर्ड के कई अधिकारी-कर्मचारी होंगे स्थानांतरित Updated on: Wed, 23 May 2012 06:20 PM (IST)
ReplyDeleteShare:
--कार्रवाई--
-व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा महकमा
-मुख्यालय में जमे अधिकारियों में हड़कंप
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद :
यूपी बोर्ड के कई अधिकारी, कर्मचारी आगामी कुछ दिनों में इलाहाबाद मुख्यालय से बाहर भेजे जा सकते हैं। इसके लिए बोर्ड द्वारा ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार करने पर विचार किया जा रहा है, जो कई साल से मुख्यालय में जमे हैं। बीते माह भी बोर्ड ने करीब 30 अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया था। इनमें से तीन अधिकारी और तीन कर्मचारी को दूसरे मंडलों में भेजा गया था।
विभागीय सूत्रों की मानें तो यूपी बोर्ड नए शिक्षण सत्र से पहले शैक्षणिक और विभाग की आंतरिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तबादले पर जोर दे रहा है। विभाग की इसमंशा से जहां कई अधिकारी परेशान हैं, वहीं कर्मचारी भी उहापोह में हैं। हालांकि इस मसले पर अभी कुछ निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही तबादला करने का फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यालय में करीब आधा दर्जन से अधिक अधिकारी और एक दर्जन के लगभग कर्मचारी पिछले कई साल से मुख्यालय में पदस्थ हैं। इसकेअलावा कुछ अन्य कर्मचारियों को मुख्यालय से क्षेत्रीय कार्यालय भी भेजा जा सकता है। हालांकि बोर्ड के अधिकारी इसे नियमित कार्रवाई मान रहे हैं
डेढ़ हजार में हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट Updated on: Wed, 23 May 2012 08:06 PM (IST)
ReplyDeleteShare:
-कई विभागों की मोहरे, प्रमाण पत्र औरमार्कशीट हुई बरामद
-फर्जी वोटर पहचान पत्र भी बनाता था गिरोह
बरेली, जागरण संवाददाता : शातिर जालसाजों ने मोटी कमाई के लिए कई सरकारी विभागों के फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर बेच दिए। हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट भी बनाई, जिन्हें डेढ़ हजार रुपये तक में बेचा जाता था। एसओजी ने गैंग का खुलासा कर शिक्षामित्र समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा फरार है। गिरफ्तार हुए दोनों युवकों के पास से नकली मोहरें, मार्कशीट समेत कई प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं।
शहर में फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जानेकी सूचना पर एसओजी प्रभारी विकास सक्सेना की टीम ने मिनी बाईपास पर दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें लालाराम तिवारी इज्जतनगर की बसंत विहार कालोनी और भोजीपुरा के पिपरिया गांव में रहने वाला हाकिम अली है। लालाराम भोजीपुरा ब्लाक के करमपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है। पुलिस को उनके पास से हाईस्कूल की 15 मार्कशीट, 26 प्रमाणपत्र, इंटरमीडिएट की सात मार्कशीट, 12 प्रमाणपत्र, विभिन्न सरकारी विभागों की 45 मोहरें, शिक्षा विभाग के कोरे कागजात, सरकारीफार्म और भारत निर्वाचन आयोग के चार पहचान पत्र बरामद हुए।
बल्लिया से मिलता है कोरा कागज
पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि सीबीगंज के गांव बिबियापुर में रहने वाला तीसरा साथी सत्य प्रकाश शर्मा की बल्लिया में किसी सरकारी महकमे में सांठगांठ है। वही बल्लिया से जाली कागजात के कोरे कागजऔर फार्म लेकर आता है। इसके बाद तीनों मिलकर मोहरों के जरिए फर्जी कागजात तैयार कर जरूरतमंदों को बेचते थे। हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट डेढ़ हजार में बेची जाती थी। दोनों से बरामद मार्कशीट बल्लिया में ही तैयार की गई हैं।
लोन दिलाना और कर्ज माफ भी कराते थे आरोपी
शिक्षामित्र लाला राम ग्रेजुएशन और हाकिम अली बारहवीं पास है। मगर हर विभाग के जटिल काम चुटकियों में करनाउनके बाएं हाथ का खेल है। शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन और बैंकों में सक्रिए रहने वाले गिरोह के सदस्य फर्जी कागजों के जरिए लोन पास कराते थे। फर्जी कागजों के जरिए किसानों कोमिलने वाली अन्य सुविधाएं दिलवाने की जिम्मेदारी भी लेते। जिसके बदले मोटी रकम वसूलते थे।
फर्जी आईडी बन सकती सुरक्षा को खतरा
आरोपियों के पास से चार फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं।
फर्जी पहचान पत्र बनाया जाता गंभीर मामला है। यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी है। पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा भी था, जिसके पास से यहां का बना फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। अ
----------------
फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनके तीसरे साथी की तलाश पुलिस कर रही है। इसके साथ ही अन्य विभागों में भी उनके कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं।
शिव सागर सिंह, एसपी सिटी
Jab comment large size, repeat etc. hota hain, Ya banned word use hote hain,
ReplyDeleteTo comment apne aap SPAM mein chale jate hain.
Google Spam ko pad ke samjh sakte hain
------------
ismein blogger/blog editor ka koee hath nahin hota
Thanks Blog Editor ji.
ReplyDeleteWe shall overcome
ReplyDeleteMuskan ji! Achanak mere facebook ke friend list se uptet prt gayab ho gaya. Kya apne mujhe unfriend kar diya hai?
ReplyDeleteMayank ji god aapki padyatra ko safal banaye.hum sabki yahi dua hai.God bless you.from Amethi(c.s.m.nagar.) Asutosh upadhayay from gouriganj(c.s.m. Nagar)
ReplyDeleteMayank g apka bahut bahut swagat aur dhanyabad hai ki aapne yh niti banaye.. Kintu mera manna hai ki aap iss niti me kuch snsodhan kre to yh niti aur b behtr pridaam de skti hai.. Yh snsodhan iss prkar se hai-1. Jin jin zilo se aap jaye wahan ek ek sabha ko smbodhit jroor kre..2. Un zilo k bhaiyo ko apne 7 jode jisse apke kafile ki snkhya me birdhi hoti jayegi..3. Kapil sibbal k sath, p.m, sonia g aur rahul g aur rastrapati g tatha vipaksh ke adhakshyo ko b gyapan ki ek ek copy sope.4. Agr kuch ho ske to sansad me vipaks ko b contect kre, wo iss tarah ke muddo ki tak me rhte hai.5.Media aur anna hajare jaise logo ko cöntect kre. Kyoki yh b ek bhrastachar hai isliye wo hmari help jroor krnge. Agr hme unka fevor mil gya to sarkar ko hmari sunni pdegi.6. Iss k sath har zile se jitna bn pde utna chnda ikttha kre aur delhi me iss mudde pe kisi achche lawyer dwara suprim court me case dayar kre jisme high court ne jo hmara fevor kiya hai uska hwala de...Mayank g aisa krne se hi kuch ho payega. Vrna aaj vote ki rajneet me koi nhi sunega aur apki mehnat brbad ho jayegi.. Plz plz plz mayank jee ko koi yh suchna pahucha de.. Dhanybad.. Ex lawyer R.k
ReplyDelete