Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2bSWxDjk7
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों की नियुक्ति नहीं करने के सरकार के फैसले पर हाईकोर्ट की मोहर लग गई है। तीन जजों की पूर्णपीठ ने इस विधिक प्रश्न का समाधान करते हुए कहा है कि दो जून 2010 का शासनादेश आने के बाद चयनित शिक्षामित्रों को नियुक्ति पाने का अधिकार नहीं रहा। पूर्णपीठ ने यह भी तय किया कि चयन हो जाने का मतलब नियुक्ति पाने का हकदार होना नहीं है। दो जून के शासनादेश द्वारा प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों की तैनाती की योजना वापस ले ली है। कोर्ट ने इसे सरकार का नीतिगत मामला बताते हुए कहा कि इसमें हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।
हाईकोर्ट में सैकड़ों शिक्षामित्र अभ्यर्थियों ने याचिका दाखिल कर कहा कि वर्ष 2009-10 सत्र के लिए उनका चयन शिक्षामित्र के लिए किया गया। चयनित होने के बाद उनको न तो प्रशिक्षण पर भेजा गया और न ही नियुक्ति दी गई। प्रदेश सरकार ने दो जून 2010 को शासनादेश जारी कर शिक्षामित्रों की योजना ही वापस ले ली है। प्रकरण को एकल न्यायपीठ ने पूर्णपीठ के लिए इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए संदर्भित किया क्या शासनादेश जारी होने के बाद पूर्व में चयनित हो चुके शिक्षामित्रों को नियुक्ति पाने का अधिकार है अथवा नहीं। प्रदेश सरकार का कहना था कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रभाव में आ जाने के कारण और एनसीटीई द्वारा न्यूनतम अर्हता निर्धारित कर देने के बाद शिक्षामित्र योजना को वापस लेने की आवश्यकता महसूस की गई। न्यायमूर्ति विनीत सरन, न्यायमूर्ति प्रकाश कृष्ण और न्यायमूर्ति संजय मिश्र की पूर्णपीठ ने प्रकरण सुनवाई करते हुए कहा कि शिक्षामित्र नियमित कर्मचारी नहीं हैं। वह 11 माह की संविदा पर नियुक्त होते हैं और यदि उनका कार्य संतोषजनक रहा तो अगले सत्र के लिए पुन: 11 माह हेतु उनका कार्यकाल बढ़ा दिया जाता है। मौजूदा प्रकरण में याचीगण पूर्णरूप से चयनित नहीं हैं और यदि चयनित भी होते तो उससे नियुक्ति पाने का अधिकार उत्पन्न नहीं होता है। पूर्णपीठ ने इस निरीक्षण के बाद प्रकरण वापस एकल न्यायाधीश के पास भेज दिया है
*********************************
प्रमोशन से पहले ट्रांसफर
प्रोन्नति का इंतजार कर रहे शिक्षकों ने जताई नाराजगी
इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों के तकरीबन 400 शिक्षकों का प्रमोशन के पहले ही स्थानांतरण कर दिया गया है। शिक्षकों का स्थानांतरण व्यक्तिगत रूप किया गया है। प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों ने स्थानांतरण पर नाराजगी जताई है। शिक्षकों का कहना है कि नियम के अनुसार पहले प्रमोशन होता है उसके बाद ट्रांसफर की प्रक्रिया होती है। पहले स्थानांतरण किए जाने से प्रत्यावेदन देने वाले शिक्षकों को अच्छे स्कूल मिल जाएंगे। इन स्कूलों में सीटें भर जाने की पदोन्नत शिक्षकों को पिछड़े इलाकों के विद्यालयों में भेज दिया जाएगा।
विभागीय लोगों का कहना है कि 20 अगस्त तक ट्रांसफर करने के निर्देश दिए गए थे। इसलिए शिक्षकों का स्थानांतरण पहले कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। लिस्ट दो चार दिनों में जारी कर दी जाएगी। वहीं उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री देवेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि स्थानांतरण हुआ है। लिस्ट में अगर गड़बड़ी हुई होगी तो निश्चित रूप से विरोध किया जाएगा। इसको लेकर उनके संगठन में पूरी तरह से एकता है।
काउंसलिंग के लिए पहुंचे शिक्षामित्र
इलाहाबाद(ब्यूरो)। शिक्षामित्रों के दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी प्रशिक्षण के तीसरे चरण की प्रक्रिया बृहस्पतिवार कांउसलिंग के साथ शुरू हो गई। काउंसलिंग के लिए सुबह से ही शिक्षामित्रों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। तीसरे चरण के प्रशिक्षण में 300 शिक्षामित्रों को शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए शिक्षामित्रों का यह आखिरी बैच होगा। शिक्षामित्रों की संख्या कम होने की वजह से प्रशिक्षण के लिए तकरीबन पांच केंद्र बनाए जाएंगे। शिक्षामित्रों को पूरी तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया है। शासन की ओर से निर्देश है कि प्रशिक्षण या परीक्षा दोबारा नहीं कराए जाएंग। इसको ध्यान में रखकर ही शिक्षामित्र आएं
News Sabhaar : अमर उजाला (9.8.13)
Yashvant Singh > UPTET & Appointment as Primary Teachers
ReplyDeleteNot for acd donks-
Our Case is listed in court no35 and the transferred judge is "B.Amit Sthalekar"
CAUSE LIST ALLAHABAD
Cause List
14/08/2013
AT 10.00 A.M. COURT NO.35 HON'BLE MR. JUSTICE LAXMI KANTA MOHAPATRA
HON'BLE MR. JUSTICE B.AMIT STHALEKAR Fresh, order, admission, hearing and all
listed Special Appeal arising out of se -rvice and education matters, cases
underIntellectual Property Rights, Medical A-dmission Matters on priority basis; AND
Listed Misc. Writsupto the year 2008 f or Orders, Admissionand hearing including
Bunch Cases.
SPECIAL APPEAL DEFECTIVE 23. TU 237/2013 SHIV KUMAR PATHAK AND OTHERS
V.K. SINGH G.K. SINGH Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. A.K. YADAV WITH
SPLA- 150/2013 NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTAVA SHASHI
NANDAN ASHEESH MANI TRIPATHI Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
C.B.YADAV BHANU PRATAP SINGH WITH SPLA- 149/2013 SUJEET SINGH AND
OTHERS NAVIN KUMAR SHARMA SHAILENDRA Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS
C.S.C. WITH SPLA- 152/2013 RAJEEV KUMAR YADAV SADANAND MISHRA
SEEMANT SINGH Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. SHYAM KRISHNA GUPTA
WITH SPLA- 159/2013 ANIL KUMAR AND OTHERS SIDDHARTH KHARE ASHOK
KHARE Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. A.K. YADAV WITH SPLA- 161/2013
ALOKSINGH AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTASVA Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS
C.S.C. A.K. YADAV R.A. AKHTAR WITH SPLA- 205/2013 AMARNATH YADAV AND
OTHERS PANKAJ LAL INDRA RAJ SINGH Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
MRIGRAJ SINGH B.P. SINGH S. NADEEM AHMAD WITH SPLA- 206/2013
YAJUVENDRA SINGH CHANDDEL AND KSHETRESH CHANDRA SHUKLA
Yashvant Singh > UPTET & Appointment as Primary Teachers
ReplyDeleteNot for acd donks-
Our Case is listed in court no35 and the transferred judge is "B.Amit Sthalekar"
CAUSE LIST ALLAHABAD
Cause List
14/08/2013
AT 10.00 A.M. COURT NO.35 HON'BLE MR. JUSTICE LAXMI KANTA MOHAPATRA
HON'BLE MR. JUSTICE B.AMIT STHALEKAR Fresh, order, admission, hearing and all
listed Special Appeal arising out of se -rvice and education matters, cases
underIntellectual Property Rights, Medical A-dmission Matters on priority basis; AND
Listed Misc. Writsupto the year 2008 f or Orders, Admissionand hearing including
Bunch Cases.
SPECIAL APPEAL DEFECTIVE 23. TU 237/2013 SHIV KUMAR PATHAK AND OTHERS
V.K. SINGH G.K. SINGH Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. A.K. YADAV WITH
SPLA- 150/2013 NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTAVA SHASHI
NANDAN ASHEESH MANI TRIPATHI Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
C.B.YADAV BHANU PRATAP SINGH WITH SPLA- 149/2013 SUJEET SINGH AND
OTHERS NAVIN KUMAR SHARMA SHAILENDRA Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS
C.S.C. WITH SPLA- 152/2013 RAJEEV KUMAR YADAV SADANAND MISHRA
SEEMANT SINGH Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. SHYAM KRISHNA GUPTA
WITH SPLA- 159/2013 ANIL KUMAR AND OTHERS SIDDHARTH KHARE ASHOK
KHARE Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. A.K. YADAV WITH SPLA- 161/2013
ALOKSINGH AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTASVA Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS
C.S.C. A.K. YADAV R.A. AKHTAR WITH SPLA- 205/2013 AMARNATH YADAV AND
OTHERS PANKAJ LAL INDRA RAJ SINGH Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
MRIGRAJ SINGH B.P. SINGH S. NADEEM AHMAD WITH SPLA- 206/2013
YAJUVENDRA SINGH CHANDDEL AND KSHETRESH CHANDRA SHUKLA
NISHANE PE MUKHYA SACHIV
ReplyDelete******************************
1.Ushmani Report=KHARIZ
2.Forensic Janch me kuchh nhi.
3.Over age/Under age ko New Adv.me Out krna
Kya In BINDUO Pe Gov.Jeet Paegi ?
Gov.ko Jitna MANMANA Krna tha kr chuki.....Usne HUMARA Jeevan NARAK Bna
diya.
Lekin Humlogo ka AATMVISWASH Todna Is Gov.k bs ki bat nhi.............
14 AUG Ko gov.ki aur KIRKIRI Honewali hai........
15 Aug k PURVSANDHYA Humare lie SUKHDAI Ho.
Tet merit supporter mitro apna case for order lised hai aur ye kram 19 no se hi shuru
ReplyDeletehai.apna case order k liye 5ve no pr hai.thanks
acd donks se door rahein kyoki inme sankramad teji se fail rha hai-janhit me jari
Tet merit supporter mitro apna case for order lised hai aur ye kram 19 no se hi shuru
ReplyDeletehai.apna case order k liye 5ve no pr hai.thanks
acd donks se door rahein kyoki inme sankramad teji se fail rha hai-janhit me jari
आप सब साथियों को ईद उल फित्र की दिली मुबारकबाद
ReplyDeleteआप सब साथियों को ईद उल फित्र की दिली मुबारकबाद
ReplyDeleteइलाहाबाद उच्च न्यायालय की बृहत् पीठ
ReplyDeleteद्वारा एकल पीठ से WRIT - A No. - 26189 / 2012
के मामले में संदर्भित प्रश्नों का निराकरण जरुर कर
दिया गया है पर 31 पन्नों में फैले 3 जजों के निर्णय
का असर फिलहाल महज उन 5 याचियों पर होता दिख
रहा है जिनके नाम ग्राम
शिक्षा समिति द्वारा जिला-स्तरीय
समिति को शिक्षा-मित्र के रूप में चयन के प्रस्ताव
के साथ भेजे भर गए थे और आगे की कार्यवाही होने के
पूर्व राज्य सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार
अधिनियम के मद्देनज़र 2 जून 2010
को जारी शासनादेश जारी करके आगे से
शिक्षामित्रों की किसी नियुक्ति का रास्ता बंद
कर दिए जाने से इनको नियुक्ति नहीं मिल पाई
थी।
न्यायालय ने कहा कि चूँकि "शिक्षामित्र " राज्य
सरकार द्वारा सृजित कोई सिविल पद नहीं है, वरन
शिक्षा के प्रचार-प्रसार और छात्र-शिक्षक
अनुपात को सुधारने के लिए एक गैर-रोजगारपरक 11
महीने के अनुबंध पर दी जाने वाली सामुदायिक
सेवा है और एक नीतिगत निर्णय के तहत इसे राज्य
सरकार कभी भी बंद कर सकती है, खासतौर पर
तब, जब शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत
बनी व्यवस्था,को अपनाना क़ानूनी तौर पर
अपरिहार्य हो। और मात्र ग्राम
शिक्षा द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने से उन्हें
नियुक्ति का अधिकार नहीं मिल जाता।
मीडिया में आ रही ख़बरों से भ्रमित न हो, फिलहाल यह
"खोदा पहाड़, निकली चुहिया" जैसा मामला प्रतीत
हो रहा है लेकिन इस मामले में लार्जर बेंच
द्वारा सामने रखे गए निहितार्थों के आधार पर इस
"चुहिया" को पाला-पोसा जाये तो शायद यह कुछ
महत्वपूर्ण चीजों को कुतर सकती है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की बृहत् पीठ
ReplyDeleteद्वारा एकल पीठ से WRIT - A No. - 26189 / 2012
के मामले में संदर्भित प्रश्नों का निराकरण जरुर कर
दिया गया है पर 31 पन्नों में फैले 3 जजों के निर्णय
का असर फिलहाल महज उन 5 याचियों पर होता दिख
रहा है जिनके नाम ग्राम
शिक्षा समिति द्वारा जिला-स्तरीय
समिति को शिक्षा-मित्र के रूप में चयन के प्रस्ताव
के साथ भेजे भर गए थे और आगे की कार्यवाही होने के
पूर्व राज्य सरकार द्वारा शिक्षा का अधिकार
अधिनियम के मद्देनज़र 2 जून 2010
को जारी शासनादेश जारी करके आगे से
शिक्षामित्रों की किसी नियुक्ति का रास्ता बंद
कर दिए जाने से इनको नियुक्ति नहीं मिल पाई
थी।
न्यायालय ने कहा कि चूँकि "शिक्षामित्र " राज्य
सरकार द्वारा सृजित कोई सिविल पद नहीं है, वरन
शिक्षा के प्रचार-प्रसार और छात्र-शिक्षक
अनुपात को सुधारने के लिए एक गैर-रोजगारपरक 11
महीने के अनुबंध पर दी जाने वाली सामुदायिक
सेवा है और एक नीतिगत निर्णय के तहत इसे राज्य
सरकार कभी भी बंद कर सकती है, खासतौर पर
तब, जब शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत
बनी व्यवस्था,को अपनाना क़ानूनी तौर पर
अपरिहार्य हो। और मात्र ग्राम
शिक्षा द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने से उन्हें
नियुक्ति का अधिकार नहीं मिल जाता।
मीडिया में आ रही ख़बरों से भ्रमित न हो, फिलहाल यह
"खोदा पहाड़, निकली चुहिया" जैसा मामला प्रतीत
हो रहा है लेकिन इस मामले में लार्जर बेंच
द्वारा सामने रखे गए निहितार्थों के आधार पर इस
"चुहिया" को पाला-पोसा जाये तो शायद यह कुछ
महत्वपूर्ण चीजों को कुतर सकती है।
आप सब साथियों को ईद उल फित्र की दिली मुबारकबाद
ReplyDeleteTet merit supporter mitro apna case for order lised hai aur ye kram 19 no se hi shuru
ReplyDeletehai.apna case order k liye 5ve no pr hai.thanks
acd donks se door rahein kyoki inme sankramad teji se fail rha hai-janhit me jari
NISHANE PE MUKHYA SACHIV
ReplyDelete******************************
1.Ushmani Report=KHARIZ
2.Forensic Janch me kuchh nhi.
3.Over age/Under age ko New Adv.me Out krna
Kya In BINDUO Pe Gov.Jeet Paegi ?
Gov.ko Jitna MANMANA Krna tha kr chuki.....Usne HUMARA Jeevan NARAK Bna
diya.
Lekin Humlogo ka AATMVISWASH Todna Is Gov.k bs ki bat nhi.............
14 AUG Ko gov.ki aur KIRKIRI Honewali hai........
15 Aug k PURVSANDHYA Humare lie SUKHDAI Ho.
Yashvant Singh > UPTET & Appointment as Primary Teachers
ReplyDeleteNot for acd donks-
Our Case is listed in court no35 and the transferred judge is "B.Amit Sthalekar"
CAUSE LIST ALLAHABAD
Cause List
14/08/2013
AT 10.00 A.M. COURT NO.35 HON'BLE MR. JUSTICE LAXMI KANTA MOHAPATRA
HON'BLE MR. JUSTICE B.AMIT STHALEKAR Fresh, order, admission, hearing and all
listed Special Appeal arising out of se -rvice and education matters, cases
underIntellectual Property Rights, Medical A-dmission Matters on priority basis; AND
Listed Misc. Writsupto the year 2008 f or Orders, Admissionand hearing including
Bunch Cases.
SPECIAL APPEAL DEFECTIVE 23. TU 237/2013 SHIV KUMAR PATHAK AND OTHERS
V.K. SINGH G.K. SINGH Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. A.K. YADAV WITH
SPLA- 150/2013 NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTAVA SHASHI
NANDAN ASHEESH MANI TRIPATHI Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
C.B.YADAV BHANU PRATAP SINGH WITH SPLA- 149/2013 SUJEET SINGH AND
OTHERS NAVIN KUMAR SHARMA SHAILENDRA Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS
C.S.C. WITH SPLA- 152/2013 RAJEEV KUMAR YADAV SADANAND MISHRA
SEEMANT SINGH Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. SHYAM KRISHNA GUPTA
WITH SPLA- 159/2013 ANIL KUMAR AND OTHERS SIDDHARTH KHARE ASHOK
KHARE Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. A.K. YADAV WITH SPLA- 161/2013
ALOKSINGH AND OTHERS ABHISHEK SRIVASTASVA Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS
C.S.C. A.K. YADAV R.A. AKHTAR WITH SPLA- 205/2013 AMARNATH YADAV AND
OTHERS PANKAJ LAL INDRA RAJ SINGH Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.
MRIGRAJ SINGH B.P. SINGH S. NADEEM AHMAD WITH SPLA- 206/2013
YAJUVENDRA SINGH CHANDDEL AND KSHETRESH CHANDRA SHUKLA
har har mahadeo
ReplyDeletekadua ABHAI KANE CHILL NA PO RAJA AILAN KAR DIHIN KE DUKAN TET MERIT SE HI CHALI
ReplyDeleteLAGE RAHO RAQJA LAGE RAHO
HANTHI CHALE BAZAR KUKUR BHAUNKE HAZAR
kadua ABHAI KANE CHILL NA PO RAJA AILAN KAR DIHIN KE DUKAN TET MERIT SE HI CHALI
ReplyDeleteLAGE RAHO RAQJA LAGE RAHO
HANTHI CHALE BAZAR KUKUR BHAUNKE HAZAR
14 ko case kitne no. pr hai... sunwai ki ummeed to nhi hai..
ReplyDeletewaise 14 ko sunwai na hi ho to aacha hai... 19 ko juiar bhrti ka add ana hai... juniar bhrti ho jay, phir ye matter start ho..
ReplyDelete
ReplyDelete1) महबूबा के प्यार में मर गया पीटर ,
हीरो हौंडा स्प्लेंडर 80km/ प्रति लीटर
2) IPL के मैचेज़ देख के लोगोंको मज़ा आ रहा है ,
12 साल से CID का दया एक ही क्वालिस
चला रहा है
3) न जान न पहचान , तू मेरा मेहमान ,
एंड द अवार्ड गोज टू A.R.Rehman.
4) Manchester यूनाइटेड में खेलता है
ROONEY
ACP प्रधुय्मान्न ने कहा"आखिर
चाहता क्या हैं खूनी "
5) किसी को ना थी , मेरे प्यार की खबर ,
डायग्राम गलत हो गया , रबर दे रबर
6) तेरी अदाओ पे मैं वारी वारी। ..
डायल १३९ फॉर रेलवे Enqiury.
7) ना जीने की आरज़ू ना मरने का खौफ़।
द नंबर यू'आर ट्राइंग इज currently
switched off.
८) अपने गमो को बस दिल में दबा लो
नया गोदरेज पाउडर हेयर डाई ,बस
काटो घोलो और लगा लो
9) यूँ खामोश रह कर तडपाओगी कब तक ?
कैमरामैन प्रफ्फुल के साथ दीपक चौरसिया ,
आज तक !
10) महंगाई के इस दौर में करना पड़ता है अपने
खर्चे पर काबू ,
एक चुटकी सिन्दूर की कीमत
तुमक्या जानो रमेश बाबू ?
11) मैं हूँ येहाँ , तू है वहां …
LIFEBOY है जहाँ , तंदुरुस्ती है वहां !
12) ब्लड डोनेट करने से पहले
हमेशा उसका Group जांचना
बसंती इन कुत्तो के सामने कभी मत नाचना !
13) Gym करना जरुरी है अच्छे स्वास्थ्य के
लिए…
मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए ! !
14) नाच मेरी बुलबुल नाच , तुझे पैसा मिलेगा !
हम CID से है , कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा !
15) खुनी ने दिखाया बुढ़िया को चाक़ू ,
अरे क्या हुआ आनंदी के बापू ?
16) कितनी बोरिंग मूवी है आमिर की तलाश
दया वो देखो , एक और लाश !!
Junior ki Bharat k baad tet ka gunank 95aur acd ka 55 ho jaiga
ReplyDeletebhai koi bhi jankari ke liye is no par phone karen...8090573237
ReplyDelete24 hrs online...
rajeev trivedi(BHOLE/NANDI)
PRESIDENT..
ADHYAPAK SHIKSHAK BHARTI SANGARSH MORCHA(reg..)
shuklaganj DON.. kanpur nagar
bhai koi bhi jankari ke liye is no par phone karen...8090573237
ReplyDelete24 hrs online...
rajeev trivedi(BHOLE/NANDI)
PRESIDENT..
ADHYAPAK SHIKSHAK BHARTI SANGARSH MORCHA(reg..)
shuklaganj DON.. kanpur nagar
bhai koi bhi jankari ke liye is no par phone karen...8090573237
ReplyDelete24 hrs online...
rajeev trivedi(BHOLE/NANDI)
PRESIDENT..
ADHYAPAK SHIKSHAK BHARTI SANGARSH MORCHA(reg..)
shuklaganj DON.. kanpur nagar
दिसम्बर में एक और टीईटी
ReplyDeleteकमल तिवारी/एसएनबी शिक्षा मंत्री का अफसरों को जरूरी तैयारी करने का निर्देश खुशखबरी
लखनऊ। प्रदेश के बीटीसी व बीएड अभ्यर्थियों के लिए है खुशखबरी। प्राथमिक स्कूलों में भर्ती के लिए दिसम्बर में एक और अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) करायी जाएगी। विभागीय शिक्षा मंत्री ने इस बाबत अफसरों को जरूरी तैयारी के निर्देश दे दिये हैं। दिसम्बर में होने वाली टीईटी के लिए भी शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा। टीईटी का शुल्क सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 व एससी-एसटी के लिए 150 रुपये रखा जाएगा।
विकलांगों के लिए नि:शुल्क आवेदन की व्यवस्था बहाल होगी। टीईटी के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने कवायद शुरू कर दी है, लेकिन अफसरों को गत दिनों हुई टीईटी के रिजल्ट का इंतजार है। परिषद के आला अफसरों का कहना है कि सैद्धान्तिक सहमति बन गयी है, लेकिन एक टीईटी का रिजल्ट आने के बाद शासन से अगली टीईटी की अनुमति मांगी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि टीईटी बेहद चुनौती भरा काम हो गया है। टीईटी की पहली परीक्षा कराने का जिम्मा माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लिया। परीक्षा निपट गयी, लेकिन भर्ती के फर्जीवाड़ा में आये तत्कालीन निदेशक को नौकरी के अंतिम दिन जेल में बिताने पड़े। इसके बाद टीईटी परीक्षा की कमान एससीईआरटी ने संभाली। वह एक परीक्षा आयोजित भी करा चुका है, इसका रिजल्ट आना है।
इसी बीच विभाग को इसी कैलेण्डर वर्ष में एक और परीक्षा कराने के लिए कह दिया गया है। टीईटी कराने में यूपी भले ही अग्रणी हो गया है, लेकिन इस परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के लिए अभी तक नौकरी की राह नहीं खुल पायी है। जल्दी-जल्दी पात्रता परीक्षा कराने के सवाल पर यहां के निदेशक ने कहा कि जब हर वर्ष बीटीसी व बीएड अभ्यर्थी निकल रहे हैं तो हमें टीईटी कराना ही पड़ेगा, ताकि शिक्षकों के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की कमी न पड़े।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में करीब तीन लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए पिछले दो वर्ष से प्रयास किये गये, लेकिन सरकार कामयाब नहीं हो पायी। पहली बार शिक्षक भर्ती में इसी टीईटी का पेंच फंसा तो दूसरी बार फिर शुरू की गयी भर्ती का मामला भी हाईकोर्ट में लम्बित है। अफसरों का कहना है कि एक बार भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी तो हमारे पास अभ्यर्थियों की कमी नहीं रहेगी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी को अर्हता में शामिल कर दिया है। इसके बाद से शिक्षक पदों पर भर्ती सिर्फ बीटीसी व बीएड कर चुके टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की होगी।
टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के लिए विभाग की ओर से जारी होने वाला प्रमाणपत्र पांच वर्ष के लिए मान्य है, लेकिन हर छह महीने पर टीईटी परीक्षा आयोजित कर नये बीटीसी व बीएड अभ्यर्थियों को मौका दिया जा सकेगा। —
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्तर
ReplyDeleteकी पढ़ाई का क्या हाल है
इसकी हकीकत मुख्यमंत्री अखिलेश
को तब हुई जब सातवीं कक्षा के
एक छात्र ने
दिल्ली को यूपी की राजधानी बता दिया।
रायबरेली के औचक निरीक्षण पर गए अखिलेश यादव
ने
बुधवार को बछरांवा रैन ग्राम पंचायत के एक स्कूल में
बच्चों से यह सवाल पूछा था।
कक्षा में मौजूद एक शिक्षक के अनुसार कि अखिलेश
यादव
ने सातवीं कक्षा के एक छात्र से पूछा कि उत्तर
प्रदेश
की राजधानी कहां है? तब छात्र ने जवाब
दिया दिल्ली। यह
सुनकर अखिलेश का सिर झुक गया।
इसके बाद तो और शर्मनाक बात तो तब हुई जब
बच्चों ने
मुख्यमंत्री को ही नहीं पहचाना और उन्हें राहुल
गांधी कह
डाला।
जब अखिलेश के साथ मौजूद एक अधिकारी ने स्टूडेंट्स
से
सीएम की ओर इशारा करके पूछा कि ये कौन हैं तो इस
पर
स्टूडेंट्स ने जवाब दिया कि राहुल गांधी। यह जवाब
सुनकर
अखिलेश यादव मुस्कुराने लगे।
इन घटना के बाद जहां सरकारी स्कूल के बच्चों के
सामान्य
ज्ञान का स्तर मुख्यमंत्री के सामने
आया वहीं कांग्रेस
उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रायबरेली पर प्रभाव
का नमूना भी उन्हें देखने को मिला।
इस औचक निरीक्षण के बाद शिक्षा के स्तर से
नाखुश
अखिलेश ने लखनऊ लौटकार काम में उदासीनता और
लापरवाही बरतने के आरोप में रायबरेली के बेसिक
शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर करने का आदेश दिया।
अखिलेश 'लोहिया ग्राम विकास योजना' के तहत आने
वाले
गावों के विकास कार्यों की जांच के लिए बुधवार
को रायबरेली के दौरे पर गए थे।
मै कुछ लोगों की सोच से बहुत दुखी हूँ जो की खुद
ReplyDeleteतो कुछ नहीं करते सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगाते
हैं। जहाँ तक मेरा मानना है की जो टेट मेरिट समर्थित
भाई कोर्ट में सक्रिय हैं वो भी इन्सान हैं अपने हक
के साथ साथ वो आपके हक के लिए भी संघर्ष कर
रहे है अगर आपको लगता है की किसी का काम ठीक
नहीं है तो खुद आप आगे आकर अपना प्रयास करो।
सुप्रीम कोर्ट की बात करने वाले खुद सुप्रीम कोर्ट
चले गए होते किसी पर आरोप लगाना गलत है।
टेट मेरिट के लोग भी अपनी वाणी पर संयम रखे
जिससे की कोई नेता बनने का आरोप ना लगा सके।
मै जो बोलता हूँ निष्पक्ष बोलता हूँ क्यूंकि मेरा कोई
स्वार्थ नहीं है मेरी दोनों मेरिट से एक सामान
संभावनाएं हैं। मै सिर्फ कानून की बात करता हूँ।
मै भी यह जनता हूँ की हमारी भर्ती पर ३१ मार्च
२०१४ का कोई प्रभाव नहीं है लेकिन ऐसा कहकर
किसी का जुनून शांत नहीं करना चाहता हूँ। कितने
परिवार बेचारे सड़क पर आ जाने की कगार पर हैं।
सरकार हमें भीख नहीं दे रही है हम अपने अधिकार के
लिए लड़ रहे हैं।
जिनका चयन दोनों मेरिट से हो सकता है लेकिन
वो शांत हैं तो मै उन्हें कुछ नहीं बोलना चाहता हूँ उन्हें
उनके कर्मों की सजा खुद मिल रही है।
गलत विज्ञापन का आरोप लगाकर पुराने विज्ञापन
पर स्थगन लगवाने वाले की दुबारा सक्रियता उनपर
जुर्माने के रूप में परिणति होगी बस आप
उनकी सक्रियता का इंतजार करें।
मै आज पुनः दो बातें कहना चाहता हूँ
की जिनको लगता है की ७२८२५
शिक्षकों की भर्ती नहीं होगी तो वो अपना भ्रम
त्याग दें भर्ती अवश्य होगी एवं जिनको लगता है
की टेट मेरिट से नहीं होगी तो उनके मुंह पर
भी तमाचा लगेगा क्यूंकि भर्ती टेट मेरिट से होगी।
आपके मंगलमय भविष्य की कामना करता हूँ।
नोट: मेरा मकसद लिखकर नेता बनना या खुद
को अच्छा लेखक साबित करना नहीं है मेरा मकसद
सिर्फ आपको सही जानकारी से अवगत कराना है।
देशी गाय के गोमूत्र को आल आउट आदि की खाली शीशी में भरकर चलाया जा सकता है. इससे मच्छर और अन्य कीड़े मकोड़े भी कमरे में नहीं आयेंगे. साथ ही ज़हरीले रसायनों के खतरनाक प्रभावों से छुटकारा मिलेगा. आज ही कर के देखिये. इन ज़हरीले रसायनों से छोटे बच्चें और गर्भवती महिलाएं सबसे ज़्यादा प्रभावित होती है और इसका बुरा असर अगली पीढ़ियों पर पड़ता है
ReplyDeleteटूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते
ReplyDeleteे
सत्य का संघर्ष सत्ता से
न्याय लड़ता निरंकुशता से
अंधेरे ने दी चुनौती है
किरण अंतिम अस्त होती ह
ै
दीप निष्ठा का लिये निष्कंप
वज्र टूटे या उठे भूकंप
यह बराबर का नहीं है युद्ध
हम निहत्थे, शत्रु है सन्नद्ध
हर तरह के शस्त्र से है सज्ज
और पशुबल हो उठा निर्लज्ज
किन्तु फिर भी जूझने का प्रण
अंगद ने बढ़ाया चरण
प्राण-पण से करेंगे प्रतिकार
समर्पण की माँग अस्वीकार
दाँव पर सब कुछ लगा है, रुक नहीं सकते
टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते ।
(श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की रचना)
उत्तर प्रदेश टी ई टी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्षों और प्रतिनिधियों के नाम और मोबाईल नंबर
ReplyDelete(आप सब द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर किये गए कुछ संशोधनों के साथ फिर से डाली जा रही यह सूची आपकी जानकारी और नामों-नंबरों में आवश्यक संशोधन के लिए ग्रुप में आनेवाले कई दिनों तक सबसे ऊपर बनी रहेगी!सभी टेट-मेरिट समर्थक साथियों से अनुरोध है कि इस पोस्ट को कहीं और कॉपी-पेस्ट न करें और किसी के द्वारा अन्यत्र कॉपी-पेस्ट किये जाने पर उसपर कमेन्ट न करके इसी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दें ताकि एक सही और समग्र सूची जल्द-से-जल्द बनाई जा सके।)
1. Agra: Devesh Drivedi 8533930591
2. Aligarh: Praveen Saxena 9837081379
3. Allahabad: VIVEKANAND 8081934675
4. Ambedkar Nagar: Anil Verma & Surendra Ameed 9838370345 & 9598873078
5. Auriya: Amit Mishra & Ajeet Rajpoot 9045028271 & 8439128408
6. Azamgrah: Azad Yadav & Umesh Verma 9616764406 & 9455574511
7. Badaun: Pawan Singh & Vishram Singh 9808819936 & 9027330015
8. Bagpat: Amit Diexit 9761468244
9. Bahraich: Ashwani Shukla & Rajesh Kumar Rao 8765108094 & 8090150279
10. Ballia: Digvijay Pathak & Pyush Chaturvedi 9918506419 & 7499075872
11. Balrampur:
12. Banda: Annu Dadr 9415556574
13. Barabanki: Jitendra Verma & Uma Shanker Yadav 9369206268 & 9956291236
14. Bareilly: Rajesh Pratap Singh & Vikash Kumar 9720963143 & 9027373924
15. Basti: Vivek Pratap Singh & Niten Shukla 9918015656 & 9453058000
16. Bijnor:
17. Bulandshahr: Haryendra Singh 9837512398
18. Chandauli:
19. Chitrakoot:
20. Deoria: Anurag Mall 94 50 565575 Gaurishankar Pathak 8736 994 193
21. Etah: Etah: Mayank Tiwari 9219297122 Tapesh Kumar 9410878767 & 8534950711
22. Etawah: Sunil Yadav 8393850585
23. Faizabad: Anil Maurya 7800329408
24. Furrukhabad: Rakesh Bajpai & Surendra Rajpoot 8052158215 & 9450005857
25. Fatehpur: Rajendra Chaudhary & Anil Yadav: 9236522531 & 9795990726
26. Firozabad: Dharamveer Bharti 9259705968
27. Gautambudh Nagar:
28. Ghaziabad: Shiv Kumar & Nitan Mehata 9368735257 & 9639885609
29. Ghazipur: Sanjay & V.K. Yadav 9839889419 & 8400924785
30. Gonda: Sudhanshu Rai & Mahesh Arya 9582191640 & 9454178529
31. Gorakhpur: Naveen Shrivastava & Ashutosh Mishra 8543046035 & 8115000914
ReplyDelete32. Hamirpur: Anurag Tiwari 09838630043
33. Hardoi: Abneesh Yadav & Devesh Singh 9721612971 & 9453898315
34. Jalaun: Laxmikant Pathak & Saurabh 9452023375 & 9125338157
35. Jaunpur: Ajeet Yadav & Avanish 8090252162 & 8564051250
36. Jhansi:
37. Jyotiba Phule Nagar: Saurabh Saxana 8445572244
38. Kannauj:
39. Kanpur Dehat: Sachin Yadav 9455878898
40. Kanpur Nagar: Ratnesh Pal 8543858776, Vijay Singh Tomar 9450156766 & Sameer Dixit 9807025568
41. Kaushambi: Ram Pujan Tiwari 9838289683
42. Kushinagar: Akhilesh Kumar Mishra & Mobin Siddiqui 9721650022 & 9648631691
43. Lakhimpur Kheri: Devesh Trivedi 9839940748
44. Lalitpur: Ajay Sisodiya 8765568568 Neelesh Purohit 9453139536 & 8382036231
45. Lucknow: Nirbhai Singh & Bhupendra Rai & Ganesh Dixit 7499088470 & 5415783018 & 9369222535
46. Mahamaya Nagar: Abhishek Kaushik 9837451036
47. Maharajganj: Mahendra Kumar Verma & Ram Kumar Patel 8874191926 & 8858917797
48. Mohaba: Deepak Kaushal & Akhilesh Shahu 9451934220 & 8090173692
49. Mainpuri: Jitendra Singh & T.N. Mishra 9410807267 & 9456608217
50. Mathura:
51. Mau: Ranbir Singh 9532000478
52. Meerut: Gaurab Yadav & Sunder Ji 9358380100 & 9759737376
53. Mirzapur: Rahul Gupta & Kushal Singh 9307303046 & 9451573287
54. Moradabad: Shahjaad bhai 9410613631
55. Muzaffar Nagar: BALKESH CHOUDHARY-8410309467 MANOJ KUMAR 9997100617 FARRUKH HASAN-9808018484
56. Pilibhit: Sudhanshu Mishra 9058234823
57. Pratapgarh: Vivek Singh 9451126240 Vinod Tiwari 9026814494
58. Rae Bareli: Karendra Mishra & Sishnu Kumar 7309785655 & 8115724828
59. Rampur: Gurpal Singh & Umesh Kumar 9758869752 & 9897373536
60. Saharanpur: Sanjay & Manoj Kumar Gupta 9758839709 & 9548938754
61. Sant Kabir Nagar: Ajay Pandey & Abhishek Ji 8738069495
62. Sant Ravidash Nagar (Bhadohi): Devendar Rai 7275614363 and Abhisek Srivastav 9721008860
63. Shahjahanpur: Satish Singh & Manoj Sharma 9532909434 & 9044144623
64. Shravasti: Ugrashen Verma & Pradeep Verma 9984555954 & 9452125452
65. Siddharth Nagar: Rajneesh Srivastava 7275424545
66. Sitapur: Sarvesh Josh & Anup Sharma 9889174114 & 9415860930
67. Sonbhadra: Santosh Verma 8858598585
68. Sultanpur: Rakesh Kumar Agrahari & S.K.Pathak 9005066060 & 9415023170
69. Unnao: Atul Tiwari & Amit Tripathi 9451360651 & 9936006023
70. Varanasi: Manoj K. Singh “Mayank”
71. Pravudh Nagar: Devendra Singh (Living in Delhi) & Aftab & Akhilesh Chaudhary 9560705898 & 9758025827 & 9927737442
72. Panchsheel Nagar: Kushvee Singh & Vishesh Sharma 9457287549& 9634502507
Amethi: Akhilesh Tripathi ??????????
Farrukhabad: ?????????
Jaunpur ?????
&
TET
MERIT
NAHI
TO
BHARTI
BHI
NAHI
8
9
2
3
0
0
3
8
0
3
29333 Junior High School Teacher - Upper Primary Teacher Recruitment News -
ReplyDeleteगणित-विज्ञान शिक्षक के एक-एक पद पर दो दावेदार 29334 पदों के लिए 60 हजार अभ्यर्थी मैदान में जिलेवार रिक्त पदों की सूची तैयार 72825 पदों पर भी दो माह के भीतर शुरू होगी भर्ती
एसएनबी इलाहाबाद। प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी। जिलेवार रिक्त पदों की सूची तैयार हो गयी है। जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक के 29334 पदों के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास 60 हजार अभ्यर्थी मैदान में है। इस तरह एक पद पर दो अभ्यर्थी दावेदार हैं।
अगर इस चयन प्रक्रिया में टीईटी पास कुछ अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता है तो उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। परिषदीय विद्यालयों में रिक्त 72825 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी दो माह के भीतर शुरू होने की संभावना हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के अफसर-कर्मचारी इसकी तैयारी में लग गये हैं। शिक्षकों की भर्ती के लिए शासनादेश 19 अगस्त को जारी होगा। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होकर 23 सितम्बर तक चलेगी। चयनित शिक्षकों की जिलेवार 30 सितम्बर को मेरिट लिस्ट जारी होगी। काउंसलिंग चार अक्टूबर को, मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन 15 दिनों के अंदर और सत्यापन के तुरन्त बाद नियुक्ति पत्र चयनित शिक्षकों को जारी होगा। बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय (इलाहाबाद) के सूत्रों का कहना हैं कि जूनियर हाईस्कू ल में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से लिया जाएगा। आवेदन पत्रों के आने के बाद उसकी मेरिट से अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें कम से कम तीन माह का समय लगेगा। उधर, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना हैं कि जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान और गणित के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 अगस्त से ऑनलाइन लिया जाएगा। पूरी कोशिश की जा रही हैं कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाए. जिससे कि शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती शीघ्र हो और वहां पर शिक्षण शुरू हो सके।
jnr me age kya hogi
ReplyDeletejai hanuman.
ReplyDelete