/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, May 3, 2014

Investment Planning : अच्छे और बेहतर निवेश के उपाय

Investment Planning : अच्छे और बेहतर निवेश के उपाय

आज आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है मुद्रा स्फीति की दर पिछले वर्षों में कई बार दस फीसदी से ऊपर चली गई ।
जबकि बैंक में जमा सेविंग इनकम पर ब्याज ४ फीसदी के लगभग है , अधिक से अधिक लम्बी अवधि के निवेश पर लगभग 9 फीसदी तक ब्याज मिल जाता
है लेकिन वह भी मुद्रा स्फीति की दर से कम ही है

मैंने कई लेख पढ़े और अपने घर में बड़े बुजुर्गों की रॉय भी जानी ।

सबसे अच्छा निवेश घर / जमीन  खरीदने है जिसकी कीमत मुद्रा स्फीति की दर से भी तेज बढ्ती है , क्यूँकि आबादी लगातार बढ़ रही है , और लागत व मेटेरियल के दाम का प्रभाव मुद्रा स्फीति से अछुता रहता है , होम लोन पर ऋण चुकाने में इनकम टैक्स पर छूट भी मिलतीं है
लेकिन समस्या यह है घर को खरीदना बेचना आसान नहीँ होता और छोते निवेश / धन राशि से घर खरीदने बेचना आसान नहीं है

दूसरा अच्छा विकल्प पी पी ऍफ़ / पेंशन प्लान में निवेश करने का है जिसकी ब्याज़ दर 8 . ५ से 9  फीसदी तक रहती है और केन्द्र सरकार सालाना पी एफ़ ब्याज़ दर तय करतीं है , लेकिन इसमें भी वही समस्या है की आप आसानी से पैसा नहीं निकाल सकते है और लॉक इन पीरियड रहता है

तीसरा सबसे अच्छा विकल्प है की आप म्यूचल फंड में निवेश करें , लेकिन इसमें शेयर मार्किट के उतार चढ़ाव की रिस्क शामिल रहती  है ,
पिछले 4 - 5 साल के रिकॉर्ड को देखें तो पाएंगे की अच्छे म्यूचल फंड में रिटर्न सालाना 14  से 30 फीसदी तक रहा है और कुछ  का इस से भीं
ज्यादा रहा  है
बहुत से म्यूचल फंड टैक्स सेवर भी हैँ ,जीवन बीमा  इन्शुरन्स भी कवर करतें हैँ और अच्छा रिटर्न सालाना 14  से 30 फीसदी तक दे रहे हैं 




चौथा विकल्प आता है फिक्स्ड डिपाजिट का , जिसमें कॉपरेटिव बैंक्स दस / सवा दस फीसदी तक सालाना ब्याज दे रही हैं ,
जबकि कुछ नेश्नलीज़ेड बैंक्स (बैंक ऑफ़ इंडिया , सेंट्रल बैंक , बैंक ऑफ़ महराष्ट्र, ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स ) आदि 9 से साढ़े ९ फीसदी तक सालाना ब्याज दे रही हैं।
कॉपरेटिव बेंक्स में रिस्क थोडी ज्यदा रहती है क्यूंकि कुछेक बेंक्स पिछले वर्षों में गलत लोगो को ऋण देने की वजह से डूबने  पर पहुँच गयी थी
अगर आप सैलरीड हैं और टैक्स पेयर हैँ तो बैंक्स आपको फिक्स्ड डिपाजिट पर मिली ब्याज़ पर टी डी एस काट लेतीं  हैँ


जीवन बीमा भी अच्छा विकल्प है जो की आपको बीमा  के साथ अच्छा रिटर्न भी  देता है ,
अगर आपने जीवन बीमा नहीं कराया है तो यह विकल्प भी बहुत अच्छा है
 



आजकल कुछ बैंक सेविंग पर ६-७ फीसदी तक सालाना ब्याज (आर बी आई ने सेविंग इंटरस्ट पर बेंक्स को निर्धरित करने [पर बेंक्स को छूट दे दी है ) दे रही हैं , जिसमें से यस बैंक और कोटक बैन्क प्रमुख हैँ



7 comments:

  1. bhai koi comments nahi ker reha coumcelling. ke bare mai ya related to uptet

    ReplyDelete
  2. Ye Akhilesh sarkar hai jise 5 log chala rahe hain 1 Azam khan
    2 Shivpal yadav
    3 Ramgopal yadav
    4 Mulayam singh
    5 gunde
    ab aap hi batao aisi sarkar se hum ummeed hi kya kar sakte hain.

    ReplyDelete
  3. 16 May Tak Kam Se Kam Sabhi TETiance Ko Sycle (Bicycle) Chalani Chahiye, Aur Tab Tak Chaliye Jab Tak Uski Hawa Na Nikal Jaye.

    ReplyDelete
  4. मैं
    आपको
    इस
    खबर
    European Union (EU) bans Alphonso mangoes (आम वाली खबर )
    पर
    मिलूँगा

    ReplyDelete
  5. नमस्कार दोस्तों,
    सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित 12सप्ताह (84दिन) एक-2दिन करके कम होते जा रहे है। इसलिए में देख रहा हूँ कि हमारे ज्यादातर साथी चिंतित नजर आ रहे है। सही जानकारी के आभाव में ऐसा होना भी लाज़मी है। वही दूसरी तरफ जो जानकारी अखवारो के माध्यम से हमे प्राप्त होती है वो भी कम भयानक नही होती। उस पर उनके खबर में मसाला मिलाने की आदत ऒर तकलीफ देती है।
    आप सभी इस बात से तो परिचित है ही कि सभी डाइट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कार्य तो चल ही रहा है। सम्बन्धित अधिकारियो के चुनाव में लगे होने के बाबजूद कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में कार्य की सिर्फ गति प्रभावित हुई है कार्य नही।
    अब धीमे-धीमे लोकसभा चुनाव भी अंतिम दौर में पहुँच गया है तो यकीन मानिये भर्ती प्रक्रिया की गति भी बढ़ेगी और भर्ती ससमय ही पूरी होगी।
    अब मैं आपसे एक निवेदन करना चाहूँगा कि अखवार में छपने वाली खबरों को पड़ने का नजरिया बदलिए। यदि अख़बार में लिखा है कि "12डाइट पर अभी फीडिंग पूरी नही हुई है" तो आप उसे इस तरह पड़िए "अधिकारियो के चुनाव में व्यस्त होने के बाद भी 60डाइट पर फीडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है।"
    स्वस्थ रहे, सावधान रहे,
    सदा सकारात्मक रहे।
    सत्यमेव जयते सर्वदा
    जय हिन्द जय टेट जय भारत

    ReplyDelete
  6. I AM BAD in ENGLISH
    BUT i can tell you that I LOVE YOU....
    I am BAD in GEOGRAPHY
    BUT
    I can tell you that you LIVE in my HEART...
    I am BAD in HISTORY
    BUT
    I can REMEMBER when I FIRST saw you..
    I am BAD in CHEMISTRY
    BUT I can tell WHATS the REACTION
    when you SMILE..
    I am BAD in PHYSICS
    BUT
    I can tell the INTENSITY of SPARK of my
    EYES when they SEE you..
    I am BAD in every SUBJECT
    BUT
    I can TELL ALL..
    I will PASS all SUBJECTS if the TOPIC
    is YOU ..

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।