UP B. Ed/ Entrance Exam on 23rd April : संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
सहारनपुर। जनपद के आठ एग्जाम सेंटरों पर होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन महावीर सिंह आर्य ने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की और उन्हें सभी व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने और निगरानी रखने को सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी नियुक्ति की गई।
एडीएम ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं, वे डुप्लीकेट एडमिट कार्ड 100 रुपये का ड्राफ्ट बनाकर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को वित्त अधिकारी डाक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के पक्ष में भारतीय स्टेट बेंक से यह डीडी जमा कराना होगा। डुप्लीकेट एडमिट कार्ड शनिवार से कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से मिल सकेंगे। केंद्र व्यवस्थापकों से कहा गया कि वे परीक्षा से पूर्व यह भी तय कर लें कि केंद्र से 500 मीटर की परिधि में कोई भी फोटो कापी, पीसीओ की दुकान खुली न रहें और न ही कोई अभ्यर्थी कैलकुलेट, मोबाइल जैसे गैजेट्स लेकर आए। दोनों पालियों में आधा घंटा देर तक ही एंट्री का मौका दिया जाएगा। एडीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए कि 23 अप्रैल को होेने वाले एग्जाम से पहले ही वे परीक्षा केंद्रों पर बिजली और पानी के बेहतर इंतजाम रखने को अभी से तैयारी पूरी कर लें ताकि जनपद की छवि खराब न हो। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक शिव लाल, राज सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
News : Amar Ujala (21.4.12)