UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
एटा (ब्यूरो)। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को जीटी रोड स्थित शहीद पार्क में हुई। पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमल न करने पर रोष जताया। साथ ही समय से शिक्षकों की भर्ती न करने पर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष मयंक तिवारी ने कहा कि 25 मार्र्च को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में टेट मेरिट को चयन का आधार बताया। इसी आधार पर ही राज्य सरकार को 12 सप्ताह (84 दिन) में शिक्षकों की भर्ती का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आदेश को 25 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक राज्य सरकार ने भर्ती संबंधी कोई शासनादेश जारी नहीं किया। बैठक में जिला संयोजक तपेश कुमार, ज्ञानेंद्र वीर, अजीत यादव, नवीन चतुर्वेदी, विजय सक्सेना, तौफीक आलम मौजूद थे
News Source / Sabhaar : Amar Ujala (21.04.2014)
aaj men lalitpur diet gaya tha to diet men ek employee ne bataya ki hamara record 28 march ko hi bheja ja chuka he.
ReplyDelete