कानपुर। प्रदेश के राजकीय, अनुदानित डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए सोमवार तक आनलाइन फार्म भरे जा सकेंगे। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने इस बार 1652 टीचर्स की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के सभी पद रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के बाद भरे जाएंगे। 200 मार्क्स का जनरल नॉलेज और सब्जेक्ट का आब्जेक्टिव पेपर कराया जाएगा। 30 मार्क्स का इंटरव्यू होगा। रिटेन टेस्ट जून में कराए जा सकते हैं।
इंटरव्यू जुलाई में संभव है। आयोग ने यह प्रक्रिया इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू किए हैं। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव ने बताया कि सब्जेक्ट के हिसाब से असिस्टेंट प्रोफेसर के नियुक्ति की अर्हता रखी गई है। सभी की अर्हता परास्नातक में 50 या 55 फीसदी मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है। इससे कम मार्क्स पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। इसके साथ पीएचडी, नेट, क्लेट और जेआरएफ करने वालों को वरीयता दी जाएगी
News Source / Sabhaar : अमर उजाला (21.04.2014)
last date extended upto 30th april.
ReplyDelete