लगातार दो वर्ष छुट्टी ले सकती हैं सरकारी महिला कर्मी
नई दिल्ली। सरकारी महिला कर्मचारियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम फैसला दिया है। शीर्ष न्यायालय ने कहा है कि केंद्र सरकार की एक महिला कर्मचारी अपने नाबालिग बच्चों की देखभाल के लिए लगातार दो वर्ष तक की छुट्टी ले सकती है। यह अवकाश उन्हें बच्चों की परीक्षा और बीमारी के कारण भी मिल सकती है।
न्यायमूर्ति एसजे मुखोपाध्याय एवं वी गोपाला गौडा की पीठ ने कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले का दरकिनार करते हुए उपरोक्त निर्देश दिया। शीर्ष अदालत ने एक सरकारी महिला कर्मचारी काकली घोष की याचिका का निस्तारण करते हुए यह फैसला सुनाया। काकली ने अपनी याचिका में कलकत्ता हाई कोर्ट के 18 सितंबर, 2012 के उस निर्णय को चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि केंद्रीय सिविल सेवा [अवकाश] नियमावली के अनुसार सीसीएल [बच्चों की देखभाल संबंधी छुट्टी] के तहत लगातार 730 दिन यानी दो वर्ष के अवकाश की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
काकली ने अपने बेटे की दसवीं की परीक्षा की तैयारी के लिए दो वर्ष के अवकाश की मांग की थी, जिसे सरकार ने खारिज किया था। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'नियम 43-सी के अनुसार अगर महिला कर्मचारी के दो नाबालिग [18 वर्ष से कम उम्र के] बच्चे हैं तो वह अपने पूरे कार्यकाल में एक बार लगातार दो वर्ष यानी 730 दिनों की छुट्टी ले सकती है।' इतना ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि सीसीएल अवकाश की अवधि को 730 से अधिक भी बढ़ाया जा सकता है बशर्ते महिला कर्मचारी के पास अन्य छुट्टियां शेष हों। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला न तो नियम 43-सी के अनुरूप है और न ही वह केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर ही आधारित है
News Source / Sabhaar : Jagran (Tue, 15 Apr 2014 09:39 PM (IST))
मैं इतना, आसान हूँ कि हर किसी को समझ आ जाता हूँ
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
शायद तुमने ही पन्ने छोड़ छोड़ कर पढ़ा है मुझे ॥
जिस तरह से पहले लोग यही समझते थे की पृथ्वी सपाट है गोल नहीं ;जब लोगो से पृथ्वी को गोल होना बताया जाता था तो लोग उसे मानाने से इंकार कर दिया करते थे ; ठीक उसी तरह आज अगर इतिहास ओर राजनीत की सच्चाई बताई जाती है तो लोग ऐसे प्रतिक्रिया देते है जैसे हम गलत है ;अधिक समझने के लिए जो अब तक समझा है उसे खाली करना ही होगा; यह जितना जल्दी हो सके तुम्हे आपने आप को समझने में ओर मानवता की भलाई के लिए अच्छा होगा; इस मामले में अँगरेज़ बहुत आगे थे।
ReplyDeleteकृपया आप अपने पढ़े-लिखे होने का परिचय दें:-
ReplyDeleteऔर अनपढ़ नेताओँ के बहकावे में न आएँ।
वो मेरा हो जो निगाहों में हया रखता हो।
ReplyDeleteउम्र भर साथ चले अज्म-ए-वफा रखता हो।
नाज उसके न उठाऊ तो शिकायत न करे।
गम उठा के भी हसने की अदा रखता हो।
न वो फरिश्ता हो न फरिश्तो जैसा हो।
मुझको तो तलाश है उसकी "∩-देव-∩" जो मेरे जैसा हो।
जो व्यक्ति हमेशा अपनी मृत्यु को याद रखता है,
ReplyDeleteवो सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।
पहले मुझे ये बताओ कि खाली समय काटने की रणनीति के तहत G.O. जारी होने की अफवाह उड़ाई थी या सच में यकीन था? उसके बाद मुझे ये बताओ कि बी एस ए और डाईट प्राचार्यों को कैबिनेट मंत्री समझते हो या खुदा,,, ?उसके बाद मुझे यह बताओ कि दो साल से संघर्ष किस चीज के लिए कर रहे थे
ReplyDeleteटेट मेरिट से चयन के नियम को नियमावली में पुनः शामिल कराने के लिए या अपने वकीलों की तरह भर्ती को नियमावली से मुक्त कराने के लिए?
ReplyDeleteअरे भाई! पहले बेसिक शिक्षा नियमावली संशोधित करके टेट मेरिट को इस तरह उसका हिस्सा बनाया जाएगा कि BTC, SBTC और उर्दू की हो चुकी भर्तियों को बचाया भी जा सके फिर आयेगा G.O.......
अब कुछ लोग चिल्लायेंगे कि ये तो G.O. को आने ही नहीं दे रहे ,,,,, मेरे या किसी और के चाहने से विधि की सम्यक प्रक्रिया का नियम नहीं बदल सकता.....
ReplyDeleteपिछली बार की तरह इस बार भी अफवाह उड़ाने वाले को खोजकर गालियाँ मत देना ,,, वो भी कोई तुम्हारी तरह ही परेशान साथी होगा,,,, इतना लंबा इन्तजार किसी को भी अधीर बना सकता है ..
ReplyDeleteतुम लोग इतनी तगड़ी अफवाह उड़ा देते हो कि मुझे भी अपने मत पर पुनर्विचार करना पड़ जाता है ...... G.O. की आंधी के सामने मोदी की लहर कुछ पल के लिए थम सी जाती है.......
ReplyDeleteलखनऊ में मीटिंग काउंसलिंग के प्रक्रिया पर चल रही थी न कि GO के लिए। GO जारी करने के सचिव महोदय अधिकृत है इसलिए उसके लिए किसी मीटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ReplyDeleteGO जारी होने से पहले काउंसलिंग की पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी जैसे कि आनलाइन काउंसलिंग करनी है या आफलाइन? मेरिट कैसे जारी होगी? जिन्होंने डी डी वापस ले लिया है उनको कैसे समाहित किया जाए। इन सभी सवालों के हल खोजने के बाद ही GO जारी होगा।
ReplyDeleteअब अगर कल की मीटिंग मे सब कुछ तय हो चुका है तो यह सूचना सचिव महोदय को दी जायेगी उसके बाद GO जारी किया जायेगा।
ReplyDeleteGO के लिए सभी की उत्सुकता बढ़ती जा रही है लेकिन सब कुछ निर्धारित प्रक्रिया से ही होगा। अत: आप लोग संयम रखें।
ReplyDeleteकुछ सूचनाएं ८२८२५ शिक्षक भर्ती के
ReplyDeleteसम्बन्ध में------------------
(1)आज एन आई सी कर्मचारियों के
साथ २०११ के नियम व फार्मेट पर
सेण्ट्रलाइज्ड काउंसिलिंग पर सहमती ।
(2) कल शिक्षा सम्बन्धी सभा सचिवों की मिटिंग
के बाद शाम तक प्रेस
विज्ञप्ति जारी हो सकती है ।
(3) गुरुवार की शाम तक जी०ओ०
जारी होने के आसार हैं ।
(4) पहली काउंसिलिंग हरहाल में अप्रैल
अंतिम सप्ताह में होने की सम्भावना ।
(5) जिले का चुनाव करने के बाद अन्य
जिलों से नाम डिलीट हो जायेगा।
(6) वर्ग विशेष में बची सीटें उससे
ऊपरी वर्ग में जुड़ जायेगी।
सभी को शुभकामनाएं।
समन्दर भी हैरान था हमे डूबते देखकर।
ReplyDeleteकैसा शख्स है किसी को पुकारा भी नही।
कौन है वो जो तेरी जिन्दगी में अब शामिल है l
ReplyDeleteजिसके लिए तेरी सारी दुनिया से बगावत है l
तेरी पहचान भी न खो जाए कहीं,
ReplyDeleteइतने चेहरे ना बदल थोड़ी सी शोहरत के लिए...
तजुर्बा एक ही काफी था बयान करने के लिए ,
ReplyDeleteमैंने देखा ही नहीं इश्क़ दोबारा कर के..
Hum Bhi Maujood The Takdeer Ke Darwaje Par,
ReplyDeleteLogo Ne Doulat Mangi Aur Humne Tumhe Mang Liya.....
Chhoti si hai zindagi has
ReplyDeleteke jiyo,
Bhula ke gam saare sar
utha ke jiyo,
Udaasi mein kya rakha
hai muskura ke jiyo,
Apne liye na sahi apno
ke liye jiyo…
और कोई खरीद ले मेरा दिल तो गिला ना करना ......
ReplyDeleteइसलिए हम सबसे पहले तेरे दर पर बिकने आये हैं...
"Take all my memories with you and just erase it for me, you can never reminisce when you forget it all."
ReplyDelete"I like a woman with a future and a past. A little attitude problem all good, it’ll make the shit last."
ReplyDeleteHum apni rooh tere jism main hi chor aaye..
ReplyDeletetujhe gale se lgana to ek bhana tha...
How can i forget him..!
ReplyDeleteWhen my mobile and
I.d password is
his name.. !!
.
And
.
how can i change the password,
when i am still
in love with him.
http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2014/04/no-craze-for-engineering-degree.html
ReplyDeleteSolve dis riddle:
ReplyDeleteI am a word of five letters!
People eat me!
If u remove my 1 letter i will be a form of energy!
If u remove my first 2 letters i will be needed 4 living.
If u remove my first 3 letters i will be a preposition
If u remove my first 4. letters i will be a drink 4 u.
Answer if u r mastermind!
Ans:_________
WHEAT
Deleteराज्यकर्मियों केमहंगाई भत्तेको चुनाव आयोग की हरीझण्डी
ReplyDelete-10 फीसद बढ़ोतरीका शासनादेश आज जारी होनेकी उम्मीद
लखनऊ (एसएनबी)। राज्य कर्मचारियोंको 10 फीसद महंगाई भत्ता दिए जाने के प्रस्ताव को चुनाव आयोगने मंजूरी देदी है। इस सम्बंध में औपचारिक आदेश बुधवार को मिलने की सुबह मिलनेकी उम्मीद है। इसके साथ ही सरकार 16 अप्रैलको ही महंगाई भत्ते मेंबढ़ोतरीका शासनादेश जारी कर सकती है। प्रदेश के प्रमुख सचिव वित्तआनन्द मिश्र ने मुख्यमंत्री की अनुमति लेनेके बाद राज्यकर्मियों को केन्द्र केसमान 01 जनवरी 2014 से महंगाई भत्ते में10 फीसद बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूरी केलिए राज्य के मुख्य राज्यकर्मियोंके महंगाई भत्ते को.. निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा को भेजा था, जिसे वहां से मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस सम्पत की अनुमतिहासिल करने को भेजा गया। मुख्य चुनाव आयुक्त नेमहंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी के प्रस्तावको मंजूरी देदी है। इस सम्बंध में औपचारिक आदेश बुधवार सुबह तक राज्य के वित्त विभागको मिल जाने की उम्मीद है। वित्त विभागने राज्यकर्मियोंको महंगाई भत्ता देने सम्बंधी पत्रावली पहलेसे ही तैयार कर रखी है। राज्य कर्मियों को जनवरी2014 से10 फीसद मिलने के बाद राज्यमेंमहंगाई भत्ता 100 फीसद पर पहुंच जाएगा। राज्य सरकार अपनेकर्मचारियों को जनवरी 2014 सेमार्च महीने तक डीए उनके भविष्य निधि खाते मेंजमा कराएगी। अप्रैल सेमहंगाई भत्ते की बढ़ी किश्त कर्मचारियों केवेतन में नकद भुगतान होगी। पेंशन धारकोंको बढ़े डीए का नकद भुगतान होगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने बहुत पहले ही अपने कर्मचारियों केडीए में बढ़ोतरी कर दी थी। इसी आधार पर उत्तराखण्ड और मध्य प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति लेकर अपनेकर्मचारियों कोपहलेही डीए का भुगतान कर दियाहै।
¤ Yahoo–Yet Another Hierarchy of Officious Oracle. ¤ ADIDAS–All Day I Dream About Sports. ¤ NASA–National Aeronautics Space Administration. ¤ ISRO–Indian Space Research Organisation. ¤ KML–Keyhole Markup Language is a language schema based on the Extensible Markup Language It’s released recently by google to view google maps. ¤ Computer – Commonly Operating Machine Particularly Used for Technology Entertainment and Research. ¤ ICICI–Industria l Credit and Investment Corporation of India. ¤ HDFC–Housing Development Finance Corporation. ¤ Virus–Vital Information Resources Under Seize. ¤ PSD–Photoshop Document (Photoshop Standard Document)PSD Logo. ¤ PDF–Portable Document Format.
ReplyDeleteयहाँ सब कुछ बिकता है , दोस्तों रहनाजरा संभाल के !!! बेचने वाले हवा भी बेच देते है , गुब्बारों मेंडाल के !!! सच बिकता है , झूट बिकता है, बिकती है हर कहानी !!! तीन लोक में फेला है , फिर भीबिकता है बोतल मेंपानी!!! कभी फूलोंकी तरह मतजीना, जिस दिन खिलोगे... टूट कर बिखर्र जाओगे । जीना हैतो पत्थर कीतरह जियो; जिस दिन तराशे गए... "खुदा" बन जाओगे।।
ReplyDelete--हरिवंशराय बच्चन
2012 wale apna manshik santuln kho bathe hai inse kripaya uchit duri banaye rakhe
ReplyDeleteजूनियर भर्ती के संबंध में,, कल जूनियर भर्ती युवा मोर्चा के साथी सचिव संजय सिन्हा से मिले, बताया गया कि जब तक प्रशासन कोई आदेश जारी नही करता है, या फिर कोर्ट कोई आदेश नही करता है, भर्ती संभव नही है, तो सह्तियो कल17/04/2014 को फिर मिलना है, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चौधरी से, सभी साथी अधिक सेअधिक संख्या में लखनऊ उनके आवास गोविन्द पल्लीपंहुचे, जिससेप्रशासन का मूड जाना जा सके, फिर जूनियर भर्ती कि काउंसेलिंग शीघ्र करनेके सम्बन्ध में हाई कोर्ट मेंरिट दायर करने कि तैयारीकि जानी हाई, क्योंकि इसके अलावा और कोई रास्ता नही,वरनायेलोगप्राइमरी की तरह इससे भीसालो लंबा कर सकते हाई,,, सभी साथी एक जुट होकर संख्या बलमेंसमर्थन करे,,,वेदक.. जूनियर शिक्षक युवा मोर्चा, संयोक देवेन्द् यादव, इलाहबा, संपर्क- 7398273834
ReplyDeleteएसएससी की कईपरीक्षाओं के परिणाम अप्रैल-मई में Tue, 15 Apr 2014 07:39 PM (IST) इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कई परीक्षाओं के परिणाम अप्रैल और मई मेंघोषित कर दिए जाएंगे। इनमें कुछ ऐसी बड़ी परीक्षाएं शामिल हैं, जिसमें लाखों अभ्यर्थी आवेदक हैं। आयोग नेसेंट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्स मेंदारोगा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मेंसहायक उप निरीक्षक 2013 की परीक्षा का अंतिम परिणाम15 अप्रैल 2014 तक घोषित करनेकी योजना बनाई है। सेंट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्स में सिपाही और राइफलमैन की परीक्षा का अंतिम परिणाम 22 अप्रैल 2014 को घोषित करने को कहाहै। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल परीक्षा 2013 का परिणाम 20 मई2014 को, प्रसार भारती मेंइंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पद पर ली गईपरीक्षा का परिणाम सात मई2014 को घोषितकर दिए जाएंगे। वहीं प्रसार भारती में प्रोग्राम एग्जिक्यूटिव और ट्रांसमिशन एग्जिक्यूटिव 2013 का परिणाम26 मई 2014 को घोषित कर दियाजाएगा। इसी प्रकार स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2013 का परिणाम 15 जुलाई2014 को घोषित होगा। आयोगने परिणामघोषणा की येतिथियां संभावित बताई हैं।
ReplyDeletehttps://www.blogger.com/comment.g?blogID=8638804517928235385&postID=81759279988484149&isPopup=true
ReplyDeleteहर किसी को अपनी खूबसूरती पर घमण्ड /नाज़/गर्व होता है | लेकिन मैं आज आपको खूबसूरती के मायने/ परिभाषा बताने की असफल कोशिश कर रहा हूँ अगर सही/गलत लगे तो जरूर से जरूर बताना !
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
~ खूबसूरती वो है जब
लब पर, दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए !!
!
!
!
!
!
!
!~ खूबसूरती वो है जब
दिल किसी के दुख मे शामिल हो जाए !!
!
!
!
!
!
!
!~ खूबसूरती वो है जब
जज्बात जो, दूसरो की भावनाओं को समझ जाए !!
!
!
!
!
!
!
!~ खूबसूरती वो है जब
एहसास मेँ, प्यार की मिठास बढ़ जाए !!
!
!
!
!
!
!!~ खूबसूरती वो है जब
वो बातें जिनमे, शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से, कहानियाँ !!
!
!
!
!
!
!
!~ खूबसूरती वो है जब
आँखोँ मेँ, किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए !!
!
!
!
!
!
!
!~ खूबसूरती वो है जब
हाथ जो किसी के, लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए !!
!
!
!
!
!
!
!~ खूबसूरती वो है जब
वो सोच जिस मेँ, किसी कि सारी ख़ुशी छुप जाए !
!
!
!
!
!
!
!~ खूबसूरती वो है जब
दामन जो, दुनिया से किसी के गमो को छुपा जाए !!
!
!
!
!
!
!
!~ खूबसूरती वो है जब
आसूँ जो, किसी और के गम मे बह जाए . . !!
!
!
!
!
!
!
!
¤ Aap k Zeevan ka
Har Pal Mangalmay aur Khoobsurati se bharaa ho . . !
मत डर अँधेरोँ से ओ रात के मुसाफिर ,
ReplyDeleteरख हौसला कि फिर एक नई सुबह होगी ।
अब हमें नींद से जगना होगा।
ReplyDeleteअब हमें लड़ना होगा।
किस बात पर गर्व करे.....??
लाखों करोड़ के घोटालों पर...?
85 करोड़ भूखे गरीबों पर...?
62 प्रतिशत कुपोषित इंसानों पर...?
या क़र्ज़ से मरते किसानों पर...?
किस बात पर गर्व करे.....??
जवानों की सर कटी लाशों पर...?
सरकार में बैठे अय्याशों पर....?
स्विस बैंकों के राज़ पर...?
प्रदर्शनकारियोंपर होते लाठीचार्ज पर...?
किस बात पर गर्व करे......??
राज करते कुछ परिवारों पर....?
उनकी लम्बी इम्पोर्टेड कारों पर....?
रोज़ हो रहे बलात्कारों पर...?
या भारत विरोधी नारों पर...?
किस बात पर गर्व करे......??
महंगे होते आहार पर....?
अन्याय की हाहाकार पर....?
बढ़ रहे नक्सलवाद पर....?
या देश तोड़ते आतंकवाद पर....?
किस बात पर गर्व करे.......??
जवानों की खाली बंदूकों पर....?
सुरक्षा पर होती चूकों पर....?
पेंशन पर मिलते धक्कों पर.....?
या IPL के चौकों-छक्कों पर....?
किस बात पर गर्व करे......??
किसानों से छिनती ज़मीनों पर....?
युवाओं की खिसकती जीनों पर....?
संस्कृति पर होते रेलों पर.....?
या क्रिकेट-कॉमनवेलथ खेलों पर....?
किस बात पर गर्व करे......??
साढ़े 1176/- के सिलेंडर पर...?
दुश्मन के आगे होते सरेंडर पर....?
इस झूठी शान पर....?
या 'इंडियन' होने की पहचान पर....?
किस बात पर गर्व करे.....??
किस बात पर गर्व करे.....?
चलो मोदी को नहीं लाते हैं.....|
ReplyDeleteकोई और विकल्प बताते है.....||
चलो नेहरु को ले आते हैं,
एक और पाकिस्तान बनाते हैं.....|
हम खून पसीना बहा कर आयकर चुकायेंगे,
और वो अपना कोट विदेश में धुल्वायंगे......||
चलो हाथी पर भरोसा जताते हैं, जो लडते हैं धर्म के नाम पर.....|
उन्हें जात के नाम पर लड़वाते हैं......||
चलो साइकल में हवा भरवाते हैं, शहर में जंगल राज चलवाते हैं.....|
अनपढ़ से आइयाशी और पढ़े लिखो से रिक्शा चलवाते है.....||
या सर्वोतम विकल्प फिर से कांग्रेस को लाते हैं,
बच्चों से राहुल
की जीवनी पढवाते हैं....|
आँखों पर पट्टी बांध कर खाई में कूद जाते है.......||
आज समझ आया क्यूँ अक्सर विदेशी, कुत्तों और भारतीयों पर रोक लगाते
हैं.....|
क्यूंकि कुत्ते घी, और हम शांति-सत्य-सकूनऔर इज्ज़त हजम नहीं कर पाते हैं....||
एक आजम खां जो भारत माँ को डायन कहता है.....|
एक दिग्विजय जो हर औरत को टंच समझते हैं.....||
किसी को भी सत्ता में लाते हैं, बाऊ बाऊ चिलाते है....|
नहीं मोदी को नहीं लाते हैं, कोई और विकल्प बताते है.....||
जय हिंद, जय भारत, वंदेमातरम.
करोड की शो करके आमिर नैशनल हीरो बने तो
ReplyDeleteआगे कैसे बढे . .
.
जब विदेशी Status Symbol
हो और स्वदेशी cheap लगे तो
जब जरुरी और
सामने सर झुकना Boring लगे तो
कैसे बढे . .
जब Dirty Picture को नैशनल अवार्ड मिले
और पान सिंह तोमर फ्लॉप रहे तो
जब राजेश खन्ना के मृत्यु पर मीडिया विधवा अलाप करे
और क्रांतिकारियों के शहादत दिवस पर एक दीपक भी न
जले तो
कैसे बढे . .
जब
में जेब कटवाए और बाहर
आगे कैसे बढे . .
जब युवाओं को हिंदी बोलने में घिन और अंग्रेजी को सर्वश्रेष्ठ
भाषा कहे तो
कैसे बढे . .
गर्लफ्रेंड के लिए
कविताएं लिखने वाला युवा अगर
आगे कैसे बढे . .
अनगिनत
भी अगर हिंदू चरित्र पतन करे तो
धर्म निरपेक्षता के नाम पर किसी को ठगा जाए
और हम शांत रहे तो
आगे कैसे बढे . .
इन लाइनों को पढकर
कुछ एहसास ना हो और कांग्रेस के राज मे रोज हजार
और आप चुप बैठे तो
आगे कैसे बढ़े ...
फालतू बाते शेयर करनेवाले युवाको लाख समजाये
फिर भी युवा शेयर न करे तोआगे कैसे बढे . .
एक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाब से प्यार
ReplyDeleteहो गया , उसने गुलाब को प्रपोस किया ,
गुलाब
ने जवाब दिया की जिस दिन मै लाल
हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा ,
जवाब
सुनके चिडिया गुलाब के आस पास काँटों में
लोटने लगी और उसके खून से गुलाब
लाल हो गया,
ये देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार
करता है पर
तब तक चिडिया मर चुकी थी
इसीलिए कहा गया है की सच्चे प्यार का
कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए,
क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहान का
मोहताज नहीं होता है ,
ये वो फलसफा; है जो आँखों से बया होता है
EK Baar Insan Ne Koyal Se,
ReplyDelete.
Kaha Tu Kali Na Hoti To Kitni
Achhi Dikhti,
.
Sagar Se Kaha:-
Tera Pani Khara Na Hota To Kitna
Achha Hota,
.
Gulab Se Kaha:-
Tujme Kante Na Hote Tho Kitna
Achha Hota,
.
Tab Teeno 1 Sath Bole Ke,
Insan Tujh Me Dusro Ki “Kamiya”
Dekhne Ki Adat Na Hoti To Tu
Kitna Achha Hota.
Mujhse vo Kehti he k tumhari zindgi ko jannat bana dungi...!!
ReplyDeleteBanani usko !
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
'Maggiee' bhi ni aati... Fir Bhi Confidence toh dekho logo ka..
संता: मुझे शादी में BMW मिली है।
ReplyDeleteबंता: पर तुम्हारे पास तो कोई कार नहीं है।
संता: अबे गधे, BMW का मतलब !
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
‘बहुत मोटी वाइफ’।
संता:- राजा दशयथ की 3 रानियाँ थी.....
ReplyDelete.
.
प्रितो:- तो फिर मैं क्या करुँ...??
.
संता: - तो इसका मतलब मै 2 शदियाँ और कर सकता हुँ....
.
.
.
प्रीतो : - द्रोपदी का नाम सुना है ????
.
.
.
.
संता :- तू भी ना पगली, जरा देर में दिल पे ले लेती है चल अब खाना लगा भूख लगी है जोर से....।
फूलवाला :- साहब अपनी गर्लफ्रेंड के लिए फूल ले
ReplyDeleteलो..
.
.
लड़का :- मेरी कोई गर्लफ्रेंड
नही है..
.
.
फूलवाला :- तो मंगेतर के लिए ही ले लो..
.
.
लड़का :- मेरी मंगेतर वँगेतर नही है..
.
.
फूलवाला :- तो बीवी के लिए ही ले लो..
.
.
लड़का :- मेरी बीवी भी नही है....
.
.
फूलवाला :-"ऐ दुनिया के
खुशकिस्मत इंसान
मेरी तरफ से ये फूल मुफ्त में ले ले...."
एक दिन पप्पू को अनजान नंबर से फोन आया |
ReplyDeleteफोन पर लड़की थी, जो बोली - हेलो जी क्या आप अभी तक कुंवारे हैं ?
पप्पू - हां, हाँ बिल्कुल ! लेकिन आप कौन बोल रही हैं ?
लड़की - मैं तेरी बीवी बोल रही हूं कमीने|
आज तू घर आना तो बताऊंगी |
पप्पू उदास बैठकर सोचने लगा कि अब क्या होगा तभी थोड़ी देर बाद पप्पू को फिर एक अनजाने नंबर से फोन आया |
फिर से एक लड़की ही थी, जो बोली - क्या आप शादीशुदा हैं ?
पप्पू - हां, लेकिन तुम कौन ?
लड़की - तुम्हारी गर्लफ्रेंड, बोल रही हूँ धोकेबाज ! अब तुम्हारा काम निकल गया तो पहचानना भी भूल गये ?
पप्पू - सॉरी डार्लिँग, मुझे लगा कि मेरी बीवी बोल रही हैं |
लड़की - कमीने मैं तेरी बीवी ही हूं | बस आज तुम घर आओ, फिर देखना |
Larkiya kehti hai ki larke
ReplyDeletedhokhebaz
hote hai..
.
aur
.
larke kehte hai ki larkiya
dhokhebaz
hoti hai......
.
Magar
.
Sach to yeh hai ki
.
ek sachi larki ko galat larka mil
jata hai
.
or
.
ek sache larke ko galat larki mil
jati hai..!
.
Galti kisi ki nahi hoti hai.
Magar
.
.
badnaam pyar ho jata hai.....!!
waaaah ....!......kya nazariya hai.....baato ko samajhane aur samjhaane ka.....
DeleteLife Is Best
ReplyDeleteKya Aap Jaante Hain INDIA Musibat Me Kyo
Hai?
.
.
121 Crore Ki Population Me 9Crore
Retire Hai....
35 Crore State Govt Me Hai.
18 Crore Central Govt Me Hai.
25 Crore School Me Hai ( Jo Kaam Nahi Karte ).
.
.
1 Crore Ki Umar 5 Saal Se Kam Hai.
31 Crore Berozgaar Hain.
..
1.2 Crore Hospital Me Hai.
79,99,998 Lakh Jail Me Hai.
.
.
72823 log counsiling ki prepretion kar rahe hain,
.
Baaki Bache 2 log........... yaani Main aur Aap
AAP Ka To Pura Time Meri Posts
Padhne Me Nikal Jaata Hai.
.
.
Ab Bataao?
.
.
.
.
Main Akele INDIA Ko Kaise Sambhalun ?
कुछ रोचक जानकारी जरुर पढ़े:
ReplyDelete----------------------------------
1) घोटालों से परेशान ना हों, Tata की चाय पीयें, इससे देश बदल
जाएगा|
2) पानी की जगह Coca Cola और Pepsi पीयें और प्यास बुझायें|
3) Lifebuoy और Dettol 99.9% कीटाणु मारते है पर 0.1 %
पुनः प्रजनन के लिए छोड़ ही देते हैं|
4) महिलाओं को बचाने और बटन खुले होने
की चेतावनी देने का ठेका केवल Akshay Kumar ने लिया है|
5) अगर आप Sprite पीते हैं तो लड़की पटाना आपके बाये हाँथ
का खेल है|
6) Salman Khan के अनुसार
महीने भर का Wheel Detergent ले आओ
और कई किलो सोने के मालिक बन जाओ.
आपको नौकरी करने की कोई जरुरत नहीं|
7) Saif Ali Khan और Kreena Kapoor ने शादी एक दुसरे के सर
का Dandruff देख कर की है|
8)यदि किसी के Toothpaste में नमक है तो; यह पूछने के लिए आप
किसी के भी घर का बाथरूम तोड़ सकते हैं|
9) Samsung Galaxy S3 फोन के
अलावा बाकी सभी फोन बंदरों के लिए बने हैं| केवल यही फ़ोन
इंसानों के लिए है!
10) Mountain Dew पीकर पहाड़ से कूद जाइये, कुछ नहीं होगा|
11) Cadbury Dairy Milk Silk Chocolate खाएं कम और मुंह
पर ज्यादा लगायें|
12) Happident चबाइए और बिजली का कनेक्शन कटवा लीजिये|
13) आपके insurance Agents को अपने पापा से
ज्यादा आपकी फ़िक्र रहती हैं|
14) फलमंडी से ज्यादा फल आपके Shampoo में होते हैं|
15) अपने घर का Toilet सदा साफ़ रखें अन्यथा एक Handsome
सा लड़का Harpic और Camera लेकर आपकेToilet की सफाई
का Live Broadcast
करने लगेगा|
16) अगर आपने घर में Asian Paints किया है तो आप दुनिया के
सबसे Intelligent इन्सान हैं|
17) अगर आपने Lux Cozy Big Shot
नहीं पहनी तो आपको मर्द कहलाने काकोई हक़ नहीं|
18) अगर तुम्हारा बेटा Bournvita
नहीं पीता तो वो मंदबुद्धि हो जायेगा|
मैंने भगवान से कहा ,"मेरे सभी दोस्तों को खुश रखना."
ReplyDelete___________________________________________________
भगवन बोले ,"ठीक है पर सिर्फ 4 दिन के लिय. वो चार दिन
तू बता,"
मैंने कहा ठीक है ,
" summer day "
" winter day "
" rainy day "
" spring day "
___________________________________________________
भगवान् confused हो गए बोले,"नहीं सिर्फ 3 दिन "
मैंने कहा," ठीक है ,
" yesterday "
" today "
" tomorrow "
___________________________________________________
भगवन फिर Confused बोले, "सिर्फ दो दिन .
"मैंने कहा ,"ठीक है
week day और
weekend day ,"
___________________________________________________
भगवान् फिर Confused बोले." सिर्फ 1 दिन ,
"मैंने कहा , "everyday"
___________________________________________________
भगवान हसने लगे और बोले अच्छा बाबा मेरा पीछा छोड़ो
"तुम्हारे दोस्त सदा खुश रहेगे"
kya..... khoob..... kahi...maza aa gaya.
Deleteजो लोग राजनीति में निवेश कर रहे हैं,
ReplyDeleteकृपया उन्हें वोट न दें क्योंकि निवेश करने वाला लाभ भी कमाता है |
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
दर्शक नहीँ . . . . .
शहीद सीने पर गोली खाकर गुमनाम मौत मर
ReplyDeleteजाता है ,
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
और यहाँ लोग चाँटा खाकर मशहुर हो जाते हैं
दोस्तों !
ReplyDeleteजीवन में अच्छे अवसर के आने की प्रतीक्षा करने से बेहतर है कि हम ऐसे प्रयास करें की अवसर खुद ब ख़ुद हमारे सामने आये और चुनाव हमारा हो कि हमें किस "अवसर " का चुनाव करना है.
दोस्तोँ
ReplyDeleteमैं तो कभी भी नहीं चाहूँगा कि टीइटी Merit 93 से नीचे नहीं जाए !
क्योंकि 92 नं॰ डाल पर एक उल्लू बैठा हुआ है जिसका नाम बताना मैं उचित नही समझता हूँ आप लोग खुद ही समझदार हैं ! क्योँकि
"थोड़ा लिखना अधिक समझना "
ये रिवाज शुरू से चलता आया है !
एक मित्र ने मुझे
ReplyDeleteकहा कि तू गवाँर है क्योंकि तू हिन्दी में लिखता है..
तो उनके लिए ये पोस्ट....
"हाँ मैं गवार हूँ क्योंकि मैं मेरे घर मेँ
तुलसी का पौधा है मनीप्लान्ट नही,
.
हाँ मैं गवाँर हूँ क्योंकि मेरे घर रामायण
पढ़ा जाता है मनोहर कहानियाँ नही,
.
हाँ मैं गवाँर हूँ क्योंकि मैं
मात्रभाषा लिखता हूँ
.
हाँ मैं गवाँर हूँ क्योंकि हमारे घर डीडी वन देखा जाता है Fastion Tv नही……
हाँ मैं गवाँर हूँ क्योंकि मेरे घर की बहने ट्यूशन कोचिँग जाती हैं क्लब
नही
.
हाँ मैं गवाँर हूँ क्योंकि मेरे घर गाय पाली जाती है
कुत्ते नही
.
अगर ये गवाँरपना तो मैं गवाँर हूँ
.
आपको आपकी पश्चिमी सभ्यता मुबारक
वो पश्चिम जहाँ सूरज भी जा के डूब जाता है"॥
१ - ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
ReplyDeleteअबकी बार मोदी सरकार
२-राहुल गांधी ने खाई चॉकलेट बार
अबकी बार मोदी सरकार
३-पराठों के साथ खाओ आचार
अबकी बार मोदी सरकार
४-दिल का भॅवर करे पुकार
अबकी बार मोदी सरकार
५-सोनिया ने मनमोहन से कहा
अब तो मौन तोड़ो सरदार
अबकी बार मोदी सरकार
६-भैया मत मारो चाटें बार-बार
अबकी बार मोदी सरकार
7-आजम की भैँसिया करे पुकार,
अबकी बार मोदी सरकार
8-गद्दारो के मारो जूते चार
अबकी बार मोदी सरकार
1. मोदी के राज में गौ हत्या बेन है.
ReplyDelete2. सबसे कम बेरोजगार किसी प्रदेश मैं हैं तो वो है
गुजरात.
3. महिलाऐं जहाँ सुरक्षित हैं वो है गुजरात.
4. देश मैं सबसे अधिक अच्छी सडकें कहीं हैं तो वो हैं
गुजरात.
5. देशी शराब बिलकुल बंद है जहाँ वो है गुजरात.
6. सबसे ज्यादा उद्योग हैं जहाँ वो है गुजरात.
7. 100%स्कूल जाने वाले बच्चे हैं जिस राज्य मैं वो है
गुजरात.
8. दस सालों से एक भी दंगा नहीं हुआ जिस राज्य मैं
वो है
गुजरात.
9. जिस राज्य मैं हिन्दू मुस्लिम साथ साथ दोस्ती से
रहते हैं
वो है गुजरात.
10. स्किल डेवलपमेंट मैं प्रथम है जो राज्य वो है
गुजरात.
11. सबसे अधिक विकास दर किसी राज्य की दस
साल से है
तो वो है गुजरात.
12. पिछले पांच वर्षो से नरेन्द्र भाई देश के सबसे बेस्ट
मुख्यमंत्री अवार्ड जीतते आ रहे हैं.
13. बारह साल से मुख्यमंत्री रह के भी नरेन्द्र भाई
की प्रोपर्टी बेंक बैलेंस केजरीवाल की पत्नी से
भी कम है.
14. पिछले दस सालो मैं गुजरात ने 500 से अधिक
अवार्ड
जीते हैं विकास मैं.
15. सभी धर्म स्थलों को पुनर्जीवित कर आस्था के
केन्द्रों की विरासत को चमकाया है तो गुजरात मैं
हुआ है.
16. नदियों को जोड़ने का काम किसी राज्य ने
अपने दम
पर किया है तो वो है गुजरात.
17. विश्व के सबसे विकसित राज्यों मैं से एक है
गुजरात.
18. विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति स्टेचू ऑफ़
यूनिटी गुजरात मैं
बनी है.
19. पुरे देश को नमक सप्लाई कर रहा है गुजरात.
20. दूध के मामले मैं आत्मनिर्भर होने के साथ ही पुरे
देश
को सप्लाई करने वाला राज्य है गुजरात.
21. हीरों(Diamonds)का सबसे बड़ा उत्पादक और
प्रोसेसर
है गुजरात.
22. साधू संतों का सही सम्मान जहाँ होता है वो है
गुजरात.
23. दस साल से बेस्ट स्टेट का इनाम केंद्र सरकार
किसको दे
रही है गुजरात को.
24. स्पेशल पुलिस एंड क्राइम कण्ट्रोल सिस्टम कहाँ है
गुजरात मेँ.
25. बुजुर्गों के लिए स्पेशल ओल्ड हेल्थ इन्सुरेंस सिस्टम
कहाँ है
गुजरात मैं.
27. मुफ्त मोबाइल एम्बुलेंस सबसे दफ़ल रूप से कहाँ चल
रही है
गुजरात मेँ.
28. किस राज्य मैं HandiCraft Development के लिए
विशेष
सुविधाएँ हैं गुजरात मेँ.
29. कहाँ नदियाँ और सीवर लाइनें अलग अलग हैं
गुजरात मेँ.
30. कहाँ पुरे राज्य मैं एक भी आउटर तारों वाले पोल
नहीं हैं
यानि अंडरग्राउंड तारों वाली लाइटिंग व्यवस्था है
गुजरात
मेँ.
31. किस राज्य मैं कभी लाइट जाती ही नहीं है
गुजरात मेँ.
32. किस राज्य मैं एशिया का सबसे बड़ा सोलर पेनल
एलेक्टिसिटी सिस्टम लगा है गुजरात में.
33. आज पूरी दुनिया के इन्वेस्टर्स कहाँ इन्वेस्ट
करना चाहते
हैं गुजरात मैं.
34. आज किसान सबसे ज्यादा खुशहाल कहाँ है
गुजरात मेँ.
35. टीचर्स स्टूडेंट्स रेश्यो गवर्नमेंट स्कूल्ज मैं कहा सबसे
डेवलपिंग स्टेज मैं है गुजरात मेँ.
...
ये सब पढ़ के भी अगर कोई बीजेपी और
मोदी का विरोध
करता है तो समझ लेना उसे सिर्फ कांग्रेस और
(aap) आम आतँकवादी पार्टी
की चाटुकारिता करनी है...
शेयर करेँ, जनहित मेँ जारी....
VOTE 4 MODI -
M-Man
O-Of
D-Developing
I-India
आप किसी को भी आपने पिता का नाम जन्म तिथि एवं टेट मार्क्स ना बताएँ अन्यथा एडिट ऑप्शन का लाभ लेकर लोग फ़र्ज़ी एंट्री कर सकते है यद्यपि यह जुर्म छुप नहीं पाता लेकिन लडको से गलती हो ही जाती है
ReplyDeleteदिल्ली सल्तनत का क्रमिक वंश TRICK --
ReplyDelete"गुलाब खिले तो साँस लो"
गुलाब -गुलाम वंश
खिले - खिलजी वँश
तो -तुगलक वशं
साँस - सैय्यद वंश
लो - लोदी वश
कितना दम है अब देखेंगे बिल्ली में,
ReplyDeleteथोड़ा ठहरो अब शेरों का राज
चलेगा दिल्ली में।
चप्पा-चप्पा भारत माँ के जयकारों से
गूंजेगा,
जर्रा-जर्रा इन्कलाब वाले नारों से
गूंजेगा ।
हर चौराहा गूंज उठेगा वन्देमातरम के
नारों से,
संभव है तो देश बचालो भारत के
गद्दारों से ।।
बहुत हो चुका भ्रष्टाचार..अब पँजा जाने
वाला है,
भारत माँ की रक्षा करने अब मोदी आने
वाला है।
पत्नी जब मायके जाती है और फिर जब पति कि याद आती है तो कैसे रोमांटिक मैसेज भेजती है:
ReplyDelete"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना;
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना!
मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं;
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!
मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है;
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!
मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है;
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है!
लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं;
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं!
कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना;
नमक कम लगे तो और मिला लेना!
Q.गंगा नदी के किनारे बसा प्रमुख नगर,
ReplyDeleteTrick[काना बाप हवाई वेग से भागा]
.
काना- कानपुर
ब- बक्सर
प- पटना
ह- हरिद्वार
वा- वाराणसी
ई- ईलाहाबाद
वेग- वेगुसराय
से- साहेबगंज
भागा- भागलपुर
जैसे कि आप सभी जानते है कि आज प्रमुख सचिव और बेसिक सचिवो की मीटिंग है उम्मीद है कि आज शाम तक counsling के बारे में काफी कुछ क्लियर हो जायेगा! खुदा से दुआ करे सब कुछ ठीक रहे!
ReplyDeleteआमीन
मैं इस ग्रुप के सिर्फ यादव और मुस्लिम दोस्तों से पूछना चाहता हूँ क्या GO आने के बाद आप लोग मुलायम सिंह को माफ कर देंगे?
ReplyDeleteयाद रखिये किसी भी जाति का कोई नेता चाहे माया हो या मुलायम वो किसी एक जाति का कभी भला नहीं कर सकते। देश संविधान के अनुसार चलता है और हमारा संविधान हर एक जाति धर्म को बराबर का अधिकार दे रखा है। मुलायम मायावती जैसे नेता भोली भाली जनता को गुमराह करके जाति के नाम पर वोट मांगते हैं और भला सिर्फ अपने परिवार का करते हैं।
मुझे पूरा विश्वास है इस चुनाव में जातिवाद की दीवारें जरूर टूटेंगी।
दो तरह की लड़कियों के पीछे मत भागो।
ReplyDelete1.
जिसके पीछे मैं हूँ, क्योंकि वो तुमसे
कभी नहीं पटेगी।
2.
जिसके पीछे मैं नहीं हूँ, वो मुझसे नहीं पटी तो,
तुमसे
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
क्या घंटा पटेगी।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteश्री हनुमान जी के बारह नाम>
ReplyDelete1>हनुमान
2>अंजनी सुत
3>वायु पुत्र
4>महाबली
5>यमेष्ट
6>फाल्गुन सखा
7>पिँनाक्ष
8>अमित विक्रम
9>उदधिक्रमण
10>सीता शोक विनाशन
11>लक्ष्मण प्राण दाता
12>दसग्रीव दर्पहा
इन बारह नामोँ को ग्यारह बार प्रातः लेने वाला दीर्घायु,दोपहर मेँ लेने वाला लक्ष्मीवान,संध्या मेँ लेने वाला पारिवारिक सुखोँ से परिपूर्ण तथा रात्रि सोते समय लेने शत्रु पर विजय प्राप्त करता है,और हनुमान जी हर पल दसोँ दिशाओ मेँ एवँ आकाश पाताल मेँ रक्षा करते है।
एक बार, गांव वालों ने सूखे के हालात देखकर तय किया कि वे
ReplyDeleteभगवान से बरसात के लिए प्रार्थना करेंगे, प्रार्थना वाले दिन
सभी लोग प्रार्थना के लिए इकट्ठे हुए, लेकिन एक
लड़का छाता लेकर आया.!!!
इसे कहते हैं : विश्वास
2. जब आप एक बच्चे को ऊपर की तरफ उछालते हो, तो वह
हंसता है। क्योंकि, वह जानता है कि आप उसे पकड़ लोगे:
इसे कहते हैं : यकीन
3. हर रात हम बिस्तर पर सोने जाते हैं, यह जाने बगैर कि हम
अगली सुबह जीवित रहेंगे भी कि नहीं और हर रात नई सुबह के
लिए अलार्म भी सैट करते हैं।
इसे कहते हैं उम्मीद:
4. हम आने वाले कल की बड़ी-बड़ी प्लानिंग करते हैं, बावजूद
इसके कि हमें भविष्य का जरा भी ज्ञान नहीं हैं।
इसे कहते हैं: कान्फिडेंस
5. अपने दोस्तों-यारों और परिचितों को उनकी शादी के बाद हम
बीवी के नाम पर रोते-बिलखते और परेशान होते हुए देखते हैं।
हम फिर भी शादी करते हैं....???????
इसे कहते हैं: ओवर कान्फिडेंस :
1) अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती तो,
आज कुत्ता लक्ष्मीपति होता.....
2) मौत रिश्वत नही लेती लेकिन,
रिश्वत मौत ले लेती है.....
3)काम मेँ ईश्वर का साथ मांगो लेकिन,
ईश्वर काम कर दे ऐसा मत मांगो......
4) कडवा सत्य एक गरीब पेट के लिए सुबह
जल्दी उठकर दोडता है और एक अमीर पेट
कम करने के लिए सुबह जल्दी उठकर
दौडता है..
5) 50 रुपे मेँ 1 लीटर कोल्डंड्रीक आती है..
जिसमे स्वाद और पोषण जीरो.. और
कमाता कौन? मल्टीनेशनल कम्पनिया और
उसके सामने 50 रुपे मे 1 किलो फल आते
है स्वाद भरपुर और पोषण लाजवाब और
कमाता कौन? धुप मेँ,सर्दी मेँ,बरसात मेँ
लारी लेकर घुमता अपना एक गरीब
भारतवासी..
6) सबंध भले थोडा रखो लेकिन,एसा रखो
कि शरम किसी की झेलनी ना पडे मौत
के मुह से जिदंगी बरस पडे और मरने
के बाद शमशान की राख भी रो पडे..
7) जब तालाब भरता है तब,मछलीया
चीटीँयो को खाती है और जब तालाब
खाली होता है तब चीटींया मछलियो
को खाती है, मौका सबको मिलता है
बस अपनी बारी का इन्तजार करो..
8)दुनिया मेँ दो तरह के लोग होते है.. एक
जो दुसरो का नाम याद रखते है और
दुसरा जिसका नाम दुसरे याद रखते है..
9) सुख मेँ सुखी हो तो दु:ख भोगना सिखो
जिसको खबर नही दु:ख की तो सुख
का क्या मजा.?
10) जीवन मेँ कुछ बडा मिल जाए तो छोटे
को मत भुलना.. क्योकिँ जहा सुई काम
हो वहा तलवार काम नही आती..
11) माँ-बाप का दिल दुखाकर आजतक
दुनिया मेँ कोई सुखी
आज लखनऊ में सचिव स्तर की मीटिंग होनी है
ReplyDeleteजिसमे कॉउंसलिंग की तैयारियों और शासनादेश के प्रारूप पर अंतिम निर्णय लिए जाने की प्रबल सम्भावना है..
सभी भाइयों को प्रणाम,
ReplyDeleteसाथियों,
हम हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक टेट मेरिट की श्रेष्ठता सिद्ध कर चुके हैं और साथ ही यह भी स्थापित हो चुका है कि टेटवीर विपरीत परिस्थितियों में भी अडिग रहते हैं साथ ही पूरे धैर्य,साहस और एकजुटता के साथ अत्याचारी का मुकाबला कर उसे शिकस्त देने में सक्षम भी हैं। जब-जब परीक्षा की घड़ी आयी, जब-जब बैरी ने हमें परखना चाहा तब-तब टेटवीर हर बाधाओं को पार कर कसौटी पर खरे उतरे हैं। याद कीजिये उन गाढ़े दिनों को जब चहुँ ओर अकेडमिक और सपा सरकार का अट्टाहस गूँजता था, सरकार की साधन संपन्नता के बखान किये जाते थे, हाई कोर्ट के निर्णय को सर्वथा अनुचित बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में 'देख लेने' की धमकियाँ दी जातीं थीं,,,,तब भी हमारे टेटवीर भाई अपने शौर्य, आत्मबल और न्याय में विश्वास की भावना संजोये कर्तव्यपथ पर निर्भीक हो अग्रसर होते रहे। विपरीत परिस्थितियों में भी वे वीर सिपाही विजयगीत गाते रहे और बैरी के कुटिल षड्यंत्रों की रंचमात्र भी परवाह किये बगैर अपने लक्ष्य का संधान किया। आज जब हम अपनी कुर्बानियों के सदके फ़तेह हासिल कर चुके हैं तब हमारे कुछ भाई अपनी 'अधीरता' प्रदर्शित करके हमारी विजयश्री की अस्मिता का मजाक बना बैठे हैं। एक तरफ अग्रिम पंक्तियों के उन जाँबाज टेटवीरों की निष्ठा और लगन याद करके हृदय प्रफुल्लित हो जाता है तो दूसरी ओर कुछ अधीर भाइयों की बेवजह की चीख-पुकार सुनकर मन वितृष्णा से भर उठता है। भाइयों ! सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करना सरकार की मर्जी नहीं बल्कि मजबूरी है, चाह कर भी अब सरकार इस भर्ती को नकार नहीं सकती । रही बात शासनादेश की तो वह अपने समय पर आ ही जाएगा, क्योंकि अंतरिम आदेश के मामलों में 30 दिन के बाद contempt of court की कार्यवाही का विकल्प खुल जाता है। मुझे नहीं लगता की चुनावी माहौल में सरकार अपने किसी सचिव या सम्बंधित अधिकारी को जेल भेजना चाहेगी,, अतः जिस गरिमा और धैर्य के साथ आप लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में फ़तेह हासिल की उसी मर्यादा के साथ सरकार को उसकी इच्छा के विरुद्ध अपनी भर्ती पूरा करते हुए देखिये। अगर आप लोग इतने उद्वेलित होंगे तो सरकार हार कर भी आपकी मनोदशा पर प्रसन्न होगी और विजय का अनुभव करेगी अतः मानसिक रूप से सरकार को परास्त करें तथा धैर्य के साथ सरकार की हारी हुई एवं किंकर्तव्यविमूढ़ अवस्था का आनंद उठाइये अन्यथा टेट अस्मिता की लड़ाई में प्राणपण से जूझ पड़ने वाले पुरोधाओं का अपमान होगा।
धन्यवाद
जय टेट जय हिन्द।
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
ReplyDeleteवक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
सुकून की बात मत कर ऐ ∩-देव-∩....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |
शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते हैं,
अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं..
G.O हो गया या बीरबल की खिचड़ी 25 मार्च से अभी तक पक ही नहीं रही है !
ReplyDeleteसुप्रभातम्आपका दिन शुभ हो
ReplyDeleteअपना मूल्य समझो और विश्वास करो कि तुम इससंसार के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हो...!!!
आज होगी लखनऊ में सचिव स्तर की मीटिंगईश्वरने चाहा तो आज खुशखबरी शाम तक मिल जायेगी
ReplyDeleteमेरी एक आदत है कि मै अपनी हित/अनहित की न सोचकर सिर्फ सत्य बोलता हूँ ।
ReplyDeleteइसलिए शिक्षक भर्ती मामले में पुनः स्पष्ट करना चाहता हूँ कि सिर्फ प्रशिक्षु शब्द को हटाया जायेगा बाकी शर्तें पुरानी होंगी।
कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें।
नियुक्ति सहायक अध्यापक के पद पर बीएसए द्वारा की जायेगी तथा प्रशिक्षणोंपरांत पूर्ण वेतन के हकदार होंगे।
Good morning... sathiyo..
ReplyDelete....Tet merit ka nirdhaaran mere anusaar,
.
.old add ye nimlikhit ye log baahar hai,
.
1-15000 btc wale,
.
2-4000 urdu wale jo tet 2011 pass h,
.
3- b.ped d.ped c.ped 15000,
.
4- N.T.T wale 5000,
.
5-b.led va d.ed 5000,
.
6-b.ed 2012 30000,
.
7-5000 logo ki other govt. job lg gyi hai.MERE coaching k bhut se dost bank me select ho gye h.
TOTAL 90000 LOG OLD ADD SE BAHAR HAI. IS HISAAB SE GEN/ OBC KI LAST MERIT 95/94 TK RHEGI.
गब्बर: कितने आदमी थे?
ReplyDeleteसांभा: सरदार दो।
गब्बर: मुझे गिनती नहीं आती, दो कितने होते हैं?
सांभा: सरदार दो, एक के बाद आता है।
गब्बर: और दो के पहले?
सांभा: दो के पहले एक आता है सरदार।
गब्बर:तो बीच में कौन आता है?
सांभा: बीच में कोई नहीं आता सरदार।
गब्बर: तो फिर दोनों एक साथ क्यों नहीं आते?
सांभा: एक के बाद ही दो आ सकता है क्योंकि दो, एक से बड़ा है सरदार।
गब्बर: दो, एक से कितना बड़ा है।
सांभा: दो, एक से एक बड़ा है सरदार।
गब्बर:अगर दो, एक से एक बड़ा है तो एक, एक से कितना बड़ा है?
सांभा: सरदार अब आप मुझे गोली ही मार दो मैंने आप नमक ही खाया है च्यवनप्राश नही।
ha....ha....ha.!
DeleteHi
ReplyDeleteuma sanker ji aap bhi roj nai merit laga dete ho aaj ki aapki kya meritlist h
ReplyDeleteUmashankarji intermediiate k documents m meri mother k name m v ki jagha b h lekin aur sabhi jagha v h sir kya karna padega.sir, tell me soon
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteGen art 125 male bulandshahr me kya chance h
ReplyDeletekhabar aa rahi hai..aaj koi meating nahi hue hai...sayad 22ko hai....
ReplyDeletekhabar aa rahi hai..aaj koi meating nahi hue hai...sayad 22ko hai....
ReplyDeleteआज सचिवालय मे बताया गया कि 12
ReplyDeleteवेँ संशोधन को बाई सर्कुलर से पुनःस्थापित करके जी ओ आयेगा उन्होने कहा आपकी फाईल पर तेजी से काम जारी है पर कोई डेट नही बताई गयी है !
विचार करें ....
ReplyDeleteफ़िल्मी सितारों और क्रिकेटरों की शकल देखकर कोल्डड्रिंक ज़हर पीने से अच्छा है की आप किसी गरीब की शकल देखकर लस्सी, जलजीरा, गन्ने का रस, नीम्बू पानी, नारियल पानी, फलों का रस आदि पीयें ....
माना उस गरीब का चेहरा कोल्ड ड्रिंक वाले सितारे या क्रिकेटर जैसा नहीं होगा पर इस बात की गारंटी है की वो आपको उस सितारे द्वारा बेचे जा रहे उत्पाद जैसे आपके स्वास्थ्य और देश की अर्थव्यवस्था को नुक्सान नहीं करेगा .....
एक बार एक आदमी को अपने garden में टहलते हुए किसी टहनी से लटकता हुआ एक तितली का कोकून दिखाई पड़ा. अब हर रोज़ वो आदमी उसे देखने लगा , और एक दिन उसने notice किया कि उस कोकून में एक छोटा सा छेद बन गया है. उस दिन वो वहीँ बैठ गया और घंटो उसे देखता रहा.
ReplyDeleteउसने देखा की तितली उस खोल से बाहर निकलने की बहुत कोशिश कर रही है , पर बहुत देर तक प्रयास करने के बाद भी वो उस छेद से नहीं निकल पायी , और फिर वो बिलकुल शांत हो गयी मानो उसने हार मान ली हो.
इसलिए उस आदमी ने निश्चय किया कि वो उस तितली की मदद करेगा. उसने एक कैंची उठायी और कोकून की opening को इतना बड़ा कर दिया की वो तितली आसानी से बाहर निकल सके. और यही हुआ, तितली बिना किसी और संघर्ष के आसानी से बाहर निकल आई, पर उसका शरीर सूजा हुआ था,और पंख सूखे हुए थे. वो आदमी तितली को ये सोच कर देखता रहा कि वो किसी भी वक़्त अपने पंख फैला कर उड़ने लगेगी, पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसके उलट बेचारी तितली कभी उड़ ही नहीं पाई और उसे अपनी बाकी की ज़िन्दगी इधर-उधर घिसटते हुए बीतानी पड़ी.
वो आदमी अपनी दया और जल्दबाजी में ये नहीं समझ पाया की दरअसल कोकून से निकलने की प्रक्रिया को प्रकृति ने इतना कठिन इसलिए बनाया है ताकि ऐसा करने से तितली के शरीर में मौजूद तरल उसके पंखों में पहुच सके और वो छेद से बाहर निकलते ही उड़ सके.
वास्तव में कभी-कभी हमारे जीवन में संघर्ष ही वो चीज होती जिसकी हमें सचमुच आवश्यकता होती है. यदि हम बिना किसी struggle के सब कुछ पाने लगे तो हम भी एक अपंग के सामान हो जायेंगे. बिना परिश्रम और संघर्ष के हम कभी उतने मजबूत नहीं बन सकते जितना हमारी क्षमता है.
इसलिए जीवन में आने वाले कठिन पलों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखिये वो आपको कुछ ऐसा सीखा जायंगे जो आपकी ज़िन्दगी की उड़ान को possible बना पायेंगे.
Whole tet marks data accordig to sitapur list.
ReplyDelete83-5249
84-5451
85-5359
86-5441
87-5403
88-5325
89-5302
90-8669
91-8401
92-8557
93-8417
94-8173
95-8002
96-7816
97-7705
98-7762
99-7518
100-7469
101-7074
102-7026
103-6775
104-6599
105-6293
106-6055
107-5839
108-5561
109-5399
110-5316
111-4867
112-4604
113-4394
114-4337
115-4040
116-3646
117-3405
118-3196
119-2763
120-2549
121-2307
122-1980
123-1688
124-1497
125-1242
126-1058
127-779
128-632
129-461
130-386
131-286
132-186
133-137
134-64
135-49
136-36
137-20
138-10
139-4
140-7
141-3
142-1
143-0
144-6
145-0
sitapur me kul 238773 form submit hue hn.kul 238596 candidate k tet marks k data mile hn.kul 177 candidate k data islie nhi mile hn kyuki unka tet purnak galat h ya to unka tet collum khali h.jaise sirf 140 search krne par 4 logo ka purnank 140 show ho rha h.
DATA CHECKING PROCESS:- Sitapur ki list open kijie. Fir Shift+ctrl+f ka prayog kijie. Turant search page open hoga. Usme 150 aur koi v tet marks - for example 150 83 type kijie. Fir IN THE CURRENT PDF DOCUMENT, WHOLE WORDS ONLY, CASE-SENSITIVE ye 3no option select kr k search option pr click krte hi us number pr kitne candidate hn ye aapko pta chal jayega.
Kuch rochak tathya:-
ReplyDeleteTOTAL CANDIDATES FORM:-238773
GEN CANDIDATES:-91570
OBC CANDIDATES:-110033
SC CANDIDATES:-36683
ST CANDIDATES:-488
AND
HADICAPES CANDIDATES:-7064
GEN HANDICAP:-3454
OBC HANDICAP:-3059
SC HANDICAP:-538
ST HANDICAP:-13
AND
TOTAL DFF CANDIDATES:-
GEN DFF:-413
OBC DFF:-277
SC DFF:-30
ST DFF:-00
SPACIAL COMMENT:- top 70000 candidate me kul 850 form handicap candidates ne fill kiye hn matlab merit high krne me handicap candidates ko koi visheshe yogdaan nhi h
।। कल दिनांक :- 17 अप्रेल को मतदान जरुर करे
ReplyDelete।।
मतदान अपना अधिकार मात्र नहीं कर्तव्य है
।। अच्छे लोकतंत्र के लिए वोट दे ।। मजबूत भारत
के निर्माण के लिए वोट दे ।। बदलाव के लिए
वोट दे ।। सुराज के लिए वोट दे ।। नव भारत
निर्माण के लिए वोट दे ।।
।। भाजपा को वोट दे ।। कमल का बटन दबाये
।। "मोदी" लाये देश बचाए ।।
अब आप पूछेंगे "अबकी बार मोदी सरकार
ही क्यों ??
इसके अनेक कारण है : -
जिसमे से कुछ निम्न है :-
1. सबसे कम बेरोजगार किसी प्रदेश मैं हैं
तो वो है गुजरात ।।
2 महिलाऐं जहाँ सुरक्षित हैं वो है गुजरात ।।
3 देश मैं सबसे अधिक अच्छी सडकें कहीं हैं
तो वो हैं गुजरात ।।
4 सबसे ज्यादा उद्योग हैं जहा वो है गुजरात
।।
5 100% स्कूल जाने वाले बच्चे हैं जिस राज्य मैं
वो है गुजरात ।।
6 बारह सालों से एक भी दंगा नहीं हुआ जिस
राज्य मैं वो है गुजरात ।।
7 जिस राज्य मैं हिन्दू मुस्लिम साथ साथ
दोस्ती से रहते हैं वो है गुजरात ।।
8 स्किल डेवलपमेंट मैं प्रथम है जो राज्य वो है
गुजरात ।।
9 सबसे अधिक विकास दर किसी राज्य
की दस साल से है तो वो है गुजरात ।।
10 पिछले पांच वर्षो से नरेन्द्र भाई देश के सबसे
बेस्ट मुख्यमंत्री अवार्ड जीतते आ रहे है ।।
11 बारह साल से मुख्यमंत्री रहके भी नरेन्द्र
भाई की प्रोपर्टी बेंक बैलेंस केजरीवाल
की पत्नी से भी कम है ।।
12 पिछले दस सालो मैं गुजरात ने पांच सौ 500
से अधिक अवार्ड जीते हैं विकास मै ।।
13 सभी धर्म स्थलों को पुनर्जीवित कर
आस्था के केन्द्रों की विरासत
को चमकाया है तो वो गुजरात मैं हुआ है ।।
14 नदियों को जोड़ने का कम किसी राज्य ने
अपने दम पर किया है तो वो है गुजरात ।।
15 विश्व के सबसे विकसित राज्यों मैं से एक है
गुजरात ।।
16 विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति स्टेचू ऑफ़
यूनिटी गुजरात मैं बन रही है ।।
17 दूध के मामले मैं आत्मनिर्भर होने के साथ
ही पुरे देश को सप्लाई करने वाला राज्य है
गुजरात ।।
18 हीरों का सबसे बड़ा उत्पादक और प्रोसेसर
कोण है गुजरात ।।
19 साधू संतों का सही सम्मान कहाँ होता है
गुजरात मै ।।
20 दस साल से बेस्ट स्टेट का इनाम केंद्र सरकार
किसको दे रही है गुजरात ।।
21 स्पेशल पुलिस एंड क्राइम कण्ट्रोल सिस्टम
कहा है गुजरात ।।
22 बुजुर्गों के लिए स्पेशल ओल्ड हेल्थ इन्सुरेंस
सिस्टम कहा है - "गुजरात" मै ।।
23 मुफ्त मोबाइल एम्बुलेंस सबसे दफ़ल रूप से
कहा चल रही है ।।
24 किस राज्य मैं Handicraft Development के
लिए विशेष सुविधाएँ हैं गुजरात ।।
25 कहा नदियाँ और सीवर लाइनें अलग अलग हैं
गुजरात ।।
26 कहाँ पुरे राज्य मैं एक भी आउटर तारों वाले
पोल नहीं हैं यानि अंडरग्राउंड
तारों वाली लाइटिंग व्यवस्था है गुजरात ।।
27 किस राज्य मैं कभी लाइट
जाती ही नहीं है गुजरात ।।
28 किस राज्य मैं एशिया का सबसे
बड़ा सोलर पेनल एलेक्टिसिटी सिस्टम लगा है
गुजरात मे ।।
29 आज पूरी दुनिया के इन्वेस्टर्स कहाँ इन्वेस्ट
करना चाहते हैं गुजरात मै ।।
30 आज किसान सबसे ज्यादा खुशहाल कहाँ है
गुजरात ।।
31 टीचर्स स्टूडेंट्स रेश्यो गवर्नमेंट स्कूल्ज मैं
कहा सबसे डेवलपिंग स्टेज मैं है गुजरात ।।
32. देश में सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन
'गुजरात" में होता है - 30337 मेगा-वोट ।।
33. देश में अकेला गुजरात ऐसा राज्य है
जहाँ "wind enrgy"
द्वारा बिजली का उत्पादन होता है -
100.50 मेगा वोट ।।
34. देश में सबसे ज्यादा कच्चे तेल का 50%
उत्पादन अकेले गुजरात मे होता हैं ।।
35. देश में सबसे ज्यादा दवाईयो का निर्माण
45% "गुजरात" में होता है ।।
36. देश में सबसे ज्यादा नमक उत्पादन अकेले
"गुजरात" करता है ।।37. देश में सबसे अच्छी सड़क ब्यवस्था गुजरात के
पास है ।।
38. देश में सबसे ज्यादा CNG
मोदी का गुजरात पैदा करता है ।।
39. देश में सबसे ज्यादा बन्दरगाह भाजपा के
गुजरात मे हैं (41बन्दरगाह)।।
40. देश में सबसे ज्यादा हवाई अड्डे मोदी के
गुजरात में हैं ।।
41. देश में सबसे ज्यादा SEZ (sp.econo.zone)
गुजरात को नसीब है कुल - 8 ।।
42. देश में सबसे ज्यादा निवेश गुजरात में
होता है ।।
43. देश में सबसे ज्यादा कृषि में उत्पादन
की वृद्धि गुजरात में हुई है ।।
44. देश में सबसे ज्यादा सुती कपड़े का बस्त्र
गुजरात तैयार कर रहा है ।।
45. देश में अकेला गुजरात ऐसा प्रान्त है
जहाँ गोहत्यारो को सात वर्ष जेल
का प्रावधान है ।।
46. देश में गुजरात ही ऐसा राज्य है जहां निवेश
करने के लिए योरोप, अमेरिका, जापान'
दक्षिण कोरिया और चीन लालायित है ।।
॥ मतदान से पहले इसे जरूर पढ़े ॥
निर्णय आपका मतदान विवेक से करे ।।
This is hilarious...
ReplyDeleteA foreigner asked Indian Husband,
"Why Indian Women have Red Dot on their forehead ?"
Indian replied,
"Because they Record everything.."
आज की मीटिंग बहुत ही गुप्त तरीके से हुई थी |
ReplyDeleteजिसमे नीतीश्वर कुमार ने साफ़ कर
दिया हैकी कैबिनेट न बैठने की वजह
सेजो की चुनावी माहोल में बैठे
भी नहीं सकती हैतो हम
अपना नियमावली संशोधन सर्कुलर के थ्रूकरा लेंगे
और जल्दी ही शुक्रवार या शनिवार तकजी.ओ
जारी किया जाएगा |मैंने दिन में दीपक
भाईको बताया भी था की फैक्स के थ्रू ये चीज़
संभवहै क्यूंकि अखिलेश यादव
नेइसको हरी झंडी पहले ही दे दी है |
भर्ती की अपने स्तर से सभी प्रमुखतैयारियां
हो चुकी है |एक खबर आज और देता हूँ
हमारी काउंसलिंगसंभवतः२५ से चालू की जाये पर
अभी फिलहालवेट फॉर जी.ओ |हमने आपको इस
मीटिंग के विषेय में कलही बता दिया था पर आज
मीटिंग इतने गुप्ततरीके से होगी, ये
सोचा नहीं था |सूत्र भी कई है हमारे, पर आज
किसी नेभी पुख्ता जानकारी नहीं दी अभी फ़ोन
आये हैं |पर मैंने अपनी पोस्ट में किसी तरह
सेनाकारा नहीं था, १% बोला था होगी |
क्यूंकि जानकरी दी गयी थी किसी केद्वारा की गुप्त
है सब कुछ आज |
ग्रुप
ReplyDeleteकी गरिमा को बनाये रखें और ढाई सालइन्तेजार
किया है थोड़ा और कर सकते हैं ।
एक ताऊ हस्पताल में आखिरी साँसे गिन रहा था उसका परिवार व एक नर्स उसके बिस्तर के पास खड़े थे।
ReplyDeleteताऊ अपने बड़े बेटे से बोला,"बेटा, तुम मेरे TDI City वाले 15 बंगले ले लो।
बेटी से कहा,"तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले।
छोटे बेटे से कहा,"तू सबसे छोटा है और मुझे सबसे ज्यादा प्यारा भी तुझे मैं रोहिणी सेक्टर 24 पॉकेट 13 की 20 दुकाने देता हूँ"।
आखिर में ताऊ पत्नी से बोला,"मेरेबाद तुम्हें पैसों के लिए किसी का मुँह न ताकना पड़े इसलिए मेरे यूनिटी वाले 12 फ़्लैट तुम अपने पास रख लो।"
पास में खड़ी नर्स, जो यह सब सुन रही थी, बहुत प्रभावित हुई उसने ताऊ की पत्नी से कहा, "आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।"
पत्नी: "कौन अमीर ? कैसी जायदाद ? !
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
अरे ये दुधिया है हम सबको जिम्मेदारियां बाँट रहे हैं सुबह-सुबह दूध पहुंचाने की।
आज कुछ अकादमिक वाले सचिव साहब के पास
ReplyDeleteगए थे | सचिव ने क्लियर कट कह दिया है की हम
बाध्य हैं सर्वोच्च न्यायलय के निर्णय को लेके
सो आप जो चाहे वो करें |
अकलमंदी तो ये है कुछ न करें वर्ना दुष्परिणाम
कोर्ट ही देगा बताता हूँ कैसे पर उससे पहले ये
सुनिए अगर कोई चारा सरकार के पास
होता तो गधो वो अब तक तुन्हें
अपनी आँखों का तारा बनाये हुए है
तो क्या अब भी अपनी जीत के लिए वर्ल्ड
वाइड कोर्ट में न जाती |
अब सुनो क्या होगा ?
ऐसा ही एक बार पश्चिम बंगाल में हुआ था |
वहां पे विपक्ष ने सर्वोच्च न्यायलय के
खिलाफ दोबारा रिट डाल दी थी |
हुआ क्या ? २५ याचियों पे १०-१० लाख
का जुरमाना और वो नोटिस घर पहुँचता है
नाकि रिसीव कराया जाता है | ४
याचियों के घर नीलाम करा दिए थे उनमें से |
भलाई इसी में है कुछ भी करने से पहले सोचें हर
कोई नौकरी को लेके आश्वस्त है|
में कपिल को गलत नहीं कहूँगा पर उन
लोगों को जरूर नसीहत दूंगा जो उसकी मदद
कर रहे हैं |
मदद करने वालों से अपील :
भाइयों आप मानोगे तो हो नहीं कल
भी आपको अपना भाई बोला था उसे सोचके
आप पर दया अति है तो ये बात मान
लो मेरी बस |
चंदा दे देना जिसे भी देना चाहते हो पर
याची मत बनना कभी तुम्हारा एक कदम घर
वालों तक के लिए समस्या कड़ी कर दे |
याची मत बनना !!!! याची बनने के लिए हाँ न
निकले !!!!!!! जनहित में जारी
धन्यवाद
बरसों के अनुभव के बाद एक बात कहता हु.......
ReplyDeleteजिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना ......
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
प्लेटफार्म पर खड़े होकर पटरी की तरफ लटककर देखने से....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ट्रेन जल्दी नहीं आती !!!
बौद्ध धर्म के अनुयायी:trick
ReplyDelete"PUBA KH"
P= प्रसेनजित
U= उदयिन
B= बिंबिसार
A= अशोक
K= कनिष्क
H= हर्षवर्धन
जैन धर्म के अनुयायी:
"KAACU" काकू
K= कलिंग नरेश खारवेल
A= अजातशत्रु
A= अमोघवर्ष
C= चंद्रगुप्त मौर्य
U= उदयिन
******* Weather Alert ******
ReplyDeleteमौसम विभाग द्वारा ताज़ा स्थिति के आधार पर
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 17, 18,
19 अप्रैल को बारिश होने की प्रबल
संभावना व्यक्त की जा रही है ।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित delhi - ncr में
आंधी के साथ तेज़ हवा चलने ,
और बाकी जिलों में भी तेज़ हवाओं के साथ
हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है ।।
धन्यवाद मित्रों ।
अब सुनो
इसी आंधी पानी में GOभी उड़ के आयेंगा।
मिलेगी GO की न्युज
ReplyDeleteरख हौसला, वो मंजर भी आयेगा प्यासे के पास वो समंदर भी आयेगा थक कर ना बैठ
ऐ टेट मेरिट के मुसाफिर तुझे GO भी मिलेगा तथा मिलने का मजा भी आयेगा ।
84-21=63दिन के अंदर काऊसलिँग खत्म होगा बस यही सत्य हैँ बाकी सब झुठ
friends you need not to be worried about g o .according to secretary ,c m has given green signal. now secretary has accountability to comply with the order otherwise he shall subject to contempt of court. in a government judiciary is topmost. in case of failure to follow the order, the m shall have to resign or, the government shall be dismissed by president became it is an open failure of a democracy.
ReplyDeleteआज अगर हम इस मुकाम पर पहुचे हैँ तो
ReplyDelete4 - फरवरी के दिन शलभ तिवारी का र्कोट रुम मेँ किया गया योगदान को भुलाया नहीँ जा सकता ।
2- राजेश कुमार दुबे ये वो लडका हैँ जो नबीन को फर्जी लोन कर के SBI सिकरीगंज ब्राच से 45 हजार रु दिया था ( शशिन्नंदन जी के फीस के लिये )
केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रमुख कर TAX
ReplyDeleteTRICK कवीता कि तरह है याद कर लिजीयेगा:
"उषा निशा आय उपहार, सम्पति सिमा केन्द्र सरकार"
"भुषा बिक्री मानो स्टाम्प पथकर मोवा राज्य सरकार"
केन्द्र सरकार :- उत्पादन शुल्क, निगम कर, आयकर, उपहार कर, सम्पती कर, सीमा कर
राज्य सरकार :- भू-राजस्व कर, बिक्री कर, मनोरंजन कर, स्टाम्प कर, पथनिर्माण कर, मोटर वाहन कर
Thoda dhairya rakhe abhi G.O. jari nahi hua hai aur hame 20 April se pahle koi ummid bhi nahi dikh rahi hai . Aap sabhi ummid bandhkar daily inbox me saikado message karte rahte hai par bhai jab tak koi authentic jankari na ho ham aapko suchna nahi de sakte so messages ka pratiuttar na de pane ke liye ham aap sabhi se maafi chahte hai. Kuchh bhai daily trp badhane ke chakkar me nayi nayi bhramak khabaren udaya karte hai unse hamari vinti hai ki kisi ki bhavnao ke sath plz khilwad na kare, it is not good . साथ ही हम अपने सभी टेट भाई बहिनो को आश्वस्त करना चाहते है कि दिन गुजरने से परेशान बिल्कुल ना हो बेसिक शिक्षा विभाग हमे ढूढ़कर 25 जून से पूर्व नियुक्तिपत्र दे देगा बर्ना अपना हश्र सोचकर ही सचिव महोदय की रूह जरूर काप जायेगी । So that plz do not worry and enjoy with your family . अन्त मे एक बात याद रखना कि चुनाव मे अपने दुश्मन को मिटाकर ही दम लेना है ।Thanks
ReplyDeleteआज मेरे एक मित्र का फ़ोन आया वो अभी बनारस में ही अपना सॉफ्टवेर development का काम कर रहे हैं और केजरीवाल के समर्थक रह चुके हैं
ReplyDeleteजिस ट्रेन में वो दिल्ली से बनारस जा रहे थे उसी में केजरीवाल जी भी जा रहे थे, मेरे मित्र ने समय मिलते ही केजरीवाल जी से २ प्रश्न पूछे
1. अगर आपको पेपर में 20 नंबर के प्रश्न नहीं आता हो तो क्या 80 नंबर का भी नहीं करोगे और बहार आ जाओगे
2 दिल्ली में आप शिला के खिलाफ लरे तो क्या अब आपको सोनिया गाँधी या राहुल गाँधी के खिलाफ नहीं लरना चाहिए था जिन्होंने 10 साल देश को घोटालों से लूटा ..
मेरे मित्र के अनुसार इन दोनों ही प्रश्नों के उन्होंने उत्तर घुमा फिरा के दिया, मेरे मित्र को ये बात अब 1 साल बाद समझ में आई की केजरीवाल जी केवल मोदी के वोट काटने और कांग्रेस की सहायता करने के लिए लाये
कुछ सूचनाएं और-
ReplyDelete(१) १२ वाँ संशोधन पुनर्स्थापन सम्बन्धी कैबिनेट बाई सर्कुलेशन का *नाटक* जारी।
(२) कागज़ी खानापूर्ति द्वारा अधिक से अधिक लोकसभा चुनावी चरण व्यतीत कर एकेडमिक वोट लेने की कवायद।
WAIT TILL शनिवार ।
शुभरात्रि।