/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, July 6, 2014

UPTET : प्रत्यावेदन को डाक से 15 जुलाई तक भेज सकते हैं upbasiceduboard.gov.in

UPTET : प्रत्यावेदन को डाक से 15 जुलाई तक भेज सकते हैं

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, UPTET,

आज भी जमा होगी आपत्ति
डायट रविवार को भी खुला रहेगा। प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि अभ्यर्थी रविवार को भी आपत्ति से संबंधित प्रत्यावेदन सौंप सकेंगे
News Source : Amar Ujala (6.7.14)










शिक्षक भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा बोर्ड की मेरिट में गड़बड़ियों को ठीक कराने के लिए अभ्यर्थियों को और समय दिया गया है। अब इसकी तारीख 8 से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है। यह फैसला मेरिट में गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थियों की शिकायत पर किया गया। उधर, जूनियर हाईस्कूल में गणित व विज्ञान के 29,334 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को जिलास्तर पर मेरिट सूची जारी कर दी गई

लेकिन अभी एक समस्या बनी हुई है , अगर आवेदित जिले में अभ्यर्थी का नाम ही नहीं दिखाई दे , तो वह वेबसाइट व् वाले प्रत्यावेदन का प्रारूप कैसे प्रिंट करेगा
आप लोग अपने सुझाव कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं , जिससे इस तरह की परेशानी झेल रहे लोगो को मदद मिल सके


See News Published in News Papers :


News Source Sabhaar : Hindustan News Paper (06.07.2014)

Amar Ujala News :-
गलती सुधार के लिए अब 15 तक का समय
शिक्षक भर्ती मेरिट की वेबसाइट ठप, परेशान रहे टीईटी अभ्यर्थी

लखनऊ। शिक्षक भर्ती की मेरिट जानने के लिए परेशान अभ्यर्थियों को शनिवार को भी यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड की वेबसाइट ने रुलाया। काफी मशक्कत के बाद कुछेक कामयाब भी हुए तो मेरिट में गलतियों के भरमार देख उनके होश उड़ गए। इससे नाराज अभ्यर्थी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशालय पहुंच गए। बहरहाल शाम को एससीईआरटी ने गलतियों में सुधार की तिथि आठ से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी।
वेबसाइट नहीं खुलने से शुक्रवार शाम से ही अभ्यर्थी परेशान रहे। शनिवार को भी वेबसाइट के नहीं खुलने और मेरिट सूची में गड़बड़ियों से नाराज अभ्यर्थी शिकायत लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशालय पहुंच गए। उनका कहना था कि इस सूची में गड़बड़ियों की भरमार है और संशोधन के लिए केवल तीन दिन का समय दिया गया है। इतने कम समय में न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही डाक से प्रत्यावेदन भेजा जाना संभव है। अभ्यर्थियों की समस्याओं पर सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्त की अध्यक्षता में विचार हुआ। एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र वीर विक्रम सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को त्रुटियां सुधरवाने के लिए 15 जुलाई तक संबंधित जनपद के डायट पर जाकर प्रत्यावेदन देना होगा। नाम, नंबर या किसी अन्य गड़बड़ी की सूचना डायट पर देनेे के बाद वेबसाइट पर उसे सुधार दिया जाएगा। अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट से भी प्रत्यावेदन भेज सकते हैं
कैसी-कैसी गलतियां
•सीतापुर की रहने वाली सुनीता ने सीतापुर सहित 20 जगह के लिए आवेदन किया था। सीतापुर के लिए उन्होंने मूल ड्राफ्ट तथा बाकी स्थानों के लिए ड्राफ्ट की फोटो कॉपी भेजी थी। बकौल सुनीता उन्होंने डिमांड ड्राफ्ट वापस करने के लिए कोई आवेदन नहीं किया था। इसके बावजूद उनका ड्राफ्ट वापस आ गया था। सुनीता का कहना है कि न तो सीतापुर और न ही बाकी जनपदों में उनका नाम दिखाया जा रहा है।
•डॉ. राजीव शर्मा के टीईटी में 113 नंबर आए थे। शुक्रवार को जारी मेरिट में उनकानंबर 111 दिखाया गया। उन्होंने 30 जनपदों में भर्ती के लिए आवेदन किया था, लेकिन छह में उनका नाम ही नहीं दिख रहा है। सभी जनपद दूर-दूर के हैं। इसलिए सारे जनपदों में जाकर संशोधन करवा पाना संभव नहीं है।
•41 वर्षीय राम किशोर का कहना है कि उन्होंने जब आवेदन किया था तो उनकी आयु 40 वर्ष से कम थी। अब इतने दिनों के बाद भर्ती शुरू हुई है तो उनकी उम्र 40 साल से ज्यादा हो चुकी है, जिस कारण उनका नाम मेरिट में नहीं आया है, जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।
•छवि मित्तल के टीईटी में 132 नंबर हैं। अच्छी मेरिट के कारण उन्होंने केवल पांच जनपदों के लिए आवेदन किया था। इसके बावजूद कहीं भी उनका नाम नहीं आया। परेशान होकर छवि मित्तल एससीईआरटी निदेशक के पास पहुंचीं, तो उन्हें डायट कार्यालय पर प्रत्यावेदन जमा करने को कहा गया।
•कानपुर के अतुल कुमार ने बताया कि वह एटा में आवेदक हैं। वहां उनके नाम से जितने भी आवेदक हैं, सभी की जन्मतिथि एक ही आ रही है। पिता का नाम आ ही नहीं रहा है। टीईटी मेरिट जीरो दिखा रहा है

टीईटी अंक को लेकर रही सबसे अधिक शिकायत
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की सबसे अधिक आपत्ति टीईटी के अंक को लेकर रही। सलाउद्दीन, आलोक, रोहित आदि का कहना था कि संशोधित रिजल्ट के बाद उनके अंक बढ़ गए थे लेकिन वेबसाइट पर पुराना नंबर ही दिख रहा है। कई जिलों से आवेदन को लेकर भी काफी भ्रम की स्थिति रही। राजेंद्र प्रसाद, रोहित आदि का कहना था कि कई जिलों में उनका नाम शो नहीं कर रहा है जबकि, उन्होंने फार्म भरे हैं। अंजनी कुमार का कहना था कि उनके पिता का नाम ही गलत है। इसके अलावा कई अभ्यर्थियों ने विशेष आरक्षण की रैंक प्रदर्शित नहीं होने, जन्मतिथि, नाम आदि में गलती को लेकर आपत्ति दर्ज कराई।
गलतियों का अंबार, डॉयट पर जुटी आवेदकों की भीड़, शेड्यूल पर भी भड़के, हंगामा
 


 Breaking News Sabhaar : अमर उजाला(06.07.14)

4 comments:

  1. भैया हम यहाँ पर गोबरमेँट की मरम्मत कर रहे हैं जिसको आना है आ जाओ !
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    29334 junior teacher vacancy in up latest breaking news जूनियर शिक्षकों की कट ऑफ़ Part -3

    ReplyDelete
  2. me minakshi maine fee vapas k liye avden to kiya tha pr fee vapas nai aye or ab mera name kahi bi kisi bi jile me show nai ho raha mai kya karo pls suggest me pratyavaden ke liye print kaise karo jab name bi show ni ho raha or site bi theek se kam ni kar rahi......

    ReplyDelete
  3. me minakshi maine fee vapas k liye avden to kiya tha pr fee vapas nai aye or ab mera name kahi bi kisi bi jile me show nai ho raha mai kya karo pls suggest me pratyavaden ke liye print kaise karo jab name bi show ni ho raha or site bi theek se kam ni kar rahi......

    ReplyDelete
  4. pls someone suggest me kya mujhe diet jana chaiye pr konsi diet pr.....

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।