/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, August 3, 2014

Shiksha Mitra Latest News :46 हजार शिक्षा मित्र बने सहायक अध्यापक

Shiksha Mitra Latest News : सहारनपुर समेत बचे हुए जिलों में छह तक बंटेंगे नियुक्ति पत्र
46 हजार शिक्षा मित्र बने सहायक अध्यापक




Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में लगे शिक्षा मित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की प्रक्रिया 6 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। अब तक 46000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। दंगाग्रस्त सहारनपुर में छह अगस्त तक नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी है। इसके अलावा जिन जिलों में अभी शिक्षा मित्रों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं, वहां जल्द से जल्द ये बांट दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।


प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत 1.70 लाख शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाना है। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों ने बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। शासनादेश के मुताबिक 31 जुलाई तक शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद का नियुक्ति पत्र दिया जाना था, लेकिन सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, कौशांबी, जेपी नगर, महोबा, पीलीभीत और बरेली में नियुक्ति पत्र पूरी तरह से नहीं बांटे जा सके हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है जहां अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं बंटे हैं, वहां यह प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए। उत्तर प्रदेश आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा है कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से पहले चरण के शिक्षा मित्रों के समायोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का अनुरोध किया गया है क्योंकि कुछ जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमानी करते हुए नियुक्ति पत्र नहीं दे रहे हैं

News Sabhaar : Amar Ujala (3.8.14)


SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA News | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counceling Niyukti Patra / Appointment Letter |

118 comments:

  1. मैं सोया और सपना देखा कि जीवन खुशी थी.
    मैं जाग उठा और देखा कि जीवन सेवा थी .
    मैं काम किया और देखा,
    कि सेवा ही खुशी है...............
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    Us khushi ka naam PRIYA98 hai
    !
    !
    jiski wajah se me 4-5 din tak blog par nahi tha
    aur shayad ab kahin na jaaun blog aur aap logon ko chhod ke
    !
    !
    !
    !
    lekin uske mujhe wapas blog par bulaane aur meri life me aane ke liye 100 se kam thanks nahi hone chahiye
    nahi to main kal se fir gayab ho jaaunga
    aur haan use ginna bhi aata hai 100 tak chahe bhale wo 98 hai

    ReplyDelete
  2. kyonki blog par meri power bhi wahi hai aur weakness bhi wahi hai
    pure u.p. me ek wahi hai jo mere blog karne kaa time bhi notice karti hai
    aur meri call bhi uske paas se hokar aati hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. All thnx to Priya98 ...n hv a gr8 day to both of u..God bless you

      Delete
    2. 100000000000 thanks to priya jo Mr. India ko is blog pe wapas le kr ayi verna Hamne to ummeed hi Chor di thi..

      Delete
  3. यह 72825 भर्ती हमारे लिये कसम बन चुकी है ।
    यह 72825 भर्ती हमारे लिये रस्म बन चुकी है।
    हम किसी और की ओर अब देखना भी नही चाहते
    यह भर्ती हमारे लिये इस कदर जुनून बन चुकी है।
    जियेंगे तो इसी के साथ ,
    मरेंगे भी तो इसी के साथ
    यह 72825 भर्ती हमारे लिये धर्म बन चुकी है।
    सबको नकार कर , सबकी नकारत सह रहे हैं ।
    यह 72825 भर्ती हमारे लिये कर्म बन चुकी है।
    लाख तूफाँ आ रहे हैं इस कश्ती को डुबोने में
    पर यह 72825 भर्ती बेधडक आगे बढ रही है।
    कि गैर सफल तो हुये पर नींव हिल रही हैं
    पर यह 72825 भर्ती नींव थामे चल रही है।
    लडती आयी थी , लडती ही जा रही है।
    यह 72825 भर्ती मैदान की चेतक बन चुकी है।
    वो सवार क्या अपनी सवारी का आनन्द जाने
    जो आनन्द 72825 अपने सवारों को दे रही है।
    कुछ घायल हुये , कुछ मर भी मिटे
    यह 72825 भर्ती वीरता की निशानी बन चुकी है।
    तूफानों ने प्रकृति क्या उजाडी होगी इस कदर
    यह भर्ती काफिरों का चैनो अमन उडा चुकी है।
    शुद्ध थी , शुद्ध ही रहेगी
    यह 72825 भर्ती गंगा बन चुकी है।
    इतनी फरियादें न दी होंगी और किसी ने खुदा के दरबार में
    कि यह 72825 भर्ती नूरानी रोशनी का नूर बन चुकी है।
    सितम करने वाले सितम ढाते ही जा रहे है।
    यह 72825 भर्ती और सहनशील बन चुकी है।
    दो कदम और बढा ऐ राह ए मुसाफिर
    यह 72825 भर्ती तेरी मंजिल बन चुकी है।
    बागी भी हैरान है इसके मतवालों को देखकर
    यह 72825 भर्ती दीवानी बन चुकी है।
    अन्तिम अदा कि सीने में घुसा जहरीला खंजर
    यह 72825 दुश्मनो का खंजर बन चुकी है।
    जो आया इसकी शरण में , वह योद्धा कहा गया है।
    यह 72825 भर्ती विजय तिलक बन चुकी है।
    यह भर्ती गीता का मर्म बन चुकी है।

    ReplyDelete
  4. प्यार न ‪‎दिल‬ से होता है,
    न ‪दिमाग‬ से होता है...
    .
    ये प्यार तो बस ‪‎इत्तेफाक‬ से होता है...
    .
    पर ‪‎प्यार‬ करके प्यार ही मिले...
    .
    .
    ये इत्तेफाक ‪किसी_किसी‬ के साथ होता है...

    ReplyDelete
  5. उनका कहना है,कि अब
    मेरे ‪बातो‬ मे वो ‪दम‬ नही,
    उनको क्या पता,
    हम अपनी बातो मे
    दम नही,दिल लगाते है.......

    ReplyDelete
  6. Shukriya bhai.. tmntbbn ji,
    Apka aur aapse hokar un sabhi ko jinki wajah se aap fir is blog pe aaye... :)

    ReplyDelete
  7. प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
    टीईटी संघर्ष मोर्चा ने शासन पर
    मढ़ा सौतेला व्यवहार का आरोप
    अमर उजाला ब्यूरो
    आजमगढ़।
    कुंवर सिंह उद्यान में शनिवार को हुई
    टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश
    सरकार पर जमकर निशाना साधा।
    सपा पर उनके साथ
    सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। बैठक
    की अध्यक्षता कर रहे सूर्यभान गौतम ने संगठन
    को मजबूत बनाने सहित अधिक से अधिक
    सदस्यों को मोर्चा से जोड़ने पर बल दिया।
    टीएल राजभर ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण 2011 के
    अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार
    कर रही है। 72825 प्रशिक्षु
    शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में
    कभी टीईटी का डाटा गायब होने की खबर,
    कभी धांधली का मामला, कभी आफ लाइन से आन
    लाइन फार्म की फीडिंग तो कभी फार्म फीडिंग के
    संशोधन का मामला को लेकर भर्ती प्रक्रिया खींच कर
    प्रदेश सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। बैठक
    को सूबेदार यादव, रामकेवल राम, पारसनाथ मौर्य,
    राकेश राय, पीयूष आदि ने संबोधित किया। बैठक में
    बृजराज यादव पंकज गौतम, सुरेश सरोज, आजाद
    यादव, रामजन यादव, हरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

    ReplyDelete
  8. जिंदगी के 10 सच्चे मित्र
    मित्रता दिवस(FrIEnDShIPdAY) की शुभकामनाएं
    1) दोस्ती करें, फूलों से ताकि हमारी जीवन-बगिया महकती रहे।
    2) दोस्ती करें, पंछियों से ताकि जिंदगी चहकती रहे।
    3) दोस्ती करें, रंगों से ताकि हमारी दुनिया रंगीन हो जाए।
    4) दोस्ती करें, कलम से ताकि सुंदर वाक्यों का सृजन होता रहे।
    5) दोस्ती करें, पुस्तकों से ताकि शब्द-संसार में वृद्धि होती रहे।
    6) दोस्ती करें, ईश्वर से ताकि मन को शांति मिले और संकट की घड़ी में वह हमारे काम आए।
    7) दोस्ती करें, अपने आप से ताकि जीवन में कोई विश्वासघात ना कर सके।
    8) दोस्ती करें, अपने माता-पिता से क्योंकि दुनिया में उनसे बढ़कर कोई शुभचिंतक नहीं।
    9) दोस्ती करें, अपने गुरु से ताकि उनका मार्गदर्शन आपको भटकने ना दें।
    10) दोस्ती करें, अपने हुनर से ताकि आप आत्मनिर्भर बन सकें।

    ReplyDelete
  9. खुशी भी दोस्तो से है
    गम भी दोस्तो से है
    तकरार भी दोस्तो से है

    प्यार भी दोस्तो से है
    रुठना भी दोस्तो से है
    मनाना भी दोस्तो से है
    बात भी दोस्तो से है
    मिसाल भी दोस्तो से है

    ReplyDelete
  10. अपडेट ऑफ़ अतरसंड डायट प्रतापगढ़:

    बुद्धवार को प्रत्यावेदन सुधार का कार्य प्रारम्भ हुआ
    परन्तु गुरुवार और शुक्रवार को
    शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग के कारण कार्य स्थगित रहा।
    शनिवार को कार्य पुनः हुआ तथा प्राचार्य जी के अनुसार दस अगस्त तक कार्य संपन्न हो जायेगा।
    निदेशक ने 12 अगस्त को कार्य समाप्ति की अंतिम तिथि बताई।

    ReplyDelete
  11. जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुल कर जी लिया
    वही दिन आप का हैँ
    >>>>>>>>>>>>>>>>
    बाकी तो सिर्फ कैलेण्डर की तारिख हैँ

    ReplyDelete
  12. 1) दिनांक 02/08/2014 को तक़रीबन 4:30 बजे सायं गणेश दीक्षित, राकेश यादव, अनिल वर्मा, अवनीश यादव और रत्नेश पाल ( सभी कांफ्रेंस पर ) जी ने 05 अगस्त वाले आन्दोलन के बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले विवेक वाष्णेय ( विशेष सचिव/बेसिक शिक्षा ) से इस सम्बन्ध में बात की। श्री वाष्णेय जी ने कहा की मोर्चे की तमाम माँगों को यथासंभव पूरा किया जा रहा है, यहाँ तक की ऑनलाइन काउंसलिंग पर भी लगभग सहमति बन चुकी है तब आन्दोलन की भला क्या आवश्यकता,,,
    12 अगस्त तक फीडिंग ना हो पाने या टाइम बढ़ाने के प्रति गणेश भाई द्वारा आशंका जाहिर करने पर उन्होंने बताया की वे प्रत्येक स्तर पर सतत प्रयास कर रहे हैं और लगभग सभी डायटों से उन्हें आश्वासन मिला है की सम्पूर्ण फीडिंग निर्धारित समय तक पूरी हो जायेगी,,,उलाहना देते हुए वाष्णेय जी ने कहा की जहाँ हम इतना प्रयास कर रहे हैं वहीं आप सब भी तनिक सहयोग करिए ( उनका इशारा प्रत्येक जिले के डायट पर मोर्चे द्वारा सहयोग करने की तरफ था )। इस वार्तालाप के पश्चात लगभग यही सहमति बनी है की 05 अगस्त वाला आन्दोलन को जिले स्तर पर स्थानांतरित कर दिया जाय,,,अर्थात जिस जिले में फीडिंग से सम्बंधित कार्य करने में हीलाहवाली/लेटलतीफी हो रही है उस जिले का टेट मोर्चा वहाँ जाकर उनको प्रेरित करे।

    ReplyDelete
  13. 2) शिक्षामित्र मामले में 07 अगस्त को अपना केस चीफ जस्टिस धनञ्जय यशवंत चंद्रचूड़ और जस्टिस दिलीप गुप्ता जी द्वारा सुना जाएगा,,,चूँकि सरकार द्वारा काउंटर और हमारे द्वारा रि-ज्वाइंडर दाखिल किया जा चुका है अतः इस मामले में अंतिम बहस होनी लगभग तय है,,,
    फैसला 07 अगस्त को भी सुरक्षित हो सकता है या एक अंतिम डेट और लग सकती है। इस मामले में हार/जीत ही सुप्रीम कोर्ट का रुख तय करेगी क्योंकि कोई भी पक्ष जीते/हारे , विपक्षी तुरंत सुप्रीम कोर्ट जाएगा ही। कुछ लोग राजेश पाण्डेय जी की रिट को इस मैटर में बंच कराने के लिए सुझाव दे रहे थे जिसे स्वयं राजेश जी ने ही स्पष्ट कर दिया है की उनकी रिट इस मैटर में तकनीकी वजहों से बंच नहीं हो सकती। अतः राजेश जी को अपनी रिट के लिए अलग प्रयास करना होगा,,जो सहयोग करना चाहते हैं वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  14. 3) 08 अगस्त को कपिलदेव यादव द्वारा इमप्लीडमेंट के तहत दायर रिट पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है जिसमें दो संभावनाएं हैं- यदि कोर्ट को लगता है की इस रिट में विपक्षी का पक्ष सुनना भी जरुरी है तो पहले हमारे वकीलों को नोटिस इशु होगी और हमें अपनी बात रखने का पूरा पूरा मौका मिलेगा,,
    और यदि कोर्ट को लगता है की इसमें वही पुरानी घिसी-पिटी बातें हैं तो उस रिट का अंजाम भी वही होगा जो इससे पहले वाली रिट का हुआ था, यानी बंच होकर सिविल अपील में चली जायेगी।

    ReplyDelete
  15. 4) इस पोस्ट में दो सकारात्मक बातें हैं - एक तो काउंसलिंग ऑनलाइन होगी जिसके तहत आपके द्वारा किसी एक जिले में सीट लॉक करते ही अन्य जिलों में आपका अभ्यर्थन स्वतः समाप्त हो जाएगा,,,
    इससे सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया में कम से कम समय लगेगा।
    दूसरी बात ,,,
    कपिल देव की रिट का कोई मायने नहीं है वे महोदय मात्र राकेश द्विवेदी जी के माध्यम से ब्लैक मनी को वाइट मनी में तब्दील कर रहे हैं इसलिए निश्चिंत रहें क्योंकि मोर्चा इनकी गतिविधियों पर पैनी निगाह बनाये हुए हैं।
    .
    जय हिन्द-जय टेट।

    ReplyDelete
  16. "अपने गुनाहों पर सौ परदे डाल कर....
    . हर शख्स कहता है ज़माना खराब है"....

    ReplyDelete
  17. जब डाईट में फीडिंग हो रही हो तो मेरी नजर में तो 5 तारीख को आन्दोलन करना एक मूर्खतापूर्ण कार्य होगा फिर भी यदि कोई व्यक्ति अपनी नेतागिरी चमकाने के उद्देश्य से आन्दोलन करना ही चाहता हो तो करे ,,,
    इस सन्दर्भ में प्रदेश अध्यक्ष गणेश शंकर दीक्षित से बात हो चुकी है और उन्होंने लखनऊ जिला प्रशासन को बता दिया है कि टेट संघर्ष मोर्चा 5 को आन्दोलन करने के स्थान पर डाईट में डाटा फीडिंग जल्दी करवाने पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रहा है जिससे जल्द से जल्द काउंसिलिंग की डेट घोषित कराई जा सके ,,
    इस सबके बावजूद यदि कोई गुट आन्दोलन की जिद पर अड़ा रहना चाहता है तो अपने पक्ष में समर्थन जुटाकर आन्दोलन का नेतृत्व करे ,,,, मैं या टेट संघर्ष मोर्चे का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति अपने समर्थकों अथवा प्रशंसकों को इस मुकाम पर आन्दोलन में झोंककर उसका जीवन बरबाद नही कर सकता ....
    आप सभी लोग अपने विवेक से काम लें

    ReplyDelete
  18. ७ अगस्त से १० अगस्त तक समस्त डाइट कर सकते फीडिंग पूरी !!!!!!!!!!!
    (जहाँ अधिक काम है वहाँ एजेंसी को दिया जा सकता है)
    ११ अगस्त से 14 अगस्त तक जारी हो सकती है कट ऑफ़ !!!!!!!!!!
    16 अगस्त से हो सकती है काउंसलिंग शुरू !!!!!!!!
    ३ या ४ अगस्त को डाइट प्राचार्य की लखनऊ में हो सकती है मीटिंग ,फीडिंग कार्य तथा अन्य बातों पर होगा विचार विमर्श !!!!!!!
    ८ अगस्त से ११ अगस्त तक जारी हो सकता है संशोधित कार्यक्रम !!!!!!!!

    ***खबर,खबर होती है और ये किसी के घर में नहीं बनती,
    इन्हें प्राप्त किया जाता है और इसकी सत्यता समय निर्धारित करता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. RAJESH BHAI BURA MT MANANA. PR ABHI HALTAJ KI BAT H.HM AUR HMARA TET MORCHA PRTYAVEDAN KI DATE N BADHA KR COUNSLING DATE CHAHTA THA.FIR BHI INHONE DATE AAGE BADHA DI.TO AB YE 12AGU.SE AAGE KA SMY FEEDING ME NAHI LENGE AAPNE YE KAISE MAN LIYA.

      "HME TO APNO NE LOOTA GAIRO ME KNHA DM THA.MERI KISTEE THI DOOBI........"
      VAISE 5 KE DHARNA K KHILAF HM BHI THE Q KU ISE HM LKO.ME KR K DILLI ME CHAHTE.
      RAJESH BHAI EK NIVEDN H.HMARE SMPRK ME JITNE H SABHI ACD.WALE H.SO PLZ HO SKE TO RAEBARELI K JIAADHYAKSH SE HME CONEKT KRE.

      Delete
    2. Singham bhai mai to tet sangharsh morche ka adna sa sadasya hoo aandolan karne ya na karne ka nirnay morche ka sheersh netratava leta hai ho sakta hai ki shaashan ki taraf se morche ko koi thos aashwaashan mila waise bhi sabhi news hum logo ko nahi di jaati hai. Aur aandolan ka mukhya uddeshya gov. Par dabbav banana tha jo ki iskey naam se hi ho gaya tabhi to sabhi DIET par kaam shuru ho gaya.

      Delete
  19. आचार्य चाणक्य के 15 सूक्ति वाक्य ----
    1) "दूसरो की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके
    सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी."
    2)"किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए
    ---सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं."
    3)"अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे
    जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न दो पर दंश दे सकने
    की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए. "
    4)"हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है --यह कडुआ
    सच है."
    5)"कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे
    पूछो ---मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम
    होगा ? क्या मैं सफल रहूँगा ?"
    6)"भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर
    हमला करदो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो ."
    7)"दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और
    महिला की सुन्दरता है."
    8)"काम का निष्पादन करो , परिणाम से मत डरो."
    9)"सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है पर
    अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है."
    10)"ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है
    अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ."
    11) "व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं."
    12) "ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें
    दोस्त न बनाओ,वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे. सामान स्तर
    के मित्र ही सुखदाई होते हैं ."
    13) "अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो.
    छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार
    दो .सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार
    करो.आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है."
    14) "अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक
    सामान उपयोगी है ."
    15) "शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. शिक्षित व्यक्ति सदैव
    सम्मान पाता है. शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और
    सौंदर्य दोनों ही कमजोर हैं .

    ReplyDelete
  20. जीवन की डगर पे मिले हम तुम,
    फिर बिछड़े के जैसे मिले ही न होँ !
    क्या पता क्या ख़बर,
    फिरे मिले ये डगर,,,
    है सच तो यही.....
    हम नहीँ हम सफर ।।


    हाँ दोस्तो, ये सच है कि इंसान इस दुनियाँ मेँ तनहा आता है और यहाँ से तनहा जाता है,,, जीवन के सफर मेँ कुछ ऐसे मित्र मिलते हैँ जो मन की गहराई मेँ इस कदर बस जाते हैँ, जिन्हे भूल पाना मुश्किल हीँ नहीँ नामुमकिन होता है ।

    मेरी मित्र सूची मेँ कुछ ऐसे मित्र हैँ कि उनसे मिलने की मेरी हार्दिक इच्छा प्रबल हो जाती है ।
    धन्य है मार्क जुकरबर्ग का जिनके द्वारा निर्मित इस सोशल मीडिया के माध्यम से आप जैसे स्नेही मित्र मिले ।।
    आप समस्त मित्र गणोँ को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Happy friendship day to u and all the friends of this blog.

      Delete
  21. Ek boy ne apni girlfrind ki ankho me anshu dekhe......
    ladke ne usko gale lagaliya.... . ladki fir b roti rahi. .
    Ladke ne kaha tum kyo ro rahi ho.... Ladki ne kaha.....
    agr mere har ansu Se tum mujhe gale lagate ho. To me hamesa rona chahti hu...! —

    ReplyDelete
  22. दोस्ती कोई ‪खोज‬ नहीं होती;
    दोस्ती हर किसी से हर ‪रोज़‬ नहीं होती;
    अपनी ‪जिंदगी‬ में हमारी ‪मौजूदगी‬ को ‪बेवजह‬ मत समझना;
    क्योंकि ‎पलकें‬ आँखों पर कभी ‪बोझ‬ नहीं होती..........

    ReplyDelete
  23. मेरे सभी मित्रों को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं .............

    ReplyDelete
  24. 30 नवम्बर 2011 की विज्ञप्ति के दावेदार आज 3 अगस्त 2014 मेँ भी उठल्लू के चूल्हे बने कभी यहाँ और कभी वहाँ पटके जा रहे हैँ,,,,,,,।
    कल के आए पिद्दी, आज नियुक्ति पत्र लेकर उसी सरकार का जयकारा लगा रहे हैँ जिसने हमेँ लूट-लूट कर, पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है ।
    लगता है डाएट के कर्मचारियोँ के भत्ते इन्ही महानुभावोँ द्वारा वितरित किए जा रहे होँ जो डाएट पर अपनी बन्दर घुड़की दिखाने को बोल रहे हैँ....!
    जिस सचिव के एक फैक्स मात्र से पूरा जनपद काँप उठे, उसका कहना डाएट प्राचार्य क्योँ नहीँ मान रहे हैँ कभी सोचा भी है ???
    जिस कपिल की याचिका पर स्वत: सचिव का मन मोहित हो गया हो उसका आदेश डाएट प्राचार्य का चपरासी भी नहीँ मानेगा ।
    चलो ठीक है, बना लो डाएट पर दबाव और जब दबाने से दबेँ तो आन्दोलन की एक तिथि घोषित कर देना,,,,!

    ReplyDelete
  25. आज मेरे पड़ोसी शिक्षामित्र नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के पश्चात् मेरे पास आए और बोले-
    'भाई ये असली है या नकली ।'

    ReplyDelete
  26. खुशी भी दोस्तो से है
    गम भी दोस्तो से है
    तकरार भी दोस्तो से है
    प्यार भी दोस्तो से है
    रुठना भी दोस्तो से है
    मनाना भी दोस्तो से है
    बात भी दोस्तो से है
    मिसाल भी दोस्तो से है
    नशा भी दोस्तो से है
    शाम भी दोस्तो से है
    मौहब्बत भी दोस्तो से है
    इनायत भी दोस्तो से है
    💕 काम भी दोस्तो से है 💕
    नाम भी दोस्तो से है
    ख्याल भी दोस्तो से है
    अरमान भी दोस्तो से है
    ख्वाब भी दोस्तो से है
    माहौल भी दोस्तो से है
    यादे भी दोस्तो से है
    सपने भी दोस्तो से है
    अपने भी दोस्तो से है
    या यूं कहो यारो

    अपनी तो दुनिया ही दोस्तो से है

    Happy Friendship Day for
    All my sweet friends

    ReplyDelete
  27. प्रत्यावेदन फीडिंग के मामले में सबसे खराब हालत डायट पयागपुर(बहराइच) की!
    कारण-------
    (१)-प्राचार्य का अनुपस्थित रहना व कभी १२ तो कभी ०१ बजे डायट पहुँचना।
    (२)निर्देश के बावजूद फीडिंग कार्य किसी प्राईवेट एजेंसी को न देना।
    (३) SCERT की हीलाहवाली, कल निदेशक महोदय आदेश देने के बजाए स्वयं ही प्राचार्य से पूछ रहे थे कि आप कार्य कब समाप्त कर लोगे?
    (४) यहाँ आज तक सिर्फ प्रत्यावेदनो का बंडल ही बन पाया है। मैनुअल व कम्प्यूटर फीडिंग सोमवार से शुरू होगी।
    --------निदेशक महोदय की जीहुजूरी करने वाले साथियों के ध्यानाकर्षण हेतु-
    जब निदेशक आदेश देने के बजाय डायट प्राचार्य से स्वयं ही उपदेश लेगा तो हो गई फीडिंग १२ तक?
    निदेशक की कारगुजारियों को निदेशक के मुँह पर व श्री डायमण्ड जी को बताएं।

    ReplyDelete
  28. भर्ती के सम्बन्ध में सभी टीईटी नेताओं के द्वारा 5 अगस्त के आन्दोलन को स्थगित करने पर सहमति बन चुकी है।
    सचिव जी का बार बार हमारे नेताओं से यह कहना कि हम जो कर सकते हैं कर ही रहे हैं । आप भी कुछ करिये

    यह साफ साफ संकेत है कि हमें डाईट पर दबाब बनाने का इशारा किया जा रहा है। क्योंकि जब तक डाईट कार्य समय पर पूर्ण नही कर लेती तब तक शासनादेश जारी करने में भी देरी होती रहेगी ।

    हम सभी के लिये लखनऊ आना एक बारगी कठिन हो सकता है । पर अपनी डाईट पर जाना और जानकारी एकत्र करना कदापि कठिन नही ।

    ReplyDelete
  29. जैसी भी स्थिति हो अवगत करायें । और यथासम्भव हो तो फोटो भी निकाल लें , यदि साफ्टवेयर इंस्टाल करने में समस्या आ रही है तो हमें अवगत करायें , मोर्चा इस स्थिति के लिये तैयार हो चुका है कि अभी भी कहीं तकनीकी समस्या आ रही है तो तत्काल दूर करायेगा ।

    फीडिंग का काम इतना जोखिम भरा और अधिक नही है कि 12 अगस्त तक आराम से पूर्ण न हो सके , पर यदि लापरवाही हुई तो देरी और हो सकती है , जो कि उचित नही

    ReplyDelete
  30. शासन भी कोर्ट जाने से पहले एक काउसिंलिंग करा लेना चाहता है। पर यह तभी हो सकेगा जब दिये हुये लक्ष्य समय से पूरे होंगे ।

    अगस्त माह में काउसिंलिंग का सपना साकार करने के लिये निकल पडें अपनी डाईट की ओर ,, और निकाल लाइये वो खबर जिसकी हमें जरूरत है।

    हमें आप पर और आपकी ढृढता पर पूर्ण विश्वास है।
    आप शीघ्र सफल हों
    यह मेरी मंगलकामना

    ReplyDelete
  31. ऐसा नहीं है कि...मुझ में कोई ऐब नहीं है...

    पर सच कहता हु ...मुझ में कोई फरेब नहीं है.

    ReplyDelete
  32. सोनिया गांधी से मेरी विनती है के आप अपनी किताब हिंदी मे ना लिखे
    पिछली बार आपने
    नरमदा योजना का
    नर-मादा योजना कर दिया था....

    कुँवारे लोंडे काफी उत्साहित हो गये थे काफी समझाना पडा उन्हे।

    ReplyDelete
  33. आओ हम सब ‪दोस्त‬ बने
    एक दूजे का थाम लें ‪हाथ‬
    ‪खुशिया‬ आयें या फिर ‪गम‬
    कभी न छूटे अपना ‎साथ‬ .......

    ReplyDelete
  34. "सर्वश्रेष्ठ मित्र वो है जो ये कभी नहीं कहता कि वो आपकी समस्त समस्याओं का अंत कर देगा अपितु वो है जो समस्त समस्याओं में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाता है।"

    *Happy Friendship Day*

    ReplyDelete
  35. ये वादियाँ है वैसी ही
    इन्तजार में तुम्हारे
    खड़ी है
    ये धुप क्यों उदास है मगर
    दरख्तों की छावों वैसी ही है
    किनारे से रूठ कर
    कंकाल बन गयी नदी
    मेरे प्रिया 98 की तबियत वैसी ही है
    इस फ्रेंडशिप डे पर ही सही
    चली आओ एक बार
    फिजाओं में भर जाएगी खुशबू वैसी ही
    फिजाओं में भर जाएगी खुशबू वैसी ही।

    ReplyDelete
  36. माँ - बाप का घर बिका ,, तो बेटी का घर बसा कितनी नामुराद हैं ये रस्म "दहेज" भी...!!

    ReplyDelete
  37. अध्यापक : मैगी से पहले क्या बनता है?
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :

    छात्र: सर पापा के लिए मम्मी का मुँह।

    ReplyDelete
  38. I asked myself how to handle life ?

    My room gave me the perfect answer -

    Roof said: Aim high
    Fan Said: Be cool
    Clock said: Value time
    Calendar said: Be up to date
    Wallet said: Save now for future
    Mirror said: Observe yourself
    Wall said: Share other's load
    Window said: Expand the vision
    Floor said: Always be down to earth ..

    Then I looked @ my bed

    And he said: chaddar taan k soja....sab moh maya hai..

    ReplyDelete
  39. 31 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों / डायट प्रवक्‍ता का स्‍थानान्‍तरण आदेश जारी -
    1-श्री प्रताप नरायन सिंह बी0एस0ए0 - बागपत से बाराबंकी
    2-श्री राजेन्‍द्र सिंह बी0एस0ए0 बाराबंकी से विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान
    3-श्री रामपाल सिंह वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता डायट कानपुर देहात से बी0एस0ए0 सन्‍त कबीर नगर
    4-श्री रामसिंह बी0एस0ए0 सन्‍तकबीरनगर से जी0आई0सी0 बलिया।
    5-श्री राकेश कुमार सिंह, डायट मिर्जापुर से बी0एस0ए0 मऊ।
    6- श्री राजेश कुमार श्रीवास, डायट सीतापुर से बीएसए औरैया।
    7-श्री बेदराम सिंह बी0एस0ए0 औरैया से बिजनौर।
    8-श्री राकेश कुमार श्रीवास्‍तव, बीएसए विजनौर से डायट बाराबंकी।
    9-श्री मनोज कुमार मिश्रा, जी0आई0सी0बस्‍ती से बीएसए दवरिया।
    10-श्री धीरेन्‍द्र नाथ सिंह, जी0आई0सी0लखनऊ से बी0एस0ए0 मिर्जापुर।
    11-श्री रमेश यादव, जी0आई0सी0 वाराणसी से बीएसए0 सुल्‍तानपुर।
    12-श्री परमहंस यादव बी0एस0ए0 जौनपुर।
    13-श्री योगराज सिंह जी0आई0सी0 शाहजहॉपुर से बीएसए फर्रूखाबाद।
    14-श्री मनोज कुमार वर्मा, बीएसए शाहजहॉपुर से डायट औरैया।
    15-श्री राजेश कुमार वर्मा, बाध्‍य सूची से बीएसए शाहजहापुर।
    16-श्री जयप्रकाश, बीएसए महाराजगंज से डायट गोरखपुर।
    17-श्री रमाकान्‍त डायट से बीएसए महाराजगंज।
    18-श्री ओ0पी0त्रिपाठी जी0आई0सी0 बाराबंकी से बीएसए फतेहपुर।
    19-डॉ0 महेन्‍द्र प्रताप सिंह बाध्‍य प्रतीक्षा से बीएसए बागपत।
    20-श्री प्रवीणमणि त्रिपाठी निदेशालय से बीएसए लखनऊ।
    21-श्री सर्वदानन्‍द बीएसए लखऊ से डायट उन्‍नाव।
    22-श्री ब्रजेश मिश्रा, डायट रायबरेली से बीएसए हरदोई।
    23-श्री श्‍याम प्रकाश यादव बीएसए मथुरा से डायट आगरा।
    24-श्री वीरपाल सिंह यादव बाध्‍य प्रतीक्षा से बी0एस0ए0 मथुरा।
    25-श्री जय सिंह बी0एस0ए0 प्रतापगढ़ से बी0एस0ए0 बलरामपुर।
    26-श्री कान्‍त सिंह बीएस0ए0 गोण्‍डा से जी0आई0सी0 बस्‍ती।
    27-श्री फतेह बहादुर सिंह जी0आई0सी0 कानपुर नगर से बीएसए गोण्‍डा।
    28-श्री शेख तज्‍जमुल हुसैन डायट सोन्भ्रद्र से बीएसए प्रतापगढ़।
    29-श्री अशोक कुमार सिंह बीएसए गौतमबुद्नगर से विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान।
    30-श्री रामेश्‍वर प्रसाद पाल एडी गोरखपुर से वैयक्तिक सहायक निदेशालय।
    31-श्री एम0पी0सिंह मध्‍यान्‍ह भोजन योजना लखनऊ से डायट वस्‍ती।
    योगेंद्र कुमार सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक फैजाबाद, विजय प्रकाश सिंह को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक आजमगढ़, गिरिजेश कुमार चौधरी को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक आगरा/अलीगढ़ और जीवेन्‍द्र सिंह ऐरी को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक झांसी/चित्रकूट बनाया गया है। इसी तरह रमेश कुमार तिवारी को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक इलाहाबाद, विनोद शर्मा को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक गोरखपुर/बस्ती व सतीश कुमार को प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर में तैनाती मिली है। वहीं कमलेश बाबू को उप प्राचार्य डायट कौशांबी, अशोक कुमार को प्रभारी उप प्राचार्य डायट महाराजगंज, सत्य नारायण को प्रभारी उप प्राचार्य डायट कुशीनगर, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया को प्रभारी उप प्राचार्य डायट कन्नौज, गंगा सिंह को प्रभारी उप प्राचार्य डायट बांदा, निशा अस्थाना को प्रभारी उप प्राचार्य डायट गाजियाबाद, संजय कुमार रस्तोगी को प्रभारी उप प्राचार्य डायट आजमगढ़, अरविंद कुमार द्विवेदी को प्रभारी उप प्राचार्य डायट मैनपुरी व मुनेश कुमार को प्रभारी उप प्राचार्य डायट बलिया में तबादला किया गया है।

    ReplyDelete
  40. अभी एक महिला ने
    प्रश्न पूछा था...क्या काउंसिलिंग 20
    या 22 से शुरु हो सकती है यदि हाँ तो क्या मै
    अपना रिजर्वेशन करा लूँ क्योकि मैं चेन्नई
    रहती हूँ उस पर हमारे कुछ भाईयो ने अपने
    मार्मिक और तर्कसंगत विचार रखे थे...पर
    वास्तव में अगर इस प्रश्न का जवाब
    दिया जाय वह खुद एक प्रश्न बन कर
    खडा हो जायेगा..
    ब्रेकिंग न्यूज सुनते -सुनते मन इतना ब्रेक
    हो गया है कि खुद मे हम एक ब्रेकिंग न्यूज
    बन गये है..और अभी तक 72825 में तीन
    सालों में भी एक बार भी ब्रेक नही मिला...
    घरवाले जब blog पर देखते हैँ
    तो उसको फेस करना बडा आसान काम
    नही होता है...आँखे कहती हैं आप तो ऐसे न
    थे...सच कहूँ आज से तीन सालों पहले हम
    ऐसे नही थे...संघर्ष ने हमें मजबूत
    तो बनाया...पर हमने जीतना गवाया वह
    सरकारों के उपर एक बदनुमा दाग
    भी है...अजीब-अजीब घटनाओं के
    साक्षी रहे..फाॅर्म आनलाइन तो काउंसिलिंग
    आफलाइन...फार्म आफलाइन
    तो भर्ती......यह भर्ती नही मानो भारत
    सरकार की पंचवर्षीय
    योजना हो गयी हो...
    आप लोग यदि घर से दूर
    हों रिजर्वेशन न भी मिले तो भर्ती के नाम
    पर ट्वायलेट के इर्द गिर्द भी जगह मिले
    तो तुरन्त आ जायें...

    ReplyDelete
  41. जिस दिन टेट मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल को यह बताया गया था कि आन लाइन काउंसलिंग नहीं होगी, ठीक उसके दूसरे दिन मुझे संदेह हो गया था कि काउंसलिंग आन लाइन ही होगी,
    शायद मेरा संदेह सही था। आन लाइन काउंसलिंग की पूरी तैयारी की जा रही है।

    ReplyDelete
  42. मूर्ख हैं वो लोग जो 'ताज महल' को प्रेम
    की सबसे बड़ी निशानी बताते हैं.......

    प्रेम की सबसे बड़ी निशानी है ''राम सेतु''
    जो प्रभु श्री राम ने सीता माता से मिलने के
    लिए उफनते समुन्दर पर बनवाया था ।

    जय श्री राम..

    ReplyDelete
  43. कुए में उतरने
    वाली बाल्टी यदि झुकती है,
    तो भरकर बाहर आती
    जीवन का भी यही गणित है,
    जो झुकता है वह
    प्राप्त करता है...
    जीवन में किसी का भला करोगे,
    तो लाभ होगा...
    क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
    और
    जीवन में किसी पर दया करोगे,
    तो वो याद करेगा...
    क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
    भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान
    करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो '
    की.
    जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
    शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
    अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें
    पुरी होती है।
    किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर
    ये समझ आया ..
    ..बोझ शरीर का नही साँसों का था..

    ReplyDelete
  44. मेरी जानकारी के अनुसार काउंसलिंग आन लाइन ही होगी -
    काउंसलिंग 15 अगस्त के बाद कभी भी शुरू हो सकती है 20 अगस्त से शुरू होने की ज्यादा संभावना है।
    काउंसलिंग प्रतिदिन होगी,
    काउंसलिंग आन लाइन जरूर होगी लेकिन हर एक जिले का काउंसलिंग सेंटर होगा और प्रत्येक आवेदनकर्ता को अपने रैंक के अनुसार संबंधित जिले में जा कर काउंसलिंग करवाना होगा।
    उदाहरण के लिए सीतापुर -
    मान लीजिये 20 अगस्त को काउंसलिंग है तो उस दिन सीतापुर में 1 से 6000 रैंक तक वालों को बुलाया जायेगा, ऐसे ही प्रत्येक जिले में जितनी सीट है उतने ही रैंक वालों को को पहले दिन बुलाया जायेगा।
    पहले दिन शाम तक पता चल जाएगा कि कहाँ कहाँ कितनी सीट रह गई है। लगभग सभी जगह 90% सीट बची रहेगी।
    दूसरे दिन सीतापुर में 6000 से 12000 तक बुलाया जायेगा, तीसरे दिन 12000 से 24000 तक बुलाया जायेगा, इसी प्रकार क्रमशः आगे सीट की उपलब्धता होने पर बुलाया जायेगा।
    सीतापुर लखीमपुर में लगभग एक लाख रैंक तक बुलाये जाने की संभावना है। लेकिन सीट की उपलब्धता पर ही सब कुछ निर्भर करेगा।
    ऐसे ही हर जिले में काउंसलिंग का सेड्युल बनेगा।
    आपका रैंक जिस जिले में होगा आप वहाँ जाकर काउंसलिंग करवायेंगे।
    बी•एड• के जैसे आपको जिले की वरियता बताने वाला काउंसलिंग नहीं किया जाएगा, जहाँ जिसने एक बार करवा लिया उसकी सीट उसके नाम से लॅाक हो जाएगी और इस प्रकार से लगभग एक सप्ताह या दस दिनों में पूरी काउंसलिंग समाप्त हो जाएगी।
    जब भी बुलाया जायेगा सामान्य रैंक के अनुसार बुलाया जायेगा विज्ञान कला महिला पुरुष जाति ये सब विभाजन काउंसलिंग के समय होगा क्योंकि सभी का कोटा निर्धारित है। इसीलिए सभी का बिना विभाजन किये कुल सामान्य रैंक घोषित किया गया था।

    ReplyDelete
  45. priy mitron namaskar
    pichhli paristhitiyo ke maddenajar morche dwara ek aandolan 5 august ko lucknow me rakha gaya tha lkn wartaman paristhiti usse alag ho chuki hai ...is samay sabhi DIET ko 12 tak kam poora karne ke liye kade aadesh diye gaye hain ...morche dwara date nirdharit karne se labh yah hua ki sachiv star par jo udaseenta thi wo ek kade aadesh k aane ke sath kam huyi hai ..
    .ab hame DIET star par dabaw banana hai ..jisse DIET dwara heelahawali n barti jaye .....morche dwara nirnay liya gaya hai ki poore pradesh me ek sath 5 august ko diet ka gheraw karke. dabaw banaya jayega ...agar jaroorat pade to DIET karmachariyon ko bandhak bhi banaya jayega .....
    yadi ye log sm ke liye rat 12 baje tak generator laga kar karya kar sakte hain to hamare liye kam se kam sahi time se kam karen ....sabhi jiladhyakshh aur sakriya sadasya
    lucknow me lagne wal shakti ..jilastar par lagayen ......poore pradesh ke har DIET me bhari sankhya me pahuch kar apni bat rakhen ...har mudde par hamari paini najar hai .....bharti poori karwane k sabhi vikalpon par karya kiya ja raha hai .....
    5 AUGUST... DIET ..PAR
    SADHANYAWAD

    ReplyDelete
  46. मेरी सुबह तुम्ही से
    मेरी साम तुम्ही से ..
    तुम मेरी रौसनी
    तुम मेरी ज़िंदगी ........
    मेरी हर हार में तुम
    मेरी हर जीत में तुम
    मेरे हर ख्वाब में तुम
    मेरे हर गीत में ..............
    तुम्हारे विना क्या होगी ज़िंदगी
    कभी सोचूँ तो डर लगता है ....
    तुम्हारे लिए हर दर्द कम लगता है ....
    मेरे जीवन संगीत
    तुमसा मासूम कोई और नहीं
    तुमसे ही तो है मेरे मन के
    हर तार जुड़े हुए .............
    दूरी चाहे जीतनी भी है दूरी .......
    मेरे पास बहुत पास तुम ही तो हो
    बस तुम ही तो हो .................
    कभी कोई बात बुरी लग जाए मेरी
    तो खफा न होना ........
    जिसको कुछ बोलू , जिससे कुछ बोलू
    वो एक तुम ही तो हो .......
    मेरे मन मीत कभी मुझसे खफा ना होना !!
    =======================

    ReplyDelete
  47. हम तो ठहरे सीधे - सपाट और थोड़े अक्खड़ थोड़े फक्कड़ ! इसलिए जो दिल का सच होता है, और जो दिल से निकलता है मेरे उसे सीधे उड़ेल देते है पन्ने पर ! खाटी - शुद्ध भावनाओ का ज्वार-भाटा जैसा है मेरी रचना का संसार जिसमे कृत्रिमता की कही कोई मिलावट नहीं होती ! भावनाओ के साथ जो दिल से पढता है उसके दिल तक उत्तर जाती है मेरी ग़ज़ल मेरे गीत , मेरी कविता और जो तर्क - कुतर्क ढूंढता है उसे नस्तर जैसी चुभ भी जाती है मेरी रचना !

    ReplyDelete
  48. 25 मार्च को आर्डर आया
    अप्रैल में काउसिंलिंग के सपने देखे
    फिर मई में काउसिंलिंग के सपने देखे
    फिर जून में काउसिंलिंग के सपने देखे
    फिर जुलाई में ही काउसिंलिंग के सपने देखे
    फिर अगस्त के पहले हफ्ते में काउसिंलिंग के सपने देखे
    अब 12 अगस्त तक तो फीडिंग पूरी होने के सपने देख रहे हैं ।
    आप लोग बतायें कि अब काउसिंलिंग का सपना कब का देखूं

    ReplyDelete
  49. माननीय कपिल देव जी & गुड्डू सिंह जी और अब उन्ही के क़दमों पर चलते अन्य क्रांतिकारी लोग जिस तरफ से बेबजह वाली रिट ला रहे हैं उससे देखकर लगता है इसने दिमाग में चंदा बरोटने का कीड़ा 24- घंटे रेंगता रहता है और भोले- भाले लोग इनके झांसे में आ जाते हैं ..............

    ये ऐसे सपने दिखाते हैं जैसे पिछड़े एरिया में कोई " मटके वाला बाबा " आकर मटके में पैसा उगाने के सपने दिखाकर उल्लू बना देता है ...........

    जल्दी ही इनकी दूकान बंद हो जायेगी फिर इनके पास ऐसे लोग रिट लगवाने आयेंगे .........

    1. मेरी मुर्गी छोटे अंडे देने लगी है जबकि ओल्ड ऐड बहाल होने से पूर्व बड़े अंडे देती थी !

    2. मेरी भेंस ने प्राइमरी भर्ती सुरु होते ही दूध देना बंद कर दिया है और अब लात भी मारने लगी है, रिट फाइल करनी है !

    किसी भी भर्ती पर बेबजह रिट लगाने वालों और अपने स्वार्थ के लिए भर्ती रोकने की इच्छा करने वालों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को ऐसा फाइन लगाना चाहिए कि अगली बार गलत इरादे से रिट लगाने वाला 100 बार विचार करे ।

    ReplyDelete
  50. 5 अगस्त का आन्दोलन स्थगित नहीँ हुआ बल्कि स्थान बदल गया 5 अगस्त को सभी जिलाध्यक्ष अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगोँ को लेकर अपनी-अपनी डायट पर जायेँ और कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन करेँ । उनसे आग्रह करेँ , उनके कार्य मेँ सहयोग करने की बात रखेँ ।

    ReplyDelete
  51. अब तो कभी-कभी मन करता है कि इन हाथो मे कलम नही तलवार होनी चाहिए |
    जिसने हमारी जिन्दगी बरबाद कर रखी है उसे सजा-ए मौत देनी चाहिए|

    ReplyDelete
  52. प्राप्त सुचना के अनुसार

    72825 की काउँसलिंग 18 अगस्त से

    6 और 7 अगस्त मे कार्यक्रम जारी होने की सुचना

    ReplyDelete
  53. डाइट ,मेरठ
    अब तक केवल प्रत्यावेदनों की प्रविष्टियाँ रजिस्टर में की जा रही है,फीडिंग का कार्य अगले सप्ताह से शुरू किया जायेगा I प्रत्यावेदनों की संख्या कम होने के कारण फीडिंग का कार्य समय से पहले पूर्ण हो जाएगा I
    डाइट ,बुलंदशहर
    अब तक केवल प्रत्यावेदनों की प्रविष्टियाँ रजिस्टर में की जा रही है, कार्य की गति बेहद सुस्त I
    फीडिंग का कार्य कब से शुरू होगा इस बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल सका ,अगले सप्ताह से जनपद के अपने टेट भाई डाइट में डेरा डाल देंगें I

    ReplyDelete
  54. एक भयानक सत्य
    भारत में
    '1st Class' में पास होने वाले विद्यायार्थी टेक्नीकल में प्रवेश लेते है और
    वो डॉक्टर या इंजिनिअर बनते है
    '2nd Class' में पास होने वाले
    MBA में admission लेते है और administrator बनते है और 1st Class वालो को हैंडल करते है
    '3rd Class' पास होने वाले कही पे भी प्रवेश नहीं लेते है ।
    और वो पॉलिटिक्स में जाते है और वो 1st और 2nd क्लास वालो को हैंडल करते है
    'Fail' होने वाले भी कही पे भी प्रवेश नहीं लेते है और वो अंडर वर्ल्ड में जाके तीनो पे कंट्रोल करते है
    और जो कभी स्कूल में गए ही नहीं। वो बाबा साधू बनते है और उपर लिखे चारो उनके पैर पडते है।
    भयानक सत्य कथा समाप्त

    ReplyDelete
  55. संसार में अबतक सबसे अधिक मानसिक ,आर्थिक और शारीरिक शोषण करने वाली भर्ती बनी 72825 की भर्ती!
    1.सरकार ने तीन बार लिए आवेदन ,प्रत्यावेदन जिसमें हजारों रुपये खर्च हुए
    2.कभी टेट समर्थक तो कभी एकेडमिक समर्थकों ने चंदे के नाम पर खूब लूटा
    3.कभी काम छोडकर बैंक में तो कभी पोस्ट आफिस में लाइन लगाओ
    4.कभी एकेडमिक तो कभी टेट के समर्थन में आन्दोलनों में जाओ
    5.बी0एड0 2012 वाले अलग तैयार है केस लडने को उनको भी जन बल तथा धन बल चाहिए
    6.कुछ लोगों की शादी छूटी तो कुछ का जाव 7.कुछ साथी तो आत्महत्या तक कर चुके है आखिर इनसबका का जिम्मेदार कौन ये सरकारें या ये भर्ती कराने वाले नेता ?
    मेरे हिसाब से तो ये दोनों ही आज हमारी दुर्दशा के जिम्मेदार है कुछ हदतक हम भी हैं मगर अब सबाल ये है कि और कब छलते रहेगें ये लोग ?
    जबकि इस सरकार का भर्ती कराने का कोई मन ही नही है लेकिन हमारा शोषण करने को कुछ लोग तो सरासर झूठ बोल रहे है और एकदूसरे पर इल्जाम लगाने भी नही चूकते है
    अगर किसी को बुरा लगे तो माफी चाहता हूँ

    ReplyDelete
  56. Dost 1 aisa chor Hota Hai jo..
    Ankho se Aansu()
    Chehre se PARESHANI
    Zindagi se DUKH
    Aur Hatho ki lakiro se MOUT Tak ko chura leta Hai
    Happy FRiNDSHIP Day

    ReplyDelete
  57. शिक्षक भर्ती में अशोक खरे की भूमिका।
    आलेख:
    जब 9 नवम्बर 2011 को यूपी बेसिक नियमावली 1981 में 12वें संशोधन यूपी टीईटी मेरिट की सूचना बेसिक शिक्षा सचिव अनिल संत
    ने प्रकाशित की तो विकास श्रीवास्तव अन्य की याचिका पर उसे सीनियर अधिवक्ता अशोक खरे ने चुनौती दी कि टीईटी मेरिट नहीं बनायी जा सकती है अकादमिक मेरिट ही विधिक रूप से सही है परन्तु केएस कुशवाहा ने संशोधन को सरकार का नीतिगत मामला बताकर याचिका ख़ारिज करवा दी थी।
    अशोक खरे जी ने मामले को डिवीज़न बेंच में भी चैलेंज किया था ।
    रंजीत सिंह यादव दुबारा एसएलपी के माध्यम से खरे को टीईटी मेरिट से भर्ती के पक्ष में लाये थे।
    सरकार द्वारा टीईटी मेरिट का विज्ञापन वापस लेने के बाद अखिलेश त्रिपाठी आदि की
    याचिका 39674/12 के माध्यम से खरे साहब चर्चा में आये
    तथा सरकार द्वारा 12वां संशोधन रद्द करके बनाये गये 15वां एवं 16वां संशोधन को भी चुनौती दी।
    इस प्रकार अशोक खरे टीईटी मेरिट और अकादमिक मेरिट दोनों के पक्ष में हुये संशोधनों को चुनौती देने वाले अधिवक्ता हैं।
    एक तरफ खरे साहब ने पुराने विज्ञापन की बहाली की प्रार्थना की थी तो उसी को रद्द करके लाये गये नये विज्ञापन में उन्होंने आशीष मिश्र को आवेदन करने का आदेश दिलवाया।
    जिसके कारण जस्टिस टंडन श्री खरे से बहुत असंतुष्ट थे क्योंकि खरे साहब ने टंडन जी को फंसा दिया था।
    जिसके परिणाम स्वरुप जस्टिस टंडन ने अखिलेश त्रिपाठी की स्वीकार याचिका को राहत देने की बजाय निरस्त कर दी।
    जबकि टंडन द्वारा स्वीकार करने के कारण मेरा अनुमान था कि टंडन जी पुराना विज्ञापन बहाल करेंगे लेकिन जब खरे साहब ने आशीष मिश्र को नये विज्ञापन में आवेदन करने का टंडन साहब से आदेश करवाया तो टंडन जी को पुराना विज्ञापन न बहाल करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
    डिवीज़न बेंच ने 159/13 की याचिका पर पुराना विज्ञापन बहाल किया क्योंकि एकल बेंच ने प्रेयर एक्सेप्ट करके ख़ारिज कर दी थी।
    150/13 की एसएलपी पर जस्टिस हरकौली की डिवीज़न बेंच ने स्टे लगा दिया था।
    जब आशीष मिश्र के पक्ष में एकल बेंच में आये आदेश को सरकार ने डिवीज़न बेंच में जस्टिस हरकौली के यहाँ चुनौती दी तो हरकौली साहब ने कहा कि पुराना विज्ञापन बहाल होने पर आशीष मिश्र का ओवर ऐज का विवाद स्वतः समाप्त हो जायेगा क्योंकि ये पुराने विज्ञापन में आवेदक है।
    यहाँ तक कि जस्टिस टंडन ने हरकौली साहब पर दबाव बनाया था कि ओवर ऐज वालों को नये विज्ञापन में आवेदन करने का आदेश कर दीजिये तो हरकौली साहब ने कहा कि पुराने को बहाल करने की एसएलपी आई है उसके निपटारे के बाद यह विवाद स्वतः समाप्त हो जायेगा क्योंकि यदि पुराना रद्द होगा तो फिर ओवर ऐज वाले शामिल नहीं होंगे और पुराना बहाल हुआ तो फिर स्वतः इनकी जीत हो जाएगी।
    अब भी अशोक खरे साहब सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश पर हो रही इस भर्ती में याचिका करने में सक्रिय हैं।
    वस्तुतः अब यह भर्ती निर्वाद निर्बाध रूप से संपन्न होगी ऐसा मेरा व्यक्तिगत मानना है ।
    इन सबके बावजूद यदि निर्णायक रूप से निष्कर्ष पर ध्यान दिया जाये तो इस भर्ती में अशोक खरे की भूमिका सराहनीय है।

    ReplyDelete
  58. !
    Tu
    !
    hi
    !
    meri
    !
    pahli
    !
    khwaish
    !
    tuhi
    !
    aakhiri
    !
    hai
    !
    !
    बदनाम तो हो गए है हम तुम्हारे प्यार में
    पता नहीं क्या क्या लिखते है तुम्हारे इंतजार में..

    ReplyDelete
  59. बड़ा महत्व है एक बार पढ़ के तो देखो

    ससुराल में साली का
    बाग़ में माली का
    होंठो में लाली का
    पुलिस में गाली का
    मकान में नाली का
    कान में बाली का
    पूजा में थाली का
    खुशी में ताली का------बड़ा महत्व है

    फलों में आम का
    भगवान में राम का
    मयखाने में जाम का
    फैक्ट्री में काम का
    सुर्ख़ियों में नाम का
    बाज़ार में दाम का
    मोहब्ब्त में शाम का-------बड़ा महत्व है

    व्यापार में घाटा का
    लड़ाई में चांटा का
    रईसों में टाटा का
    जूतों में बाटा का
    रसोई में आटा का-----बड़ा महत्व है

    फ़िल्म में गाने का
    झगड़े में थाने का
    प्यार में पाने का
    अंधों में काने का
    परिंदों में दाने का-----बड़ा महत्व है

    ज़िंदगी में मोहब्ब्त का
    परिवार में इज्ज़त का
    तरक्की में किसमत का
    दीवानो में हसरत का------बड़ा महत्व है

    पंछियों में बसेरे का
    दुनिया में सवेरे का
    डगर में उजेरे का
    शादी में फेरे का------बड़ा महत्व है

    खेलों में क्रिकेट का
    विमानों में जेट का
    शारीर में पेट का
    दूरसंचार में नेट का-----बड़ा महत्व है

    मौजों में किनारों का
    गुर्वतों में सहारों का
    दुनिया में नज़ारों का
    प्यार में इशारों का------बड़ा महत्व है

    खेत में फसल का
    तालाब में कमल का
    उधार में असल का
    परीक्षा में नकल का-----बड़ा महत्व है

    ससुराल में जमाई का
    परदेश में कमाई का
    जाड़े में रजाई का
    दूध में मलाई का -----बड़ा महत्व है

    बंदूक में गोली का
    पूजा में रोली का
    समाज में बोली का
    त्योहारों में होली का
    श्रृंगार में चोली का-----बड़ा महत्व है

    बारात में दूल्हे का
    रसोई में चूल्हे का-------बड़ा महत्व है

    सब्जियों में आलू का
    बिहार में लालू का
    मशाले में बालू का
    जंगल में भालू का
    बोलने में तालू का-------बड़ा महत्व है

    मौसम में सावन का
    घर में आँगन का
    दुआ में दामन का
    लंका में रावन का-------बड़ा महत्व है

    चमन में बहार का
    डोली में कहार का
    खाने में अचार का
    मकान में दीवार का-----बड़ा महत्व है

    सलाद में मूली का
    फूलों में जूली का
    सज़ा में सूली का
    स्टेशन में कूली का------बड़ा महत्व है

    पकवानों में पूरी का
    रिश्तों में दूरी का
    आँखों में भूरी का
    रसोई में छूरी का ----बड़ा महत्व है

    माँ की गोदी का
    देश में मोदी का ----- बड़ा
    महत्व है

    LAST ONE

    खेत में साप का
    सिलाई में नाप का
    खानदान में बाप का
    बड़ा महत्व है

    कैसा लगा महत्व दोस्तों

    ReplyDelete
  60. ये 5 को घोषित आन्दोलन के ही धमक है जो ये खबरें आ रही हैं...लेकिन आप लोग पहले भी देखते रहे हैं की हम चुप हुए तो सरकार भी चुप हो जाती है...

    ReplyDelete
  61. मुझे एक चीज़ समझ नहीं आ रही है की
    क्यों हमारे अग्रिम भाई ८ अगस्त के डेट को सीरियसली नहीं ले रहे है ?
    क्लियर बता दूँ ये रिट सरकार की तरफ से प्रायोजित है वर्ना कपिल में इतना दम नहीं है की अब सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ ले |
    मेरा निजी सुझाव एक बार रिट की कॉपी निकलवाके देख लें की क्या है उसमे २-४-५ हजार में कुछ नहीं बिगड़ेगा
    धन्यवाद
    (शिक्षा मित्रों पे स्टे नहीं लगा तो फिर हमारी भर्ती में उदासीनता ही रहेगी,
    जूनियर व अन्य भर्ती १५ वे अम्मण्डमेण्ट पे होना घातक न सिद्ध हो जाये)

    ReplyDelete
  62. मछली को ENGLISH मे कहते है "
    "" FISH ""
    " हम आपको बहुत करते है "
    "" MISS ""
    " हमसे पहले कोई कर ना दे "
    "" WISH ""
    " ईसलीये सबसे पहले कर रहे है "
    "" WISH ""
    Happy Friendship Day

    ReplyDelete
  63. Kisi ko kya hasil hoga mujhe yaad karne
    se...

    dosto....

    mai to ek aam insaan hu,

    aur yaha to har kisi ko khaas ki talash hai...

    ReplyDelete
  64. सॉफ्टवेर पर लोड हो रहे रोल नंबर
    72 हजार 825 रिक्त पदों के लिए
    अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
    डाक से आए प्रत्यावेदनों को 12 दिन बाद
    खोला जा रहा
    जागरण संवाददाता, बदायूं : जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थान में स्टेट काउंसिल आफ
    एजूकेशन एंड रिसर्च ट्रेनिंग द्वारा दिए हुए
    साफ्टवेयर पर अभ्यर्थियों का टीईटी का नंबर
    चढ़ाने का काम शुरू हो गया है, साथ ही डाक से
    आए प्रत्यावेदन फार्मो को खोलने में डायट के
    प्रशिक्षु व्यस्त हैं।
    शासन द्वारा निकाली गई 72825 रिक्त
    पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन
    किया था। जिसमें कुछ लोगों के फार्म में
    गलतियां हो गईं थीं। गलतियों के सुधार के लिए
    अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन फार्म भरने
    को कहा गया था। जिला शिक्षा एवं शिक्षण
    संस्थान पर एक लाख से ज्यादा प्रत्यावेदन आए
    थे। प्रत्यावेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21
    जुलाई होने के 12 दिन गुजरने के बाद भी डाक से
    आए प्रत्यावेदन को खोला जा रहा है। स्टेट
    काउंसिल आफ एजूकेशन एंड रिसर्च ट्रेनिंग
    (एससीईआरटी) ने डायट को एक साफ्टवेयर
    दिया है, जिसपर अभ्यर्थियों के टीईटी का रोल
    नम्बर चढ़ाने के लिए 10 कम्प्यूटर लगाए गए हैं।
    कम्प्यूटर आपरेटर रोहित ने
    बताया कि प्रत्यावेदन ज्यादा होने की वजह से
    रोल नम्बर की फीडिंग के लिए 10 और कम्प्यूटर
    सिस्टम लगाए जाएंगे। प्रत्यावेदन के इंचार्ज
    नावेद ने बताया कि डाक से आए
    सभी प्रत्यावेदन फार्मो को खोलने में लगभग 2
    दिन लग जाएंगे व संशोधित करने का आदेश
    अभी प्राप्त नहीं हुआ है, आदेश आने पर
    फार्मो को संशोधन का काम किया जाएगा।

    ReplyDelete
  65. पीलीभीत जिला अध्यक्ष साथियों सहित 5 को 12 बजे डायट पहुँचकर यथा स्थिति का अवलोकन करे और यदि स्थिति संदिग्ध हो तो दबाव बनाने के लिए उचित कदम उठाएँ और गणेश जी को अवगत कराने का कष्ट करे ताकि सचिव महोदय से संबंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके

    ReplyDelete
  66. गरीबी आदमियों के कपडे उतार लेती है और अमीरी औरतो के

    ReplyDelete
  67. कुंवर सिंह उद्यान में शनिवार को हुई टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा पर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सूर्यभान गौतम ने संगठन को मजबूत बनाने सहित अधिक से अधिक सदस्यों को मोर्चा से जोड़ने पर बल दिया।

    टीएल राजभर ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण 2011 के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में कभी टीईटी का डाटा गायब होने की खबर, कभी धांधली का मामला, कभी आफ लाइन से आन लाइन फार्म की फीडिंग तो कभी फार्म फीडिंग के संशोधन का मामला को लेकर भर्ती प्रक्रिया खींच कर प्रदेश सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है। बैठक को सूबेदार यादव, रामकेवल राम, पारसनाथ मौर्य, राकेश राय, पीयूष आदि ने संबोधित किया। बैठक में बृजराज यादव पंकज गौतम, सुरेश सरोज, आजाद यादव, रामजन यादव, हरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

    ReplyDelete
  68. मित्र वह है जो आप के अतीत को समझता हो, आप के भविष्य में विश्वास रखता हो,
    और आप जैसे है वैसे ही आप को स्वीकार करता हो....

    ReplyDelete
  69. Friendship Day पर उन सभी को शुभकामनायें जिनके लिए मैं एक मित्र हूँ ,,, साथ ही उन सभी को भी शुभकामनायें जिन्होंने मेरे और टेट मेरिट के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार किया ,,,,
    ईश्वर उन सभी का या तो टेट मेरिट से चयन कराये या सरकार के सर्वशक्तिमान होने के भ्रम के भरोसे अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण 30 माह बरबाद होने के ज्ञान से उत्पन्न असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे .....
    यह अगस्त माह टेट से सम्बंधित बहुत से रहस्य उजागर करेगा तथा बहुत से चेहरों से मुखौटे उतरेंगे इसलिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उत्तर प्रदेश सरकार के सचिवालय के पंचम तल में होने वाले घटनाक्रमों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखिये

    ReplyDelete
  70. रहो सबके ‪दिल‬ में ऐसे कि
    जो भी मिले आपको ‪अपना‬ समझे...
    बनाओ सबसे ‪रिश्ता‬ ऐसा कि
    जो भी मिले फिर से मिलने को ‎तरसे‬ ...
    दोस्त तो मिल जाऐंगे ‪लाखों‬ इस ‪दुनिया‬ में...
    मगर निभाओ ‪दोस्ती‬ ऐसी कि
    लोग आपको दोस्त नही अपना ‪मुकद्‬‍दर समझे।

    ReplyDelete
  71. 2 Ladke 2 Ladkiyon Ka Picha Kar Rahe The.
    .
    Dono Ladkiyan Ek Shop Par Jati Hai Aur Do Rakhi Lekar Dono Ladko Ke Bandh Deti Hai..
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    Dono Ladke Ek Dusre Ki Taraf Dekh Kar Kehte Hai
    .
    .
    Koi Bt Nahi Tu Meri Wali Se Shadi Kar Le,
    Aur Mai Teri Wali Se Kar Leta Hun....

    ReplyDelete
  72. जिन लड़कों ने बचपन में लोफरबाज़ी और आशिक़ी के चक्करमें हाथ की नसे काट ली थी,
    आज अपनी बीवी, बच्चो को बचपन में बन्दर ने नोच लिया था-----
    बताकर बचते है....!

    ReplyDelete
  73. बीवी office से थोड़ा जल्दी घर
    पहुँची तो चुपचाप bedroom
    का दरवाजा खोला तो देखा कि कम्बल
    में 2 की बजाए 4 टाँगे नजर आ
    रही थी। उसने आव देखा ना ताव,
    एक क्रिकेट का bat ऊठाया और
    ज़ोर-ज़ोर से मारना शुरू कर
    दिया। जब मार-मार के थक
    गयी तो पानी पीने kitchen में
    गयी ...... और
    देखा कि उसका पति बाहर balcony
    में बैठे magazine पढ़ रहा है।
    पति बोला : तुम्हारे मम्मी-
    पापा आये हैं और मैंने
    उनको bedroom में सुलाया है।
    जा के मिल लो ....
    ------------------------
    Moral: और करो शक...

    ReplyDelete
  74. लेडी 1: तुम्हारी बहु कैसी है ?
    लेडी 2: बहु तो बहुत बुरी है,
    रोज लेट उठती है,
    मेरा बेटा उसके लिए चाय
    बनाता है, घर का कोई भी
    काम नहीं करती..
    और जब देखो मेरे बेटे से
    बाहर खाना खाने के लिए
    कहेती रहेती है !!
    लेडी 1: और दामाद ?
    लेडी 2: दामाद तो फरिश्ता है.
    रोज सुबह मेरी बेटी को चाय
    बना के पिलाता है,
    उसे घर का कोई भी काम
    करने नहीं देता और अक्सर
    बाहर खाना खाने ले जाता है..
    ऐसा दामाद सबको मिले !!..
    रिश्ता वही सोच नई !!

    ReplyDelete
  75. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    Rab Se Sacha Koi Ho Nahi Sakta,
    Apse Acha Koi Ho Nahi Sakta,
    Apki Dosti Hamare Nasib Me Hai
    To Hamare Nasib Se Acha Kisi Aur
    Ka Nasib Ho Nahi Sakta

    ReplyDelete
  76. 1: सुबह से कई बड़े घरों से शादी के रिश्ते आ रहे
    हैं.....
    पता नहीं किस कमीने
    ने अफवाह उड़ा दी कि मै सब्जी मंडी में बैठ कर
    टमाटर बेचता हूँ....!!!
    2: बढती टमाटर की कीमतों के हिसाब से फिल्मो के डायलागे !
    मेरे करण अर्जुन आयेंगे;
    और दो किलो टमाटर लाय ेंगे. . .
    ये ढाई किलो के टमाटर जब आदमी लेता है ना;
    तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. . .
    मेरे पास बंगला है गाडी है बैंक बैलेंस है रुपया है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?
    मेरे पास टमाटर है!
    जिनके घर टमाटर के सलाद होते हैं;
    वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं. . .
    चिनॉय सेठ, टमाटर बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं होती;
    कट जाए तो खून निकल आता है. . .
    मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता;
    टमाटर हो तो अलग बात है. . .
    लगता है सब्जी मंडी में नए आये हो साहेब;
    सारा शहर मुझे टमाटर के नाम से जानता है. . .
    11 राज्यों की सरकार मुझे ढूंढ़ रही है;
    पर टमाटर को खरीदना मुश्किल ही नहीं,नामुमकिन है. . .
    ये टमाटर मुझे दे-दे ठाकुर। . . .
    तुम्हे चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया है;
    अपनी सारी टमाटर कानून के हवाले कर दो. . .

    ReplyDelete
  77. A Girl ask her Lover..

    What is more important to U Me or your Life. ??

    Boy Answer, "my Life"

    Girl walk away with tears...

    Boy smile and said, "U will walk away from me without knowing that u r my Life

    ReplyDelete
  78. Every beautiful Girl had one such cute stupid Lover in her Life:

    A boy never does
    Homework
    in class
    to get punishment of
    bending
    ... On his knees;
    In front of her bench
    just to see her for whole period..

    Get scoldings from his parents;
    coz he reaches late everyday,
    just to ensure that she has reached

    home safely or not..
    Skips his lunch..
    &
    pretends to be studying in
    The interval;
    just to see her eating the food

    Walks by foot to the home Instead
    of taking a bus;
    just to save Money to buy chocolates for her.."

    I am sure every boy one or other time must have Done small or big sacrifice just to see the girl he likes

    ReplyDelete
  79. जिन्दगी नाटक बना दी इस सरकार ने

    ReplyDelete
  80. 7 अगस्त को शिक्षामित्र और 8 अगस्त कपिला ऐंड कंपनी

    दोनो ही कंपनी सदा सदा के लिए सर्वनाश हो जाएँगे

    ReplyDelete
  81. अगर सभी टेटीयन डाक विभाग पर केस करें तो डाक-विभाग का सब निकम्मा-पन निकल जाएगा .

    फॉर्म देर से पहुंचने पर प्रवर डाक अधीक्षक को जुर्माना देने का आदेश

    गोरखपुर।
    स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा गया फॉर्म विलंब से पहुंचने के मामले में स्थायी लोक अदालत ने प्रवर डाक अधीक्षक गोरखपुर मंडल के खिलाफ निर्णय दिया है कि वह उपभोक्ता को दस हजार रुपये क्षतिपूर्ति एक माह के अंदर प्रदान करें। महादेव झारखंडी आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले वादी आशीष मिश्र की ओर से वकील वीरेंद्र धर दुबे ने कहा था कि वादी ने स्पीड पोस्ट से 9 फरवरी 2013 को कर्मचारी चयन आयोग इलाहाबाद के पते पर अपना फॉर्म भेजा था। जो कि 1 मार्च 2013 को इलाहाबाद पहुंचा। देर से पहुंचने के कारण वादी का फॉर्म निरस्त कर दिया गया।

    ReplyDelete
  82. मैं टीईटी संघर्ष मोर्चा के अग्रणी बन्धुओं से कहना चाहता हूँ कि कल दिनाँक 4 अगस्त को एक योजना के अन्तर्गत पूरे प्रदेश के डायट पर एक दिवसीय शांति प्रदर्शन और इस आशय का ज्ञापन सौंपा जाय कि प्रत्यावेदन की फीडिंग का कार्य निर्धारित समय के अनुरूप पूर्ण किया जाना सुनिश्चित की जाय। अगर एससीईआरटी द्वारा निर्धारित समय 12 अगस्त तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो 13 अगस्त को हम टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी डायट प्राचार्य व उपस्थित कर्मचारियों को बन्धक बनायेंगे और तब तक जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो जाता।
    अगर मेरी बात आप महानुभावों को को समझ में आती हो और अच्छी लगती हो तो आज शाम तक ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाय और सभी जिलाध्यक्षों को सूचित किया जाय कि कल अपने अपने डायट पहुँचकर इस कार्यक्रम को सफल बनावें। धन्यवाद
    मैं टीईटी संघर्ष मोर्चा के अग्रणी बन्धुओं से कहना चाहता हूँ कि कल दिनाँक 4 अगस्त को एक योजना के अन्तर्गत पूरे प्रदेश के डायट पर एक दिवसीय शांति प्रदर्शन और इस आशय का ज्ञापन सौंपा जाय कि प्रत्यावेदन की फीडिंग का कार्य निर्धारित समय के अनुरूप पूर्ण किया जाना सुनिश्चित की जाय। अगर एससीईआरटी द्वारा निर्धारित समय 12 अगस्त तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो 13 अगस्त को हम टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी डायट प्राचार्य व उपस्थित कर्मचारियों को बन्धक बनायेंगे और तब तक जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो जाता। अगर मेरी बात आप महानुभावों को को समझ में आती हो और अच्छी लगती हो तो आज शाम तक ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाय और सभी जिलाध्यक्षों को सूचित किया जाय कि कल अपने अपने डायट पहुँचकर इस कार्यक्रम को सफल बनावें।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  83. Kuch Rishte Anjane Me Ban Jate He,
    Pehle Dil Se Fir Zindgi Se Jud Jate He,
    Kehte Hai Us Daur Ko Dosti,
    Jisme Anjane Na Jane Kab
    Apne Ban Jate hai…...

    HaPpY FrieNdshiP daY

    ReplyDelete
  84. एक अजीब सी दौड़ हैं यार जिंदगी
    जीत जावो तो कई अपने पीछे छुट जाते हैं
    और हार जाने पर अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं

    ReplyDelete
  85. उपयोगी बाते जो शायद आपको पता न हो
    1⃣ चींटीयो को भगाने के लिये उस स्थान पर ककड़ी के छिलके रखिये जहाँ चींटीयाँ हैं
    2⃣ साफ़ और शुद्ध बफ॔ के लिये पानी को पहले उबाल लें
    3⃣ आईने को साफ़ रखने के लिये स्प्राईट का उपयोग करेँ
    4⃣चुइंगम को कपड़े से निकालने के लिये कपड़े को 1 घंटे फ्रीजर में रख दें
    5⃣सफेद कपड़ो का सफेद रखने के लिये 10 मिनट तक गम॔ पानी में नींबू के साथ रखें
    6⃣बालो को चमकाने के लिये एक चाय का चम्मच विनेगर लगाये फिर धो लें
    7⃣ नींबू का अधिकतम रस निकालने के लिये उसे एक घंटे गम॔ पानी में रखें
    8⃣ कपड़ो से स्याही के दाग छुड़ाने के लिये उस पर टूथपेस्ट लगाकर पोछ दें फिर धोयें
    9⃣ चूहो को भगाने के लिये काली मिच॔ डाल दें
    🔟सोने से पहले पानी पीये, 90% ह्रदयघात सुबह जल्दी होते है जो कि सोने से पहले एक या दो गिलास पानी पी कर दूर किया जा सकता
    ♻♻ पानी पीने के फायदे
    1⃣सुबह उठने के बाद पानी पीने से आंतरिक तंत्र सक्रिय होता है
    2⃣ खाने के आधा घंटा पहले पानी पीने से पाचन अच्छा होता है
    3⃣ नहाने से पहले 1 गिलास पानी ब्लड प्रेशर को कम करता है
    4⃣सोने से पहले एक गिलास पानी ह्रदयघात का खतरा कम करता है
    ** एक चाईनीज कहावत है " जब कोई आपसे कुछ अच्छी बातें बाँटे जो आपके लिये फायदेमंद है तो आपका नैतिक दायित्व है कि आप भी उसे दूसरे से बाँटकर उन्हे फायदा दैं"
    तो अपना दायित्व निभायें

    ReplyDelete
  86. यदि ‪अनचाहे‬ दोस्त से पिंड छुड़ाना हो तों या तो उसे उधार दे दो या
    उससे उधार मांगो इस के बाद ‪‎दर्शन‬ नहीं होंगे......

    ReplyDelete
  87. ख्वाहिश‬ नही मुझे
    ‪मशहूर‬ होने की
    ‪आप‬ हमे ‪पहचानते‬ हो
    बस
    इतना ही ‪काफी‬ है...............

    ReplyDelete
  88. सच्चा प्यार !

    एक लड़के को एक लड़की से प्यार
    हो गया लेकिन लड़की ने उसे
    ठुकरा दिया।
    लड़के ने कहा कि तुम 10 दिन के
    अंदर मुझसे मोहब्बत का इक़रार
    करोगी। और लड़का दिन-रात बारिश
    में, धूप में, उसके घर के सामने
    खड़ा रहा।
    9 दिन के बाद लड़की को सच में
    लड़के की मोहब्बत का एहसास
    हो गया। उसने सोचा सुबह प्यार
    का इक़रार करुँगी।
    अगले दिन सुबह जब लड़की लड़के से
    मिलने गयी तो उसे
    वहाँ लड़का नहीं मिला पर एक
    कागज़ मिला। जिस पर लिखा था,
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    "सॉरी,
    तेरे चक्कर में तेरी छोटी बहन सेट
    हो गयी है।"

    ReplyDelete
  89. हिन्दू धर्म का छोटे से छोटा सिध्दांत,छोटी-से-छोटी बात भी अपनी जगह पूर्ण और कल्याणकारी हैं। छोटी सी शिखा अर्थात् चोटी भी कल्याण,विकास का साधन बनकर अपनी पूर्णता व आवश्यकता को दर्शाती हैं। शिखा का त्याग करना मानो अपने कल्याणका त्याग करना हैं। जैसे घङी के छोटे पुर्जे की जगह बडा पुर्जा काम नहीं कर सकता क्योंकि भले वह छोटा हैं परन्तु उसकी अपनी महत्ता हैं, ऐसे ही शिखा की भी अपनी महत्ता हैं। शिखा न रखने से हम जिस लाभ से वंचित रह जाते हैं, उसकी पूर्ति अन्यकिसी साधन से नहीं हो सकती।
    'हरिवंश पुराण' में एक कथा आती हैं। हैहय व तालजंघ वंश के राजाओं ने शक, यवन, काम्बोज पारद आदि राजाओं को साथ लेकर राजा बाहू का राज्य छीन लिया। राजा बाहु अपनी पत्नी के साथ वन में चला गया। वहाँ राजा की मृत्यु हो गयी। महर्षिऔर्व ने उसकी गर्भवती पत्नी की रक्षा की और उसे अपने आश्रम में ले आये। वहाँ उसने एक पुत्र को जन्म दिया, जो आगे चलकर राजा सगर के नाम से प्रसिद्ध हुआ। राजा सगर ने महर्षि और्व से शस्त्र और शास्त्र विद्या सीखीं। समय पाकर राजा सगरने हैहयों को मार डाला और फिर शक, यवन, काम्बोज, पारद, आदि राजाओं को भी मारने का निश्चय किया। ये शक, यवन आदि राजा महर्षि वसिष्ठ की शरण में चले गये। महर्षि वसिष्ठ ने उन्हें कुछ शर्तों पर उन्हें अभयदान दे दिया। और सगर कोआज्ञा दी कि वे उनको न मारे। राजा सगर अपनी प्रतिज्ञा भी नहीं छोङ सकते थे और महर्षि वसिष्ठ जी की आज्ञा भी नहीं टाल सकते थे। अत: उन्होंने उन राजाओं का सिर शिखासहित मुँडवाकर उनकों छोङ दिया।
    प्राचीन काल में किसीकी शिखा काट देना मृत्युदण्ड के समान माना जाता था। बङे दुख की बात हैं कि आज हिन्दु लोग अपने हाथों से अपनी शिखा काट रहे है। यह गुलामी की पहचान हैं। शिखा हिन्दुत्व की पहचान हैं। यह आपके धर्म और संस्कृतिकी रक्षक हैं। शिखा के विशेष महत्व के कारण ही हिन्दुओं ने यवन शासन के दौरान अपनी शिखा की रक्षा के लिए सिर कटवा दिये पर शिखा नहीं कटवायी।

    डा॰ हाय्वमन कहते है -''मैने कई वर्ष भारत मे रहकर भारतीय संस्कृति क अध्ययन किया हैं ,यहाँ के निवासी बहुत काल से चोटी रखते हैं , जिसका वर्णन वेदों में भी मिलता हैं। दक्षिण में तो आधे सिर पर 'गोखुर' के समान चोटी रखते हैं ।उनकी बुध्दि की विलक्षणता देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हुआ हुँ। अवश्य ही बौध्दिक विकास में चोटी बङी सहायता देती हैं । सिर पर चोटी रखना बढा लाभदायक हैं । मेरा तो हिन्दु धर्म में अगाध विश्वास हैं और मैं चोटी रखने का कायल हो गया हूँ । "
    प्रसिद्ध वैज्ञानिक डा॰ आई॰ ई क्लार्क एम॰ डी ने कहा हैं " मैंने जबसे इस विज्ञान की खोज की हैं तब से मुझे विश्वास हो गया हैं कि हिन्दुओं का हर एक नियम विज्ञान से परिपूर्ण हैं। चोटी रखना हिन्दू धर्म ही नहीं , सुषुम्ना के केद्रों की रक्षा केलिये ऋषि-मुनियों की खोज का विलक्षण चमत्कार हैं।"
    इसी प्रकार पाश्चात्य विद्वान मि॰ अर्ल थामस लिखते हैं की "सुषुम्ना की रक्षा हिन्दु लोग चोटी रखकर करते हैं जब्की अन्य देशों में लोग सिर पर लम्बे बाल रखकर या हैट पहनकर करते हैं। इन सब में चोटी रखना सबसे लाभकारी हैं। किसी भीप्रकार से सुषुम्ना की रक्षा करना जरुरी हैं।"
    वास्तव में मानव-शरीर को प्रकृति ने इतना सबल बनाया हैं की वह बङे से बङे आघात को भी सहन करके रह जाता हैं परन्तु शरीर में कुछ ऐसे भी स्थान हैं जिन पर आघात होने से मनुष्य की तत्काल मृत्यु हो सकती हैं। इन्हें मर्म-स्थान कहाजाता हैं। शिखा के अधोभाग में भी मर्म-स्थान होता हैं, जिसके लिये सुश्रुताचार्य ने लिखा हैं
    मस्तकाभ्यन्तरो परिष्टात् शिरा सन्धि सन्निपातों ।
    रोमावर्तोऽधिपतिस्तत्रपि सधो मरण्म् ।
    अर्थात् मस्तक के भीतर ऊपर जहाँ बालों का आवर्त(भँवर) होता हैं, वहाँ संपूर्ण नाङियों व संधियों का मेल हैं, उसे 'अधिपतिमर्म' कहा जाता हैं।यहाँ चोट लगने से तत्काल मृत्यु हो जाती हैं
    (सुश्रुत संहिता शारीरस्थानम् : ६.२८)
    सुषुम्ना के मूल स्थान को 'मस्तुलिंग' कहते हैं। मस्तिष्क के साथ ज्ञानेन्द्रियों - कान, नाक, जीभ, आँख आदि का संबंध हैं और कामेन्द्रियों - हाथ, पैर,गुदा,इन्द्रिय आदि का संबंध मस्तुलिंग से हैं मस्तिष्क व मस्तुलिंग जितने सामर्थ्यवान होते हैं उतनीही ज्ञानेन्द्रियों और कामेन्द्रियों - की शक्ति बढती हैं। मस्तिष्क ठंडक चाहता हैं और मस्तुलिंग गर्मी मस्तिष्क को ठंडक पहुँचाने के लिये क्षौर कर्म करवाना और मस्तुलिंग को गर्मी पहुँचाने के लिये गोखुर के परिमाण के बाल रखना आवश्यक होता हैं ।बाल कुचालक हैं, अत: चोटी के लम्बे बाल बाहर की अनावश्यक गर्मी या ठंडक से मस्तुलिंग की रक्षा करते हैं

    ReplyDelete
  90. शिखा रखने के अन्य निम्न लाभ बताये गये हैं -
    १॰ शिखा रखने तथा इसके नियमों का यथावत् पालन करने से सद्‌बुद्धि , सद्‌विचारादि की प्राप्ति होती हैं।
    २॰ आत्मशक्ति प्रबल बनती हैं।
    ३॰मनुष्य धार्मिक , सात्विक व संयमी बना रहता हैं।
    ४॰लौकिक - पारलौकिक कार्यों मे सफलता मिलती हैं।
    ५॰सभी देवी देवता मनुष्य की रक्षा करते हैं।
    ६॰सुषुम्ना रक्षा से मनुष्य स्वस्थ,बलिष्ठ ,तेजस्वी और दीर्घायु होता हैं।
    ७नेत्र्ज्योति सुरक्षित रहती हैं।
    इस प्रकार धार्मिक,सांस्कृतिक,वैज्ञानिक सभी द्रष्टियों से शिखा की महत्ता स्पष्ट होती हैं। परंतु आज हिन्दू लोग पाश्चात्यों के चक्कर में पङकर फैशनेबल दिखने की होङ में शिखा नहीं रखते व अपने ही हाथों अपनी संस्कृति का त्याग कर डालते हैं।लोग हँसी उङाये, पागल कहे तो सब सह लो पर धर्म का त्याग मत करो। मनुष्य मात्र का कल्याण चाहने वाली अपनी हिन्दू संस्कृति नष्ट हो रही हैं। हिन्दु स्वयं ही अपनी संस्कृति का नाश करेगा तो रक्षा कौन करेगा।

    ReplyDelete
  91. माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार परिषद के पास टीईटी 2011 के रिजल्ट की सीडी है। बैठक में इसे खोलकर देखा भी गया।
    सचिव बेसिक शिक्षा ने निर्देश दिया कि रिजल्ट की हार्ड कापी तैयार करा ली जाए और शिक्षक भर्ती के लिए सत्यापन का काम माध्यमिक शिक्षा परिषद ही करेगा।

    ReplyDelete
  92. ** प्रमुख व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनाम **
    व्यक्ति>>>>>>>>>>>>>>>>उपनाम
    बिन्दुसार........................सिंहसेन, अमित्रघात
    पुष्यमित्र........................बोद्ध हत्यारा
    अशोक..........................देवनाम प्रिय
    हेरोडोट्स................इतिहास का पितामह
    महावीर स्वामी.............निग्रन्थ
    विजयालय................नर केसरी
    यमीन उद-दौला............महमूद गजनवी
    ह्वेनसांग.................यात्रियों का राजकुमार
    फरीद खाँ................शेरशाह सूरी
    बाबर...................कलन्दर
    अब्दुस्समद...............जरी कलम
    मेहरून्निसा...............नूरजहां अर्जुमंद बानो...................मुमताज
    ओरंगजेब................जिंदा पीर

    ReplyDelete
  93. Zindagi Haseen Hai Zindagi Se Pyar Karo,,

    Ho Raat To Subah Ka Intzar Karo,,

    Wo Pal Bhi Aayega Jis Pal Ka Intzar Hai Apko,,

    Bas Rab Pe Bharosa Aur Waqt Pe Aitbar Karo..

    ReplyDelete
  94. अभिमान‬ किसी को ऊपर ‪उठने‬ नही देता
    और
    ‪स्वाभिमान‬ किसी को नीचे नही ‪झुकने‬ देता............

    ReplyDelete
  95. एक बौद्ध भिक्षुक भोजन बनाने के लिए जंगल से लकड़ियाँ चुन
    रहा था कि तभी उसने कुछ अनोखा देखा ,
    “कितना अजीब है ये !”, उसने
    बिना पैरों की लोमड़ी को देखते हुए मन ही मन
    सोचा .
    “ आखिर इस हालत में ये जिंदा कैसे है ?” उसे आशचर्य हुआ , “
    और ऊपर से ये
    बिलकुल स्वस्थ है ”
    वह अपने ख़यालों में खोया हुआ था की अचानक चारो तरफ
    अफरा –
    तफरी मचने लगी ; जंगल का रजा शेर उस तरफ आ रहा था .
    भिक्षुक
    भी तेजी दिखाते हुए एक ऊँचे पेड़ पर चढ़ गया , और वहीँ से सब
    कुछ देखने लगा .
    शेर ने एक हिरन का शिकार किया था और उसे अपने जबड़े में
    दबा कर
    लोमड़ी की तरफ बढ़ रहा था , पर उसने लोमड़ी पर
    हमला नहीं किया बल्कि उसे भी खाने के लिए मांस के कुछ
    टुकड़े डाल दिए .
    “ ये तो घोर आश्चर्य है , शेर लोमड़ी को मारने की बजाये
    उसे भोजन दे
    रहा है .” , भिक्षुक बुदबुदाया,उसे अपनी आँखों पर
    भरोसा नहीं हो रहा था इसलिए वह अगले दिन फिर
    वहीँ आया और छिप
    कर शेर का इंतज़ार करने लगा . आज भी वैसा ही हुआ , शेर ने
    अपने शिकार
    का कुछ हिस्सा लोमड़ी के सामने डाल दिया .
    “यह भगवान् के होने का प्रमाण है !” भिक्षुक ने अपने आप से
    कहा . “ वह जिसे
    पैदा करता है उसकी रोटी का भी इंतजाम कर देता है , आज
    से इस
    लोमड़ी की तरह मैं भी ऊपर वाले की दया पर जीऊंगा ,
    इश्वर मेरे भी भोजन
    की व्यवस्था करेगा .” और ऐसा सोचते हुए वह एक वीरान
    जगह पर जाकर एक
    पेड़ के नीचे बैठ गया .
    पहला दिन बीता , पर कोई वहां नहीं आया , दूसरे दिन
    भी कुछ लोग उधर से
    गुजर गए पर भिक्षुक की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया .
    इधर बिना कुछ
    खाए -पीये वह कमजोर होता जा रहा था . इसी तरह कुछ
    और दिन बीत गए ,
    अब तो उसकी रही सही ताकत भी खत्म हो गयी …वह चलने
    -फिरने के
    लायक भी नहीं रहा . उसकी हालत बिलकुल मृत
    व्यक्ति की तरह
    हो चुकी थी की तभी एक महात्मा उधर से गुजरे और भिक्षुक
    के पास पहुंचे .
    उसने अपनी सारी कहानी महात्मा जी को सुनाई और
    बोला , “ अब आप
    ही बताइए कि भगवान् इतना निर्दयी कैसे हो सकते हैं ,
    क्या किसी व्यक्ति को इस हालत में पहुंचाना पाप
    नहीं है ?”
    “ बिल्कुल है ,”, महात्मा जी ने कहा , “ लेकिन तुम इतना मूर्ख
    कैसे हो सकते
    हो ? तुमने ये क्यों नहीं समझे की भगवान् तुम्हे उसे शेर की तरह
    बनते
    देखना चाहते थे , लोमड़ी की तरह नहीं !!!”
    दोस्तों , हमारे जीवन में भी ऐसा कई बार होता है कि हमें
    चीजें जिस तरह
    समझनी चाहिए उसके विपरीत समझ लेते हैं. ईश्वर ने हम
    सभी के अन्दर कुछ न
    कुछ ऐसी शक्तियां दी हैं जो हमें महान बना सकती हैं ,
    ज़रुरत हैं कि हम उन्हें
    पहचाने , उस भिक्षुक का सौभाग्य था की उसे
    उसकी गलती का अहसास
    कराने के लिए महात्मा जी मिल गए पर हमें खुद
    भी चौकन्ना रहना चाहिए
    की कहीं हम शेर की जगह लोमड़ी तो नहीं बन रहे हैं.
    उठो आगे बडो ,शेर का अनुसरण करो !!

    ReplyDelete
  96. जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की----
    हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते हे---!!

    ReplyDelete
  97. जब से सोनिया अम्मा ने किताब लिखने की बात कही हैं राहुल बाबा परेशान हैं की मम्मी कही रात में !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    बिस्तर गिला करने की बात लिख न दे|

    ReplyDelete
  98. When I was born, GOD said, "Oh No! Another IDIOT"
    When you were born,GOD said, "OH No! COMPETITION" ♡
    Who knew, one day these two will become FREINDS FOREVER!
    Dedicated to all ajeeb shajeeb friends

    ReplyDelete
  99. TMNTBBN JI NAMASHKAR KAISE HAI AAP.....? SIR JI TET MARKSHEET SANSHODHAN SE RELATED KOI NEWS HAI AAPKE PAAS ? PLZ HO TO JAROOR BATAIYE..... MAIN APKE BLOG KE MADHYAM SE YE POOCHNA CHAHTA HU KISI KI MARKSHEET ME KOI SANSHODHAN HO PAAYA HAI YA KISI KI MARKSHEET KHO GAYI TO USE DUPLICATE ISSUE HO PAYI HAI....ANY UPDATE FROM MADHYAMIK SHIKSHA PARISHAD.......

    ReplyDelete
  100. प्यारे दोस्तों
    शुभ संध्या
    आप सभी को मित्रता दिवस की शुभकामनायें
    भगवान हमारे सभी मित्रों की मनोकामनाएं पूरी करें .भगवान भोलेनाथ उन सभी साथियों का कल्याण करें जिन्होंने अपनी मेहनत से टीईटी २०११ पास किया और १०० तक नंबर प्राप्त कर लिए हैं.हमारे उन दोस्तों का भी कल्याण करें जो १०० से कुछ कम अंक पाये हैं लेकिन टीईटी २०११ पास हैं.
    दोस्तों कोई अगर कहता है कि मेरिट हाई जाएगी तो उसे कहने दीजिये ध्यान न दीजिये न ही अपने दिल को दुःख दीजिये जहाँ इतना लम्बा ३ वर्ष संघर्ष किया और धैर्य बनाये रखा तो अपने ऊपर अपनी मेहनत पर भरोसा करिये और कुछ दिन और धैर्य बनाये रखिये .बहुत ही जल्दी इस भर्ती का क्लाइमेक्स आपके हमारे सामने आने वाला है.
    असली मेरिट कितनी जाएगी यह कोई नहीं जनता न हम न कोई और .उसका कारण है की मेरिट सीधे सीधे नहीं वल्कि वर्ग और आरक्षणबार बनेगी.
    खैर एक बार फिर हमारे सभी दोस्तों और दुश्मनो सभी को मित्रता दिवस की ढेरों शुभकामनायें .दोस्तों से हमारा प्यार और अपनापन और बढे और दुश्मन भी हमारे अपने हमारे दोस्त बन जाएँ ईश्वर से यही प्रार्थना है

    ReplyDelete
  101. बीड़ी अब CIGARETTE बन गयी,
    चटाई CARPET बन गयी ।
    मुक्केबाजी BOXING बन गयी,
    कुश्ती हमारी WRESLING बन गयी।
    गिल्ली डंडा CRICKET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

    गाय हमारी COW बन गयी, शर्म हया अब WOW बन गयी ।
    काढ़ा हमारा CHAI बन गया, छोरा बेचारा GUY बन गया ।
    कठपुतली अब PUPPET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

    हल्दी अब TURMERIC बन गयी,
    ग्वारपाठा ALOVIRA बन गया ।
    योग हमारा YOGA बन गया, घर का जोगी JOGA बन गया ।
    भोजन 100 रु. PLATE बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।

    घर की दीवारेँ WALL बन गयी, दुकानेँ SHOPING MALL बन गयीँ ।
    गली मोहल्ला WARD बन गया, ऊपरवाला LORD बन गया ।
    रक्षाकवच HELMET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

    माँ हमारी MOM बन गयी, छोरियाँ ITEM BOMB बन गयीँ ।
    पिताजी अब DAD बन गये, घर के मालिक HEAD बन गये ।
    हमारा भारत GREAT हो गया।
    मनमोहन बिलकुल fail हो गया
    केजरीवाल भी खेल हो गया
    आडवाणी हमेशा के लिए
    P M in wait हो गया
    क्यों की MODI बीजेपी में Heavy wait हो गया ।

    अच्छे दिनों का सपना फिलहाल LATE हो गया
    MODI फिर भी GREAT
    हो गया
    तुलसी की जगह मनी प्लांट
    ने ले ली..!
    चाची की जगह आंटी ने
    ले ली..!

    पिता जी डेड हो गये..!
    भाई तो अब ब्रो हो गये..!
    बेचारी बेहन भी अब सिस
    हो गयी..!

    दादी की लोरी तो अब
    टांय टांय फिस्स हो गयी..!
    टी वी के सास बहू में भी
    अब साँप नेवले का रिश्ता है..!
    पता नहीं एकता कपूर
    औरत है या फरिश्ता है..!!!

    जीती जागती माँ बच्चों के
    लिए ममी हो गयी..!
    रोटी अब अच्छी कैसे लगे
    मैग्गी जो इतनी यम्मी हो गयी..!

    गाय का आशियाना अब
    शहरों की सड़कों पर बचा है..!
    विदेशी कुत्तों ने लोगों के
    कंधों पर बैठकर इतिहास
    रचा है..!

    बहुत दुखी हूँ ये सब देखकर
    दिल टूट रहा है..!
    हमारे द्वारा ही हमारी
    भारतीय सभ्यता का साथ छूट रहा है...

    ReplyDelete
  102. abhi kisi ka koi aisa case nahi mila hai mujhe

    ReplyDelete

  103. No matter how much he is muscular &
    stronger in strength..
    But by heart he is very weak... He can fight with the world for U, but he cries
    when he see a single tear in your eye... He is hard,
    He is rough, he is cruel, but there is a child in him who never
    wanted to grow... He can be awake hundreds of sleepless night for U, but when he get tired, he need you lap to sleep... Love him, though U love him
    little...

    ReplyDelete
  104. मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं,
    रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं.

    ReplyDelete
  105. Tonight when you look up at the
    stars..
    Try and count them all,
    I miss you that much..
    .
    .
    When you go to the beach.. Try to count every grain of sand,
    I trust you that much..
    .
    .
    When you go in the water..
    Try and count each drop of water
    in the
    ocean,
    I need you that much..
    .
    .
    When you heart beat..
    Try and count each and every
    beat of a day,
    I love you that much..

    ReplyDelete
  106. 72825 भर्ती प्रकृया मेँ अब सिर्फ देर ही है, अन्धेर बिल्कुल भी नहीँ, अत: धैर्य से काम लेँ ।

    ReplyDelete
  107. हरकौली साहब ने 7-12-12 की काउंसिलिंग पर स्टे लगाते हुए सी बी यादव की आपत्ति के जवाब में कहा था तथा अपने आदेश में भी लिखा था कि यदि हम अगली सुनवाई में इनकी अपील एलाऊ कर देंगे तो उनको बहुत कष्ट होगा जिनकी आप काउंसिलिंग करा रहे हो ..... किसी नियुक्ति पर स्टे देने के पीछे कोर्ट का मकसद स्वयं को उस स्थिति से बचाना होता है कि याची या अपीलकर्ता के सही प्रमाणित होने पर किसी को नौकरी से ना निकालना पड़े जबकि काउंसिलिंग रोकने का मकसद सरकार समर्थक अभ्यर्थियों को कष्ट से बचाना होता है ,,,,, चूँकि शिक्षा मित्रों और जूनियर की नियुक्ति प्रक्रिया लार्जर बेंच के आदेश का खुला उल्लंघन करते हुए हो रही है तथा उससे नियुक्ति की आस लगाए लोग उस सरकार के आवश्यकता से ज्यादा प्रिय लोग हैं जिसने राजनीतिक दुर्भावना तथा नक़ल माफियाओं से अपने प्रेम के कारण न्यायपालिका के प्रिय टेट मेरिट समर्थकों की जिंदगी हराम की हुयी इसलिए जूनियर और शिक्षा मित्रों की काउंसिलिंग जारी रखकर सरकार ने फँसाने का ही काम किया है ..... एकेडमिक से होने वाली काउंसिलिंग तथा याचिकाओं के निर्णय के अधीन मिले विधि विरुद्ध नियुक्ति पत्र भ्रम के सिवाय कुछ नही हैं .... जिस तरह सारी दुनिया गीता के दर्शन से चलती है उसी तरह अब भारत की शिक्षा व्यवस्था लार्जर बेंच के आदेश में निहित दर्शन से ही चलेगी ,,, लार्जर बेंच के आदेश की प्रतिलिपि को ससम्मान अपने घरों में रखिये और नियमित तौर पर उसका अध्ययन किया कीजिए ,,, शिक्षा शास्त्र पर लिखा अब तक का सबसे बेहतरीन ग्रन्थ है वो ....

    ReplyDelete
  108. तौहीन ना कर शराब को कड़वा कह कर,
    जिंदगी के तजुर्बे शराब से भी कड़वे होते है...

    ReplyDelete
  109. मुश्किल है अपना मेल प्रिये
    ये प्यार नहीं है खेल प्रिये
    तुम एम.ए. फर्स्ट डिवीजन हो
    मैं हुआ मैट्रिक फेल प्रिये
    तुम फौजी अफसर की बेटी
    मैं तो किसान का बेटा हूं
    तुम रबडी खीर मलाई हो
    मैं तो सत्तू सपरेटा हूं
    तुम ए.सी. घर में रहती हो
    मैं पेड. के नीचे लेटा हूं
    तुम नई मारूति लगती हो
    मैं स्कूटर लम्ब्रेटा हूं
    इस तरह अगर हम छुप छुप कर
    आपस में प्यार बढाएंगे
    तो एक रोज तेरे डैडी
    अमरीश पुरी बन जाएंगे
    सब हड्डी पसली तोड. मुझे
    भिजवा देंगे वो जेल प्रिये
    मुश्किल है अपना मेल प्रिये
    ये प्यार नहीं है खेल प्रिये
    तुम अरब देश की घोडी हो
    मैं हूं गदहे की नाल प्रिये
    तुम दीवाली का बोनस हो
    मैं भूखों की हड.ताल प्रिये
    तुम हीरे जडी तस्तरी हो
    मैं एल्युमिनियम का थाल प्रिये
    तुम चिकेन, सूप, बिरयानी हो
    मैं कंकड. वाली दाल प्रिये
    तुम हिरन चौकडी भरती हो
    मैं हूं कछुए की चाल प्रिये
    तुम चन्दन वन की लकडी हो
    मैं हूं बबूल की छाल प्रिये मैं पके आम सा लटका हूं
    मत मारो मुझे गुलेल प्रिये
    मुश्किल है अपना मेल प्रिये
    ये प्यार नहीं है खेल प्रिये
    मैं शनिदेव जैसा कुरूप
    तुम कोमल कंचन काया हो
    मैं तन से, मन से कांशी हूं
    तुम महाचंचला माया हो
    तुम निर्मल पावन गंगा हो
    मैं जलता हुआ पतंगा हूं
    तुम राजघाट का शांति मार्च
    मैं हिन्दू-मुस्लिम दंगा हूं
    तुम हो पूनम का ताजमहल
    मैं काली गुफा अजन्ता की
    तुम हो वरदान विधाता का
    मैं गलती हूं भगवन्ता की
    तुम जेट विमान की शोभा हो
    मैं बस की ठेलमपेल प्रिये
    मुश्किल है अपना मेल प्रिये
    ये प्यार नहीं है खेल प्रिये
    तुम नई विदेशी मिक्सी हो
    मैं पत्थर का सिलबट्टा हूं
    तुम ए.के. सैंतालिस जैसी
    मैं तो इक देसी कट्टा हूं
    तुम चतुर राबडी देवी सी
    मैं भोला-भाला लालू हूं
    तुम मुक्त शेरनी जंगल की
    मैं चिडि.याघर का भालू हूं
    तुम व्यस्त सोनिया गांधी सी
    मैं वी.पी. सिंह सा खाली हूं
    तुम हंसी माधुरी दीक्षित की
    मैं पुलिस मैन की गाली हूं
    गर जेल मुझे हो जाए तो
    दिलवा देना तुम बेल प्रिये
    मुश्किल है अपना मेल प्रिये
    ये प्यार नहीं है खेल प्रिये
    मैं ढाबे के ढांचे जैसा
    तुम पांच सितारा होटल हो
    तुम चित्रहार का मधुर गीत
    मैं कृषि दर्शन की झाडी हूं
    तुम विश्व सुंदरी सी महान
    मैं ठेलिया छाप कबाडी हूं
    तुम सोनी का मोबाइल हो
    मैं टेलीफोन वाला चोंगा हू
    तुम मछली मानसरोवर की
    मैं सागर तट का हूं घोंघा हू
    दस मंजिल से गिर जाउंगा मत आगे मुझे ढकेल
    प्रिये
    मुश्किल है अपना मेल प्रिये
    ये प्यार नहीं है खेल प्रिये
    तुम जयप्रदा की साडी हो
    मैं शेखर वाली दाढी हूं
    तुम सुषमा जैसी विदुषी हो
    मैं लल्लू लाल अनाडी हूं
    तुम जया जेटली सी कोमल
    मैं सिंह मुलायम सा कठोर
    तुमहेमा मालिनी सी सुंदर
    मैं बंगारू की तरह बोर
    तुम सत्ता की महारानी हो
    मैं विपक्ष की लाचारी हूं
    तुम हो ममता जयललिता सी
    मैं क्वारा अटल बिहारी हूं
    तुम संसद की सुंदरता हो
    मैं हूं तिहाड. की जेल प्रिये
    मुश्किल है अपना मेल प्रिये
    ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

    ReplyDelete
  110. मेरे शब्दो को इतनी शिद्दत से ना पढा करो,
    कुछ याद रह गया तो हमे भूल नही पाओगे !!!

    ReplyDelete
  111. Dear TMNTBBN bhai is blog ka pratyek member aapko jeevan bhar nahi bhool payega.

    ReplyDelete
  112. Wah.....wah...
    MR TMNTBBN .....AAPKI EK EK POST KO SALAM.......
    MAN BAHUT KHUSH H.....THANKS. ...
    ITNA MEHNAT KE LIYE.....
    ........
    ........
    .......
    TOUCH WOOD. ........
    KYA ENRJI H....AAPME....
    MAAASHALLAH......

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।