/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, August 23, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : सहायक अध्यापकों बनने के लिए 35 ने कराई काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : सहायक अध्यापकों बनने के लिए 35 ने कराई काउंसिलिंग



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


3rd Counseling Junior Science Math Teacher,


प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूलों में 29 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए गुरुवार को काउंसिलिंग कराई गई। इसमें काफी कम लोग पहुंचे। कुल 35 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। चार स्थानों पर काउंसिलिंग कराने की व्यवस्था की गई थी। बीएसए चेंबर, बीएसए सभागार एवं राजा दिनेश सिंह सभागार में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई।

विज्ञान शिक्षक के लिए प्रतापगढ़ में सामान्य के 49 पदों के सापेक्ष 490, ओबीसी के 21 पदों के लिए 210 तथा एससी के 34 पदों के लिए 340 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इनमें से मात्र 35 अभ्यर्थी पहुंचे। सामान्य के 13 ओबीसी के छह, एससी के 14 तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के दो अभ्यर्थी काउंसिलिंग में पहुंचे। यह कार्य डायट प्राचार्य धर्मेद्र सक्सेना, बीएसए एसटी हुसैन की देखरेख में हुआ। इसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी आरडी यादव, जीजीआइसी की प्रधानाचार्या सावित्री खरे, सबीहा अब्बास नकवी, खड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल, रमाकांत मौर्य, सुशील सिंह, राम किशुन कश्यप, सुरेश राम कुशवाहा, संदीप कुमार, मनोज कुमार, शशि मिश्रा, रोहिणी त्रिपाठी, नंदन वर्मा, अमरदीप सिंह, सुरेश बहादुर, रामकुमार सिंह आदि लगे रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sat, 23 Aug 2014 01:01 AM (IST) | Updated Date:Sat, 23 Aug 2014 01:01 AM (IST))