/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, August 24, 2014

Assistant : 268 posts No Fee for Women

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

Agricultural Scientists Recruitment Board (ASRB)
(Indian Council of Agricultural Research (ICAR))
Krishi Anusandhan Bhawan-1, Pusa, New Delhi-110012


Direct recruitment to the posts of Assistants in the ICAR Headquarters and its Research Institutes

ASRB will hold on an online competitive preliminary examination  for recruitment to the 268 posts of Assistants to be posted  at ICAR HQ and its Research Institutes :

  • Assistant : 268 posts (UR-151, OBC-61, SC-37, ST-19, PWD-5), Pay Scale : Rs 9300-34800 Grade Pay  Rs 4600/-v in ICAR Hq., Rs.4200/- at other institutes, Age : 20-27 years as on 01/08/2014, Qualification : Graduate
    • ICAR Headquarters : 46 posts (UR-21, OBC-11, SC-10, ST-4, PWD-1)
    • ICAR Institutes : 222 posts (UR-130, OBC-50, SC-27, ST-15, PWD-4)
Application Fee :  Rs.1000/- to be paid online by NetBanking or by Credit/Debit cart OR by paying cash in any branch of Syndicate Bank using system generated payment challan.  Candidates belonging to SC/ST/PH/Women category are exempted from paying the application fee.


How to Apply : Register Online at ASRB website from 30/08/2014 to 29/09/2014 only.

 Notification for recruitment of assistants will be available from 10:00 hrs on 30.08.2014.


Selection Process:
  • Based on Preliminary Exam
  • Main Exam

Important Dates:
  • Last Date for Receipt of Application Form: 15th September 2014

Please visit http://asrb.org.in for all the details and online application submission.



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

10 comments:

  1. 1- जौनपुर,इलाहाबाद के डायटो की फीडिँग पुरी साम 5 बजेँ ।
    2- कल ही मेँ मेल कर सुझाव दिया था की आवेदको का टेट का रोल न॰ अन्य जिलो से प्राँप्त किया जा सकता हैँ सीक्रेट को।
    3- आप को बताते हुये खुशी हो रही की जिन आवेदको ने टेट का न॰ तथा अंक पंत्र नहीँ लगाया था उन आवेदको का टेट का रोल न॰ अन्य जिलो के डाटा से प्राँप्त कर लिया गया आज ।

    ReplyDelete
  2. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम,
    साथियों,
    72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अनेकों झंझावातों से निकलकर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है,,टेट मेरिट अस्मिता और अखण्डता पर अकेडमिक बंधुओं ने समय-समय पर कई प्रहार किये,,टेट मेरिट सपोर्टर के रूप में कई अकेडमिक भाइयों ने टेट के अग्रणी नेताओं को अपशब्द कहे एवं संगठन की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करने हेतु 'चंदाचोरी' का राग भी अलापा किन्तु शत्रु के हर प्रयास को असफल करते हुए हमारे टेट बन्धु इस न्याय समर में डटे रहे। सरकार ने हमारे मोर्चे को कमजोर करने के लिए कई प्रयत्न किये, हर हथकंडे अपनाए और अकेडमिक एवं टेट विरोधी तत्वों को भरपूर सहयोग भी किया किन्तु निरहुआ आज गर्व के साथ कहता है की हमारे टेट बंधुओं ने दुश्मन की हर चाल को मात दे दी। आज जबकि टेट बन्धु अपने कर्मों का पारितोषिक प्राप्त करने जा रहे हैं तब निरहुआ को ज्ञात हुआ है की कुछ विप्लवी मानसिकता वाले बन्धु अब रिसफलिंग वाले मुद्दे को भड़काकर सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजाति अभ्यर्थियों के मध्य विवाद पैदा करके अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं,,सुनने में यह भी आ रहा है की एक महोदय जो अपने आपको बहुत बड़ा टेट योद्धा बताते नहीं थकते उन्होंने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का एक अलग ग्रुप बना लिया है और संभवतः बहुत जल्द इस भर्ती को लटकाने की मंशा से हाई कोर्ट प्रस्थान करने वाले हैं, इन महोदय को सामान्य वर्ग के कई टेट अभ्यर्थियों ने (जिनका टेट प्राप्तांक कम है) आर्थिक सहयोग भी किया है। निरहुआ बहुत आश्चर्यचकित है की अब जबकि सब कुछ ठीक होने जा रहा है तब अचानक ये फूट डालने वाली मानसिकता कहाँ से पैदा हो गई,,साथियों ! हम चयन प्रक्रिया के अंतिम मुकाम पर हैं और जल्द ही (शायद कल/परसों) शासनादेश के साथ चयन प्रक्रिया प्रारम्भ होने भी जा रही है अतः किसी के भ्रमजाल में ना फँसे क्योंकि मेरी छानबीन के अनुसार 'दोहरे आरक्षण' के मुद्दे पर कोर्ट का रुख बेहद सपष्ट है और इसी पोस्ट के कमेन्ट बॉक्स में सम्बंधित आदेश भी पोस्ट कर रहा हूँ। जो लोग दूषित मानसिकता के तहत हमारे दीन टेट बंधुओं को बहला फुसला कर और गलत तथ्यों के आधार पर पैसा ऐंठ रहे हैं उनकी सदबुद्धि के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। निरहुआ आप सभी टेट बंधुओं से अपील करता है की नेतागिरी चमकाने और द्वेष भावना फैलाने वाले किसी बहरूपिये के चक्कर में ना आयें एवं रिसफलिंग/दोहरे आरक्षण मुद्दे पर कोई भी आर्थिक सहयोग करने से पहले नीचे पोस्ट किये गए आदेश को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
    धन्यवाद
    जय हिन्द जय टेट।

    ReplyDelete
  3. MERE TET SUPPORTER SATHIYO...

    1)jaisa ki contempt of court ki prakriya 2 kadam aage bdh chuki hai 1st ..basik sachiv heera lal gupta ko contempt ki notice recive kra di gyi hai..2nd contempt of court case ka diary no suprime court dwara mil chuka hai jo 28114/ 2014 hai..ab 3rd charan me application ya slp no. Milta hai jise milne me 1 week ka time lgta hai..yani 31 august tak contempt ki prakriya ke prarambhik charan purn ho jayege aur 1 sept wale week me kbhi v date lagne ki sambhavna hai..

    2) dosto jaisa ki aaj sunday hone ke bavjud scert aur n.i.c me 72825 par kam chal raha tha sbhi district ki data ok ho chuki hai magar subah 10 am tak kushinagar ki data avi tak scert nai pahuch payi thi..is sambandh me tet morcha ke pradesh mahamantry rakesh yadav ne jb diet prachary kushinagar ko phone kiya to unhone der sham tak data bhej dene ki bat kahi hai.

    3) dosto kal 11 a.m par ek bar fir schedule ko lekar adhikariyo ki lucknow me meeting hai..hamari lko team waha maujud rahegi jaisi news hogi wo aap tak pahucha di jayegi...kal schedule jari hone ki sambhavna prabal hai agar koi problem na aayi to..filhal kal ki meeting par sbki najar hai.

    5) dosto 5 september par sikshak diwas ke din aandolan ki taiyari rakhe..kyuki is nikammi gov. Se sadak se court tak hame ladai lade bgair ye ku6 nai kregi..dusari bat ye hai u.p me 10 sept. Ko upchunav v hai atah dabav bnane ka achcha chance hai 5 ko..

    6) dosto contempt ki notice pakar adhikari dare huye hai ho skta hai wo 31 k pahle 1st counsling start kr de..aisi sambhavna hai,,
    Thanx

    ReplyDelete
  4. किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर
    पर
    दो अंगुली भेज रहा हूं.
    संता: सबूत पक्का नही है,
    मुंडी भेजो मुंडी.
    एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
    नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
    आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में
    ना आ सकें.
    मैडम: भूत, वर्तमान और भविष्य काल का एक
    उदाहरण मै देती हू एक तुम देना: मैं सुंदर थी, सुंदर
    हूं, सुन्दर रहूंगी!
    गोलू: आपको वहम था, वहम है, वहम ही रहेगा!
    दादा- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
    पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के
    बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.
    मरीज: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख
    नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती
    डाक्टर: सारी रात धूप में बैठो ठीक
    हो जाओगे!
    डॉक्टर: अब आप खतरे से बाहर है, फिर भी आप
    इतना डर क्यों रहे हैं.
    मरीज: जिस ट्रक से मेरी दुर्घटना हुई उसपे
    लिखा था- जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे.
    पत्नी: मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की, कैन यू
    बिलीव दैट?
    पति: और मेरी हिम्मत तो देखो. तुम्हें देखने के
    बाद भी तुमसे शादी कर ली।

    ReplyDelete
  5. हिंदुस्तान में सारे दोषों / भ्रस्टाचार की जड़ इस देश के न्यायलय हैं ,
    लोगों न्याय पाने के लिए सालों एड़ी रगड़ते रहते हैं लेकिन न्याय समय से नहीं मिल पाता
    सबसे ज्यादा न्याय के लिए लड़ने वाला ही भुगतता है

    72825 भर्ती मामला देख कर बहुत दुःख होता है ,
    ये तो संख्या इतनी ज्यादा है और आपस में मिलकर लोग सुप्रीम कोर्ट तक लड़ लिए
    आम इंसान का क्या हाल होगा

    शिक्षा मित्र ट्रेनिंग मामले पर भी जजमेंट 2 साल पहले रिसर्व हुआ था , और आज तक निर्णय नहीं आया

    अभी हाल में खबर पडी थी की सलमान खान की जांच के दस्तावेज खो गए और जज सुनवाई नहीं कर पा रहे ,
    पुलिस को नोटिस दे कर उपलब्ध कराने को बोला है , वो मामला भी 15 -16 सालों से चल रहा है

    ज्यादातर केसेस में दबंग ही जीतते हैं जो आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं

    देश में भ्रस्टाचार स्वत : समाप्त हो जायेगा अगर देश की न्यायलय सुधर जाएँ तो

    न्यायलय में केस की सुनवाई की सी सी टी वी फुटेज / वीडियो रिकॉर्डिंग जरूर होनी चाहिए ,
    अपने आप सही और अच्छे न्याय मिलने लग जायेंगे

    ऐसे ही नौकरी के साक्षात्कार के लिए सी सी टी वी फुटेज / वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए ,
    जब से अंग्रेजों ने शासन छोड़ा , तब से भ्रष्ट नेताओं / नौकर शाहों ने अपने को बचाये रखने के लिए सिस्टम में सुधार को ध्यान ही नहीं दिया

    अंग्रेजों की व्यवस्था में जवाब देही ब्रिटिश राज घराने की तरफ थी लेकिन अब तो देश के शासन की जवाब देही के प्रति है

    आर टी आई एक बहुत बड़ी शक्ति के हाथ में जनता को मिला , लेकिन इसमें भी सिर्फ सूचना मिलती है , न्याय कहाँ मिलता है

    ReplyDelete
  6. राहुल पाण्डेय जी की कलम से
    बेसिक शिक्षक भर्ती उत्तर प्रदेश:
    सर्वप्रथम मै स्पष्ट करना चाहता हूँ कि सुप्रीम
    कोर्ट में अवमानना निकाली जा सकती है
    क्योंकि 31 अगस्त 2014 तक
    भर्ती किसी सूरत में संपन्न
    नहीं की जा सकती है।
    जहाँ तक सरकारी SLP ख़ारिज होने की बात है
    तो सरकार उसे स्वयं ख़ारिज
    करायेगी क्योंकि वह जिस वृहद्पीठ के फैसले
    का सुप्रीम कोर्ट में बचाव कर रही है यदि बचाने
    में कामयाब रही तो उसकी विशेष
    अनुज्ञा याचिका ख़ारिज हो जायेगी।
    इसके आगे विदित हो कि कुछ जिलों में
    आवेदकों ने अपूर्ण आवेदन
    भेजा था जिसको ख़ारिज होना चाहिए था परन्तु
    उसपर कंट्रोल आईडी जारी हो गयी अतः उनपर
    टीईटी का 00000000 अनुक्रमांक भरकर
    सॉफ्टवेयर अपडेट किया जायेगा।
    ये जिले जौनपुर, इलाहाबाद एवं सिद्धार्थनगर हैं।
    टीईटी 2011 के परिणाम की सीडी अपडेट करके
    सभी टीईटी अनुक्रमांकों पर प्राप्तांक अपडेट कर
    दिया जायेगा।
    NCTE की अधिसूचना 11-02-11 के तहत
    वृहद्पीठ का फैसला सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षित
    रहेगा तथा उसी आधार पर
    नियमावली का संशोधन 15 जिस
    तरह खंडपीठ द्वारा 14(3) पर रद्द हुआ
    उसी प्रकार खंडपीठ द्वारा संशोधन 15
    नियमावली के रूल 14(4) पर भी रद्द
    होगा तथा प्रधानपीठ अथवा खंडपीठ
    द्वारा नियमावली के रूल 16
    की उपधारा जो कि शिक्षामित्र के लिए संशोधन
    19 के द्वारा बनायी गयी है रद्द की जाएगी।
    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्रीय कानून RTE
    में अतिक्रमण करके किया गया संशोधन प्रथम
    भी रद्द होगा क्योंकि उसे संशोधित करने
    का अधिकार राज्य को कदापि नहीं है ।
    उक्त संशोधन द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार ने
    शिक्षामित्रों को टीईटी परीक्षा से अवमुक्त
    किया है।
    इस प्रकार मैंने अपनी राय बेबाकी से प्रस्तुत
    कर दी है जिसका असत्य साबित होना मुमकिन
    नहीं है।

    ReplyDelete
  7. गृह मंत्री राजनाथ का आदेश, पाकिस्तान
    को दो मुंहतोड़ जवाब..

    ReplyDelete
  8. कपिला इस समय इलाहाबाद हाईकोर्ट का चक्कर लगा रहा है रिट डालने के लिए
    अब तक लगभग जितने भी वकीलो से मिला, कोई केस नही ले रहा है,

    सारे वकील कह रहे कि कपिलाँन्डू जी आप की रिट खारिज हो जाएगी

    ReplyDelete
  9. अगर कोई यह कहे की नकली सी डी से कॉउंसलिंग होगी
    तो आप जान ले असली सी डी माया मेम व् दिल्ली की कंपनी पर भी है
    जेल जाना हो तो नकली सी डी से करके दिखाओ

    ReplyDelete

  10. ये भर्ती टीचर बनाये या ना बनाये
    मानसिक रोगी तो बना ही चुकी है

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।