/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, August 25, 2014

BSF EXAM PAPER LEAK बीएसएफ भर्ती का पर्चा लीक, दो गिरफ्तार

BSF EXAM PAPER LEAK बीएसएफ भर्ती का पर्चा लीक, दो गिरफ्तार
आरोपी व्हाट्सएप और ई-मेल से अभ्यर्थियों को जवाब भेज रहे थे


लखनऊ (ब्‍यूरो)। एसटीएफ ने बीएसएफ की हेड रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी व्हाट्सएप और ई-मेल से अभ्यर्थियों को जवाब भेज रहे थे। परीक्षा बरेली में हो रही थी और इसके जवाब लखनऊ से भेजे जा रहे थे। लखनऊ एसटीएफ ने इस मामले में वाराणसी के सुनील मिश्रा और जौनपुर के हरिओम शरण भारती को गिरफ्तार किया है। दोनों भर्ती परीक्षाओं के पर्चे आउट कराने वाले बेदीलाल गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। पर्चा लीक होने के बाद बीएसएफ भर्ती परीक्षा निरस्त होने की संभावना जताई जा रही है।

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बेदीलाल गिरोह रविवार को होने वाली बीएसएफ, एसबीआई और पंजाब बीटीसी भर्ती की परीक्षा में से दो परीक्षाओं के पर्चे लीक करने की कोशिश में हैं। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने इसकी सूचना एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक व आईजी सुजीत पांडेय को दी। इसके बाद बीएसएफ के अफसरों से संपर्क कर दोनों आरोपियों के पास से बरामद सवालों को भेज दिया गया, जिससे पर्चा आउट होने की पुष्टि हो गई।
एसटीएफ ने किया भंडाफोड़, दोनों आरोपी बेदीलाल गिरोह के सदस्य
बरेली में हो रही थी परीक्षा, लखनऊ से किया गिरफ्तार
183 सवालों के जवाब भेजे
एसएसपी अमित पाठक के अनुसार एसटीएफ ने बीएसएफ अफसरों को दोनों आरोपियों के पास से मिले 183 सवालों में से 80 भेजे गए। इनमें से 36 सवालों के जवाब सही पाए गए। बाद में एसटीएफ ने बाकी के 103 सवाल भी बीएसएफ को भेजे हैं। इनका मिलान किया जा रहा है।
तीन से पांच लाख में डील

News Sabhaar : Amar Ujala (25.8.14)


83 comments:

  1. 1- जौनपुर,इलाहाबाद के डायटो की फीडिँग पुरी साम 5 बजेँ ।
    2- कल ही मेँ मेल कर सुझाव दिया था की आवेदको का टेट का रोल न॰ अन्य जिलो से प्राँप्त किया जा सकता हैँ सीक्रेट को।
    3- आप को बताते हुये खुशी हो रही की जिन आवेदको ने टेट का न॰ तथा अंक पंत्र नहीँ लगाया था उन आवेदको का टेट का रोल न॰ अन्य जिलो के डाटा से प्राँप्त कर लिया गया है।

    ReplyDelete
  2. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम,
    साथियों,
    72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अनेकों झंझावातों से निकलकर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है,,टेट मेरिट अस्मिता और अखण्डता पर अकेडमिक बंधुओं ने समय-समय पर कई प्रहार किये,,टेट मेरिट सपोर्टर के रूप में कई अकेडमिक भाइयों ने टेट के अग्रणी नेताओं को अपशब्द कहे एवं संगठन की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करने हेतु 'चंदाचोरी' का राग भी अलापा किन्तु शत्रु के हर प्रयास को असफल करते हुए हमारे टेट बन्धु इस न्याय समर में डटे रहे। सरकार ने हमारे मोर्चे को कमजोर करने के लिए कई प्रयत्न किये, हर हथकंडे अपनाए और अकेडमिक एवं टेट विरोधी तत्वों को भरपूर सहयोग भी किया किन्तु निरहुआ आज गर्व के साथ कहता है की हमारे टेट बंधुओं ने दुश्मन की हर चाल को मात दे दी। आज जबकि टेट बन्धु अपने कर्मों का पारितोषिक प्राप्त करने जा रहे हैं तब निरहुआ को ज्ञात हुआ है की कुछ विप्लवी मानसिकता वाले बन्धु अब रिसफलिंग वाले मुद्दे को भड़काकर सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजाति अभ्यर्थियों के मध्य विवाद पैदा करके अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं,,सुनने में यह भी आ रहा है की एक महोदय जो अपने आपको बहुत बड़ा टेट योद्धा बताते नहीं थकते उन्होंने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का एक अलग ग्रुप बना लिया है और संभवतः बहुत जल्द इस भर्ती को लटकाने की मंशा से हाई कोर्ट प्रस्थान करने वाले हैं, इन महोदय को सामान्य वर्ग के कई टेट अभ्यर्थियों ने (जिनका टेट प्राप्तांक कम है) आर्थिक सहयोग भी किया है। निरहुआ बहुत आश्चर्यचकित है की अब जबकि सब कुछ ठीक होने जा रहा है तब अचानक ये फूट डालने वाली मानसिकता कहाँ से पैदा हो गई,,साथियों ! हम चयन प्रक्रिया के अंतिम मुकाम पर हैं और जल्द ही (शायद कल/परसों) शासनादेश के साथ चयन प्रक्रिया प्रारम्भ होने भी जा रही है अतः किसी के भ्रमजाल में ना फँसे क्योंकि मेरी छानबीन के अनुसार 'दोहरे आरक्षण' के मुद्दे पर कोर्ट का रुख बेहद सपष्ट है और इसी पोस्ट के कमेन्ट बॉक्स में सम्बंधित आदेश भी पोस्ट कर रहा हूँ। जो लोग दूषित मानसिकता के तहत हमारे दीन टेट बंधुओं को बहला फुसला कर और गलत तथ्यों के आधार पर पैसा ऐंठ रहे हैं उनकी सदबुद्धि के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। निरहुआ आप सभी टेट बंधुओं से अपील करता है की नेतागिरी चमकाने और द्वेष भावना फैलाने वाले किसी बहरूपिये के चक्कर में ना आयें एवं रिसफलिंग/दोहरे आरक्षण मुद्दे पर कोई भी आर्थिक सहयोग करने से पहले नीचे पोस्ट किये गए आदेश को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
    धन्यवाद
    जय हिन्द जय टेट।

    ReplyDelete
  3. MERE TET SUPPORTER SATHIYO...

    1)jaisa ki contempt of court ki prakriya 2 kadam aage bdh chuki hai 1st ..basik sachiv heera lal gupta ko contempt ki notice recive kra di gyi hai..2nd contempt of court case ka diary no suprime court dwara mil chuka hai jo 28114/ 2014 hai..ab 3rd charan me application ya slp no. Milta hai jise milne me 1 week ka time lgta hai..yani 31 august tak contempt ki prakriya ke prarambhik charan purn ho jayege aur 1 sept wale week me kbhi v date lagne ki sambhavna hai..

    2) dosto jaisa ki aaj sunday hone ke bavjud scert aur n.i.c me 72825 par kam chal raha tha sbhi district ki data ok ho chuki hai magar subah 10 am tak kushinagar ki data avi tak scert nai pahuch payi thi..is sambandh me tet morcha ke pradesh mahamantry rakesh yadav ne jb diet prachary kushinagar ko phone kiya to unhone der sham tak data bhej dene ki bat kahi hai.

    3) dosto kal 11 a.m par ek bar fir schedule ko lekar adhikariyo ki lucknow me meeting hai..hamari lko team waha maujud rahegi jaisi news hogi wo aap tak pahucha di jayegi...kal schedule jari hone ki sambhavna prabal hai agar koi problem na aayi to..filhal kal ki meeting par sbki najar hai.

    5) dosto 5 september par sikshak diwas ke din aandolan ki taiyari rakhe..kyuki is nikammi gov. Se sadak se court tak hame ladai lade bgair ye ku6 nai kregi..dusari bat ye hai u.p me 10 sept. Ko upchunav v hai atah dabav bnane ka achcha chance hai 5 ko..

    6) dosto contempt ki notice pakar adhikari dare huye hai ho skta hai wo 31 k pahle 1st counsling start kr de..aisi sambhavna hai,,
    Thanx

    ReplyDelete
  4. किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर
    पर
    दो अंगुली भेज रहा हूं.
    संता: सबूत पक्का नही है,
    मुंडी भेजो मुंडी.

    ReplyDelete
  5. हिंदुस्तान में सारे दोषों / भ्रस्टाचार की जड़ इस देश के न्यायलय हैं ,
    लोगों न्याय पाने के लिए सालों एड़ी रगड़ते रहते हैं लेकिन न्याय समय से नहीं मिल पाता
    सबसे ज्यादा न्याय के लिए लड़ने वाला ही भुगतता है

    72825 भर्ती मामला देख कर बहुत दुःख होता है ,
    ये तो संख्या इतनी ज्यादा है और आपस में मिलकर लोग सुप्रीम कोर्ट तक लड़ लिए
    आम इंसान का क्या हाल होगा

    शिक्षा मित्र ट्रेनिंग मामले पर भी जजमेंट 2 साल पहले रिसर्व हुआ था , और आज तक निर्णय नहीं आया

    अभी हाल में खबर पडी थी की सलमान खान की जांच के दस्तावेज खो गए और जज सुनवाई नहीं कर पा रहे ,
    पुलिस को नोटिस दे कर उपलब्ध कराने को बोला है , वो मामला भी 15 -16 सालों से चल रहा है

    ज्यादातर केसेस में दबंग ही जीतते हैं जो आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं

    देश में भ्रस्टाचार स्वत : समाप्त हो जायेगा अगर देश की न्यायलय सुधर जाएँ तो

    न्यायलय में केस की सुनवाई की सी सी टी वी फुटेज / वीडियो रिकॉर्डिंग जरूर होनी चाहिए ,
    अपने आप सही और अच्छे न्याय मिलने लग जायेंगे

    ऐसे ही नौकरी के साक्षात्कार के लिए सी सी टी वी फुटेज / वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए ,
    जब से अंग्रेजों ने शासन छोड़ा , तब से भ्रष्ट नेताओं / नौकर शाहों ने अपने को बचाये रखने के लिए सिस्टम में सुधार को ध्यान ही नहीं दिया

    अंग्रेजों की व्यवस्था में जवाब देही ब्रिटिश राज घराने की तरफ थी लेकिन अब तो देश के शासन की जवाब देही के प्रति है

    आर टी आई एक बहुत बड़ी शक्ति के हाथ में जनता को मिला , लेकिन इसमें भी सिर्फ सूचना मिलती है , न्याय कहाँ मिलता है

    ReplyDelete
  6. दादा- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
    पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के
    बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.

    ReplyDelete
  7. बेसिक शिक्षक भर्ती उत्तर प्रदेश:
    सर्वप्रथम मै स्पष्ट करना चाहता हूँ कि सुप्रीम
    कोर्ट में अवमानना निकाली जा सकती है
    क्योंकि 31 अगस्त 2014 तक
    भर्ती किसी सूरत में संपन्न
    नहीं की जा सकती है।
    जहाँ तक सरकारी SLP ख़ारिज होने की बात है
    तो सरकार उसे स्वयं ख़ारिज
    करायेगी क्योंकि वह जिस वृहद्पीठ के फैसले
    का सुप्रीम कोर्ट में बचाव कर रही है यदि बचाने
    में कामयाब रही तो उसकी विशेष
    अनुज्ञा याचिका ख़ारिज हो जायेगी।
    इसके आगे विदित हो कि कुछ जिलों में
    आवेदकों ने अपूर्ण आवेदन
    भेजा था जिसको ख़ारिज होना चाहिए था परन्तु
    उसपर कंट्रोल आईडी जारी हो गयी अतः उनपर
    टीईटी का 00000000 अनुक्रमांक भरकर
    सॉफ्टवेयर अपडेट किया जायेगा।
    ये जिले जौनपुर, इलाहाबाद एवं सिद्धार्थनगर हैं।
    टीईटी 2011 के परिणाम की सीडी अपडेट करके
    सभी टीईटी अनुक्रमांकों पर प्राप्तांक अपडेट कर
    दिया जायेगा।
    NCTE की अधिसूचना 11-02-11 के तहत
    वृहद्पीठ का फैसला सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षित
    रहेगा तथा उसी आधार पर
    नियमावली का संशोधन 15 जिस
    तरह खंडपीठ द्वारा 14(3) पर रद्द हुआ
    उसी प्रकार खंडपीठ द्वारा संशोधन 15
    नियमावली के रूल 14(4) पर भी रद्द
    होगा तथा प्रधानपीठ अथवा खंडपीठ
    द्वारा नियमावली के रूल 16
    की उपधारा जो कि शिक्षामित्र के लिए संशोधन
    19 के द्वारा बनायी गयी है रद्द की जाएगी।
    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्रीय कानून RTE
    में अतिक्रमण करके किया गया संशोधन प्रथम
    भी रद्द होगा क्योंकि उसे संशोधित करने
    का अधिकार राज्य को कदापि नहीं है ।
    उक्त संशोधन द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार ने
    शिक्षामित्रों को टीईटी परीक्षा से अवमुक्त
    किया है।
    इस प्रकार मैंने अपनी राय बेबाकी से प्रस्तुत
    कर दी है जिसका असत्य साबित होना मुमकिन
    नहीं है।

    ReplyDelete
  8. पत्नी: मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की, कैन यू
    बिलीव दैट?
    पति: और मेरी हिम्मत तो देखो. तुम्हें देखने के
    बाद भी तुमसे शादी कर ली।

    ReplyDelete
  9. कपिला इस समय इलाहाबाद हाईकोर्ट का चक्कर लगा रहा है रिट डालने के लिए
    अब तक लगभग जितने भी वकीलो से मिला, कोई केस नही ले रहा है,

    सारे वकील कह रहे कि कपिलाँन्डू जी आप की रिट खारिज हो जाएगी

    ReplyDelete
  10. अगर कोई यह कहे की नकली सी डी से कॉउंसलिंग होगी
    तो आप जान ले असली सी डी माया मेम व् दिल्ली की कंपनी पर भी है
    जेल जाना हो तो नकली

    ReplyDelete
  11. Main ye blog name fame finance ke liye nahi karta hun nahi to aaj main bhi bahut fund zamaa kar chuka hota Main self motivated rahta hun aur meri inspiration bhi koi aur hai jo mujhse ye karwati hai
    Main agar na bhi chahu to bhi apne aap ko rok nahi pata hun munshi prem chand ki mantra story ki tarh.

    ReplyDelete
  12. जब हाईकोर्ट आयरन लेडी को धूल चटा सकता है तो सुप्रीमकोर्ट इस थुकचटटवा का क्या हाल करेगा भगवान ही जाने >>>>><<<<<

    इंदिरा का अहंकार हुआ था चूर चूर..

    इंदिरा गाँधी के खिलाफ फैसला देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा ने अपनी आत्मकथा में लिखा की...
    ""मै शाम के समय अपने घर पर था,मुझे एक फोन आया,और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा की--अगर तुमने प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के खिलाफ फैसला दिया तो तुम एक काम और कर लेना आज,अपनी पत्नी की मांग का सिन्दूर पोंछ देना..

    जस्टिस सिन्हा आगे लिखते है की,मैंने उस व्यक्ति की बात सुनकर उसको कहा--आप जो भी बोल रहे है,आपकी जानकारी के लिए बता दू की मेरी पत्नी का स्वर्गवास आज से 2 महीने पहले हो चूका है और मुझे अब सिन्दूर पोंछने की ज़रुरत नहीं..मै ईश्वर का धन्यवाद देता हु

    ऐसा कहकर जस्टिस सिन्हा अगली दिन कोर्ट पहुंचे और इंदिरा गाँधी को अपराधी घोषित कर दिया,और उनके चुनाव को भी असम्वेधानिक करार दिया क्युकी इंदिरा ने लोगो को खरीद लिया था जिस से लोग उसी को वोट दे,इंदिरा ने खूब पैसे बांटे थे,लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने इसिलिए इंदिरा के खिलाफ विद्रोह किया था...

    जस्टिस सिन्हा का इस फैसले के बाद ज़िन्दगी भर प्रमोशन नहीं हुआ पर जज
    महोदय को अपने फैसले पर गर्व है ।

    ReplyDelete
  13. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  14. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks tmntbbn bhai yah news hum sab ko dene ka adhikaar sirf aapka tha. Ishwar kare aapka selection pahle charan ki counsling mein ho jaye aur aap ujjawal bhavishya ki or agrasar ho hum sabhi ka margdarshan karne ke liye bahut bahut dhanyawaad. Heads off to you sir.

      Delete
  15. आप सभी लोगों को बहुत बहुत बधाई।


    आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
    29, 30, 31 अगस्त को पहले चरण की कांउसलिंग


    जनरल दो गुना अरक्षित पांच गुना बुलाये जायेगे।

    ReplyDelete
  16. Thanks tmntbbn Ji sabse pahle aap ke dwara suchana milti hai Aur uspe ham logo ka viswas rahta hai.
    Om namay shivay

    ReplyDelete
  17. Dost uma bhai ye sab itne jaldi ho gaya hai ki kuch kahte nahi banta.

    ReplyDelete
  18. Is par yakin karo ki nahi kuch malum nahi hai.

    ReplyDelete
  19. Meeting khatam hui .....
    28-29 august ko
    counciling....
    28 ko home district
    29 ko other district
    Me counciling ki suchna
    mil rai h....
    Counciling off line hi
    hogi
    breaking news ...............
    .......
    72825 first counciling
    29, 30 & 31 August ko
    source --ETV....accord
    ing to scert..

    ReplyDelete
  20. Dost naveen n apko bhi mubarak ho,par itne jaldi ke yakin nahi hota.

    ReplyDelete
  21. टेट साथियो बधाई हो शासनादेश जारी 29 30 31 मे काउंसलिंग

    ReplyDelete
  22. आशाएं खिले दिल की
    उम्मीदे हसें दिल की
    अब मुश्किल नही कुछ भी
    नही कुछ भी................

    बड़ी खबर
    ●उत्तर प्रदेश में 72,825 प्राथमिक शिक्षको का शासनादेश जारी।
    ●काउंसलिंग का प्रथम चरण 29, 30, 31 अगस्त को।
    ●जल्द ही शासनादेश वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।
    ●ऑफ़लाइन काउंसलिंग का अनुमान।

    ReplyDelete
  23. खुशखबरी ।।।।।
    प्रथम चरण की काउन्सिलिंग २९,३०,३१ अगस्त को होगी।।।।

    ReplyDelete
  24. जिंदगी की तेज़ रफ़्तार में
    जो हम अक्सर भूल जाते है ……
    चलो आज कुछ ऐसा करते हैं ……
    .
    .
    .
    चलो कुछ पुराने दोस्तों के
    दरवाज़े खटखटाते हैं
    देखते हैं उनके पँख थक चुके
    हैं.…
    या अभी भी फड़फड़ाते हैं
    वो बेतकल्लुफ़ होकर
    किचेन में कॉफ़ी मग लिए
    बतियाते हैं
    या ड्राइंग रूम में बैठा कर
    टेबल पर नाश्ता सजाते हैं
    हँसते हैं खिलखिलाकर
    या होंठ बंद कर मुस्कुराते
    हैं
    वो बता देतें हैं सारी आपबीती
    या सिर्फ सक्सेस
    स्टोरी सुनाते हैं
    हमारा चेहरा देख
    वो अपनेपन से मुस्कुराते हैं
    या घड़ी की और देखकर
    हमें जाने का वक़्त बताते हैं
    चलो कुछ पुराने दोस्तों के
    दरवाज़े खटखटाते हैं
    देखते हैं उनके पँख थक चुके
    हैं.…
    या अभी भी फड़फड़ाते हैं .....||

    ReplyDelete
  25. इस शुभ घड़ी पर समस्त टेट बन्धुओँ को ढेर सारी शुभकामनाएँ ।
    आज हमारे संघर्ष का फल प्राप्त हुआ है, यदि आँखेँ नम हो जाएँ तो मत रोकना इन आँसुओँ को, ढाई वर्ष मेँ बेचारे सूख चुके थे ।

    ReplyDelete
  26. UMASHANKAR BHAI MERI TARAF SE AAPKO MUBARAK HO.

    ReplyDelete
  27. शासनादेश जारी..
    एकेडमिक मेरिट की आधिकारिक मौत पर सभी शेरदिल टीईटी भाई बहनों को बधाइयाँ..

    ReplyDelete
  28. यह बिहार का दुर्भाग्य हैं की पंद्रह सालो तक लालू राज और और दस सालो के नीतीश के सुशाशन के बाद भी लालू जी को अपना इलाज करने के लिए पहले दिल्ली और आज मुम्बई जाना पड़ा|

    ReplyDelete
  29. लगता है अब अच्छे दिन आ गये ?

    ReplyDelete
  30. Bhandu ham logo ke asuo ke din gaye ab pari hamare virodi(sp) ke aa gaye
    Dosto niyukti letter lene ke baad asli party Aur enjoy hoga.
    Tet sahido ko srdhanjali Inki atma ko Santi mile Aur unke balidan(sang harsh) ko salam jisase kit no ko is mukkam talk pahuchaya hai
    Om namah shivay

    ReplyDelete
  31. Umasanker bandhu meri taraf se apko hardik subhkamnayen.
    Jai tet merit.

    ReplyDelete
  32. हे ईश्वर। कल या परसों जब रेंक या मेरिट का पिटारा खुले सब कुछ नियम,कानून,विज्ञापन के अनुसार ही हो ताकि किसी को भी इलाहाबाद की बस ,रेल,ट्रक टेम्पो,रिकशा,नहीं पकड़ना पड़े।
    हे ईश्वर यदि कोई कमी रहे गई हो तो उसे अपनी असीम शक्ति से ठीक कर दें।

    जय माता वैष्णव देवी ।

    ReplyDelete
  33. AAP SABHI DOSTO KO JAI TET KI TARAF SE DHER SARI BADHAIYA......TET KE LEADERO...WA TMNTBBN.... AAP LOGO KA SAHYOG SARHANIYE HAI......DHANYAWAD

    JAI TET

    ReplyDelete
  34. Sabse pahle s.k.Pathak ko dhanyawad dena chahunga kyoki is nikkami gov se takkar bhandu ne liya .Aur aaj tet merit bandhu ke sangarsh Aur tet spotters ki vajah se is mukkam tak pahucha hai.
    Om namah shivay

    ReplyDelete
  35. dosto aakhir kar 3 sal ke kade sangharsh ke bad sarkar ne 72825 teacher bharti ki counseling date tay kar di...29,30 aur 31 august ko hogi 1st counseling..kitne guna bulaye jayege aur kb merit jari hogi sham tak suchna de di jayegi,.is khusi ke mauke par ek baar..sbhi apne apne god ko thanx jarur bole..

    ReplyDelete
  36. Sabhi TET bhaiyon ko bahut bahut subhkamnayein

    ReplyDelete
  37. Jai maa vindhyavasini
    Jai baba kashivishwanath
    Jai maa chaukiya dham
    Jai supremcourt
    Jai tet sangharsh morcha

    ReplyDelete
  38. Dosto-
    उ0प्र0 टी.ई.टी. उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के समस्त भाई , बहिनो को 3 वर्ष के कठोर संघर्ष हमे तन ,मन ,धन से सहयोग के लिए हार्दिक आभार । हम आपके द्वारा दिये गये प्यार , सम्मान , सहयोग और समर्पण के लिए आजीवन आपके ऋणी रहेगे । आज हमे जी भर के रोना है क्योकि 3 वर्ष के संघर्ष मे हमने बहुत कुछ खोया पर इसके लिए समय ना मिला ।
    आपको बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  39. आप सभी मित्रों को ढेरों बधाइयाँ और मुबारक बाद,,

    आखिर कार ३साल के लम्बे संघर्ष के बाद हमें हमारी ईमानदारी और संघर्ष का प्रतिफल मिला है..

    पहली काउंसलिंग में चयनित होने वाले सभी भाइयों को शुभकामनायें
    और जिनका नहीं होगा उनको दूसरी और अाने वाली लिस्टों में चयनित होने के लिए भगवान से प्राथना करता हूँ.
    बस सभी लोग धैर्य बनाये रखियेगा..

    मेरा 097 आर्ट SC

    ReplyDelete
    Replies
    1. नहीं भाई यहाँ आप कुछ छिपा रहे हो।

      Delete
  40. Tet merit se bharti ka Go jari ho gya hai aur ye sub humare un acd sathiyo ki wajah se hua hai agar acd wale apne hak k liye ladtey to aaj hiralal gupta ki itni awkat nahi thi ki wo Go jari kar detey

    __________From__________BAHADUR HERO KAPIL DEV YADAV

    ReplyDelete
  41. बधाई हो हीरा लाल के लड़का हुआ है

    ReplyDelete
  42. अगर चूना और तम्बाकू घिसने से बिजली बनने लग जाये तो अकेला उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया को बिजली सप्लाई कर देगा

    ReplyDelete
  43. Ladka to hua hai par kahin sala hijda toh nahi hua hai.

    ReplyDelete
  44. 1.शिक्षामित्रों के मामले में नियमावली को चुनौती दी जा चुकी है वह सरकार का नीतिगत मामला है अतः उसे जब तब शिक्षामित्रों को संविदाकर्मी नहीं साबित किया जाता रद्द नहीं कराया जा सकता है।
    जैसे अपने मामले में जब अमेंडमेंट 15 को आर्टिकल 14 के तहत पकड़ा गया तब रद्द कराया जा सका।
    अतः इस मामले में 28004/11 की याचिका पर फैसला जरुरी है।
    2. शिक्षामित्रों के समायोजन हेतु शासनादेश जारी हो चुका है जिसपर अभी स्थगन लेने की जल्दबाजी करने की बजाय विज्ञप्ति का इंतजार करना चाहिए लेकिन सचिव ने जीओ जारी करके कोर्ट की अवमानना की है अतः अवमानना कोर्ट जाया जा सकता है।
    क्योंकि कोर्ट ने कहा है कि जब तक एकल बेंच 28004/11 की रिट डिस्पोज ऑफ़ शिक्षामित्रों के पक्ष में नहीं करती है सचिव शासनादेश नहीं जारी करेंगे।
    3. वकील के तौर पर अशोक खरे, शैलेन्द्र श्रीवास्तव और राहुल अग्रवाल बेहतर विकल्प होंगे।
    4. रिट 28004/11 में राजेश , करुनेंद्र एवं पवन समेत चार ही याची बचे हैं अतः याचियों की संख्या बढ़ानी चाहिए।
    5. सिंगल बेंच जैसे ही शिक्षामित्रों को
    11 महीने का संविदा शिक्षक साबित करेगी फिर सुप्रीम कोर्ट का संविदाकर्मी मामले में दस वर्ष से कम अवधि का आदेश लगाकर उनको विदा कर देना चाहिए।
    6. तत्काल राहत के लिए टीईटी अनिवार्यता, संविदाकर्मी , सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षाशत्रु आदि का तर्क देकर विज्ञप्ति पर स्थगन प्राप्त करना चाहिये।

    ReplyDelete
  45. आखिर हमारे 3 साल के कड़े संघर्ष व् एकता की जीत हुई
    साथियों आप सभी को ढेरों शुभकामनायें
    आपसे अनुरोध है कि इसी एकता को बनाये रखियेगा
    आगे भी
    क्योंकि एकता में ही शक्ति है
    आगे भी यदि हम एकजुट रहेंगे तो आने वाली किसी भी समस्या का सामना आसानी से कर सकेंगे
    जय टेट एकता जय टेट मोर्चा
    जय हिन्द जय भारत

    ReplyDelete
  46. पृथ्वी कि गुर्त्वाकर्शण शक्ति सभी चीज़ो को नीचे कि ओर खिचती है
    तो फिर
    किस शक्ति से पेड़ ;बाल; और हमारी लम्बाई ऊपर की ओर बढ़ती है ?

    ReplyDelete
  47. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  48. Devesh sir ! What hve u written in coding? Tet supporters r unable to understand.

    ReplyDelete
  49. scert nideshak sarvendra vikram bahadur singh se jb ham counseling online hogi ya offline? Ye pu6a to unhone btaya offline counseling district wise hogi ..yani online centralies counseling ki sambhavna khatam...merit online ki jayegi par counseling offline hogi
    ,thanx

    ReplyDelete
  50. प्रदेश के समस्त अग्रणी बन्धुओं एवं टेट
    शूरमाओं को जिनके अथक संघर्ष एवं
    प्रेरणा से यह संभव
    हो सका उनको कोटिशः बधाई।

    ReplyDelete
  51. Ab zara iko koyi ye samjhao ki agar dimpal bhabhi ke bhi agar loyi ladka hoga to bhi ye kabhi nahi kaha jayega ki dimple ke ladka hua hai ......
    Yahi kaha jayega ki akall less ko ladla paiada hua hai.....

    ReplyDelete
  52. सर्वप्रथम आप सभी लोगो को 72825 बी.एड. शिक्षक भर्ती के प्रारम्भ होने की बधाई
    इस भर्ती के लिए न जाने कितने घर बिखर गये, कितने लोगो ने अपनो को खो दिया , ,परन्तु शासन मे बैठे लोगो को इससे क्या मतलब, ,उनको तो बस अपने वोट बैंक की चिंता है, ,,किसी की भावनाओ की उनको कोई चिंता नही है

    ReplyDelete
  53. यह बाते मै आप लोगो से इसलिए कह रहा हूँ कि अभी इतना खुश होने की कोई जरूरत नही है, ,,अभी काउन्सिलिंग शुरू नही हुई है । अभी राह मे कॉटे है ।
    इस सरकार के किसी भी वक्तव्य पर भरोसा करना ठीक नही । ये जो कहते है वह कभी करते नही, और जो नही कहते वही हमेशा करते है ।
    इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण है --!
    !
    !
    !
    !
    !
    आफलाइन काउन्सिलिंग

    ReplyDelete
  54. अभी तक प्रत्यावेदन और डाटा फीडिंग के नाम पर ये साले क्या झक मरा रहे थे, ,अभ्यर्थियो के हजारो रूपये प्रत्यावेदन के नाम पर खर्च हुए, शारीरिक परेशानी उठायी उनका क्या ?????
    इन्होने अभी तक केवल हम लोगो को बेवकूफ बनाने का कार्य किया है ।

    ReplyDelete
  55. सरकार से 72825 ‪प्राथमिक‬ शिक्षक नियुक्ति का ‪काउंसलिंग‬ शेड्यूल जारी कर दिया है। आज की इस अतिमहत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों और सभी जिलों के जिला बेसिक
    शिक्षा अधिकारियों ने हमारी नियुक्ति के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है-
    ‪‎गृह‬ जिला(Home district)-- 29-30/08/2014
    ‪अन्य‬ जिला(other district)-- 30-31/08/2014
    अन्य काउंसलिंग(other councling)-- 30-31/08/2014
    काउंसलिंग में सामान्य वर्ग में दो गुना और आरक्षित श्रेणी में ‪ पांच‬ गुना अभ्यर्थी बुलाये जायेंगे
    सम्पूर्ण काउंसलिंग आफ लाईन ही सम्पन्न होगी और अधिक स्पष्ट सूचना के लिए पांच बजे तक
    की प्रतीक्षा कर

    ReplyDelete
  56. प्यारे दोस्तों

    सबसे पहले अपने माता पिता और भगवान को धन्यवाद उनके आशीर्वाद से आज हमें एक बहुत बड़ी खुशी मिली है हमारी भर्ती शुरू हो गई है.
    बहुत बहुत बहुतई ज्यादा बधाइयाँ सभी दोस्तों को
    29, 30 , 31 अगस्त को होगी पहली कौंसिलिंग
    और क्या लिखूं कैसे रिएक्ट करूँ .इस ख़ुशी को समझ नहीं आ रहा मन भावुक हो गया है . फिर भी आप सबको बहुत बहुत शुभकामनायें
    दोस्तों अब अलग अलग नहीं सब एक मंच पर खड़े होकर खुशियां मनाओ सारी कड़ुआहट को भूलकर सब एक रंग में रंग जाओ.ख़ुशी के रंग में.
    अब मौका आ गया है की अब जो जो हमको मिलता जायेगा सभी को हम स्वीट डिश खिलते जायेंगे क्योंकि हमे आज बहुत संतोष मिला है क्योंकि 72825 घरों में अब खुशियां नृत्य करने आ रही हैं
    जय जय टीईटी मेरिट
    जय हो आप सबकी

    ReplyDelete
  57. एक अच्छे योध्दा की पहचान अपनी जीत की खुशी पर दुश्मनो को भी बधाई देना

    ReplyDelete

  58. सभी गुणांक भाई अब आप सब लोग खुब मन लगा कर पढे

    ReplyDelete
  59. Lo, ji, mai aa gya.
    .
    .
    Mai hu aapka nanha G.O....
    .
    .
    Ab harr saal mera B'Day mnana mat bhoolna.
    .
    .
    .
    .
    29,30,31 Aug se pahle charaN ki counselling shuru....
    .
    .
    Bhagwan ko prasad chdhana mat bhoolna.....

    ReplyDelete
  60. Sathio abhi tak gov. Feedng,pratyavedan aadi
    rupi khel rhi thi. Vo niyukti prakriya ka ek
    hissa tha. Lekin jo aaj hone vaala h vo aapke
    sangharsh,visvas aur dhairya ka result h. To
    aaj aane vaale g.o. ka swagat garmjosi aur
    khushnuma mahauil me kare.
    Jai..Tet...

    ReplyDelete
  61. Vijay :- Maa .................... Maa ...... 19 ko 72825 ka G.O. nahi aaya Maa ......
    Aur 23 ko bhi nahi aaya Maa ...... Maine bahot mehnat ki thi Maa .....
    Bahot Intezaar Kiya tha..... 3 Saal ho gaye Maa...... Ab mai Thak gaya hoon ......
    .
    Maa:- Nahi Vijay ........ Nahiiii .....
    .
    Vijay :- Maa ..... Mujhe apni god me samet Le Maa ...... Ab mai Sona Chahta hoon ...... Mujhe Neend aa rahi hai Maa ...
    .
    Maa :- Nahi Vijay ...... Sun to mere bachche ......... Abhi abhi E Tv par Sachiv ne Pahle charan ki Counselling ki date ghoshit kar di hain .... 29 , 30 , 31 ko pahle charan ki Counselling hogi ..
    .
    Vijay :- Kyaaaaaaaa ? ........ Sach kah rahi ho Maa ?
    .
    Maa :- Haan Vijay ...... Haan Bilkul sach
    .
    Vijay :- Agar aisi baat hai to
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    Fauran Ambulance bulaao Maa

    ReplyDelete
  62. वैसे हम सभी को सिर्फ एक पद की दरकार टेट २०११ पास करने के बाद से है और तब से उसे प्राप्त करने के लिए हम सभी पिछले ३ साल से तन,मन, धन से लगे हुए है वो है मास्टरी का पद।

    दोस्तों आप सभी को बधाई हो शासनादेश जारी होने की खबरे आ रही है। परन्तु अंध विश्वास न करे हमे तब तक अपनी लड़ाई जारी रखनी है जब तक ७२८२५ पद एक एक कर के हमारे साथियो को मिल नहीं जाते।

    देंगे आप मेरा साथ।

    जय टेट मेर्रित,
    जय ओल्ड ऐड,

    आप का भाई
    टेट संघर्ष मोर्चा

    ReplyDelete
  63. कल जब ईश्वर के विश्वसनीयता पर मैंने संदेह किया तभी मुझे यह एहसास हो गया था कि आज हमारे साथ अन्याय नहीं होगा।
    मुझे यहाँ इस ग्रुप में बहुत अच्छा लगता है एक परिवार के जैसे हम लोग हो गये हैं।
    आप लोगों का मेरे लिए इतना प्यार देखकर बहुत खुशी होती है। आप लोगों का मेरे लिए इतना दुलार प्यार बहुत अच्छा वाला एहसास दिलाता है।
    कभी आप लोगों को नहीं भुला पाऊंगा, मानता हूँ जीवन के सबसे बुरे दिन बीते हैं ये तीन साल लेकिन यह भी एक सच है कि इन्हीं तीन सालों में सबसे अच्छे लोग भी मिले हैं।

    ReplyDelete
  64. आप लोगों को दिल से हार्दिक शुभकामनाएं, बधाइयाँ और धन्यवाद।
    अब सभी लोग काउंसलिंग कराने की तैयारी में लग जाइए।
    जो पुराना रैंक देखें थे उसको भूल जाइए अब मेरिट सूची जारी की जाएगी, तभी पता चलेगा किसको कहाँ जाना है।
    और हा पहली काउंसलिंग की कट ऑफ से घबराइएगा नहीं, 5% सीट भी भर जाए तो यह बहुत बड़ी बात होगी।

    ReplyDelete
  65. सितंबर में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी दूसरे काउंसलिंग में जनरल पाँच गुना, तीसरे चरण की काउंसलिंग में जनरल 10 गुना और चौथे चरण में 20 गुना तक बुलाया जायेगा तब जाकर उम्मीद है कि ये 72825 सीटें भर पायेगी।
    इसलिए अभी कोई भी अपने मन को उदास न करे।

    ReplyDelete
  66. जरूरी डाक्यूमेंट्स-
    हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, बी•एड• के अंक पत्र और प्रमाणपत्र के स्व प्रमाणित चार सेट।
    टेट के प्रमाणपत्र का भी चार सेट।
    12 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
    चरित्र प्रमाणपत्र के बारे में शासनादेश में लिखा होगा कि लाना है कि नहीं अगर लाना है तो किसके द्वारा प्रमाणित।
    हलफनामा की भी सूचना और फार्मेट शासनादेश में लिखा होगा।
    NCTE द्वारा प्रमाणित पत्र आनलाइन उपलब्ध है वो निकाल लीजिये ( ध्यान रखियेगा उसी पेज का प्रिंट आउट निकालिएगा जिस पर आपके बी•एड• वाले कालेज का नाम हो।
    एक अच्छा मजबूत टिकाऊ फाइल खरीद लीजिये जिसमें आप अपना Original Documents रखकर काउंसलिंग सेंटर पर सौपेंगे। वो लोग बहुत लापरवाही से आपके प्रमाणपत्रों को रखेंगे इसलिए वहाँ जमा करने वाले सभी original documents का लेमिनेशन करवा लीजियेगा।
    इतना ये बेसिक बातें हैं जिसका ध्यान रखिये बाकी बातें शासनादेश में रहेगी ही।
    इस समय को व्यर्थ की चिंता में न गवाइयेगा आज का दिन खुश होने का है जो बहुत दिनों बाद मिला है!
    !
    !
    !
    आज थोड़ा और खुश हो लीजिये।

    ReplyDelete
  67. dost ncte ke websit likh do pl jaldi se.

    ReplyDelete
  68. @ TMNTBBN , Mere pass sabd nahi hai aapka dhanyvad dene ke liye , god bless you , maine aapse bahut kuch sikha hai jo mujhe poori life margdarshan karega.

    Thanks Alot
    your friend

    ReplyDelete
  69. 26 को मेरिट

    27 को कट आँफ

    29,30 31 को काउसिंलिंग ....!!!!!

    ReplyDelete
  70. I trying to get ncte certificate but not successful please help me and share link

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।