/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, August 18, 2014

बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0 के 100 पदों के सापेक्ष 43 अभ्‍यर्थियों के काउन्‍सलिंग उपरान्‍त नियुक्ति पत्र पंजीकृत डाक से प्रेषित

बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0 के 100 पदों के सापेक्ष 43 अभ्‍यर्थियों के काउन्‍सलिंग उपरान्‍त नियुक्ति पत्र पंजीकृत डाक से प्रेषित - 







32 comments:

  1. May Lord Krishna's flute invite the melody of love into yr life.
    May Radhaji's love teach not only how 2 love but 2 love eternaly!
    Happy janmashtami to all of u!!!!

    ReplyDelete
  2. मित्रोँ नमस्कार,
    जैसा कि टेट संघर्ष मोर्चा के सक्रिय सदस्योँ, 'गणेश दीक्षित, अवनीष यादव, एस.के.पाठक,राकेश यादव, मीना तोमर, रत्नेश पाल, अखिलेश त्रिपाठी, मयंक तिवारी, जावेद अली, तपन मौर्या, तपेश कुमार एवं अन्य' के द्वारा कल दिनाँक 19/08/14 दिन मंगलवार, प्रात: 11 बजे तक, लखनऊ "एस. सी. आर. टी." पहुँचने का आह्वान किया गया है, जिससे हमारी संख्या बल के प्रभाव से सचिव महोदय द्वारा निर्धारित तिथि पर, हमारी भर्ती से सम्बन्धित संशोधित शासनादेश निर्गत कराया जा सके ।
    इस सन्दर्भ मेँ मेरी वार्ता, प्रदेश के लगभग समस्त जनपदोँ के जिलाध्यक्षोँ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओँ से हो चुकी है, जो कल भारी दल-बल के साथ लखनऊ पहुँच रहे हैँ ।
    हमेँ लखनऊ इस उद्देश्य के साथ चलना है कि अपनी भर्ती से सम्बन्धित पूर्ण दिशानिर्देश लेकर हीँ वापस आना है ।
    साथियोँ ईश्वर ने चाहा तो ये हमारी अन्तिम लड़ाई होगी अत: इस अन्तिम लड़ाई मेँ सम्मिलित होकर,
    "टेट संघर्ष मोर्चा" के वीर योद्धाओँ मेँ अपना नाम सम्मिलित कराएँ, जिससे आने वाली पीढ़ी से आप गर्व से कह सकेँ कि 225 सीटोँ वाली पूर्ण बहुमत की सरकार को हम उसके हीँ घर मेँ चित्त करके आए हैँ ।
    जय टेट मेरिट,
    जय टेट संघर्ष मोर्चा ।।

    ReplyDelete
  3. TET pariwaar ki ' Apoorniya' chti. Basti TET Morcha k aham sadasy mere priy anuj Vinay Pandey G ki asaamyik death. Aap sb ne notice kiya hoga , Vinay G fb pe lagaatar Bsti Diet ka update dete the. Ve apne saathiyon k saath Bsti Diet pe lgaatar Dharne me b shaamil rhe the, jbki ve bimaar chl rhe the. Mujhe aaj b yaad h, Vinay G ne Lkw k hr Aandolan me bhaag liya tha aur unhone Police ki laathiyan b khayi thi. Apne manzil k etne kareeb aakr, aaj Vinay ka hmare beech n hona asahniy h. Aaiye, hm sb milkr es TET 'Lion' ki diwangat aatma ki shaanti ki prarthna Param pita parmeshwar se kre

    ReplyDelete
  4. " तुम बहुत याद आओगे
    विनय पाँण्डे भाई"
    आज जब हम अपनी नियुक्ती की ओर अग्रसर हो चुके है ऐसे समय मे इस दुखद हादसे ने मुझे तोड़ कर रख दिया
    विनय भाई का प्राईमरी भर्ती करवाने किये गये योगदान को बताने के लिऐ शब्द कम पड़ जायेँगे
    अश्रुपूरित आँखो और सम्मान के साथ बस इतना कहना चाहूँगा
    कि
    " जब तक सूरज चाँद रहेगा 72825 मे नियुक्त प्रत्येक छात्र के जेहन मे मेरा यार रहेगा "
    परमपिता परमेश्वर भाई विनय पाँण्डे जी को सद्गति प्रदान करे
    एवम् परिवार के प्रत्येक सदस्य को इस अपूर्णनीय क्षती को सहने की ताकत दे

    ReplyDelete
  5. खबर आ रही है।

    जीओ बन गया है।

    अंतिम मंजूरी मिलनी है।

    ReplyDelete
  6. ACADEMIC/GUNDANK MERIT KA KHEL KHATM...

    Respected frnds,jnr ki 3rd list se aapne gundank merit se ye anuman lga liya hoga ki abi tk gen 67-68 tk nhi aya.jbki jnr m 60000 logo ne form dala tha l.mtlb 2 logo pr 1 seat.aur prt m to lgbhg 250000 logo ne form dale.mtlb 4 logo pr 1 seat.jnr ko dkhte hue lgta h ki prt ki 3rd merit m gen 70 hota.pr thank 2 god ki hamare pas tet mrt h.jisme 3 digit m jiske tet no h wo fight me to h.
    ab kapil ko whi chanda dega jiska gundank lgbhag 69-70 ho aur tet m 90-92 ho bus.aur wo bhi bekar h qki s.crt apna dcsn kvi nh bdlta aur wo b tb jb usk dcsn se 72000 fmly judi ho.

    ReplyDelete
  7. यूपी में बीटीसी खत्म, अब होगी बीएलएड की पढ़ाई
    ब्यूरोसोमवार, 18 अगस्त 2014
    अमर उजाला, कानपुर

    बीटीसी (बेसिक ट्रेनिंग कोर्स) की जगह अब बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजूकेशन (बीएलएड) का चार साल का नया कोर्स शुरू होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने शैक्षिक सत्र 2015-16 से बीटीसी की पढ़ाई खत्म करने को हरी झंडी दे दी है।

    साथ ही संबंधित शैक्षिक सत्र को जीरो करते हुए बीटीसी की जगह बीएलएड का नया कोर्स शुरू करने का ऐलान किया है।

    अब शैक्षिक सत्र 2016-17 से बीएलएड कोर्स की पढ़ाई की जा सकेगी। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाला कोई भी स्टूडेंट इस कोर्स में एडमिशन ले सकेगा। दो साल के बीटीसी कोर्स में एडमिशन की अर्हता ग्रेजुएशन थी।
    टीचर्स एजूकेशन में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस जेएस वर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। इस कमेटी ने 166 पेज की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को दी, जिसमें सुधार की तमाम सिफारिशें की गईं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने एनसीटीई से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित करके जस्टिस जेएस वर्मा कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने का आदेश दिया।

    इसी आधार पर एनसीटीई ने डॉ. पूनम बत्रा की अध्यक्षता में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट आ गई है। यह रिपोर्ट एनसीटीई की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

    रिपोर्ट के मुताबिक बीटीसी की जगह बीएलएड का नया कोर्स लांच कर दिया गया है। इसकी मान्यता एनसीटीई से ही मिलेगी लेकिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से संबद्धता की व्यवस्था खत्म कर दी गई है।
    बीटीसी की संबद्धता डायट से होती थी लेकिन बीएलएड की संबद्धता संबंधित परिक्षेत्र के राज्य विश्वविद्यालय से होगी। नए कोर्स को फिजिकल एजूकेशन की फैकल्टी में रखा जाएगा। एनसीटीई से बीटीसी की 50 सीटों की मान्यता मिलती है लेकिन बीएलएड की 70 सीटों की मान्यता दी जाएगी।

    फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की जो रिपोर्ट में क्वालिटी आफ एजूकेशन पर ज्यादा जोर दिया गया है। प्रिंसिपल डायट नर्वल डॉ. पीके ओझा ने बताया कि टीचर एजूकेशन से संबंधित एनसीटीई का कोई भी संशोधन पूरे देश में एक साथ लागू होता है।

    इसका औपचारिक आदेश पहले शासन के पास आएगा, फिर डायट को दिशा-निर्देश मिलेंगे। बैचलर डिग्री यूनिवर्सिटी से मिलती है। यदि बीटीसी की जगह बीएलएड कोर्स शुरू हुआ तो उसकी संबद्धता यूनिवर्सिटी से होगी।

    ReplyDelete
  8. 19 को SCERT घेराव का प्रस्ताव बिल्कुल
    सही है। इलाहाबाद यूनिट
    को समझदारी से काम लेना चाहिए, यह
    समय अहम का नहीं बल्कि एकजुट होकर रहने
    का है।

    अगर हम लोगों को 19 अगस्त मतलब कल
    शासनादेश जारी करने का आश्वासन
    दिया गया है तो कल ही उनके सर पर
    चढ़ना बहुत जरूरी है।

    संजय सिन्हा के आफिस
    में ताला जड़ते ही बी टी सी वालों के
    लिए शासनादेश तीन घंटों के अन्दर
    जारी हो गया था।

    अगर हमारी बात नहीं मानी जाती है
    तो 19 20 क्या हम लोग SCERT office के
    बाहर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। ये सिर्फ एक
    दिन के तारीख के अंतर के लिए संगठन
    का दो फाड़ हो जाना अत्यंत
    दुर्भाग्यपूर्ण है।
    इलाहाबाद यूनिट से मेरा निवेदन है
    कि इस तरह के बिना उचित कारण के जिद्द
    का त्याग करें। अगर सरकार हमारी मांगें
    19 को पूरा कर देगी तो यह सभी के लिए
    बेहतर होगा नहीं मानी तो 20
    को भी घेराव किया जाएगा।

    ReplyDelete
  9. sabhi ko ekjut hone ki jarurat he aur ye samay aham ka nhi.......samjhane ka he.......kal sabhi tetians ko dikhana hoga ki hum kya he,aur kya kar sakte he.....jab hum hath jod sakte he to hath utha bhi sakte he

    ReplyDelete
  10. कल जीओ जारी होने की खबरें 10 दिन,पहले से आनी शुरू गयीं थी।
    ईश्वर करे , कल जीओ महाराज प्रकट हों , दर्शन से हम सबको निहाल करें ।

    टीईटी बन्धु इसी कडी को और मजबूत बनाने के लिये एससीईआरटी घेराव की योजना बना रहे हैं। 19 को यह योजना बनायी गयी है कि अब वहाँ से शासनादेश लेकर ही लौटेंगे वरना अनशन , धरना और आन्दोलन के विश्वलब्ध ख्याति प्राप्त टीईटीयन्स एससीईआरटी के सामने हल्ला बोल देंगे ।

    जो भी सहयोग हेतु आगे बढना चाहता है , अपने सामर्थ्य अनुसार पहुँचने की भरपूर कोशिश करेगा ।
    क्योंकि आप सब जानते हैं , दावे और वो भी सरकारी अफसरों का कोई भरोसा नही

    मोर्चे के कई नेतागणों को आधे पखवारे से एससीईआरटी के महा सम्मानित आला अफसर ये पटटी पढाये हुये थे कि डाईट का कार्य यदि 95% भी पूरा हुआ तो जीओ महाराज को तत्काल प्रकट किया जायेगा ।

    अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार 65 से उपर डाईट का डाटा वाटा एससीईआरटी के पास पहुँच चुका है। और एससीईआरटी वाले उसे तत्काल एनआईसी को भेज दे रहें हैं ताकि जल्दी साफ्टवेयर में लोड वोड हो सके ।

    अगर महा सम्मानित हीरा मोती कंचन रत्न लाल जी इस बार वादे से मुकरे , तो फिर बताने की क्या जरूरत , सब कंबल कपडा और तीन दिन का खाना तो ले ही जा रहे हैं ।

    हमारा जीओ कैद है।
    कल से उसे स्वतंत्र कराने के लिये 2011 टीईटी के महा जुझारू योद्धा आक्रामक तेवरों के साथ उपस्थित दर्ज करायेंगे।

    किसी तरह सचिव को इस गुप्त योजना का पता चल गया है। और बताया जा रहा है कि इतवार को भी वो खुद कम्प्यूटर पकडे भवन में बैठे थे , कर्मचारियों से जबर्दस्ती काम करा रहे हैं ,

    इसका मतलब कुछ सकारात्मक संकेत मिलने के संकेत हैं ।
    अगर 19 को आश्वासन देकर भीड को टालना चाहा कि एक दो दिन में जारी कर देंगे , तो उन महोदय को शायद मालूम नहीं है।
    टीईटीयन्स वहीं तम्बू गाड कर बैठ जायेंगे ।

    फिलहाल हमारे जीओ को स्वतन्त्र कराने के लिये हे 2011 में ऐतिहासिक टीईटी परीक्षा पास कर चुके महाराणा के वंशजोपंहुचो और एक ही नारा लगाओ............आक्रमण

    ReplyDelete
  11. mitro aap sabhi ka ek antim prayas aap ke jivam ko safal bana sakta hai..............19 aug .kaal sabhi morche ke neta SCERT par ja rahe hai ................aap sabhi bhi waha par pahuche jis se ki GO ke liye dabaw banaya ja sake..................tet mitro yad rahe ki ye antim prayas & antim bar ka andolan hoga..........jai tet

    ReplyDelete
  12. कल भारी से भारी संख्या मे एस सी ई आर टी पहुँचे,

    दिनांक- 19-08-2014

    दिन- मंगलवार

    ReplyDelete
  13. 68+1= 69

    प्राप्त जानकारी के अनुसार
    सिर्ध्दाथनगर का डाट
    डायट के बाबु ले कर निकल चुके हैँ
    लग्भग 2 बजेँ तक पहुच जायेगेँ

    ReplyDelete
  14. S.k. Pathak
    priy mitron namaskar
    scert director dwara tet shangharsh
    morche ke sadsyon ko diye gaye
    aashwashan ..jo ki 19 aug ko
    schedule jari karne ki hai ke
    sambandh me mera itna kahna hai
    ki ....tet shangharsh morche ne yah
    nirnay liya hai ki sabhi jiladhyakshh
    aur sakriya sadasya is awasar par
    upasthit hon jisse tet shangharsh
    morcha dabaw bana sake .aur
    bhavishya ki ranneeti par .aur
    vikalpon par aap sabki ray li ja
    sake ......schedule jari n karne ki
    sthiti me ...sabhi wahin date
    rahenge .........
    ..maine ye kai bar kaha hai ki tet
    shangharsh morche ka uddeshya
    72825 niyukti hai ....... iske liye TET
    SHANGHARSH MORCHA har vikalp ka
    upyog karega ....
    sadhanyawad
    aapka
    sk pathak
    tet shangharsh morcha up

    ReplyDelete
  15. unior Candidates dhyan dein ....

    1- Abhi Merit kaafi neeche aayegi .... 3/4 points

    2- Abhi kam se kam 3 counselling aur hongi ......

    3- Is time 10 guna bulane se bhi kuch nahi hoga ....

    Example - Manlo 1 bande ne 67.50 gudank Gen. Maths par min 30 distt apply kiya hai ....

    To uska 20 distt kum se kum no. aayega 3rd cnslng me ....

    Lekin wo jayega keval 1 hi distt me baaki 19 distt me wo 1-1 seat katega .....

    4- 10 guna bulane par bhi koi jya fark nahi padega aur jo seats pahle 20-30 karke bhar rahi thi ,
    Wo ab 70-80 karke hi bharegi . .

    5- Isliye apne nazidiki distt me name aane par wahin counselling karayein bina confuse hue .....

    6- KaL lagbhag har distt ki cut off aa jayegi ....

    7- Kuch Log Prt Tet me achhe no. lakar confuse hain ki Jrt me cnslng karayein ya nahi to unko bata doon ....

    Ki maine Diet Principal Bulandshahr R.S.K Suman ji se baat ki to unhone bataya ki agar aapko Prt me jaana hoga to documents ek affidavit lagane se milenge ki ....

    " Main Apne documents se kisi other distt me Junior me counselling nahi karaunga ,
    Yadi main aisa karta hoon to mere khilaf vidhik karywahi ki jaaye"

    Matlab aapka Jrt se abhyarthan nirast karke documents wapas diye jayenge .

    Agar aapko koi sanka ho to apni diet jakar confirm kar lein.

    ReplyDelete
  16. Prt 110 gen sic male main known ci list m chance h

    ReplyDelete
  17. News at a glance...
    1). अवमानना याचिका दाखिल करेगा टीईटी संघर्ष मोर्चा, मोर्चा अध्यक्ष ने शेष कार्यो को जल्द पूरा किए जाने तथा आगामी 20 अगस्त तक नियुक्ति संबंधी संशोधित नियमावली तथा शेडयूल जारी किए जाने की मांग की है। सरकार के उदासीन रवैये के चलते विस्तारित समय सीमा में नियुक्ति प्रक्रिया पूरा होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में आगामी 25 अगस्त से पहले काउंसिलिंग शुरू नहीं किए जाने प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।

    2). कल दिनाँक 19/08/14 दिन मंगलवार, प्रात: 11 बजे तक टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा, लखनऊ "एस. सी. आर. टी." पहुँचने का आह्वान किया गया है, जिससे हमारी संख्या बल के प्रभाव से सचिव महोदय द्वारा निर्धारित तिथि पर, हमारी भर्ती से सम्बन्धित संशोधित शासनादेश निर्गत कराया जा सके ।हमेँ लखनऊ इस उद्देश्य के साथ चलना है कि अपनी भर्ती से सम्बन्धित पूर्ण दिशानिर्देश लेकर हीँ वापस आना है ।

    3). जूनियर भर्ती की कट ऑफ आना शुरू... रिक्त 19800 पदों के सापेक्ष काउन्सलिन्ग 21 व 22 अगस्त को, 10 गुना अभ्यर्थी बुलाये गए । इस काउन्सलिन्ग मे सभी सीट भरना नामुमकिन, चौथी काउन्सलिन्ग जरूर होगी, कम मेरिट वाले निराश न हो,, जूनियर मोर्चा ने हर जिले मे अपना प्रतिनिधि चुना है जो अपने जिले के सभी अभ्यर्थियो को साथ लेकर सभी कार्यो के समय अनुसार पूर्ति हेतु BSA व डाइट पर दबाव बनाएँगे।

    4). 72825 शैक्षिक मेरिट उत्थान समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि अब लड़ाई आर-पार की होगी। अब मामला एक बार पुन: हाई कोर्ट में आ गया है और हाईकोर्ट में तमाम कमियों व अनियमितताओं पर बहस होगी। राज्य सरकार ने सभी कमियों को दूर करते हुए 2012 में नया संशोधित विज्ञापन प्रकाशित किया था और प्रकाशित विज्ञापन सही एवं तार्किक था।

    5). बीटीसी-2013 की शेष बचीं सात हजार सीटों के साथ-साथ 76 नए बीटीसी कॉलेजों की करीब चार हजार सीटों पर चयन प्रक्रिया एनआईसी से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू हो सकेगी। एससीईआरटी से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की तैयारी की गई है।

    6). अनुदेशक मांग रहे 25 हजार रुपये मानदेय,, आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंकित मिश्र ने अंशकालिक अनुदेशकों को 25 हजार रुपये मानदेय दिए जाने की मांग की।

    ReplyDelete
  18. Gud Evng Frndz..
    @..Khushkhabri..@
    -- Vishesh Sutro k anusar BTC 15000 ka G.O. Kal ho sakta hai Jari..
    --Kal G.O. Ki khabar Media me di ja sakti hai..
    --CT, NTT, D.ED., etc walo ko kiya gaya hai baahar..
    --B.Tech. under 3 year Programme walo ko b kiya gaya hai baahar..
    --Isi hafte jari ho sakta hai Vigyapan..

    ReplyDelete

  19. Kal Mangalwar hai aur humaare liye Mangalwaar kuchh zyada hi shubh hai.
    .
    So,
    .
    Kal ko G.O aane ki prabal sambhaawnaayen ban chuki hain.
    .
    To hey Bholenaath,
    .
    Waise to zroorat nhi hai bt fir bhi aap apne rudra awtaar ko aap bhi zra apne tarike se samjha dijiye.
    .
    .
    .
    .
    "Atyant mahatvapoorna, sanvedansheel, samaybaddh",
    .
    Ye wo shabd hain jo humaari bhari ki mahtta ka bkhaan apne aap karte hain aur prashaasan dwara humaari bharti k sambandh me DIETs ko jaari nirdersh me ye shabd awashya prayog kiye jaate hain.
    .
    Ab tak mili info k anusar 68 DIETs ka data S.C.E.R.T pahunch chuka hain.
    .
    Humaari DIET ka data bhi aaj 10 a.m tak pahunch jaayega.
    .
    Ambedkarnagar, Kasganj jaisi ikki-dukki DIETs bachengi jinka data bhi kal tak pahunch hi jaayega. Yehan k saathi dhyaan den.
    .
    .
    Jai Hind,,,,Jai Bhaarat....!!!!!

    ReplyDelete
  20. kal barabanki se mere sath lagbhag 20 log scert nishat ganj jayenge.jis se ki sham tak g.o jari ho.ab ghar baith kr kajri teej manane wale din gaye.kuch karne se kuch hasil hoga.aap bhi kal 11 baje scert pahuche

    ReplyDelete
  21. Tet sathio ki pahal rang layi pm aur rastrapati ne up gov se maga jabab

    ReplyDelete
  22. *प्रधानमंत्री ने72825भर्ती की प्रगति पर
    उ0प्र0शासन से तलव
    की रिपोर्ट*,,साथियोंनमस्कार_
    ``हरदोई टेट रेजीमेंट''के
    विधि सलाहकार Learned scholar
    मि0आनंद सिंह व अन्य
    साथियों ने151टेटियंस के हस्ता0ंके
    साथ प्रधानमंत्री व
    राष्ट्रपति महोदय को72825
    भर्ती पर हो रही राजनीतिक साजिश
    व टेट भाइयों की वेदना कोअपने पत्र
    के माध्यम से देश केशीर्ष नेत्रत्व
    को अवगत कराने कासफल प्रयास
    किया था,,आज वो पहल रंग
    लाती दिख
    रही है,,प्रधानमंत्री कार्या0 की तरफ
    से मुख्यमंत्री के अनु0सचिव धीरेन्द्र
    लाल राव,उ0प्र0शासन को 72825 के
    सम्बन्ध मे
    की गयी कार्यवाही सेतत्कालPMO
    को अवगत कराने काआदेश
    दिया गया है जिसकीएक प्रति आनंद
    जी को भी प्राप्त
    हुयी है,,वही राष्ट्रपतिमहोदय ने पत्र
    को संgयान मे लेते हुए विशेष
    कार्याधिकारी लो0शि0उ0प्र0
    शासन को पत्र भेजकर भर्ती पर
    प्रगति रिपोर्ट तलव की है,,इसीक्रम
    मे मि0
    सक्सेना,विशेषकार्याधिकारी उ0प्र0
    शासन की ओर से मुख्य सचिव
    तथा सचिव बेशिक
    शिक्षा को पत्र
    लिखकर72825भर्ती को अबिलम्व
    पूर्ण कर
    राष्ट्रपति कार्या0को अवगत कराने
    का सक्त आदेश जारी किया है पत्र
    की एक प्रति प्रार्थी/रेजीमेंट
    को भी भेजी गयी है,,साभार,जय टेट,,

    ReplyDelete
  23. merit ka anuman na lagayen. chaukane wale parinam bhi ho skte hain. ho sakta hai unka bhi ho jaye jo ki ummeed chhod baithe hain. mere bro and sis dheeraj rakho apni bharti se bahut se log job pa chuke hain..
    10000(btc)+8000(btc)+29334(jrt)+5000(others)+20000(2012 out)=72,000 nikal chuke aur sm jinka kota 10% tha wo bhi to bharti ho gaye to ye seat b hame hi milegi. but pahle go to aane do. wait and watch. aisa kuch na karen ki baad me apko hi pachtana pade. best of luck

    ReplyDelete
  24. Kal fir garjenge tet sher scert me. G.o. Bharti shedule jari karane ki muhim puri hone ki puri ummid..

    ReplyDelete
  25. कुछ जिलों की आयी जूनियर की तीसरी मेरिट देखकर ऐसा लग रहा है।
    जैसे पहली और दूसरी काउसिंलिंग में भारी मात्रा में भर्ती हुई हो।
    क्या बात थी , दूसरी काउसिंलिंग में पाँच गुना बुलाने के बाद भी 29000 में से कुल 9500 सीटों का भरना एक हास्यास्पद विषय बन गया है।
    दूसरी काउसिंलिंग में पहली काउसिंलिंग वालों के नाम हटाये ही नही , और जो नही आये उन्हें फिर से गिनती में जोड़कर दूसरी मेरिट जारी हुई थी ,
    परिणाम क्या हुआ था कि 70 से मेरिट चली 68 पर धडाम , और सीटें बम्पर खाली

    अब 10 गुना बुलाये जा रहे हैं । और मेरिट देखकर यह कन्फर्म है कि इसमें भी दूसरी काउसिंलिंग वाले फिर से लोग जोड लिये गये हैं , जो नही आये थे , उन्हें फिर मौका दिया जा रहा है।
    ऐसे यह सिस्टम चलता रहेगा , इस तरह अगली बार कुल 16000 सीटें भर पायेगी । और लिखकर रख लो , जूनियर में कम से कम 5 काउसिंलिंग होना एक शाश्वत सत्य है।

    सरकार गुना तो ऐसे बढाती है कि आवेदक के मुंह में पानी आ जाये , यही सोचता है , अबकी बार तो नंबर आ ही जायेगा ,
    पर जब मेरिट देखी तो आवेदक आसमान से जमीन पर आ गिरता है।

    जो काउसिंलिंग कराये बैठे हैं , वो अपने सब कागज पत्र अधिकारियों को सौंप सांप के घर में बैठे हैं , उनके नियुक्ति पत्र का न अता न पता ,
    मुकदमे रस्सी की तरह लम्बे और जबाबहीन,
    जूनियर वाला जय जूनियर, प्राइमरी वाला जय टेट मेरिट कर करके लड रहे हैं ।

    आखिर सरकार कोर्ट मैटर पर संजीदा क्यों नही है। क्या यह 15 वां संशोधन बचाने के लिये अपने पक्ष को मजबूत बनाने के लिये कहीं एक और सरकारी कुटिल प्रयास तो नहीं ।

    जो भी हो , अब तो सरकार छलिया शब्द से बडी हो गयी है। एक छलिया मनोरंजन के लिये छल करता था , और एक यहाँ जिन्दगी दाँव पर लगाकर ।

    अभ्यर्थी भी क्या करे ,
    फंस गया बेचारा बीच भंवर में , अब बैठे हैं अपने कागजात दूसरों के हवाले करके जूनियर विद्यालय के अध्यापक का स्वप्न देखकर , जो कि दिनों दिन दुःस्वप्न लगता चला जा रहा है।

    एक तरफ अन्य भर्तियों के नियुक्ति पत्र रबडी खीर मलाई की तरह बाँटे जा रहे हैं और इधर ऐसा लग रहा है कि नियुक्ति पत्र मिले भले न , कोई बता ही दे कब मिलेंगे , तब भी

    ReplyDelete
  26. आज की बडी खबर मोदी जी ने लिया 72825

    भर्ती का संज्ञान ।

    ReplyDelete
  27. Namashkar dosto
    Teen saal ke lambe intzar ke baad aakhir wo ghadi aane wali hai jiska ham sabhi ko intzar tha. Basic siksha sachiv Heera lal Gupta ji or SCERT director ke kahe mutabik unhe jitna samay hamari bharti prakariya ke shubh-arambh ke liye chahiye tha wo hamne unhe de diya hai. Ab unki baari hai apne kahe ko pura karne ke liye. Scert director ke kahe mutabik Ganesh Dixitji ne aap sabhi ko bataya tha ki 19 august ko G O jaari ho jaayega. To app sabhi se nivedan hai ki jiska aap sabhi ko itna intzar tha us GO ko jaari karwane me apni sah-bhagita sunishchit kare .
    19 august ko aap sabhi "SCERT office Nisatgung" subah 10 baje jayada se jayada sankhya me pahuche.
    Jab tak GO jaari nahi hoga ham sab waha se hilenge bhi nahi chahe kuch ho jaaye. Jis kisi ko apne uper vishwas hoga wo Scert office awashay pahuchega shayad wo din hamari jindgi ka kabhi na bhulane wala din sabit ho
    Dhanywaad

    ReplyDelete
  28. कुछ बातें इंसान को हँसाती है,
    और कुछ बातें रुलाती है ।

    यही तो जिन्दगी है ।

    लेकिन इन रुलाने वाली और परेशान करने वाली बातों से कैसे बचा जाय ????????

    सीधी सी बात है--
    इन परेशान करने वाली बेकार की बातों को नज़रंदाज़ करके ।

    न तो आप इन परेशान करने वाली बेकार की बातों पर ध्यान देंगे और ना ही आप कभी भी परेशान होंगे ।

    जब यह 72825 teachers भरती start हुई थी तब नयी सरकार के आने की वजह से इस भरती के पूरे होने की संभावना बहुत ही कम थी ।

    लेकिन आप सब लोगों के अंदर होंसला था ---
    सरकार से कानूनी लड़ाई लड़ने का ।

    आप सब लोगों के अंदर एक लगन थी-------
    इस भरती को पूरी करवाने की ।

    और इरादा था-----
    Councilling जल्द start करवाने का ।

    और हुआ भी वैसा ही, जैसा की आप चाहते थे ।

    आप के होंसले, आप की लगन और आप के इरादों की वजह से ही यह भरती Councilling तक पहुँचने जा रही है ।

    लेकिन कुछ लोग negative बातें करके और negative posts करके करके आप को रुलाने जैसी हालत मै ले आते होंगे और उन negative बातें और negative posts से आप परेशान होते होंगे ।

    यही तो आप को सोचना है, की जब आप के होंसले, आप की लगन और आप के इरादों के आगे यह सरकार इस भरती को यहाँ तक पहुँचने से नहीं रोक पायी,
    तो ये negative बातें और negative posts करने वाले क्या रोकेंगे ???????

    भरती होगी और निश्चित होगी ।
    लेकिन इस के लीये आप को अपना होंसला बुलंद रखना होगा।

    Councilling जल्द से जल्द start करवाओ।
    Negative बातों से दूर रहो।
    और अपना होंसला बुलंद रखो।

    ReplyDelete
  29. TET bahno kal aap sabhi 10 AM SCERT office nishatganj lucknow pahuchana sunischit karein aakhir 50% seats aapki bhi to hai.

    ReplyDelete
  30. Dear friends good morning mai lucknow ke liye prasthaan ka chuka hu aap log bhi SCERT Office pahuchna sunischit karein aasha hai ab aap logo se mulakaat G.O. jaari hone ke baad hi hogi. Good luck freinds.

    ReplyDelete
  31. junior ki bharti nirast hogi.

    Tuesday, August 19, 2014 4:56:00 AM

    Blogger MUKHTAR A said...

    lekinprt ki aadhi bharti hone ke baad. aur final tab hoga jab primary wale naukari ek saal pura kar lenge aur document satyapit karker vapas prapt kar lenge.aur junior me counseling karane yogya ho jayenge kyoki ek saal baad sanshodhit vigyapti puraane aavedkon ke aavedan per hi hgogi tet waitege ke saath. jai hind, jai tet merit. jai 50 percent se uper tet waitege.


    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।