/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, August 24, 2014

हिंदुस्तान में सारे दोषों / भ्रस्टाचार की जड़ इस देश के न्यायलय हैं

हिंदुस्तान में सारे दोषों / भ्रस्टाचार की जड़ इस देश के न्यायलय हैं

हिंदुस्तान में सारे दोषों / भ्रस्टाचार की जड़ इस देश के न्यायलय हैं ,
लोगों न्याय पाने के लिए सालों एड़ी रगड़ते रहते हैं लेकिन न्याय समय से नहीं मिल पाता
सबसे ज्यादा न्याय के लिए लड़ने वाला ही भुगतता है

72825 भर्ती मामला देख कर बहुत दुःख होता है ,
ये तो संख्या इतनी ज्यादा है और आपस में मिलकर लोग सुप्रीम कोर्ट तक  लड़ लिए , आम इंसान का क्या हाल होगा

शिक्षा मित्र ट्रेनिंग मामले पर भी जजमेंट 2 साल पहले रिसर्व हुआ था , और आज तक निर्णय नहीं आया

अभी हाल में खबर  पडी थी की सलमान खान की जांच के दस्तावेज खो गए और जज सुनवाई नहीं कर पा रहे ,
पुलिस को नोटिस दे कर उपलब्ध कराने को बोला है , वो मामला भी 15 -16 सालों से चल रहा है

ज्यादातर केसेस में दबंग ही जीतते हैं जो आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं

देश में भ्रस्टाचार स्वत : समाप्त हो जायेगा अगर देश की न्यायलय सुधर जाएँ तो

न्यायलय में केस की सुनवाई की सी सी टी वी फुटेज / वीडियो रिकॉर्डिंग जरूर होनी चाहिए ,
अपने आप सही और अच्छे न्याय मिलने लग जायेंगे

ऐसे ही नौकरी के साक्षात्कार के लिए सी सी टी वी फुटेज / वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए ,
जब से अंग्रेजों ने शासन  छोड़ा , तब से भ्रष्ट नेताओं /  नौकर शाहों ने अपने को बचाये रखने के लिए सिस्टम में सुधार को ध्यान ही नहीं दिया

अंग्रेजों की व्यवस्था में जवाब देही ब्रिटिश राज घराने की तरफ थी लेकिन अब तो देश के शासन की जवाब देही के प्रति है

आर टी आई एक बहुत बड़ी शक्ति के हाथ में जनता को मिला , लेकिन इसमें भी सिर्फ सूचना मिलती है , न्याय कहाँ मिलता है

*********************

सलमान खान हिट एंड रन केस: ऑरिजिनल दस्तावेज और केस डायरी गायब

 मुंबई सेशन कोर्ट में गुरुवार को सलमान खान के हिट एंड रन मामले ने नया मोड़ ले लिया है। केस से जुड़े ऑरिजिनल दस्तावेज गायब होने पर कोर्ट ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने इस मामले के पहले जांच अधिकारी को कोर्ट मे पेश होने का आदेश सुनाया है। साथ ही एफिडेविट भी फाइल करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी।
 
पुलिस के मुताबिक केस से जुड़े ज्यादातर कागजात गायब हो गए हैं और केस डायरी भी नहीं मिल रही है। पुलिस ने आज मुंबई सेशन कोर्ट में ये बातें बताई। मुंबई पुलिस के इस खुलासे के बाद कोर्ट ने पूर्व जांच अधिकारियों को नोटिस दिया है और उन सभी को 12 सितंबर तक पेश होने का आदेश दिया है। दस्तावेज गायब होने से केस के कमजोर पडऩे की भी पूरी संभावनाएं हैं। केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई है। पुलिस के इस रवैये पर नाराज सेशन जज डी. डब्लू देशपांडे ने पुलिस और अभियोजन पक्ष को देखकर कहा कि अगर इस तरह से ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट नहीं मिले तो कार्यवाही कैसे आगे चलेगी? साथ ही कोर्ट ने केस के पुराने जांच अधिकारियों से 12 सितंबर तक अपना हलफनामा दायर करने के आदेश भी दिए हैं।
 
गौरतलब है कि पिछले दो महीने से कोर्ट इस मामले से जुड़े ऑरिजिनल कागजात की मांग पुलिस से कर रही है, लेकिन अभी तक वो कोर्ट को उपलब्ध नही कराए गए हैं। ऐसे में इस पूरे मामले पर पुलिस भी सवालों के घेरे में है। सूत्रों की मानें तो जिस पुलिस कांस्टेबल को इस केस से संबंधित कागजात रखने की जिम्मेदारी दी गई थी उसकी मौत हो चुकी है। जिस कांस्टेबल ने उसकी जगह ली उसे इस बारे में कुछ नहीं पता। साथ ही इस केस से संबंधित पेपर कई पुलिस वालों के हाथों के नीचे से गुजरे इसलिए इसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। जो दस्तावेज गायब हैं उनकी जेरॉक्स सर्टिफाइड कॉपी मौजूद है, लेकिन अदालत में ऑरिजिनल कागजातों का होना जरुरी है। जो दस्तावेज गायब हुए हैं, उनमें वो पेपर हैं जिसमें घटना से संबंधित 63 लोगों के बयान दर्ज हैं। कानूनी जानकारों के अनुसार, कागजातों के गायब होने से सलमान के डिफेन्स को मजबूती मिल सकती है।
 
बताते चलें कि अभिनेता सलमान खान पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या का आरोप है। साल 2002 में सलमान की लैंड क्रूजर कार ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें से एक की मौत हो गई थी और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
 *************************************



Very Good Informative Comment by TMNTBBN :

भारतीय संविधान मे किन देशो से क्या लीया गया है !
TRICK:-
एक बार कुछ देश के लोग बैठकर आपस मे बाते कर रहे थे और भारत के "भीम राव अम्बेदकर "...
चुप चाप सुन रहे थे। बाते कुछ इस प्रकार हो रही थी
ब्रिटेन :~ पुरे देश पे मेरा कब्जा था इस लिये `संसद का निर्माण अकेले करेँगे
(संसदिये , बिधी निर्माण , एकल)
अमेरीका :~ नही, मेरे पास संयुक्त राष्ट्र संघ है। इसलीये लोगो को न्याय और स्वतंत्रता दिलाना मेरा अधीकार है
(न्यायीक , स्वतंत्रता का अधीकार और मौलीक अधीकार)
जर्मनी :- तुमलोग बहुत हमे विश्व युद्ध हराये है इसलीये अब मै आपातकाल घोषित करुंगा
(आपातकाल)
फ्रांस :- मै तो पहले से हि गंतन्त्रता बाला देश हु ये जानते हि हो सब (गंतत्रतात्मक शासन)
कनाडा: तुम लोग को जो करनी हो करो। मै ऐक शक्तीशाली देश हु शक्ति के बटबाँरा कर अपनी सुरक्षा कर लुंगा
(राज्यो मे शक्ती का विभाजन)
आयरलैँड ;~ अरे यार। तुम लोग कि निती निर्देस हमे कुछ समझ नही आ रही
(निती निर्देशक तत्व)
अंस्ट्रेलीया:- मै विश्व कप क्रिकेट मे हमेस सुची नं 1 पर रहता हु।
(समवर्ती सुची)
दक्षिण अफ्रिका : पर मै ईतना अच्छा खेलने के बात भी आजतक सेमी फायनल तक भी नही पहचे
सायद अपने खेल मे कुछ संसोधन करना पङेगा
(संवीधान संसोधन कि प्रक्रिया)
रुष : भारत मेरा दोस्त है और उसकि मदद करना हमारा मुल कर्तव्य है
(मुल कर्तव्य)
सभी देशो ने कहा अम्बेदकर तुम यहाँ बेकार क्यु बैठे हो तुमहारी औकात हि क्या है
अम्बेदकर: मै indian हु और indian कही बेकार नही बैठता। ये लो दुनीया कि सबसे बङी संविधान II

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2014/08/blog-post_95.html#ixzz3BJhkUyFd





1 comment:

  1. बहोत ही अच्छा लेख है श्रीमान जी, यह एक कड़वा सत्य है की सारे अव्यवस्थाओं की जड़ हमारे यहाँ की न्याय व्यवस्था है..हम सभी लोग त्रस्त है इस घिसे पिटे सड़े हुए और धीमी न्यायलय व्यवस्था के.. सरकार के पास अथाह धन है जनता में लैपटॉप बटवाने की..और अन्य फ़िज़ूल खर्चों के लिए परन्तु जब न्याय व्यवस्था को सुचारू रूप से ठीक करने की होती है अथवा जजों की संख्या बढ़ने की होती है तो कुछ करने की तो दूर,सोचने क लिए भी उनके पास कोई फुर्सत नही है...और हम आम जनता भी आपस में एकमत होकर विरोध नही करते क्युकी जो न्यायलय में लड़ रहा है वो थक चूका है अथवा मर चूका है..या जो नही लड़ रहा है सुकून में है वो और ज्यादा सुकून में सोना चाहता है...तब आपस में एकछत्र भी हो तो कैसे हम...अब तो बस एक दैवीय शक्ति का धनी व्यक्ति ही इस देश के न्याय-व्यवस्था को ढर्रे पर ला सकता है................किसी ने सच ही कहा है की..सिर्फ भारत में ही राम बसते है...क्युकी ये देश की सारी व्यवस्था लड़खड़ा गई है फिर भी ये देश "राम भरोसे" चल रहा है// :(

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।