UPTET : टीईटी बेरोजगारों ने सुनाया दर्द
घोसी (मऊ) : बुलंदशहर एवं संत कबीरदास नगर में टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण दो अभ्यर्थियों की मौत ने परीक्षा उत्तीर्ण अन्य युवाओं को उद्वेलित कर दिया है। जनपद मुख्यालय के जीवन राम हास्टल से साइकिल यात्रा निकाल इन युवाओं ने घोसी में उपजिलाधिकारी ईश्वर चंद्र बरनवाल को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।
पांच माह पूर्व शासन के निर्देश पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गयी। परिणाम आने के साथ ही धांधली का ऐसा आरोप-प्रत्यारोप प्रारंभ हुआ कि अब तक उहापोह की स्थिति है। इस समूचे घटनाक्रम में ठगे से है परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके युवा। वादे के अनुसार नियुक्ति न होने को लेकर इन युवाओं ने 'हमारा दोष क्या' जैसा सवाल शासन तक उठाया पर बात न बनी। इस बीच परीक्षा उत्तीर्ण बुलंदशहर निवासी महेन्द्र सिंह की गत मार्च एवं इस माह संत कबीर नगर निवासी अंगद चौरसिया की मौत हो गयी। नियुक्ति न होने से अवसाद में डूबकर मौत होने का मुद्दा उठाते हुए जनपद के टीईटी बेरोजगारों ने जिला मुख्यालय स्थित जीवन राम हास्टल से चेतना रैली के रूप में साइकिल जुलूस निकाला। स्थानीय नगर में ब्लाक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में उपस्थित उपजिलाधिकारी ईश्वर चंद्र बरनवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में दीनदयाल यादव, सुनील गावस्कर, राजीव यादव, राम विलास चौहान, वीरेन्द्र भारती, संजय भारती, रवि कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार गुप्त, अभिमन्यु त्रिपाठी,रामविजय एवं मुहम्मद असलम आदि सैकड़ों युवक रहे।
News : Jagran (17.4.12)
lage raho sathiya........ye hamara haq nhi maar skte....
ReplyDeletepratek rat ke baad savera avashay hota hai isee prakar hamare case ka bhi ant hamare favour me avashay hoga.aap log sayam rakhe aur hatasha me koi galat kadam na uthayen.hum sabhi logo ko bharti avashay milegi.tet sangharsh morcha apana kam puri imandari ke sath kar raha hai.aur janha imandari hoti hai vanha safalata avashay milti hai.tet sangharsh morcha jindabad...jindabad.........
ReplyDeleteJald hi hame jeet milne wali hai...saathiyon all will be well
ReplyDelete