/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, July 14, 2012

UP News : मुख्यमंत्री देंगे 15 को सौगात

UP News : मुख्यमंत्री देंगे 15 को सौगात


कानपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब 8 जुलाई के स्थान पर 15 जुलाई को मेहरबान सिंह पुरवा आएंगे। इस दौरान वह कई विकास योजनाओं का शिलान्यास कर कानपुर शहर को नई सौगात देंगे। माना जा रहा है कि विकास कार्यो में लापरवाही करने वाले अफसरों पर गाज भी गिर सकती है।



मंडलायुक्त के यहा शहर के कायाकल्प पर बैठक के बाद अफसरों ने योजनाओं को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। गंगा बैराज के रास्ते शुक्लागंज-उन्नाव होते हुए लखनऊ मार्ग के विकास के लिए तीन विभागों की टीम ने निरीक्षण किया है तो नगर निगम ने दो सौ करोड़ से दो सौ किलोमाीटर सड़कें बनाने के साथ नालिया व इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने की तैयारी की है। ट्रासपोर्ट नगर के स्थानातरण के लिए केडीए ने ट्रासपोर्टरों को भाऊसिंह पनकी में प्रस्तावित न्यू ट्रासपोर्ट नगर की योजना का निरीक्षण कराया है।

बैराज स्थल देखा, बनाई रिपोर्ट-
विकास कार्यो की उच्च स्तरीय समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र बग्गा, सहायक अभियंता अरुण कुमार व अवर अभियंता कमलेश यादव, यूपीएसआईडीसी के सहायक अभियंता नागेन्द्र सिंह और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एसके पाल ने शुक्रवार को शुक्लागंज की तरफ से बैराज स्थल का निरीक्षण किया।
शुक्लागंज में जहा आजाद मार्ग को बैराज सड़क से जोड़ना प्रस्तावित है, वहा टीम ने पाया कि बाएं मार्जिनल बाध के अंतिम छोर पर 500 मीटर का बाध अनिर्मित है। माना गया है कि यहा बाध को 30 डिग्री मोड़ दिया जाए तो मार्ग सीधे रेलवे क्रासिंग से जुड़ जायेगा। हालाकि इस रेलवे क्रासिंग पर आगे चल कर रेलवे ओवर ब्रिज [आरओबी] प्रस्तावित है। तय हुआ कि आचार संहिता खत्म होते ही सिंचाई विभाग पाच सौ मीटर बाध बनाना शुरू कर देगा। इस क्षेत्र में जमीन का अधिग्रहण कर मुआवजे की प्रक्रिया पहले ही की जा चुकी है। कानपुर की तरफ से लोक निर्माण विभाग ने टेंडर मागने के लिए निर्वाचन विभाग से अनुमति मागी है।
समन्वयक ने निरीक्षण रिपोर्ट शाम को नगर आयुक्त व मंडलायुक्त शालिनी प्रसाद को सौंप दी। गंगा बैराज से शुक्लागंज की दूरी -10.2 किलोमीटर है।
इसमें काम किया जाना है -
बंधा, ड्रेनेज व सड़क
पीडब्ल्यूडी कानपुर का हिस्सा- 3.5 किलोमीटर
निर्माण की लागत- 7.92 करोड़
पीडब्ल्यूडी उन्नाव का हिस्सा- 6.7 किलोमीटर
निर्माण की लागत- 15.74 करोड़
सिंचाई विभाग का हिस्सा - 7.5 किलोमीटर
निर्माण की लागत - 13.38 करोड़
जुड़ने वाले गाव- लक्ष्मीखेड़ा, मुरलीपुर, कन्हवापुर शकरपुर, सरैया, फत्तेखेड़ा व गरेरेपुरवा।
बैराज के निकट बनेगा एसईजेड-
बंधा व ड्रेनेज बनते ही दौड़ेंगे वाहन-
गंगा बैराज से सड़क द्वारा शुक्लागंज को जोड़ने के लिए 7.5 किलोमीटर में बंधा व ड्रेनेज बनते ही वाहन फर्राटा भर सकेंगे। लेकिन काम बारिश बाद ही तेजी पकड़ पाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता जेके बागा ने बताया जल्द टेंडर कराकर बैराज से आजाद मार्ग शुक्लागंज होते बाइपास लखनऊ तक सड़क बनाई जाएगी।
200 करोड़ से बनेंगी 200 किमी सड़कें-
नगर निगम 200 करोड़ में 200 किमी सड़कों के निर्माण के साथ नाली व इंटरलाकिंग के काम कराने का खाका बना रहा है। इसे नौ जुलाई को मुख्यसचिव के साथ बैठक में रखा जाएगा।
शहर में अधिकतर गलिया व सड़कें बिना नालियों के बनी हैं। जलनिकासी व्यवस्था न होने से बरसात में क्षेत्र टापू बन जाते हैं। कई सड़कें वर्षो से टूटी पड़ी हैं। इसे देखते हुए नगर निगम टूटी नालियों, इंटरलाकिंग टाइल्स व सड़कों के निर्माण की योजना बनाने में जुटा है। नगर आयुक्त नरेंद्र कुमार सिंह चौहान ने अभियंत्रण विभाग को आदेश दिए हैं कि 200 किमी सड़कों के चौड़ीकरण, सुंदरीकरण व नवीनीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जाए। इसके लिए अभियंता अपने क्षेत्र में निरीक्षण करें।
मिलेगी बेहतर बिजली-
कानपुर विजन योजना में बने बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा। कार्यक्रम से त्वरित ऊर्जा सुधार एवं उच्चीकरण योजना [एपीडीआरपी] को जुड़वाने की कवायद तेज हो गयी है। 700 करोड़ की इस योजना को स्वीकृति मिलने के बाद सुधार कार्यक्रम तेजी से चलेंगे।
केस्को एपीडीआरपी योजना में पहले ही शामिल हो गया है। इस बीच कानपुर विजन में भी शहर की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने पर मंथन देखते हुए दोनों योजनाओं का काम एक साथ कराने पर विचार चल रहा है। केस्को प्रबंध निदेशक आरएस पाडेय ने बताया कि कानपुर विजन में एपीडीआरपी को जुड़वाने का प्रयास किया जा रहा है। एपीडीआरपी में शहर में नये सबस्टेशन निर्माण, 6.6 केवी सिस्टम बदलाव के अलावा ओवरलोड ट्रासफार्मर बदलने के साथ फीडर ओवरहेड कराने समेत कई कार्य होने हैं। योजना के पहले चरण की शासन से स्वीकृति मिलने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों को सर्वे कार्य में लगाया जाएगा। इसमें कनेक्शन धारकों के चिह्नाकन के साथ खंभे, ट्रासफार्मर व सबस्टेशन की कोडिंग कराई जाएगी ताकि बिजली खपत की पूरी जानकारी मिल सके।
ट्रासपोर्टरों ने देखी न्यू ट्रासपोर्ट नगर की भूमि-
घनी आबादी से ट्रासपोर्ट नगर को शहर के बाहर करने के लिए पहली बार ट्रासपोर्टरों ने केडीए अफसरों के साथ भाऊसिंह पनकी व कालपी रोड बाइपास के पास तीन भागों में बनने वाली न्यू ट्रासपोर्ट नगर योजना की भूमि का निरीक्षण किया। ट्रासपोर्टरों ने प्रस्तावित स्थल पर एटूजेड के डंपिंग ग्राउंड से आने वाली बदबू पर आपत्ति जताते हुए सजारी व रुमा में जमीन देने की माग रखी।
केडीए के मुख्य अभियंता ओमचंद व तहसीलदार डीडी वर्मा के साथ ट्रासपोर्टरों की तरफ से यूपी मोटर ट्रासपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर पदम सिंह कुशवाहा व महामंत्री सतीश गाधी तथा किसानों की तरफ से पूर्व पार्षद दिनेश वाजपेयी ने भाऊसिंह पनकी व कालपी रोड बाइपास के पास न्यू ट्रासपोर्ट नगर योजना की जमीन देखी। योजना के पार्ट एक में 30.92 हेक्टेएर, पार्ट दो में 24 हेक्टेएर और पार्ट तीन में 12.23 हेक्टेएर जमीन ली गई है।


News Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/national/general/visionkanpur-faceupliftmentkanpur-akhilesh-yadav-start-development-project_5_1_9421114.html
**************************************
Many people want to meet with CM Akhilesh Yadav to share problems.
TET candidates also in line to meet him.
One of TET candidate inform about this news and request to share with TET brothers, As TET candidates are facing problems , I publish this news fir theri information.

3 comments:

  1. "BEKUSURON KI GIRAFTAARI, GUNDON KI SARKAARI KHAATIRDAARI"
    Dosto ye hai hmara U.P. jise 'AKHILESH SARKAR' apne GUNDON k bl pr UTTAM PRADESH banana chah rahi hai n ki SHIKSHAON k saath dekr. Is pradesh me BHUKHA TEACHER apne adhikaaron ki mang krta hai to use laathiyon se pitvaya jaata hai, girftaar kiya jaata hai us k upar gambhir dharaaon me mukdma darz kiya jata hai, jab ki GUNDON ko jail se nikal kr SARKAARI BHOJ me aamntrit kiya jaata hai. BEROJGAARON k aandoln ko kuchla jata hai aur un pr sarkari sampatti ko nuksaan krne ka mukdma chalate hai, jabki koi GUNDA jb hoptipal me kabja jamata hai to use SAABASI di jaati hai. Yahi U.P. Ka SUSHAASAN hai.
    Lucknow aur aas-pass k TETians se mera anurodh hai ki ve jald se LCKNW phuche aur humare adhikaron k liye lad rhe hmare saathi jo girftaar hue hai unki rehaai k liye hr sambhav prayash kre. Humare saathi DARULNUSHA pr aapka intzaar kr rhe hai.
    Aapka Saathi...
    ALOK JAUNPURI

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।