UPSEE-Cut-Off Counseling News : एसईई काउंसलिंग : 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने की च्वाइस फिलिंग
upsee uptu result
UPSEE-UG Examination Results · UPSEE-PG Examination Results /
UPSEE-Cut-Off Counseling News
लखनऊ (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश प्राविधिक विविद्यालय (यूपीटीयू) की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एसईई) की काउंसलिंग में शनिवार शाम तक लगभग 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर चुके थे। च्वाइस फिलिंग रात 12 बजे तक होना है। ऐसे में संभावना है कि अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी। एसईई कोआर्डिनेटर प्रो. जगवीर सिंह ने बताया कि च्वाइस फिलिंग शुक्रवार को शुरू हो गयी थी। शनिवार को सर्वर अच्छे तरीके से चला। अधिकतर अभ्यर्थियों ने च्वाइस फिलिंग कर दी है। पहले चरण में तीस हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया में हिस्सा लेना था। उन्होंने बताया कि इन अभ्यर्थियों की सीट कंफ म्रेशन 14 जुलाई को होने की संभावना है। गौरतलब है कि एसईई की काउंसलिंग में च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हुई थी, लेकिन पहले दो दिन एनआईसी के सर्वर में समस्या होने के चलते अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। केकेसी में मेरिट जारी लखनऊ। जय नारायण पीजी कालेज (केकेसी) में चल रहे प्रवेश प्रक्रिया में शनिवार को आधा दर्जन से अधिक कोसरे की कटऑफ मेरिट सूची जारी कर दी गयी है। शेष कोसरे की सूची सोमवार तक जारी की जाएगी। कालेज के प्राचार्य डा. एसडी शर्मा ने बताया कि जिन कोसरे की कटऑफ सूची जारी की गयी है। उनमें एलएलबी, एमए हिन्दी, एमकॉम, एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बीए, बीकॉम, बीएससी मैथ व बायो शामिल है। डा. शर्मा ने बताया कि कटऑफ सूची कालेज के सूचना पट और वेबसाइट पर डाल दी गयी है
लखनऊ (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश प्राविधिक विविद्यालय (यूपीटीयू) की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एसईई) की काउंसलिंग में शनिवार शाम तक लगभग 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर चुके थे। च्वाइस फिलिंग रात 12 बजे तक होना है। ऐसे में संभावना है कि अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी। एसईई कोआर्डिनेटर प्रो. जगवीर सिंह ने बताया कि च्वाइस फिलिंग शुक्रवार को शुरू हो गयी थी। शनिवार को सर्वर अच्छे तरीके से चला। अधिकतर अभ्यर्थियों ने च्वाइस फिलिंग कर दी है। पहले चरण में तीस हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया में हिस्सा लेना था। उन्होंने बताया कि इन अभ्यर्थियों की सीट कंफ म्रेशन 14 जुलाई को होने की संभावना है। गौरतलब है कि एसईई की काउंसलिंग में च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हुई थी, लेकिन पहले दो दिन एनआईसी के सर्वर में समस्या होने के चलते अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। केकेसी में मेरिट जारी लखनऊ। जय नारायण पीजी कालेज (केकेसी) में चल रहे प्रवेश प्रक्रिया में शनिवार को आधा दर्जन से अधिक कोसरे की कटऑफ मेरिट सूची जारी कर दी गयी है। शेष कोसरे की सूची सोमवार तक जारी की जाएगी। कालेज के प्राचार्य डा. एसडी शर्मा ने बताया कि जिन कोसरे की कटऑफ सूची जारी की गयी है। उनमें एलएलबी, एमए हिन्दी, एमकॉम, एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बीए, बीकॉम, बीएससी मैथ व बायो शामिल है। डा. शर्मा ने बताया कि कटऑफ सूची कालेज के सूचना पट और वेबसाइट पर डाल दी गयी है