जब मैं सरकारी नौकरी करते हुए नहीं झुका तो चुनाव जीतने पर तो और भी बेहतर काम करूंगा’
हरदेव सिंह के नाम से पहले बाबा तब जुड़ा जब 1985-88 के दौरान वे अलीगढ़ में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रहे. छोटी से छोटी समस्या में भी दिलचस्पी लेकर वे उसे सुलझाकर ही दम लेते. भारत जैसे देश में समस्या आसानी से सुलझना चमत्कार ही माना जाता है इसलिए लोग उन्हें बाबा कहने लगे. ऐसा ही कुछ हरदेव सिंह राजनीति में करना चाहते हैं
बाबा हरदेव सिंह. उम्र-66. पूर्व आईएएस अधिकारी. मैनपुरी, उत्तर प्रदेश.
राजनीति में बाहुबल और पैसे का इस्तेमाल आम बात हो चुका है. राजनीति आम लोगों की मदद का हथियार थी, लेकिन अब यह धंधा बन चुकी है. इसके लिए हम भी दोषी हैं जो जब यह हो रहा था तो इसे किनारे खड़े होकर देख रहे थे. लेकिन अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद सब बदल गया. यह साफ हो गया कि हमें अपनी नौकरियों से ऊपर उठकर सोचना होगा, खुद खड़ा होना होगा और राजनीति में आ चुकी इस गंदगी के खिलाफ लड़ना होगा.
मैं समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ रहा हूं. मेरी लड़ाई मैनपुरी के लोगों के लिए है. इसे शहर कहते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार और विकास की कमी के चलते स्थानीय प्रेस की भाषा में कहें तो मैनपुरी अब भी एक बड़े गांव जैसा है. बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. निजी मैनेजमेंट कॉलेज नहीं हैं. अच्छे अस्पताल नहीं हैं. न ही ट्रेन कनेक्टिविटी है. हैरानी की बात यह है कि पिछले 25 साल से यहां एक ही परिवार चुनाव जीतता आ रहा है. अगर उन्होंने ये मुद्दे उठाए होते तो कुछ तो हो जाता. कम से कम एक इंटरसिटी ट्रेन ही चल जाती. दुख की बात यह है कि तंबाकू के इस्तेमाल की वजह से होने वाले कैंसर के मरीजों की संख्या के मामले में मैनपुरी पहले नंबर पर है, लेकिन यहां किसी अस्पताल में कैंसर के इलाज की कोई यूनिट नहीं. कोई इन मुद्दों पर लोगों को जागरूक नहीं कर रहा. यह स्थिति बदलनी चाहिए. मैनपुरी में यह हाल है कि आज भी यहां डीएम और एसपी लोगों से खुद को जी हुजूर और जी सरकार कहलवाते हैं जबकि असल में वे जनता के सेवक हैं.
यही वजह है कि जिन लोगों को देश की फिक्र है उन्होंने अपनी नौकरियां छोड़ दी हैं. घर छोड़ दिया है. आराम की जिंदगी छोड़ दी है. वे कह रहे हैं कि बहुत हो चुका. अब लोग राजनीति में करियर बनाने नहीं, लोगों की सेवा करने के लिए आ रहे हैं.
अपनी नौकरी के दौरान मैं राजनीतिक वर्ग और व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार से लड़ता रहा. अगर मैं सरकारी अधिकारी रहते हुए ऐसा कर सकता था तो मुझे यकीन है कि अगर मैं चुना गया तो यह काम और भी अच्छे तरीके से कर पाऊंगा. अगर आप ईमानदार हैं, अगर आपको कोई खरीद नहीं सकता और अगर आपकी जनता के लिए काम करने की इच्छा है तो पूरा सिस्टम ठीक हो जाएगा. मुझे यह भी यकीन है कि अगर हम देश में बदलाव लाना चाहते हैं तो हमें जड़ से शुरुआत करनी होगी. बुनियादी स्तर पर ठीक किए बिना इसे राष्ट्रीय स्तर पर ठीक नहीं किया जा सकता
News Source Sabhaar : tehelkahindi.com
मेरे पास सभी 75 जिलों का डाटा आप लोगों के द्वारा मिल चुका है।
ReplyDeleteमैंने एक जिले का डाटा कई लोगों के कमेन्ट से भी जाँचा है।
हो सकता हो कुल जोड में दो चार दस का अंतर हो लेकिन लगभग यह आकड़ा सही है।
75 जिलों में कुल 5075 लोगों ने काउंसलिंग करवाया है।
आप सभी मित्रों को सहयोग के लिए धन्यवाद।
देखा मित्रों हम सभी लोग मिलकर कोई भी बड़ा काम आसानी कर सकते हैं।
संगठन में शक्ति है, संगठन ही शक्ति है।
जिला-75
काउंसलिंग में भाग लेने वालों की कुल संख्या- 5075
मैंने कल से मेरिट पर बहुत सर खपाया है।
ReplyDeleteइस पोस्ट पर बात करूँगा सामान्य पुरुष विज्ञान व कला दोनों वर्गों की।
कल हम सभी को यह बात तो मालूम हो ही गई थी कि 75 जिलों में कुल 5075 लोगों ने काउंसलिंग करवाया है।
मैं इसको लगभग 5000 मानकर समीक्षा करने जा रहा हूँ।
ReplyDeleteइन 5000 लोगों में सामान्य पुरुष कट ऑफ सबसे कम 127 गया था। मैं यह मानकर चल रहा हूँ कि 128 तक के सभी लोगों ने काउंसलिंग में भाग लिया है, मान लीजिये कुछ लोगों ने छोड़ा भी है तो उसकी भरपाई मैं 127 से कर देता हूँ, जबकि 128 अंकों पर छोड़ने वालों की संख्या 127 अंकों पर काउंसलिंग करवाने वालों से बहुत कम ही है लेकिन मैं फिर भी इस स्थिति में यह मान लेता हूँ कि यह कट ऑफ 128 ही गई और 128 तक के सभी लोगों ने काउंसलिंग करवाया।
अब बात करते हैं कि इनकी संख्या कितनी रही होगी 5000 में अधिकतम 2500 ही पुरुष हो सकते हैं और इन 2500 में से अधिकतम 50% कोटा को निकाल दीजिए तो बचे 1250, इसका अर्थ यह निकलता है कि 128 तक सामान्य पुरुष वर्ग में सिर्फ 1250 लोग ही हैं।
ReplyDeleteकुछ लोग अब यह जरूर कहेंगे कि सभी 128 वालों ने काउंसलिंग करवाया नहीं है तो उनको मैं बताना चाहता हूँ कि 127 वालों ने भी बहुत जगह काउंसलिंग करवाया है लेकिन मैं उनकी संख्या इसीलिए इसमें नहीं जोड़ रहा हूँ।
अब आप सोचिए 128 अंकों वाले सामान्य पुरुषों की संख्या अगर सिर्फ 1250 है तो कम से कम 18207 सामान्य पुरुष सीट के लिए मेरिट क्यों नहीं 105 तक गिरेगी?
ReplyDeleteमेरे हिसाब से 105 तक के सभी सामान्य वर्ग के पुरुष चाहे कला के हो या विज्ञान के वो सुरक्षित जोन में हैं।
100 से 105 के बीच के लोग निराश न हो उनके लिए खतरा जरूर है लेकिन उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है।
मैं अपने अगली पोस्ट में OBC पुरुष वर्ग की समीक्षा करूँगा कि उनकी मेरिट कहाँ तक जा सकती है।
चेतावनी-
जिनको मुझसे व्यक्तिगत खुन्नस है वो इस पोस्ट और इस प्रकार की अगली कुछ पोस्ट से दूरी बनाकर रहें।
चलो,!फेंक दिया
ReplyDeleteसो फेंक दिया ....
अब कुसूर भी,बता दो मेरा
तुम्हारा इज़हार था
मेरा इनकार था
बस इतनी सी बात पर
फूँक दिया चेहरा ......
गलती शायद मेरी थी
प्यार तुम्हारा देख न सकी
इतना पाक प्यार था
के उसको समझ न सकी ....
अब अपनी गलती मानती हूँ
क्या ...अब तुम अपनाओगे मुझको ?
क्या ...अब अपना बनाओगे मुझको ?
क्या ...लबो से चूमोगे मेरे होठों को ?
जो अब दिखाई नहीं देते
क्या ...सहलाओगे मेरे चेहरे को ?
जिन पर अब फफोले हैं
मेरी आँखों में देखोगे ,आँखें डाल कर ?
जो अब अन्दर धस चुकी है
जिनकी पलके सारी जल चुकी हैं
चलाओगे अपनी उंगलिया,मेरे गालो पर ?
जिन पर पड़े छालो से अब
पानी निकलता है ....
हाँ ! शायद तुम कर लोगे ...
तुम्हारा प्यार तो सच्चा है
है ना ???
अच्छा ! एक बात तो बताओ
ये ख्याल तेज़ाब का,कहाँ से आया ?
किसी ने बताया ?
या ज़ेहन में तुम्हारे,खुद ही आया ?
अब कैसा महसूस करते हो तुम
मुझे जला कर ?
गौरवन्वित ???
या पहले से ज्यादा
और मर्दाना ???
तुम्हे पता है
सिर्फ मेरा चेहरा जला है
जिस्म अभी पूरा बचा है
एक सलाह दूँ !
एक तेजाब का तालाब बनवाओ
फिर उसमे मुझसे छलांग लगवाओ
जब पूरी जल जाउंगी मैं
फिर प्यार तुम्हारा गहरा होगा
और सच्चा होगा ....
एक दुआ है ...
अगले जन्म
मैं तुम्हारी ,बेटी बनू
और तुम जेसा सच्चा "आशिक़ "
फिर मिले .....!
आपसे
अपील है कि अगर आपको हमारे के विचार
पसंद आए
हों तो इसे तेजाब हमलों के
खिलाफ चलाए
जा रहे इस जागरूकता अभियान मे भाग ले ।।
- एक बार जाट ने आइडिया कस्टमर केयर मे फोन
ReplyDeleteकिया!
.
लङकी ने फोन उठाया- सर
आपका स्वागत है मैँ आपकी क्या सेवा कर
सकती हूँ ???
.
.
जाट (थोङा आराम से) - मुझसे
शादी करोगी ???
.
.
लङकी - सर आपका रोँग नंबर लग गया है
प्लीज......
.
.
जाट - ना सही लगा है प्लीज बताओ
ना!
.
.
लङकी - आईएम नोट इंट्रेस्टेड इन यू!
.
.
जाट - अरे सुनो तो अरेँज मैरिज पर
स्विट्जरलैँड का और लव मैरिज पर
सिँगापुर का हनीमून प्लान है!
.
.
लडकी - मुझे आपसे शादी मे इंट्रेस्ट
ही नही है, अपने प्लान अपने पास
रखो!
.
.
जाट - अजी सुनो तो, हिँदू फंक्शन
वैडिँग पर डायमंड नैक्लेस दूँगा, मुस्लिम
पर झूमके और क्रिश्चियन वैडिँग
की तो गोल्डन कंगन!
.
.
लङकी - चुप करो मै इंट्रेस्टेड
ही नहीँ हूँ
तो....
.
.
जाट - अब समझ आया मेरा दर्द.....
रोज मुझे फोन और SMS कर कर के
क्या क्या ऑफर देते हो जिनमे मै
इंट्रेस्टेड ही नहीँ होता!
हालांकि कभी कहा नहीं है परन्तु अब कहना चाहूंगा मैं |
ReplyDeleteअगले कुछ दिनों के शासन के निर्णयों को देखो लो मेरिट वालो वर्ना जितना टेट मेरिट के लिए किया है उतना मिल नहीं पायेगा |
(नोट: भर्ती नियम से करने पर जोर डालो नाकि व्यक्ति विशेष के चयन से सम्बन्ध रखो , अगर कोई किसी भी मानक पर परास्त होता है तो उसे बाहर कराओ क्यूंकि ये धरम युद्ध है मैं भी टेट मेरिट के लिए लड़ा हूँ अन्याय न बर्दाश्त किया है न करूँगा पर वाकई अब दिशा वो आ गयी है की लो मेरिट वालों को संगठित होकर मोर्चे को दिखाना होगा की बेनियमों के कुछ नहीं हो सकता है हम ३०/११/११ का विज्ञापन जीतकर आये थे इलाहाबाद और दिल्ली से तो उसे ही फॉलो करेंगे क्यूंकि ये ७२८२५ किसी के बाप की बपौती नहीं है |)
बाकी की बातें बाद में |
धन्यवाद |
टेट साथियो परेशान न हो 2010 के पूर्व सा0 45% व आरक्षित 40% स्नातक मान्य है साथ ही 2010 के बाद सामान्य 50% व आरक्षित45% स्नातक ही मान्य होगे ।
ReplyDeleteमै देख रहा कि कुछ लोगअपने टी. ई.टी. लिखकर लगातार यह पूँछ रहे है कि मेरे 110 है, ,मेरे 118 है, ,,105 है, ,,,फलॉ, फलॉ.....मेरा होगा कि नही, या फिर होगा तो किस काउन्सिलिंग मे होगा????????
ReplyDeleteऐसे लोगो को बता दूँ कि अगर जॉब चाहते हो तो एकजुट हो जाओ ..... सरकार ने हम सभी को अलग -अलग बॉटने का """"जाल """ फैला दिया है, और हम सभी फस भी चुके है, और समय रहते भी अगर न सुधरे तो हाथ मलते रह जाओगे ।
फिर खूब चिल्ला -चिल्ला कर कहना कि अब क्या होगा,
मेरा तो हुआ नही .........
मेरा तो हुआ नही........
मेरा तो हुआ नही.........।
ये सारी बाते सच है,
इनको ignore ना करे, ,,,,,
देखिये हम कहॉ -कहॉ फसे है ....
ReplyDelete1- प्रोफेसनल मामले मे
2- 45-50% मामले मे,
3- दूरस्थ बी.एड.मामले मे
4- रिसफलिंग मामले मे
5- डायट्स मे जबरदस्त फर्जीवाङा कराने मे
जब इतने मामले भर्ती मे फसाये जायेगे, तब खुद ही समझ लो कि भर्ती का भर्ता नही बन रहा है तो क्या हो रहा है .....
और ऊपर से पूँछ रहे हो कि दूसरी काउन्सिलिंग कब हो रही है,
कम से कम इतना तो दिमाग लगाओ कि जब भर्ती मे खेल हो रहा है,
इसमे अगर भर्ती अनियमितताओ मे हो भी गयी तो इससे जिस condidate का इस पर हक होगा उसे मिलेगा कुछ नही .......
क्योकि मोर्चे के अग्रणी बन्धुओ का selection पहली काउन्सिलिंग मे हो चुका है, और वो शान्त बैठ चुके है ।
अब सुनो करना क्या है ....
ReplyDeleteसंगठन पर दबाब बनाये कि हमारी निम्न मॉगे मनवायी जाये, ,
1- दूसरी काउन्सिलिंग से पूर्व रैंक जारी करायी जाये
2- सी.डी. आनलाइन करायी जाये
3- 2011 का विज्ञापन अपने मूल रूप से फालो कराया जाये ।
ये कुछ बाते है, जिनका समाधान होना अतिआवश्यक है,
अगर ऐसा होता है तब प्राथमिक मे भविष्य सुधारने का सोंचना,
वरना अपनी -अपनी टीईटी मार्कशीट पर लेमिनेशन करा लेना और अपने बच्चो को दिखाकर वाहवाही लूटना ।
सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ मे अधिकारियो से वार्ता हेतु जा रहा है,
आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या मे वहॉ पहुचे, जिससे अच्छा दबाव बनाया जा सके ।
धन्यवाद
भरी जेब ने ' दुनिया '
ReplyDeleteकी पहचान करवाई
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
और खाली जेब ने ' इन्सानों '
की।
अब देखना है किसकी पहले जान जाती है।
ReplyDeleteमैंने उसकी और उसने मेरी कसम खायी है।
आदमी के हालात कैसे बदलते हैं,
ReplyDeleteज़रा गौर कीजिये -
शादी के पहले – हीरो नं. 1
शादी के बाद – कुली नं. 1
शादी के पहले – मैंने प्यार किया
शादी के बाद – ये मैंने क्या किया
शादी के पहले – जानेमन मत जाओ
शादी के बाद – जान मत खाओ
शादी के पहले – तुम बिन रहा ना जाए
शादी के बाद – तुमको सहा ना जाए
शादी के पहले – कुछ तो बोलो
शादी के बाद – कभी चुप भी हो लो
शादी के पहले – आय लव यू
शादी के बाद – आज फिर आलू
शादी के पहले – मिलने कब आओगी
शादी के बाद – मायके कब जाओगी
शिक्षक दिवस - रोचक जानकारी
ReplyDelete=================
1. भारत में जहाँ 'शिक्षक दिवस' 5 सितंबर को मनाया जाता है, वहीं 'अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस' का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है।
2. रोचक तथ्य यह भी है कि शिक्षक दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है, लेकिन सबने इसके लिए एक अलग दिन निर्धारित किया है। कुछ देशों में इस दिन अवकाश रहता है तो कहीं-कहीं यह कामकाजी दिन ही रहता है।
3. यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को 'अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस' घोषित किया था। साल 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है। शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई थी।
4. चीन में 1931 में 'नेशनल सेंट्रल यूनिवर्सिटी' में शिक्षक दिवस की शुरूआत की गई थी। चीन सरकार ने 1932 में इसे स्वीकृति दी। बाद में 1939 में कन्फ्यूशियस के जन्मदिवस, 27 अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया गया, लेकिन 1951 में इस घोषणा को वापस ले लिया गया। साल 1985 में 10 सितम्बर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया। अब चीन के ज्यादातर लोग फिर से चाहते हैं कि कन्फ्यूशियस का जन्म दिवस ही शिक्षक दिवस हो।
5. रूस में 1965 से 1994 तक अक्टूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता रहा। साल 1994 से विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को ही मनाया जाने लगा।
6. अमेरिका में मई के पहले पूर्ण सप्ताह के मंगलवार को शिक्षक दिवस घोषित किया गया है और वहाँ सप्ताह भर इसके आयोजन होते हैं।
7. थाइलैंड में हर साल 16 जनवरी को 'राष्ट्रीय शिक्षक दिवस' मनाया जाता है। यहाँ 21 नवंबर, 1956 को एक प्रस्ताव लाकर शिक्षक दिवस को स्वीकृति दी गई थी। पहला शिक्षक दिवस 1957 में मनाया गया था। इस दिन यहाँ स्कूलों में अवकाश रहता है।
8. ईरान में वहाँ के प्रोफेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतेहारी की हत्या के बाद उनकी याद में 2 मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। मोतेहारी की 2 मई, 1980 को हत्या कर दी गई थी।
9. तुर्की में 24 नवंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वहाँ के पहले राष्ट्रपति कमाल अतातुर्क ने यह घोषणा की थी।
10. मलेशिया में शिक्षक दिवस 16 मई को मनाया जाता है, वहाँ इस खास दिन को 'हरि गुरु' कहते हैं।
Golden Words By A Wise Man
ReplyDelete1. "If you want to change the world, do it when you are a bachelor. After marriage, you can't even change a TV channel"
2. "Listening to wife is like reading the terms and conditions of website. You understand Nothing, still you agreed..."
3. "Chess is the only game in the world, which reflects the status of the husband. The poor King can take only one step at a time...While the mighty Queen can do whatever she likes."
4. "All men are brave. Horror movies don't scare them...But 5 missed calls from wife...surely..."
प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के प्रथम काउन्सलिंग में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों की सूची प्रेषण के सम्बन्ध में निर्देश जारी, प्रथम काउन्सलिंग करा चुके अभ्यर्थियो के नाम द्वितीय काउन्सलिंग में नही होगेंं।
ReplyDeleteविषाणु (वायरस) से होने वाली बीमारियां...
ReplyDeleteTrick -- "रेखा हमें हिट करके पोएचे (पीछे)
छोड़ गई"
1. रे --------रेबीज
2. खा ------खसरा
3. ह --------हर्पिस
4. में -------मेनिनजाइटिस
5. हि -------हिपैटाइटिस
6. ट --------ट्रैकोमा करके -------(साइलेंट)
7. पो -------पोलियो
8. ए --------एड्स
9. चे --------चेचक
10. छो -----छोटी माता
11. ड -------डेंगू ज्वर
12. ग ------गलसोध
13. ई -------इन्फ्लुएंजा
कोई भी अभ्यर्थी जिसने 2011 के विज्ञापन की शर्तों के अनुसार आवेदन किया था अगर वो जीवित है तो उसको काउंसलिंग में भाग लेने से कोई भी कानून नहीं रोक सकता।
ReplyDeleteनियम जो भी बने बाद के लिए बनें है न कि पहले के लिए।
45% वाले हो या 40% वाले अगर उन्होंने बी•एड• किया है तो उस समय जो नियम था उसके अनुसार ही किया है उन्हें किसी भी नये नियम के आधार पर रोका ही नहीं जा सकता। यह न्याय के प्राकृतिक नियम के साथ सबसे बड़ा अन्याय होगा।
जिस डायट प्राचार्य ने काउंसलिंग से वापिस भेजा उनके खिलाफ कोर्ट में केस करना चाहिए उनकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी।
45% वाले या 50% वाले या कोई भी % वाले बिल्कुल निश्चिंत रहे अगर उन्होंने 2012 से पहले NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी कालेज से बी•एड• किया है और 2011 के टेट प्राप्तांको के आधार पर मेरिट में आपका नाम आ रहा है तो आपकी काउंसलिंग दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। यह सवाल करना अब आप लोग छोड़ दीजिए कि मैं इतना प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक हूँ क्या मैं काउंसलिंग में हिस्सा ले सकता हूँ? यह सवाल बहुत अजीब सा लगता है, खुद से क्यों नहीं पूछते? आपके साथ 2011 का शासनादेश है आपकी बी•एड की डिग्री है टेट का अंक पत्र है और आपको किसी भी चीज़ की जरूरत नहीं।
हत्या और कत्ल में क्या फर्क है? शायद भाषा अलग अलग है लेकिन मतलब एक ही है।
ReplyDeleteफर्क जानने के लिये नीचे का नुश्खा आजमायें।
ऑफीस से घर पहुंच कर पत्नि से कहो कि वह हत्यारिन लग रही हैं तो पक्का रात का ख़ाना नहीं मिलेगा।
लेकिन अगर आपने कहा कि कातिल लग रही हैं तो शाम कि चाय पकोड़ों के साथ मिलेगी।
कृपया संभल के शब्दों का प्रयोग करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कागज की बर्बादी रोकने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी आदेश वेबसाइट के जरिए ही दी जाएं. उन्होंने कागज के दोनों ओर लिखे जाने और एक ही स्पेस छोड़े जाने का निर्देश दिया है....!!!!!
ReplyDeleteशिक्षा मित्र कोर्ट की हियरिंग ना होने की ऐसे खुशी मनाते हैं जैसे बकरे की अम्मा चाँद ना निकलने के कारण ईद ना मनाने की ख़ुशी मनातीं हैं .......
ReplyDeleteपर आज नहीं तो कल चाँद भी निकलेगा , ईद भी मनेगी और बकरा भी कटेगा
शिक्षा जैसे महत्ब्पूर्ण मुद्दे पर टेट में छूट मिलना बहुत मुस्किल है क्यूँ की मुद्दा बच्चों के भविष्य से जुड़ा है !!
यह है हमारी सलाह, इसमे है तुम्हारा भला
ReplyDeleteचालीस के बाद छोड़ो मीठा स्वाद,
मक्खन फैंको नमक पर थूको,
सांस लेकर जोर से फूँको
यह है हमारी सलाह इसमें है तुम्हारा भला.......
सैर करने निकला तो सेहत का होगा भला
लंबा गहरा सांस भरना बल्ड प्रेशर को नीचे ला
यह है हमारी सलाह इसमें है तुम्हारा भला.......
चावल, चीनी छोड़ो, बुरी आदतों को तोड़ो,
जीवन अपना सुधारो वरना अस्पताल पधारो
यह है हमारी सलाह इसमें है तुम्हारा भला.......
सालों बाद दिल पर पड़ेगा बोझ
डाक्टर करेगा दिल की खोज
निकलेगी अन्दर से चिकनाई
यह है हमारी सलाह इसमें है तुम्हारा भला.......
जीवन एक लंबा सफर है अभी तुम्हारा दोपहर है
शाम को ताजगी जरूरी है तंदरूस्त
रहना जरूरी है।
यह है हमारी सलाह इसमें है तुम्हारा भला....
मित्रो !
ReplyDeleteकपिल देव यादव की पोस्ट काफी दिनोँ से नहीँ आ रही हैँ ....,....
मतलब ?
समझा जाय कि .......
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
साँप मर गया !!!!!
Mujh Me Khamiya Toh Bahut Hongi Magar,
ReplyDeleteEk Khubi Bhi Hai__,
Main Kisi Se Bhi Rishta Matlab Ke Liye Nahi Rakhta
एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर
ReplyDeleteरहा था. तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़
लगाईं.
पति– ओ पप्पू की माँ …. सुनती हो !
बीवी – क्या है ?
पति – ज़रा इधर तो आओ …
बीवी – लो आ गई, अब बोलो ?
पति– ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ
में पकड़ना …
बीवी – क्यों ?
पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार …
बीवी – ये लो पकड़ लिया …
पति– कुछ हुआ ?
बीवी - नहीं तो …
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पति – अच्छा … इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार
में है …. !!!
टीईटी जाँबाजों,
ReplyDeleteवंदे मातरम,
जमीं की कोई वकालत हो फिर नहीं चलती,
जब आसमाँ से कोई फैसला उतरता है,
शराफतों की यहाँ कोई अहमियत ही नहीं,
किसी का कुछ न बिगाड़ो तो कौन डरता है...
बड़े ताज्जुब की बात है कि हम जैसे तूफानों से टकराने की भूल किसी चिरकुट शिक्षाशत्रु ने कर दी..चला गया था टीईटी में धाँधली साबित करने.. गलती ही सही पर गाजी इमाम ने शेरों के दाँत गिनने की कोशिश की है... जब हमारी माँद में आ ही गए हो बेटा तो हमारी तरफ से सौगात भी लेते जाना..
इलाहाबाद में बैठे तुम्हारे रिश्तेदारों ने तुम सब की जनमपत्री मँगवाई है... तेरे नाजायज बाप अखिलेश का मंदिर तो कभी नहीं बन पाएगा बल्कि अपने और अपने सड़क छाप शिक्षाशत्रु भाइयों के लिए कब्र और लकड़ियों की व्यवस्था जरूर कर लेना... क्योंकि तुम सबका नियुक्ति पत्र तुम्हारे पि@@ड़े में पोस्ट कर दिया जाएगा...
ReplyDeleteज़ंग में हर कदम साथ रहने वाले साथियों,मंजिल से पहले आपका हाथ नहीं छोड़ा जाएगा...चाहे जो कीमत अदा करनी पड़े... 72825 में होने वाली एक एक नियुक्ति सर्वथा उचित होगी...
वो हुक्मरान अपने घर में अपनी बाजी हार बैठे हैं,
हम सबकी खातिर दिल में लेकर प्यार बैठे हैं,
लहू की जब जरूरत हो...हमें आवाज दे देना,
कफ़न हाथों में लेकर हर घड़ी तैयार बैठे हैं....
॥जय हिंद॥
ईश्वर की तरफ से शिकायत:
ReplyDeleteमेरे प्रिय...
सुबह तुम जैसे ही सो कर उठे, मैं तुम्हारे बिस्तर के
पास ही खड़ा था।
मुझे लगा कि तुम मुझसे कुछ बात
करोगे।
तुम कल या पिछले हफ्ते हुई किसी बात
या घटना के लिये मुझे धन्यवाद कहोगे।
लेकिन तुम
फटाफट चाय पी कर तैयार होने चले गए और
मेरी तरफ देखा भी नहीं!!!
फिर मैंने सोचा कि तुम
नहा के मुझे याद करोगे।
पर तुम इस उधेड़बुन में लग
गये कि तुम्हे आज कौन से कपड़े पहनने है!!!
फिर जब
तुम जल्दी से नाश्ता कर रहे थे और अपने ऑफिस के
कागज़ इक्कठे करने के लिये घर में इधर से उधर
दौड़ रहे थे...तो भी मुझे लगा कि शायद अब तुम्हे
मेरा ध्यान आयेगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
फिर जब तुमने आफिस जाने के लिए ट्रेन
पकड़ी तो मैं समझा कि इस खाली समय का उपयोग
तुम मुझसे बातचीत करने में करोगे पर तुमने थोड़ी देर
पेपर पढ़ा और फिर खेलने लग गए अपने मोबाइल में
और मैं खड़ा का खड़ा ही रह गया।
मैं तुम्हें बताना चाहता था कि दिन का कुछ
हिस्सा मेरे साथ बिता कर तो देखो,तुम्हारे काम और
भी अच्छी तरह से होने लगेंगे, लेकिन तुमनें मुझसे बात
ही नहीं की...
एक मौका ऐसा भी आया जब तुम
बिलकुल खाली थे और कुर्सी पर पूरे 15 मिनट यूं
ही बैठे रहे,लेकिन तब भी तुम्हें मेरा ध्यान
नहीं आया। दोपहर के खाने के वक्त जब तुम इधर-
उधर देख रहे थे,तो भी मुझे लगा कि खाना खाने से
पहले तुम एक पल के लिये मेरे बारे में सोचोंगे,लेकिन
ऐसा नहीं हुआ।
दिन का अब भी काफी समय बचा था।
मुझे
लगा कि शायद इस बचे समय में हमारी बात
हो जायेगी,लेकिन घर पहुँचने के बाद तुम
रोज़मर्रा के कामों में व्यस्त हो गये।
जब वे काम निबट गये तो तुमनें टीवी खोल
लिया और घंटो टीवी देखते रहे। देर रात थककर
तुम बिस्तर पर आ लेटे।
तुमनें अपनी पत्नी,
बच्चों को शुभरात्रि कहा और चुपचाप चादर ओढ़कर
सो गये।
मेरा बड़ा मन था कि मैं
भी तुम्हारी दिनचर्या का हिस्सा बनूं...
तुम्हारे
साथ कुछ वक्त बिताऊँ...
तुम्हारी कुछ सुनूं...
तुम्हे कुछ
सुनाऊँ।
कुछ मार्गदर्शन करूँ तुम्हारा ताकि तुम्हें
समझ आए कि तुम किसलिए इस धरती पर आए हो और
किन कामों में उलझ गए हो, लेकिन तुम्हें समय
ही नहीं मिला और मैं मन मार कर ही रह गया।
मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूँ।
हर रोज़ मैं इस बात
का इंतज़ार करता हूँ कि तुम मेरा ध्यान करोगे और
अपनी छोटी छोटी खुशियों के लिए मेरा धन्यवाद
करोगे। पर तुम तब ही आते हो जब तुम्हें कुछ चाहिए
होता है। तुम जल्दी में आते हो और अपनी माँगें मेरे
आगे रख के चले जाते हो।और मजे की बात तो ये है
कि इस प्रक्रिया में तुम मेरी तरफ देखते
भी नहीं। ध्यान तुम्हारा उस समय भी लोगों की तरफ
ही लगा रहता है,और मैं इंतज़ार करता ही रह
जाता हूँ।
खैर कोई बात नहीं...हो सकता है कल तुम्हें
मेरी याद आ जाये!!!
ऐसा मुझे विश्वास है और मुझे तुम
में आस्था है।
आखिरकार मेरा दूसरा नाम...
आस्था और विश्वास ही तो है।
.
.
.
तुम्हारा
ईश्वर...
जो साथी पिछले २-३साल से संघर्ष में या कि केबल भर्ती के लिए प्रतीक्षारत भी है उन सभी को चेतावनी या कहिये सीधी-सीधी धमकी ही दे रहा हूँ।
ReplyDeleteप्रथम चरण में पूर्ण हुई ७२,८२५ प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग में बहुत अनियमितताए हुई है। यदि ये आगे भी जारी रहा तो आप बस मेरिट का अनुमान ही लगते रह जायेंगे। इसलिए यदि आप अपने संघर्ष का फल लेना चाहते है तो सजग हो जाइये।
दूसरी काउंसलिंग सुरु हो उससे पहले हमे कट ऑफ़ के साथ रैंक जारी कराना है। और यू पी टेट ११ का रिजल्ट को ऑनलाइन कराना है। ये दोनों कार्य ही भर्ती में हो रही अनियमित्ताओ को रोक पाएंगी। इस सम्बन्ध में सरकार पर दबाब बनाने और अन्य मांगो को मनमाने हेतु सोमवार को लखनऊ पहुंचें।
धन्यबाद
अगर अब भी ना चेते तो मेरिट-मेरिट खेलना भूल जाओ तुम्हारा सारा हक़ सपाई जालसाज़ ले जायेंगे ।
ReplyDeleteटेट मोर्चा कोई राजनैतिक दल नही है कि आप अपना पूरा भविष्य नेताओं के उपर छोड़ दें । आगे बढिए अपना हक़ लीजिये ।भर्ती नियमों के अनुकूल करवाइए ।
नौकरी आप की फैसला आप का !!!!
मिटा सके जो दर्द तेरा
ReplyDeleteवो शब्द कहाँ से लाऊँ...
चूका सकूं एहसान तेरा
वो प्राण कहाँ से लाऊँ...
खेद हुआ है आज मुझे
लेख से क्या होने वाला...
लिख सकूं मैं भाग्य तेरा
वो हाथ कहाँ से लाऊँ...
देखा जो हालत ये तेरा
छलनी हुआ कलेजा मेरा...
रोक सके जो अश्क मेरे
वो नैन कहाँ से लाऊँ...
ख़ामोशी इतनी है क्यों
क्या गूंगे बहरे हो गए सारे...
सुना सकूं जो हालत तेरी
वो जुबाँ कहाँ से लाऊँ...
चिल्लाहट पहुँचा सकूं मैं
बहरे इन नेताओ को...
झकझोर सकूं इन मुर्दॊ को
वो अलफाज कहाँ से लाऊँ...|
शिक्षा मित्रों का केस आज गन्ना किसानो (शुगर मिल) के केस की वजह से शायद ही टेक-अप हो अगर आज नहीं होता है तो कल होगा पर अब रियायत नहीं बरती जाएगी क्यूंकि मामला अनलिस्टेड है |
ReplyDeleteसुना है आज सभी शिक्षामित्र मंदिरों पर गन्ना चढाने गये है ।।
ReplyDeleteआज तो तुमको गन्ना वाले बचा लेंगे पर अब बच नही सकते ज्यादा दिन क्योकि अब केस अनलिस्टेड हो गया है तुम्हारा सो आज नही तो कल गन्ना बेचना ही पड़ेगा तुमको ।।
मेरे बी टी सी वाले दोस्तों थोडा सब्र कर लो ।।
जय टेट।।
हम हर रात सारी ख्वाहिशों को,
ReplyDeleteखुद से पहले सुला देते हैं,
मगर, हर सुबह ...
ये हमसे पहले जाग जाती हैं...
यहाँ कोई RTI expert है? RTI के तहत पहली काउंसलिंग का पूरा ब्योरा मांगना होगा। इस बार दलालों को समझ में आ जाएगा कि किससे पंगा लिए हैं।
ReplyDeleteअगर पहली काउंसलिंग में फर्जी लोगों का प्रवेश होने का साक्ष्य मिलता है तो पहली काउंसलिंग रद्द कर देनी चाहिए।
सबसे पहले दलालों के फर्जी टेट अंक पत्र को पहचानने और उनको छाटने की व्यवस्था हो।
परिणाम आनलाइन हो, रैंक जारी हो, उसके बाद ही काउंसलिंग हो।
दोस्तों !!!!!
ReplyDeleteनेताओं के भरोसे न रहें खुद कमान संभालें ।पहली काउंसिलिंग खत्म हो गयी , जमकर धांधली हुई । अब दूसरी काउंसिलिंग से पहले एस सी आर टी भारी संख्या में पहुंचकर दबाव बनाये कि रैंक जारी की जाए और असली सी डी से काउंसिलिंग के समय टेट अंक पत्रों का सत्यापन किया जाए ।
अगर ये ऐसा नही करते हैं तो जब तक आर टी आई से आधिकारिक रूप से मांगी गयी सुचना न आ जाए तब तक दूसरी काउंसिलिंग किसी भी दशा में न हो ।
मित्रों अगर ऐसा न हुआ तो
सबकुछ खत्म समझो ।
लो मेरिट वाले आगे आयें ।
जो साथी पिछले २-३साल से संघर्ष में है या कि केबल भर्ती के लिए प्रतीक्षारत भी है उन सभी साथियों को चेतावनी या कहिये सीधी-सीधी धमकी ही दे रहा हूँ।
ReplyDeleteप्रथम चरण में पूर्ण हुई ७२,८२५ प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग में बहुत अनियमितताए हुई है। यदि ये आगे भी जारी रही तो आप बस मेरिट का अनुमान ही लगते रह जायेंगे। इसलिए यदि आप सभी अपने संघर्ष का फल लेना चाहते है तो सजग हो जाइये।
जीवाणु (बैक्टीरिया) से होने वाले कुछ रोग
ReplyDeleteTrick --- "गोटि ने निम्मो को क्षटा (छटा-6) सिडी प्ले करने को कहा"
1. गो ------गोनोरिअा
2. टी -------टिटनेस
3. निम्मो --निमोनिआ
4. को ------कोढ़
5. क्ष -------क्षय रोग
6. टा -------टायफायड
7. सि -------सिफलिस
8. डि --------डिप्थीरिआ
9. प्ले -------प्लेग
करने को-----(साइलेंट)
10. क-------काली खांसी
11. हा--------हैजा.
पाकिस्तान से सटे भारत के राज्य
ReplyDelete----------------------------
GK TRICK - पंगुराज
----------------------------
पं - पंजाब
गु - गुजरात
रा - राजस्थान
ज - जम्मू कश्मीर
अरुणाचल प्रदेश के
ReplyDeleteदर्रे***********
Trick --- "अरुण ने* बीज* बो दिया"
1. बो-------बोमडिला दर्रा
2. दि-------दिफू दर्रा...
3. या-------यांग्याप दर्रा
सरकार द्वारा प्रमुख कर TAX
ReplyDeleteTRICK कवीता कि तरह है याद
कर लिजीयेगा:
TRICK :
"उषा निशा आय उपहार,
सम्पति सिमा केन्द्र सरकार"
"भुषा बिक्री मानो स्टाम्प
पथकर मोवा राज्य सरकार"
केन्द्र सरकार :- उत्पादन
शुल्क, निगम कर, आयकर,
उपहार कर, सम्पती कर,
सीमा कर
राज्य सरकार :- भू-राजस्व
कर,
बिक्री कर, मनोरंजन कर,
स्टाम्प कर, पथनिर्माण कर,
मोटर वाहन कर
**भारत के पश्चिमी तट के बंदरगाह India's western costal ports**
ReplyDeleteTrick ---- "MAMU KO KAM (कम) NAHAO"
1. MA-----Marmagoa--(GOA)
2. MU-----Mumbai---(MUMBAI)
3. KO------Kocchi---(KERALA)
4. KA-----Kandla-----(GUJRAT)
5. M---Mangalor--(KARNATAKA)
6. NAHAO---Nahanshewa.
(MAHARASHTRA).
hindi word is silent.
TRICK...जेल मे बिगङी क्युकी कल मेरा कैप्टन लेट
ReplyDeleteथा.
1 जे :- जेनरल
2 ल :- लेफ्टीनेट जेनरल
3 मे :- मेजर जेनरल
4 बिगङी:- ब्रिगेडीयर
5 क :- कर्नल
6 ल:- लेफ्टीनेट कर्नल
7 मेरा :- मेजर
8 कैप्टन
9 लेट:- लेफ्टीनट
G-8 Member Country
ReplyDelete~~~ ABC FIR GJ OR JCB GIRAF~~~
A ------------------- America
B ------------------- Britain...
C ------------------- Canada
F ------------------- France
I -------------------- Italy
R ------------------- Russia(अब बाहर हो गया)
G ------------------- Germany
J -------------------- Japan
भूटान के पडोसी भारत के राज्य।
ReplyDelete☞trick-->> आप आशिक है।
आ-असम
प-प.बँगाल
आ-अरुणाचल प्र
शिक-सिक्कम
बर्मा से सटे भारत के पडोसी राज्य।
ReplyDeleteट्रिक -->> मामी आना।
मा-मणिपुर
मी-मीजोरम
आ-अरुणाचल प्रदेश
ना-नागालैण्ड
Trick --- "सिक्किम से* जल ना मत*"
ReplyDelete1. जल-----जैलेप्ला दर्रा
2. ना-------नाथुला दर्रा.
*silent words.
हिमाचल के प्रमुख
ReplyDeleteदर्रे************
Trick --- "हिमाचल का* रोहतांग बड़ा श रारती* है"
1. रोहतांग------रोहतांग दर्रा
2. बड़ा----------बड़ालाचा दर्रा
3. श------------शिप्कीला दर्रा
*silent words.
उत्तराखंड के प्रमुख
ReplyDeleteदर्रे*************
Trick---" उत्तराखंड में* नीति को* मना लि या*"
1. नीति----नीति दर्रा
2. मना-----माना दर्रा
3. लि-------लिपुलेख दर्रा
*silent words.
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख
ReplyDeleteदर्रे**************
Trick --- "J&K जाकर* जों का पानी* पी बाबु "
1. जों------जोजीला दर्रा
2. का------काराकोरम दर्रा
3. पी------पीरपंजाल दर्रा
4. बा------बनिहाल दर्रा
5. बु-------बुर्जिल दर्रा
*silent words.
TRICKS TO MEMORIZE दर्रे (Passes)
ReplyDeleteपश्चिमी घाट के दर्रे (Passes of westernghat)
Trick : "मैंने MTNl का TSM MoBile Phone KPC (कबका) ले लिया."
1. Mumbai-----Thalghat----Nasik
2. Trivendrum-----Sinkot---Madu re
3. Mumbai----Bhor ghat----Pune
4. Kochin------Palghat------ Coimbatore.
NOTE: All Hindi words & small letters are silent.
tmntbn sir maine aapse fon pt farzi wali bbat ki thi ..m 28 aug ko azamgarh diet pr gya tha bt waha sirf doc ka varification online nhi ho rha tha...
ReplyDeleteB.ed '''''''''''' (b.tec science group) ke
ReplyDeleteadhar per
Tet''''''’''''''(b.tec science group) ke adhar per
Prt me avedan (science group)
Niyukti art ke sheet me ye kaun sa niyam
Sab Kuch hone ke baad group change matlab khuli dhadli Aur tanasahi
Apne hak ke liye abhi taiyar ho jao nahi Kuch bhi sambhav hai.tet morcha ke bharose mat raho scert ka kherao kar chetavani diya jay Monday ko
Kind Attn.Tiwari Ravichand / TMNTBBN
ReplyDeleteSir, Professionl walo ko art merit list se bahar karne ke liye agar monday ko SCERT director se koi sakaratmak answer nahi milta hai to hum logo ko yadi court ka sahara lena pade to hum log peeche nahi hatenge.hamare art group ke sare dost TET 105 se 110 ke beech ke hain.
thanks alot
Tiwari Ji, Jo sasnadesh 27 aug.2014 ko aaya hai (BSAFARUKHABAD BLOGSPOT) per load hai , usi mein iska jikr hai aap chahe to read kar sakte hain. isme BSC,BSC AG,BSC HOME SCIENCE ko hi science group mein rakhne ka aadesh hai , baki logo ke bare mein me spast roop se kuch nahi likha hai please aap isko jarur read karein.
ReplyDeleteSunil bhai Maine g.o pad liya tha ye art wall ke sath sath be.tec, be.forma, bca walo ke sath bhi anyay hai Jo inke group se bahar kar ke art group me dala gaya hai.
ReplyDeleteVahi hal ink a hua sare siksha science Aur karaye(niyukti) art me
SC पुरुष कला विज्ञान दोनों वर्गों में हर हालत में 93 तक बिल्कुल सुरक्षित जोन में है।
ReplyDelete90 से 92 तक वाले पूरी तरह से बाहर नहीं है उनकी उम्मीद भी बनीं हुईं हैं,लेकिन मेरे अनुमान और पहली कट ऑफ के अनुसार किये गये समीक्षा के आधार पर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं 93 तक के सभी SC पुरुष बिल्कुल सुरक्षित है, बशर्ते उन्होंने सभी अधिक सीट वाली जगह आवेदन किया हो।
आखिरी काउंसलिंग तक का इंतजार कीजिए सब्र रखिये।
बहुत लोगों ने महिला और विकलांग कोटे की भी मेरिट का अनुमान बताने को कहा है, मुझे इसके लिए एक दिन का समय दीजिए कल तक कोशिश करूँगा।
ReplyDeleteतो कुल मिलाकर देखा जाए तो पहली काउंसलिंग की कट ऑफ और उपस्थिति के आधार पर यह कहा जा सकता है कि -
पुरुष सामान्य कला विज्ञान दोनों वर्गों में लगभग मेरिट 105 तक गिरेगी।
पुरुष OBC कला विज्ञान लगभग 103
पुरुष SC कला विज्ञान लगभग 93
अब कृपया इन वर्गों में कोई भी मित्र इनबाक्स में यह न पूछना कि मेरा इतना है होगा कि नहीं।
अब हम बात करते हैं OBC पुरुष कला विज्ञान दोनों वर्गों की, दोस्तों OBC पुरुष की मेरिट सामान्य से बहुत अधिक नीचे नहीं जाएगी।
ReplyDeleteमैंने पिछली पोस्ट पर जो समीक्षा की थी उसको ही आधार बना कर अगर OBC पुरुष की बात किया जाए तो 102 तक सुरक्षित जोन में है।
98 से 101 वाले बिल्कुल सुरक्षित तो नहीं हैं लेकिन पूरी तरह से अभी उन्हें बाहर भी नहीं कहा जा सकता। उनके लिए उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है।
ReplyDeleteमेरे अपने अनुमान और समीक्षा के आधार पर मैं तो यही कहूंगा कि 102 तक OBC पुरुष बिल्कुल सुरक्षित हैं। आखिरी दौर की काउंसलिंग तक उन्हें सब्र रखना होगा बस।
जनपदवार चयनित अभ्यर्थियों की संख्या
ReplyDeleteAgra -15,
Aligarh-14,
Ambedkarngr-61,
Amethi-01,
Allahabad-149,
Amroha-18,
Auraia-01,
Azamgarh-229,
Badau-52,
Bagpat-17,
Bahraich-85,
Baliya-01,
Balarampur-38,
Banda-40,
Barabanki-72,
Bareily-87,
Basti-40,
Bijnor-18,
BulandShahar-33,
Chandauli-136,
Chitrakut-08,
Deoria-80,
Eta+Kasganj-110,
Itawah-68,
Faizabad-32,
Farrukhabad-47,
Fatehpur-03,
Firozabad-06,
G.B.nagar Noida-04,
Gaziyabad-04,
Gazipur-191,
Gorakhpur-62,
Gonda-140,
Hamirpur-30,
Hapur-01,
Hardoi-236,
Hathras-66,
Jalaun-54,
Jaunpur-160,
Jhansi-09,
Kannauj-110,
Kanpur Dehat-09,
Kaushambi-68,
Kanpur Ngr-07,
Kushinagar-180,
Lalitpur-70,
Lucknow-02,
Lakhimpur-213,
Maharajgnj-75,
Mahoba-42,
Mainpuri-15,
Mathura-03,
Mau-42,
Meerut-01,
Mirzapur-104,
Moradabad-64,
Muzaffarngr-37,
Pilibhit-20,
Pratapgarh-43,
Raibareily-85,
Rampur-25,
Saharanpur-110,
Sambhal-23,
Santkabirngr-101,
Sant Ravidasngr Bhadohi-70,
Shahjahanpur-146,
Shamli-26,
Siddharthngr-34,
Sitapur-432,
Sonbhadra-50,
Sultanpur-61,
Unnao-115,
Vanaras-20.
ये जानकारी हमारे द्वारा संग्रहीत जानकरी पर आधारित है। अतः त्रुटि संभव है ।।
उ०प्र० सरकार से हाथ जोड कर अनुरोध है कि
ReplyDeleteभले ही नौकरी न दें,
नहरों में पानी भी कम दे,
साइकिल-लैपटॉप न दें,
राशन-पेंशन भी बन्द कर दें,
पर थोडी बिजली ज्यादा दें,
क्योकि....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
गर्म बीयर तो....
बिल्कुल नहीं पी जाती।
जब काउसिंलिंग शुरू नही हुई थी तो
ReplyDeleteसभी लोग यही सोचा करते थे कि एक बार किसी तरह काउसिंलिंग शुरू हो जाये बस फिर सारी समस्याओं की इतिश्री अपने आप हो जायेगी । पर ये 72825 का यो कहे कि हमारा दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि प्रथम काउसिंलिंग के बाद समस्याएं खत्म होने की बजाय बढती ही जा रही है ।
एक बात तय है कि सरकार पुराने एड की शर्तों का पालन न करके यदि भर्ती करती है तो ये भर्ती अभी एक बार नही क्ई बार अदालत की चौखट तक जायेगी । लेकिन सरकार ऐसा क्यो कर रही है इसका समझना आसान है । पर हमारे नेता ऐसा होने क्यो दे रहे है ये समझना कठिन हे ।
ReplyDeleteहमारा लक्ष्य केवल यह होना चाहिए की किसी भी कीमत पर पुराना G.O ही लागू हो और अगर टेट नेताओं ने इसमे सरकार द्वारा किये गये जरा से भी संशोधन पर आंखे बंद कर ली तो समझो कि फिर सरकार और सपा नेताओ को इस भर्ती मे अपने चमचो को भरने का एक पिछला दरवाजा मिल जायेगा ।
ReplyDeleteपरन्तु मोर्चे के स्वयम्भुओ द्वारा ऐसा बिल्कुल नही होने दिया जायेगा ये आम टिटियन को विश्वास है ।
एनसीईटी के नियमानुसार बीएड करने की योग्यता स्नातक अथवा परास्नातक 50 प्रतिश/ समय समय पर स्नातक अथवा परास्नातक 50 प्रतिशत है। तो टीईटी और शिक्षक भर्ती में योग्यता में अंतर क्यों होता है। 72825 शिक्षकों की भर्ती में यही हाल है, एनसीटीई के नियमों की अनदेखी कर नियम बनाया गया है, न्यूनत्तम योग्यता स्नातक अथवा परास्नातक दोनों की व्याख्या एनसीटीई के नियम 2002 में वर्णित है।
ReplyDeleteइससे पहले बीएड वालों की प्राइमरी की भर्ती में कोई प्रतिशत की बाध्यता नहीं रही है यानी स्नातक उतीर्ण। 2007 की भर्ती में उस समय एनसीटीई की बीएड की योग्यता 2005 के बाद 50 प्रतिशत या परास्नातक में 50 प्रतिशत और 2005 के पहले स्नातक अथवा परास्नातक में 45 प्रतिशत थी लेकिन शिक्षक भर्ती में केवल स्नातक उतीर्ण योग्यता रखी गई जिससे कोई विवाद नहीं हुआ कहने के मतलब प्रतशत की बाध्यता नहीं होने से परास्नातक आधार पर बीएड करने वाला भी अर्ह था। लेकिन 2011 की भर्ती में यदि स्नातक में प्रतिशत की बाध्यता रखी गई यानी 50 प्रतिशत फिर 45 प्रतिशत तो बीएड करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने बीए परास्नातक में 50 प्रतिशत या 45 प्रतिशत अंको से उतीर्ण किया है, उनके साथ ही धोखा क्यों किया गया। आखिर जूनियर की भर्ती में इन सब से बचने के लिए केवल स्नातक बीएड उतीर्ण क्यों किया गया?
ReplyDeleteवहीं टीईटी परीक्षा हेतु स्नातक 50 प्रतिशत के साथ परास्नातक 50 प्रतिशत उत्तर प्रदेश टीईटी 2013 में इसीलिए जोड़ा गया।
ReplyDeleteदेखा जाए तो बीएड करने की योग्यता और टीईटी करने की न्यूनत्तम योग्यता और शिक्षक भर्ती योग्यता में तमाम विषंगतियां है। 72825 में भी प्रोफेशनल डिग्री, दूरस्थ शिक्षा आदि में।
उक्त तर्क विभिन्न शिक्षाविद्वान से बातचीत पर आधारित है जो एनसीटीई, एसीइआरटीई, एनसीआरटीई और विभिन्न शिक्षा जगत से जुड़े लोग हैं।
मेरा अनुरोध है उन लोगों से जो मेरी पोस्ट पर मेरे अनुमान को गलत ठहरा रहे हैं वे खुद का भी एक अनुमान बताये लेकिन तर्क के आधार पर।
ReplyDeleteऐसा नहीं है कि इस ग्रुप में सिर्फ एडमिन को ही पोस्ट डालने की स्वतंत्रता है आप को अगर लगता है कि मैं गलत अनुमान लगा रहा हूँ तो आप आगे आकर उसको सही कीजिए।
कमियां निकालना और कमियों को दूर करना दोनों में बहुत अंतर होता है।
मुझे अच्छा लगेगा कि कोई अपना भी अनुमान बताये लेकिन तर्क और समीक्षा के आधार पर, ऐसे तीर तुक्का नहीं।
माँ की आँख लगी ही थी कि उसका 12
ReplyDeleteसाल का बेटा स्कूल से घर आया और बोला : माँ ,
मैं अब
बड़ा हो गया हुँ और स्कूल के बाकी बच्चे मुझे ये
कहकर चिढ़ाते है कि मैं रोज ये फटी हुई शर्ट
पहन कर आता हूँ । मुझे नया शर्ट चाहिए ।
दूसरों के घरों में बर्तन मांझ कर अपना घर चलाने
वाली माँ बेटे की इस फरमाइश को टाल
ना सकी और बोली कि कल
दिलवा दूंगी ।
बेटा भी बेमन से बात मानकर अपने काम में लग
गया ।
माँ ने सोचा कि शाम को मालकिन से रुपये मांग
लूंगी और
कल दिलवा दूंगी ।
मगर मालकिन से रुपये मांगे तो उसने ये कहकर
मना कर
दिया कि अभी 3 दिन पहले
ही तो उसका महीना शुरु हुआ है ।
अभी रुपये नहीं मिल सकते ।
माँ भी चुपचाप बर्तन मांझ कर घर आ
गयी ।
अगले दिन जब बेटे ने शर्ट दिलाने की बात
बोली तो माँ सोच में पड़ गई ।
फिर सोचा कि अपने किसी जानने वाले के यहाँ से
उधार
दिलवा देती हूँ, जब रुपये आयेंगे तब
चुका दूंगी ।
इसी सोच के साथ माँ अपने जानने वाले
की दुकान पर पहुँची , वहाँ अपने बेटे
को शर्ट पसंद कराई ।
जब बारी रुपये देने की आई तो माँ ने
दुकानदार को उधार करने को बोला लेकिन
वो भी आनाकानी करने लगा और आखिर में
उसने साफ मना कर दिया ।
ये बात बेटे ने सुन ली ।
अचानक बेटे से माँ से कहा कि माँ, मुझे ये शर्ट
नहीं चाहिए । हम बाद में ले लेंगे और वैसे
भी स्कूल में मुझे ठंड लगती है तो मैं
कल से उस फटी शर्ट के ऊपर स्वेटर पहन कर
जाया करुंगा ।
इतना कहकर बेटा दुकान से बाहर आ गया ।
माँ को अब समझ में आ गया कि बेटा सच में
बड़ा हो गया ।
आप सभी भावी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं! ..........
ReplyDeleteजय हिन्द ........
वाइफ: आज तुम दारू पीकर आए
ReplyDeleteहो! क्यूं?
पति : अरे वो क्या है कि आज
ऑफिस में फॉरेन क्लाइंट्स के साथ मीटिंग
थी तो पीनी पड़ी.... - Tuesday Night:
वाइफ: आज तुम फिर दारू पीक आये हो! क्यूं?
पति : अरे वो क्या है कि आज मेरे एक फ्रेंड
की एंगेजमेंट थी तो उसने पिला दी इसलिए....
- Wednesday Night:
वाइफ: आज भी तुम पी के
आए हो..
पति : अरे वो क्या है कि आज एक
फ्रेंड का ब्रेकप हो गया.. वो बहुत उदास
था तो उसका मूड फ्रेश करने के लिए. - Thursday
Night:
वाइफ: आज फिर से.. अब किसका ब्रेकप
हो गया?
पति : ब्रेकप नहीं.. आज ऑफिस में
वर्क लोड था.. बहुत टेंशन थी.. इसलिए - Friday
Night:
वाइफ: आज क्यूं?
पति : अरे वो क्या है
कि जिस फ्रेंड की एंगेजमेंट थी ना ट्यूजडे
को आज उसकी शादी थी..तो खुशी के मौके
पे तो.. समझ गईं न. - Saturday Night:
वाइफ: Hmmmm.. अब?
पति : अरे वो क्या है
कि पुराने स्कूल फ्रेंड्स मिल गए थे
तो वो डिस्को ले गये और
ज़बरदस्ती पिला दी.. मैंने बहुत
माना भी किया पर माने नहीं. - Sunday Night:
वाइफ (गुस्से से): अब आज
क्या हो गया..?
पति : अब आदमी एक दिन भी
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
अपनी मर्जी से नहीं पी सकता है क्या..??
दोस्तों !!!!!!!
ReplyDeleteभर्ती नियमो से करवाइए । बिना सर पैर के नियम से भर्ती का भरता बन जायेगा क्यूंकि जिसका हित प्रभावित होगा वो कोर्ट जाने से बाज़ नही आएगा । 45-50% के मुद्दे पर एन सी टी ई द्वारा समय-समय पर जारी किये गये नियम लागू हो। प्रोफेशनल वाले कला में क्यूँ डाले जा रहे हैं ।
अगर इस तरह के नियमो के अधीन पूरी काउंसिलिंग हो भी गयी तो क्या ये वैलिड होगा । कभी भी नहो होगा । किसी चीज का नियम कानून होता है ।सोमवार को लखनऊ प्रस्थान करें । ये सब बिन्दुओ पर अधिकारीयों से बात करे ।
ReplyDeleteऔर सबसे बड़ी बात रैंक जारी होना बहुत जरुरी है वरना शिक्षामित्रो की तरह सारे सपाई आप की नौकरी ले जायेंगे ।मूल सी डी से टेट अंको का सत्यापन हो ।
ReplyDeleteअगर सरकार नही मानती है तो कोर्ट में तुरंत ये सब बातें रखी जाएँ । किसी भी दशा में भर्ती शुचितापूर्ण ही संपन्न होनी चाहिए ।
ReplyDeleteवरना इतने दिनों की मेंहनत गयी काम से ।
चंदा , आन्दोलन ये सब बेकार ।
जाग जाइये अभी अभी समय है ।
ReplyDeleteवरना पूछते रहिये घूम-घूम कर कि
मेरा इतना है मेरा उतना है , होगा कि नही ।
मेरा इतना है मेरा उतना है , होगा कि नही ।
मेरा इतना है मेरा उतना है , होगा कि नही ।
मेरा इतना है मेरा उतना है , होगा कि नही ।
गर कहना हैं कुछ... तो सामने कहो,
ReplyDeleteदिल की दास्तां... गैरों को सुनाते क्यों हो !
लो भाइयो सचिव महोदय
ReplyDeleteतो छुट्टियाँ मनाने अन्दबार चले
गए । mon tue तक आयेंगे ।
उसके बाद मीटिंग होगी ।उसके
बाद घोषणा होगी ।उसके बाद
नया go आएगा । उसके बाद
नयी लिस्ट बनायीं जाएगी ।
उसके बाद डाइट्स पर
भेजी जाएगी । उसके बाद 2 nd
काउंसिलिंग की डेट आएगी ।
उसके बाद अगर सब ठीक
रहा तो counselling होगी ।।
अरे भाइयो जल्दी से कांतेम्प्त
की डेट लगवाओ । जब तक
दो चार जेल नहीं जायेंगे तब तक
कुछ नहीं होने वाला ।।
कहाँ हैं कांतेम्प्त वाले टेट भाई
।।। कुछ समझ में आया या नहीं ।
या कौन्सिल्लिंग करवा ली है
तो अब कोई चिंता नहीं । केवल
कांतेम्प्त
की तैय्यारी करो बाकि तो यह
अपने आप करेंगे । scert के
चक्कर लगाना बंद अब सुप्रीम
कोर्ट की तरफ जाने
वाला रास्ता फिर से ढूँढो भाइयो
वो अक्सर पूछते हैं कुछ नया ताज़ा नहीं हैं
ReplyDeleteशायद उनको मेरे हालात का अंदाज़ा नहीं हैं ..
गोघृत के अन्य महत्वपूर्ण उपयोग :–
ReplyDelete1.गाय का घी नाक में डालने से पागलपन दूर
होता है।
2.गाय का घी नाक में डालने से एलर्जी खत्म
हो जाती है।
3.गाय का घी नाक में डालने से
लकवा का रोग में भी उपचार होता है।
4--20-25 ग्राम घी व मिश्री खिलाने से
शराब, भांग व गांझे का नशा कम
हो जाता है।
5.गाय का घी नाक में डालने से कान
का पर्दा बिना ओपरेशन के ही ठीक
हो जाता है।
6.नाक में घी डालने से नाक की खुश्की दूर
होती है और दिमाग
तारो ताजा हो जाता है।
7.गाय का घी नाक में डालने से कोमा से
बहार निकल कर चेतना वापस लोट आती है।
8.गाय का घी नाक में डालने से बाल
झडना समाप्त होकर नए बाल भी आने लगते है।
9.गाय के घी को नाक में डालने से मानसिक
शांति मिलती है, याददाश्त तेज होती है।
10.हाथ पाव मे जलन होने पर गाय के
घी को तलवो में मालिश करें जलन ढीक
होता है।
11.हिचकी के न रुकने पर खाली गाय
का आधा चम्मच घी खाए, हिचकी स्वयं रुक
जाएगी।
12.गाय के घी का नियमित सेवन करने से
एसिडिटी व कब्ज की शिकायत कम
हो जाती है।
13.गाय के घी से बल और वीर्य बढ़ता है और
शारीरिक व मानसिक ताकत में
भी इजाफा होता है
14.गाय के पुराने घी से बच्चों को छाती और
पीठ पर मालिश करने से कफ की शिकायत दूर
हो जाती है।
15.अगर अधिक कमजोरी लगे, तो एक गिलास
दूध में एक चम्मच गाय का घी और
मिश्री डालकर पी लें।
16.हथेली और पांव के तलवो में जलन होने पर
गाय के घी की मालिश करने से जलन में आराम
आयेगा।
17.गाय का घी न सिर्फ कैंसर को पैदा होने से
रोकता है और इस बीमारी के फैलने
को भी आश्चर्यजनक ढंग से रोकता है।
18.जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक की तकलीफ है
और चिकनाइ खाने की मनाही है तो गाय
का घी खाएं, हर्दय मज़बूत होता है।
19.देसी गाय के घी में कैंसर से लड़ने की अचूक
क्षमता होती है। इसके सेवन से स्तन तथा आंत के
खतरनाक कैंसर से बचा जा सकता है।
20.संभोग के बाद कमजोरी आने पर एक गिलास
गर्म दूध में एक चम्मच देसी गाय
का घी मिलाकर पी लें। इससे थकान बिल्कुल
कम हो जाएगी।
21.फफोलो पर गाय का देसी घी लगाने से
आराम मिलता है।गाय के घी की झाती पर
मालिस करने से बच्चो के बलगम को बहार
निकालने मे सहायक होता है।
22.सांप के काटने पर 100 -150 ग्राम
घी पिलायें उपर से
जितना गुनगुना पानी पिला सके पिलायें
जिससे उलटी और दस्त तो लगेंगे ही लेकिन
सांप का विष कम हो जायेगा।
23.दो बूंद देसी गाय का घी नाक में सुबह
शाम डालने से माइग्रेन दर्द ढीक होता है।
सिर दर्द होने पर शरीर में गर्मी लगती हो,
तो गाय के घी की पैरों के तलवे पर मालिश
करे, सर दर्द ठीक हो जायेगा।
24.यह स्मरण रहे कि गाय के घी के सेवन से
कॉलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है। वजन
भी नही बढ़ता, बल्कि वजन को संतुलित
करता है । यानी के कमजोर व्यक्ति का वजन
बढ़ता है, मोटे व्यक्ति का मोटापा (वजन) कम
होता है।
25.एक चम्मच गाय का शुद्ध घी में एक चम्मच
बूरा और 1/4 चम्मच पिसी काली मिर्च इन
तीनों को मिलाकर सुबह खाली पेट और रात
को सोते समय चाट कर ऊपर से गर्म मीठा दूध
पीने से आँखों की ज्योति बढ़ती है।
26.गाय के घी को ठन्डे जल में फेंट ले और फिर
घी को पानी से अलग कर ले यह
प्रक्रिया लगभग सौ बार करे और इसमें
थोड़ा सा कपूर डालकर मिला दें। इस
विधि द्वारा प्राप्त घी एक असर कारक
औषधि में परिवर्तित हो जाता है जिसे जिसे
त्वचा सम्बन्धी हर चर्म रोगों में चमत्कारिक
मलहम कि तरह से इस्तेमाल कर सकते है। यह
सौराइशिस के लिए भी कारगर है।
27.गाय का घी एक अच्छा(LDL)कोलेस्ट्रॉल
है। उच्च कोलेस्ट्रॉल के रोगियों को गाय
का घी ही खाना चाहिए। यह एक बहुत
अच्छा टॉनिक भी है। अगर आप गाय के
घी की कुछ बूँदें दिन में तीन बार,नाक में
प्रयोग करेंगे तो यह त्रिदोष (वात पित्त और
कफ) को संतुलित करता है।
28.घी, छिलका सहित पिसा हुआ
काला चना और पिसी शक्कर (बूरा)
तीनों को समान मात्रा में मिलाकर लड्डू
बाँध लें। प्रातः खाली पेट एक लड्डू खूब चबा-
चबाकर खाते हुए एक गिलास
मीठा कुनकुना दूध घूँट-घूँट करके पीने से
स्त्रियों के प्रदर रोग में आराम होता है,
पुरुषों का शरीर मोटा ताजा यानी सुडौल
और बलवान बनता है ।
इन्ही विशेषताओं का अनुभव करके हमारे
ऋषियों ने समवेत स्वर में उद्घोष किया --"
गावो विश्वस्य मातरः "-गायें
सबकी मातायें हैं ।
दिन बीत जाते है सुहानी यादे बन कर....
ReplyDeleteबाते रह जाती है कहानी बन कर.....
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे...
कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बन कर.. ..
.
ReplyDelete.
.
51
.
.
+
.
49
.
.
=
.
.
.
.
.
.
H
U
N
D
R
E
D
.
.
.
.
.
फर्क थोडा सा है मेरे और तेरे इश्क मे
तू मेरी खातिर रातभर जागती है ।
और मुझे 72823 के हालात कभी सोने ही नही देते ॥
आप लोगो ने देखा होगा जब किसी साँप को मारा जाता है तो वह अपनी आखिरी सांस तक अपनी पूछ हिला-हिलाकर अपने जिन्दा होने का अहसास कराता है ।पर वास्तविकता मे उसके शरीर की ये हरकत उसकी आखिरी सासो के टूटने का संकेत मात्र होती है ।
ReplyDeleteये 72825 की सम्स्याओं का साँप भी अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है इसीलिए कभी कभी बे-सिर पैर की समस्याये उठा कर अपने जिन्दा होने का भ्रम पैदा करके हमे नाहक ही परेशान करने का असफल प्रयास करती है ।
इसी क्रम मे अखबार मे छपी ये खबर है जिसमे बताया गया है । 45 जिलो ही लगभग 6500 सीट्स भरी है ।
इसका मतलब है कि पूरे प्रदेश मे लगभग
10500 सीट्स भर गयी है ।इसका एक मतलब ये भी है कि प्रत्येक जिले मे लगभग 140 सीट्स भरी है । सीतापुर ,लखीमपुर जैसे जिलो मे जहाँ 6000 के आस पास सीट्स है वहा भी लगभग 300 सीट्स ही भरने कि सूचना प्राप्त हुई है । फिर 1000-500 वाली वैकेन्सी वाले जिलो मै मे हम इतनी सीट्स लाक होने की बात कैसे मान सकते है ?
टेट 2011 के तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार औसतन् प्रत्येक जिले मे लगभग 2500-3000 अभ्यर्थी ही सफल हुए थे । फिर अगर औसतन 127-128 मेरिट मे ही प्रत्येक जिले मे 140-145 है
तो फिर तीन काउसिंलिंग मे ही भर्ती निपट जायेगी और मेरिट हाई - फाई ही रहेगी ।
इस सारे कैल्कुलेशन कि साफ मतलब है कि खबर हवा हवाई ही है ।
और जब ये खबर टेट मेरिट की जन्म जात दुश्मन ""कमर खुजाला""और ""हिन्दुस्तान""की हो तो सिवाय हंसी के अलावा और कोई मनोभाव मन मे उत्पन्न नही होता है ।
लेकिन तीन साल से लगातार सपा सरकार और उसके पिट्ठू अधिकारियों द्वारा इतनी बार 'हमारे मनोबल को तोडने कि प्रयास किया गया है कि अब जरा सु अफवाह फल हम विचलित हो जाते है और और सर्वविदित सच्चाई को भूल जाते है ।
अखबार मे न्यूज की असत्यता की पुष्टि SCERT द्वारा भी हो चुकि है ।
SO DO'T FIKAR .....
.
ReplyDelete.
.
51
.
.
+
.
49
.
.
=
.
.
.
.
.
.
H
U
N
D
R
E
D
.
.
.
.
.
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है,
जो डूब गया वो तो आशिक बना ।
जो बच गया वो दीवाना कहलाया ॥
और जो अंत तक तैरता रह गया वो ही "पति" कहलाता हैं ॥
.
ReplyDelete.
.
51
.
.
+
.
49
.
.
=
.
.
.
.
.
.
H
U
N
D
R
E
D
.
.
.
.
.
Wait for a guy who calls u Beautiful
instead of saying
hotttt. . . . . .
Will stay awake just to watch you sleep......
Wait for the Boy who kisses your forhead not on your lips. . . . .
The one who hold ur hands infront of his friends...
The one who contantly reminds you how lucky he is to have you and the one who turns to his
mates and says..!!!
look my princess is going...............
♥ ♥ ♥
अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके......
ReplyDelete(भगवान ... हमें इन दिशा निर्देशों का पालन करने
की क्षमता व भावना दे)
1. उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो
2. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो
3. उनकी राय स्वीकारें
4. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों
5. उन्हें सम्मान के साथ देखें
6. हमेशा उनकी प्रशंसा करें
7. उनको अच्छा समाचार जरूर बताये
8. उनके साथ बुरा समाचार साझां करने से बचें
9. उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें
10. उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें
11. वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें
जैसे पहली बार सुन रहे हो
12. अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें
13. उनकी उपस्थिति में कानाफूसी न करें
14. उनके साथ तमीज से बैठे
15. उनके विचारों को न तो घटिया बताये न
ही उनकी आलोचना करें
16. उनकी बात काटने से बचें
17. उनकी उम्र का सम्मान करें
18. उनके आसपास उनके पोते/
पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें
19. उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें
20. उनका नेतृत्व स्वीकार करें
21. उनके साथ ऊँची आवाज में बात न करें
22. उनके आगे अथवा सामने से न चलें
23. उनसे पहले खाने से बचें
24. उन्हें घूरें नहीं
25. उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत करायें जब कि वे
अपने को इसके लायक न समझें
26. उनके सामने अपने पैर करके या उनकी ओर
अपनी पीठ कर के बैठने से बचें
27. न तो उनकी बुराई करें और न ही किसी अन्य
द्वारा की गई उनकी बुराई का वर्णन करें
28. उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें
29. उनकी उपस्थिति में ऊबने या अपनी थकान
का प्रदर्शन न करें
30. उनकी गलतियों अथवा अनभिज्ञता पर हँसने से
बचें
31. कहने से पहले उनके काम करें
32. नियमित रूप से
उनके पास जायें
33. उनके साथ वार्तालाप में अपने शब्दों को ध्यान
से चुनें
34. उन्हें उसी सम्बोधन से सम्मानित करें जो वे पसन्द
करते हैं
35. अपने किसी भी विषय की अपेक्षा उन्हें
प्राथमिकता दें
माता - पिता इस दुनिया में सबसे बड़ा खजाना हैं....
जिंदगी तू मेरा साथ देना
ReplyDeleteप्यार से हाथ में हाथ देना
कर्ज मुझको चुकाना है हर सांस का
जिंदगी तू मेरा साथ देना
प्यार की राह में मोड़ आया
जो मेरा था मैं सब छोड़ आया
दिल के जलने से कितना उजाला हुआ
जिंदगी तू मेरा साथ देना
प्यार से हाथ में हाथ देना
मंजिलों से रहा बेखबर मैं
बन गया दर्द का एक सफर मैं
एक तिनका हवाओं में उडाता रहा
जिंदगी तू मेरा साथ देना
प्यार से हाथ में हाथ देना
घूँट पीता रहा मैं लहू के
पाँव हारे नहीं जुस्तजू के
है यकीं के मिलेगा कोई रास्ता
जिंदगी तू मेरा साथ देना
प्यार से हाथ में हाथ देना
है सहर तक दिए को चलाना
रह ना जाए अधूरा फ़साना
हाथ से छूट जाए ना दामन तेरा
जिंदगी तू मेरा साथ देना
प्यार से हाथ में हाथ देना
जिंदगी तू मेरा साथ देना
प्यार से हाथ में हाथ देना
कर्ज मुझको चुकाना है हर सांस का
जिंदगी तू मेरा साथ देना
G
O
O
D
.
.
N
I
G
H
T
........9...............8.........
अगर आप वास्तव एक सैनिक की तरह चीन से भारत की रक्षा करना चाहते हैं तो बस इतना कर दीजिए चीन में बने हर एक समान का बहिष्कार कर दीजिए।
ReplyDeleteविश्वास कीजिए उस देश की कमर टूट जाएगी, भारत के ही बाज़ार में वो अपना सामान बेचता हैं और भारत के ही खिलाफ साजिश करता है।
किसी भी देश को हराने का सबसे अच्छा तरीका उसको आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया जाए।
हम भारत की जनता को तो न हथियार की जरूरत है न बम की बस अपने चारों तरफ नज़र रखिये कोई भी सामान खरीदने से पहले पता कीजिए कि यह कहाँ का बना हुआ है अगर चीन का माल है तो उसके तरफ देखिए भी मत।
वैसे भी चीन अपने देश का छटा हुआ रद्दी सामान हमारे देश में सस्ते दामों पर बेचता है, एक तरह से वो अपने देश का कबाड़ भारत में बेचकर खुद को शक्तिशाली बना रहा है।
हमें आज से अभी से अपने देश के लिए Made in China का बहिष्कार करने की कसम खाना होगा।
....
ReplyDeletetmntbbn sir plz batayiye ki ye samiksha kya kewal purush varg k liye hai sath hi kya ye detail second counselling ki ye h aur teesri baat kya yeh sach main hoga toh bahut annay hai yeh...
ReplyDelete