72825 TEACHER COUNSELING
Meri aaj ki counciling ki details kuch is tarah h
*lakhimpur ke hotels full the. Conditions ye thi ki kai families ek sath milker ek room share ker rhi thi
*bahraich me logo ne bus stand pe raat guzari...
*girls obc art ko 102 ke niche diet ne clear mna ker dia tha... Ki yha mat krao
Agr krwate ho to apki marzi.
Par hoga mahi
* sc girls art ki 88 ke niche walo ko bhi mna ker dia ya tha ki..
Apna time barbaad na kro
..
*ab ulti reshuffling start ho gai h....general high mrks ke candidates a ker obc sc ke candidates kko htayenge.jis se obc sc apni category me jagh bnyge...
*first or second counciling me rah jane candidates to priority mi rhi h
*ek jagah se adhiadhik jagh se counciling kkran per cancel ho jayega
.
*sirf gazetted xerox submit ho rhe h
*kul mila ker bhut buri condition h...
Mujhe time nahi mila phone click kerne ka. Otherwise scene dekhne layak tha.. Cars ki to line thi.....and candidates... Puri diet or road p nazar aa he the........or garibo ke mitti ke gharo me baith kr counciling ki preparation ke rhe the...
Kul mila ke ab u.p. Me kisi bhi bharti pe bharosa krna chhof dia mene....sab candidates ko janwaro ki tarah deal kia ja rha tha......
And humari counciling. B.t.c. Ke students se kerwayi gai.......
*****************************
Beharaich KI STHITHI
AAJ CANDIDATES NE BATAYA KI BEHRAICH MEIN COUNSELING KE LIYE BHAREE BHEED THEE
******************
AGRA KI STHTHI -
AGRA MEIN IKKA DUKKA CANDIDATES HEE PAHUNCHE THE,
LEKIN WAHAN BATAYA JA RAHA THA VACANCY NAHIN HAI.
KARAN VACANCY BAHUT KAM BACHEE HAIN
T.V. देखा, दोस्तों ने
ReplyDeleteबताया और न्यूज पेपर पढने से ये
तो पक्का हो गया कि
न्याय की भीख मांगा और लाठी मिली
एक बार बताया तो होता कि यहाँ से लौट
जाओ,आगे मत बढो,न्याय मत मांगो...अचानक
पीटने लगे
अरे ! भीख तो हमने न्याय की मांगी थी
आखिर हमारा गुनाह क्या है भइ
ये कि मैंने पढाई की
शिक्षक बनने का सपना देखा
या ये कि ये समझ नहीं पाया कि मेरे माँ-बाप
की गाढी कमाई के पैसों को तुम यूँ निलाम कर
दोगे.हमने तो गाढी कमाई लगाई है कइयों ने
तो खेत बेचा है,कर्ज लिया है, यहाँ तक
की अपनी सम्पत्ती को गिरवीं तक रख
दिया है.इस उम्मीद में कि लौटा दूँगा..
यह शायद लार्ड मैकाले के मानस
पुत्रों की योजना का सफलीकरण ही है कि हम
शिक्षक बनना चाहते हैं और हमें भिक्षक
बनाया जा रहा है
लेकिन हम तुम्हारी इस योजना को सफल
नहीं होने देगे
देखते हैं तुम्हारी लाठियों में कितना बल है जो हमें
न्याय पाने से रोक लेगा
अगर न्याय माँगना गुनाह है तो हम गुनाह तब
तक करते रहेंगे जब तक हमें हमारा हक
हमारा न्याय नहीं मिल जाता
साथ दो साथियों ......
"सफल वही होता जिसको बस लक्ष्य दिखाई देता हो !
दुर्गम पथरीली राहों को सुगम बना वह लेता हो !!
पाषाणों को पानी, पानी को पत्थर सा करे कडा !
जीत उसी को मिलती है, जो गिरा – उठा – फिर दौड़ पड़ा !
.
पवन बाँध ले मुट्ठी में, आकाश खींच ले धरती पर !
जलते अंगारों में कूदे, फूल खिलाये परती पर !
भ्रष्टाचारी दानव के सम्मुख बनकर चट्टान खड़ा !
जीत उसी को मिलती है, जो गिरा – उठा – फिर दौड़ पड़ा !"
साथ दो साथियों ..
सौन्दर्य प्रतियोगिताओं का असर ---
ReplyDeleteदस साल पहले भारत से कई विश्व सुंदरियां बनी इसके पीछे विदेशी कंपनियों की सोची समझी साजिश थी .
- कई प्रसाधन बनाने वाली कम्पनियां भारत में अपना मार्केट खोज रही थी . पर यहाँ अधिकतर महिलाएं ज़्यादा प्रसाधन का इस्तेमाल नहीं करती थी .
इसलिए उन्होंने भारत से सुंदरियों को जीता कर लड़कियों के मन में ग्लेमर की चाह उत्पन्न की.
- मिसेज़ इंडिया जैसी प्रतियोगिताओं से बड़ी उम्र की महिलाओं को भी टारगेट किया गया .
- इन सौन्दर्य प्रतियोगिताओं के बाद लडकियां सपने देखने लगी की वे भी मिस इंडिया , फिर मिस वर्ल्ड, फिर हीरोइन, फिर बहुत धनी बन सकती है .
- इसके लिए वे अपने आपको स्लिम करने के चक्कर में फिटनेस सेंटर में जाने लगी जहां क्रेश डाइटिंग , लाइपोसक्शन , गोलियां , प्लास्टिक सर्जरी जैसे महंगे और अनैसर्गिक तरीकेबताये जाते .
- सौन्दर्य प्रसाधन इस्तेमाल करना आम हो गया
.- ब्यूटी पार्लर जाना आम हो गया .
- इस तरह हर महिला सौन्दर्य प्रसाधनों , ब्यूटी पार्लर , फिटनेस सेंटर आदि पर हर महीने हज़ारो रुपये खर्च करने लगी .
- पर सबसे ज़्यादा बुरा असर उन महिलाओं पर पड़ा जोइन मोड़ेल्स की तरह दिखने के लिए अपनी भूख को मार कुपोषण का शिकार हो गई .
- इसलिए आज देश में दो तरह के कुपोषण है
- एक गरीबों का जो मुश्किल से एक वक्त की रोटी जुटा पाते है और दुसरा संपन्न वर्ग का जो जंक फ़ूड खाकर और डाइटिंग कर कुपोषण का शिकार हो रहाहै .
- यहाँ तक की नई नई माँ बनी हुई बहनों को भी वजन कम करने की चिंता सताने लगती है . जब की यह वो समय है जब वजन की चिंता न कर पोषक खाना खाने पर , आराम पर ध्यान देना कर माँ का हक है . ये समय ज़िन्दगी में एक या दो बार आता है और इस समय स्वास्थ्य की देख भाल आगे की पूरी ज़िन्दगी को प्रभावित करती है . यह समय मातृत्व का आनंद लेने का है ना की कोई नुमाइश की चीज़ बनाने का .
- ताज़ा उदाहरण है ऐश्वर्या राय . वह माँ बनाने की गरिमा और आनंद कोजी ही नहीं पाई . मीडिया ने उनके बढ़ते वजन पर ऐसे ताने कसे की वो अपने बच्ची की देखभाल और नए मातृत्व का आनंद लेना छोड़ वजन कम करने में जुट गई होंगी .
- अब जब इन कंपनियों का मार्केट भारत में स्थापित हो चुका है तो कोई विश्व सुंदरी भारत से नहीं बनेगी . अब इनकी दुसरे देशों पर नज़र है .! या कभी इनको लगे की मंदी आने लगी है तो दुबारा किसी को भारत मे से चुन ले !! क्यूंकि चीन के बाद भारत 121 करोड़ की आबादी वाला दुनिया का सबसे बढ़ा market है !!
जीत की खातिर बस जूनून चाहिये ,
ReplyDeleteजिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये.
ये आसमा भी आयेगा ज़मी पर,
बस, इरादों में जीत की गूंज चहिये.
"हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए,
ReplyDeleteइस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।
आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।
हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में,
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए।
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए"
चाणक्य के 15 अमर वाक्य
ReplyDelete1 दूसरों की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी।
2 किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए। सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।
3 अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न दो पर दंश दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए।
4 हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह कड़वा सच है।
5 कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो ---मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल रहूँगा?
6 भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो।
7 दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और महिला की सुन्दरता है।
8 काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।
9 सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"
10 ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।
11 व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं।
12 ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ,वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे। समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।
13 अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो। छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार दो। सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो। आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है।"
14 अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है।
15 शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है। शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य दोनों ही कमजोर हैं
एक हसीन पल की जरूरत है हमें,
ReplyDeleteबीते हुए कल की जरूरत है हमें,
सारा जहाँ रूठ गया हमसे..
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमें ..
# From : : AVI
यद्यपि मै अधिकाँश मामलों में खुलकर अपने विचार व्यक्त करना पसंद करता हूँ,
ReplyDeleteबिना किसी की प्रतिक्रिया की परवाह किये
अगर यह सच है कि अधिक अंक वाला कम अंक वाले की जगह बाद के काउंसलिंग में छीन सकता है।
ReplyDeleteतो मेरे एक सवाल का जवाब कोई भी दे दो, कि तब रिक्त सीट का क्या मतलब हुआ? जब कोई सीट भरी ही नहीं तो फिर यह शोर क्यों हो रहा है कि फला जगह सीट फुल हो गई है अब कोई काउंसलिंग वहाँ नहीं होगी।
अगर अधिक अंकों वाला व्यक्ति कम अंक वाले को कभी भी किसी भी काउंसलिंग से हटा सकता है तो उसको काउंसलिंग करवाने से तो अनंत काल तक नहीं रोका जा सकता है?
यह बात चाहे सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर स्वयं भी कह दे तो भी यह संभव नहीं है।
मैं तो इन्हीं की बात को मानते हुए एक उदाहरण देकर कुछ समझना और समझाना चाह रहा हूँ।
मान लो दुसरी काउंसलिंग में सीतापुर का 117 तक कट ऑफ गया और काउंसलिंग भी 117 तक वालों की हो गई और किसी अन्य जिले में 120 पर वो फ्लो हो गया।
अब आते हैं अगली काउंसलिंग में सीतापुर में डायट का कहना होता है कि हमारे यहाँ सामान्य की एक भी सीट शेष नहीं बची है, तो अब सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह जी ये बताइये कि सीतापुर में एक भी सीट क्यों नहीं बची है 120 अंक पर वोवर फ्लो के शिकार सभी लोगों का जिन्होंने सीतापुर में फार्म भरा था उनका तो पूरा अधिकार बनता है सीतापुर में काउंसलिंग करवाने का क्योंकि वहाँ 117 वालों ने सीट पर कब्जा जमा लिया है, यही न मतलब हुआ?
लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है, मतलब इसका यही हुआ कि जिनकी काउंसलिंग हो गई है उनका सीट सुरक्षित है कम अंकों के कारण उनको नहीं हटाया जा सकता हटाने का कोई अन्य कारण भले ही हो लेकिन यह कारण कभी नहीं हो सकता।
मैं तो सोचकर हैरान हूँ कि यह संभव है।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा - उत्तर प्रदेश
ReplyDeleteसंभावित धांधली एवं पारदर्शिता के सम्बन्ध में
टीईटी-2011 के 72825 पदों पर चल रही "प्रशिक्षु शिक्षक चयन- 2011" शीर्षक नाम से भर्ती प्रक्रिया की काउंसलिंग के तरीके एवं पारदर्शिता को लेकर आज पूरे प्रदेश के टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मन में संदेहों के बादल उमड़ रहे हैं इसलिए पारदर्शिता बनाये और हो रही संभावित धांधली या होने वाली संभावित धांधली के काले बादलों को हटाने हेतु टीईटी परिणाम 2011 की प्राथमिक मूल सी.डी./संशोधित अंतिम मूल सी.डी./ हार्ड डिस्क जो जमा है सी.जे.एम. कोर्ट कानपूर देहात/रमाबाई नगर से मंगाकर प्राथमिक मूल सी.डी/संशोधित अंतिम मूल सी.डी. को ऑनलाइन करने तथा साथ ही प्रत्येक चरण की काउंसलिंग सूची को ऑनलाइन करने/काउंसलिंग करा चुके प्रत्येक चरण के समस्त अभ्यर्थियों की सूची को ऑनलाइन करने/ प्रत्येक चरण की काउंसलिंग के पश्चात रिक्त सीटों का ब्यौरा ऑनलाइन करने एवं काउंसलिंग करा चुके समस्त अभ्यर्थियों के टीईटी अंकपत्रों के अंकों का सत्यापन प्राथमिक मूल सी.डी./संशोधित अंतिम मूल सी.डी./हार्ड डिस्क से करने के उपरान्त ही नियुक्ति पत्र देने के सम्बन्ध में लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की जा रही है |
उस सम्बन्ध में लगभग 10 दिनों तक लखनऊ में रहकर तैयारी की जा चुकी है और लखनऊ बेंच के जाने-माने एजुकेशनल सर्विस के सीनियर अधिवक्ता जी.सी. वर्मा जी को हायर किया जा चूका है | टीईटी-2011 उत्तीर्ण समस्त अभ्यर्थियों की जुबान ये ही चाहती है की भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन के अनुसार एवं पारदर्शिता के साथ ही करायी जाये | इस सम्बन्ध में कई बार अधिकारीयों से वार्ता भी हो चुकी है परन्तु अधिकारीगण इस पर यथोचित कदम नहीं उठा रहे हैं इसलिए मजबूर होकर लखनऊ उच्च न्यायालय की शरण जाना पड़ रहा है | टीईटी-2011 उत्तीर्ण समस्त अभ्यर्थियों से अनुरोध है की केवल जुबान से ही हो-हा-हल्ला करने से कुछ नहीं होने वाला है बल्कि आगे आकर कुछ कर गुजरने से ही समस्या का हल हो सकेगा | अतः आप सबसे ये अनुरोध है की अब ये समय जुबान से हो हल्ला करने का कम बल्कि जागरूक होकर और खुद आगे आकर कुछ कर गुजरने का है , आइये हम सब मिलकर एक साथ आगे बढ़ें |
जिस प्रकार टीईटी-2011 उत्तीर्ण हम सभी अभ्यर्थी टीईटी मेरिट से भर्ती के लिए एक साथ आगे बढे थे और उस पर एक साथ एक साथ खड़े होने का परिणाम आज टीईटी मेरिट पर काउंसलिंग शुरू होने के रूप में सभी के समक्ष है | अतः एक बार पुनः खड़े होकर हर तरीके से (आर्थिक , मानसिक और जरुरत पड़ने पर शारीरिक ) सहयोग करते हुए भर्ती प्रक्रिया को लखनऊ उच्च न्यायालय के माध्यम से विज्ञापन के अनुसार एवं पारदर्शिता के साथ करायी जाए , जाने का अनुरोध किया जायेगा जिससे अपात्र अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता देखना पड़े एवं पात्र अभ्यर्थी ही चयन पा सकें ताकि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या/धांधली के आरोप में जांच आदि की समस्या का सामना न करना पड़े |
इसलिए नियुक्ति पत्र मिलने से पहले ही पारदर्शिता के साथ-साथ अनियमितताओं का समाधान आवश्यक है |
हिमांशु राणा, काव्य शर्मा, जीतेन्द्र सिंह एवं अन्य साथी उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में टेट रिजल्ट २०११ को ऑनलाइन कराने के लिए सोमवार को रिट करने वाले हैं..
ReplyDeleteजिस तरह मनमानी और फर्जीवाड़ा का नंगा नाच हो रहा है उससे से ये भर्ती अपने गंतव्य तक पहुँच पायेगी, संभव नहीं दीखता.. इसलिए पारदर्शी व्यवस्था के साथ योग्य उम्मीदवारों के चयन को सुनिश्चित कराने के लिए आप सभी सहयोग करेंगे ऐसी अपेक्षा है..
धन्यवाद !!
LAKHEEMPUR
ReplyDeleteDATA ( science #MaLe
tet marks-- condidate
142----1
138----1
137---2
136---5
135---4
134---3
133---8
132--9
131--11
130--- 23
129-- 29
128-- 43
127---57
126---76
125--- 105
124 ---- 135
123 --- 143
122---- 188
121 ---- 223
120-- 267
119 ---- 357
118 ---- 448
117 -- 695
116 --- 756
115 -- 904
114 --1102
113 -- 734
isme #OBC #SC BHI ADD H ...
आजमगढ़ संघर्ष मोर्चा ने द्वितीय काउंसिलिंग में शामिल औपबंधिक अभ्यर्थियों की सूची आज प्राप्त की. प्राप्त सूचना के अनुसार 352 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करते हुए उनकी सीट रिजर्व की गई थी, मोर्चा द्वारा संभव तरीके से रोल नं का मिलान करने पर मात्र 68 अभ्यर्थियों का विवरण सही पाया गया,तथा इन्हीं अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग लेटर वेबसाइट पर अन्य जनपदों हेतु प्रदर्शित हो रहा है अन्य किसी का कोई विवरण उपलब्ध नहीं है. कल तक शिक्षामित्रों की सीट(240) पर मात्र 14 काउंसिलिंग हुई थी परंतु आज प्राप्त विवरण के अनुसार मात्र 108 सीटें बची हैं
ReplyDeleteभगवान भर्ती के इस सौंदर्य को बनाए रखें और धाँधलीबाजों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें...
·Insaan Bhi kitna Khud Gharz Hai ,
ReplyDeleteJab Kisi Ko Pasand Karta Hai
To
Uski Buraaiyan Bhool Jaata Hai ,
Aur Jab Kisi Se Nafrat Karta Hai
To
Uski Achaiyan Bhool Jaata Hai
आज मै पीलीभीत डाइट पर गया था वहां के प्राचार्य ने बिना मूल दस्तावेंजो के काउंसलिंग करवाने को इंकार कर दिया (ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने जूनियर में काउंसलिंग करवाई है। एवं जिनके पास मूल दस्तावेज नहीं ऐसे अभ्यर्थी पीलीभीत डिस्ट्रिक्ट में काउंसलिंग नहीं करवा सकते। काउंसलिंग करवाने के लिए मूल दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
ReplyDeleteअतः ऐसे अभ्यर्थी जो की पीलीभीत में प्राइमरी की काउंसलिंग करवाना चाहते है वो कृपया डाइट से संपर्क अवश्य कर ले. ताकि आपके साथ कोइ अनहोनी न हो जाये।
एक भिखारी , एक सेठ के घर के बाहर खडा होकर भजन गा रहा था और बदले में खाने को रोटी मांग रहा था | सेठानी काफ़ी देर से उसको कह रही थी , रुको आ रही हूं | रोटी हाथ मे थी पर फ़िर भी कह रही थी की रुको आ रही हूं | भिखारी भजन गा रहा था और रोटी मांग रहा था |
ReplyDeleteसेठ ये सब देख रहा था , पर समझ नही पा रहा था , आखिर सेठानी से बोला - रोटी हाथ मे लेकर खडी हो, वो बाहर मांग रहा हैं , उसे कह रही हो आ रही हूं तो उसे रोटी क्यो नही दे रही हो ?
सेठानी बोली हां रोटी दूँगी , पर क्या है ना की मुझे उसका भजन बहुत प्यारा लग रहा हैं , अगर उसको रोटी दूँगी तो वो आगे चला जायेगा , मुझे उसका भजन और सुनना हैं
यदि प्रार्थना के बाद भी भगवान आपकी नही सुन रहा हैं तो समझना की उस सेठानी की तरह प्रभु को आपकी प्रार्थना प्यारी लग रही हैं इस लिये इंतज़ार कर और प्रार्थना करना ।
मंगलू ने तपस्या की और भगवान खुश हो गए।
ReplyDeleteभगवान : उठो वत्स मैं तुम्हारी तपस्या से
प्रसन्न हुआ।
मांगो क्या चाहिए तुम्हें, तुम चाहो तो मैं
अमरता का वरदान भी दे सकता हूं।
मंगलू : हे प्रभु मैं धन्य हो गया आपके दर्शन
करके। मैं
बहुत मुश्किल में हूं।
मेरी शादी नहीं हो रही। प्लीज
मुझे वरदान दो कि मेरी जल्द से जल्द
शादी हो जाए।
.
भगवान : वत्स मैं तुम्हें ‘श्राप’ देता हूं...
.
मंगलू : रुकिए-रुकिए प्रभु श्राप क्यों?
.
.
.
.
भगवान : बेटा तुमने चीज ही ऐसी मांगी है
जो श्राप की लिस्ट में आती है!
शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव में मोदी का एक अलग रूप देखने को मिला। यहां मोदी ने वह सब कर दिखाया जो अपने आप में एक मिसाल कही जा सकती है। उन्होंने सही मायने में यहा अपना बड़प्पन दिखाया। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद लेने गए मोदी 'प्रधान सेवक' वाली बात को चरितार्थ करते दिखाई दिए।
मंच पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई लोग बैठे हुए थे। जयापुर की प्रधान दुर्गादेवी ने जब भाषण देना शुरू किया। लेकिन उनका माइक उनके कद से काफी ऊंचा था। वह छोटी कद की महिला है। इस दौरान मोदी को लगा कि छोटे कद की वजह से दुर्गा देवी माइक्रोफोन तक नहीं पहुंच पा रही है। मोदी खुद उठे और प्रधान के लिए माइक्रोफोन को खुद ठीक किया। इसके बाद दुर्गादेवी ने आसानी से अपना भाषण देना शुरू किया क्योंकि माइक उनकी पहुंच के करीब आ चुका था।
इस सभा में मौजूद लोगों ने भी पीएम के इस कदम की सराहना करते हुए जमकर तालियां बजाई और नारे लगाए। इसके बाद मोदी ने जयापुर प्रधान दुर्गादेवी की तारीफ की और कहा कि दुर्गादेवी वास्तव में देवी का रूप हैं। वह केवल आठवीं पास हैं लेकिन उनकी सोच काफी बड़ी हैं।
.
OBC 102 ke neeche marks waalo ko Kahin aur jaane ki salaah di
.
Na maanne par counselling to kar Li magar Documents xerox ke set dekhe tak nahi .... Sign kijiye aur jaaiye ho gayi counselling
.
Car waalo ne to record tod diya ..... Itni cars .. counselling karaane ke liye itne ameer Log
.
शिराज-ए-हिन्द जनपद जौनपुर के डायट पर चस्पा हुई सूचना के मुताबिक़ आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की कोई सीट नहीं बची है। जौनपुर में काउंसलिंग करवाने की योजना बना रहे टेट बन्धु कृपया सूचना की पुष्टि जनपद डायट से करने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही करें। इस काउंसलिंग में कब क्या नियम बन जाए या कब कौन सा नियम बिगड़ जाए कहा नहीं जा सकता,,,,,,
ReplyDeleteभगवान् भला करे ।
दोस्तों जिन्दगी में समस्याए आती है और जाती है
ReplyDeleteआज से 7 साल पहले मेरी समस्या बीएड में अड्मिसन लेना था
10 साल पहले बी ए में अच्छे मार्क्स लाना
3 साल पहले समस्या थी घरवाले शादी का दबाव डाल रहे थे तो 12 साल पहले चेहरे पर मुहांसों की समस्या
आज
मेरी समस्या 2 साल से चली आ रही टेट द्वारा सरकारी नौकरी की समस्या
यही बात मुझे सुकून देती है की ये समस्या भी खत्म हो जानी है
पर कब .??
बहराइच में आज एक बार फिर महारैली ..........ऐसा सैलाब की मानो नरेंद्र मोदी की रैली हो ,,,,,,,,,,,,,,,,सही है ........यहीं सब गिर जाएँ तो कम से कम....................... कम नम्बर वाला दूसरे जनपदों में सेलेक्शन तो पा सकेगा ........................
ReplyDeleteSathio apani samjh she kart kare ganesh ho change govar ganesh ho Yaho tiger ya ho rajesh yah sabhi apane fayde keep liye Karl rage hair ye sabhi hight merit wale hair aue come dete hair idhar udhar in logo ko koi bhi jankari nahin hair
ReplyDeleteSorry to say Ranjeeta g!but apke comment me mujhe bus ganesh,rajesh or tiger hi samajh me aaya... Baki apne kya likha hai sab unclear hai..
Deleteउस दिन बारहवीं बोर्ड
ReplyDeleteकी आखिरी परीक्षा थी हिंदी की और स्कूल
का भी आखिरी दिन। रोज की तरह
तेरा दो चुटिया बना के सुबह 8 बजे मेरे घर पहुँच
जाना और डांटते हुए कहना: ओफ्फो अभी तक तैयार
नहीं हुए 8:30 बजे से परीक्षा है।
फिर मेरा तैयार होकर माँ का आशीष लेके चल देना स्कूल
की तरफ।
रास्ते में तेरा हाथ पकड के चलना और तेरा मुझे हिंदी के
मुहावरे, शब्दार्थ, कहानियों के लेखक और कविताओ के
कवी का जीवन परिचय रीवाइज कराना।
बीच में एक नदी भी आती थी जिसको हम दोनों हाथ
पकड़कर और थोडा सहम कर पार करते थे।
नदी पार करके अलंकार रीवाइज करने
की बारी आती थी। रूपक, अनुप्रास, यमक आदि।
तुम्हारा फैवरेट था यमक। मैं तुमसे पूछता: चलो यमक
का उदहारण दो। तुम मुस्कुराकर फटाक से बोलती : यमक
का उदहारण :"सजना है मुझे सजना के लिए"। मैं कुछ पल खुद
का "सजना" समझने लगता तुम्हारा।फिर तुम
पूछती चलो अब तुम उपमा अलंकार का उदहारण दो । मैं
कहता उपमा का उदाहरण : "चाँद सा तेरा चेहरा।" तुम
शरमाकर कहती "धत इतनी भी सुन्दर नहीं हूँ मैं"
फिर तुम पूछती अतिशियोक्ति अलंकर का उदहारण दो।
दिल में दर्द बढ़ते जाता क्यूंकि स्कूल का आखिरी दिन
था और तुझसे बिछड़ने का दर्द और डर
दोनों तूफानी हो चूका था । तुम तो मुझे दोस्त
समझती थी पर मैं प्रेममयी हो चूका था पता नहीं शायद
जन्मो का राबता था तुझसे। फिर तुम जोर से
बोलती कहाँ खो गए बताओ अतिशियोक्ति अलंकर
का उदहारण।
अपनी आँखों में टप टप आंसू लिए मैंने बोला : " दिल बादल
बने, आँखें बहेने लगी। "
ये अतिशियोक्ति अलंकार है। तुम खिलखिलाकर
बिना अलंकार का अर्थ समझे कहती : वैरी गुड।
तुम तो चली गयी स्कूल के बाद पर मैं ना भुला पाया तुम्हे
।
आज तुम जहाँ भी होगी उस अतिशियोक्ति अलंकार के
उदाहरण का अर्थ समझ गयी होगी?????
एक दिन चित्रगुप्त ने ब्रह्माजी से
ReplyDeleteप्रार्थना की प्रभु, ये 'करवा चौथ के व्रत से सात जन्म तक एक ही पति' मिलने वाली योजना बंद कर दी जाए !
ब्रह्माजी -क्यों?
चित्रगुप्त-प्रभु, मैनेज करना कठिन
होता जा रहा है 'औरत सातों जन्म
वही पति मांगती हैं लेकिन पुरुष हर बार दूसरी औरत मांगता है' बहुत दिक्कत हो रही है समझाने में!
ब्रह्माजी-लेकिन यह स्कीम आदिकाल से चली आ रही है इसे बंद नहीं किया जा सकता !
तभी नारद मुनि आ गए. उन्होंने सुझाव दिया कि पृथ्वी पर श्री संता सिंह नाम के एक महान विचारक रहते हैं. उनसे जाकर सलाह ली जाये।
चित्रगुप्त श्री संता सिंह के पास गए,
संता सिंह ने एक पल में समस्या का समाधान कर दिया।
जो भी औरत सातों जनम वही पति डिमांड करे उसे दे दो।
लेकिन शर्त ये लगा दो कि यदि पति वही चाहिए तो सास भी वही मिलेगी !!!
'डिमांड बंद
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मानकों पर की जाएगी स्कूलों में तैनाती
ReplyDeleteशिक्षकों के एक लाख पद बढ़ेंगे
*************************
प्राइमरी में दो व जूनियर में होंगे कम से कम तीन शिक्षक
हो रहा पद सृजन
इलाहाबाद। संजोग मिश्र
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के एक लाख पद बढ़ने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में जुलाई 2011 को शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई-09) लागू होने के बाद पहली बार हो रहे पद सृजन से तकरीबन 70 हजार से एक लाख सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की राह खुलेगी।
सचिव ने सभी जिले के बीएसए को पत्र जारी कर तैनात शिक्षकों की संख्या और रिक्त पदों के बारे में जानकारी मांगी है। आरटीई के अनुसार प्राथमिक स्कूलों में दो और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान/गणित, सामाजिक अध्ययन और भाषा के कम से कम तीन शिक्षक होने चाहिए।
साथ ही प्राथमिक स्तर पर प्रत्येक 30 बच्चों पर एक अध्यापक और उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रत्येक 35 बच्चों पर एक अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति का प्रावधान है।सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने 3 नवंबर को पत्र लिखकर सभी जिलों के बीएसए से पद सृजन की सूचना मांगी है।
दिसंबर के मध्य तक जानकारी मिलने के बाद शिक्षकों की कमी पता चल सकेगी। उत्तर प्रदेश में आरटीई लागू होने से पहले 2007 और 2011 में पद सृजन हो चुका है। लेकिन आरटीई मानकों के अनुसार पदों का निधारण होना बाकी है। वैसे सूत्रों के अनुसार प्राइमरी में 50 हजार से अधिक और जूनियर हाईस्कूलों में 20 हजार से अधिक पद सृजित होंगे।
इसके अलावा सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2011 के बाद खुले नए स्कूलों में भी पद सृजन होने के बाद संख्या बढ़ेगी। इस प्रकार शिक्षकों के एक लाख तक पद बढ़ने की उम्मीद है। इसके बाद शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।
प्राथमिक स्कूलों में स्वीकृत पद
************************
सहायक अध्यापक: 2,95,450
प्रधानाध्यापक: 88,50
वर्तमान में प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक
सहायक अध्यापक: 1,04,392
प्रधानाध्यापक: 57,482
उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्वीकृत पद
सहायक अध्यापक: 1,15,968
प्रधानाध्यापक: 44,913
वर्तमान में उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक
सहायक अध्यापक: 75,652
प्रधानाध्यापक: 24,250
जितने भी थे हमसफर सब मंजिल से जा मिले....
ReplyDeleteकदमों तले हमारे, अभी भी सिर्फ रास्ते ही हैं.....
__________GOOD NIGHT 98______________
PRT BHAI, MORCHA SCERT PAHUCH SABHI JILON KI SANSHODHIT LIST NIKALNE KA DABAAV BANAYE OR 3rd 13 NOV KO KHATM HOTE HI CATEGORYWISE CHHUTE CANDIDATES KI 6-7 DIN FIR COUNCELING KARAYE YE BHARTI SAFAL HONE K LIYE JARURI HAI. MORCHA ISKI GAMBHIRTA SAMAJH K TURANT KADAM UTHAYE VARNA YE DO SHARTEN PURI NA HONE PAR BREAK LAGNA TAY HAI. APKA CD ONLINE KARNE KA PRASTAV BHI SAHI HAI. PLZ COMMENT!
ReplyDeleteRajesh ji blog par sunne mai as raha hai ki Jo log 1st ya 2nd counselling kara chuke hai wo bhi abhi confirm nahi hai. Koi high merit wala unhe replace kar sakta hai. What is this?
ReplyDeleteAgar aise log bahar kar diye hate hai to WO kaha jayenge. Kyonki unke original papers to jama ho gaye and 3rd counselling mai us zile ke alawa kahi par name show nahi ho raha hai.
Rajesh ji blog par sunne mai as raha hai ki Jo log 1st ya 2nd counselling kara chuke hai wo bhi abhi confirm nahi hai. Koi high merit wala unhe replace kar sakta hai. What is this?
ReplyDeleteAgar aise log bahar kar diye jate hai to WO kaha jayenge. Kyonki unke original papers to jama ho gaye and 3rd counselling mai us zile ke alawa kahi par name show nahi ho raha hai.
Combined Defence Services Examination (CDS) (I) 2015 : Last date 05/12/2014
ReplyDelete548 posts Masters / Mistresses (PGT) Chandigarh Administration : Last date 02/12/2014
Manager Posts Tamilnad Mercantile Bank Ltd (TMB) : Last date 22/11/2014
Asst Director, Steno Typist & Librarian Posts CFTI : Last date 01/12/2014
Medical Consultants Job Reserve Bank of India : Last Date 24/11/2014
400 Posts Probationary Officers Syndicate Bank : Last date 18/11/2014
Job Posts Indian Oil Corporation Ltd. (IOCL) : Last date 01/12/2014
151 Various Job Posts AIMA : Last Date 09/12/2014
Scientist Job Posts GBPIHED Uttrakhand : Last Date 18/12/2014
Various Jobs Aligarh Muslim University (AMU) : Last Date 21/11/2014
Teaching Positions Assam University : Last Date 04/12/2014
86 Posts Senior Resident SGPGIMS : Last Date 20/11/2014
305 Posts West Bengal Public Service Commission (WBPSC) : Last Date 25/11/2014
48 various posts Bangalore Metro Rail Corporation Limited (BMRCL) : Last Date 30/11/2014
Clerk / Translator Jobs Central Potato Research Institute (CPRI) : Last Date 05/12/2014