Kasturba Gandhi Balika Vidhyalaya News मानदेय कम करने के खिलाफ याचिका
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पार्ट टाइम टीचर्स ने अपना मानदेय कम करने के खिलाफ अब संसद के समक्ष याचिका दी है। केजीबीवी के पार्ट टाइम टीचर्स का मानदेय केंद्र सरकार ने 7200 से घटकार 5000 रुपये कर दिया है। इसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं। अतुल कुमार बंसल के अनुसार पार्ट टाइम शिक्षकों का मानेदय कम करना जन विरोधी कदम है। अब हम लोग संसद में याचिका दाखिल करके केजीबीवी शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पार्ट टाइम टीचर्स ने अपना मानदेय कम करने के खिलाफ अब संसद के समक्ष याचिका दी है। केजीबीवी के पार्ट टाइम टीचर्स का मानदेय केंद्र सरकार ने 7200 से घटकार 5000 रुपये कर दिया है। इसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं। अतुल कुमार बंसल के अनुसार पार्ट टाइम शिक्षकों का मानेदय कम करना जन विरोधी कदम है। अब हम लोग संसद में याचिका दाखिल करके केजीबीवी शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।