/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, November 7, 2014

News मुजफ्फरनगर: यूपी में मिला 50 करोड़ का लेखपाल

News मुजफ्फरनगर: यूपी में मिला 50 करोड़ का लेखपाल


बेटे और बहू के पास भी सम्पत्ति

लेखपाल संघ के संरक्षक शिवकुमार गोयल की संपत्ति का काला चिट्ठा प्रशासन ने तैयार कर लिया है। जांच में शिवकुमार उसके बेटे और बहू के पास 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई है।

बेनामी संपत्ति इतनी है कि प्रशासन को रिकॉर्ड जुटाना मुश्किल हो रहा है। बेटे-बहू के नाम 54 स्थानों पर जमीनें खरीदी गई हैं। लेखपाल ने 29 फर्जी नामों से पट्टे काट दिए। इन जमीनों पर भी शिवकुमार का ही कब्जा है।

एडीएम (वित्त) रामकिशन शर्मा ने बताया कि अब तक की छानबीन में लेखपाल संघ के संरक्षक शिवकुमार गोयल पर 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई है। शिवकुमार ने अपने पुत्र राहुल गोयल, पुत्रवधू रेणू गोयल और अन्य रिश्तेदारों के नाम जमीनें खरीद डालीं। 2001 से अब तक 54 स्थानों पर जमीन खरीदी गई हैं।

खेती की जमीन के साथ शहर से सटे स्थानों पर प्लॉट भी खरीदे गए हैं। शुक्रताल और हाजीपुर में कई लोगों से जमीनें खरीदी गईं। कानूनन एक नाम पर पांच हेक्टेयर से ज्यादा जमीन नहीं खरीदी जा सकती है।

लेकिन लेखपाल ने जो जमीनें खरीदीं उसका रकबा 20.775 हेक्टेयर है। शिवकुमार ने लुकाधड़ी गांव में 29 ऐसे लोगों के पट्टे काटे हैं, जिनके नाम का गांव में कोई अस्तित्व ही नहीं है।

शहर में कई स्थानों पर प्लॉट

शिवकुमार गोयल और उसके परिवार के नाम शहर में कई स्थानों पर प्लाट और जमीनें हैं। बीबीपुर में 966.66 वर्ग मीटर जमीन उसने 2011 में खरीदी।

अंकित विहार में 10.83 वर्गमीटर जमीन शिवकुमार के नाम है। सालारपुर और अंकित विहार की चार अलग-अलग जमीनें की शिवकुमार बिक्री कर चुके हैं।

News sabhar ब्यूरो शुक्रवार, 7 नवंबर 2014
अमर उजाला, मुजफ्फरनगर Updated @ 2:53 AM IST

57 comments:

  1. good Evening Bhaiyo

    Siddharthnagar me aaj ki chayan list bi saat k saat lga di h femal obc arts 101 dob 1989 tak chayan ho hya h.yha kul 146 aai thi

    ReplyDelete
  2. Lakhimpur me Sewa Samaapt .......
    .
    OBC 102 ke neeche marks waalo ko Kahin aur jaane ki salaah di
    .
    Na maanne par counselling to kar Li magar Documents xerox ke set dekhe tak nahi .... Sign kijiye aur jaaiye ho gayi counselling

    ReplyDelete
  3. सीट - 14
    दूसरे दिन पांच अभ्यर्थियों ने ही कराई काउंसिलिंग
    प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में अभ्यर्थी नहीं दिखा रहे रुचि
    अमर उजाला ब्यूरो
    संतकबीरनगर। प्रशिक्षु शिक्षकों के तीसरे चरण की काउंसिलिंग के दूसरे दिन गुरुवार को डायट कार्यालय पर सामान्य महिला वर्ग की मात्र पांच अभ्यर्थी ही पहुंची। सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रोें की जांच के बाद उनके मूल प्रमाण पत्र जमा करा लिए गए।
    परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक के लिए टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश सरकार ने 72,825 पद स्वीकृत किए है। जिसमे संतकबीरनगर जनपद में विभिन्न विषयों के आठ सौ पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके सापेक्ष 99,454 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सीटे रिक्त होने की वजह से दूसरे चरण की काउंसिलिंग कराई गई। उसमे भी अभ्यर्थी कम ही आए। तीसरे चरण की काउसलिंग के दूसरे दिन सामान्य महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमे मात्र पांच अभ्यर्थी ही पहुंचे। डायट प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि तीसरे चरण की काउंसिलिंग के दूसरे दिन सामान्य महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

    ReplyDelete
  4. टेट संघर्ष मोर्चा अपने low tet merit वाले साथियों की अपेक्षाओं के अनुरूप ना तो यूपी टेट2011 का रिजल्ट आनलाइन करा सका और ना ही रैंक जारी करा सका जिसकी वजह से gen पुरुष की मेरिट 100 तक नहीं आ पायी,,,, विदित हो कि टेट मोर्चे के केन्द्रीय और जिला स्तरीय नेताओं ने 100 तक नंबर लाने वालों को चयन हो जाने का यकीन दिलाकर दो साल से अधिक समय तक उनका आर्थिक शोषण किया और आन्दोलन का आनंद दिलाया परन्तु सामान्य पुरुष की मेरिट 115 से नीचे नहीं लायी जा सकी ,,,,,
    आज की तारीख में टेट संघर्ष मोर्चा दो विपरीत हितों का प्रतिनिधित्व कर रहा है ,,, जिनका 72825 में चयन हो रहा है और जिनका चयन नहीं हो रहा है ,,,, यदि टेट मोर्चे का 120+ वाला कोई नेता या पैरवीकार यह दावा करता है कि वो low tet merit वालों का सच्चा हितैषी है तो समझ लीजिये कि वो उनके साथ विश्वासघात करने की कोई योजना बनाए बैठा है ,,,विगत 2 सालों का मेरा अनुभव कहता है कि टेट 2011 पास अभ्यर्थियों में शायद ही कोई किसी का सगा हो ,,, इन हालात में सबसे बेहतर यही है कि टेट संघर्ष मोर्चे का विघटन कर दिया जाए जिससे low tet merit वाले स्वयं को संगठित कर सकें ,,,, गणेश या किसी अन्य को कोसने से ना तो रैंक जारी होगी , ना ही सीडी आनलाइन होगी और ना ही 72825 के अतिरिक्त बीएड वालों की भर्ती के लिए संघर्ष हो सकेगा ,,,, आगे आओ और नेतृत्व सम्भालों ..

    ReplyDelete
  5. आजमगढ़ संघर्ष मोर्चा ने द्वितीय काउंसिलिंग में शामिल औपबंधिक अभ्यर्थियों की सूची आज प्राप्त की. प्राप्त सूचना के अनुसार 352 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करते हुए उनकी सीट रिजर्व की गई थी, मोर्चा द्वारा संभव तरीके से रोल नं का मिलान करने पर मात्र 68 अभ्यर्थियों का विवरण सही पाया गया,तथा इन्हीं अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग लेटर वेबसाइट पर अन्य जनपदों हेतु प्रदर्शित हो रहा है अन्य किसी का कोई विवरण उपलब्ध नहीं है. कल तक शिक्षामित्रों की सीट(240) पर मात्र 14 काउंसिलिंग हुई थी परंतु आज प्राप्त विवरण के अनुसार मात्र 108 सीटें बची हैं
    भगवान भर्ती के इस सौंदर्य को बनाए रखें और धाँधलीबाजों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें...

    ReplyDelete
  6. हिमांशु राणा, काव्य शर्मा, जीतेन्द्र सिंह एवं अन्य साथी उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में टेट रिजल्ट २०११ को ऑनलाइन कराने के लिए सोमवार को रिट करने वाले हैं..
    जिस तरह मनमानी और फर्जीवाड़ा का नंगा नाच हो रहा है उससे से ये भर्ती अपने गंतव्य तक पहुँच पायेगी, संभव नहीं दीखता.. इसलिए पारदर्शी व्यवस्था के साथ योग्य उम्मीदवारों के चयन को सुनिश्चित कराने के लिए आप सभी सहयोग करेंगे ऐसी अपेक्षा है.. धन्यवाद !!

    ReplyDelete
  7. >Shalabh Tiwari<<<
    आवश्यकता से ज्यादा होशियारी दिखाना मूर्खता की सबसे बड़ी निशानी होती है ,,,, scert डायरेक्टर द्वारा दोहरी दुष्टता का परिचय देते हुए फोटो कापी पर जूनियर वालों की काउंसिलिंग कराने के कोर्ट के आदेश को तोड़-मरोड़कर इस तरह पालन किया कि कौवे से चतुर अभ्यर्थी एक से अधिक जिलों में काउंसिलिंग करा बैठें और बाद में इस आधार पर उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाए ,,,,,, डायरेक्टर साहब ने जानबूझकर डाईट को इस सम्बन्ध में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं भेजा ,,,,
    हो सकता है कि लोग सोचें कि एक से अधिक जिलों में काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिए जाने पर वो भर्ती फँसा देंगे लेकिन ऐसा हो नही पायेगा ,,,, जो लोग भर्ती से बाहर होंगे वो हाई कोर्ट की सिंगिल बेंच में याचिका करेंगे और 3-4 साल कोर्ट के चक्कर काटेंगे ,,,, सभी को एक छोटी सी बात समझ लेनी चाहिए कि ये भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है इसलिए हाई कोर्ट का कोई आदेश इसे रोक नहीं सकता तथा direct सुप्रीम कोर्ट कोई जा नहीं सकता ......
    सभी बुद्धिमान लोगों को चाहिए कि ना तो शून्य सीटों पर काउंसिलिंग कराने जाएँ और ना ही डबल काउंसिलिंग का मजा लेने के चक्कर में शेष जिंदगी बेमजा करें ,,,,, डायरेक्टर साहब भर्ती फँसाने की हैसियत नहीं रखते हैं लेकिन भर्ती कराने वालों को फँसाने की कोशिश तो कर ही सकते हैं ना ? टेट मेरिट से भर्ती करना किसी अधिकारी को पसंद नहीं है बल्कि हम सब मिलकर उनसे जबरन भर्ती करा रहे हैं ,,,, जबरदस्ती का काम तो ऐसे ही होता है ......

    ReplyDelete
  8. Mujhe bhi aisa hi lagta hai bhai,ish bharti ka malik bhagwan hi hai.

    ReplyDelete
  9. साथियों मजा बाँध दिया बहादुर साहब की बहादुरी ने |
    सर्वोच्च न्यायालय का आदेश और बस नेताओं की मस्त काउंसलिंग |
    उस पर नेताओं के कटाक्ष की चलने दो , होने दो , उफ्फ्फ्फ़ |
    कराकर तो दिखाओ ऐसे भर्ती पूरी , नहीं होगी ऐसे तो कभी नहीं होगी |
    सच से क्यों भाग रहे हो ?
    सी.डी. और भर्ती ऑनलाइन का समर्थन नहीं तो विरोध क्यों कर रहे हो ?
    क्या इनमे से भी किसी के नम्बरों में झोल है ?
    अगर है तो करिये विरोध |
    परन्तु जो सच्चे हैं हमेशा साथ रहे और आगे भी इस भर्ती की सलामती चाहते हैं तो वे भी आगे आएं |
    हमारी केवल इतनी मांग :
    १) भर्ती विज्ञापन पर हो ३०/११/११ |
    २) सी.डी. और डेटा ऑनलाइन हो या कोर्ट में जमा हो फिर कोर्ट कचेहरी हम देख लेंगे |
    आपकी ये सोच की हमारा नहीं होगा दो बातों को दर्शाती है :
    या तो सपा के दामाद बनने की जल्दी है
    या आपने तीन साल जनता का बेवकूफ बनाया |
    अब सामने आओ |

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir aapne bilkul sahi kaha.mai aapke sath hu.

      Delete
    2. Agla kadam bhi kuchh uthayege ki sirf dhadhali -chillayege

      Delete
  10. Priy mitro namaskar,
    aj ek laghu antaral ke bad bhari
    man se evm hriday me prasfutit
    kalgat jwalamukhi ke karan
    anchahe hi bhale par vigat 3
    varshon ke kalantar ki smriti
    manas patal par nirantar chitrit ho
    rahi hai aaj hamare morche ke kai
    aise muladhar sathi vartman
    counseling prakriya ke karan hasiye
    par hai aur isase bhi bhayawah
    sthiti yah hai ki aj hamare morche
    ki sthiti us sainya tukadi ki bhanti
    acharan kar rahi hai jo yuddh me
    vijay ke uprant vijyotsav manane
    evm bhavi sainya samman pane ke
    swapn me is tarah mashgool hai ki
    yuddh me apni jan ki baji lagakar
    vijyotsav ki aadharshila rakhane
    wale aise sainik jinka upchar ke bad
    bachana sambhav hai ko yuddh
    maidan me hi tadapata chhod aaye
    hai.

    ReplyDelete
  11. Aj mai sabhi sakriy evm samany,
    nootan evam puratan sadasyon se
    janana chahata hun ki...kya
    vartman paristhitiyan 4 feb. 2012
    se bhi jyada jatil hai???....yakinan
    nahi..... kya hamne purane
    vigyapan ki suraksha vigat 3 varsho
    me ek aswasth navjat shishu ki
    bhanti isiliye ki thi ki hamare
    virodhi(sapa gov.) usme apne
    kusanskar aaropit karen???...katayi
    nahi.... vigat teen varshon me jis
    prakar ka niraupcharik vidhi gyan
    prapt karne ki paristhitiyan utpann
    ki gayi kya ve hamare shaikshanik
    gyan ko tivra karti hai???...vilkul bhi
    nahi....
    Kya aaj ki paristhiti kisi bhi
    abhyarthi (chahe counseling kara
    chuke ho ya counseling ka wait kar
    rahe ho) ko mansik santusti de pa
    rahi hai (jisme aaj ghatit ghatnaon
    ko bhi jod leejiyega iski charcha
    mai kal karunga )???....iska uttar
    bhi 'NAHI'....

    ReplyDelete
  12. Mai apne sabhi sathiyo, sadasyon
    se kahna chahunga ki ki ek bar
    punah apni usi purani ichchha
    shakti ko dharan karen ...agar ham
    purane vigyapan par bharti ke liye
    sarkaar ko majboor kar sakte hai
    to cd online karana ya farzi
    abhyarthiyon ko bahar karwana
    hamare liye koi badi bat nahi hai.
    Hamari agrim yojana yah hai ki jald
    se jald ham paryapt sankhya me
    scert pahunchkar nideshak se is
    sambandh me 2 tuk varta kare
    evm kisi bhi hila-hawali ke bad ek
    bade evm vyapak andolan ki tithi
    tay karen....age Iswar to
    margdrasta ke rup me hamare
    sath hai hi.
    ..
    Sadhanywad
    apka
    S.K. pathak .
    tet shangharsh morcha up

    ReplyDelete
  13. टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा - उत्तर प्रदेश
    संभावित धांधली एवं पारदर्शिता के सम्बन्ध में
    टीईटी-2011 के 72825 पदों पर चल रही "प्रशिक्षु शिक्षक चयन- 2011" शीर्षक नाम से भर्ती प्रक्रिया की काउंसलिंग के तरीके एवं पारदर्शिता को लेकर आज पूरे प्रदेश के टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मन में संदेहों के बादल उमड़ रहे हैं इसलिए पारदर्शिता बनाये और हो रही संभावित धांधली या होने वाली संभावित धांधली के काले बादलों को हटाने हेतु टीईटी परिणाम 2011 की प्राथमिक मूल सी.डी./संशोधित अंतिम मूल सी.डी./ हार्ड डिस्क जो जमा है सी.जे.एम. कोर्ट कानपूर देहात/रमाबाई नगर से मंगाकर प्राथमिक मूल सी.डी/संशोधित अंतिम मूल सी.डी. को ऑनलाइन करने तथा साथ ही प्रत्येक चरण की काउंसलिंग सूची को ऑनलाइन करने/काउंसलिंग करा चुके प्रत्येक चरण के समस्त अभ्यर्थियों की सूची को ऑनलाइन करने/ प्रत्येक चरण की काउंसलिंग के पश्चात रिक्त सीटों का ब्यौरा ऑनलाइन करने एवं काउंसलिंग करा चुके समस्त अभ्यर्थियों के टीईटी अंकपत्रों के अंकों का सत्यापन प्राथमिक मूल सी.डी./संशोधित अंतिम मूल सी.डी./हार्ड डिस्क से करने के उपरान्त ही नियुक्ति पत्र देने के सम्बन्ध में लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की जा रही है |

    ReplyDelete
  14. उस सम्बन्ध में लगभग 10 दिनों तक लखनऊ में रहकर तैयारी की जा चुकी है और लखनऊ बेंच के जाने-माने एजुकेशनल सर्विस के सीनियर अधिवक्ता जी.सी. वर्मा जी को हायर किया जा चूका है | टीईटी-2011 उत्तीर्ण समस्त अभ्यर्थियों की जुबान ये ही चाहती है की भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन के अनुसार एवं पारदर्शिता के साथ ही करायी जाये | इस सम्बन्ध में कई बार अधिकारीयों से वार्ता भी हो चुकी है परन्तु अधिकारीगण इस पर यथोचित कदम नहीं उठा रहे हैं इसलिए मजबूर होकर लखनऊ उच्च न्यायालय की शरण जाना पड़ रहा है | टीईटी-2011 उत्तीर्ण समस्त अभ्यर्थियों से अनुरोध है की केवल जुबान से ही हो-हा-हल्ला करने से कुछ नहीं होने वाला है बल्कि आगे आकर कुछ कर गुजरने से ही समस्या का हल हो सकेगा | अतः आप सबसे ये अनुरोध है की अब ये समय जुबान से हो हल्ला करने का कम बल्कि जागरूक होकर और खुद आगे आकर कुछ कर गुजरने का है , आइये हम सब मिलकर एक साथ आगे बढ़ें |

    ReplyDelete
  15. जिस प्रकार टीईटी-2011 उत्तीर्ण हम सभी अभ्यर्थी टीईटी मेरिट से भर्ती के लिए एक साथ आगे बढे थे और उस पर एक साथ एक साथ खड़े होने का परिणाम आज टीईटी मेरिट पर काउंसलिंग शुरू होने के रूप में सभी के समक्ष है | अतः एक बार पुनः खड़े होकर हर तरीके से (आर्थिक , मानसिक और जरुरत पड़ने पर शारीरिक ) सहयोग करते हुए भर्ती प्रक्रिया को लखनऊ उच्च न्यायालय के माध्यम से विज्ञापन के अनुसार एवं पारदर्शिता के साथ करायी जाए , जाने का अनुरोध किया जायेगा जिससे अपात्र अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता देखना पड़े एवं पात्र अभ्यर्थी ही चयन पा सकें ताकि नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या/धांधली के आरोप में जांच आदि की समस्या का सामना न करना पड़े |
    इसलिए नियुक्ति पत्र मिलने से पहले ही पारदर्शिता के साथ-साथ अनियमितताओं का समाधान आवश्यक है |
    मीटिंग स्थल - बारादरी पार्क
    दिनांक- ०९/११/१४
    समय - १० बजे
    मुख्या पेटीशनेर : जितेंदर सिंह सेंगर , जिलाध्यक्ष : फतेहपुर ,
    अन्य पेटीशनेर : हिमांशु राणा
    काव्य शर्मा सीतापुर ,यज्ञ दत्त अवस्थी लखनऊ , अमित सिंह गोंडा

    ReplyDelete
  16. कोर्ट के आदेश पर ही मिलेगा शिक्षामित्रों को वेतन

    बरेली। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक पद पर समायोजित हुए शिक्षकों को अभी फिलहाल वेतन मिलना संभव नहीं दिख रहा है।

    विभागीय अधिकारियों के अनुसार हाईकोर्ट में समायोजन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट से जब तक इनका फैसला और शासन से स्पष्ट निर्देश नहीं आते तब तक शिक्षकों का वेतन नहीं निकलेगा।

    कई ब्लाकों के शिक्षामित्रों का सत्यापन बोर्ड और विश्वविद्यालय से पूरा हो गया है। सत्यापित होने के बाद पत्राजात बेसिक शिक्षा कार्यालय भी पहुंचने लगे हैं। इसपर बीएसए ने शिक्षामित्रों को जल्द ही वेतन निकालने का आश्वासन भी दे दिया था। जबकि वित्त एवं लेखाधिकारी केएल शुक्ला बेसिक शिक्षा विभाग ने वेतन देने के नाम पर हाथ खड़े कर दिए हैं। कहा कि हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों के समायोजन पर कई रिट पड़ी हैं। जब तक कोर्ट समायोजित हुए शिक्षामित्रों का वेतन निकालने का स्पष्ट निर्देश नहीं देगा। वेतन अटका ही रहेगा।

    ReplyDelete

  17. 1-Rikt pado waale Sabhi DIETS me Abhyarthiyon ki bhaari bheed ..........
    .
    2-Abhi tak kisi bhi DIET se kisi "Apriya" ghatna ka koi samachaar nahi
    .
    3- Bharti Prakriya Shaantipoorna dhang se apne Antim Padaao ki or Agrasar
    .
    4- 30-40-50 etc pado waale Distt me Abhyarthiyon ka hujoom Kintu 2-4-8 etc. pad waale Distt me Sannata ... (Jaise SANT KABIR NAGAR)
    .
    5- 3rd counselling me pado ke saapeksh kahin adhik abhyarthi counselling kara rahe hain atah is baar bhi 2-3 Distt ko chhor kar bhaari sankhya me Documents waapsi ke aasaar

    ReplyDelete
  18. जल्द होगी शिक्षको की बम्पर भर्ती

    बरेली में खाली हैं 11 हजार से ज्यादा पद

    बरेली। जिले के परिषदीय विद्यालयों के दिन जल्दी बहुरेंगे। शिक्षकों की बंपर भर्ती जो होने जा रही है। जिले में सृजित 11 हजार पद पर 5 हजार से ज्यादा शिक्षक कार्यरत हैं। जल्द ही 6 हजार से ज्यादा शिक्षक और मिलेंगे। इनमें से 2800 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। बाकी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन ने जिलेवार सूची तलब की है। एडी बेसिक शशि शर्मा ने सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों से ब्लाकवार सृजित पदों की सूची मांगी है।

    बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के लिए यह कवायद शासन की ओर से की जा रही है। घोषणा होने के बाद जिलों से सृजित पदों की सूची मांगी गई है। निर्देश आते ही आननफानन सूचनाएं जमा की जाने लगी हैं।

    आरटीई 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक और जूनियर विद्यालयों में 35 बच्चों पर एक शिक्षक होना अनिवार्य है। इसके अलावा जूनियर विद्यालयों में साइंस, गणित और सामान्य अध्ययन के शिक्षकों की नियुक्ति अलग से होनी है। जिले में करीब 11500 पद सृजित हैं। इनमें से प्राथमिक विद्यालयों में 3454 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1681 शिक्षक तैनात है।

    जिले में 4 लाख 3 हजार 70 बच्चे प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में पंजीकृत हैं। कई स्कूलों में तो शिक्षकों के अभाव में ताले पड़े हैं। हालांकि समायोजन और स्थानांतरण से स्कूल चलाने की कोशिश की जाती रही है। साइंस और गणित के 29 हजार पदों पर रिक्तियां निकलने के बाद जिले में भी 536 पदों पर शिक्षकों की काउंसिलिंग की गई है।

    शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित करने की प्रक्रिया जारी है। 72825 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में जिले के 1300 पद भरे जाने हैं। इसकी तीसरी काउंसिलिंग भी हो गई। इन सभी को मिलाकर करीब 2800 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा भी जिले में करीब 3400 पद खाली हैं। प्रदेशभर में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में जिले के इन पदों पर भी जल्द भर्ती की उम्मीद विभाग जता रहा है।

    बेसिक शिक्षा सचिव की ओर से सृजित पदों की सूचना मांगी गई है। सभी बीएसए को सूचनाएं भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ब्लाक से यह सूचनाएं मंगाई हैं। संख्या मिलने के बाद शासन को भेज दिया जाएगा।
    शशि शर्मा, एडी बेसिक

    ReplyDelete
  19. अराजकता उत्पन्न तो होगी हीं जब
    डायटों को कोई स्पष्ट दिशानिर्देश
    जारी नही किये जायेंगे और रिक्तियों की स्पष्ट
    सूचना भी नही दी जायेगी...blog पर
    जो सूचना दी जाती है उस पर लोग तर्क-वितर्क
    करना शुरु कर देते है...जाहिर सी बात है हर
    व्यक्ति अपने तरीके से चिंतन करने को स्वतंत्र
    है...ऐसा लग रहा है जान-बूझकर
    ऐसा किया जा रहा है ताकि कोई ऐसा लूप होल
    किसी को मिल जाये और वह कोर्ट जाये...और
    समस्त टेट समर्थक आपस मे ही लड-भिड
    जाये...पर कोर्ट के सख्त रुख से
    ऐसा हो पाना संभव नही हो रहा है....सारे आँकडें
    व पूर्वानुमान गलत नही हो सकते थे कुछ
    तो ऐसा हुआ कि आज सभी स्तब्ध हैं यह
    साधारण बात नही है..टेट मोर्चे को अब सक्रिय
    होना ही होगा...लो मेरिट वाले भाईयों की लडाई
    को ऐसे तरीके से लडने की योजना बने
    की बिना टेट मेरिट का नुकसान हुए उनके साथ
    न्याय हो...देर तो जरुर हो चुकी है पर गलत
    लोगो के बाहर होते ही वे
    चलती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे....हम
    आपस में लडकर कुछ नही पा सकते...अब एक
    स्वर मे बोलना होगा और एक साथ
    खडा होना होगा...जय टेट

    ReplyDelete
  20. Rajesh ji siksha mitra ki seats hum logo ko nahi milegi kya ?

    ReplyDelete
  21. 9 novmber ko lucknow me cd online old go base par writ dalne ke liye himanshu rana ji meating kar rahe h mai sabi kam marit walo tetins se anurodh karta h ap log awasya pahunche,nahi to apki seat par farjiwala adikar kar lega

    ReplyDelete
  22. बीपीएड डिग्रीधारकों ने लगाई गोमती में छलांग, एक अस्तपाल में भर्ती

    लखनऊ। लंबे समय से नौकरी की मांग कर रहे बीपीएड डिग्रीधारकों के सब्र का बांध आज टूट गया। लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे इन 51 लोगों ने सरकार से वार्ता विफल रहने पर आज गोमती नदी में छलांग लगाने की धमकी दी। धमकी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद आधा दर्जन लोग नदी में कूद पड़े।

    इनमें से गोरखपुर के 30 वर्षीय बबलू सोनकर नदी के बीच में कूद गया। किसी तरह से पुलिस वालों ने उसको निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। सिविल अस्पताल में उसकी हालत सामान्य बताई गई है।

    ReplyDelete
  23. akhimpur data for 3rd counselling
    gen/male/science

    Sr no tet marks
    44647 142
    44648- 138
    44649-44650 137
    44651-44655 136
    44656-44659 135
    44660-44662 134
    44663-44670 133
    44671-44680 132
    44681-44691 131
    44692-44715 130
    44716-44745 129
    44746-44789 128
    44780-44837 127
    44838-44914 126
    44915-45020 125
    45021-45156 124
    45157-45300 123
    45301-45489 122
    45490-45713 121
    45714-45981 120
    45982-46339 119
    46340-46788 118
    46789-47484 117
    47485-48241 116
    48242-49146 115
    49147-50249 114
    50251-50985 113

    ReplyDelete
  24. Rajesh sir mai obc female science 93 muje kisi district se call nhi hai....bt mai 8 district ki cutoff mei hu......mai behraich yaa gonda se aupbandhik counseling karvaungi.....

    ReplyDelete
  25. Rajesh bhai ne bilkul sahi baat kahi,sachai se door bhagkar kuch nahi hone wala hai,ye bharti ish tarah se agar hogi toh fir atak jayegi.

    ReplyDelete
  26. बवाल !
    शिराज-ए-हिन्द जनपद जौनपुर के डायट पर चस्पा हुई सूचना के मुताबिक़ आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की कोई सीट नहीं बची है। जौनपुर में काउंसलिंग करवाने की योजना बना रहे टेट बन्धु कृपया सूचना की पुष्टि जनपद डायट से करने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही करें। इस काउंसलिंग में कब क्या नियम बन जाए या कब कौन सा नियम बिगड़ जाए कहा नहीं जा सकता,,,,,,
    भगवान् भला करे ।

    ReplyDelete
  27. koi batayega moradabaad se behraich kitni dur hai.....hum car rent pr lekar jayenge or baby bhi sath hai

    ReplyDelete
  28. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    साथियों !
    72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती की तीसरी काउंसलिंग का आज तीसरा दिन है एवं कल हुई काउंसलिंग (महिला सामान्य कला) का परिणाम आज होने वाली काउंसलिंग के साथ मिलाकर ही घोषित हो पायेगा। फिलहाल कल अधिकाँश जनपदों से ओवरफ्लो की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं लेकिन इनकी पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है क्योंकि डायटकर्मी अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी महिला अभ्यर्थियों ने शुरुआत काफी धमाकेदार की है, मुहूर्त हो चुका है अब समापन देखिये कैसा होता है। निरहुआ अपने टेट बंधुओं से निवेदन करता है कि-

    ReplyDelete
  29. (1) एक से अधिक जगह काउंसलिंग ना करवाएँ अन्यथा आपका डाटा SCERT/NIC की जंक फाइल में डाल दिया जाएगा और आपका चयन निरस्त होने की स्थिति आ सकती है,,,,इसलिए ज्यादा होशियारी दिखाने की बजाय ज्यादा समझदारी दिखाएँ।

    (2) जहाँ तक हो सके औपबंधिक काउंसलिंग से बचें, हालाँकि औपबंधिक काउंसलिंग में ज्यादातर फर्जी अभ्यर्थी ही शरणागत हैं लेकिन कुछ परिस्थितिजन्य समस्याओं के कारण भी औपबंधिक काउंसलिंग हुई है फिर भी 'गेंहू के साथ घुन पिसने' वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए औपबंधिक काउंसलिंग वाले अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला समयान्तर्गत किया जाएगा। इसलिए यदि आपके पास अन्य जनपदों के विकल्प हैं तो फ्रेश काउंसलिंग को वरीयता दीजिये एवं औपबंधिक काउंसलिंग को दरकिनार कीजिये।

    ReplyDelete
  30. Rajesh Bhai ne sahi kaha ,ish bharti me un logon ka hona hi chahiye jo candidates eligible hai,kyun ki un logon ne kum kurbani nahi di hai.

    ReplyDelete
  31. (3) किसी भी जनपद में काउंसलिंग करवाने हेतु उस जनपद में पदों की संख्या को ही आधार मत बनाइए, पदों की संख्या महत्वपूर्ण जरुर है परन्तु उसके साथ-साथ पिछली काउंसलिंग की कट ऑफ, इस बार की कट ऑफ और क्षैतिज आरक्षण के बाद बचे पदों की संख्या पर अवश्य ध्यान दीजिये, कई मायनों में डायट पर चस्पा वरीयता सूची आपकी बहुत मदद कर सकती है अतः अपने हवाई आंकड़ों को तिलांजलि देकर अपने संभावित जनपद डायट पर चस्पा वरीयता सूची का अवलोकन एक दिन पहले कर लें ताकि आपको अपने चयन की संभावना/जोखिम का पूर्वानुमान हो सके।

    (4) कुछ भाई फेसबुक से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार ही अपनी रणनीति तय करते हैं जबकि आजकल 'कुटिल नीति' इस कदर हावी है की जनपद में सीटें बची होने के बावजूद कुछ महान आत्माएँ ओवरफ्लो होने की पोस्ट करते हैं, जैसा की पिछली काउंसलिंग के दौरान आप देख भी चुके हैं, अतः समाचार-पत्रों अथवा फेसबुक की खबर की बजाय सीधे डायट से सूचनाओं की पुष्टि करें।

    ReplyDelete
  32. (5) मेरे निनी विचार से जनपद में रिक्त पदों की संख्या में से कुल पदों के सापेक्ष 3-5% पदों की संख्या घटाकर बची हुई सीटों को ही काउंसलिंग का आधार बनाएं क्योंकि क्षैतिज आरक्षण इसमें प्रभावी होगा और उनके आने पर आप काउंसलिंग करवाकर भी बाहर हो जायेंगे। इस प्रकार 25-30 सीटों वाले जनपदों में हाई मेरिट वाले भले ही रिस्क ले लें लेकिन मध्यम क्रम के अभ्यर्थी अधिक पदों वाले जनपद को ही तरजीह दें,,,

    ( तीसरी काउंसलिंग में शामिल होने वाले समस्त भाइयों/बहनों को निरहुआ अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता है और निवेदन करता है की प्रसन्नचित्त होकर काउंसलिंग करवाएँ क्योंकि "बिना लड़े हथियार डालने से बेहतर है की मोर्चा लेकर परिणाम भुगता जाय")
    जय टेट-जय हिन्द।।

    ReplyDelete
  33. 350 ने कराई काउंसिलिंग
    - काउंसिलिंग के दूसरे 129 पदों के लिए हुई
    काउंसिलिंग में 350 अभ्यर्थियों ने
    हिस्सा लिया। शुक्रवार को यहां पर
    अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं
    पिछड़ा वर्ग
    महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है।
    इनकी काउंसिलिंग के लिए 4216
    अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
    चार-चार जिलों में अभ्यर्थी करा रहे
    काउंसिलिंग........
    गोंडा: स्थल - जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं,
    काउंसिलिंग का दूसरा दिन, सुबह आठ बजे
    से ही लगी कतार। हर कोई
    अपनी काउंसिलिंग पहले कराना चाह
    रहा था, इसको लेकर माथा पच्ची का दौर
    था। दरअसल, एक-एक अभ्यर्थी चार-चार
    जिलों में काउंसिलिंग करा रहा है। जिससे
    अभ्यर्थी भ्रम की स्थिति में है।
    काउंसिलिंग के बाद उनका किस जिले में
    चयन होगा, इसको लेकर हर कोई उलझन में
    है। कोई कुछ बता रहा है, तो कोई कुछ। हाल
    यह है कि डायट के अधिकारी भी इस बारे में
    तस्वीर साफ करने की स्थिति में नहीं है।
    शाम सात बजे के बाद अभ्यर्थियों के
    हंगामा मचाने पर डायट प्रशासन को पुलिस
    बुलानी पड़ी। पुलिस ने पहुंचकर
    स्थिति को संभाला।
    मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
    दर्जीकुआं में गुरुवार को अनारक्षित
    महिला कला की अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग
    के बुलाया गया था। काउंसिलिंग के लिए
    यहां पर सुबह आठ बजे से
    ही महिला अभ्यर्थियों की लाइन लग गई।
    हर अभ्यर्थी के साथ दो तीन अन्य लोग
    उसके सहयोग में आये हुए थे। जिससे डायट
    परिसर खचाखच भर गया। यहां पर सुबह दस
    बजे से काउंसिलिंग शुरू हुई। काउंसिलिंग के
    लिए तेरह काउंटर बनाये गये थे। सुबह से
    लेकर शाम आठ बजे तक काउंसिलिंग
    चलती रही। यहां पर काउंसिलिंग पहले कराने
    को लेकर अभ्यर्थियों में खूब जोर
    अजमाइश हुई। दरअसल, एक-एक
    अभ्यर्थियों ने चार-चार जिलों में
    काउंसिलिंग कराई है। सुबह गोंडा, दोपहर
    बलरामपुर, चार बजे श्रावस्ती, छह बजे
    बहराइच पहुंचकर काउंसिलिंग कराने
    का कार्यक्रम तय करके अभ्यर्थी पहुंचे थे।
    चार-चार जिलों में काउंसिलिंग कराने वाले
    अभ्यर्थी भी भविष्य को लेकर संशय में थे।
    उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि वह किस
    जिले में अपनी सीट पक्का समझें। हर
    किसी के पास अपना तर्क था, कोई कुछ
    दावा कर रहा था, तो कोई कुछ और।
    बहरहाल, डायट प्रशासन के
    अधिकारी भी इसको लेकर टेंशन में है।
    काउंसिलिंग के लिए उमड़ने वाली भीड़ के
    पीछे भी यहीं वजह बताई जा रही है। यहां पर
    शाम करीब सात बजे काउंसिलिंग काउंटर
    बंद करने के बाद बहराइच जिले में
    काउंसिलिंग कराने वाले
    अभ्यर्थियों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई। ये
    अभ्यर्थी यहां भी काउंसिलिंग कराने के
    लिए दबाव डाल रहे थे। इन अभ्यर्थियों ने
    हंगामा काटना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते
    देख डायट प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी।
    कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
    हंगामा कर रहे
    अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर शांत
    कराया। फिलहाल, डायट पर पुलिस तैनात
    कर दी गई

    ReplyDelete
  34. प्यारे टेट साथियों अब एक बार
    फिर से हम सबके मन में कुशसक के
    कुशासन को कुंद करने
    की जिजीविषा बलवती हो चली है
    । समय की मांग है की हम सब
    एक बार फिर
    राजधानी की सड़कों पर उतर
    कर दुश्मनों के नापाक
    मंसूबों को मटियामेट करें। इस
    सम्बन्ध में s. k. pathak ने संकेत
    भी दे दिया है। हलाकि इस
    बात से कोई फर्क
    नही पड़ता की पाठक व अन्य
    नेता हमारे साथ आते है
    या नहीं पर उनका भी कुछ
    इंतजार कर के यह देख लिया जय
    की क्या उनकी आत्मा अब
    भी जीवित है???
    अन्यथा रणनीति तो अब हम सब
    मिलकर तय करेंगे ही....
    साथियों!!!!
    तयारी शुरू कर दो एक नए अंजाम
    के आगाज की!!!

    ReplyDelete
  35. वाराणसी
    शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव में मोदी का एक अलग रूप देखने को मिला। यहां ने वह सब कर दिखाया जो अपने आप में एक मिसाल कही जा सकती है। उन्होंने सही मायने में यहा अपना बड़प्पन दिखाया। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद लेने गए मोदी 'प्रधान सेवक' वाली बात को चरितार्थ करते दिखाई दिए।

    मंच पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई लोग बैठे हुए थे। जयापुर की प्रधान दुर्गादेवी ने जब भाषण देना शुरू किया। लेकिन उनका माइक उनके कद से काफी ऊंचा था। वह छोटी कद की महिला है। इस दौरान मोदी को लगा कि छोटे कद की वजह से दुर्गा देवी माइक्रोफोन तक नहीं पहुंच पा रही है। मोदी खुद उठे और प्रधान के लिए माइक्रोफोन को खुद ठीक किया। इसके बाद दुर्गादेवी ने आसानी से अपना भाषण देना शुरू किया क्योंकि माइक उनकी पहुंच के करीब आ चुका था।

    इस सभा में मौजूद लोगों ने भी पीएम के इस कदम की सराहना करते हुए जमकर तालियां बजाई और नारे लगाए। इसके बाद मोदी ने जयापुर प्रधान दुर्गादेवी की तारीफ की और कहा कि दुर्गादेवी वास्तव में देवी का रूप हैं। वह केवल आठवीं पास हैं लेकिन उनकी सोच काफी बड़ी हैं।

    ReplyDelete
  36. काउंसिलिंग में छूटे अभ्यर्थी हो सकते हैं
    शामिल
    लखनऊ (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक
    भर्ती-2011 के तहत 72825 पदों के लिए चल
    रही तीसरे चरण की काउंसलिंग में वे
    अभ्यर्थी भी शामिल किये जाएंगे जो छूट गये हैं।
    इनमें वे ही अभ्यर्थी शामिल किये जाएंगे
    जो दूसरे जनपदों में उपस्थित होने के कारण
    अपने जनपद की काउंसलिंग में शामिल
    नहीं हो सके। हालांकि जनपद में रिक्तियां होने के
    अलावा अभ्यर्थी ने आवेदन भी किया हो। साथ
    ही जनपद की कटऑफ मेरिट में भी वह जरूर हो।
    गुरुवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं
    प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने इसके
    औपचारिक आदेश जारी कर दिये। उन्होंने
    सभी डायट प्राचार्यों व बेसिक
    शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश भेजे हैं।
    उन्होंने माना कि कुशीनगर जनपद की कटऑफ
    व रिक्तियों की संख्या वेबसाइट व
    विज्ञप्ति में गलत अंकित हो गई थी। अब
    यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे जनपद
    में काउंसलिंग का मौका दिया जायेगा।
    इसके साथ ही पहली व दूसरी काउंसलिंग
    की कटऑफ में आने वाले वे
    अभ्यर्थी जो काउंसलिंग में शामिल ही नहीं हुए
    हैं, उन्हें भी तीसरी काउंसलिंग में
    मौका दिया जायेगा।
    कुशीनगर में बवाल के बाद एससीईआरटी ने दिये
    निर्देश

    ReplyDelete
  37. saharanpur mein soch samjkar counseling karaye kyoki
    aj mein diet par gaya tho waha 82 candidate ne
    registration karaye aur vacant seat 5 but vo 5 seat
    special kote ke liye thi ab Jo candidate ayye vo
    counselling tho kara gaye lekin seat phle se bhari hui
    hai

    ReplyDelete
  38. फर्जीवाड़े और धांधली पर सिर्फ इतना ही कहना चाहूँगा कि
    " बिना आग के धूआं नहीं उठता "

    ReplyDelete
  39. काउंसलिंग के लिए उमड़ा अभ्यार्थियो का हुजूम

    पयागपुर(बहराइच) : टीईटी 2011 पास
    बीएड अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के
    दूसरे दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
    संस्थान में अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़
    पड़ा। प्रदेश के दूरस्थ जिलों से आए
    अभ्यर्थियों के कारण डायट परिसर में मेले
    जैसा माहौल रहा। जानकारी के अभाव
    कई आवेदकों को बेवजह दौड़ लगाकर
    निराश घर वापस जाना पड़ा।
    प्रदेश में 72,825 प्राथमिक
    शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल
    रही है। इसके पूर्व दो बार
    की काउंसिलिंग में बहराइच जिले
    की छत्तीस सौ सीटों के सापेक्ष महज
    सात सौ सीटें भर पाई थी। तृतीय चरण
    की काउंसिलिंग में गुरुवार
    को अनारक्षित कला महिला वर्ग
    की 358 सीटों के सापेक्ष दस
    गुना अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए
    बुलाया गया था। इसके लिए
    डॉ.डीवी सिंह, एके सिंह, मीनाक्षी सिंह,
    चंद्रबली प्रसाद, ऊषा शुक्ला,
    बिंदुबाला श्रीवास्तव, रामकुमार सैनी व
    सोमनाथ चौधरी को प्रभारी बनाकर
    चार काउंटर टीईटी मेरिट के क्रम में
    बनाए गए थे। डायट प्राचार्य हरिहर
    प्रसाद भारती, खंड
    शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ
    द्विवेदी व बृजलाल काउंसिलिंग
    प्रक्रिया की मानीट¨रग कर रहे थे।
    जबकि महेंद्र श्रीवास्तव प्रत्यावेदन के
    आधार पर काउंसिलिंग काउंटर
    का प्रभार देख रहे थे।
    अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के चलते कई
    बार अव्यवस्था की स्थिति आई, जिस पर
    जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम
    बच्चेलाल ने पहुंचकर आवश्यक दिशा-
    निर्देश दिया। थानाध्यक्ष पयागपुर
    संजय दूबे, एसआई पवन सिंह सिपाहियों के
    साथ मौके पर मौजूद रहे। लखनऊ
    बिजनौर, कानपुर, रायबरेली,
    इलाहाबाद सहित कई
    अभ्यर्थियों को 104 अंक टीईटी व 8 जून
    1972 के बाद की जन्मतिथि के
    काउंसिलिंग में शामिल न कराए जाने
    की सूचना पूर्व में न दिए जाने से कई
    अभ्यर्थी आक्रोशित दिखे। गुरुवार सुबह
    से पयागपुर क्षेत्र में डायट की ओर जाने
    वाले हर रास्ते पर
    वाहनों की लंबी कतारों के कारण
    आवागमन प्रभावित हुआ।

    ReplyDelete
  40. अभ्यर्थियों ने हंगामा किया
    Updated @ 5:30 AM IST
    पडरौना। डायट पर काउंसलिंग के लिए
    आए अभ्यर्थियों ने बुधवार
    को हंगामा किया। डायट के
    कर्मचारी शेष सीटों को विशेष
    श्रेणी का बता रहे थे,
    जबकि अभ्यर्थी काउंसिलिंग में
    गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगा रहे थे।
    इसके बाद में एसडीएम कसया पहुंचे।
    उन्होंने सूची देखने के बाद एससीआरटी के
    निदेशक को पत्र भिजवाया।
    डायट पर टीईटी अभ्यर्थियों की तीसरे
    चरण की काउंसिलिंग चल रही है।
    बताया जाता है कि 3600 के सापेक्ष
    2900 सीटों पर काउंसिलिंग
    पूरी हो चुकी है। बुधवार को काउसंलिंग
    के लिए आए अभ्यर्थियों का आरोप
    था कि 103 नंबर तक
    की महिला अभ्यर्थियाें को बुलाया गया था।
    लेकिन डायट पहुंचने पर कहा जा रहा है
    कि सभी सीटें भर चुकी हैं। जो सीटें
    बची हैं, वह विशेष श्रेणी यानी विकलांग,
    भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम
    सेनानी और अन्य अभ्यर्थियों की सीटें हैं।
    इससे अभ्यर्थी खुद को ठगा महसूस कर रहे
    थे। उन्होंने डायट प्रशासन पर
    काउंसिलिंग में मनमानी करने का आरोप
    लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने
    पर एसडीएम कसया जेएस मिश्र पहुंचे।
    उन्हाेंने अभ्यर्थियों की बात सुनी, उसके
    बाद सूची देखी।

    ReplyDelete
  41. डाइट पर 300की हुई काउंसलिंग

    महराजगंज: प्राथमिक विद्यालयों में सहायक
    अध्यापक की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग
    प्रक्रिया के तीसरे चरण में गुरूवार
    को जिला शिक्षा एव प्रशिक्षण संस्थान पर
    अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
    महिला सामान्य वर्ग के 204 पद के सापेक्ष देर रात
    300 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन
    कराया।
    काउंसिलिंग की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू हुई।
    काउंसिलिंग के लिए डायट परिसर में प्रपत्र
    जमा करने की व्यवस्था की गई थी।
    सुरक्षा की दृष्टि से चैनल गेट को बंद कर
    दिया गया था। परिसर के अंदर तैनात चार
    कर्मचारी हरि प्रकाश चौधरी, नुरूलहुदा, राकेश
    उपाध्याय आदि अभ्यर्थियों के प्रमाण
    पत्रों की जांच करते रहे। एक एक
    अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाता रहा और उनके
    प्रमाण पत्रों की जांच होती रही। यहां से फिर डायट
    कक्ष में डायट प्राचार्य अशोक चौरसिया के निर्देशन
    में खंड शिक्षा अधिकारी धमर्ेंद्र कुमार पाल व
    सहायक अध्यापक केपी आजाद
    द्वारा प्रपत्रों की जांच की गई। प्रमाण पत्रों के
    जांच से अधिकारियों के आश्वस्त होने के बाद
    ही अभ्यर्थियों के चेहरे पर राहत झलकती नजर
    आयी।
    दिन भर हलकान रहे अभिभावक
    डायट कार्यालय पर आज अजीब नजारा था।
    महिलाओं के साथ काउंसिलिंग कराने आए
    अभिभावकों को भी दिन भर
    काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ा। कुछ
    अभ्यर्थी के अभिभावक ही इधर उधर
    पत्रावली को सहेजते नजर आए। तो कई अभिभावक
    वहीं चादर बिछा कर बैठ बच्चों को खेलाते नजर आएं
    और नाश्ता पानी कर किसी तरह दिन गुजारे।
    इस संबंध डायट प्राचार्य अशोक चौरसिया ने
    कहा कि तेरह नंवबर तक काउंसिलिंग प्रक्रिया चलेगी।
    घन घनाते रहे फोन
    गुरूवार को काउंसिलिंग प्रक्रिया के कट आफ मेरिट
    आदि अन्य जानकारी के लिए महराजगंज, कुशीनगर व
    गोरखपुर तक फोन घन घनाते रहें। लाइन में लगे लोग
    व उनके अभिभावक हर दो घंटे पर जरिए मोबाइल
    जानकारी जुटाते रहे।

    ReplyDelete
  42. हर सुबह सूर्य की नई किरण एक नई उम्मीद
    को जन्म देती है।
    आज तीन वर्षों से किया गया त्याग व्यर्थ जाने
    का भय बरबस ही मन को सता रहा है।
    वास्तविक संघर्ष करने वाला व्यक्ति इस भर्ती से
    दूर होता जा रहा है।
    भयानक भ्रष्टाचार के बाद भी यदि विज्ञप्ति में
    नियम संगत संवैधानिक कमी न होती तो
    टीईटी मेरिट पर ही अनारक्षित 105,
    ओबीसी 100 , एससी 90 एवं एसटी 83 अंक पाकर
    न्यूनतम तीस जिलों में ही आवेदक होने के बावजूद
    नौकरी पाता परन्तु अब स्थिति भयावह है।

    ReplyDelete
  43. काउंसिलिंग में आए 110 अभ्यर्थी
    बीसलपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में होने
    वाली शिक्षक भर्ती के सिलसिले में
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल
    रही काउंसिलिंग में बृहस्पतिवार को दूसरे दिन 110
    अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
    डायट प्राचार्य बीएल गौतम ने बताया कि बृहस्पतिवार
    को महिला सामान्य कला वर्ग की होने
    वाली काउंसिलिंग में पूरे प्रदेश के
    सभी जिलों से 1245
    अभ्यर्थियों को बुलाया गया था इसमें मात्र 110
    अभ्यर्थी ही आए। 1135
    अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

    ReplyDelete
  44. भाइयो और बहनों वर्तमान टेट मोर्चा अपने उद्देश्य से भटक रहा है अतः ऐसे नाजुक छड़ो में ०९/११/२०१४ को नया मोर्चा गठित किया जायेगा जिसके अध्यक्ष का चुनाव ०९/११/२०१४ को सर्व सम्मति से किया जायेगा अतः सभी वैध टेट वीरो से निवेदन है की इस नाजुक समय में आगे आये और भावी अध्यक्ष का चुनाव करे |
    केसर बाग , लखनऊ पहुचे |
    निवेदक - समस्त वैध टेट वीर
    अवैध वीर इस संग्राम से दूर रहे

    ReplyDelete
  45. अब विदा लेता हूँ भाइयों
    शुभ रात्रि !!!!!

    ReplyDelete
  46. good evening rajesh Ji, Ab koi chance ho sakta hai, mera tet 89, male, ph locomotive, science, 9 districts
    Bareilly
    Shajhanpur
    Hardoi
    Badaun
    Rampur
    Moradabad
    Sambhal
    Pilibhit
    Amroha

    Ya ummid chod di jaye. Please batai. Thanks.

    ReplyDelete
  47. Rajesh Ji please kuch batate jain.
    Thanks.

    ReplyDelete
  48. Rajesh ji blog par sunne mai as raha hai ki Jo log 1st ya 2nd counselling kara chuke hai wo bhi abhi confirm nahi hai. Koi high merit wala unhe replace kar sakta hai. What is this?

    ReplyDelete
  49. Agar aise log bahar kar diye hate hai to WO kaha jayenge. Kyonki unke original papers to jama ho gaye and 3rd counselling mai us zile ke alawa kahi par name show nahi ho raha hai.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।