/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, November 29, 2014

UP GOVERNMENT KA DREAM PROJECT - Lucknow Agra Noida Delhi Express way, Aur Ab Mono Rail Kee Tayaree Bhee

UP GOVERNMENT KA DREAM PROJECT - Lucknow Agra Noida Delhi Express way, Aur Ab Mono Rail Kee Tayaree Bhee

संभावनाएं तलाशने में जुटी राज्य सरकार
आगरा एक्सप्रेस-वे के समानांतर दौड़ेगी मोनो रेल 

News mein SAPA SUPREMO ne Agra Lucknow Expressway ko 2017 ke tay samay se 2 Mahine Pehle Poora Karne Ko Kaha,
Aur Kaha Kee UP CM Akhilesh Yadav UP ke Chief Secretary Javed Usmani Se Bharpoor Kaam Nahin Le Paa Rahe Hain.

Firozabad se SP Govt ne MP Seat Jeetee thee, aur Ab Iske Najdeek Agra International Airport Banaane Ka Project Rakhaa Hai,
Mayavati Government ne Yahee Project Noida Express way par Jevar Ke Najdeeq  Rakhaa Thaa, Jisme Ab Badlav Kiyaa Jaa Chukaa Hai

लखनऊ(ब्यूरो)। राज्य सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के समानांतर मोनो रेल दौड़ाने की तैयारी में है। राज्य सरकार ने इसके लिए संभावनाएं तलाशने में जुटी है। जल्द ही इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शासन का मानना है कि एक्सप्रेस-वे के समानांतर मोनो रेल चलाने से आगरा-लखनऊ के बीच यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा और लोग कम समय में दूरी तय कर सकेंगे
आगरा-लखनऊ प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू कराने के साथ ही सरकार इस मार्ग पर मोनो रेल चलवाने की संभावनाएं तलाशने में भी जुट गई है। यूपी इंडस्ट्रियल एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के अधिकारियों के मुताबिक 301 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के लिए 110 मीटर चौड़ी जमीन ली जा रही है। इस परियोजना के तहत सेटेलाइट टाउन बनाने की भी योजना है। इन सेटेलाइट टाउन को मेट्रो या मोनो रेल से जोड़ने पर पर विचार किया जा रहा है। चूंकि मोनो रेल चलाने के लिए केंद्र के भी सहयोग की जरूरत होगी इसलिए जल्द ही फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराकर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस बारे में शासन के सकारात्मक रुख को देखते हुए यूपीडा अब अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के साथ बातचीत करके इस परियोजना को भी क्रियान्वित करने की संभावनाएं तलाश रहा है। यूपीडा के मुख्य सीईओ नवनीत सहगल ने स्वीकार किया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के समानांतर मोनो रेल चलाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
 
 
आगरा, मथुरा और फीरोजाबाद समेत यूपी के 18 शहर बनेंगे स्मार्ट सिटी
लखनऊ (
शैलेंद्र श्रीवास्तव)। अखिलेश सरकार ने केंद्र को यूपी के 18 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भेजा है। योजना साकार हुई तो इन शहरों में महानगरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बेहतर परिवहन सेवा के साथ चकाचक सड़कें, सीवर सिस्टम और साफ सफाई का विशेष इंतजाम होगा। केंद्र की प्रस्तावित स्मार्ट सिटी योजना में लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बरेली, अलीगढ़, झांसी, गोरखपुर, सहारनपुर, फीरोजाबाद, अयोध्या, रामपुर व मुजफ्फरनगर को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है। अब केंद्र को तय करना है कि वह इनमें से कितने शहरों को योजना में शामिल करे।
मोदी सरकार ने 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में बनाने का लक्ष्य रखा है। राज्य सरकार चाहती है कि योजना में यूपी के 18 शहरों को शामिल किया जाए। 
 
आगरा-दिल्ली सेमी हाईस्पीड ट्रेन का किराया 645 और 1325 रुपये तय
नई दिल्ली (नवनीत शरण)। नई दिल्ली-आगरा कैंट के बीच प्रस्तावित सेमी हाईस्पीड ट्रेन अब जल्द ही पटरी पर उतरेगी। ट्रेन के नाम और किराये को रेलवे से मंजूरी मिल गई है। रेलवे ने देश कीपहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन का नाम गतिमान रखा है। रेलवे के एक सर्कुलर में कहा गया है कि ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 645 रुपये व एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1325 रुपये होगा। ट्रेन चलने के छह महीने बाद किराये में बदलाव किया जा सकता है। इसकी गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। नई दिल्ली से आगरा तक की दूरी यह महज 105 मिनट में तय करेगी। शताब्दी से तेज गति से चलने वाली इस ट्रेन का किराया भी उससे अधिक है। शेष 15 पर

News Sabhaar : Amar Ujala (27.11.14)
*****************


News Sabhaar : Hindustan Paper(27.11.14)