जनपद या क्षेत्र बदलने पर शिक्षकों को चुकानी पड़ती है ‘कीमत’
नई कवायद से प्रदेश भर के 50 हजार शिक्षकों को मिलेगी राहत
इलाहाबाद : ‘रायबरेली जनपद के शिक्षक पंकज कुमार द्विवेदी पहले ग्रामीण क्षेत्र में थे। पांच वर्ष शिक्षण कार्य करने के बाद उन्होंने अपना तबादला नगर क्षेत्र में करा लिया। तबादला होने के कुछ माह बाद शिक्षकों का प्रमोशन होने पर वह इस आधार पर बाहर हो गए कि उनके पास न तो वरिष्ठता का आधार है और न ही पर्याप्त अनुभव।’ यह बात बीते दिनों की है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्षेत्र और जनपद बदलने पर शिक्षकों की वरिष्ठता तो जाएगी, पर अनुभव साथ रहेगा। 1यह खबर प्रदेश भर के उन हजारों शिक्षकों को राहत देने वाली है, जिन्होंने पिछले वर्षो में ग्रामीण क्षेत्र से नगर में या फिर नगर से ग्रामीण में और इस जनपद से उस जनपद में तबादला कराया है। दरअसल प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची राज्य स्तर के बजाय जनपद स्तर पर ही बनती है। इसमें यदि किसी शिक्षक ने शुरुआत में किसी अन्य जनपद में ज्वाइन कर लिया और बाद में वह अपने जनपद या फिर पड़ोस के जनपद में तबादले पर आता है तो उसकी वरिष्ठता और अनुभव दोनों नए सिरे से शुरू होती थी। ऐसे में कई वर्षो तक शिक्षण कार्य करने वाले जल्दी तबादले का विचार ही नहीं करते थे, लेकिन अब इसमें राहत दी जा रही है। 1बेसिक शिक्षा परिषद क्षेत्र और जनपद बदलने पर शिक्षकों की वरिष्ठता तो शून्य हो जाएगी, पर उनका अनुभव पुराना ही जोड़ा जाएगा। ऐसे में उनको लाभ मिलने की उम्मीद कायम रहेगी। दरअसल तमाम बार ऐसा होता है कि दूसरे जनपद या क्षेत्र में शिक्षक के जाने पर वहां प्रमोशन के समय पद अधिक हैं और शिक्षक कम हैं तो वरिष्ठता सूची में काफी नीचे रहने वाला शिक्षक भी प्रमोशन पा सकता है, क्योंकि उसका अनुभव जुड़ने पर वह प्रमोशन के योग्य हो जाएगा। इस समय यह प्रकरण चर्चा में है, क्योंकि जनपदों में प्रमोशन चल रहे हैं। इसी बीच प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्र ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से सोमवार को इस मुद्दे पर बात की और अनुभवी शिक्षकों को पदोन्नति देने की मांग की।6जनपद या क्षेत्र बदलने पर शिक्षकों को चुकानी पड़ती है ‘कीमत’ 16नई कवायद से प्रदेश भर के 50 हजार शिक्षकों को मिलेगी राहत‘बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों का अनुभव खत्म न करने से पूरी तरह से सहमत है। यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया है पूरी उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षकों को लाभ मिलेगा’ 1-संजय सिन्हा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद
News Sabhar : Jagran (30.11.14)
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
ALL DIET ADDRESS AND MOBILE NUMBERS
ReplyDeleteUP TGT/PGT टीजीटी-पीजीटी 2013 परीक्षा अब होगी जनवरी, फरवरी 2015 में नए साल में शिक्षक भर्ती का तोहफा अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद।
Uptet प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के सन्दर्भ में राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति द्वारा लिये गये निर्णयों के सन्दर्भ में आदेश जारी -
Uptet news (most liked and most commented post on facebook*copy paste from facebook)
Uptet प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के छ-माह विशेष प्रशिक्षण के सुचारू रूप से सम्पादन कराने के सम्बन्ध में शासनादेश जारी -
Uptet प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के प्रथम काउन्सलिंग में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों की सूची प्रेषण के सम्बन्ध में निर्देश जारी, प्रथम काउन्सलिंग करा चुके अभ्यर्थियो के नाम द्वितीय काउन्सलिंग में नही होगेंं।