UPTET : प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट जारी वेबसाइट जाम
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36WXNkX00
Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में टीईटी मेरिट के जरिये 72825 पदों पर भर्ती के लिए मेरिट सूची शुक्रवार शाम जारी कर दी गई। हालांकि मेरिट जारी होते ही वेबसाइट पर दबाव बढ़ गया और वह बैठ गई। कई जिलों में वेबसाइट खुली ही नहीं। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्त ने तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए छुट्टी के बावजूद शनिवार को बैठक बुलाई है। इसमें एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा व एनआईसी डायरेक्टर उपस्थित रहेंगे।
गणित आैर विज्ञान शिक्षकों की मेरिट आज :
जूनियर हाईस्कूलों में 29334 गणित-विज्ञान शिक्षकों की मेरिट शनिवार को जारी होगी। हालांकि करीब आधा दर्जन जिलों ने शुक्रवार को ही कट ऑफ जारी कर दिया। इसमें 71 अंक से ऊपर वाले आवेदक स्थान बना पा रहे हैं।
शिक्षक भर्ती के लिए जारी टीईटी मेरिट में गड़बड़ियों की भरमार
News Source Sabhaar : Amar Ujala (05.07.2014)
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36WXNkX00
Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में टीईटी मेरिट के जरिये 72825 पदों पर भर्ती के लिए मेरिट सूची शुक्रवार शाम जारी कर दी गई। हालांकि मेरिट जारी होते ही वेबसाइट पर दबाव बढ़ गया और वह बैठ गई। कई जिलों में वेबसाइट खुली ही नहीं। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्त ने तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए छुट्टी के बावजूद शनिवार को बैठक बुलाई है। इसमें एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा व एनआईसी डायरेक्टर उपस्थित रहेंगे।
गणित आैर विज्ञान शिक्षकों की मेरिट आज :
जूनियर हाईस्कूलों में 29334 गणित-विज्ञान शिक्षकों की मेरिट शनिवार को जारी होगी। हालांकि करीब आधा दर्जन जिलों ने शुक्रवार को ही कट ऑफ जारी कर दिया। इसमें 71 अंक से ऊपर वाले आवेदक स्थान बना पा रहे हैं।
शिक्षक भर्ती के लिए जारी टीईटी मेरिट में गड़बड़ियों की भरमार
4 दिन 14 जिले, कैसे सही होंगी गलतियां
लखनऊ।
बदायूं निवासी नरेंद्र कुमार ने टीईटी शिक्षक भर्ती के लिए प्रदेश के 50
जिलों से आवेदन किया था। शुक्रवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण
परिषद द्वारा शिक्षक भर्ती की मेरिट जारी कर दी गई। नरेंद्र कुमार का नाम
40 जिलों में आया है। जबकि 10 जिलों की मेरिट सूची में उनका नाम नहीं है।
जिन जिलों में उनका नाम आया भी है, उसमें एक जगह उनके नंबर गलत लिखे हैं और
तीन जगह उनके पिता के नाम में गड़बड़ी है। अब उनकी समझ में नहीं आ रहा है
कि आखिर चार दिन में 14 जिलों में जाकर वह किस प्रकार गड़बड़ी सही
करवाएंगे। यह तो महज बानगी भर है। शुक्रवार को जारी हुई टीईटी मेरिट में
ऐसी कई गलतियां हैं। अभ्यर्थियों को समझ नहीं आ रहा है कि महज चार दिन में
वे किस तरह प्रत्येक जिले में जाकर गलतियां सुधरवाएंगे।
लंबे
इंतजार के बाद शुक्रवार को टीईटी की मेरिट जारी कर दी गई। पहले तो वेबसाइट
पर अभ्यर्थियों को अपनी मेरिट देखने में पसीने छूटे। दरअसल मेरिट सूची शाम
पांच बजे जारी होनी थी लेकिन अभ्यर्थी अपनी मेरिट रात नौ-दस बजे बाद ही
देख पाए। मेरिट सूची देखने पर उन्हें पता चला कि इसमें काफी गड़बड़ियां
हैं। बहुत से अभ्यर्थियों के टीईटी अंक गलत चढ़े हुए हैं। नाम, जन्म तिथि
आदि की गड़बड़ियां बहुत ही ज्यादा है। पांच जुलाई को अभ्यर्थियों को पहले
वेबसाइट पर इसका संशोधन करना है। इसके बाद उसकी फोटो कॉपी संबंधित जिले के
डायट केंद्र पर जाकर 8 जुलाई तक जमा करनी है। अभ्यर्थियों की असल मुसीबत
यही है। नौकरी के लालच में बहुत से अभ्यर्थियों ने 40 से 50 जिलों में
आवेदन कर रखा है। वेबसाइट की धीमी गति के कारण ऑनलाइन संशोधन में ही
अभ्यर्थियों की हालत खराब हो रही है। इसके बाद महज तीन दिन में डायट केंद्र
पर पहुंचकर संशोधन की फोटो कॉपी जमा करवानी है। व्यवहारिक रूप से यह संभव न
होने के कारण अभ्यर्थियों में खासा रोष है।
News Source Sabhaar : Amar Ujala (05.07.2014)